Saturday, May 17, 2025
Home Blog Page 715

वनाग्नि की रोकथाम को लेकर बैठक : एक्शन प्लान तैयार करने, ब्रिटिश कालीन फायर लाईन को तलाशने के लिए वन विभाग के अधिकारियों को डीएम ने दिये निर्देश

0

(चन्द्रेश लखेड़ा)

पौड़ी, वनाग्नि की रोकथाम को लेकर जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान की अध्यक्षता में कलक्ट्रैट सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि विगत वर्षो में वनाग्नि के कारण जिन फायर फायटर्स की मृत्यु हुई है उनके नाम को यादगार बनाने के लिए लिए एक्शन प्लान तैयार करने, ब्रिटिश कालीन फायर लाईन को तलाशने के लिए वन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है।

बुधवार को आयोजित वनाग्नि रोकथाम की बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी फायर सीजन में वनाग्नि की घटनाओं को कम करने के लिए मिशन मोड पर कार्य करने की आवश्यकता है। कहा कि वन्य जीव-जन्तु व वनस्पतियों की सुरक्षा से जुड़े इस महत्वपूर्ण कार्य में अधिकारियों की सक्रियता के साथ-साथ जन-सहभागिता भी आवश्यक है। जिलाधिकारी ने वन विभाग के अधिकारियों को फायर लाईन निर्माण को लेकर निर्धारित विगत वर्ष के लक्ष्य में 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी करना सुनिश्चित करें। उन्होने वन विभाग, पुलिस महकमे व आपदा कन्ट्रोल रुम में आपसी समन्वय को बेहतर करने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये हैं। उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिये कि आगामी फायर सीजन में जीरो कैजुअल्टी के साथ आग लगने की घटनाओं पर काबू पाने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य करें।
जिलाधिकारी उप-जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि वे वनाग्नि की रोकथाम को लेकर आगामी एक सप्ताह के भीतर ब्लॉक स्तर पर बैठकों का आयोजन करना सुनिश्चित करें। उन्होने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे जनपद क्षेत्रातर्गत समृद्ध जैव विविधता वाले क्षेत्रों का चयन करना सुनिश्चित करें ताकि इन क्षेत्रों आग से बचाने के लिए ठोस रुपरेखा तैयार की जा सके। साथ ही वनाग्नि की रोकथाम के लिए संवेदनशील स्थलों की सूची तैयार करने, प्रयाप्त मेन पावर की सूची व संसाधनों की स्थिति सम्बन्धी सूची को अद्यतन रखने के निर्देश दिये हैं। वहीं वनाग्नि की रोकथाम को लेकर विद्यालयों में जागरुकता कार्यक्रमों के अयोजन हेतु मुख्य शिक्षाधिकारी को निर्देशित किया है।

बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे, मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पाण्डेय, डीएफओं पौड़ी वन प्रभाग मुकेश कुमार, उपजिलाधिकारी सतपुली संदीप कुमार, मुख्य कृषि अधिकारी अमरेन्द्र चौधरी, एसडीओ वन विभाग सुधीर, रेंजर ललित मोहन नेगी सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

थाना प्रभारियों को एसएसपी के कड़े निर्देश, नव वर्ष आगमन पर चौकस सुरक्षा व्यवस्था के साथ शांति/कानून एवं यातायात व्यवस्था रखेंगे दुरुस्त

अल्मोड़ा, एसएसपी अल्मोड़ा प्रदीप कुमार राय ने समस्त सीओ, थाना/चौकी प्रभारी, निरीक्षक/उनि यातायात व प्रभारी इण्टरसेप्टर को नव वर्ष 2023 के आगमन पर जनपद में शांति/कानून व सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता रखने हेतु कस्बा/बाजारों में पिकेट/गश्त ड्यूटी लगाने, होटल/ढाबों/रेस्टोरेण्ट/होम स्टे की चैकिंग व यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के कड़े निर्देश दिये गये है।
इस क्रम में सीओ अल्मोड़ा श्री विमल प्रसाद के नेतृव में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा राजेश कुमार यादव द्वारा पुलिस बल के साथ नगर अल्मोड़ा व अन्य थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र में स्थित सभी होटलों/ढाबों/रेस्टोरेन्टों की चैकिंग कर आगमन/प्रस्थान रजिस्टर को चैक किया गया।
इस दौरान संचालकों को नव वर्ष के आगमन पर *सुरक्षा व्यवस्था के प्रति सजग कर होटलों में लगे सीसीटीवी कैमरों को सही रखने व आगन्तुकों को ठहराने से पूर्व उनकी आईडी/पहचान प्रूव दस्तावेजों आदि को भली-भाति चैक कर सत्यापित करने के उपरान्त ही कमरा किराये पर दें, किसी प्रकार की संदिग्धता प्रतीत होने पर तत्काल पुलिस को सूचना देने हेतु बताया गया।
इसके उपरान्त नगर के बाजार व गली-मोहल्लों में भ्रमण कर चैकिंग अभियान चलाकर अराजक व शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखी गयी।
नव वर्ष आगमन की पूर्व संध्या पर हुड़दंग, शराब पीकर उत्पात मचाने वाले उपद्रवियों व शान्ति व्यवस्था में खलल डालने वाले अराजक एवं शरारती तत्वों के विरुद्ध जनपद पुलिस द्वारा कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
टीआई/प्रभारी इण्टरसेप्टर द्वारा यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने हेतु निरन्तर चैकिंग अभियान चलाकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है |

सोशल मीडिया पर दोस्ती, फिर शादी के बाद ऐसा हुआ कि उड़ गये दूल्हे के होश

हरिद्वार, जनपद के लक्सर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आने बाद परिवार के सभी सदस्यों के होश उड़ गए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक सोशल मीडिया पर दोस्ती के बाद लक्सर के युवक ने लव मैरेज की। शादी के बाद दूल्हा सुहागरात की तैयारी कर रहा था। दुल्हन अपने अपने पति दूल्हा के कमरे में आ चुकी थी। लेकिन, जब दूल्हे ने जब दूल्हन से बात करने की कोशिश की तो उसने मना कर दिया।
युवक की मानें तो शादी के बाद लक्सर आने पर भी उसकी कथित पत्नी ने बीमारी आदि का बहाना बनाकर उससे दूरी बनाए रखी। युवक पहले तो उसका विश्वास करता रहा, बाद में उसने गंभीरता से जानकारी ली। पता चला कि जिसे युवती समझकर उसने शादी की है, वह किन्नर है। यह जानने के बाद दूल्हे के होश उड़ गए। मामले में कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, सोशल मीडिया पर हुई जान पहचान और प्यार के बाद लक्सर के युवक ने हरियाणा की कथित युवती से लक्सर में लव मैरिज कर ली। महीनों बाद पता चला कि पत्नी किन्नर है। तलाक मांगने पर किन्नर ने पांच लाख रुपये मांगे। लक्सर कोतवाली की रायसी चौकी के गांव निवासी युवक का सोशल मीडिया पर एकाउंट है।

करीब साल भर पहले एक युवती के फोटो और नाम से बने एकाउंट से उसके पास फ्रैंड्स रिक्वेस्ट आई। उसे ओके करने के बाद युवक और युवती के बीच पहले बातचीत शुरू हुई। समय के साथ ही दोनों में प्यार हो गया। इसके बाद युवती ने शादी का प्रस्ताव रखा। कहा कि उसके माता-पिता शादी करने को तैयार हैं।
इस पर युवक ने अपने परिजनों से बात कर उन्हें भी लव मैरिज के लिए तैयार कर लिया। इसके बाद दोनों परिवारों की रजामंदी से उनकी शादी हो गई। युवक की कथित पत्नी उससे दूरी ही बनाती रही। खोजबीन करने पर जब पता चला कि जिसे युवती समझकर उसने शादी की है, वह असल में किन्नर है।

इस पर युवक ने उसे वापस उसके घर भेज दिया, साथ ही उससे तथा उसके परिजनों से बात करके तलाक देने की मांग की। आरोप है कि किन्नर और परिजनों ने तलाक के बदले उससे पांच लाख रुपये की मांग की। युवक के पिता ने पुलिस को इसकी तहरीर दी थी। कहा कि धोखे में रखकर उसके साथ शादी रचाई गई है।

कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि इस पर हरियाणा के हिसार जिला के मोहल्ला रामपुरा निवासी पवन गोयल, उसकी पत्नी निर्मला, पुत्री आरुषि उर्फ आशू, पुत्र अंकुर गोयल व अंकुर की पत्नी शिवानी के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया, पुलिस द्वारा विवेचना की जा रही है

 

खेल प्रतियोगिताएं युवाओं के लिए प्रतिभा निखारने का मौका : चतर सिंह

टिहरी, विकास खंड नरेन्द्र नगर के कोटेश्वर में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष चतर सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि के उद्घाटन करते हुए कहा कि खेल प्रतियोगिताएं युवाओं के भविष्य को संवारने के लिए मील का पत्थर साबित होंगी | उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार के माननीय मुख्यमंत्री खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए विशेष प्रयास कर रहे हैं ,खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को धनराशि दी जा रही है |
विशिष्ट अतिथि के तौर पर जे.एस.पी.कोटेश्वर के कमांडेंट आर.डी. शर्मा ने कहा कि खिलाड़ियों को खेल भावना से खेल कर आगे बढ़ना है ।
इस अवसर पर क्रिकेट टूर्नामेंट समिति के अध्यक्ष राजेश , उपाध्यक्ष दीपक सजवाण, कोषाध्यक्ष सौरभ सहित नेत्रपाल सिंह, श्याम सिंह, शीशपाल, विकास , दिनेश विजल्वाण,मुकेश , मनोज विजल्वाण, ने टूर्नामेंट में सहयोग किया, ग्राम प्रधान संगठन के ब्लाक अध्यक्ष धन सिंह सजवाण ने समिति के सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि प्रतियोगिता आयोजित करना अच्छा प्रयास है ।

‘मोदी जी, इस कठिन समय में मेरा प्यार और समर्थन आपके साथ है’, राहुल ने किया ट्वीट

0

नई दिल्ली, पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीरा बां की तबीयत खराब है। फिलहाल वह अहमदाबाद के एक अस्पताल में भर्ती हैं। इन सबके बीच खबर यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी मां से मिलने के लिए अस्पताल पहुंचेंगे। दूसरी ओर इस खबर पर राहुल गांधी ने भी ट्वीट किया है। अपने ट्वीट में राहुल गांधी ने साफ तौर पर कहा है कि नरेंद्र मोदी जी, इस कठिन समय में मेरा प्यार और समर्थन आपके साथ है। अपने ट्वीट में उन्होंने कहा कि एक मां और बेटे के बीच का प्यार अनन्त और अनमोल होता है। मोदी जी, इस कठिन समय में मेरा प्यार और समर्थन आपके साथ है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं आशा करता हूं आपकी माताजी जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाएं।
जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी को अहमदाबाद में यूएन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती कराया गया है। अस्पताल का कहना है कि उनकी स्वास्थ्य स्थिति स्थिर है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री जी की पूज्य माता जी के अस्वस्थ होने का समाचार प्राप्त हुआ है। हम सब उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं। सेंटर के अनुसार, हीराबेन मोदी (100) की हालत स्थिर है। प्रधानमंत्री मोदी के अपनी बीमार मां से मिलने अस्पताल पहुंचने की खबरों के बीच अस्पताल के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

कौन है..? अंकिता केस में वीआईपी, धरने के बाद पूर्व सीएम हरीश रावत ने किया सवाल

0

देहरादून, उत्तराखंड़ के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने अंकिता भंडारी केस में वीआईपी का नाम सार्वजनिक करने पर जोर दिया और साफ किया कि इस केस की सीबीआई जांच कराई जाए। जांच की मांग को लेकर गांधी पार्क में चल रहा 24 घंटे का धरना मंगलवार को समाप्त भी कर दिया गया। इस दौरान ऐलान किया गया कि अगला धरना इकबालपुर चीनी मिल पर 300 करोड़ के बकाया भुगतान को लेकर किया जाएगा।
गांधी पार्क पर धरना समाप्त करने से पहले हरीश रावत ने कहा कि उत्तराखंड की बेटी अंकिता को न्याय दिलाने को समाज के हर वर्ग से लोग बड़ी संख्या में जुटे। पूरी रात लोगों ने सर्द मौसम में सड़क पर गुजारी। इससे उनका भावनात्मक लगाव समझा जा सकता है। ये उत्तराखंड के लोगों का अंकिता के प्रति समर्पण है।

श्री हरीश रावत कहा कि ये धरना धरना सरकार के खिलाफ नहीं था। हालांकि भाजपा ने जरूर इसे अपने खिलाफ मान लिया। रावत ने कहा कि उत्तराखंड के भविष्य को बचाना है तो अंकिता को न्याय दिलाना होगा। वीआईपी का नाम सामने आना चाहिए। वीआईपी की खोज होनी चाहिए, वनंतरा रिसार्ट में वीआइपी को लेकर राज्‍य सरकार के मंत्री का जो बयान आया है, वह भविष्य में मुकदमें को प्रभावित कर सकता है। कहा कि अगला धरना इकबालपुर चीनी मिल पर किसानों के तीन सौ करोड़ रुपए बकाया भुगतान कराने के लिए होगा। उन्होंने विभिन्न संगठनों से भी अपने इस धरने में शामिल होने का आह्वान किया।

एक दिवसीय धरना बाबा केदार और बदरी विशाल की पूजा कर समाप्त किया गया। पंडित शशि बल्लभ शास्त्री ने पूजा अर्चना को संपन्न कराया। इस दौरान मंगलवार को धरने को विधायक मदन बिष्ट, ममता राकेश, पूर्व मंत्री हीरा सिंह बिष्ट ने भी अपना समर्थन दिया।

विधानसभा भर्ती मामले में भी सरकार को घेरा :
पूर्व सीएम हरीश रावत ने उत्‍तराखंड विधानसभा में हुई बैक डोर नियुक्तियों के मामले में भी सरकार को घेरा। कहा कि अगर ये नियुक्तियां अवैध हैं, तो नियुक्ति पाने वाला दोषी नहीं है, बल्कि नियुक्ति देने और दिलवाने वाला दोषी है। एक समान भर्ती होने के बावजूद सिर्फ कुछ ही लोगों की सेवाएं समाप्त करने पर भी सवाल उठाए।
धरने में उक्रांद नेता काशी सिंह ऐरी, शिव प्रसाद सेमवाल भी समर्थन देने पहुंचे। इसके अलावा कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय परिषद के सदस्य समर भंडारी, पूर्व आईएएस सुरेंद्र सिंह पांगती, कृष्ण सिंह मेहता समेत कई सामाजिक, राजनीतिक और ट्रेड यूनियन से जुड़े लोग पहुंचे।

 

कांग्रेस ने राष्ट्र की प्रगति, एकता एवं अखंडता की रक्षा का कार्य किया : महेश जोशी

देहरादून, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव महेश जोशी ने कांग्रेस की स्थापना दिवस पर शुभकामनाएं दी । उन्होंने कहा कि हमें गर्व की अनुभूति होती है कि कांग्रेस ने स्वतंत्रता आंदोलन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और देश की आजादी में महत्वपूर्ण भागीदारी निभाई है और स्वतंत्रता के बाद राष्ट्र की प्रगति एकता एवं अखंडता की रक्षा को कार्य किया और हर वर्ग हर जाति हर धर्म के व्यक्ति को समानता से उनके उत्थान को कार्य किया । भारत के प्रथम प्रधानमंत्री स्व जवाहर लाल नेहरू ने देश में कल कारखानों की स्थापना की भेल गेल सेल जैसी नवरत्न कम्पनियों की स्थापना कर देश को आत्म निर्भर बनाया । कांग्रेस ने समाज के निचले तबके के व्यक्ति को उसके जीवन स्तर में सुधार किया पूर्व प्रधामंत्री स्व इंदिरा गांधी जी की सोच ही थी जिन्होंने गरीबी हटाओ के जरिए गरीब व्यक्ति को भूमि उपलब्ध की जिसमे वो आवास बना कर रहे इंदिरा आवास योजना के अंतर्गत गरीबी रेखा से नीचे जीवन व्यापन करने वालों घर उपलब्ध करवाए । कांग्रेस की महत्वाकांक्षी योजना सौ दिन रोजगार गारंटी मनरेगा के तहत रोजगार उपलब्ध करवाया जो कोरोना काल में घर लोटे व्यक्तियों को आर्थिक लाभ मिला । कांग्रेस की विचारधारा विकासपरक है जिससे संपन्नता आत्मनिर्भरता स्वाबलंबी बन कर खुशहाल आत्मनिर्भर भारत का निर्माण हो सके |

सुर्खियों में एक मुर्गी : एक दिन में इतने अंडे देने का बनाया नया रिकॉर्ड

0

अल्‍मोड़ा, प्रदेश में अल्‍मोड़ा जिले के भिकियासैंण की एक मुर्गी इन दिनों खबरों की सुर्खियों में है। उसने एक दिन में 31 अंडे देने का अनोखा रिकॉर्ड बनाया है। जिसके बाद मुर्गी और उसके अंडे देखने के लिए दूर-दराज से लोग पहुंच रहे हैं। एक मुर्गी लगातार अंडे दिए जा रही है। इसे प्राकृतिक की देन कहें या फिर कोई चमत्कार। लेकिन मुर्गी ने एक ही दिन में 31 अंडे देकर लोगों को दांतों तले अंगुली चबाने को मजबूर कर दिया है। विश्व रिकॉर्ड की संभावना जताते हुए इस घटना को गिनीज बुक में दर्ज करवाने की मांग की जा रही है।
तहसील के बासोट में गिरीश चंद्र बुधानी ने यह मुर्गी पाली हुई है। मूंगफली और लहसुन की शौकीन मुर्गी ने अलग ही कारनामा कर दिया है। 25 दिसंबर यानी बीते रविवार की शाम करीब पांच बजे जब गिरीश अपने घर पहुंचे तो उनकी मुर्गी लगातार दो-दो करके अंडे देती जा रही थी। सुबह आठ बजे से अंडे देने का दौर शुरू हुआ और पूरा दिन रुक-रुककर यह प्रक्रिया चलती रही। रात करीब 10 बजे तक मुर्गी ने 31 अंडे दिए। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में यह बात तेजी से फैलने लगी। इस दौरान उनके घर इस मुर्गी को देखने लोगों की भीड़ जमा होने लगी है।

बताया जा रहा है कि उनकी दो मुर्गियां हैं और वह मुर्गियों को सामान्य भोजन के साथ ही मूंगफली भी खिलाते हैं। प्रतिदिन मुर्गी करीब 200 ग्राम मूंगफली खा लेती है। आंखों के सामने मुर्गी के अंडे देने की घटना देख परिवार के सभी लोग चौंक गए। उन्हें मुर्गी के स्वास्थ्य के प्रति भी भय होने लगा। लेकिन पशु चिकित्सक ने उन्हें मुर्गी के पूरी तरह स्वस्थ होने की बात कही। वहीं इसके बाद ऊपरी हवा या अंध विश्वास को लेकर भी चर्चाए रहीं, लेकिन फिलहाल इसकी भी कोई पुष्टि नहीं हो सकी है।

मुख्य चिकित्साधिकारी ने किया चिकित्सा ईकाइयों का निरीक्षण । नियमित टीकाकरण व स्वास्थ्य सेवाओं का लिया जायजा

0

रूद्रप्रयाग- मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.एच.सी.एस.मर्तोलिया ने छः चिकित्सा इकाईयों का निरीक्षण कर नियमिति टीकाकरण व स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने आगामी चारधाम यात्रा की तैयारियों के मद्देजनर यात्रा मार्ग पर चिकित्सा इकाईयों का भी जायजा लिया।
सीएमओ डा.एच.सी.एस.मार्तोलिया ने टीकाकरण दिवस बुधवार को स्वास्थ्य उपकेंद्र तिलवाड़, पठालीधार, बसुकेदार, बड़ेथ, गुप्तकाशी, फाटा, का भ्रमण कर नियमित टीकाकरण का जायजा लिया। उन्होंने स्वास्थ्य उपकेंद्रों में आरसीएच रजिस्टर, वैक्सीन स्टॉक का निरीक्षण किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा बच्चों को दी जाने वाली बीसीजी, हेपेटाइटिस बी, मिजिल्स रूबेला, रोटा, डीपीटी आदि के बारे में एएनएम से जानकारी ली व नियमित टीकाकरण का शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के निर्देश दिए।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा बसुकेदार, गुप्तकाशी, फाटा में कोल्ड चेन प्वाइंट का निरीक्षण कर वैक्सीन के स्टॉक व रखरखाव का भी जायजा लिया। आगामी श्रीकेदारनाथ यात्रा के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं की तैयारियों के मद्देनजर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा सोनप्रयाग तक स्थिति चिकित्सा इकाईयों का निरीक्षण किया।

गृह जनपद पहुंचने पर प्रीति नेगी का जोरदार स्वागत

0

रुद्रप्रयाग। साइकिल से अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी को फतह कर नया विश्व रिकार्ड बनाने वाली बहादुर बेटी प्रीती नेगी का गृह जनपद पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। पूरे विश्व में भारत का डंका बजाने वाली रुद्रप्रयाग की बेटी प्रीति नेगी का आर्मी जवान, सैनिक कल्याण विभाग, व्यापारियों एवं स्थानीय लोगों ने जोरदार स्वागत किया।
रुद्रप्रयाग जिले के तेवड़ी गॉव की रहने वाली प्रीती नेगी ने अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट किलिमंजारो को साइकिल से चार दिन में फतह कर तिरंगा फहराया प्रीती की इस उपलब्धि से जनपद ही नहीं उत्तराखंड व देश का नाम पूरी दुनिया में रोशन हुआ।
18 दिसम्बर की सुबह छः बजे प्रीती ने साउथ अफ्रीका तंजानिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट किलिमंजारो पर भारत देश का तिंरगा लहराते हुए और एक नया विश्व रिकार्ड कायम किया। जबकि इससे पूर्व पाकिस्तान की समर खान ने चार दिन में यह समिट पूरा किया था और प्रीती ने रिकॉर्ड ब्रेक करके तीन दिन में ही समिट पूरा करके नया विश्व रिकार्ड भारत के नाम किया।
प्रीती के गृह जनपद पहुंचने की खबर सुनते ही लोग जगह-जगह स्वागत में खड़े थे। मुख्य बाजार रुद्रप्रयाग में नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष चन्द्रमोहन सेमवाल के नेतृत्व में स्थानीय लोगों एवं व्यापारियों ने प्रीती और उनकी माता भागीरथी देवी का जोरदार स्वागत किया। व्यापारियों ने चित्र स्वरूप में केदारनाथ भगवान के प्रतीक चिन्ह के साथ शाॅल ओढ़ाकर खुशी जताई। प्रीती ने स्थानीय लोगोें एवं व्यापारियों से मिले प्यार और सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि उन्हें जनपद में पहुंचने पर काफी खुशी हो रही है।
प्रीती ने इस रिकॉर्ड को शहीद माउंटेनियर एवरेस्टर सविता कंसवा, नोमी रावत और भारतीय सेना के जाबांज सिपाही अपने शहीद पिता राजपाल सिंह को श्रद्धाजंली स्वरूप समर्पित किया है।

टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड द्वारा टिहरी झील में आयोजित “4th रैंकिंग और ओपन कैनो स्प्रिंट सीनियर (पुरुष और महिला) चैंपियनशिप” (टिहरी वाटर स्पोर्ट्स कप) का शुभारंभ

0

ऋषिकेश- टीएचडीसीआईएल द्वारा टिहरी झील में आयोजित “4th रैंकिंग और ओपन कैनो स्प्रिंट सीनियर (पुरुष और महिला) चैंपियनशिप” का शुभारंभ श्री आर. के. सिंह, माननीय कैबिनेट मंत्री, विद्युत, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय, भारत सरकार एवं श्री पुष्कर सिंह धामी, माननीय मुख्यमंत्री, उत्तराखंड द्वारा आईटीबीपी कैंपस, कोटी कॉलोनी, टिहरी-गढ़वाल में किया गया | इस अवसर पर माननीय कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सभी संस्थाओं को कम से कम एक स्पोर्ट्स को अडाप्ट करना चाहिए जिससे कि भारत में खेल प्रतिभा को और खेल सेक्टर को बढ़ावा मिलेगा | साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि टिहरी में खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय लेवल की प्रतिस्पर्धाओं के लिए तैयार करने हेतु एक स्पोर्ट्स अकादमी भी शुरू की जाएगी | इस आयोजन के अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री, उत्तराखंड ने कहा कि इस आयोजन से टिहरी को देश में एक नई पहचान मिलेगी |
इस अवसर पर माननीय सांसद (राज्य सभा), श्री नरेश बंसल, माननीय विधायक टिहरी, श्री किशोर उपाध्याय, माननीय विधायक प्रतापनगर, श्री विक्रम सिंह नेगी, माननीय विधायक देवप्रयाग, श्री विनोद कंडारी, अध्यक्ष जिला पंचायत टिहरी-गढ़वाल, श्रीमती सोना सजवाँण, सचिव ऊर्जा, उत्तराखंड सरकार, श्री आर. मीनाक्षी सुंदरम, अध्यक्ष, इंडियन कयाकिंग एण्ड कैनोइंग एसोसिएशन, श्री. प्रशांत कुशवाहा भी इस इस अवसर पर मंच पर उपस्थित रहे | इस दौरान श्री आर. के. विश्नोई, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, टीएचडीसीआईएल द्वारा स्वागत संबोधन दिया गया व डॉ. डी. के. सिंह, सेक्रेटरी जनरल, उत्तराखंड ओलिम्पिक एसोसिएशन द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया | इस अवसर पर श्री जे. बेहेरा, निदेशक (वित्त), श्री यू. के. सक्सेना, कार्यपालक निदेशक(टिहरी कॉम्प्लेक्स), श्री एल. पी. जोशी, कार्यपालक निदेशक (पीएसपी) एवं डॉ. ए. एन. त्रिपाठी, अपर महाप्रबंधक (मा. सं एवं प्रशा. & केन्द्रीय संचार) मुख्य तौर पर उपस्थित रहे |
उल्लेखनीय है कि टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड, कयाकिंग एंड कैनोइंग एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड, इंडियन ओलिम्पिक एसोसिएशन, उत्तराखंड ओलिम्पिक एसोसिएशन के सहयोग से और आईटीबीपी के तकनीकी भागीदार के रूप में इस टिहरी वाटर स्पोर्ट्स कप का आयोजन 28 दिसम्बर से 30 दिसम्बर तक कर रहा है |
टीएचडीसीआईएल भारत की अग्रणी विद्युत उत्पादन कंपनियों में से एक है । टिहरी बांध एवं एचपीपी (1000मेगावाट), कोटेश्वर एचईपी(400 मेगावाट), गुजरात के पाटन में 50 मेगावाट एवं द्वारका में 63 मेगावाट की पवन विद्युत परियोजनाओं, उत्तर प्रदेश के झांसी में 24 मेगावाट की ढुकवां लघु जल विद्युत परियोजना एवं कासरगॉड केरल में 50 मेगावाट की सौर परियोजना के साथ टीएचडीसीआईएल की कुल संस्थापित क्षमता 1587 मेगावाट हो गई है ।

अनुसूचित जनजाति के राज्यस्तरीय ओपन पुरुष फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू, खेलमंत्री रेखा आर्या ने किया शुभारंभ

0

देहरादून, आज प्रदेश की खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या पवेलियन ग्राउंड पहुंची जहां उन्होंने अनुसूचित जनजाति के ओपन पुरुष की राज्यस्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। इस अवसर पर खेल मंत्री ने कहा कि यह बेहद खुशी कि आज हमारे प्रतिभावान खिलाडी कई खेलो में अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं।

आज हमने खिलाड़ियों के लिए कई सारी योजनाएं चलाई है जिनके द्वारा हमारे बच्चो को अपने खेल को निखारने में लाभ मिल रहा है।खेल मंत्री ने कहा कि खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए हम लगातार प्रयासरत हैं।खेल मंत्री ने कहा कि वर्तमान में हम राज्यस्तरीय खेल महाकुंभ का शुभारंभ करने जा रहे है यह महाकुंभ न्याय पंचायत स्तर से शुरू हुआ जो कि ब्लॉक और जिला स्तर से होते हुए अब राज्यस्तर पर आयोजित होने जा रहा है ।

इस खेल महाकुंभ में हमारे खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त हो रहा है साथ ही इसके जरिये हमारे खिलाड़ी भविष्य के लिए तैयार होंगे। इस अवसर पर सचिव खेल व युवा कल्याण जितेंद्र सोनकर ,संयुक्त निदेशक खेल धर्मेंद्र भट्ट ,संयुक्त निदेशक अजय अग्रवाल ,उपनिदेशक शक्ति सिंह ,जिला क्रीड़ा अधिकारी शबाली गुरुंग सहित अधिकारीगण,कर्मचारी व खिलाड़ी उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री ने किया टिहरी झील में आयोजित नेशनल चैंपियनशिप “टिहरी वाटर स्पोर्ट्स कप” का उद्घाटन

0

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को टिहरी झील में आयोजित नेशनल चैंपियनशिप “टिहरी वाटर स्पोर्ट्स कप” का उद्घाटन किया इस दौरान केंद्रीय ऊर्जा मंत्री श्री आरके सिंह भी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री धामी ने आयोजन स्थल पर लगे विभिन्न स्टाल्स का निरीक्षण किया साथ ही पहले सत्र की विजेता टीमों मेडल प्रदान किए। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने सम्बोधन में कहा कि यह पहला मौक़ा है जब टिहरी झील में राष्ट्रीय स्तर की इस खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। उन्होने कहा कि आज देश में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में “समृद्ध खेल संस्कृति” का विकास हो रहा है, हाल के दिनों में हमारे खिलाड़ियों द्वारा विभिन्न खेलों में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर किए जा रहे ऐतिहासिक प्रदर्शन इसका प्रमाण हैं।

उन्होंने कहा कि खेल एक ऐसी विधा है जिसके ज़रिए खिलाड़ी न केवल अपना और अपने परिवार का नाम रोशन करते हैं बल्कि इससे उनके प्रदेश और देश का नाम भी रोशन होता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज उत्तराखण्ड की युवा पीढ़ी के अनेकों खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश और देश का सम्मान बढ़ा रहे हैं।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य में जहां एक ओर सरकार ने “नई खेल नीति” लागू की है वहीं दूसरी ओर सरकार ने नौकरियों में पुनः “खेल कोटा” प्रारंभ करने का ऐलान भी किया है। उन्होंने टीएचडीसी का इस आयोजन हेतु आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस खेल से एक ओर जहां राज्य के युवाओं को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर प्राप्त होगा वहीं दूसरी ओर टिहरी क्षेत्र में पर्यटन का विकास भी होगा। उन्होंने कहा कि टिहरी में इस खेल के आयोजन से वाटर स्पोर्ट्स में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले देश और प्रदेश के नौजवानों में नई ऊर्जा का संचार होगा।

उन्होंने कहा कि राज्य को सर्वश्रेष्ठ बनाने के संकल्प को पूरा करना हमारी सरकार की प्राथमिकता है। वर्तमान में टिहरी में पर्यटन के विकास के लिए अनेकानेक योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। टिहरी झील को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पर्यटन का केंद्र बनाने का कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है।

इस दौरान अपने संबोधन में केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने कहा कि खेलों को बढ़ावा केंद्र सरकार की प्राथमिकता में है। ऊर्जा मंत्रालय द्वारा यह तय किया गया है कि ऊर्जा मंत्रालय की हर एक कंपनी एक खेल को अंगीकृत करेगी, इसी क्रम में टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड द्वारा कयाकिंग कैनोइंग खेल को अंगीकृत किया गया है । केंद्रीय ऊर्जा मंत्री ने कहा कि टिहरी में विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त ट्रेनिंग सेंटर स्थापित किया जाएगा, जिसमें खिलाड़ियों के ठहरने से लेकर ट्रेनिंग की भी व्यवस्था की जाएगी। श्री सिन्हा ने कहा कि इस ट्रेनिंग सेंटर में बेहतर खेल प्रतिभाओं को टीएचडीसी द्वारा विदेश में भी ट्रेनिंग दी जाएगी।
श्री सिंह ने कहा कि पहाड़ों में हाइड्रो प्रोजेक्ट्स की अपार संभावनाएं हैं जिसको केंद्र और राज्य सरकार मिलकर आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं।

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए केंद्र और राज्य सरकार है एक साथ मिलकर काम कर रही हैं। इस दौरान टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने आयोजकों का आभार प्रकट किया।

कार्यक्रम के दौरान राज्यसभा सांसद श्री नरेश बंसल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोना सजवाण, विधायक श्री शक्ति लाल शाह , श्री विनोद कंडारी, श्री विक्रम सिंह पांवर के अलावा सचिव ऊर्जा मीनाक्षी सुंदरम, उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव डीके सिंह, टीएचडीसी के सीएमडी आरके विश्नोई समेत विभिन्न राज्यों के 15 टीमों ने प्रतिभागी मौजूद रहे।

ग्राम विकास विभाग में कार्यरत कनिष्ठ लिपिक आभा बनी मिस उत्तराखंड 2022

0

हल्द्वानी, उत्तराखंड़ हल्द्वानी के हल्दूचौड़ पेशकारपुर निवासी व्यवसाई ललित गोस्वामी की पत्नी आभा अपनी मेहनत वह लगन से मिसेज इंडिया वन पीस मिलियन सौंदर्य प्रतियोगिता में मिसेज उत्तराखंड 2022 का खिताब अपने नाम करने में सफलता पाई है। शो का आयोजन हरियाणा के गुरुग्राम स्थित क्राउन प्लाजा में इसी माह 20 से 23 दिसंबर के बीच हुआ, शो का आयोजन स्वाति दीक्षित एवं प्रशांत चौधरी ने किया, वही जूरी मेंबर के रुप में डॉ. अदिति गोवातिकर, रोहित डिंगरा, अंजलि साहनी, पायल सिंह आदि मौजूद थे।

इस सौन्दर्य प्रतियोगिता में भाग लेने वाली आभा वर्तमान में ग्राम विकास विभाग रुद्रपुर में कनिष्ठ लिपिक के पद पर कार्यरत है। उनका कहना है इस मुकाम तक पहुंचने के लिए अपने पति, माता-पिता पूरे परिवार का मुझे पूरा सहयोग मिला।भारतवर्ष के लगभग 70 प्रतियोगियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया आभा का हल्द्वानी में हिडन लीफ कैफे नाम से रेस्टोरेंट भी है वह हाउल संस्था मैं बीमार चोटी जानवरों के लिए भी हर समय मर्म दवा के लिए काम करती हैं। आभा का विवाह मूलरूप से हल्दूचौड़ व्यवसाई ललित गोस्वामी के साथ हुआ । देश भर से लगभग 70 प्रतियोगियों ने इसमें हिस्सा लिया था। आभा का हल्द्वानी में हिडन लीफ कैफ़े रेस्टॉरेंट है और वह हाउल संस्था जो चोटिल जनवरों के लिये काम करती है उस से जुड़ी हुई है |