Friday, May 16, 2025
Home Blog Page 847

प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा करेंगे दशज्यूला महोत्सव में प्रतिभाग

0

रुद्रप्रयाग- प्रदेश के पशुपालन, दुग्ध विकास, मत्स्य पालन, गन्ना, विकास कौशल एवं सेवायोजन मंत्री व जनपद प्रभारी मंत्री श्री सौरभ बहुगुणा सोमवार 5 सितंबर को जनपद के दशज्यूला क्षेत्र में पहुंचेगे। प्रभारी मंत्री पॉच सितम्बर से लगने वाले जागतोली दशज्यूला महोत्सव में प्रतिभाग करेंगे।
जिला कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार प्रभारी मंत्री जनपद के विभिन्न पशुपालकों के द्वार कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।
तय कार्यक्रम के अनुसार जनपद के प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा सोमवार (05 सितंबर) को अपराह्न 12 बजे जागतोली में आयोजित दश्ज्यूला महोत्सव में शामिल होंगे दोपहर 2 बजे जागतोली से रुद्रप्रयाग मुख्यालय हेतु प्रस्थान करेंगे तथा 3ः30 बजे रुद्रप्रयाग क्षेत्रांतर्गत विभिन्न पशुपालकों के द्वार कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। मंगलवार 6 सितंबर को जनपद के स्थानीय कार्यक्रमों में प्रतिभाग कर शायं 4ः30 बजे त्रियुगीनारायण कान्हा रिजाॅर्ट में अल्प विश्राम कर यहां आयोजित द्वादशी मेले में प्रतिभाग करेंगे।

उत्तराखण्ड़ की बेटी को सलाम : साइकिल से तय किया दुनिया के प्रसिद्ध नीती और माणा दर्रे का सफर

0

देहरादून, उत्तराखंड़ की बेटी को सलाम, आखिर कर दिखाया कमाल, हिमालय के जिस हाई एल्टीट्यूड में सांस लेने में भी मुश्किल आती हैं, वहां उत्तराखंड की बेटी शिवांगी राणा साइकिल से सफर कर पहुंचीं। चीन सीमा पर दुनिया के प्रसिद्ध नीती और माणा दर्रे को अपनी साइकिल से नापा। पार्वती कुंड बाराहोती तक साइकिल से पहुंचीं। दावा है कि वह ऐसा करने वाली महिला महिला हैं।
देहरादून जोगीवाला में रहने वाली शिवांगी राणा मूलरूप से चमोली जिले के मलारी गांव की रहने वाली हैं, शिवांगी राणा ने साइकिल से एक और साहसिक यात्रा तय की है। पिछले साल देहरादून से मुश्किल नीति-माणा घाटी का साइकिल से अकेले सफर तय किया था। इस बार उन्होंने हिमालय के मुश्किलों दर्रे अपनी साइकिल से नापा है। मुश्किलभरे पथरीले पहाड़ी रास्तों पर बारिश और भूस्खलन के बीच उन्होंने यह यात्रा पूरी की। शिवांगी ने बताया कि 14 अगस्त को जोशीमठ से उन्होंने अपनी यात्रा शुरू की। 15 अगस्त को पार्वती कुंड बाराहोती (4700 मीटर) साइकिल से पहुंचीं। इतनी ऊंचाई पर जहां खड़े होने में ही सांस फुल जाती हैं, उन्होंने वहां पुशअप भी लगाए। वहां से लौटकर 18 अगस्त को नीति पास (5086 मीटर) साइकिल से पहुंचीं और तिरंगा फहराया। इसके बाद वापस जोशीमठ लौंटी। यहां से माणा गांव तक वाहन से गईं, लेकिन आगे की 60 किमी की मुश्किल यात्रा साइकिल से तय की। 23 अगस्त को शिवांगी माणा पास (5632 मीटर) पहुंचीं। माणा पास को दुनिया का दूसरा सबसे ऊंचा दर्रा कहा जाता है। ये तीनों जगहें चीन सीमा पर जोड़ने वाले हाई एल्टीट्यूड में स्थित हैं।

सफर तय कर दून लौंटी शिवांगी ने बताया कि अभियान में भारतीय सेना से उन्हें सहयोग मिला। शिवांगी ने कहा कि बेटियों को हौसला बढ़ाने का संदेश वह अपनी साहसिक यात्रा से देती हैं। साथ ही अपने तोलछा समुदाय, राज्य उत्तराखंड और देश भारत का नाम ऊंचा करने के लिए उन्होंने यह साहसिक यात्रा पूरी की है।

पीएम मोदी के नेतृत्व में हुआ देशवासियों में आशा, विश्वास और नई ऊर्जा का संचार : सीएम पुष्कर सिंह धामी

0

उधमसिंह नगर (खटीमा), मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद देश और देशवासियों में आशा, विश्वास और नई ऊर्जा का संचार हुआ है। उनके नेतृत्व में देश हर क्षेत्र में तेजी से प्रगति कर रहा है। वैश्विक स्तर पर भारत का मान, सम्मान एवं स्वाभिमान बढ़ा है। देश में नई कार्य संस्कृति की शुरूआत हुई है। समरस, समर्थ एवं शक्तिशाली भारत की पहचान देश व दुनिया में हुई है। उनके बारे में जितना कहा जाए कम है। उनके नेतृत्व में देश की सांस्कृतिक विरासत को भी संवारने का कार्य हो रहा है। अयोध्या में भव्य राम मंदिर, काशी में भव्य कारिडोर का निर्माण हो रहा है। कश्मीर में धारा 370 हटा कर दो विधान दो निशान की परम्परा को समाप्त करने का कार्य उन्होंने किया है। समाज के सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए एवं समाज के अन्तिम पंक्ति में खड़े लोगों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हो रहा है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पुरे भारत ने आजादी का अमृत महोत्सव मनाया, अमृत काल में हम भारत को प्रत्येक क्षेत्र में आगे ले जाएंगे।

बुधवार को हेमवती नन्दन बहुगुणा राजकीय महाविद्यालय खटीमा में आयोजित मोदी 2.0 कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश हर क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है। कोविड महामारी में भारत में टीकाकरण का महा अभियान चलाया गया। भारत में 200 करोड़ से अधिक कोविड के टीके लगे। भारत की सांस्कृतिक परम्परा हमेशा से ‘सर्वे भवन्तुः सुखिनः की रही है। कोविड के दौरान भारत ने इसी भावना से अन्य देशों को भी 20 करोड़ से अधिक कोविड वैक्सीन दी। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश में दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना आयुष्मान भारत योजना चलाई जा रही है। देश में कोई भूखा न सोये इसके लिये निःशुल्क खाद्यान्न की व्यवस्था की गई। देश डिजिटल भारत की दिशा में तेजी से आगे बढ़ा है। सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास एवं सबका प्रयास की भावना पर देश आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जिस समर्पण भाव से देश की सेवा कर रहे हैं, उन्हें आधुनिक भारत का शिल्पकार कहा जा सकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में गुजरात मॉडल देश विदेश में प्रसिद्ध रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड सैन्य बाहुल्य प्रदेश है, वे स्वयं एक सैनिक परिवार से हैं। उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से सेना ना केवल पहले से और अधिक सक्षम और सशक्त हो रही है बल्कि उसकी यश और कीर्ति भी बढ़ रही है। हमारी सेना ने दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब दिया। नरेन्द्र मोदी ने स्वयं सियाचिन में जाकर जवानों का उत्साह बढाया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सेना के आधुनिकीकरण पर बल दिया जा रहा है, प्रधानमंत्री जी निरंतर
सैनिकों के साहस और मनोबल को बढ़ा रहे हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का उत्तराखण्ड से कर्म एवं मर्म का रिश्ता है। उनके नेतृत्व में उत्तराखण्ड में कनेक्टिविटी में बहुत तेजी से काम हुआ है। पहाड़ के लिये सफर काफी सुविधाजनक हुआ है। प्रधानमंत्री के निर्देशन में राज्य सरकार अनेकों महत्वपूर्ण योजनाओं पर काम कर रही हैं। प्रधानमंत्री के विजन के अनुरूप केदारनाथ धाम में पुनर्निर्माण का काम तेजी से हुआ है। इसी प्रकार बदरीनाथ धाम के मास्टर प्लान पर भी काम शुरू हो गया है। कुमायूं क्षेत्र में पौराणिक मंदिरों के लिये मानसखण्ड मंदिर माला मिशन पर काम किया जाएगा।

केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लक्ष्य भारत के लोगों के लिए कुछ बड़ा करने का है। जिस तरह स्वतंत्रता संग्राम को जन आंदोलन में बदलने के लिए महात्मा गांधी का नाम स्वर्ण अक्षरों में अंकित है, उसी तरह पीएम नरेंद्र मोदी भी भारत की विकास यात्रा को जन आंदोलन में बदल रहे हैं। उन्होंने कहा 2014 में भारत के लोगों ने एक ऐसा जनादेश दिया जो दशकों में नहीं देखा गया था और 2019 से एक बार फिर व्यापक समर्थन ने उनके काम पर मुहर लगा दी। उन्होंने कहा यह पुस्तक (मोदी /20) हम सभी के लिए एक प्रेरक है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अपनी गतिशीलता, जुनून और साहस के साथ देश को विकास एवम गौरव के पथ पर आगे ले जाने का काम कर रहे हैं।

केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य किए और योजनाएं चलाई है उन्होंने भ्रूण हत्या जैसे जघन्य कृत्य को रोकने के लिए जनता को प्रेरित किया और बेटियों के महत्व के बारे में दुनिया में समाज को बताया, उन्होंने कहा किहमारी संस्कृति विश्व बंधुत्व की संस्कृति है, उन्होंने कहा यूक्रेन- रूस युद्ध में भी नरेंद्र मोदी ने दोनों पक्षों से बात कर 22500 विद्यार्थियों को सकुशल देश में लाने का कार्य किया था।

केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की प्रशंसा करते हुए कहा कि पुष्कर सिंह धामी नेक दिल इंसान है, जिस पर शीर्ष नेतृत्व ने विश्वास जताया है, उन्होंने कहा कि चंपावत की जनता ने भी उन्हें भारी बहुमत से विजय बनाया है। इस दौरान विधायक शिव अरोरा, अध्यक्ष वन विकास निगम कैलाश गहतोड़ी, अध्यक्ष एस.सी आयोग मुकेश कुमार, पूर्व विधायक डॉ.प्रेम सिंह राणा, डॉ.शैलेंद्र मोहन सिंघल, जिलाध्यक्ष विवेक सक्सेना, जिलाधिकारी युगल किशोर पंत, एसएसपी मंजूनाथ टीसी एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

केन्द्रीय विद्यालय बीरपुर में स्वच्छता पखवाड़े का शुभारंभ

0

देहरादून, केंद्रीय विद्यालय बीरपुर में आज स्वच्छता पखवाड़े के तहत रैली निकालकर स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया गया , स्वच्छता पखवाड़े का गत दिवस शुभारंभ करते हुए विद्यालय की प्राचार्य उमा चंद्रा ने बच्चों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा महात्मा गांधी से प्रेरित होकर स्वच्छ भारत के नारे को साकार करने का सभी से आह्वान किया , उन्होंने कहा हम सबको कम से कम वर्ष भर में 100 घंटे अपने समाज को स्वच्छता के लिये जरूर देने चाहिये तभी स्वच्छ भारत मिशन कामयाब हो पायेगा !
विद्यालय से आज निकाली गई स्वच्छता रैली में लगभग 1200 बच्चों एवं शिक्षकों ने भाग लिया !
एन सी सी एवं स्काउट के बच्चों ने रैली का नेतृत्व कार्यक्रम प्रभारी उर्मिला बामरु के निर्देशन में किया, रैली के बाद बच्चों ने 5 बैग कूड़ा एकत्रित कर पर्यावरण के संरक्षण में महत्वपूर्ण योगदान दिया ,
रैली का नेतृत्व आयुषी , रिद्धिमा, वेदान्त राज एवं आदित्य ने किया , इस अवसर पर कार्यक्रम प्रभारी उर्मिला बामरु, कार्यवाहक प्राचार्य गुंजन श्रीवास्तव, डी एम लखेड़ा, पूनम शर्मा, दीपमाला, मदन कुमार,लीना रावत , अश्विनी कुमार, समीक्षा पंवार,एवं ज्योति हांडू आदि शिक्षक उपस्थिति थे !

यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामला : एक और गिरफ्तारी, हरिद्वार से कनिष्ठ सहायक गिरफ्तार, आयोग के सचिव रहे संतोष बडोनी निलंबित

0

देहरादून, उत्तराखंड़ में आजकल यूकेएसएसएससी पेपर लीक प्रकरण समाचारों की सुर्खियों में बना हुआ है, लगातार हो रही गिरफ्तारियों ने सत्तारूढ़ भाजपा सरकार के माथे पर चिन्ता की लकीरें खेंच दी है, पेपर लीख मामले की जांच लखनऊ, धामपुर, कुमाऊं, उत्‍तरकाशी व टिहरी के बाद अब हरिद्वार पहुंच गई है। एसटीएफ ने एक कनिष्ठ सहायक को हरिद्वार से गिरफ्तार किया है, आरोपित राजबीर निवासी लक्सर हरिद्वार क्षेत्र के कुछ अभ्यर्थियों को पेपर हल करवाने के लिए धामपुर ले गया था। पूर्व में गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ के आधार पर एसटीएफ ने उसे गिरफ्तार किया है। एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि राजबीर वर्तमान में कनिष्ठ सहायक राजकीय पॉलीटेक्निक हिंदोलखाल टिहरी गढ़वाल में नियुक्त है।

पेपर लीक प्रकरण में एसटीएफ ने उत्तराखंड पुलिस के एक कांस्टेबल को गुरुवार को गिरफ्तार किया था। आरोपित का भाई कनिष्ठ सहायक (न्यायिक) के पद पर तैनात था और इसी प्रकरण में वर्तमान में जेल में है। इस प्रकरण में एसटीएफ अब तक 32 आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है।

लाखों रुपये लेकर पेपर लीक किया और नकल करवाई
गिरफ्तार आरोपितों दो पुलिस कर्मचारी, कनिष्ठ सहायक (न्यायिक), अपर निजी सचिव और शिक्षक शामिल हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपित वह हैं, जिन्होंने लाखों रुपये लेकर पेपर लीक किया और अभ्यर्थियों को नकल सेंटर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी।

आयोग के सचिव रहे संतोष बडोनी निलंबित :

सरकार ने आयोग के सचिव पद पर प्रतिनियुक्ति समाप्त कर वापस सचिवालय भेजे गए संतोष बडोनी को गुरुवार की देर रात निलंबित कर दिया। सचिवालय प्रशासन प्रभारी सचिव विनोद कुमार सुमन ने आदेश जारी किया, उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा कराई गई स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने का मामला सामने आने के बाद से ही मुख्यमंत्री धामी इस पर सख्त रुख अपनाए हुए हैं। उन्होंने शुरुआत में ही इसकी जांच एसआइटी से कराने का निर्णय लिया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार कह रहे हैं कि इस प्रकरण में शामिल किसी भी व्यक्ति को छोड़ा नहीं जाएगा, चाहे आरोपित कितना बड़ा व्यक्ति क्यों न हो। वह यह भी कह चुके हैं कि जरूरत पडऩे पर जांच का दायरा भी बढ़ाया जा सकता है। इस प्रकरण की जांच सीबीआइ अथवा हाईकोर्ट के सिटिंग जज से कराने पर भी चर्चा हुई है।

ब्रैकिंग : सवर्ण युवती से शादी करने पर उपपा के दलित नेता की भिकियासैंण में हत्या, आरोपी गिरफ्तार

0

रानीखेत, उत्तराखण्ड़ के भिकियासैंण में सवर्ण युवती से प्रेम विवाह करने पर ससुराल वालों ने अपहरण के बाद दलित युवक की हत्या कर दी। घटना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस ने हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। शव पोस्टमार्टम के लिए रानीखेत भेज दिया गया है। मृतक युवक उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी का नेता था।

सल्ट के पनुवाधौखन निवासी जगदीश चंद्र पुत्र केश राम और भिकियासैंण निवासी गीता उर्फ गुड्डी ने बीते 21 अगस्त को गैराड़ मंदिर में प्रेम विवाह किया था। शादी से पहले गुड्डी अपने सौतेले पिता जोगा सिंह और सौतेले भाई गोविंद सिंह के साथ रहती थी। एक दलित से शादी करना उसके सौतेले भाई और पिता को रास नहीं आया और दोनों ने मिलकर जगदीश की हत्या कर दी। मृतक जगदीश उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी से 2022 में सल्ट सीट से विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं।

उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने बताया कि दलित से विवाह की सूचना के बाद से सौतेले परिजन उसके पति के जान के दुश्मन बने हुए थे। जिसके कारण इन लोगों ने 27 अगस्त को अल्मोड़ा की जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को अपनी जान माल की सुरक्षा को लेकर प्रार्थना पत्र दिया था। आरोप है की प्रार्थना पत्र देने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई। गुरुवार को जगदीश के ससुराल वालों ने जगदीश चंद्र को भिकियासैंण में पकड़ लिया था। उसके बाद वह लोग जगदीश चंद्र का एक गाड़ी से अपहरण कर ले गए। उसके बाद बेरहमी से जगदीश की हत्या कर दी। सूचना पर पुलिस और राजस्व की टीम ने देर शाम गाड़ी से जगदीश का लहुलूहान शव बरामद कर लिया।
भिकियासैंण की तहसीलदार निशा रानी ने बताया की पूूरे मामले की जा जांच की जा रही है। आरोपित पकड़ लिए गये है।

 सीएम धामी ने विस अध्यक्ष को लिखा पत्र, नियुक्तियों की उच्च स्तरीय जांच की मांग

0

देहरादून,  उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा अध्यक्ष रितु भूषण खंडूरी को पत्र लिखकर उत्तराखंड विधानसभा सचिवालय में की गई नियुक्तियों की उच्च स्तरीय जांच कराने का आग्रह किया है इसके साथ ही उन्‍होंने कहा नियुक्तियों में अनियमितता पाए जाने प रद् कर दें।

बता दें ये वो ही नियुक्तियों हैं जिस पर विवाद पैदा हुआ है। धामी ने इस पत्र में लिखा मैं विधानसभा अध्यक्ष महोदया से अनुरोध करता हूं कि विधानसभा में हुई नियुक्तियों में किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर इन्हें निरस्त करें और इस विषय में विधि सम्मत कार्रवाई करें।कांग्रेस ने रिश्‍तेदारों की भर्ती का लगाया था आरोप

बता दें कांग्रेस ने उत्तराखंड विधानसभा में रिश्तेदारों की भर्ती का आरोप लगाते हुए केंद्र सरकार से इस मामले की सीबीआई जांच करवाने की मांग उठाई थी। इस लड़ाई में कांग्रेस पार्टी के युवाओं को मजबूती के साथ सामने आने का आह्वान किया था।

 

एलपीजी सिलेंडर की कीमत में भारी कटौती, जानिए देश के चार महानगरों में गैस के दाम

0

महंगाई की मार झेल रहे आम लोगों के लिए राहत की खबर है. दरअसल, आज यानी 1 सितंबर से रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में कटौती कर दी गई है. सरकारी तेल कंपनियों ने कमर्शियल यानी व्यावसायिक एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की कटौती की है.

इसी के साथ अब 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 100 रुपये कम हो गई है. हालांकि घरेलू गैस सिलेंडर की की कीमतों में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है और ये सिलेंडर अपने पुराने दामों पर ही मिलता रहेगा. कमर्शिय सिलेंडर के घटे दाम आज से ही लागू हो गए हैं.

अब क्या है 19 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर का दाम

गुरुवार 1 सितंबर को कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 100 रुपये की कटौती के बाद अब दिल्ली में ये सिलेंडर 1885 रुपये में मिल रहा है. पहले दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 1976.50 रुपये थे. वहीं कोलकाता में कर्मशियल गैस सिलेंडर के दाम कटौती के बाद 1995.50 रुपये हो गये हैं जो पहले 2095.50 रुपये थे. अगर बात करें मायानगरी मुंबई की तो यहां अब 19 किलोग्राम वाला कर्मशियल गैस सिलेंडर 1844 रुपये में मिलेगा.

इसके अलावा चेन्नई कर्मशियल गैस सिलेंडर के दाम घटकर 2045 रुपये हो गए हैं. इस तरह से राजधानी दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 91.50 रुपये की कटौती की गई है तो वहीं कोलकाता में ये 100 रुपये सस्ता हुआ है. इसके अलावा मुंबई में में व्यावसायिक सिलेंडर के दाम 92.50 रुपये और चेन्नई में 96 रुपये कम किए गए हैं. वहीं रसोई गैस सिलेंडर में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है.

जून से लगातार चौथे महीने सस्ता हुआ गैस सिलेंडर

बता दें कि 19 किलोग्राम वाले एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में पिछले चार महीनों से कटौती की जा रही है. कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम पहली बार जून में कम किए गए थे. 01 जून को इसमें 135 रुपये की कटौती की गई थी. उसके बाद एक जुलाई को कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 198 रुपये कम हुए थे. वहीं एक अगस्त को इसकी कीमत में 36 रुपये और अब कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 100 रुपये की कटौती की गई है. हालांकि, एक अप्रैल को 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में भारी बढ़ोतरी की गई थी. तब इसकी कीमत में 249.50 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई थी. उसके बाद राजधानी दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत बढ़कर 2253 रुपये हो गई थी.

सहेली का जन्मदिन मनाने गई दो बालिकाएं दो दिन से लापता, गुमशुदगी दर्ज

0

पिथौरागढ़, अपनी सहेली के घर उसका जन्मदिन मनाने के लिए गईं 13 व 14 साल की दो बालिकाएं दो दिन से लापता हैं। इनमें से एक बालिका की मान ने कोतवाली पिथौरागढ़ दोनों की गुमशुदगी दर्ज कराई है।
मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 13 व 14 साल की दो बालिकाएं 30अगस्त को अपनी सहेली का जन्मदिन मनाने के लिए उसके घर गई थीं।
लेकिन दोनों बालिकाएं वापस नहीं लौटी। इनमें से एक बालिका की मान की तहरीर पर पुलिस ने दोनों की गुमशुदगी दर्ज कर ली है।

 

कदली वृक्ष आमंत्रण के साथ नंदा देवी महोत्सव शुरु, चार सितंबर ब्रह्म मुहूर्त में होगी प्राण प्रतिष्ठा

रानीखेत, प्रदेश में कदली वृक्ष आमंत्रण के साथ रानीखेत में 132वाॅ नन्दादेवी महोत्सव शुरु हो गया। नन्दादेवी समिति के तत्वावधान में रायस्टेट से कदली वृक्ष को पूजा पाठ सम्पन्न कराकर जयकारों के साथ नगर भ्रमण के बाद नंदा देवी मंदिर परिसर में लाया गया।
माॅ नंदा सुनंदा की मूर्ति निर्माण के लिए कदली वृक्ष लाने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु रायस्टेट पहुंचे जहां कदली वृक्षों की पुजारी विपिन‌ चंद्र पंत ने पूजा विधान‌ सम्पन्न कराई।पूजा में यजमान तथा क्षेत्रीय विधायक प्रमोद नैनवाल भी शामिल हुए।
राय स्टेट से कदली वृक्षों को श्रद्धा भाव और जयकारों के साथ नगर द्यूलीखेत,रोडवेज, सदर बाजार, गाॅधी चौक, केएमओ स्टेशन, शिव मंदिर मार्ग से नन्दादेवी मंदिर परिसर मे लाया गया। जहाँ मूतियों का निर्माण किया जा रहा है। रविवार बह्म मुहुर्त में मूर्तियों की विधि विधान से प्राण प्रतिष्ठा की जायेगी।
नंदा देवी कदली वृक्ष आमंत्रण यात्रा के दौरान नगर की सांप्रदायिक सौहार्द और भाईचारे की परंपरा देखने को मिली। मुस्लिम समाज की ओर से कदली वृक्ष आमंत्रण सांस्कृतिक यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं का गांधी चौक पर स्वागत किया गया। मुस्लिम समुदाय ने नंदा देवी यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को जलपान कराया। आयोजकों ने कहा कि नगर में हिंदू-मुस्लिम भाईचारे की मिसाल रही है। दोनों समुदाय के लोग एक-दूसरे के धार्मिक आयोजनों, त्योहारों और सुख-दु:ख में भागीदारी करते रहें हैं। नगर की वर्षों पुरानी गंगा-जमुनी तहजीब और आपसी भाईचारे को बनाए रखना चाहिए ।
महोत्सव समिति के अध्यक्ष हरीश लाल साह ने बताया कि नंदा देवी महोत्सव के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम व विभिन्न विद्यालयों की प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जा रही है।May be an image of 11 people, people sitting and people standing

 

विधानसभा में हुई भर्तियों में गड़बड़ी मामले का भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने लिया संज्ञान, पार्टी हाईकमान ने अग्रवाल को दिल्ली बुलाया

देहरादून, प्रदेश में विभिन्न पदों पर के लिये जा रही भर्तियों पर भ्रष्टाचार की कालिख पुत रही है, प्रदेश में चौथी विधानसभा के कार्यकाल में विधानसभा में हुई भर्तियों में गड़बड़ी के प्रकरण का भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने भी संज्ञान लिया है। पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम के अनुसार इस बारे में पूरी जानकारी ली जा रही है।
उधर, माना जा रहा है कि तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष और धामी सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल दो सितंबर को दिल्ली में होने वाली मुख्यमंत्री परिषद की बैठक के बाद पार्टी के केंद्रीय नेताओं को वस्तुस्थिति से अवगत करा सकते हैं। यद्यपि, सूत्रों का दावा है कि भर्ती मामले में पार्टी हाईकमान ने अग्रवाल को दिल्ली आकर वस्तुस्थिति से अवगत कराने को कहा है।

एसआइटी को सौंपी इसकी जांच
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षाओं में घोटाले की बात सामने आने के बाद सरकार ने तुरंत एसआइटी को इसकी जांच सौंप दी। इस मामले में अब तक 30 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। इसके अलावा कुछ परीक्षाओं में गड़बड़ी के प्रकरणजांच के लिए विजिलेंस को सौंपे गए हैं। भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टालरेंस की नीति पर चल रही भाजपा सरकार की इस पहल से अच्छा संदेश भी गया।

विपक्ष ने भाजपा सरकार को घेरा
इस बीच पिछली विधानसभा के कार्यकाल में विधानसभा में 72 नियुक्तियों का मामला उछला। विपक्ष ने इस मामले में भाजपा सरकार को घेरने में देर नहीं लगाई। आरोप है कि इसमें नियमों का पालन नहीं किया गया और चहेतों को पिछले दरवाजे से नियुक्तियां दी गईं।

भाजपा के लिए यह मामला इसलिए असहज करने वाला है, क्योंकि तब भी उसकी सरकार थी। यद्यपि, तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष अग्रवाल ने स्पष्ट किया था कि ये नियुक्तियां तदर्थ हैं और नियमानुसार हुई हैं। आवश्यकता पड़ने पर विधानसभा अध्यक्ष को नियुक्तियां करने का अधिकार है।

मामले के तूल पकड़ने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा में हुई नियुक्तियों के प्रकरण की जांच कराने के संबंध में विधानसभा अध्यक्ष से अनुरोध करने की बात कही। साथ ही कहा कि विधानसभा को इसके लिए सरकार से जिस प्रकार के सहयोग की आवश्यकता होगी, वह उसे दिया जाएगा।

इसके बाद भी भर्ती प्रकरण को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का क्रम थमा नहीं है। यही कारण है कि अब भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने इसका संज्ञान लिया है। चर्चा है कि मंगलवार की रात केंद्रीय नेतृत्व ने प्रदेश नेतृत्व से इस विषय में फोन पर विस्तार से ब्योरा लिया। माना जा रहा है कि प्रकरण के सभी पहलुओं की जानकारी लेने के बाद ही पार्टी नेतृत्व कोई कदम उठा सकता है।

ओएनजीसी को फिर नहीं मिला स्थायी मुखिया, लगातार तीसरी बार अंतरिम चेयरमैन की नियुक्ति

0

नयी दिल्ली (भाषा), देश की शीर्ष तेल एवं गैस उत्पादक कंपनी ओएनजीसी ने राजेश कुमार श्रीवास्तव को अंतरिम चेयरमैन नियुक्त किया है। यह रिकॉर्ड तीसरी बार है जब कंपनी को स्थायी के बजाय एक बार फिर अंतरिम प्रमुख मिला है।राजेश कुमार श्रीवास्तव ओएनजीसी निदेशक मंडल में सबसे वरिष्ठ निदेशक हैं। उन्हें मौजूदा कार्यवाहक प्रमुख अल्का मित्तल के सेवानिवृत्त होने के बाद चेयरमैन और प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है।

पेट्रोलियम मंत्रालय ने एक आदेश में कहा कि ओएनजीसी में निदेशक (खोज) श्रीवास्तव को एक सितंबर से चार महीने यानी 31 दिसंबर, 2022 तक (उनकी सेवानिवृत्ति की तारीख) चेयरमैन और प्रबंध निदेशक की जिम्मेदारी दी गयी है। वह इस पद पर नियमित नियुक्ति या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, तक रहेंगे।’’

उल्लेखनीय है कि ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) अप्रैल, 2021 से ही बिना नियमित चेयरमैन और प्रबंध निदेशक के है। शशि शंकर के 31 मार्च, 2021 के सेवानिवृत्त होने के बाद तत्कालीन वरिष्ठ निदेशक (वित्त) सुभाष कुमार को यह जिम्मेदारी सौंपी गयी थी, और जब कुमार 31 दिसंबर, 2021 को सेवानिवृत्त हुए तब निदेशक (मानव संसाधन) अल्का मित्तल को अतिरिक्त प्रभार दिया गया। मित्तल बुधवार को सेवानिवृत्त हो गयीं।

लोक उपक्रम चयन बोर्ड (पीईएसबी) ने पिछले साल जून में नौ उम्मीदवारों में से किसी को भी ओएनजीसी प्रमुख के पद के लिये उपयुक्त नहीं पाया था। इन उम्मीदवारों में दो भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी और कंपनी के मौजूदा निदेशक भी शामिल थे।
इसके बाद, इस साल फरवरी में पीईएसबी अध्यक्ष की अध्यक्षता में एक खोज-सह-चयन समिति को नये प्रमुख की तलाश करने को कहा गया था। समिति में पेट्रोलियम सचिव और इंडियन ऑयल के चेयरमैन बी अशोक (बाहरी विशेषज्ञ के तौर पर) शामिल हैं।
मंत्रालय के कहने के बाद समिति ने हाल ही में काम करना शुरू किया गया है। मंत्रालय ने उन्हीं उम्मीदवारों पर विचार करने को कहा है, जो नियुक्ति आने की तारीख को 60 साल से अधिक उम्र के नहीं थे। मंत्रालय ने इस संदर्भ में कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) को 17 जून को कार्यालय ज्ञापन भेजा था।