Tuesday, April 16, 2024
HomeStatesUttarakhandपिटकुल का घनसाली में 220 केवी विद्युत स्टेशन बनाने का निर्णय सराहनीय...

पिटकुल का घनसाली में 220 केवी विद्युत स्टेशन बनाने का निर्णय सराहनीय : विक्रम सिंह नेगी

देहरादून, टिहरी जनपद की प्रताप नगर विधान सभा सीट विधायक विक्रम सिंह नेगी ने पिटकुल द्वारा बोर्ड बैठक में घनसाली में220 के वी विद्युत स्टेशन बनाने के निर्णय का स्वागत किया है, उन्होंने कहा कि इससे क्षेत्र के हाइड्रो एवं सोलर प्रोजेक्ट को लाभ मिलेगा | क्षेत्र के विकास में अपनी सार्थक भूमिका का निर्वहन करते हुये विधायक विक्रमसिंह नेगी का कहना है कि अभी हाइड्रो एवं सोलर पावर प्रोजेक्ट से उत्पादित बिजली को 33 केवी लाइन पर डाला जाता है जो कि इतना लोड नहीं उठा पाती । पिटकुल द्वारा बोर्ड बैठक में 220 के वी की स्वीकृति स्वागत योग्य है । उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में लगातार अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ऊर्जा सचिव मीनाक्षी सुंदरम एवम पिटकुल के प्रबंध निदेशक पी सी ध्यानी से लगातार वार्ता हो रही थी और सदन में प्रश्न काल के दौरान इस महत्वपूर्ण प्रश्न को उठाया था जिसके परिणाम स्वरूप ये निर्णय लिया गया । इसके निर्माण से सोलर एवम हाइड्रो प्रोजेक्ट की उत्पादित बिजली बिना किसी रुकावट के सीधे ग्रिड को मिल सकेगी । जिसका लाभ पिटकुल को लाभ मिलेगा ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments