Tuesday, May 6, 2025
Home Blog Page 680

शिक्षिका बच्चों खास अंदाज में हिंदी सिखाने का वीडियो, सोशल मीडिया में हो रहा वायरल

0

पटना, सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जो बिहार के एक सरकारी स्कूल का बताया जा रहा है। इस वीडियो में, शिक्षिका बच्चों को बड़े ही खास अंदाज में हिंदी सिखाती नजर आ रही है। अपने इन अंदाज की वजह से शिक्षिका इस समय सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बनी हुई हैं और लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।
बिहार के सरकारी स्कूल की शिक्षिका वायरल वीडियो में बच्चों को हिंदी सिखाती नजर आ रही हैं। शिक्षिका बॉलीवुड गानों के माध्यम से बच्चों को स्त्रीलिंग और पुल्लिंग शब्दों की पहचान करना बताती नजर आ रही हैं। वीडियो में, शिक्षिका ने ‘तेरा नाम लिख दिया’ गाने के जरिए बच्चों को बताया कि नाम एक पुल्लिंग शब्द है। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड गानों के माध्यम से बच्चों को कई अन्य शब्दों के स्त्रीलिंग और पुल्लिंग होने की पहचान करना बताया। इतना ही नहीं बच्चें भी शिक्षिका के साथ गाना गाते हुए हिंदी सीखते नजर आए। वीडियो में, शिक्षिका बच्चों को यह भी बताती नजर आ रही है कि वह गानों के माध्यम से बड़ी आसानी से शब्दों के स्त्रीलिंग और पुल्लिंग होने की पहचान कर सकते हैं।
सोशल मीडिया यूजर्स शिक्षिका के पढ़ाई के इस अनोखे तरीके के कायल हो गए हैं। शिक्षिका का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल काफी ट्रेंड कर रहा है और लोग उनकी जमकर तारीफ़ कर रहे हैं। इसके अलावा लोग शिक्षिका की आवाज की भी काफी तारीफ़ कर रहे हैं। यकीनन शिक्षिका की आवाज सुनकर आप भी उनके दीवाने हो जाएंगे |

https://fb.watch/ifIq5Ea9qo/

 

https://www.facebook.com/SachTakNews/videos/1523716674701564/?flite=scwspnss

 

 

 

विधायक बंशीधर भगत ने हिमालयन फूड्स एंड प्रोडक्ट्स के नव निर्मित प्लांट का किया शुभारंभ

0

‘अत्याधुनिक मशीनों से युक्त इस उपक्रम में बेहतर हाइजीन के साथ स्वादिष्ठ नमकीन का उत्पादन किया जाएगा’

(अतुल अग्रवाल)

हल्द्वानी, चकलुवा क्षेत्र के गुलजापुर रामसिंह ग्रामसभा में कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत ने हिमालयन फूड्स एंड प्रोडक्ट्स के नव निर्मित प्लांट का शुभारंभ किया , भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र सिंह बिष्ट ,पूर्व अध्यक्ष मंडी परिषद गजराज सिंह बिष्ट इस दौरान विशिष्ठ अतिथि रहे । सूक्ष्म एवं लघु उद्योग के उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया ने की ।
ग्रामसभा गुलजारपुर रामसिंह में पार्षद प्रमोद तोलिया , एकेश तिवारी , गोधन सिंह मेहरा ,एवं प्रतीक त्रिपाठी ने स्वादिष्ट नमकीन बनाने का उपक्रम स्थापित किया है ,उपक्रम के प्रबंधक एकेश तिवारी ने बताया अत्याधुनिक मशीनों से युक्त इस उपक्रम में बेहतर हाइजीन के साथ स्वादिष्ठ नमकीन का उत्पादन किया जाएगा, जिसमें स्थानीय दालों और अनाजों का अधिकतम प्रयोग किया जाएगा , यह उत्पादन बाजार में ईटीज़ नाम से उपलब्ध रहेगा । प्रबंधक एकेश जी ने बताया उनके संस्थान में वोकल फ़ॉर लोकल का विशेष ध्यान रखा जाएगा । इस दौरान प्रमोद तोलिया ने कहा इस तरह के उद्योगों की स्थापना से स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे ,पलायन रुकेगा ।

इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता हेमन्त द्विवेदी जी , जिलापंचायत उपाध्यक्ष आनंद दरम्वाल जी , कमल नयन जोशी जी , सुरेश तिवारी जी , प्रताप बोरा जी , लाखन निगल्टिया जी ,खीम सामंत जी , कविता वालियाजी , महेंद्र दिगारी जी , विनोद बुडलाकोटी जी , वीरेंद्र खाती जी , समेत क्षेत्रीय उद्यमी भी भारी संख्या में मौजूद रहे ।

होमगार्ड्स ने अपनी सजगता से सड़क पर लहु-लुहान घायल व्यक्ति की बचाई जान

0

देहरादून, होमगार्ड जवान श्री प्रकाश आर्य ने पी.डब्लू.डी. तिराहा, मुनिकीरेती, ऋषिकेश पर ड्यूटी में तैनात थे, कि तभी ब्रहमानन्द मोड़ मुनिकीरेती की तरफ से आये किसी अज्ञात मोटरसाईकिल वाले ने होमगार्ड श्री प्रकाश आर्य को बताया कि पीछे की तरफ 100 मीटर दूर कोई व्यक्ति घायल अवस्था में लहु-लुहान होकर नाली में पड़ा हुआ है। जिस पर होमगार्ड श्री प्रकाश आर्य ने त्वरित कार्यवाही करते हुए घायल व्यक्ति के पास पहुचें तथा घायल व्यक्ति को उठाने हेतु अपने एक अन्य होमगार्ड साथी श्री विकास आर्य को बुलाया गया, जो ब्रहमानन्द मोड़ पर तैनात था। साथ ही एम्बूलेंस को काल की गई, परन्तु एम्बूलेंस दूर रानीपोखरी क्षेत्र में होने के कारण दोनो होमगार्ड्स जवानो द्वारा अपने निजी साधन के माध्यम से उक्त घायल व्यक्ति को त्वरित उपचार हेतु राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश पहुचाया गया। जहा पर घायल व्यक्ति का उपचार किया गया। बाद में घायल व्यक्ति की पहचान श्री जगदीश गुप्ता, चन्द्रभागा चन्द्रेश्वर नगर ऋषिकेश देहरादून के रूप में की गई। श्री जगदीश गुप्ता, द्वारा उपचार के उपरान्त होश में आने पर होमगार्ड्स जवानो को सहायता करने के लिए घन्यवाद किया गया।
होमगार्ड्स के उक्त कार्य से राष्ट्रीय राजमार्ग पर पडे़ लहु-लुहान व्यक्ति की सहायता हो पायी। सामान्यतः रास्ते से गुजरने वाले व्यक्तियों द्वारा अस्पताल पहॅुचाने से पहले सड़क दुर्घटनाओं की रिकार्डिंग कर सोशल मीडिया पर प्रसारित कर दिया जाता है, उक्त दोनों होमगार्ड्स ने उपरोक्त सड़क दुर्घटना में First Responder का कार्य किया, जो कि अन्य होमगार्ड्स एवं आम जनमानस के लिए एक सबक है।
पुलिस महानिरीक्षक/कमाण्डेन्ट जनरल, होमगार्ड्स श्री केवल खुराना (आई.पी.एस.) द्वारा होमगार्ड श्री प्रकाश आर्य एवं श्री विकास आर्य की सजगता, सूझबूझ एवं त्वरित प्रतिक्रिया की प्रशंसा करते हुए उक्त कार्य हेतु दोनो होमगार्ड्स को कमाण्डेन्ट जनरल, होमगार्ड्स डिस्क (CG HG DISC ) एवं प्रशंसा प्रमाण पत्र से सम्मानित करने की घोषणा की गयी है। श्री प्रकाश आर्य एवं श्री विकास आर्य के द्वारा किया गया उक्त कार्य सभी होमगार्ड्स के लिए प्रेरणादायक एंव होमगार्ड्स विभाग के लिए गौरान्वित कार्य है।

पहल : सरलीकरण, समाधान एवं निस्तारण के क्रम में विद्युत समस्या समाधान शिविर का हुआ आयोजन

0

देहरादून, विद्युत वितरण खण्ड (केन्द्रीय) के अन्तर्गत उपखण्ड पटेल रोड के त्यागी रोड स्थित निरकारी भवन में प्रदेश के मुख्यमंत्री की पहल सरलीकरण, समाधान एवं निस्तारण के क्रम में विद्युत समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया गया जिसका निरीक्षण क्षेत्रीय विधायक: मा० विनोद चमोली जी द्वारा किया गया तथा दिशा निर्देश दिये गये कि उपभोक्ताओं की समस्या कार्य स्थल पर ही निस्तारित किये जाने की कार्य योजना बनाई जाय, सडे गले विद्युत पोलो तुरन्त बदलने जाय एवं लम्बे स्थानों पर अतिरिक्त पोल लगाये जाए तथा इसके साथ-साथ शिविर में कई उपभोक्ताओं के विद्युत बिल ठीक किये गये तथा मौके पर ही नये विद्युत संयोजन निर्गत किये गये। इस अवसर पर अधिशासी अभियन्ता गौरव सकलानी, उपखण्ड अधिकारी, पटेल रोड ई. बबलू सिंह, अवर अभियन्ता मुकेश सिंह आदि स्टाफ मौजूद रहे।

दिल्ली-NCR में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके उत्तराखंड में भी हिली धरती

0

नई दिल्ली: दिल्ली-NCR में थोड़ी देर पहले भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र पश्चिम नेपाल में बताया जा रहा है,दिल्ली के अलावा उत्तराखंड में भी कई जगहों पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिएक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.8 मापी गई. अभी तक मिली ताजा जानकारी के मुताबिक भूकंप की गहराई जमीन से 10 किमी नीचे थी. दिल्ली-एनसीआर में दोपहर 2.30 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए और लोग भूकंप आने के बाद हिलते पंखे और घरेलू सामान के वीडियो साझा कर रहे हैं. अभी तक भूकंप से किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं मिली है. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) ने भूकंप की जानकारी देते हुए बताया, “नेपाल में आज दोपहर 2:28 बजे रिक्टर पैमाने पर 5.8 तीव्रता का भूकंप आया.” भूकंप का केंद्र उत्तराखंड के पिथौरागढ़ से 148 किलोमीटर पूर्व में नेपाल में था.

 

 

अवतार : द वे ऑफ वॉटर, एवेंजर्स, एंडगेम को पछाडकर बनी भारत की सबसे बड़ी हॉलीवुड फिल्म

0

मुम्बई, जेम्स कैमरून की अवतार द वे ऑफ वॉटर 16 दिसंबर को रिलीज हुई थी। फिल्म शुरुआत से ही बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई थी और कमाई के मामले में यह पहले ही कई हॉलीवुड फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। कयास लगाए जा रहे थे कि फिल्म जल्द ही भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉलीवुड फिल्म बन सकती है और अब फिल्म ने यह कीर्तिमान रच दिया है। फिल्म ने आखिरकार एवेंजर्स: एंडगेम का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

फिल्म की शुरुआती रफ्तार को देखते हुए ही एक्सपर्ट्स कयास लगा रहे थे कि यह भारत में सबसे बड़ी हॉलीवुड फिल्म बन सकती है। अभी तक यह ताज 2019 में आई फिल्म एवेंजर्स: एंडगेम के नाम था। इस फिल्म ने भारत में कुल 367 करोड़ रुपये कमाए थे। अब अवतार: द वे ऑफ वॉटर ने फिल्म को पीछे छोड़ते हुए 368 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। दुनियाभर में फिल्म 2 बिलियन डॉलर (161 अरब रुपये) से ज्यादा कमा चुकी है।

मार्वल की फिल्म एवेंजर्स: एंडगेम 2019 में आई थी। फिल्म का मार्वल फैन्स को काफी समय से इंतजार था। यही वजह थी कि फिल्म की जोरदार एडवांस बुकिंग भी हुई थी। इस फिल्म में आयरनमैन के किरदार के खत्म होने के कारण फिल्म मार्वल प्रशंसकों के बीच चर्चा में थी और इसे खूब दर्शक मिले थे। कई दर्शकों ने फिल्म को बार-बार देखा था। फिल्म ने दुनियाभर में 400 करोड़ डॉलर (32 अरब रुपये) से ज्यादा कमाए थे।

2009 की अवतार को अब तक की सबसे बेहतरीन साइंस-फिक्शन फिल्मों में गिना जाता है। फिल्म में दिखाया था कि 22वीं शताब्दी में मनुष्य एक महत्वपूर्ण खनिज अनओब्टेनियम को पैंडोरा ग्रह पर खोद रहे हैं, जो पैंडोरा की प्रजातियों के लिए ही खतरनाक है। फिल्म ने सर्वश्रेष्ठ सिनेमैटोग्राफी, प्रोडक्शन डिजाइन और विजुअल इफेक्ट्स के लिए तीन ऑस्कर अपने नाम किए थे। सीक्वल रिलीज करने से पहले निर्माताओं ने सितंबर में अवतार को भी सिनेमाघरों में रिलीज किया था।

सीक्वल की कहानी अपनी मूल कहानी से करीब 10 साल आगे है। इस बार जेक और नेतिरी के सामने खतरा ज्यादा है। उनके ऊपर अपने बच्चों को सुरक्षित रखने की भी जिम्मेदारी है। फिल्म में इस बार केट विंसलेट, मिशेल योह और क्लिफ कर्सिट भी नजर आए हैं। जेम्स कैमरून पुष्टि कर चुके हैं कि इस प्रोजेक्ट को बड़े स्तर पर बनाया जा रहा है। 2024, 2026 और 2028 में इस फिल्म के अन्य सीक्वल रिलीज किए जाएंगे।

मंदी की आशंका के बीच कंपनियां कर सकती हैं नौकरियों में कटौती

0

न्यूयॉर्क, । अमेरिका के अर्थशास्त्रियों के एक सर्वेक्षण में पता चला है कि कई उद्यमों में नौकरियों में कटौती की जा सकती है और महामारी के बाद पहली बार विस्तार पर खर्च को कम किया जा सकता है। यह बात इस ओर इशारा करती है कि ब्याज दरें बढ़ाने पर फ़ेडरल रिजर्व के जोर देने का असर अर्थव्यवस्था पर पडऩा शुरू हो चुका है और इसकी रफ्तार घट रही है।
सर्वे में कहा गया कि कारोबारियों को यह चिंता है कि केंद्रीय बैंक के फैसले का अर्थव्यवस्था पर और भी भारी असर पड़ सकता है और इससे अमेरिका में इस साल मंदी दस्तक दे सकती है। नेशनल एसोसिएशन फॉर बिजनेस इकोनॉमिक्स (एनएबीई)’ का यह सर्वे जनवरी में किया गया। इसमें शामिल प्रतिभागियों ने अपनी कंपनियों में भर्तियों की योजना को औसतन शून्य से नीचे सात अंक प्रदान किए जबकि अक्टूबर में यह आंकड़ा आठ था।
एनएबीई ने कहा कि मुद्रास्फीति को देखते हुए कारोबार अपने कर्मचारियों को उच्च वेतन देना जारी रखेंगे। एनएबीई की अध्यक्ष जूलिया कोरोनाडो ने एक बयान में कहा, जनवरी 2023 के एनएबीई कारोबारी परिस्थिति सर्वेक्षण में इस बात को लेकर व्यापक चिंता देखने को मिली है कि इस साल मंदी शुरू हो सकती है। मुद्रास्फीति से निपटने के लिए केंद्रीय बैंक ब्याज दरों में आक्रामक तरीके से वृद्धि कर रहा है। उसका प्रयास अमेरिकी अर्थव्यवस्था की रफ्तार को कम करना लेकिन इसके साथ ही इसे मंदी में जाने से बचाना भी है। फ़ेडरल रिजर्व इस सप्ताह ब्याज दरें फिर से बढ़ा सकता है।

मोदी सरकार किसानों को दे सकती है बजट में बड़ा तोहफा

0

नईदिल्ली, । किसानों के लिए मोदी सरकार कुछ ना कुछ करती ही रहती है। मोदी सरकार की और से किसानों के लिए एक योजना चलाई जा रही है और उसका नाम पीएम किसान सम्मान निधि है। इस योजना में सरकार की और से किसानों को साल में 6 हजार रुपए दिए जाते है। लेकिन अबकी बार बजट में किसानों को नई सौगात मिल सकती है।
जानकारी सामने आई है की सरकार अपने आखिरी पूर्ण बजट में किसानों को बड़ा तोहफा देने जा रही है। खबरों की माने तो पीएम किसान सम्मान निधि की राशि को 6,000 रुपये से बढ़ाकर 8,000 रुपये सालाना किया जा सकता है। अगर ऐसा होता है तो किसानों के लिए फायदे का सौदा होगा।
कृषि मंत्रालय की ओर से इस बार बजट में बेहतर बनाने की सिफारिश की गई है। प्रधानमंत्री कार्यालय भी इस योजना के पक्ष में है। ऐसे में अब तक सरकार की और से किसानों को 12 किस्ते मिल चुकी है और अब किसानों को 13वीं किस्त का इंतजार है।

महाराज ने संस्कृति निदेशालय, जीएमवीएन मुख्यालय का किया औचक निरीक्षण

0

देहरादून, प्रदेश के पर्यटन, लोक निर्माण, सिंचाई, पंचायती राज, ग्रामीण निर्माण, जलागम, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने सोमवार को संस्कृति निदेशालय एवं गढ़वाल मण्डल विकास निगम मुख्यालय का औचक निरिक्षण कर लंबित पड़े बिलों के भुगतान शीघ्र करने के साथ-साथ चेतावनी दी कि कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।

संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज सोमवार को संस्कृति सचिव हरिश्चंद्र सेमवाल के साथ प्रातः 10:30 अचानक एमडीडीए, डालनवाला स्थित संस्कृति निदेशालय पहुंचे और कलाकारों एवं सांस्कृतिक दलों के महीनों से लंबित बिलों के भुगतान ना होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए सचिव संस्कृति को तत्काल बिलों के भुगतान के आदेश देने के साथ-साथ विभाग में कर्मचारियों की कमी को भी दूर करने को कहा। ज्ञात हो कि अप्रैल 2022 से अभी तक सांस्कृतिक कलाकारों के बिलों का भुगतान नहीं हो पा रहा था |

इसके पश्चात पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने राजपुर रोड़ स्थित गढ़वाल मंडल विकास निगम मुख्यालय का भी औचक निरिक्षण किया और महाप्रबंधक विप्रा त्रिवेदी को निर्देशित किया कि सभी प्रकार के पेंडिंग बिलों का भुगतान शीघ्रता से किया जाए।

 

महाराज ने गढ़वाल मंडल विकास निगम के कर्मचारियों की शीघ्र डीपीसी किए जाने के भी महाप्रबंधक को आदेश दिए। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की ग्रेजुएटी और एरियर आदि सभी प्रकार की लगभग 43 करोड़ की देनदारियों का शीघ्र समाधान किया जाएगा।

 

महाराज ने महाप्रबंधक विप्रा त्रिवेदी से कहा कि गढ़वाल मंडल विकास निगम के कई ऐसे गेस्ट हाउस हैं जो उपयोगी होने के बावजूद उपयोग में नहीं आ रहे हैं, उन्हें स्थानीय बेरोजगारों को देकर संचालित करवाने की व्यवस्था की जाये। उन्होंने कहा कि कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

खास खबर : पटवारी भर्ती परीक्षा लीक प्रकरण के मुख्य आरोपी चाचा- भतीजे को लेकर रिजॉर्ट पहुंची एसआईटी, दोहराया घटनाक्रम

0

हरिद्वार, पटवारी भर्ती परीक्षा प्रश्नपत्र लीक प्रकरण के मुख्य आरोपी चाचा-भतीजा को लेकर तीसरे दिन भी घटनाक्रम दोहराया गया। एसआईटी की टीम चाचा-भतीजा को लेकर सहारनपुर के बिहारीगढ़ के रिजॉर्ट में पहुंची, जहां अभ्यर्थियों को प्रश्नपत्र रटाया गया था। आरोपियों की निशानदेही पर कुछ अहम दस्तावेज भी मिले हैं, जिन्हें लेकर अभी एसआईटी खुलासा करने से बच रही है। इधर, सोमवार को संभवत लोकसेवा आयोग के अनुभाग अधिकारी संजीव चतुर्वेदी को पीसीआर पर लेने की बात सामने आ रही है।

प्रश्नपत्र लीक प्रकरण में शामिल पॉलीटेक्निक शिक्षक राजपाल एवं उसके भतीजे संजीव की पुलिस कस्टडी रिमांड सोमवार को खत्म हो जाएगी लेकिन रिमांड के तीसरे दिन एसआईटी साक्ष्य संकलन में जुटी रही। चूकि प्रश्नपत्र लक्सर में उनके रिश्तेदार रामकुमार के घर एवं बिहारीगढ़ सहारनपुर के एक रिजॉर्ट में अभ्यर्थियों को रटाया गया था, इसलिए एसआईटी ने पूरे घटनाक्रम को दोहराया। लक्सर से लेकर जहां जहां भी प्रश्नपत्र संबंधी लिंक जुड़े रहे, वहां वहां एसआईटी चाचा-भतीजे को लेकर पहुंचती रही।

रविवार को एसआईटी की टीम ने चाचा-भतीजे को लेकर बिहारीगढ़ के रिजॉर्ट का रुख किया। वहां पहुंचकर पूरा सीन दोहराया गया। यही नहीं रिजॉर्ट संचालक के भी बयान दर्ज किए गए कि उनसे किसने संपर्क साधा था। एसआईटी ने कई इलेक्ट्रोनिक साक्ष्य भी एकत्र किए हैं, यही नहीं कई दस्तावेज भी एसआईटी ने कब्जे में लिए हैं। पर अभी एसआईटी खुलकर बोलने को तैयार नहीं है।