Sunday, May 18, 2025
Home Blog Page 714

नव वर्ष की पूर्व संध्या पर पर्यटकों की भारी तादाद को देखते हुये पुलिस अधीक्षक ने किया पर्यटक स्थल चोपता का निरीक्षण

0

“नववर्ष की पूर्वसंध्या और नववर्ष के अवसर पर आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा किया गया चोपता क्षेत्र का निरीक्षण “

(देवेन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग-पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग डाॅ0 विशाखा अशोक भदाणे द्वारा ऊखीमठ व चोपता क्षेत्रान्तर्गत आगामी नव वर्ष के दृष्टिगत किये गये आवश्यक पुलिस प्रबंधन एवं यातायात व्यवस्था का जायजा लिया गया। इस अवसर पर उनके द्वारा प्रस्तावित पुलिस चौकी चोपता (दुगलबिट्टा) की भूमि का भी निरीक्षण किया गया।
पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी श्री विमल रावत एवं उपनिरीक्षक शिव प्रसाद द्वारा ऊखीमठ से चोपता तक के मार्ग का निरीक्षण कर आए हुए पर्यटकों के वाहनों को सुरक्षित और सुगम्य यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत वाहनों को तरतीबवार सड़क किनारे चौड़े जगहों पर खड़ा करवाया गया। साथ ही इस क्षेत्र के होटल व रिजार्ट संचालकों से वार्ता कर नववर्ष को शांतिपूर्वक मनाए जाने के सम्बन्ध में अवगत कराया गया। किसी भी प्रकार की अराजकता व अशांति फैलाने वाले तत्वों तथा हुड़दंग मचाने वालों पर पुलिस के स्तर से सख्त कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध में अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा अधीनस्थ प्रभारियों को आगामी नववर्ष के दृष्टिगत प्रभावी पुलिस प्रबन्धन एवं सुगम्य यातायात व्यवस्था बनाए जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

गणतंत्र दिवस परेड में कर्तव्य पथ पर देखेगी मानसखण्ड की झांकी

0

उत्तराखण्ड की मानसखण्ड पर आधारित झांकी का हुआ चयन

गणतंत्र दिवस परेड-2023 के लिए उत्तराखण्ड राज्य की झांकी का अंतिम चयन हो गया है। सूचना विभाग द्वारा मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन के उपरान्त मानसखण्ड पर आधारित झांकी प्रस्तावित की गई थी। भारत सरकार द्वारा अंतिम रुप से इस बार नई दिल्ली कर्त्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड में ‘मानसखण्ड’ की झांकी का प्रदर्शन करने की स्वीकृति पदान की है। यह जानकारी देते हुए सूचना विभाग के महानिदेशक श्री बंशीधर तिवारी ने बताया कि झांकी के अग्र तथा मध्य भाग में कार्बेट नेशनल पार्क में विचरण करते हुए हिरन, बारहसिंघा, घुरल, मोर तथा उत्तराखण्ड में पाये जाने वाली विभिन्न पक्षियों व झांकी के पृष्ठ भाग में प्रसिद्ध जागेश्वर मन्दिर समूह तथा देवदार के वृक्षों को दिखाया जायेगा साथ ही उत्तराखंड की प्रसिद्ध लोक कला ‘ऐपण’ का भी झांकी के मॉडल में समावेश किया गया है। झांकी के साथ उत्तराखण्ड की लोक संस्कृति को प्रदर्शित करने के लिए छोलिया नृत्य का दल सम्मिलित होगा। झांकी का थीम सांग उत्तराखण्ड की लोक संस्कृति पर आधारित होगा।

गौरतलब है कि श्री केदारनाथ व श्री बदरीनाथ की तर्ज पर कुमाऊ के पौराणिक मंदिरों के लिए मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर मानसखण्ड मंदिर माला मिशन योजना पर काम किया जा रहा है। गणतंत्र दिवस पर कर्तव्य पथ पर मानसखण्ड पर आधारित झांकी का प्रदर्शन होगा। देश विदेश के लोग मानसखण्ड के साथ ही उत्तराखण्ड की लोक संस्कृति से भी परिचित होंगे।

ज्ञातव्य है कि गणतंत्र दिवस की झांकी के लिए लगभग 27 राज्यों ने अपने प्रस्ताव भारत सरकार को प्रेषित किये थे, जिसमें 16 राज्यों का ही अंतिम चयन हुआ है। राष्ट्रीय समारोह के नोडल अधिकारी संयुक्त निदेशक, के.एस. चौहान द्वारा झांकी का डिजाइन, थ्री-डी मॉडल तथा संगीत के संदर्भ में रक्षा मंत्रालय के अधीन गठित विशेषज्ञ समिति के सम्मुख नई दिल्ली में 7 बार प्रस्तुतिकरण करने के उपरान्त उत्तराखण्ड राज्य का अंतिम चयन हुआ है।

उत्तराखण्ड राज्य द्वारा अभी तक गत् वर्षों में 13 झांकियों एवं उत्तराखण्ड की कला एवं संस्कृति का प्रदर्शन कर्त्तव्य पथ पर किया गया है, इनमें वर्ष 2003 में ‘फुलदेई’, वर्ष 2005 में ‘नंदा राजजात’, वर्ष 2006 में ‘फूलों की घाटी’, वर्ष 2007 में ‘कार्बेट नेशनल पार्क’, वर्ष 2009 में ‘साहसिक पर्यटन’, वर्ष 2010 में ‘कुम्भ मेला हरिद्वार’, वर्ष 2014 में ‘जड़ीबूटी’, वर्ष 2015 में ‘केदारनाथ’, वर्ष 2016 में ‘रम्माण’, वर्ष 2019 में ‘अनाशक्ति आश्रम’, वर्ष 2021 में ‘केदारखण्ड’ तथा वर्ष 2022 में ‘प्रगति की ओर बढ़ता उत्तराखण्ड’ सम्मिलित हैं।

झांकी का निर्माण 31 दिसम्बर से सूचना विभाग के संयुक्त निदेशक/नोडल अधिकारी श्री के.एस. चौहान के दिशानिर्देशन में राष्ट्रीय रंगशाला शिविर, नई दिल्ली में किया जायेगा तथा झांकी के साथ उत्तराखण्ड की संस्कृति को प्रदर्शित करने के लिए उत्तराखंड का प्रसिद्ध छोलिया नृत्य का ग्रुप 13जनवरी, 2023 को राष्ट्रीय रंगशाला शिविर, नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेगा।

ऋषभ पंत की कार का हुआ भयानक एक्सीडेंट, भारतीय विकेटकीपर गंभीर रूप से घायल

0

क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार का एक्सीडेंट हो गया है. उनकी कार बडिवाइडर से टकरा गई, जिससे कार में आग लग गई. ऋषभ पंत के पैर में चोट आई है और उन्‍हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की कार का भयानक एक्सीडेंट होने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि इस घटना में पंत बुरी तरह घायल हुए हैं। उनके माथे पर चोट आई है और उनका पैर भी फ्रैक्चर हो गया है। स्थानीय संवाददाता से मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना एनएच 58 पर हुई। बताया जा रहा है कि भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत दिल्ली से रुड़की जा रहे थे। उसी वक्त उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसके बाद 108 की मदद से उपचार के लिए ऋषभ पंत को रुड़की के सिविल अस्पताल भेजा गया। यह घटना आज सुबह करीब 5.15 मिनट की बताई जा रही है। यह हादसा मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के एनएच 58 पर हुआ। प्राथमिक उपचार के बाद पंत को सरकारी अस्पताल से प्राइवेट हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया गया है।

 

पंत को तुरंत ले जाया गया अस्पताल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा का निधन, पीएम ने ट्वीट पर लिखा…”शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम”

0

अहमदाबाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा का शुक्रवार तड़के निधन हो गया. 100 साल की उम्र में हीरा बा ने अहमदाबाद में अंतिम सांस ली, बुधवार को ही तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अहमदाबाद के यूएन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ काडिग्योलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती करवाया गया था |

प्रधानमंत्री मोदी ने हीरा बा के लिए ट्विटर पर लिखा, शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम… मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है. मैं जब उनसे 100वें जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है कि काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से |

 

मां के निधन की खबर मिलते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद के लिए रवाना हो गए हैं. वहीं, पीएम अब पश्चिम बंगाल के पूर्व नियोजित कार्यक्रमों में अब वर्चुअली शामिल हो सकते हैं, तमाम विकास परियोजनाओं को लॉन्च करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी पश्चिम बंगाल की यात्रा पर जाने वाले थे |PM Modi Mother Death: हीराबा का देहांत; पीएम मोदी ने किया ट्वीट 'शानदार  शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम' - PM Modi Mother Death News Prime  Minister Narendra Modi s mother Heeraben

बीते 18 जून को प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी मां के 100वें जन्मदिन पर एक खास ब्लॉग लिखकर अपनी मां से जुड़ी यादों को भी साझा किया था |

पीएम मोदी ने बताया था कि घर चलाने के लिए दो चार पैसे ज्यादा मिल जाएं, इसके लिए मां दूसरों के घर के बर्तन भी मांजा करती थीं. समय निकालकर चरखा भी चलाया करती थीं, क्योंकि उससे भी कुछ पैसे जुट जाते थे. कपास के छिलके से रुई निकालने का काम, रुई से धागे बनाने का काम, ये सब कुछ मां खुद ही करती थीं |

यादगार ट्वीट..आज सुबह ली अंतिम सांस, PM मोदी अहमदाबाद पहुंचे, सीधे भाई पंकज के घर जाएंगे  | PM Modi's mother, Heeraben Modi, dies days after hospitalisation - Dainik  Bhaskar

ईद पर अब्बास की पसंद का खाना बनाती थीं मां हीराबा…

पीएम मोदी ने लिखा, ”मां हमेशा दूसरों को खुश देखकर खुश रहा करती हैं. घर में जगह भले कम हो, लेकिन उनका दिल बहुत बड़ा है.” इसके उदाहरण के तौर पर पीएम ने बताया कि हमारे घर से थोड़ी दूर पर एक गांव था, जहां मेरे पिताजी के बहुत करीबी मुस्लिम दोस्त रहा करते थे, उनका बेटा था अब्बास. दोस्त की असमय मृत्यु के बाद पिताजी असहाय अब्बास को हमारे घर ही ले आए थे, एक तरह से अब्बास हमारे घर में ही रहकर पढ़ा |

हम सभी बच्चों की तरह मां अब्बास की भी बहुत देखभाल करती थीं. ईद पर मां, अब्बास के लिए उसकी पसंद के पकवान बनाती थीं. यही नहीं, त्योहारों के समय आसपास के कुछ बच्चे हमारे यहां ही आकर खाना खाते थे. उन्हें भी मेरी मां के हाथ का बनाया खाना बहुत पसंद था.”

प्रधानमंत्री ने आगे लिखा, ”हमारे घर के आसपास जब भी कोई साधु-संत आते थे तो मां उन्हें घर बुलाकर भोजन अवश्य कराती थीं. जब वो जाने लगते, तो मां अपने लिए नहीं बल्कि हम भाई-बहनों के लिए आशीर्वाद मांगती थीं. उनसे कहती थीं “मेरी संतानों को आशीर्वाद दीजिए कि वो दूसरों के सुख में सुख देखें और दूसरों के दुख से दुखी हों. मेरे बच्चों में भक्ति और सेवाभाव पैदा हो उन्हें ऐसा आशीर्वाद दीजिए |”

नए साल के जश्न को लेकर जाम से निजात दिलाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने तैयार किया प्लान

0

देहरादून, नववर्ष के उत्सव के लिए उत्तराखंड के मसूरी समेत अन्य पर्यटक स्थलों में सैलानियों की भीड़ उमड़ने लगी है। इस दौरान दून, मसूरी और ऋषिकेश में जाम की समस्या से निजात दिलाने को पुलिस ने विशेष ट्रैफिक प्लान तैयार किया है। 30 और 31 दिसंबर को सिर्फ होटल बुकिंग वाले पर्यटकों और स्थानीय निवासियों को ही कुठाल गेट से मसूरी की ओर जाने दिया जाएगा।

इसके अलावा दून को भी जाम से निजात दिलाने के लिए रूट प्लान जारी किया गया है। ऋषिकेश और आसपास के क्षेत्रों में भी यातायात व्यवस्था चाक-चौबंद रखने को कार्ययोजना बनाई गई है। पुलिस अधीक्षक यातायात अक्षय कोंडे ने पर्यटकों और स्थानीय निवासियों से रूट प्लान देखकर घर से निकलने और यातायात व्यवस्था कायम रखने में पुलिस का सहयोग करने की अपील की है।

पर्यटकों के लिए दिल्ली-रुड़की-सहारनपुर-मोहंड-आशारोड़ी-आइएसबीटी–शिमला बाईपास-सेंट ज्यूड्स चौक-बल्लुपुर चौक-गढ़ी कैंट तिराहा-अनारवाला तिराहा-जोहड़ी गांव-कुठाल गेट होते हुए मसूरी पहुंचने का प्लान तैयार किया गया है।

इसके अलावा दिल्ली- हरिद्वार के रास्ते का भी प्लान तैयार किया जा सकता है जिसमें पर्यटक हरिद्वार-ऋषिकेश से हर्रावाला-मोहकमपुर फ्लाईओवर-जोगीवाला-पुलिया नंबर 06-रिंग रोड-आइटी पार्क-कृषाली चौक-साईं मंदिर तिराहा होते हुए मसूरी डायवर्जन, कुठालगेट से मसूरी पहुंच सकेंगे।

वहीं सैलानी मसूरी-कुठाल गेट-ओल्ड राजपुर रोड-राजपुर-साईं मंदिर-कृषाली चौक-आइटी पार्क-तपोवन बाईपास रोड-नालापानी चौक-तपोवन गेट-लाडपुर तिराहा-पुलिया नंबर 06-जोगीवाला से ऋषिकेश/हरिद्वार/आइएसबीटी की ओर वापसी कर सकेंगे।

वहीं पुलिस अधीक्षक यातायात अक्षय कोंडे ने कहा कि भीड़ बढ़ने पर पुलिस और पर्यटकों की अक्सर नोकझोंक होती है। ऐसे में पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया गया है कि वे पर्यटकों के साथ मित्र की भांति व्यवहार करें। ताकि, अनावश्यक विवाद की स्थिति पैदा न हो। साथ ही सरकार ओर से जारी कोविड गाइडलाइन का भी पालन कराया जाएगा। प्रशासन के निर्देशानुसार मसूरी में बिना मास्क के एंट्री नहीं दी जाएगी।

इसके अलावा मसूरी डायवर्जन व बाटाघाट चेकपोस्ट से मसूरी आने वाले भारी वाहनों को 31 दिसंबर और एक जनवरी 2023 तक सुबह आठ बजे से रात 12 बजे तक प्रतिबंधित किया गया है। केवल आवश्यक सेवा वाले वाहनों को आवागमन की छूट रहेगी।

प्रदेश के पेंशनरों के लिए खबर : एक हफ्ते में कर ले ये काम, नहीं तो होगा नुकसान

0

देहरादून, पेंशनरों के लिए जरुरी खबर, पेंशन से जुड़े कार्य एक हफ्ते में कर लें नहीं तो नुकसान हो सकता है, आयकर की धारा 161 के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 कर निर्धारण वर्ष 2023-24 के लिये केवल साईबर ट्रेजरी, 23-लक्ष्मी रोड, डालनवाला, देहरादून से पेंशन प्राप्त करने वाले समस्त पेंशनरों को सूचित किया जाता है। कि आयकर आगणन हेतु इस वर्ष के लिये निर्धारित बचतों का विवरण सभी साक्ष्यों सहित चैप्टर-VI के अनुसार तत्काल मुख्य कोषाधिकारी, साईबर ट्रेजरी, देहरादून को 01 सप्ताह में सीधे छाया प्रति के साथ उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। निर्धारित समय सीमा तक बचतों का विवरण उपलब्ध न होने की दशा में कार्यालय के अभिलेखानुसार आयकर आगणन कर आयकर की कटौति कर ली जायेगी। उक्त विज्ञप्ति केवल साईबर टेजरी देहरादून के पेंशनरों के लिये ही जारी मानी जायेगी अन्य कोषागारों के पेंशनरों पर लागू नहीं है।

बदला मौसम का मिजाज : पर्वतीय इलाकों में अगले 48 घंटे के दौरान बारिश और बर्फबारी की संभावना

0

देहरादून, उत्तराखंड के पांच जिलों के पर्वतीय इलाकों में अगले 48 घंटे के दौरान बारिश और बर्फबारी की संभावना है। इससे तापमान में तेजी से गिरावट आएगी और प्रदेश में ठंड बढ़ने के आसार हैं। वहीं, मैदानी जिले ऊधमसिंह नगर, हरिद्वार में शीतलहर और घना कोहरा छाए रहने की आशंका है। मौसम विभाग ने शीतलहर को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, गुरुवार सुबह से ही राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के कई इलाकों में सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए सुबह से ही कोहरा छाया हुआ है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक, राज्य के कुछ इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है। इसके चलते उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और देहरादून के पर्वतीय इलाकों में बारिश व बर्फबारी की संभावना है। हालांकि, मौसम का बदला मिजाज सिर्फ 48 घंटे तक ही देखने को मिलेगा। 31 दिसंबर को पश्चिमी विक्षोभ कमजोर पड़ने से ठंड का असर कम होगा।

मैदानी क्षेत्रों में अधिकतम तापमान

खटीमा-10.8
बाजपुर-12
काशीपुर 12.6

पर्वतीय इलाकों में हर्षिल सबसे ठंडा
केदारनाथ : -3.4
हर्षिल : – 3.7
देवाल : -0.2

शहर-अधिकतम-न्यूनतम
देहरादून-22.2-6.4
पंतनगर-11.8-4.5
मुक्तेश्वर-17.3-3.4
टिहरी-16-3.8

 

वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआई) में 15 जनवरी तक लोगों की आवाजाही पर लगी रोक

देहरादून, वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआई) में पिछले कई दिनों से मादा गुलदार अपने बच्चों के साथ दिख रही है, जिससे संस्थान में दहशत का माहौल बना हुआ है। सुरक्षा को देखते हुए संस्थान के रजिस्ट्रार ने 15 जनवरी तक परिसर में पर्यटकों की आवाजाही पर रोक लगा दी है।

रजिस्ट्रार एसके थॉमस ने मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक को पत्र लिखकर परिसर के जंगलों में घूम रही मादा गुलदार को बच्चों समेत पकड़कर संस्थान से बाहर जंगल में छोड़ने की अपील की है। बता दें कि वन अनुसंधान संस्थान में काफी संख्या में स्थानीय लोग और पर्यटक घूमने आते हैं।
कई लोगों ने मादा गुलदार को बच्चों के साथ परिसर के आसपास घूमते देखा है। गनीमत रही कि अब तक मादा गुलदार ने किसी भी व्यक्ति पर हमला नहीं किया है। इसकी जानकारी संस्थान के निदेशक और रजिस्ट्रार को मिली तो उन्होंने एहतियाती कदम उठाते हुए उक्त फैसला लिया।

रजिस्ट्रार एसके थॉमस ने बताया कि संस्थान के सुरक्षाकर्मियों को निर्देश दिए हैं कि वह मादा गुलदार पर नजर बनाए रखें। यह पहली बार नहीं है जब वन अनुसंधान संस्थान परिसर में गुलदार देखे जा रहे हैं |

 

बिजली की दरें बढ़ाने के प्रस्ताव का विरोध : माकपा ने सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शनMarxist Communist Party demonstrated against the government - मार्क्सवादी  कम्युनिस्ट पार्टी ने सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

देहरादून, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने बिजली की दरें बढ़ाने के प्रस्ताव का विरोध शुरू कर दिया है। आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। चेताया कि यदि बिजली की दरें बढ़ाई गई तो पांच जनवरी से प्रदेशव्यापी आंदोलन किया जाएगा।

गुरुवार को माकपा कार्यकर्ता राजपुर रोड स्थित कार्यालय में एकत्र हुए। यहां से जुलूस के रूप में राजपुर रोड पर पहुंचे, जहां सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने के बाद प्रदर्शन किया। वक्ताओं ने कहा है कि राज्य की भाजपा सरकार भी मोदी सरकार के नक्शे कदमों पर है, सरकार एक के बाद एक जनविरोधी कदम उठाकर जनता पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ डाल रही है। इस साल तीन बार बिजली के रेट बढ़ाए जा चुके हैं। अब चौथी बार दरें बढ़ाने का प्रस्ताव तैयार है। कहा कि इस मुद्दे पर पांच जनवरी से प्रदेशव्यापी आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर जिला सचिव राजेंद्र पुरोहित, महानगर सचिव अनन्त आकाश, सचिव इंदु नौडियाल, लेखराज, शंभू प्रसाद ममगाईं, कृष्ण गुनियाल, विजय भट्ट, एनएस पंवार, नुरैशा अंसारी, अर्जुन रावत, कलम सिंह लिंगवाल, मामचंद, रामसिंह भंडारी, चंदा ममगाईं, कुसुम नौडियाल, अंजलि सेमवाल, संगीता नैथानी, भारती पयाल, अनीता नेगी, सुरैशी नेगी, मवाल, किरण, उदय ममगाईं आदि मौजूद रहे।

 

नौकरी लगवाने का झांसा देकर ठगने वाले गिरोह का भंडाफोड़, कांग्रेसी नेत्री समेत चार आरोपियों गिरफ्तार

हरिद्वार, जनपद से नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है, मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने गुरुवार को उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से देहात क्षेत्र के युवाओं को विभिन्न विभागों में नौकरी लगवाने का झांसा देकर ठगने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। मामले में एक कांग्रेसी नेत्री समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। कांग्रेसी नेत्री और उसके दो भाई सहित पांच लोग मिलकर गिरोह चला रहे थे। आरोपी महिला जिला कांग्रेस में संगठन मंत्री है। कांग्रेसी नेत्री का भाई गिरोह का सरगना अजय नौटियाल अभी फरार है।
रोशनाबाद पुलिस कार्यालय में गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि लक्सर के टिक्कमपुर निवासी अजय नौटियाल, उसका भाई विजय नौटियाल, बहन रेणु सहित पांच लोग मिलकर क्षेत्र में गैंग चला रहे थे। ये लोग बेरोजगारों को विभिन्न सरकारी विभागों में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की रकम ऐंठते थे। इतना ही नहीं शहर के नामी होटलों में फर्जी तरीके से इंटरव्यू लेकर लोक सेवा आयोग और अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के फर्जी नियुक्ति पत्र दे रहे थे।

एसएसपी ने बताया कि यह गिरोह विभिन्न विभागों में 10 प्रतिशत विभागीय कोटा बताकर बेरोजगारों को नौकरी का झूठा लालच देता था। फिर प्रत्येक से पांच से दस लाख रुपये लेकर नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जीवाड़ा करते थे। आरोपियों को अभ्यर्थियों के फर्जी नियुक्ति प्रमाण पत्र, फर्जी शैक्षिक अंकतालिकायें, इलेक्ट्रॉनिक सामान, नकदी, विभिन्न विभागों के पदनाम की मोहरें, घटना में इस्तेमाल किए जाने वाले कई मोबाइल फोन, एक दर्जन से अधिक पासबुक, चेक बुक, रौब गालिब करने के लिए गार्ड को पहनाई जानी वाली फर्जी आर्मी एवं पुलिस की वर्दी आदि के साथ गिरफ्तार कर लिया है।

अतिक्रमण पर जिला प्रशासन सख्त-अतिक्रमण कारियों पर हो सख्त कार्यवाही-जिलाधिकारी

0

रुद्रप्रयाग- जनपद में किसी भी क्षेत्र में किसी भी तरह से कोई अतिक्रमण न हो इसके लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सभी उप जिलाधिकारियों को अपने क्षेत्रों में अतिक्रमण पर कड़ी निगरानी रखने एवं अतिक्रमण होने की स्थिति मेें उचित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
उप जिलाधिकारी जितेंद्र वर्मा ने अवगत कराया कि जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में गिंवाड़ी गांव के नजदीक एनआरएलएम बैकरी पार्किंग में किए गए अतिक्रमण के खिलाफ जिला प्रशासन ने बड़ी कार्यवाही करते हुए किए गए अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया। उन्होंने यह भी अवगत कराया कि चोपता-तुंगनाथ मोटर मार्ग में भी अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।
इस दौरान कानूनगो जयकृत सिंह रावत, राजस्व उप निरीक्षक गोविन्द लाल आदि सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे l

उत्तरांचल प्रेस क्लब चुनाव : अजय राणा अध्यक्ष व विकास गुसांई महामंत्री बने

0

देहरादून, पत्रकारों की संस्था उत्तरांचल प्रेस क्लब कार्यकारिणी वर्ष 2023 के चुनाव संपन्न हुये। इस अवसर पर चुनाव अधिकारी डॉ. देवेन्द्र भसीन व सहायक चुनाव अधिकारी राजीव उनियाल, कुंवर बहादुर अस्थाना ने वर्ष 2023 कार्यकारिणी की घोषणा की। कार्यकारिणी वर्ष 2023 में अध्यक्ष पद पर अजय राणा को 131 मत व भूपेंद्र कंडारी को 123 मत प्राप्त हुए। महामंत्री पद पर विकास गुसांई को 192 मत व सुलोचना पयाल को 54 मत प्राप्त हुए। संयुक्त मंत्री (महिला आरक्षित) पद पर मीना नेगी को 193 व प्रभा वर्मा को 41 मत प्राप्त हुए। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर रश्मि खत्री, कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर दरबान सिंह, संयुक्त मंत्री पद पर राजीव थपलियाल, कोषाध्यक्ष पद पर मनीष चंद्र भट्ट, सम्प्रेक्षक पद पर मनोज जयाड़ा को निर्वाचित हुए।
डॉ. देवेन्द्र भसीन ने बताया कि सदस्य कार्यकारिणी के नौ पदों पर निर्वाचन हुआ। सदस्य कार्यकारिणी में दया शंकर पांडे को 200 मत, मंगेश कुमार को 184 मत, प्रवीन बहुगुणा को 178 मत, लक्ष्मी बिष्ट को 166, विनोद पुंडीर को 166, भगवती प्रसाद कुकरेती को 161, बालम सिंह तोपवाल को 157, राम अनुज को 157, मो. फहीम तन्हा को 146 मत प्राप्त हुए।

पर्यटकों के साथ मित्र पुलिस की तरह करें व्यवहार, हुड़दंगियों पर करें कड़ी कार्यवाही : डीजीपी

0

देहरादून, पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड अशोक कुमार ने नववर्ष के दृष्टिगत जनपद देहरादून, पौड़ी गढ़वाल, टिहरी गढ़वाल, नैनीताल के अधिकारियों के साथ यातायात व्यवस्था के सम्बन्ध में वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की।

उन्होंने कहा कि नववर्ष के जश्न के लिए प्रदेश के सभी पर्यटक स्थलों में आने लगे हैं। पर्यटकों के साथ मित्र पुलिस की तरह व्यवहार करें। पर्यटकों एवं स्थानीय लोगों की सुविधा के अनुसार ट्रैफिक प्लान बनाए जाएं। भीड़ को देखते हुए पहले ही अतिरिक्त पार्किंग स्थलों, रूट डायवर्जन आदि की तैयारी कर लें और आम जन को इसकी समय से सूचना दें ताकि यातायात व्यवस्था बनी रहे और जनता को असुविधा न हो।

श्री अशोक कुमार ने बैठक में विभिन्न बिन्दुओं पर विचार-विमर्श करते हुए निम्न निर्देश दिए
1. यातायात प्रबन्धन हेतु देहरादून, हरिद्वार से ऋषिकेश एवं मसूरी में अतिरिक्त यातायात कर्मी एवं हॉक मोबाइल तैनात किये जाएं।
2. होटल बुकिंग वाले पर्यटकों को ही नैनीताल एवं मसूरी की ओर जाने दिया जाए।
3. जनपद पौड़ी गढ़वाल, टिहरी गढ़वाल एवं देहरादून आपसी समन्वय से डायवर्जन प्लान तैयार करें।
4. यातायात व्यवस्था को लेकर जारी यातायात प्लान की जानकारी आम जन को समय से दे दी जाए। यातायात प्लान का मीडिया एवं सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जाए।
5. यातायात व्यवस्था हेतु घुड़सवार पुलिस, सीपीयू यूनिट, क्रेन यूनिट का भी उपयोग किया जाए।
6. जाम की समस्या से निपटने के लिए डायवर्जन एवं वन-वे प्लान तैयार कर लें।
7. नो-पार्किंग में खड़े वाहनों पर टोइंग और क्लैंपिंग की कार्यवाही की जाए।
8. जश्न के नाम पर हुड़दंग करने वालों, ओवर स्पीड एवं नशे की हालत में वाहन चलाने वाले चालकों के विरुद्ध कार्यवाही की जाए।
9. अपने क्षेत्र की सुदृढ़ एवं सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था की जिम्मेदारी सम्बन्धित थाना/चौकी प्रभारी की भी होगी।

बैठक में पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र, श्री करन सिंह नगन्याल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून- श्री दलीप सिंह कुँवर, सेनानायक एसडीआरएफ- श्री मणीकान्त मिश्रा, पुलिस अधीक्षक, यातायात- श्री अक्षय कोंडे, पुलिस अधीक्षक नगर- श्रीमती सरीता डोभाल सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

कोरोना का खतरा : प्रदेश के सभी स्कूलों में छात्र-छात्राओं और शिक्षक-कर्मचारियों का मास्क पहनना हुआ अनिवार्य

देहरादून, उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों में छात्र-छात्राओं और शिक्षक-कर्मचारियों को मास्क पहनकर आना अनिवार्य होगा। इस आशय का आदेश मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ. मुकुल कुमार सती ने देहरादून जिले के सभी सरकारी, निजी और अशासकीय स्कूलों के प्रधानाचार्यों को जारी किया है।

साथ ही महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा और माध्यमिक शिक्षा के साथ-साथ देहरादून के जिलाधिकारी, सीएमओ और सभी खंड शिक्षा अधिकारियों व मंडलीय अपर निदेशक को भी इस संबंध में कार्यवाही के लिए पत्र भेजा है।

स्कूलों के प्रधानाचार्यों को भेजे गए पत्र में मुख्य शिक्षा अधिकारी ने कहा है कि कोरोना संक्रमण से बचाव और रोकथाम के लिए स्कूलों में थर्मल स्कैनिंग और सैनिटाइजर की व्यवस्था की जाए। साथ ही स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएं।

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए केंद्र और राज्य सरकार की ओर से जारी एसओपी का पालन हर हाल में सुनिश्चित कराया जाए। पत्र में उन्होंने केंद्र सरकार और आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के पत्र का हवाला दिया है जिसमें सर्दी बढ़ने के साथ देश में कोरोना संक्रमण बढ़ने की आशंका जताई गई है।