Wednesday, May 1, 2024
HomeStatesUttarakhandमुख्य चिकित्साधिकारी ने किया चिकित्सा ईकाइयों का निरीक्षण । नियमित टीकाकरण व...

मुख्य चिकित्साधिकारी ने किया चिकित्सा ईकाइयों का निरीक्षण । नियमित टीकाकरण व स्वास्थ्य सेवाओं का लिया जायजा

रूद्रप्रयाग- मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.एच.सी.एस.मर्तोलिया ने छः चिकित्सा इकाईयों का निरीक्षण कर नियमिति टीकाकरण व स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने आगामी चारधाम यात्रा की तैयारियों के मद्देजनर यात्रा मार्ग पर चिकित्सा इकाईयों का भी जायजा लिया।
सीएमओ डा.एच.सी.एस.मार्तोलिया ने टीकाकरण दिवस बुधवार को स्वास्थ्य उपकेंद्र तिलवाड़, पठालीधार, बसुकेदार, बड़ेथ, गुप्तकाशी, फाटा, का भ्रमण कर नियमित टीकाकरण का जायजा लिया। उन्होंने स्वास्थ्य उपकेंद्रों में आरसीएच रजिस्टर, वैक्सीन स्टॉक का निरीक्षण किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा बच्चों को दी जाने वाली बीसीजी, हेपेटाइटिस बी, मिजिल्स रूबेला, रोटा, डीपीटी आदि के बारे में एएनएम से जानकारी ली व नियमित टीकाकरण का शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के निर्देश दिए।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा बसुकेदार, गुप्तकाशी, फाटा में कोल्ड चेन प्वाइंट का निरीक्षण कर वैक्सीन के स्टॉक व रखरखाव का भी जायजा लिया। आगामी श्रीकेदारनाथ यात्रा के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं की तैयारियों के मद्देनजर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा सोनप्रयाग तक स्थिति चिकित्सा इकाईयों का निरीक्षण किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments