Sunday, May 18, 2025
Home Blog Page 713

नए साल में सीएम धामी का मंत्रियों-आईएएस को टास्क, विकास की नब्ज टटोलने ब्लाकों में करें रात्रि प्रवास

0

देहरादून, उत्तराखंड के विकास और योजनाओं का सच जानने और जन समस्याओं का निपटारा करने के लिए सरकार के मंत्री और आईएएस अधिकारी एक जनवरी से हर महीने विकासखंड वार भ्रमण करेंगे। इस बाबत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंत्रियों, मुख्य सचिव और प्रभारी सचिवों को पत्र लिखा है। सभी से भ्रमण, योजनाओं की समीक्षा के साथ ही रात्रि प्रवास करने को भी कहा गया है।

मुख्यमंत्री ने मंत्री-अधिकारियों को अलग-अलग पत्र लिखे हैं। पत्र में सरकार जनता के द्वार, हमारा संकल्प अनुशासित प्रदेश और हमारा संकल्प भयमुक्त समाज कार्यक्रम का जिक्र है। पत्र में कहा गया है कि जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनमानस तक पहुंचाए जाने की अपेक्षा है।

प्रदेश सरकार के सरलीकरण, समाधान और निस्तारण के तहत भ्रमण एवं रात्रिप्रवास के दौरान ये कार्य होंगे। सभी प्रभारी मंत्री, मुख्य सचिव और प्रभारी सचिव मासिक भ्रमण और प्रवास की रिपोर्ट तैयार करेंगे और इसे कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग को उपलब्ध कराएंगे। विभाग इन रिपोर्ट की सूचना मुख्यमंत्री को देगा और उसके आधार पर मुख्यमंत्री कार्यालय संबंधित विभागों को दिशा-निर्देश जारी करेगा।

विकास की टटोलेंगे नब्ज, करेंगे समाधान
1. प्रदेश और केंद्र की योजनाओं की प्रगति जांचेंगे
2. योजनाओं में आ रहीं व्यावहारिक दिक्कतों का समाधान सुझाएंगे
3. ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर ही निपटारे के निर्देश देंगे
4. आजीविका व स्वरोजगार से जुड़ीं योजनाओं की जानकारी देंगे
5. सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता वाली योजनाओं के बारे में बताएंगे
6. सड़क, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य और पलायन जैसे मुद्दों पर सुझाव लेंगे
7. क्षेत्र की प्रगति के लिए संभावित विकास योजनाओं के बारे में चर्चा करेंगे

सीएम की ये है अपेक्षा
मुख्यमंत्री ने मंत्रियों को उनके प्रभारी जिलों में सुविधा के अनुसार हर महीने विकाखंडवार निरीक्षण, भ्रमण और रात्रि प्रवास की अपेक्षा की है।

कौन मंत्री किस जिले का प्रभारी
प्रभारी मंत्री जिला
सतपाल महाराज हरिद्वार
प्रेमचंद्र अग्रवाल उत्तरकाशी व टिहरी
गणेश जोशी ऊधमसिंह नगर
डॉ.धन सिंह रावत अल्मोड़ा एवं चमोली
सुबोध उनियाल देहरादून
रेखा आर्य नैनीताल व चंपावत
चंदन रामदास पिथौरागढ़ एवं पौड़ी
सौरभ बहुगुणा रुद्रप्रयाग एवं बागेश्वर

शीतकालीन सत्र : सरकार पेश करेगी ये 16 बिल, विपक्ष भी तैयार, ठंड में भी गर्म रहेगी संसद

0

नई दिल्ली, संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होने वाला है। इसी दिन दिल्ली नागरिक निकाय चुनावों के नतीजे घोषित किए जाने हैं और वोटों की गिनती जारी है। उसके बाद 8 दिसंबर को गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों के नतीजे आएंगे। 29 दिसंबर तक चलने वाले सत्र में संसद के दोनों सदनों की 17 बैठकें होंगी। सत्र पहले की तरह संसद के पुराने भवन में होगा, क्योंकि अभी नए भवन का निर्माण पूरा नहीं हुआ है। लोकसभा आज एक घंटे के लिए स्थगित होगी। अधीर रंजन चौधरी के नेतृत्व में विपक्षी सांसदों ने वरिष्ठ नेता और मौजूदा सांसद मुलायम सिंह यादव के सम्मान में स्पीकर से सदन को आधे दिन के लिए स्थगित करने का अनुरोध किया है। विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर आज शीतकालीन सत्र के पहले दिन संसद को संबोधित करेंगे।
परंपरा के अनुसार मंगलवार को सरकार ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व में संसद पुस्तकालय भवन के अंदर सर्वदलीय बैठक बुलाई। सिंह के साथ राज्यसभा में सदन के नेता पीयूष गोयल और संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी और अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं ने बैठक में भाग लिया। इस बीच, कांग्रेस ने शीतकालीन सत्र को क्रिसमस के बाद जारी रखने पर अपनी आपत्ति दर्ज कराई, जबकि पिछली बार इसे 25 दिसंबर से पहले स्थगित कर दिया गया था। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि सरकार को शीतकालीन सत्र की तारीखों की घोषणा करने से पहले क्रिसमस जैसे त्योहारों को ध्यान में रखना चाहिए था।
सरकार का एजेंडा :
सत्र के दौरान सरकार की कोशिश एक दर्जन से अधिक बिलों को पारित कराने और अनुदान की अनुपूरक भी मौजूद मांगों को पारित कराने की रहेगी। इनमें लोकसभा से पास हो चुके और राज्यसभा में लंबित चार बिल भी हैं। राज्यसभा में ऐसे तीन बिल और भी आ सकते हैं, जिनकी रिपोर्ट सदन में पेश हो चुकी है। वहीं बिजली संशोधन बिल, टेलिकॉम बिल और डेटा प्रोटेक्शन बिल जैसे तीन अहम बिल फिलहाल संसदीय समितियों के सामने विचारार्थ हैं। इस बार सदन में आने वाले अहम बिलों में बहु-राज्यीय सहकारी समितियों में जवाबदेही बढ़ाने और चुनावी प्रक्रिया में सुधार से संबंधित बिल, वन संरक्षण और संशोधन बिल भी शामिल हैं।
विपक्ष है तैयार :
सर्वदलीय बैठक में विपक्ष ने साफ किया कि महंगाई, बेरोजगारी, सरकारी एजेंसियों के कथित दुरुपयोग, सीमा पर तनाव, ईडब्ल्यूएस आरक्षण और साइबर क्राइम जैसे अहम मुद्दों को सदन में उठाएगा। विपक्ष के तेवर से लगता है कि पूर्वी लद्दाख में चीन से लगी सीमा की स्थिति और जांच एजेंसियों के कथित दुरुपयोग के मुद्दे पर सदन में टकराव की स्थिति पैदा हो सकती है। अधीर रंजन चौधरी का कहना था कि चीन से लगी सीमा पर स्थिति के बारे में हमें सही ढंग से जानकारी नहीं दी जा रही है। विपक्ष चाहता है कि सत्र के दौरान इस विषय पर भी चर्चा हो। बीजेडी की ओर महिला आरक्षण के मुद्दे को लेकर अपने सरोकार सामने रखे गए।

टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड द्वारा टिहरी झील में आयोजित “4th रैंकिंग और ओपन कैनो स्प्रिंट सीनियर (पुरुष और महिला) चैंपियनशिप” (टिहरी वाटर स्पोर्ट्स कप) का समापन समारोह

0

टिहरी-गढ़वाल, टीएचडीसीआईएल द्वारा टिहरी झील में आयोजित “4th रैंकिंग और ओपन कैनो स्प्रिंट सीनियर (पुरुष और महिला) चैंपियनशिप” का समापन समारोह श्री सुबोध उनियाल, माननीय कैबिनेट मंत्री, उत्तराखंड सरकार की गरिमामयी उपस्थिति में आईटीबीपी कैंपस, कोटी कॉलोनी, टिहरी-गढ़वाल में सम्पन्न हुआ | इस अवसर पर माननीय कैबिनेट मंत्री ने सभी विजेताओं को बधाई दी व कहा कि पूरे देश के युवाओं को ऐसे खेलों में बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग करना चाहिए जिससे देश का नाम रोशन होगा |

इस अवसर पर माननीय विधायक टिहरी, श्री किशोर उपाध्याय भी उपस्थित रहे साथ ही इस दौरान डॉ. डी. के. सिंह, सेक्रेटरी जनरल, उत्तराखंड ओलिम्पिक एसोसिएशन सहित उत्तराखंड ओलिम्पिक एसोसिएशन के कई अधिकारी उपस्थित रहे |

इस प्रतियोगिता मे कुल 195 points के साथ मध्य प्रदेश विजेता तथा 148 points के साथ ITBP उप-विजेता रहा | इस प्रतियोगिता में कुल 31 टीमों ने भाग लिया।

कार्यक्रम के समापन समारोह में श्री यू. के. सक्सेना, कार्यपालक निदेशक(टिहरी कॉम्प्लेक्स), श्री एल. पी. जोशी, कार्यपालक निदेशक (पीएसपी) एवं डॉ. ए. एन. त्रिपाठी, अपर महाप्रबंधक (मा. सं एवं प्रशा. & केन्द्रीय संचार) मुख्य तौर पर उपस्थित रहे |

उल्लेखनीय है कि टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड, कयाकिंग एंड कैनोइंग एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड, इंडियन ओलिम्पिक एसोसिएशन, उत्तराखंड ओलिम्पिक एसोसिएशन के सहयोग से और आईटीबीपी के तकनीकी भागीदार के रूप में इस टिहरी वाटर स्पोर्ट्स कप का आयोजन 28 दिसम्बर से 30 दिसम्बर तक किया गया |
टीएचडीसीआईएल भारत की अग्रणी विद्युत उत्पादन कंपनियों में से एक है । टिहरी बांध एवं एचपीपी (1000मेगावाट), कोटेश्वर एचईपी(400 मेगावाट), गुजरात के पाटन में 50 मेगावाट एवं द्वारका में 63 मेगावाट की पवन विद्युत परियोजनाओं, उत्तर प्रदेश के झांसी में 24 मेगावाट की ढुकवां लघु जल विद्युत परियोजना एवं कासरगॉड केरल में 50 मेगावाट की सौर परियोजना के साथ टीएचडीसीआईएल की कुल संस्थापित क्षमता 1587 मेगावाट हो गई है ।

खास खबर, भारत निर्वाचन आयोग ने प्रवासियों के लिए रिमोट वोटिंग की सुविधा देने पर काम शुरू किया

0

देहरादून, भारत निर्वाचन आयोग ने अपने गृह नगर से देश में अन्यत्र बसे नागरिकों को रिमोट वोटिंग की सुविधा देने पर काम शुरू किया है। इसके लिए आयोग ने प्रोटोटाइप रिमोट इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (आरवीएम) विकसित की है। इससे प्रवासी मतदाताओं को देश में कहीं से भी अपने गृह/मूल निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतदान करना संभव होगा। आयोग ने बहु-निर्वाचन क्षेत्र प्रोटोटाइप रिमोट ईवीएम की कार्यप्रणाली का प्रदर्शन करने के लिए सभी मान्यताप्राप्त 08 राष्ट्रीय और 57 राज्यीय दलों को दिनांक 16.01.2023 को आमंत्रित किया है। इस अवसर पर आयोग की तकनीकी विशेषज्ञ समिति के सदस्य भी उपस्थित रहेंगे। आयोग ने अपेक्षित विधिक परिवर्तनों, प्रशासनिक प्रक्रियाओं मैं परिवर्तनों और घरेलू प्रवासी मतदाताओं के लिए मतदान की पद्धति/आरवीएम/प्रौद्योगिकी, यदि कोई हो, सहित विभिन्न संबंधित मामलों पर मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों से 31.01.2023 तक लिखित मंतव्य देने का भी अनुरोध किया है। विभिन्न हितधारकों से प्राप्त फीडबैक और प्रोटोटाइप के प्रदर्शन के आधार पर आयोग रिमोट मतदान पद्धति को क्रियान्वित करने की प्रक्रिया को उपयुक्त तरीके से आगे ले जाएगा।

गौरतलब है कि मुख्य निर्वाचन आयुक्त के रूप में कार्यभार संभालने के तुरंत बाद, राजीव कुमार उत्तराखण्ड के चमोली जिले के दुमक गांव के दूरस्थ मतदान केंद्र की अपनी पैदल यात्रा (ट्रैकिंग ) से प्रवासी नागरिकों की समस्या से सीधे रूबरू हुए थे। उन्होंने इस बात की आवश्यकता बताई थी कि प्रवासी मतदाताओं को निवास के उनके वर्तमान स्थान से ही मताधिकार का प्रयोग करने में सक्षम बनाया जाना चाहिए।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा रिमोट वोटिंग पर व्यापक मंथन प्रारम्भ किया गया है। इस तरह के सशक्तिकरण को कार्यान्वित करने के लिए कानूनी, वैधानिक, प्रशासनिक और प्रौदयोगिकीय पहल की जरूरत है। आयोग की टीम ने सभी सामाजिक-आर्थिक स्तरों पर प्रवासियों की चुनावी भागीदारी को संभव बनाने के लिए सर्वसमावेशी समाधान ढूंढने और मतदान करने की वैकल्पिक पद्धतियाँ जैसे कि दो-तरफा प्रत्यक्ष ट्रांजिट पोस्टल बैलट, परोक्षी (प्रॉक्सी) मतदान, विशेष समय पूर्व मतदान केंद्रों में जल्दी मतदान, डाक मतपत्रों का एकतरफा या दोतरफा इलेक्ट्रॉनिक प्रेषण (ईटीपीबीएस), इंटरनेट आधारित मतदान प्रणाली आदि सभी विकल्पों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया।

सभी हितधारकों के लिए विश्वसनीय, सुगम और स्वीकार्य प्रौद्योगिकीय समाधान की तलाश करने के उद्देश्य से निर्वाचन आयुक्त अनूप चन्द्र पाण्डेय आयोग और निर्वाचन आयुक्त अरुण गोयल के साथ मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार की अध्यक्षता में आयोग ने घरेलू प्रवासी मतदाताओं के लिए रिमोट मतदान केंद्रों से मतदान करने में सक्षम करने के लिए समय की कसौटी पर खरे उतरे एम-3 ईवीएम मॉडल के संशोधित संस्करण का उपयोग करने का विकल्प ढूंढा है। इस तरह प्रवासी मतदाता को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए वापस अपने गृह जिले की यात्रा करने की जरूरत नहीं होगी।

’उत्तराखण्ड के संदर्भ में इसका विशेष महत्व हो सकता है। यहां के लाखों लोग रोजगार, व्यवसाय, शिक्षा आदि कारणों से देश के विभिन्न हिस्सों में रहते हैं। रिमोट वोटिंग होने पर वे अपने गृह क्षेत्र के लिये मतदान कर सकेगे और वहां के विकास प्रक्रिया में भागीदारी कर सकेंगे। ’

आयोग द्वारा अन्य विषयों के साथ ही घरेलू प्रवासियों को परिभाषित करने, आदर्श आचार संहिता लागू करने, मतदान की गोपनीयता बनाए रखने, मतदाताओं की पहचान के लिए पोलिंग एजेंटों को सुविधा देने, रिमोट मतदान की प्रक्रिया और पद्धति तथा मतों की गणना में आने वाली चुनौतियों का उल्लेख करते हुए सभी राजनैतिक दलों के बीच एक अवधारणा पत्र परिचालित किया गया है।

आयोग सार्वजनिक क्षेत्र के प्रतिष्ठित उद्यम के सहयोग से घरेलू प्रवासी मतदाताओं की भागीदारी को संभव करने के लिए उनके रिमोट लोकेशन अर्थात उनके मौजूदा निवास स्थान से उनके गृह निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतदान करने की सुविधा प्रदान करने के लिए एक बहु-निर्वाचन क्षेत्र रिमोट इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (आरवीएम) को प्रायोगिक तौर पर शुरू करने के लिए तैयार है। ईवीएम का यह संशोधित रूप एक एकल रिमोट पोलिंग बूथ से 72 विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों पर मतदान करा सकता है। यदि यह पहल कार्यान्वित कर दी जाती है तो यह प्रवासियों के लिए एक बड़ा सामाजिक परिवर्तन लेकर आने की क्षमता रखती है और उन्हें अपनी जड़ों से जुड़े रहने में मददगार होगी, क्योंकि कई बार वे विभिन्न कारणों जैसे कि उनके निवास स्थानों के नियमित तौर पर बदलने, प्रवास क्षेत्र के मुद्दों से सामाजिक और भावनात्मक रूप से पर्याप्त जुड़ाव न होने, अपने गृह/मूल निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावली से नाम कटवाने की अनिच्छुकता (चूंकि उनका वहां स्थायी निवास/संपति होती है) से अपने कार्यस्थान पर स्वयं को मतदाता के रूप में पंजीकृत करवाने के प्रति अनिच्छुक रहते हैं।

तकनीक के युग में माईग्रेशन के आधार पर मतदान के अधिकार से वंचित करना स्वीकार योग्य विकल्प नहीं है। आम चुनाव 2019 में 67.4 प्रतिशत मतदान हुआ था और भारत निर्वाचन आयोग 30 करोड़ से अधिक निर्वाचकों द्वारा मतदान करने के अपने अधिकार का प्रयोग नहीं करने और विभिन्न राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में मतदान का प्रतिशत अलग-अलग होने को लेकर सजग है। वोटर टर्नआउट में सुधार लाने और निर्वाचन में अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने की दिशा में एक प्रमुख बाधा आंतरिक प्रवासन (घरेलू प्रवासियों) के कारण मतदाताओं द्वारा मतदान न कर पाना भी है जिसका समाधान किया जाना आवश्यक है। हालांकि, देश के भीतर प्रवासन के लिए कोई केंद्रीय डेटाबेस उपलब्ध नहीं है, फिर भी पब्लिक डोमेन में उपलब्ध आंकड़ों के विश्लेषण से यह पता चलता है कि रोजगार, शादी और शिक्षा से संबंधित प्रवासन, समग्र घरेलू प्रवासन का महत्वपूर्ण घटक है। अगर हम समग्र घरेलू प्रवासन को देखें तो ग्रामीण आबादी के बीच बहिप्रवासन बड़े पैमाने पर देखा गया है। आंतरिक प्रवासन का लगभग 85 प्रतिशत हिस्सा राज्यों के भीतर होता है। रिमोट वोटिंग से प्रवासी नागरिक अपने गृह क्षेत्रों से जुङ सकेंगे।

 

मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने जाना क्रिकेटर ऋषभ पंत हाल, कहा-उत्तराखंड सरकार उठाएगी इलाज का सारा खर्च

देहरादून, दिल्‍ली से रुड़की आते वक्‍त भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत की मर्सिडीज कार दुर्घटनाग्रस्‍त हो गई। हादसे में ऋषभ घायल हो गए हैं। उन्‍हें देहरादून के मैक्‍स अस्‍पताल रेफर किया गया है। ऋषभ के माथे और पैर पर चोट आई है। डॉक्‍टरों का कहना है कि उनकी प्‍लास्टिक सर्जरी की जाएगी। कार में ऋषभ अकेले थे, वह खुद गाड़ी चला रहे थे। जिस स्थान पर क्रिकेटर ऋषभ की कार दुर्घटनाग्रस्त हुई, वह ब्लैकस्पाट है। वहीं

उत्‍तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वाहन दुर्घटना में घायल क्रिकेटर ऋषभ पंत की मां से फोन पर बात करने के साथ हर संभव मद्द का आश्वासन दिया। उन्होंने क्रिकेटर ऋषभ पंत के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली है। इस दौरान मुख्‍यमंत्री ने उनके समुचित इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने ऋषभ पंत के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए कहा कि उनके इलाज का सारा व्यय राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। अगर एयर एंबुलेंस की आवश्यकता होती है, तो उसकी भी व्यवस्था की जाए।

हादसे के बाद से ऋशभ पंत की मां सरोज पंत का रो-रोकर बुरा हाल है। वह बदहवास हैं और बेटे की सलामती के लिए भगवान से प्रार्थना कर रही हैं। हादसे की सूचना पर ऋषभ के अन्‍य रिश्‍तेदार भी अस्‍पताल पहुंचे हुए हैं और मां को ढांढस बंधा रहे हैं। शुक्रवार को तड़के रुड़की के नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झाल के समीप मोड पर ऋषभ की की कार कर एक्सीडेंट हो गया। इसके बाद उनकी कार में आग लग गई। तब तक ग्रामीण और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई। अग्निशमन विभाग की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।

जिस स्थान पर एक्सीडेंट हुआ है वह ब्लैक स्पॉट भी
कार में ऋषभ अकेले थे, वह खुद गाड़ी चला रहे थे। जहां पर ऋषभ की कार दुर्घटनाग्रस्त हुई, वह ब्लैकस्पाट है। पुलिस अधीक्षक देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि संभवत नींद की झपकी आने की वजह से दुर्घटना हुई है। इसके अलावा जिस स्थान पर एक्सीडेंट हुआ है वह ब्लैक स्पॉट भी है।

 

स्वदेश दर्शन योजना के अंतर्गत पर्यटन विकास हेतु 140 करोड रुपए स्वीकृत : महाराज

देहरादून, प्रदेश में पर्यटन विकास हेतु राज्य सरकार के प्रयासों और केंद्र सरकार के सहयोग से स्वदेश दर्शन योजना-2.2 के तहत उत्तराखंड के पिथौरागढ़ और चंपावत जनपदों में पर्यटन अवस्थापना सुविधाओं को विकसित करने के लिए भारत सरकार ने 140 करोड रुपए की धनराशि स्वीकृत की है।

प्रदेश के पर्यटन, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार की स्वदेश दर्शन योजना 2.2 के अंतर्गत पिथौरागढ़ और चम्पावत जनपदों में पर्यटन अवस्थापना सुविधाओं के विकास हेतु 140 करोड रुपए की धनराशि स्वीकृत की गई है। इसके तहत प्रथम चरण में 70 करोड़ की लागत से पिथौरागढ़ स्थित आदि कैलाश, गुंजी आदि क्षेत्रों में इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने के साथ-साथ मैनेजमेंट प्लांट तैयार किया जाएगा।

पर्यटन मंत्री ने कहा कि जनपद में बॉर्डर टूरिस्ट को बढ़ावा देने के साथ-साथ खालिया टॉप में स्कीईंग, पंचाचुली पीक, बिर्थी वाटरफॉल सहित मुनस्यारी, मदकोट, जौलजीबी पाताल भुवनेश्वर आदि स्थलों का पर्यटन की दृष्टि से विकास कर इको टूरिज्म एवं एडवेंचर टूरिज्म के लिए भी प्लान तैयार किया जाएगा।

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि पिथौरागढ़ जनपद की तरह ही जनपद चंपावत में 70 करोड़ की धनराशि से स्वदेश दर्शन योजना 2.2 के अंतर्गत कल्चर एवं हेरिटेज टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए पूर्णागिरि, एबॉट माउंट, नंदा दूर सेंचुरी अद्वैत आश्रम मायावती में पर्यटकों के लिए अनेक सुविधाएं विकसित की जाएंगी। जनपद के चूका क्षेत्र में इको हेरिटेज एवं एडवेंचर गतिविधियों को भी इस योजना के माध्यम से बढ़ावा दिया जायेगा।

सतपाल महाराज ने कहा कि भारत सरकार की वाइब्रेंट विलेज योजना के तहत प्रदेश के 4 गांवों गुंजी, नीति, मलारी और माणा का भी चयन किया गया है। इन चारों वाइब्रेंट विलेज पुलिस में पाउडर टूरिज्म को बढ़ावा देने के साथ-साथ रिवर्स माइग्रेशन एवं स्थानीय लोगों को रोजगार के साथ-साथ वहां की आर्थिक को सुधारने का प्रयास किया जाएगा।

महाराज ने हीराबेन के निधन पर जताया दुखः

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता हीराबेन मोदी के निधन पर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने गहरा दुख व्यक्त किया है।

उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माताश्री हीराबेन के निधन का समाचार सुनकर गहरा आघात लगा है। एक मां का निधन किसी भी व्यक्ति के जीवन में ऐसी शून्यता लाता है, जिसकी भरपाई असंभव है।

कमांडिंग ऑफीसर कर्नल ओ पी पाण्डे ने अनिल वर्मा को किया सम्मानित

0

देहरादून। यूथ रेडक्रास कमेटी के चेयरमैन अनिल वर्मा ने कहा कि आपदा प्रबंधन केवल सरकारी दायित्व नहीं है। इसमें सरकार के साथ आम जनता की सहभागिता भी बेहद आवश्यक है।
श्री वर्मा11- यू ० के० गर्ल्स बटालियन एन० सी० सी० द्वारा एस० बी० एस० यूनिवर्सिटी , बालावाला में आयोजित गर्ल्स कैडेट के आठ दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में बतौर मुख्य प्रशिक्षक आपदा प्रबंधन, फर्स्ट एड का प्रशिक्षण तथा रक्तदान ,नेत्रदान ,एवं नशा विरोधी जागरूकता अभियान के तहत एनसीसी अधिकारियों व कैडेटों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड आपदाओं के प्रति अति संवेदनशील राज्य है। राष्ट्रीय स्तर पर संवेदनशीलता में जोन चार में आने वाले उत्तराखंड राज्य में आए दिन प्राकृतिक अथवा मानव जनित आपदाओं की घटनाएं होती रहती हैं। एन सी सी के शिक्षित एवं प्रशिक्षित युवा कैडेट किसी भी आपदा से निबटने में प्रशासन के साथ बेहतर सहयोग कर सकते हैं।
श्री वर्मा ने भूकंप से बचाव हेतु भूकम्प से पूर्व, दौरान तथा पश्चात अपनाई जाने वाली तैयारियों, सावधानियों एवं कार्यवाही का प्रशिक्षण दिया। साथ ही क्षतिग्रस्त भवनों से घायलों को सुरक्षित निकालकर ले जाने हेतु “सर्च एंड रेस्क्यू” के “इमरजेंसी मेथड्स ऑफ रेस्क्यू के तहत ” ह्यूमन क्रेडल, ह्यूमन क्रच , फायरमेंस लिफ्ट, ब्लैंकेट लिफ्ट, पिक अबैक, रिवर्स पिक-अबैक, टू-थ्री-फोर हैंडेड सीट, फोर एंड आफ्ट मैथड, टो ड्रैग, बोलाईन ड्रैग, क्लब्ड हैंड्स, मंकी क्राल, ड्रा हिच तथा चेयर नाॅट आदि फ्री तथा रोप रेस्क्यू का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया।
फर्स्ट एड प्रशिक्षण के तहत् हार्ट अटैक के दौरान प्रभावित व्यक्ति का जीवन बचाने हेतु कैडेट्स को सी० पी० आर० (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन) का विधिवत् प्रशिक्षण दिया गया।
अब तक 141 बार रक्तदान कर चुके रक्तदाता शिरोमणि अनिल वर्मा ने रक्तदान – जीवनदान जागरूकता अभियान के तहत रक्तदान की आवश्यकता , महत्व, रक्तदान प्रक्रिया, रक्तदान हेतु योग्यता / अयोग्यता , रक्तदान के प्रति समाज में फैले अंधविश्वासों के साथ ही रक्तदान करने से स्वयं रक्तदाता को होने वाले फायदों की रोचक जानकारियां प्रदान कीं। उन्होंने एनीमिया तथा आनुवांशिक रक्तरोग थैलीसीमिया पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डालते हुए थैलीसीमिया माईनर तथा थैलीसीमिया मेजर में अंतर बताया। उन्होंने युवाओं को विवाह करने से पूर्व अपनी व होने वाले जीवन साथी की जन्म कुंडली मिलाने की बजाय रक्त कुंडली ( थैलीसीमिया स्टेटस) मिलाने को बेहद जरूरी बताया ताकि होने वाली संतान थैलीसीमिया मेजर जैसे भयानक रक्तरोग को लेकर पैदा न हो।
श्री वर्मा ने उत्तराखंड में युवाओं में बढ़ते जा रहे मादक पदार्थों के सेवन के प्रतू गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए इसके विभिन्न पहलुओं पर विचार व्यक्त किए। उन्होंने कैडेटों से स्वयं नशामुक्त रहकर सरकार के नशामुक्त उत्तराखंड अभियान में स्वेच्छापूर्वक सहयोग करने की अपील की।
प्रशिक्षण के उपरांत गर्ल्स बटालियन के एस एम ( प्रशासन) कुलबीर सिंह के नेतृत्व में डी आई टी की कैडेट बिष्ट आदि ने आपदा प्रबंधन के “इमरजेंसी मेथड्स ऑफ रेस्क्यू” तथा फर्स्ट एड के “सीपीआर” का बेहतरीन प्रदर्शन किया ।
शिविर अध्यक्ष 11- यू० के० गर्ल्स बटालियन एनसीसी के कमान अधिकारी कर्नल ओ पी पाण्डे ने यूथ रेडक्रास कमेटी के चेयरमैन अनिल वर्मा को 141 बार रक्तदान करके मानवता की सेवा करने तथा कैडेटों को कुशल प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु गर्ल्स बटालियन ” सी० ओ० एंड ऑल रैंक्स ट्राॅफी ” प्रदान करके सम्मानित किया।
उन्होंने श्री वर्मा द्वारा आपदा प्रबंधन व फर्स्ट एड का कुशल व्यावहारिक प्रशिक्षण तथा रक्तदान – जीवनदान व नशामुक्त जीवन पर प्रेरणादायक संबोधन को गर्ल्स कैडेटों के लिए बेहद उपयोगी बताते हुए उनका हार्दिक धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।
‌ इससे पूर्व गर्ल्स बटालियन की जी० सी० आई० सिव्या गुप्ता ने प्रशिक्षण के विषय का परिचय कराते हुए इसके ध्येय, उद्देश्य क्षेत्र , उपयोग तथा सावधानियों के विषय में जानकारी दी।
इस अवसर पर पूर्व कमांडिंग ऑफिसर कर्नल एस एस गुसाईं, पूर्व एन सीसी ऑफीसर मेजर प्रेमलता वर्मा‌ तथा कैप्टन नलिनी महर्षि, एस एम (प्रशासन) सूबेदार मेजर कुलबीर सिंह , एस एम (ट्रेनिंग ) नरेश सिंह , ले० स्मिता त्रिपाठी, ले० विनीता , थर्ड ऑफीसर प्रियंका रावत तथा सुमन रावत , सी० टी० दीपिका आहूजा सहित 750 कैडेट्स उपस्थित थे।

शराब पीने वालों के लिये खुशखबरी : आज से 2 जनवरी तक 24 घंटे खुले रहेंगे ठेके

0

देहरादून, नये साल के आगमन पर शराब पीने वालों के लिये अच्छी खबर है, उत्तराखंड में आज 30 दिसंबर 2022 से 2 जनवरी 2023 तक शराब के ठेके 24 घंटे खुले रहेंगे। उत्तराखंड शासन द्वारा यह आदेश जारी कर दिया गया है। कुल मिलाकर उत्तराखंड राज्य में 30 दिसंबर से 2 जनवरी तक सभी शराब के ठेके 24 घंटे खुले रहेंगे। दरअसल उत्तराखंड में नए साल के अवसर पर लाखों की संख्या में पर्यटक आ रहे हैं। पर्यटकों को कोई असुविधा ना हो इसके लिए उत्तराखंड में 30 दिसंबर से 2 जनवरी तक सभी खाने-पीने की दुकानें होटल ढाबा और रेस्टोरेंट 24 घंटे खोले जा सकेंगे। ऐसे में आबकारी सचिव ने भी शराब के शौकीनों के मन की बात पूरी कर ली। बकायदा आदेश जारी किया गया है और लिखा गया है की 24 घंटे शराब की दुकानें खुली रहेंगी। कुल मिलाकर कहे हैं तो नए साल के मौके पर आबकारी विभाग ने भी उत्तराखंड में शराब के शौकीनों को बड़ा तोहफा दे दिया है। हालांकि शासन द्वारा यह भी कहा गया है कि सुसंगत नियमों का पालन हर हाल में किया जाए।

नए साल पर 24 घंटे खुले रहेंगे होटल, रेस्टोरेंट, करना होगा नियमों का पालन

देहरादून, सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए नववर्ष के दृष्टिगत उत्तराखण्ड राज्य में पर्यटकों के अत्यधिक संख्या में आने की संभावना को देखते हुए सभी होटल/रेस्टोरेंट, ढावे, चाय व खान-पान की अन्य दुकानें 24 घंटे खुली रहेंगी। इस संबंध में अपर सचिव सी० रवि शंकर ने आदेश जारी किया है।

अपर सचिव सी० रवि शंकर द्वारा जारी किए गए आदेश में नववर्ष 2023 के दृष्टिगत उत्तराखण्ड राज्य में पर्यटकों के अत्यधिक संख्या में आने की संभावना है।

पर्यटकों को सुविधाएं उपलब्ध कराये जाने हेतु दिनांक 30 दिसम्बर, 2022 से दिनांक 02 जनवरी, 2023 तक जनहित में उत्तराखण्ड राज्य के सभी होटल / रेस्टोरेंट, ढावे, चाय व खान-पान की अन्य दुकानें 24 घण्टे खुला रखने की इस शर्त के साथ अनुमति दी जाती है कि सुसंगत नियमों का अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा।

 

बेघर होने से डरे गफूर बस्ती, बनभूलपुरा के लोगों ने निकाला कैंडल मार्च

हल्द्वानी, रेलवे जमीन पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के विरोध में गुरुवार को बनभूलपुरा के लोगों ने कैंडिल मार्च निकाला। शांतिपूर्ण ढंग से निकाले गए कैंडिल मार्च में लोगों ने सरकार से उन्हें न्याय दिलाने की मांग की। साथ ही कहा कि अगर उन्हें हटाना ही है तो उनके पुनर्वास की व्यवस्था पहले की जाए।

बता दें कि बुधवार को रेलवे की जमीन पर कार्यवाही के पहले चरण में रेलवे और प्रशासन की टीम ने सीमांकन का काम किया। इसी को लेकर बुधवार को सुबह से लेकर शाम तक क्षेत्र की जनता सड़क पर बैठी रही। महिलाएं, स्कूली बच्चे सभी ध्रने में शामिल रहे और सरकार से उन्हें बेघर न करने की मांग करते रहे। इसी को लेकर गुरूवार की शाम को पांच बजे लाइन नंबर 17 चोरगलिया रोड स्थित मुजाहिद चौक पर बनभूलपुरा के लोग एकत्रित हुए और उन्होंने वहां से ताज चौराहे तक कैंडिल मार्च निकाला गया।
कैंडिल मार्च में क्षेत्र के बड़े बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे शामिल रहे। मुजाहिद चौक से शुरू हुआ कैंडिल मार्च लाइन नंबर 1 स्थित ताज चौराहे पर पहुंचा। कैंडिल मार्च को समर्थन देने के लिए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्या, विधायक सुमित हृदयेश, खटीमा विधायक भुवन कापड़ी, जसपुर आदेश चौहान, जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल, सपा नेता अब्दुल मतीन सिद्दीकी युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष हेमन्त साहू समेत तमाम नेताओं ने अपना समर्थन दिया।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि वह बनभूलपुरा की जनता के साथ हैं। उनके साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। वहीं नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि क्षेत्रवासियों को किस भी सूरत में उजड़ने नहीं दिया जाएगा। सरकार उनके साथ अन्याय कर रही है और कांग्रेस उनकी आवाज बनकर उभरेगी। विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि कांग्रेस उनके लिए न्याय की लड़ाई लड़ेगी।

उन्हें किसी भी सूरत में उजड़ने नहीं दिया जाएगा। यहां की जनता के साथ हो रहे अन्याय का बदला जरूर लिया जाएगा। भुवन कापड़ी और आदेश चौहान ने भी यहां की जनता को भरोसा दिलाया कि वह उन्हें किसी भी सूरत में उजड़ने नही देंगे।
वहीं अब्दुल मतीन सिद्दीकी और शुएब अहमद ने भी कहा कि जब उनके पुरखे यहीं पर रहते आए हैं तो यह जमीन रेलवे की कैसे हो गई। उन्होंने न्याय व्यवस्था पर भरोसा जताते हुए कहा कि उन्हें सुप्रीम कोर्ट पर भरोसा है और आशा है कि फैसला उनके पक्ष में आए।

 

प्रधान महालेखाकार उत्तराखंड पहुंचे अल्मोड़ा, अधिकारियों के साथ पीएमजीएसवाई की सड़कों, टीआरसी आदि कार्यों के बारे में की चर्चा

अल्मोड़ा, प्रधान महालेखाकार उत्तराखंड , परविंद्र यादव ने आज अल्मोड़ा पहुंचकर जिलाधिकारी वंदना तथा पर्यटन, प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना, कुमाऊं मंडल विकास निगम के अधिकारियों साथ बैठक कर पीएमजीएसवाई की सड़कों, टीआरसी आदि कार्यों के बारे में चर्चा की। इस दौरान उन्होंने सड़कों आदि के निर्माण में आने वाली समस्याओं एवं चुनौतियों के बारे में अधिकारियों के साथ चर्चा की ।
इस दौरान श्री यादव ने कहा कि विभागीय अधिकारियों के साथ कार्यों की गतिशीलता हेतु बैठक की गई है। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारियों द्वारा बताई गई समस्याओं से शासन, एवं निदेशालय स्तर के अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा, जिससे उनका समाधान हो सके एवं कार्यों की गतिशीलता में तेजी आ सके |

मां को अंतिम विदाई देने के बाद पीएम मोदी ने वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी

0

अहमदाबाद/नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां का शुक्रवार तड़के 3.30 बजे निधन हो गया है। पीएम मोदी की मां हीराबेने के निधन के बाद सुबह उन्हें मुखाग्नि देकर अंतिम विदाई दी गई। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उन्होंने कार्यक्रम में हिस्सा लिया, मां के निधन के बाद भी पीएम मोदी अपने कर्तव्यों का पालन करते दिखे। उन्होंने अपने कार्यक्रमों को रद्द नहीं किया और सभी तय कार्यक्रमों में हिस्सा लिया।

रेलवे परियोजनाओं के उद्घाटन समारोह के दौरान उन्होंने कहा कि मुझे पश्चिम बंगाल आना था, लेकिन निजी कारणों से मैं वहां नहीं आ सका। मैं बंगाल के लोगों से माफी मांगता हूं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार भारतीय रेलवे के आधुनिकीकरण के लिए रिकॉर्ड निवेश कर रही है। अब भारत में वंदे भारत एक्सप्रेस, तेजस एक्सप्रेस, हमसफर एक्सप्रेस जैसी आधुनिक ट्रेनें बन रही है। अगले आठ वर्षों में रेलवे को आधुनिकीकरण की नई यात्रा दिखेगी।

उन्होंने कहा कि देश की आजादी के ‘अमृत महोत्सव’ में देश ने 475 ‘वंदे भारत ट्रेन’ शुरू करने का संकल्प लिया था। आज इसी में से एक हावड़ा को न्यू जलपाईगुड़ी से जोड़ने वाली ‘वंदे भारत’ शुरू हुई है। बंगाल के कण-कण में आजादी के आंदोलन का इतिहास समाहित है। जिस धरती से ‘वंदे मातरम्’ का जयघोष हुआ, वहां आज ‘वंदे भारत’ ट्रेन को हरी झंडी दिखाई गई है।

30 दिसंबर का किया खास जिक्र :

पीएम मोदी ने 30 दिसंबर का खास जिक्र करते हुए कहा कि आज की तारीख का भी इतिहास में अपना बहुत महत्व है। 30 दिसंबर, 1943 के दिन ही नेताजी सुभाष ने अंडमान में तिरंगा फहराकर भारत की आजादी का बिगुल फूंका था। इस घटना के 75 वर्ष होने पर साल 2018 में, मैं अंडमान गया था, नेताजी के नाम पर एक द्वीप का नामकरण भी किया था।

उन्होंने कहा कि हम लोग अक्सर Preventive Healthcare की बात करते हैं, कहते हैं कि दिनचर्या वो होनी चाहिए कि बीमारी की नौबत ही ना आए। ठीक इसी तरह नदी की गंदगी को साफ करने के साथ ही केंद्र सरकार Prevention पर बहुत जोर दे रही है। इस Prevention का सबसे बड़ा और आधुनिक तरीका है, ज्यादा से ज्यादा आधुनिक Sewage Treatment प्लांट। आने वाले 10-15 साल बाद की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए देश में आज आधुनिक सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट लगवाए जा रहे हैं। आज केंद्र सरकार, भारतीय रेलवे को आधुनिक बनाने के लिए और रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर को आधुनिक बनाने के लिए रिकॉर्ड इनवेस्टमेंट कर रही है।

उन्होंने बताया कि रेलवे स्टेशनों को भी एयरपोर्ट्स की तरह विकसित किया जा रहा है। न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन भी इसी लिस्ट में शामिल है। आज देश में भारतीय रेलवे के कायाकल्प का राष्ट्रव्यापी अभियान चल रहा है। विस्टाडोम कोच रेल यात्रियों को नया अनुभव करा रहे हैं। सुरक्षित व आधुनिक कोच की संख्या में रिकॉर्ड वृद्धि हो रही है |

 

वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के कार्यक्रम में ममता ने किया मंच पर बैठने से इनकार, लगे जय श्रीराम के नारे

हावड़ा, देश को एक और वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिली है। वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी काफी नाराज दिखी। दरअसल कुछ कार्यकर्ताओं ने यहां जय श्री राम के नारे लगाए जिसे सुनकर ममता बनर्जी काफी नाराज दिखी और मंच पर भी नहीं गई।

पश्चिम बंगाल के हावड़ा स्टेशन में शुक्रवार को वंदे भारत एक्सप्रेस के हरी झंडी दिखाने के कार्यक्रम में काफी परेशानी की स्थिति उत्पन्न हो गई। इस दौरान बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंची मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को देखकर जय श्री राम के नारे लगाने शुरू कर दिए। इन नारों के कारण कार्यक्रम का माहौल काफी तंग हो गया था।

इसी बीच नाराज दिख रहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंच पर बैठने से इनकार कर दिया, जहां से न्यू जलपाईगुड़ी के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई जानी थी। रेलवे स्टेशन पर आई भीड़ और बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा की गई जोरदार नारेबाजी से बनर्जी परेशान दिखीं। नारेबाजी के बाद मुख्यमंत्री बनर्जी वहीं खड़ी रहीं। वो मंच पर भी नहीं चढ़ी। लगभग 10 मिनट तक ममता को मनाने की कवायद जारी रही।

इस दौरान उनके साथ रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और राज्यपाल सी. वी. आनंद बोस भी मौजूद रहे। बनर्जी को शांत करने के राज्यपाल सी. वी. आनंद बोस ने कई प्रयास किए जो विफल रहे। हालांकि बाद में मुख्यमंत्री मंच के सामने कुर्सी पर बैठ गईं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार कोहावड़ा और पूर्वोत्तर के प्रवेश द्वार न्यू जलपाईगुड़ी को जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को डिजिटल माध्यम से हरी झंडी दिखाई और विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया।

बता दें कि वंदे भारत ट्रेन हावड़ा स्टेशन से सुबह 05.55 बजे चलेगी। रास्ते में यह न्यू फरक्का 09.56 बजे पहुंच कर 09.57 बजे चल देगी। यह ट्रेन सुबह 10.40 बजे मालदा टाउन पहुंच जाएगी। वहां पांच मिनट आराम कर ट्रेन 10.45 में रवाना हो कर 13.45 बजे न्यू जलपाईगुड़ी पहुंच जाएगी। वापसी में यह न्यू जलपाईगुड़ी से 14.50 बजे रवाना होकर 17.45 बजे मालदह टाउन पहुंचेगी। वहां पांच मिनट ठहर कर 17.50 बजे रवाना होगी। यह हावड़ा रात में 22.40 बजे पहुंच जाएगी।

पुलिस ने फरार वारण्टी को किया गिरफ्तार

0

कोटद्वार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे के जनपद में वांछित,मफरूर, ईनामी अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार शेखर चन्द सुयाल के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी श्रीनगर श्याम दत्त नौटियाल के पर्यवेक्षण और थानाध्यक्ष देवप्रयाग सुनील पंवार के नेतृत्व में वारण्टी अभियुक्त लोकेश थापा की गिरफ्तारी हेतु गठित पुलिस टीम व सीआईयू की संयुक्त टीम द्वारा अभियुक्त लोकेश थापा को थराली बाजार जनपद चमोली से गिरफ्तार किया गया।

सड़क हादसे में घायल क्रिकेटर ॠषभ पंत के सामान लूटने का सोशल मीडिया पर वायरल संदेश का पुलिस ने किया खंडन

0

हरिद्वार, कुछ सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा ये भ्रामक संदेश वायरल किया जा रहा है कि आज सुबह हुई सड़क दुर्घटना के बाद क्रिकेटर ऋषभ पंत का सारा सामान अज्ञात व्यक्तियों द्वारा लूट लिया गया। हरिद्वार पुलिस उक्त तथ्यों का खंडन करती है।

घटना के कुछ ही क्षणों बाद मौके पर पहुंचे एसपी देहात द्वारा प्रत्यक्षदर्शियों एवं आसपास से पूर्ण जानकारी उपरांत बताया कि इस प्रकार की कोई बात प्रकाश में नहीं आई है जबकि हॉस्पिटल में शुरुआती इलाज के दौरान स्वयं ऋषभ द्वारा उनको “एक बैग (सूटकेस) के अलावा सारा सामान गाड़ी के साथ जल गया” बताया।

हरिद्वार पुलिस द्वारा उक्त सूटकेस एवं तत्समय मौके से प्राप्त नगदी, ब्रेसलेट व चेन को ऋषभ पंत की माताश्री को अस्पताल में ऋषभ के सामने ही सुपुर्द किया गया।

विश्वविद्यालय खो-खो प्रतियोगिता में एस.एम.जे.एन. का परचम

0

हरिद्वार,( कुलभूषण ) श्री देव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय, बादशाहीथौल, टिहरी गढ़वाल द्वारा आयोजित खो-खो (छात्र व छात्रा वर्ग) प्रतियोगिता का आयोजन आर्यन महाविद्यालय, लहबौली माजरा, रुड़की में किया गया जिसमें कॉलेज की छात्रा वर्ग टीम की गीतिका, दीक्षा, पलक वर्मा, प्रीति, नंदिनी, प्रिया, नेहा, उर्वशी, ममता रावत, पूजा, मोनिका व रीबा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
उक्त जानकारी देते हुए महाविद्यालय के खेलकूद अधीक्षक डॉ. तेजवीर सिंह तोमर ने टीम को अपनी शुभकामनायें प्रेषित करते हुए बताया कि उक्त प्रतियोगिता में जनपद की कुल 07 टीमों ने प्रतिभाग किया जिसमें एस एम जे एन महाविद्यालय की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया जो महाविद्यालय के लिए अत्यंत ही गौरव का का विषय है।
कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुनील कुमार बत्रा ने विजयी छात्रा टीम को अपनी शुभकामनायें प्रेषित करते हुए कहा कि खेलों से हमारे जीवन में अनेक प्रकार के गुणों का विकास होता है। इससे जहाँ एक ओर शरीर स्वस्थ रहता है वहीं दूसरी ओर प्रतियोगिता तथा संघर्ष की भावना, सामूहिक जिम्मेदारी सहयोग, अनुशासन की भावना तो खेलो के माध्यम से ही विकसित होती है। डॉ बत्रा ने क्रिकेट खिलाड़ी ऋषभ पंत के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करने की गंगा मैया से प्रार्थना की खो-खो की विजयी टीम की छात्रा खिलाड़ियों को डॉ. संजय कुमार माहेश्वरी, डॉ. जगदीश चन्द्र आर्य, विनय थपलियाल, डा सुषमा नयाल, डॉ. मोना शर्मा, डॉ. आशा शर्मा, डॉ. पुनीता शर्मा, डॉ. पूर्णिमा सुन्दरियाल आदि ने अपनी शुभकामनायें दी।