Saturday, May 18, 2024
HomeStatesUttarakhandसंकल्प वेलफेयर सोसायटी ने आयोजित किया रक्तदान शिविर

संकल्प वेलफेयर सोसायटी ने आयोजित किया रक्तदान शिविर

हरिद्वार (कुलभूषण), संकल्प वेलफेयर सोसायटी द्वारा हरिद्वार ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । इस अवसर पर रविश भटीजा ने कहा की रक्तदान करने से किसी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं आती आपके द्वारा दिया गया रक्त किसी के प्राणों की रक्षा करता है रक्तदान पुण्य का काम है भविष्य में भी रक्तदान के शिविर लगाए जाएंगे लोगों के बीच जाकर रक्तदान करने के लिए जागरूक किया जाएगा डॉक्टर रविंद्र चौहान पैथोलॉजिस्ट ने बताया की रक्तदान करने से अनेक फायदे होते हैं जैसे ब्लड की नियमित जांच होती है ,आयरन की मात्रा संतुलित रहती है ,ह्रदय घाट की संभावना 90% की कमी आती है , कैंसर जैसे घातक रोगों के होने का खतरा कम रहता है, नए ब्लड सेल्स बनते हैं , लीवर स्वस्थ रहता है ,रक्त में कोलेस्ट्रॉल का लेवल कम होता है जो कि अच्छे स्वास्थ्य में सहायक सिद्ध होता और रिसर्च में यह पाया गया है की ब्लड डोनेट करने से खुशी मिलती है और मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रहता है । संकल्प वेलफेयर सोसायटी द्वारा 32 यूनिट रक्तदान किया रक्त दान करने वालों में रविश भटीजा , सुनील सिंह, मनीष धीमान, राहुल चौहान ,अंकित महेश्वरी ,आशीष राघव ,विश्रांत शर्मा, रविंद्र नेगी ,अभिषेक गुप्ता, नागेश पाल ,हिरदेश गॉड ,रिपुल चड्डा ,विकास गेरा, अनूप शर्मा ,नमन अग्रवाल ,आदित्य खन्ना ,हितेश भटीजा ,विपिन तोमर ,मनीष शर्मा ,सिद्धांत रावत ,कमल पावा ,योगेश कुमार ,गुरविंदर सिंह ,सुमित ठाकुर ,अवनीश शर्मा ,आदि उपस्थित थे इस मौके पर महावीर सिंह चौहान, राखी जीतवांन, रैना नैयर ,नवीन बिंजोला ,सोनिया रावत ,मनोज चमोली, सिमरन भहवर उपस्थित थे |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments