Sunday, July 13, 2025
HomeUncategorizedरंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच हर्षोल्लास से मनाया अलंकरण समारोह

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच हर्षोल्लास से मनाया अलंकरण समारोह

‘सीनियर स्कूल से युवराज चौधरी हैड ब्वॉय व मानवी बंसल बनी हैड गर्ल’

देहरादून, द हैरिटेज स्कूल में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच सीनियर व जूनियर वर्ग का नेतृत्व परिवर्तन के रूप में निर्वाचित छात्र परिषद का अलंकरण समारोह धूमधाम और हर्षोल्लास के बीच मनाया गया और इस अवसर पर सभी सदनों के कैप्टनों को शैक्षणिक वर्ष 2025-2026 के लिए पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर सीनियर स्कूल से युवराज चोधरी हैड ब्वॉय व मानवी बंसल हैड गर्ल बनी और वहीं जूनियर स्कूल से प्रियम मिश्रा हैड ब्वॉय एवं स्पर्धा जोशी हैड गर्ल बनी।
यहां न्यू रोड स्थित द हैरिटेज स्कूल के सभागार में अलंकरण समारोह की शुरूआत मुख्य अतिथि दमनप्रीत कुकरेजा, विशिष्ट अतिथि पूजा मेहरा, स्कूल के चेयरमैन चौधरी अवधेश कुमार, निदेशक उमा चौधरी, निदेशक विक्रांत चौधरी, काउंसलर चारू चौधरी, प्रधानाचार्य डाक्टर अंजू त्यागी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर की। इस अवसर पर स्कूल का प्रार्थना गीत ऐ मेरे मन, करना तू ऐसे करम को छात्र छात्राओं ने प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर छात्राओं ने स्वागत गीत भरतनाट्यम धीम त डारे पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया और अपने नृत्य से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने अंग्रेजी गीत साईन यूअर वे प्रस्तुत किया। इस अवसर पर निवेदिता ढौढियाल ने सभी सदनों के कैप्टनों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर स्कूल के निदेशक विक्रांत चौधरी ने प्रतीकात्मक चिराग और पवित्र लाल किताब स्कूल कैप्टन को सौंपी।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने भावी नेताओं को तैयार करने में स्कूल के प्रयासों की सराहना की और उन्होंने परिषद के सदस्यों को उदाहरण पेश करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ ही साथ ही अभिभावकों को भी बच्चों की शिक्षा दीक्षा की ओर विशेष रूप से सहयोग करते हुए ध्यान देने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि अपने छात्रों के शैक्षिक विकास में उत्कृष्ट समर्पण के लिए सभी को आगे आना होगा। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन चौधरी अवधेश कुमार, निदेशक विक्रांत चौधरी एवं प्रधानाचार्य डॉक्टर अंजू त्यागी ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। इस दौरान स्कूल सांग एवं राष्ट्रगान के साथ अलंकरण समारोह का समापन किया गया।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि पूजा मेहरा, स्कूल के चेयरमैन चौधरी अवधेश कुमार, निदेशक उमा चौधरी, निदेशक विक्रांत चौधरी, काउंसलर चारू चौधरी, प्रधानाचार्य डॉक्टर अंजू त्यागी, जूनियर कोर्डिनेटर सारिका जैन सहित शिक्षक शिक्षिकायें, छात्र छात्रायें एवं अभिभावक शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments