Friday, April 19, 2024
HomeStatesUttarakhandचंद्रभागा नदी के संरक्षण की सकारात्मक पहल : नदी के तट से...

चंद्रभागा नदी के संरक्षण की सकारात्मक पहल : नदी के तट से लगी 5 हैक्टेयर भूमि पर वृक्षारोपण की हुई शुरूआत

ॠषिकेश, स्वच्छ गंगा नदी बचाओ अभियान को लेकर लोक पर्यावरण शिक्षा संस्थान एवं अर्थ डे नेटवर्क इंडिया ने रोटरी ऋषिकेश रॉयल के सहयोग से सार्थकता के तहत गंगा नदी से जुड़ी हुई सहायक नदी ‘चंद्रभागा’ के संरक्षण की एक सकारात्मक पहल की शुरूआत की है, जुलाई माह से आरंभ हुये संरक्षण एवं संवर्धन के इस कार्य में चंद्रभागा नदी के तट से लगी 5 हैक्टेयर भूमि पर वृक्षारोपण की शुरूआत कर दी गयी है। चंद्रभागा नदी में वृक्षारोपण के इस कार्यक्रम का उद्घाटन अपर गढ़वाल आयुक्त नरेंद्र सिंह कुरियाल एवं भूवैज्ञानिक एस एस पंवार, क्षेत्रीय अधिकारी ललित मोहन नेगी, वन बीट अधिकारी दीपक व रोटरी ऋषिकेश रॉयल के अध्यक्ष संकेत गोयल एवं गणमान्य सदस्यगण उपस्थित थे।May be an image of 3 people, people standing, tree and outdoors
रोटरी ऋषिकेश रॉयल के मुख्य सदस्य हितेंद्र सिंह पंवार अपने स्वर्गीय पिता श्री शूरवीर सिंह पंवार की स्मृति में चंद्रभागा नदी के सुंदर वन स्थापना के लिए वित्तीय सहयोग प्रदान किया।
स्वच्छ गंगा नदी बचाओ अभियान के पर्यावरणविद एवं प्रमुख श्याम लाल भाई ने बताया कि लोक पर्यावरण शिक्षा संस्थान ने गंगा नदी से जुड़ी हुई सहायक नदियों को संरक्षण करने के एक विस्तृत कार्य योजना तैयार की है । जिसके तहत चंद्रभागा नदी के तटों पर जहां जहां पर खाली जगह उपलब्ध है वहां मिश्रित पौधों का रोपण किया जाएगा | श्री श्याम लाल भाई का कहना कि इससे मृदा संरक्षण एवं जल संवर्धन में वृद्धि होगी और चंद्रभागा नदी का पुनर्जीवित हो सकती है, इसके लिए लोक पर्यावरण शिक्षा संस्थान एवं अर्थ डे नेटवर्क इंडिया ने चंद्रभागा नदी के किनारे बांस, शीशम के साथ साथ आम अमरूद के पौधों का रोपण किया गया है और अभी 5 हेक्टेयर पर वृक्षारोपण के कार्य योजना तैयार की गई है इस हेतु शहर की रोटरी ऋषिकेश रॉयल ने सर्वप्रथम चंद्रभागा नदी संरक्षण के लिए अपना सहयोग प्रदान किया ।
पर्यावरणविद् श्याम लाल भाई ने बताया कि वर्ष 2022-2023 की कार्य योजना में 5 हेक्टेयर चंद्रभागा नदी के किनारे बंजर भूमि पर वृक्षारोपण कर शूरवीर वन तैयार किया जायेगा जिसे तीन साल बाद वन विभाग को सौंपा दिया जाएगा ।
चंद्रभागा नदी को पुनर्जीवित करने की इस कार्य योजना हम शहर के बुद्धिजीवियों से निवेदन करते है कि वे इस सार्थक कार्य में आगे आयें और स्मृति वन में पौधा रोपण करने की सकारात्मक पहल करें | ताकि हम सब मिलकर समाज में एक नजीर पेश कर सके ।May be an image of 4 people, people standing, tree and outdoors

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments