हल्द्वानी, अल्मोड़ा जा रही दो गांव से कुछ आगे केमू की एक बस पलटने से आधा दर्जन लोग चोटिल हो गए हैं। घायलों को निजी गाड़ी में हल्द्वानी के बेस चिकित्सालय के लिए रवाना किया गया है।
हल्द्वानी से अल्मोड़ा जा रही बस में तकरीबन तीन दर्जन लोग सवार बताए जा रहे हैं, बस में सवार अन्य लोगों को चोटें नहीं आईं है, घटना की सूचना मिलते ही ज्योलीकोट पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के सहायता से खाई से लोगों को निकालने का काम शुरू किया। बस खाई में पलटने के बाद चालक मौके से फरार हो गया है, गनीमत यह रही कि खाई में खड़े पेड़ों से अटक कर बस नीचे जाने से बच गई।
अल्मोड़ा जा रही केमू की बस दो गांव के पास खाई में पलटी, आधा दर्जन सवारियां चोटिल
पेपर लीक मामला : लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी का हुआ गीत जारी, भ्रष्टाचार पर करारा कटाक्ष
देहरादून, यूकेएसएसएससी की भर्ती परीक्षा का पेपर लीक मामले सरकार धिरती नजर आ रही है, इसके साथ ही अन्य विभागों में हुई भर्तियां सवालों के घेरे में है। विधानसभा और सचिवालय में बैकडोर से नेताओं के चहेतों की भर्ती से प्रदेश के बेरोजगार युवा खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।
बेरोजगार वाओं और आम जनता के इन्हीं मनोभावों को अब लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी ने गीत के माध्यम से शब्दों में पिरोया है। जनकवि नरेंद्र सिंह नेगी का नया गीत लोकतंत्र मां यूट्यूब पर रिलीज हुआ है। एक वक्त था जब नरेंद्र सिंह नेगी के गीत नौछमी नारायण ने तत्कालीन सरकार तक गिरा दी थी, और अब उन्होंने सरकारी नौकरियों के नाम पर हो रहे खेल को अपने गीत के माध्यम से उजागर किया है। उनका नया गीत लोकतंत्र मा भ्रष्टाचार पर कटाक्ष करता है। शनिवार को यह गीत इंटरनेट प्लेटफार्म पर जारी किया गया।
जिसमें लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी ने जनसेवा का चोला ओढ़ने वाले नेताओं पर जमकर कटाक्ष किया है। इस बार उन्होंने सरकारी नौकरियों में घपलेबाजी पर अपने गीत के जरिये प्रहार किया है |
विधानसभा भर्ती प्रकरण : सीएम के पत्र के बाद स्पीकर ने किया जांच कमेटी का गठन
विधानसभा सचिव भी जांच के दायरे में, 1 माह के अवकाश पर भेजे गए
देहरादून, भर्ती मामले में चारों तरफा घिरी भाजपा सरकार अब बेरोजगारों के हाशिये में आ गयी, प्रदेश में चारों सरकार की किरकिरी हो रही है, आनन फानन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पत्र के बाद विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी ने विधानसभा में पिछले समय में हुई भर्तियों की जांच के लिए जांच कमेटी का गठन कर दिया है। इसके साथ ही जांच के दायरे में आये विधानसभा सचिव को एक माह के अवकाश पर भेजे जायेंगे | जांच कमेटी में दलीप कोटिया अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह रावत सदस्य,अमरेंद्र नयाल सदस्य होंगे।
विधानसभा में आयोजित प्रेस वार्ता में आज विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी ने जानकारी देते हुए बताया कि एक माह में कमेटी अपनी जांच रिपोर्ट देगी जिसके आधार पर अगली कार्रवाई होगी, राज्य गठन से लेकर वर्ष 2011 तक और वर्ष 2012 से 2022 तक हुई सभी नियुक्तियों की जांच होगी ।
उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में 2011 तक हुई नियुक्तियों की जांच के लिए कहा गया है. जिस अवधि में यह जांच चलेगी उस एक माह में विधानसभा सचिव मुकेश सिंगल अवकाश पर रहेंगे। साथ ही उन्हें अवकाश में रहने के बावजूद जांच कमेटी को सहयोग भी करना होगा।
विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी ने बताया कि जांच पूरी तरीके से निष्पक्ष होगी।
अब देखना यह होगा कि सब जगह से तोहमत झेल रही भाजपा सरकार की यह जांच कमेटी निष्पक्ष जांच कर पायेगी, यह प्रश्न सत्ता के गलियारे में कौंध रहा है और इसका खामियाजा भाजपा को देर सबेर भुगतना ही पडेगा, अब सवाल यह है कि इस तरह की सभी भर्तियां क्या निरस्त हो पायेंगी, सोशल मीडिया पर भी कुछ भर्तियों को लेकर खूब आवाज उठ रही है जिसमें कुछ रसूखदार बड़े पत्रकारों द्वारा अपने परिजनों को नौकरी पर लगाने की चर्चा भी जोरों पर है | गठित जांच कमेटी क्या फैसला देती यह एक माह के भीतर सबके समक्ष होगा |
बोली विस अध्यक्ष ऋतु खंडूडी :
उत्तराखण्ड का युवा वर्ग आश्वस्त रहें, मैं किसी को भी निराश नहीं करूँगी, सबके साथ न्याय होगा
उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि उत्तराखण्ड विधान प्रदेश का सर्वोच्च सदन है, इसकी गरिमा को बनाये व बचाये रखना मेरा दायित्व ही नहीं मेरा कर्तव्य भी है। एक बात मैं स्पष्ट रूप से प्रदेशवासियों को और खासतौर पर उत्तराखण्ड के युवा वर्ग को कहना चाहूँगी, वह आश्वस्त रहें, मैं किसी को भी निराश नहीं करूँगी, सबके साथ न्याय होगा।
मेरे लिये सदन की गरिमा से ऊपर कुछ भी नहीं है इसको बनाए रखने के लिये कितने ही कठोर व कड़वे निर्णय लेने हों, मैं पीछे नहीं हटूंगी। विधान सभा परिसर लोकतन्त्र का मंदिर है। अध्यक्ष होने के नाते किसी भी प्रकार की अनियमितता एवं अनुशासनहीनता मुझे स्वीकार्य नहीं है। विधान सभा व प्रदेश के हित में मुझे जितने भी रिफॉर्म्स विधान सभा में करने पडें मैं उसके लिये तैयार हूँ ।
मेरे सार्वजनिक जीवन की शुरूआत माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के व्यक्तित्व से प्रभावित होकर हुई। मुझे याद है उन्होंने कहा था “ना खाऊंगा ना खाने दूंगा” इसी ध्येय को मैंने भी अपने जीवन में उतारा है।
मीडिया व अन्य विभिन्न स्रोतों से विधान सभा सचिवालय में कार्मिकों/अधिकारियों की विधि एवं सेवा नियमों के विरूद्ध नियुक्तियों / पदोन्नति के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के आधार पर जनहित में मैंने आज दो बड़े निर्णय लिये हैं।
1. विशेषज्ञ जांच समिति गठित की गयी है जिसमें (क) श्री दिलीप कुमार कोटिया (अध्यक्ष) (ख) श्री सुरेन्द्र सिंह रावत सदस्य एवं (ग) श्री अवनेन्द्र सिंह नयाल सदस्य हैं। सभी पूर्व कार्मिक सचिव हैं एवं प्रदेश के वह इस मामले के विशेषज्ञ हैं। इसके साथ-साथ यह भी निर्देश दिया है कि विशेषज्ञ समिति अधिकतम एक माह के भीतर अपना प्रतिवेदन, जांच रिपोर्ट / सुझाव उपलब्ध करायेगी।
2. दूसरा निर्णय यह किया है कि वर्तमान विधान सभा सचिव (श्री मुकेश कुमार सिंघल) तत्काल प्रभाव से आगामी आदेश तक अवकाश पर रहेंगे। उक्त अवकाश की अवधि में विशेषज्ञ समिति, श्री मुकेश कुमार सिंघल सचिव को जांच में सहयोग हेतु उपस्थित होने के लिये जब-जब कहेगी तो उन्हें ऐसे निर्देशों का पालन करना होगा।
चमोली से पहुंचे युवक की डा. केपी सिंह ने की सर्जरी, सफल रहा आपरेशन मिला जीवन
उत्तरकाशी, बीमार व्यक्ति उसका इलाज कर रहे डाक्टर को भगवान समझ कर उस पर ही अपनी जिन्दगी सौप देता है, ऐसा ही एक मामला जनपद चमोली के एक दूरस्थ गांव गुड़साल का है, जहां लव सिंह बिष्ट नामक तपेदिक रोगी की इस बीमारी से आंतें बुरी तरह से चिपक गयी थी। उसके पास उपचार के लिए देहरादून या दिल्ली जाने के लिए कोई विकल्प नहीं था। उसने सुना था कि उत्तरकाशी जिला अस्पताल में डा. केपी सिंह सर्जन हैं। वह जीवन की उम्मीद लिए डा. सिंह के पास उत्तरकाशी पहुंचा।
इस अस्पताल में सर्जरी के लिए सीमित संसाधन हैं, लेकिन डा. सिंह ने मरीज की हालत को देखते हुए निर्णय लिया कि सर्जरी यहीं करेंगे। उन्होंने आपरेशन करने में साढ़े चार घंटे लगे। आपरेशन सफल रहा। लव सिंह पहला पहला केस नहीं है कि जब डा. केपी सिंह ने उसका आपरेशन किया। डा. सिंह के पास सुदूर गांवों से मरीज आते हैं और वह उनकी अपेक्षाओं पर खरे उतरते हैं। उत्तरकाशी, चमोली, श्रीनगर और रुद्रप्रयाग के मरीज भी उनके पास आते हैं।
दरअसल, आज भी पहाड़ में स्वास्थ्य सेवाएं लचर हैं। विशेषज्ञ डाक्टरों का भारी अभाव है। डाक्टर पहाड़ चढ़ने के लिए तैयार नहीं हैं। ऐसे में डा. के पी सिंह जैसे डाक्टर हमारी पहाड़ की उम्मीद हैं। डा. सिंह के अनुसार उन्होंने अस्पताल में सर्जरी के लिए कुछ उपकरण और देने के लिए पत्र लिखा है। उनका कहना है कि यदि उपकरण पूरे हों तो ग्रामीण मरीजों को सर्जरी के लिए देहरादून या अन्य शहरों की ओर नहीं जाना होगा।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद हेट स्पीच मामले में जितेंद्र नारायण त्यागी ने कोर्ट में किया सरेंडर
हरिद्वार, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद जितेंद्र नारायण त्यागी ने कोर्ट में सरेंडर किया। जान के खतरे को देखते हुए उन्हें सुरक्षा के आदेश दिए।
धर्मनगरी हरिद्वार में आयोजित की गई धर्म संसद में हेट स्पीच मामले में आज सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन जितेंद्र नारायण त्यागीने हरिद्वार न्यायालय में सरेंडर कर दिया, जहां उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। जितेंद्र नारायण त्यागी को कुछ कट्टरपंथियों से खतरा है, इसको देखते हुए न्यायालय ने इनकी सुरक्षा का आदेश भी दिया है। जितेंद्र नारायण त्यागी सबसे पहले निरंजनी अखाड़ा पहुंचे। यहां अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्रपुरी से भेंट करके उनका आर्शीवाद लिया, इसके बाद वे हरिद्वार कचहरी परिसर में पहुंचे। उनके साथ रविंद्रपुरी महाराज सहित कई साधु संत भी मौजूद रहे।
17 से 19 दिसंबर 2021 को हरिद्वार के वेद निकेतन में धर्म संसद आयोजित हुई थी। आरोप है कि इसमें एक समुदाय को खत्म करने जैसी बातें कही गईं। ज्वालापुर निवासी गुलबहार खां ने हरिद्वार शहर कोतवाली में 23 दिसंबर 2021 को करीब 10 धर्मगुरुओं के खिलाफ हेट स्पीच मामले में मुकदमा करवाया था। जिसमें जितेंद्र नारायण त्यागी का नाम भी था।
पेपर लीक प्रकरण : पीआरडी कर्मचारी संजय राणा गिरफ्तार, अब तक 33 हो चुके गिरफ्तार
देहरादून, उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक मामले में गिरफ्तारियों का दायरा बढ़ता जा रहा है और एसटीएफ की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में आज एसटीएफ ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामले में अब तक 33 गिरफ्तारियां हो चुकी है
प्रश्न पत्र लीक मामले में एसटीएफ उत्तराखंड ने यूकेएसएसएससी के पीआरडी कर्मचारी संजय राणा पुत्र हयात सिंह राणा निवासी भीमतला जिला चमोली को किया गिरफ्तार किया है। अभियुक्त द्वारा पूर्व पीआरडी कर्मचारी मनोज जोशी के साथ मिलकर अपने घर मे लखनऊ से लीक प्रश्न पत्र की फ़ोटो कॉपी करवाई गई एवं अपनी पत्नी को प्रश्न पत्र देकर चयनित करवाया गया।
गवाहों के बयान एवं टेक्निकल साक्ष्य के आधार पर अभियुक्त को अरेस्ट किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से फोटो कॉपी मशीन और सीपीयू बरामद हुआ है। अभियुक्त वर्ष 2014 से 2022 अप्रैल तक यूकेसीएसएससी में पीआरडी कर्मचारी नियुक्त था।
विश्व फोटोग्राफी दिवस : ‘देश भक्ति‘ थीम पर हुई फोटोग्राफी, शिवम ठाकुर प्रथम, लिंपोकम लूचिंगबा को मिला द्वितीय स्थान
टिहरी (नरेन्द्रनगर), धर्मानन्द उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेन्द्रनगर के पत्रकारिता विभाग द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव काल में विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर ‘देश भक्ति‘ थीम पर पत्रकारिता के छात्रों की राज्य स्तरीय फोटोग्राफी प्रतियोगिता का परिणाम घोषित कर दिया गया।
राज्य स्तरीय इस प्रतियोगिता में गढ़वाल और कुमांयू मण्डल के विभिन्न पत्रकारिता संस्थानों, महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालय परिसरों में अध्ययनरत छात्रों ने प्रतिभाग किया जिसमें धर्मानन्द उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेन्द्रनगर के बीए आनर्स जर्नलिज्म एण्ड मास कम्यूनिकेशन प्रथम वर्ष के छात्र शिवम ठाकुर ने प्रथम, हेमवती नन्दन बहुगुणा गढ़वाल केन्द्रीय विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के छात्र लिंपोकम लूचिंगबा ने द्वितीय स्थान तथा पीतांबर दत्त बडथ्वाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार बीजेएमसी के अजित नेगी एवं राजकीय महाविद्यालय नरेन्द्रनगर की पत्रकारिता की छात्रा शिवानी कुकरेती ने संयुक्त रूप् से तृतीय स्थान प्राप्त किया।
उल्लेखनीय है कि आजादी के अमृततोत्सव के अवसर पर धर्मानन्द उहनयाल राजकीय महाविद्याालय नरेन्द्रनगर के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के द्वारा विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर देशभक्ति की थीम पर पत्रकारिता के छात्रों में फोटोग्राफी की कौशल वृद्धि, देश भक्ति संबंधी मुद्दों के प्रति कवरेज के दृष्टिकोण के विकास के लिए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की गई थी।
महाविद्यालय प्राचार्य प्रो0 राजेश कुमार उभान के मार्गदर्शन उवं संरक्षण में आयोजित इस फोटोग्राफी प्रतियोगिता के लिए 13 अगस्त से छात्रों की प्रविष्टियां आमंत्रित की गयीं थी। प्रविष्टियां भेजने की अंतिम तिथि 30 अगस्त रखी गई थी।
सभी विजेताओं को शुभकामनाऐं देते हुए उन्होंने कहा कि फोटोग्राॅफी रचनात्मक अभिव्यक्ति है और इस प्रकार की प्रतियोगिताऐं छात्रों को अव्यक्त को अभिव्यक्त करने का अवसर प्रदान करती है। आजादी का अमृत महोत्सव देश भर में उत्साह से मनाया जा रहा है जिसके तहत देशभक्ति की थीम पर महाविद्यालय के पत्रकारिता विभाग द्वारा आयोजित प्रतियोगिता सराहनीय है। प्राप्त प्रविष्टियों का मूल्यांकन विशेषज्ञों के द्वारा किया गया जिसके उपरान्त वरीयता प्राप्त प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान के लिए प्रविष्टियों का चयन किया गया। कॉलेज प्राचार्य प्रो. उभान ने आयोजन समिति को कार्यक्रम के सफल संपादन हेतु शुभकामनाएँ प्रेषित कीं और भविष्य में इस प्रकार के और आयोजनों के लिए प्रेरित किया।
पत्रकारिता विभाग द्वारा प्रतिभागी छात्रों के उत्साहवर्धन के लिए पुरस्कार के साथ प्रमाण पत्र प्रेषित किये गये।
प्रतियोगिता की आयोजक और पत्रकारिता विभाग की प्रभारी डा. सृचना सचदेवा ने प्रतियोगिता के आयोजन को फोटोग्राफी के माध्यम से सरल, सजीव एवं वर्तमान सोशल मीडिया के दौर में सुगम रचना का स्वरूप बताया। इसकी प्रभाविता को रेखाकिंत करते हुए उन्होंने बताया कि यह निरक्षरों पर भी समान रूप से प्रभावी है और समाज में फोटोग्राफ और फोटोग्राफी की उपयोगिता स्वयंसिद्ध है। राज्य स्तरीय इस प्रतियोगिता के आयोजन में कार्यक्रम की आयोजन सचिवों में मनोविज्ञान विभाग प्रभारी डा. सपना कश्यप, पत्रकारिता विभाग के डा. विक्रम सिंह बर्त्वाल और विशाल त्यागी का विशेष सहयोग रहा।
दिल्ली सरकार के पत्र से हड़कंप : उत्तराखंड़ रोडवेज बस सेवा पर मंडराने लगे संकट के बादल
देहरादून, दिल्ली सरकार एक पत्र और उत्तराखण्ड़ सरकार में मच हड़कंप गया, पत्र में जो लिखा है उससे अक्तूबर से देहरादून से दिल्ली की रोडवेज बस सेवा पर संकट के बादल मंडराने लग जायेंगे । दिल्ली सरकार के बीएस-6 वाहनों को ही प्रवेश देने के आदेश के बाद परिवहन निगम ने सीएनजी बसों का टेंडर भी निकाला, लेकिन उसमें कंपनियां नहीं आईं। अब निगम के सामने 30 सितंबर तक बसों का इंतजाम करने की चुनौती है।
गौरतलब हो कि दिल्ली सरकार ने एक पत्र राज्य परिवहन निगम को भेजा था, जिसमें स्पष्ट कहा गया था कि एक अक्तूबर से केवल उन्हीं रोडवेज बसों को दिल्ली में एंट्री दी जाएगी, जो बीएस-6 स्टैंडर्ड की होंगी। उत्तराखंड परिवहन निगम के पास अभी वॉल्वो और अनुबंधित मिलाकर करीब 50 रोडवेज बसें ही ऐसी हैं जो कि बीएस-6 हैं। निगम की करीब 250 बसें उत्तराखंड से दिल्ली जाती हैं।
उत्तराखंड़ परिवहन निगम ने जून माह में 141 सीएनजी बसों के लिए टेंडर निकाला था। इस टेंडर में बमुश्किल 50 बसों के लिए ही एक-दो कंपनी सामने आई। एक माह के भीतर 200 सीएनजी बसों के लिए अगर दोबारा टेंडर भी निकाला गया तो इतने कम समय में बसों की आपूर्ति चुनौतीपूर्ण है। हालांकि परिवहन निगम के एमडी रोहित मीणा का कहना है कि एक माह के भीतर बसों का इंतजाम पूरा कर लिया जाएगा।
उत्तराखंड से दिल्ली बस सेवा से परिवहन निगम को सबसे ज्यादा कमाई होती है। ऐसे में अगर समय से बसें उपलब्ध नहीं हुईं तो परिवहन निगम को नुकसान हो सकता है।
“देश भर के राज्यों, सेंट्रल पैरा मिलिट्री ऑर्गेनाइजेशन आदि 192 एंट्रीज में पाया उत्तराखंड के दो अधिकारियों ने स्थान”
नई दिल्ली, फेडरेशन ऑफ इंडियन चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा श्री केवल खुराना, पुलिस महानिरीक्षक, एससीआरबी और श्री अजय सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ को स्मार्ट पुलिसिंग अवार्ड से आज नई दिल्ली में सम्मानित किया गया। फेडरेशन ऑफ इंडियन चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा प्रत्येक वर्ष पुलिसिंग में बेहतर कार्य करने पर यह सम्मान प्रदान किया जाता है। एफआईसीसीआई द्वारा वर्ष 2021 के लिए श्री केवल खुराना, पुलिस महानिरीक्षक, एससीआरबी को पहला अवार्ड रोड़ सैफ्टी एंड ट्रैफिक मैनेजमेंट श्रेणी के तहत सड़क सुरक्षा और यातायात व्यवस्था हेतु बनाए गए
उत्तराखंड़ ट्रैफिक आईज एप के लिए दिया गया।
पुलिस महानिरीक्षक केवल खुराना द्वारा निदेशक यातायात, उत्तराखण्ड के पद पर रहते हुए राज्य में आये दिन लगने वाले जाम की समस्या से निजात दिलाने एवं यातायात व्यवस्था को सदृढ बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई। इस दौरान दिनांक 29 फरवरी, 2020 को उनके निर्देशन में यातायात निदेशालय द्वारा उत्तराखंड़ ट्रैफिक आईज एप का शुभारम्भ किया गया, जिसका उद्देश्य यातायात व्यवस्था बनाने तथा नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्व वैधानिक कार्यवाही किये जाने में आम जनता को उत्तराखण्ड पुलिस की आँखों की तरह प्रयोग कर उनका सहयोग लेना है।
उत्तराखंड़ ट्रैफिक आईज एप को वर्तमान में उत्तराखंड़ पुलिस एप में इंट्रीग्रेड किया गया है। यह एप आम लोगों में काफी प्रसिद्व होने के कारण उत्तराखण्ड पुलिस एप में भी काफी अच्छे परिणाम दे रहा है। उत्तराखंड़ ट्रैफिक आईज एप के माध्यम से वर्ष 2020 से वर्ष 2022 तक लगभग 70247 कुल शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिन पर कार्यवाही करते हुए लगभग 44,84,400 संयोजन शुल्क वसूला गया है।
एफआईसीसीआई द्वारा दूसरा अवार्ड अजय सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ को साईबर क्राइम मैनेजमेंट श्रेणी में स्मार्ट पुलिसिंग की पहलों के लिए शुरू किए गए ई सुरक्षा चक्र 2.0 के लिए प्रदान किया गया। स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखण्ड राज्य में घटित गम्भीर प्रकृति के अपराधों एंव साइबर क्राईम के अपराधों की रोकथाम हेतु नोडल एजेन्सी के रुप में कार्यरत है । स्पेशल टास्क फोर्स द्वारा सयुक्त रुप से घटित साइबर क्राईम, वित्तीय हानि के अपराधों के प्रति आम जनता को जागरुक किये जाने हेतु व्यापक स्तर पर कार्य किया जा रहा है । साथ ही समय समय- पर सम्पूर्ण भारतवर्ष से ऐसे अपराधियों की गिरफ्तारी कर साइबर क्राईम के अपराधों में काफी हद तक अंकुश लगाया गया है। स्पेशल टास्क फोर्स द्वारा साइबर क्राईम के क्षेत्र में उच्च कार्यदक्षता का परिचय दिया गया तथा उत्तराखण्ड की वह प्रथम एजेन्सी बनी जिसके द्वारा क्रिप्टो करेन्सी के माध्यम से धोखाधडी करने वाले अपराधियों के विरुद्व कानूनी कार्यवाही कर ऐसे अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा गया। साथ ही मेंवात (राजस्थान/झाऱखण्ड) के ऐसे दुर्गम क्षेत्रो में जहाँ पर साइबर अपराधियों द्वारा साइबर अपराध सम्बन्धी घटनाओं को कारित किया जा रहा था स्पेशल टास्क फोर्स द्वारा ऐसे दुर्गम स्थानों पर अपनी पकड़ बनाते हुये इन क्षेत्रो से साइबर अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुचाया गया। देश की विभिन्न नोडल एजेन्सियों (ई0डी0/आई0बी0/आर0ओ0सी0/दूरसंचार/रिर्जव बैक) से सम्पर्क स्थापित कर साइबर क्राईम के क्षेत्र में बढ रहे अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाया गया है। साइबर अपराधों से निपटने के लिए साइबर हैकाथॉन का दूसरा संस्करण आयोजित करने वाली देश की पहली राज्य पुलिस बनी।
श्री अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड ने दोनों अधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन आगे भी बेहतर पुलिसिंग में जारी रखने हेतु प्रेरित किया।
चंद्रभागा नदी के संरक्षण की सकारात्मक पहल : नदी के तट से लगी 5 हैक्टेयर भूमि पर वृक्षारोपण की हुई शुरूआत
ॠषिकेश, स्वच्छ गंगा नदी बचाओ अभियान को लेकर लोक पर्यावरण शिक्षा संस्थान एवं अर्थ डे नेटवर्क इंडिया ने रोटरी ऋषिकेश रॉयल के सहयोग से सार्थकता के तहत गंगा नदी से जुड़ी हुई सहायक नदी ‘चंद्रभागा’ के संरक्षण की एक सकारात्मक पहल की शुरूआत की है, जुलाई माह से आरंभ हुये संरक्षण एवं संवर्धन के इस कार्य में चंद्रभागा नदी के तट से लगी 5 हैक्टेयर भूमि पर वृक्षारोपण की शुरूआत कर दी गयी है। चंद्रभागा नदी में वृक्षारोपण के इस कार्यक्रम का उद्घाटन अपर गढ़वाल आयुक्त नरेंद्र सिंह कुरियाल एवं भूवैज्ञानिक एस एस पंवार, क्षेत्रीय अधिकारी ललित मोहन नेगी, वन बीट अधिकारी दीपक व रोटरी ऋषिकेश रॉयल के अध्यक्ष संकेत गोयल एवं गणमान्य सदस्यगण उपस्थित थे।
रोटरी ऋषिकेश रॉयल के मुख्य सदस्य हितेंद्र सिंह पंवार अपने स्वर्गीय पिता श्री शूरवीर सिंह पंवार की स्मृति में चंद्रभागा नदी के सुंदर वन स्थापना के लिए वित्तीय सहयोग प्रदान किया।
स्वच्छ गंगा नदी बचाओ अभियान के पर्यावरणविद एवं प्रमुख श्याम लाल भाई ने बताया कि लोक पर्यावरण शिक्षा संस्थान ने गंगा नदी से जुड़ी हुई सहायक नदियों को संरक्षण करने के एक विस्तृत कार्य योजना तैयार की है । जिसके तहत चंद्रभागा नदी के तटों पर जहां जहां पर खाली जगह उपलब्ध है वहां मिश्रित पौधों का रोपण किया जाएगा | श्री श्याम लाल भाई का कहना कि इससे मृदा संरक्षण एवं जल संवर्धन में वृद्धि होगी और चंद्रभागा नदी का पुनर्जीवित हो सकती है, इसके लिए लोक पर्यावरण शिक्षा संस्थान एवं अर्थ डे नेटवर्क इंडिया ने चंद्रभागा नदी के किनारे बांस, शीशम के साथ साथ आम अमरूद के पौधों का रोपण किया गया है और अभी 5 हेक्टेयर पर वृक्षारोपण के कार्य योजना तैयार की गई है इस हेतु शहर की रोटरी ऋषिकेश रॉयल ने सर्वप्रथम चंद्रभागा नदी संरक्षण के लिए अपना सहयोग प्रदान किया ।
पर्यावरणविद् श्याम लाल भाई ने बताया कि वर्ष 2022-2023 की कार्य योजना में 5 हेक्टेयर चंद्रभागा नदी के किनारे बंजर भूमि पर वृक्षारोपण कर शूरवीर वन तैयार किया जायेगा जिसे तीन साल बाद वन विभाग को सौंपा दिया जाएगा ।
चंद्रभागा नदी को पुनर्जीवित करने की इस कार्य योजना हम शहर के बुद्धिजीवियों से निवेदन करते है कि वे इस सार्थक कार्य में आगे आयें और स्मृति वन में पौधा रोपण करने की सकारात्मक पहल करें | ताकि हम सब मिलकर समाज में एक नजीर पेश कर सके ।