Saturday, May 17, 2025
Home Blog Page 716

पिटकुल का घनसाली में 220 केवी विद्युत स्टेशन बनाने का निर्णय सराहनीय : विक्रम सिंह नेगी

0

देहरादून, टिहरी जनपद की प्रताप नगर विधान सभा सीट विधायक विक्रम सिंह नेगी ने पिटकुल द्वारा बोर्ड बैठक में घनसाली में220 के वी विद्युत स्टेशन बनाने के निर्णय का स्वागत किया है, उन्होंने कहा कि इससे क्षेत्र के हाइड्रो एवं सोलर प्रोजेक्ट को लाभ मिलेगा | क्षेत्र के विकास में अपनी सार्थक भूमिका का निर्वहन करते हुये विधायक विक्रमसिंह नेगी का कहना है कि अभी हाइड्रो एवं सोलर पावर प्रोजेक्ट से उत्पादित बिजली को 33 केवी लाइन पर डाला जाता है जो कि इतना लोड नहीं उठा पाती । पिटकुल द्वारा बोर्ड बैठक में 220 के वी की स्वीकृति स्वागत योग्य है । उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में लगातार अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ऊर्जा सचिव मीनाक्षी सुंदरम एवम पिटकुल के प्रबंध निदेशक पी सी ध्यानी से लगातार वार्ता हो रही थी और सदन में प्रश्न काल के दौरान इस महत्वपूर्ण प्रश्न को उठाया था जिसके परिणाम स्वरूप ये निर्णय लिया गया । इसके निर्माण से सोलर एवम हाइड्रो प्रोजेक्ट की उत्पादित बिजली बिना किसी रुकावट के सीधे ग्रिड को मिल सकेगी । जिसका लाभ पिटकुल को लाभ मिलेगा ।

उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा वर्ष 2023 के लिए परीक्षा कलेण्डर जारी

0

*कुल 32 परीक्षाओं हेतु परीक्षा कलेण्डर जारी किया गया*

उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ० राकेश कुमार, पूर्व आई.ए.एस. द्वारा आज दिनांक 27 दिसम्बर, 2022 को आयोग के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में लिये गये महत्वपूर्ण निर्णयों के क्रम में वर्ष 2023 के लिए परीक्षा कलेण्डर जारी कर दिया गया है। (छायाप्रति संलग्न है) तथा अभ्यर्थियों की सुविधार्थ परीक्षा कलेण्डर को आयोग की वेबसाईट www.psc.uk.gov.in पर अपलोड किया जा रहा है।

2. वार्षिक परीक्षा कलेण्डर के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए डॉ० राकेश कुमार द्वारा अवगत कराया है कि शासन से प्राप्त विभिन्न अधियाचनों को समरूपता के आधार पर संयोजित करते हुए कुल 32 परीक्षाओं हेतु परीक्षा कलेण्डर जारी किया गया है। इसके अन्तर्गत शासन से प्राप्त यूकेएसएसएससी की कुल 15 परीक्षाओं को भी परीक्षा कलेण्डर में शामिल किया गया है तथा उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग की महत्वपूर्ण परीक्षाओं यथा- पी०सी०एस० परीक्षा 2023 लोवर पी०सी०एस० परीक्षा-2023 सिविल जज जू.डि. परीक्षा 2023 आर०ओ० / ए०आर०ओ० परीक्षा- 2023 एवं जे०ई० परीक्षा 2023 वन क्षेत्राधिकारी परीक्षा -2023, ए०पी०एस० परीक्षा 2023 आदि के संदर्भ में आयोग द्वारा अग्रेतर कार्यवाही प्रारम्भ की जा रही है तथा लगभग 5700 रिक्त पदों हेतु रिक्ति विज्ञापन जारी किये जायेंगे। इसी क्रम में डॉ० कुमार द्वारा यह भी जानकारी दी गई है कि आरक्षण से सम्बन्धित उत्पन्न कतिपय विसंगतियों के निस्तारण हेतु प्रत्यावर्तित अधियाचनों को संशोधित किये जाने की कार्यवाही शासन स्तर पर गतिमान है, उक्त अधियाचनों का आयोग को यथासमय प्राप्त होना अपेक्षित है।

3. उल्लेखनीय है कि उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग के परीक्षा कलेण्डर में विभिन्न परीक्षा तिथियों का निर्धारण करते समय संघ लोक सेवा आयोग, नई दिल्ली द्वारा जारी परीक्षा तिथियों को भी ध्यान में रखा गया है, ताकि परीक्षाओं की तिथियाँ आपस में Clash न हों। डॉ० राकेश कुमार द्वारा इस अवसर पर यह दृढ संकल्प भी दोहराया है कि उपर्युक्त परीक्षा कलेण्डर के अनुसार ही समस्त परीक्षाएं समयबद्ध तरीके से आयोजित की जाएंगी।

द पॉली किड्स के वसंत विहार और डीएल रोड की शाखाओं ने अपना वार्षिक समारोह ’ हर पल जियो’ मनाया

0

देहरादून- द पॉली किड्स वसंत विहार और डीएल रोड की शाखाओं ने ’द सर्वे ऑफ इंडिया ऑडिटोरियम’, हाथीबरकला में दो अलग-अलग शिफ्टों में अपना वार्षिक समारोह ’पलचिन’ (हर पल जियो) और ’परिवर्तन’ मनाया। इस चार दिवसीय वार्षिक समारोह में लगभग 1800 छात्रों एवं लगभग 4000 मेहमानों और माता-पिता ने भाग लिया।

डीएल रोड शाखा की थीम ’परिवर्तन’ को छात्रों द्वारा सबसे अनोखे तरीके से दर्शाया गया। उन्होंने 1947 से 2022 तक भारत के परिवर्तन को अपने मनमोहक नृत्यों और कृत्यों के माध्यम से दिखाया।

वसंत विहार शाखा के छात्रों ने फैशन शो, रामायण गीत, सिंड्रेला स्किट, कव्वाली, सरस्वती वंदना और अन्य नृत्यों के माध्यम से अकबर और बीरबल की स्किट का अभिनय किया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

पॉली किड्स के चेयरमैन कैप्टन मुकुल महेंद्रू ने सभा को संबोधित किया और छात्रों की कड़ी मेहनत और प्रतिभा की सराहना की। समारोह में भाग लेने वाले गणमान्य व्यक्तियों में निदेशक श्रीमती रंजना महेंद्रू, श्रीमती नंदिता सिंह, कैप्टन रोहित सिंह, श्री उदय गुजराल, श्री रोहन गुजराल, सुश्री शगुन विश्नोई, श्रीमती श्रेया पाल शर्मा, श्रीमती सरोज पाल, श्री विश्नोई, सिस्टम कॉर्डिनेटर श्रीमती दिव्या जैन, आयोजन कॉर्डिनेटर श्रीमती दीप्ति सेठी, प्रधानाध्यापिका श्रीमती संगीता मल्होत्रा, श्रीमती शिवानी मज़ारी, श्रीमती गीतांजलि अहूजा, श्रीमती हरजीत सकलानी और द पॉली किड्स का पूरा स्टाफ। कार्यक्रम का समापन कैप्टन रोहित सिंह और एडवोकेट रोहन गुजराल द्वारा दिए गए धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ।

प्रो. पुरोहित व डा. ऐश्वर्य को बेस्ट बिजनेस एकेडमी अवार्ड

0

देहरादून। भारतीय वाणिज्य संघ के 73वें अधिवेशन में दून विवि के बिजनेस स्टडीज के एचओडी प्रो. एचसी पुरोहित व शोध छात्र ऐश्वर्य प्रताप को बेस्ट बिजनेस एकेडमी ऑफ द इयर का स्वर्ण पदक दिया गया। मंगलवार को लौटने पर उनको दून विवि में वीसी प्रो. सुरेखा डंगवाल ने सम्मानित किया। इस दौरान प्रो.सुरेखा डंगवाल ने कहा कि विवि शिक्षण व शोध के क्षेत्र उत्कृष्ट संस्थान है और जो उत्कृष्टता बनी रहे इस दृष्टि से हम ऐसे वातावरण के निर्माण के लिए संकल्पित है। विवि शिक्षा के हर क्षेत्र में विशिष्टता कायम करने के लिए काम कर रहा है। भारतीय वाणिज्य संघ के अधिवेशन में डॉ बाबा साहब भीमराव मराठवाड़ा विवि औरंगाबाद में दून विवि को ये सम्मान मिलना बड़ी उपलब्धि है। प्रो. पुरोहित को दूसरी बार फेलो पुरस्कार से सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में विवि के कुलसचिव डॉक्टर मंगल सिंह मंदरवाल व प्रो. आरपी ममगाईं भी मौजूद रहे।

 

हाईटेंशन लाइन में अर्थिंग आने से ग्रामीण परेशान

चम्पावत। सैलानीगोठ में बिजली की हाईटेंशन लाइन में अर्थ आने से ग्रामीणों को खतरा बना हुआ है। इस संबंध में ग्राम प्रधान ने तहसीलदार के माध्यम से एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर उचित कार्रवाई की मांग की है। सोमवार देर शाम तहसील में सैलानीगोठ के ग्राम प्रधाान रमिला आर्या ने तहसीलदार पिंकी आर्या को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि गांव से जा रही हाईटेंशन लाइन में तीव्र आवाज आ रही है। इसके अलावा लाइन में अर्थ भी आ रहा है। जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों ने विभाग से मुख्य लाइन को दुरुस्त करने की मांग की है।

नए साल में इन स्मार्टफोन में नहीं चलेगा व्हाट्सएप, कहीं आपका फोन भी तो नहीं शामिल, देखें लिस्ट

0

WhatsApp Alert: यदि आप इंस्टैंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए बुरी खबर है। दरअसल, 31 दिसंबर के बाद से व्हाट्सएप कई स्मार्टफोन में काम करना बंद कर देगा। यदि आपका फोन आउटडेटेड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चल रहा है तो इसमें व्हाट्सएप चलना बंद हो सकता है। नए साल से 49 स्मार्टफोन में व्हाट्सएप का समर्थन नहीं मिलेगा। इन फोन में एपल आईफोन भी शामिल हैं।

दरअसल, हर साल व्हाट्सएप कई सारे पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए अपना सपोर्ट बंद कर देता है। सपोर्ट बंद करने का मतलब यह है कि कुछ डिवाइस के लिए व्हाट्सएप का नया अपडेट जारी नहीं किया जाता है। पहले से इंस्टॉल एप काम करता रहता है लेकिन अपडेट ना मिलने की वजह से एप को नए फीचर्स नहीं मिल पाते हैं और सिक्योरिटी का खतरा रहता है।

इस साल भी कई सारे स्मार्टफोन से व्हाट्सएप के लिए 31 दिसंबर से सपोर्ट बंद हो रहा है। Gizchina की एक रिपोर्ट में इन स्मार्टफोन की लिस्ट भी जारी की है। इस लिस्ट में एपल, सैमसंग से लेकर हुआवै तक के फोन शामिल हैं।

इन फोन में नहीं चलेगा व्हाट्सएप

एपल आईफोन 5
एपल आईफोन 5सी
आर्कोस 53 प्लैटिनम
एचटीसी डिजायर 500
हुआवै एसेंड डी
हुआवै एसेंड डी1
हुआवै एसेंडD2
हुआवै एसेंडG740
हुआवै एसेंड मेट
हुआवै एसेंड P1
क्वाड एक्सएल
लेनोवो A820
एलजी एनक्ट
एलजी ल्यूसिड 2
एलजी ऑप्टिमस F3Q
एलजी ऑप्टिमस F3
एलजी ऑप्टिमस F5
एलजी ऑप्टिमस F6
एलजी ऑप्टिमस F7
एलजी ऑप्टिमस L2 II
एलजी ऑप्टिमस L3 II
एलजी ऑप्टिमस L5
एलजी ऑप्टिमस L7
एलजी ऑप्टिमस L4 II
एलजी ऑप्टिमस L5 II
एलजी ऑप्टिमस L7 II
एलजी ऑप्टिमस 4X एचडी
एलजी ऑप्टिमस एल4 II डुअल
एलजी ऑप्टिमस L5 डुअल
एलजी ऑप्टिमस एल3 II डुअल
एलजी ऑप्टिमस नाइट्रो एच.डी
एलजी ऑप्टिमस एल7 II डुअल
विको सिंक फाइव
मेमो जेडटीई V956
सैमसंग गैलेक्सी ऐस 2
सैमसंग गैलेक्सी कोर
सैमसंग गैलेक्सी एस 2
सैमसंग गैलेक्सी ट्रेंड II
सैमसंग गैलेक्सी ट्रेंड लाइट
सैमसंग गैलेक्सी एक्सकवर 2
सैमसंग गैलेक्सी एस 3 मिनी
ग्रैंड एस फ्लेक्स जेडटीई
ग्रैंड एक्स क्वाड V987 ZTE
विको डार्कनाइट जेडटी
सोनी एक्सपीरिया मिरो
सोनी एक्सपीरिया आर्कएस
सोनी एक्सपीरिया नियो एल

(साभार -अमर उजाला।)

बैंकिंग से लेकर जीएसटी तक में नए साल के पहले दिन से होने वाले हैं बड़े बदलाव, आप पर होगा सीधा असर

0

नई दिल्ली, कुछ ही दिनों में नए साल की शुरुवात होने वाली इसके साथ ही बैंकिंग सिस्टम में भी कई बड़े बदलाव होने वाले हैं जिसका असर सीधा आम आदमी पर होगा। इसमें बैंक लॉकर से लेकर गाड़ी खरीदने संबंधित बदलाव शामिल हैं। नए साल के आगमन के बाद पहली तारीख से 5 बड़े बदलाव होने जा रहे हैं, इनमें से एक है गाडिय़ों की कीमत बढऩा, मारुति सुजुकी, हुंडई मोटर, टाटा मोटर्स, मर्सिडीज-बेंज, ऑडी, रेनॉल्ट, किआ इंडिया और एमजी मोटर 1 जनवरी 2023 से अपनी गाडिय़ों की कीमत बढ़ा देंगी। इसके साथ ही बैंक लॉकर का इस्तेमाल करने के लिए भी आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आपने नए लॉकर समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

इसके अलावा नए साल पर कुछ बैंक क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियम भी बदलने वाले हैं। इसमें बैंक क्रेडिट कार्ड के रिवॉर्ड्स पॉइंट और फी स्ट्रक्चर में बदलाव करेगा, साथ ही ने अपने कार्डहोल्डर्स के लिए भी कुछ नियम बदले हैं। पहली जनवरी से होने वाले नियमों में बदलाव के बारे में भी आपको जागरूक जाने की जरूरत है इसमें 5 करोड़ से अधिक का सालाना टर्नओवर करने वाले कारोबारियों के लिए अब इ-इनवॉइस बनाना जरूरी होगा इसमें फोन संबंधित एक बदलाव भी शामिल है। 1 तारीख से हर फोन निर्माता और उसका आयात व निर्यात करने वाली कंपनी के लिए हर फोन के नंबर का रजिस्ट्रेशन जरूरी होगा।

सीएम धामी ने मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल के अंतर्गत साइकिल रैली का किया शुभारंभ

0

देहरादून, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय से मसूरी विंटर कार्निवाल के अंतर्गत साइकिल रैली का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि मसूरी विंटर कार्निवाल पर्यटन को बढ़ावा देने वाला उत्सव है। पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए साइकिल रैली का आयोजन किया जा रहा है। यह साइकिल रैली देहरादून से मसूरी तक होगी।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड का नैसर्गिक सौन्दर्य पर्यटकों को आकर्षित करता है। राज्य सरकार द्वारा पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। राज्य में सड़क, हवाई एवं रेल कनेक्टिविटी का तेजी से विस्तार हो रहा है। राज्य में नए टूरिस्ट डेस्टिनेशन विकसित किए जा रहे हैं।

इस अवसर पर जिलाधिकारी देहरादून सोनिका, अपर जिलाधिकारी के के मिश्रा, जिला पर्यटन अधिकारी जसपाल चौहान, जिला कमांडेंट होमगार्ड डॉ. राहुल सचान उपस्थिति थे।

 

उत्तराखण्ड महिला अंडर 19 क्रिकेट टीम के सम्मान समारोह : टीम के सदस्यों को सीएम धामी ने किया सम्मानित

सीएम धामी ने उत्तराखण्ड महिला अंडर 19 क्रिकेट टीम के सदस्यों को किया सम्मानित - Devbhoomisamvad.com

देहरादून, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार सांय को हरिद्वार रोड स्थित एक स्थानीय होटल में आयोजित उत्तराखण्ड महिला अंडर 19 क्रिकेट टीम के सम्मान समारोह में उत्तराखण्ड महिला अंडर 19 क्रिकेट टीम के सदस्यों को सम्मानित किया। उन्होंने उत्तराखण्ड की अंडर 19 महिला टीम को बीसीसीआई की चैंपियनशिप जीतने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए खिलाड़ियों को मार्गदर्शन और सहयोग प्रदान करने वाली क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखण्ड को भी बधाई दी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व का विषय है कि आज हमारे युवा देश-विदेश में उत्तराखण्ड का नाम रोशन कर रहे हैं। राज्य स्तरीय खेलों से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित खेलों में प्रदेश के खिलाड़ियों का प्रदर्शन हम सभी प्रदेशवासियों को एक सम्मान प्रदान करता है। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखण्ड द्वारा राज्य के कोने-कोने से ऊर्जावान व प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को एक टीम के रूप में एकत्र करना ,अपने आप में एक अभूतपूर्व कार्य है। आज संपूर्ण विश्व युवा भारत के आप जैसे ऊर्जावान युवाओं के सामर्थ्य से परिचित हो रहा है। खेल के मैदान में जब हमारे देश का युवा उतरता है, तो भारत की शक्ति का परिचय पूरी दुनिया को देता है।

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि एक समय था जब हमारे प्रदेश के योग्य खिलाड़ियों को क्रिकेट एसोसिएशन न होने के कारण या ता अवसर नहीं मिल पाता था, या उन्हें अन्य राज्यों को ओर से खेलना पड़ता था। परंतु वर्ष 2019 में राज्य में क्रिकेट एसोसिएशन के गठन के बाद से राज्य में क्रिकेट और खिलाड़ियों के विकास में सहायता मिली है। उन्होंने कहा कि आज हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में एक नये भारत का निर्माण होते हुए देख रहे हैं। प्रधानमंत्री जी “एक भारत-श्रेष्ठ भारत“ के स्वप्न को साकार करने हेतु हर वर्ग के सशक्तिकरण को बढ़ावा दे रहे हैं।

प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में हमारी सरकार युवाओं और महिलाओं के उज्जवल भविष्य के निर्माण हेतु सतत प्रयत्नशील है। हमारी सरकार ने महिलाओं को आर्थिक रूप से संपन्न बनाने के लिए राज्य की सरकारी नौकारियों में 30 प्रतिशत आरक्षण का विधेयक विधानसभा में पारित किया है। साथ ही प्रदेश के युवा खिलाड़ियों को आर्थिक समृद्धि प्रदान करने के लिए सरकारी नौकरियों में खेल कोटे को पुनः लागू करने का निर्णय लिया है। राज्य के युवा खिलाड़ियों को हर प्रकार की सुविधायें उपलब्ध कराने के लिए भी हमारी सरकार प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। एसोसिएशन के खिलाड़ियों द्वारा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय टीम की ओर से खेला जाना, हम सभी के लिए गौरव की बात है।]

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में क्रिकेट के साथ ही अन्य खेलों के विकास एवं खिलाडियों की सुविधा के लिये जो भी हितकर होगा वह किया जायेगा। उन्होंने कहा कि 2025 में हमारे खिलाडी खेलों में भी प्रदेश का नाम रोशन कर नया इतिहास लिखने का कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि आने वाला समय हमारे उर्जावान खिलाडियों का है।

 

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, क्रिकेट एशोसियेशन ऑफ उत्तराखण्ड के अध्यक्षा जोत सिंह गुनसोला, सचिव महिम वर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर पूर्व मंत्री हीरा सिंह बिष्ट, पद्मश्री आर0के0जैन, विशेष प्रमुख सचिव अभिनव कुमार, पीसी वर्मा आदि उपस्थित थे।

 

पिटकुल का घनसाली में 220 केवी विद्युत स्टेशन बनाने का निर्णय सराहनीय : विक्रम सिंह नेगी

देहरादून, टिहरी जनपद की प्रताप नगर विधान सभा सीट विधायक विक्रम सिंह नेगी ने पिटकुल द्वारा बोर्ड बैठक में घनसाली में220 के वी विद्युत स्टेशन बनाने के निर्णय का स्वागत किया है, उन्होंने कहा कि इससे क्षेत्र के हाइड्रो एवं सोलर प्रोजेक्ट को लाभ मिलेगा | क्षेत्र के विकास में अपनी सार्थक भूमिका का निर्वहन करते हुये विधायक विक्रमसिंह नेगी का कहना है कि अभी हाइड्रो एवं सोलर पावर प्रोजेक्ट से उत्पादित बिजली को 33 केवी लाइन पर डाला जाता है जो कि इतना लोड नहीं उठा पाती । पिटकुल द्वारा बोर्ड बैठक में 220 के वी की स्वीकृति स्वागत योग्य है । उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में लगातार अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ऊर्जा सचिव मीनाक्षी सुंदरम एवम पिटकुल के प्रबंध निदेशक पी सी ध्यानी से लगातार वार्ता हो रही थी और सदन में प्रश्न काल के दौरान इस महत्वपूर्ण प्रश्न को उठाया था जिसके परिणाम स्वरूप ये निर्णय लिया गया । इसके निर्माण से सोलर एवम हाइड्रो प्रोजेक्ट की उत्पादित बिजली बिना किसी रुकावट के सीधे ग्रिड को मिल सकेगी । जिसका लाभ पिटकुल को लाभ मिलेगा ।

सुराज, सुशासन, सरलीकरण एवं समाधान’ के संबंध में अनुभाग अधिकारियों के साथ चर्चा बैठक में सीएम धामी ने किया प्रतिभाग

0

देहरादून, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में सुराज, सुशासन, सरलीकरण एवं समाधान’ के संबंध में अनुभाग अधिकारियों के साथ चर्चा बैठक में प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि सचिवालय प्रदेश का दर्पण है। यहीं से प्रदेश की दशा, दिशा एवं व्यवस्थाओं का नीति निर्धारण होता है। अनुभाग अधिकारी सचिवालय की महत्वपूर्ण कड़ी में शामिल होते हैं। चर्चा के दौरान अनुभाग अधिकारियों द्वारा अनेक महत्वपूर्ण सुझाव दिये गये। मुख्यमंत्री ने कहा कि सचिवालय में नई कार्य संस्कृति से कार्य हो, कार्यों के सफल संचालन के लिए अनुभागों में हर संभव सुविधा दी जायेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अनुभागों में इस बात का विशेष ध्यान दिया जाए कि आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए पत्रावलियों पर सकारात्मक नोटिंग हो। सचिवालय से लोगों को बहुत अपेक्षाएं होती हैं। पत्रावलियों पर सबके दृष्टिकोण अलग हो सकते हैं, इनके निस्तारण के लिए सकारात्मक दृष्टिकोण से हम अपना क्या योगदान दे सकते हैं, इस पर ध्यान दिया जाए। जनहित से जुड़ी किसी पत्रावली पर जब सकारात्मक निस्तारण होता है, तो इसका लाभ समाज के अंतिम पंक्ति पर खड़े लोगों को मिलता है। समाज के इन अंतिम पंक्ति के लोगों को ध्यान में रखते हुए कार्यों को आगे बढ़ाना होगा। जिन कार्मिकों को सचिवालय में सेवा करने का अवसर मिला है, उन पर अपने सकारात्मक दृष्टिकोण से अनेक लोगों का जीवन परिवर्तन करने का अवसर भी होता है। भगवान द्वारा दिये गये इस अवसर का लाभ जनहित के कार्यों से अवश्य लें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बेहतर कार्यप्रणाली के लिए अनुभाग अधिकारियों को साल में एक बार प्रशिक्षण अवश्य दिया जाए। इसके अलावा जो अनुभाग अधिकारी कार्यों के बेहतर संपादन के लिए कोई अन्य प्रशिक्षण लेना चाहते हैं, उसकी भी व्यवस्था की जाए। अनुभाग अधिकारियों को जो अनुभाग दिये जाते हैं, उनसे संबंधित कार्यों की उन्हें बेहतर जानकारी हो, इसके लिए उन्हें कुछ दिन संबंधित विभाग के एचओडी ऑफिस में भेजा जाए, ताकि वे विभागों की कार्यप्रणाली को अच्छी तरह समझ पायें। सचिवालय में जो भी फरियादी आते हैं, उनका सही मार्गदर्शन हो, इसके लिए हैल्प डेस्क भी बनाया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि सचिवालय में कार्यों के बेहतर क्रियान्वयन के लिए अनुभागों में सभी मुलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि सचिवालय परिसर में स्वच्छता के साथ ही शौचालयों की अच्छी व्यवस्था हो। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड को देश का अग्रणी राज्य बनाने में सबका सहयोग जरूरी है। सबके सामूहिक प्रयासों से राज्य का समग्र विकास किया जायेगा।

मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने कहा कि किसी भी पत्रावली की शुरूआती नोटिंग बहुत महत्वपूर्ण होती है। फाइल में नोट लिखते समय उसमें नियम का उल्लेख जरूर किया जाए। कुछ ऐसे प्रस्ताव होते हैं, जो जनहित की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण होते हैं। ऐसे प्रस्तावों में शुरूआती चरण से ही नोटिंग बहुत अच्छी तरह लिखी जाए। ऐसे प्रस्तावों में यदि कहीं नियमों में स्पष्ट उल्लेख न हो तो, इसका सकारात्मक समाधान क्या है, वह भी नोट में लिखा जाए। पत्रावलियों के निस्तारण से अधिक ध्यान उनके निस्तारण के लिए सकारात्मक नोट लिखने पर दिया जाए। उन्होंने कहा कि समय-समय पर अनुभाग अधिकारियों को फील्ड विजिट भी करवाया जायेगा। मुख्य सचिव ने कहा कि जनहित की दृष्टि से महत्वपूर्ण प्रकृति की फाइलों का पहले निस्तारण किया जाए।

अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने कहा कि कोई भी पत्रावली परामर्शी विभागों को भेजने से पूर्व यह सुनिश्चित किया जाए कि उसकी नोटिंग में परामर्श बिन्दु का स्पष्ट उल्लेख हो। उन्होंने कहा कि ई-आफिस प्रणाली पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। बैठकों के लिए अब ई-फाईल, ई-मेल एवं व्हाट्सएप के माध्यम से संबंधित अधिकारियों को सूचना दी जायेगी।

इस अवसर पर अनुभाग अधिकारियों ने भी अपने सुझाव दिये। अनुभाग अधिकारियों ने सुझाव दिया कि यदि कोई पत्रावली अनुभाग से अनु सचिव, उप सचिव एवं संयुक्त सचिव स्तर तक जाती है और उसमें उनके द्वारा कोई आपत्ति लगाई जाती है, तो वह पत्रावली वापस अनुभाग में भेज दी जाती है। वह पत्रावली उस स्तर से अपर सचिव एवं सचिव स्तर पर जानी चाहिए। जिस अधिकारी को फाईल नोटिंग में वार्ता लिखा जाता है, उच्च स्तर पर वही अधिकारी वार्ता के लिए जाए। फाइलों के त्वरित निस्तारण के लिए कार्यों को टाइम बाउंड करने का सुझाव भी अनुभाग अधिकारियों द्वारा दिया गया।

सचिवालय स्तर पर भी दिये जायेंगे सुशासन पुरस्कार : मुख्यमंत्री धामी

0

देहरादून, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अनुभागों से उच्च स्तर पर जो पत्रावलियां आती हैं, उन पर अधिकारी अपना मन्तव्य अवश्य लिखें। पत्रावलियों को सकारात्मक दिशा में ले जाने के लिए अपना नोट अवश्य जोड़ें। नीति निर्धारण वाले प्रकरणों की पत्रावलियों में वैल्यू एडिटिंग पर विशेष ध्यान दिया जाए। अनुसचिव से अपर सचिव स्तर तक के अधिकारी भी ग्राम स्तर पर आयोजित चौपालों में समय-समय पर प्रतिभाग करें। योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए नियमित फील्ड विजिट भी किये जाए। सचिवालय में सुराज, सुशासन, सरलीकरण एवं समाधान के संबंध में अनु सचिव से अपर सचिव तक के अधिकारियों की बैठक में मुख्यमंत्री ने यह बात कही।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर घोषणा की कि सचिवालय स्तर पर भी सुशासन पुरस्कार दिये जायेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब भी भारत सरकार के स्तर से कोई पत्र आता है। उस पत्र की आत्मा क्या है, सचिव स्तर से इसका नोट लिख कर पत्रावली अनुभाग को भेजी जाए। इससे जनहित लिये जाने वाले महत्वपूर्ण निर्णयों की नोटिंग शुरुआती चरण से ही सही तरीके से आयेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि समीक्षा बैठकों के लिए मन्थली कैलेंडर बनाने की दिशा में भी ध्यान दिया जाए। कार्यों के बेहतर एवं त्वरित संपादन के लिए अधिकारी आपसी तालमेल से कार्य करें। विभागों के किसी प्रस्ताव पर यदि कोई बात स्पष्ट न हो रही हो तो, फाइल वापस भेजने के बजाय विभागाध्यक्षों से फोन पर वार्ता कर ही उनका मंतव्य जान लिया जाए। इससे समय की भी बचत होगी एवं जनहित से जुड़े प्रकरणों का निस्तारण भी तेजी से होगा।

इस अवसर पर अधिकारियों ने बेहतर कार्यसंस्कृति के लिए अपने सुझाव दिये। बैठक में सुझाव दिया गया कि एक अधिकारी को अलग-अलग विभागों के अनुभाग दिये जाने के बजाय एक ही विभाग के दो या तीन अनुभाग मिलेंगे तो इससे कार्यों में तेजी आयेगी। कार्यों के बेहतर क्रियान्वयन के लिए सेमिनार एवं अन्य राज्यों की बेस्ट प्रैक्टिस का सुझाव भी आया।

बैठक में मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु, अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, आनन्द बर्द्धन, सचिव दिलीप जावलकर, विनोद कुमार सुमन, एस.एन पाण्डेय एवं अपर सचिव से अनुसचिव स्तर के अधिकारी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री से अखिल गढ़वाल सभा एवं कूर्मांचल सांस्कृतिक एवं कल्याण परिषद् के पदाधिकारियों ने की भेंट

0

देहरादून। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से मंगलवार को सचिवालय में अखिल गढ़वाल सभा एवं कूर्मांचल सांस्कृतिक एवं कल्याण परिषद् के पदाधिकारियों ने भेंट की। उन्होंने लोकपर्व हरेला एवं इगास को राजकीय अवकाश की सूची में सम्मिलित किये जाने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे लोक पर्व हमारी सांस्कृतिक विरासत की पहचान है। राज्य की समृद्ध लोक संस्कृति को आगे बढ़ाने के निरंतर प्रयास हो रहे हैं। आने वाले समय में राज्य के अन्य त्योहारों को भी भव्य रूप से मनाये जाने के प्रयास किये जायेंगे। इसमें हम सबको सामुहिक रूप से जिम्मेदारी निभानी होगी तभी हम अपनी संस्कृति एवं परम्पराओं की जड़ों से जुड पायेंगे।

अखिल गढ़वाल सभा के अध्यक्ष श्री रोशन धस्माना एवं कूर्मांचल सांस्कृतिक कल्याण परिषद् के अध्यक्ष श्री कमल सिंह रजवार ने मुख्यमंत्री को नव वर्ष की शुभकामना देते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में किये जा रहे जनभावना से जुड़े हुये कार्यों को प्रमुखता और शीघ्रता से अमल किये जाने से समस्त उत्तराखण्डवासियों में सरकार के प्रति एक विश्वास और सहयोग का भाव जागृत हो रहा है। जो राज्य की खुशहाली और प्रगति में निश्चित रूप से नई ऊर्जा का संचार करेगा।