Saturday, April 20, 2024
HomeTrending Nowपुलिस के हत्थे चढ़ी शातिर महिलाएं : दिन में कूड़ा बीनते वक्‍त...

पुलिस के हत्थे चढ़ी शातिर महिलाएं : दिन में कूड़ा बीनते वक्‍त रेकी और रात में की जाती चोरी

देहरादून, दून में पिछले काफी समय से चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही है, जनपद में महिला चोरों का एक गिरोह सक्रिय है, जो सेनेटरी की दुकानों को निशाना बना रहा है। नेहरू कालोनी थाना पुलिस ने इस गिरोह की पांच महिला सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपित महिलाएं दिन में कूड़ा बीनने के बहाने दुकानों की रेकी करती थीं और रात में उनके ताले तोड़कर नकदी व सामान पार कर देती थीं। मूल रूप से दरभंगा (बिहार) की रहने वाली आरोपित महिलाएं पहले भी चोरी के आरोप में जेल जा चुकी हैं। उनके पास से ढाई लाख रुपये का सेनेटरी का सामान बरामद हुआ है। घटनास्थल के आसपास लगे करीब 100 सीसीटीवी कैमरे खंगाले

पत्रकारों से रूबरू वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि इसी 20 अगस्त को विष्णु विहार (हरिद्वार बाईपास) निवासी निकेत वैश्य की अजबपुर रेलवे ओवरब्रिज के नीचे स्थित सेनेटरी की दुकान में चोरी हो गई थी।

जांच के लिए नेहरू कालोनी थाना के इंस्पेक्टर मुकेश त्यागी ने चौकी प्रभारी बाईपास देवेश खुगशाल के नेतृत्व में टीम गठित की। इस टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे करीब 100 सीसीटीवी कैमरे खंगाले। इसमें चार महिलाओं पूजा, फूल कुमारी, शांति देवी और मीना देवी सभी निवासी कांवली रोड की फुटेज भी मिली। ये महिलाएं कुछ दिन पहले तक चोरी के आरोप में जेल में बंद थीं। ये महिलाएं घटना के समय निकेत की दुकान के आसपास मौजूद थीं। शनिवार रात पुलिस ने इन महिलाओं को दून विश्वविद्यालय रोड पर पकड़ लिया। पूछताछ में महिलाओं ने चोरी की बात कबूल ली। साथ ही बताया कि एक अन्य महिला गुड़िया निवासी कांवली रोड भी चोरी में शामिल थी। इसके बाद पुलिस ने पांचों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया।गैंगस्टर की कार्रवाई भी होगी शांति, मीना, पूजा और फूल कुमारी के विरुद्ध प्रेमनगर, नेहरू कालोनी और शहर कोतवाली में भी चोरी के आरोप में मुकदमे दर्ज हैं। चारों कुछ दिन पहले ही जमानत पर जेल से बाहर आई थीं। आरोपित महिलाएं जेल से छूटने के कुछ समय बाद फिर से अपराध में लिप्त हो जाती हैं। ऐसे में पांचों आरोपित महिलाओं के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी ने चोरी का राजफाश करने वाली पुलिस टीम को 10 हजार रुपये नकद इनाम देने की घोषणा की है।कई दुकानों में चोरी कर चुका गिरोह
इसी वर्ष 26 जुलाई को नेहरू कालोनी क्षेत्र में देवेंद्र सिंह नेगी की दुकान से सेनेटरी का सामान चोरी हुआ था। इस मामले में भी यही गिरोह शामिल था। तब पुलिस ने इस गिरोह की सात महिला सदस्यों को गिरफ्तार किया था, जिसमें पूजा, फूल कुमारी, शांति और मीना भी शामिल थीं।

उनके पास से तीन लाख रुपये का सामान बरामद किया गया था। इसी गिरोह की अन्य सदस्यों ने 29 जुलाई 2022 को प्रेमनगर में हर्षित भाटिया की सेनेटरी की दुकान में चोरी की। इस मामले में प्रेमनगर थाना पुलिस ने चार महिलाओं को गिरफ्तार किया था। उनके पास से दो लाख रुपये का सामान बरामद किया गया था।

 

उत्तराखंड में 6 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलेगा स्वास्थ्य जन जागरूकता अभियान

देहरादून, आम लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से आगामी 6 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक प्रदेशभर में स्वास्थ्य जन जागरूकता अभियान चलाया जायेगा। जिसके तहत कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर्से गांव-गांव जाकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करेंगे। इसके अलावा टीबी एवं मोतिया बिंद मरीजों का चिन्हिकरण, आयुष्मान योजना की जानकारी देने के साथ ही तम्बाकू मुक्त अभियान के प्रति लोगों को जागरूक करेंगे। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत प्रदेश के सभी तेरह जनपदों में विभिन्न श्रेणी के 1071 रिक्त पदों को शीघ्र भरा जायेगा।

चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने आज स्वास्थ्य महानिदेशालय देहरादून में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) की समीक्षा बैठक ली। जिसमें उन्होंने एनएचएम के अंतर्गत विभिन्न श्रेणी के 1071 पदों को न भरे जाने पर हैरानी जताई। उन्होंने एनएचएम के अधिकारियों एवं मुख्य चिकित्साधिकारियों को एक माह के भीतर सभी रिक्त पदों को आउट सोर्स के माध्यम से भरने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि प्रदेशभर के सरकारी अस्पतालों में टेक्नीशियन एवं पैरा मेडिकल स्टॉफ की कमी को दूर करने के लिये एनएचएम के तहत स्वीकृत पदों को शीघ्र भरा जाना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि आम लोगों को सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आगामी 6 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक प्रदेशभर में स्वास्थ्य जन जागरूकता अभियान चलाया जायेगा। अभियान के तहत प्रदेशभर में तैनात एक हजार से अधिक कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर्स (सीएचओएस) प्रत्येक माह 10-10 गांव में जाकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करेंगे, साथ ही टीबी एवं मोतिया बिंद के मरीजों का चिन्हिकरण भी करेंगे। इसके अलावा आम लोगों को आयुष्मान योजना, तम्बाकू मुक्त एवं टीबी मुक्त उत्तराखंड अभियान की भी जानकारी देंगे।

बैठक में विभागीय मंत्री ने कुमाऊं मण्डल के मुख्य चिकित्साधिकारियों एवं जिला परियोजना प्रबंधक एनएचएम के साथ विभिन्न योजनाओं की जनपदवार समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने सभी सीएमओ को निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि जो कार्यदायी संस्थाएं डीपीआर के अनुरूप समय पर कार्य नहीं कर पा रही है उनको बदलने की कार्यवाही अमल में लाई जाय। उन्होंने निर्माण कार्यों की यूसी प्रत्येक माह महानिदेशालय एवं शासन को उपलब्ध कराने के निर्देश भी मुख्य चिकित्साधिकारियों को दिये।

बैठक में महानिदेशक स्वास्थ्य डॉ0 शैलजा भट्ट, अपर सचिव अमनदीप कौर, निदेशक डॉ0 विनीता शाह, निदेशक कुमाऊं मंडल डॉ0 तारा आर्या, निदेशक एनएचएम डॉ0 सरोज नैथानी, निदेशक चिकित्सा शिक्षा डॉ0 आशुतोष सयाना, वित्त नियंत्रक खजान चंद पाण्डेय, कुमाऊं मंडल के सीएमओ एवं डीपीएम सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments