Tuesday, May 6, 2025
Home Blog Page 681

मुख्य सचिव डाॅ. एस.एस. संधु ने उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के साथ बैठक आयोजित की

0

देहरादून, मुख्य सचिव डाॅ. एस.एस. संधु ने सोमवार को सचिवालय में उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के साथ बैठक आयोजित की। बैठक के दौरान, मुख्य सचिव ने कहा कि फूड प्रोसेसिंग हमारी ताकत है। पर्वतीय क्षेत्रों में होने वाला उत्पाद बाजार की कमी, मौसम और यातायात बाधित होने के कारण खराब हो जाता है। यह उत्पाद ऐसे ही बर्बाद न हो इसके लिए पर्वतीय क्षेत्रों में ही फूड प्रोसेसिंग यूनिट्स को बढ़ावा दिया जाए।

मुख्य सचिव ने कहा कि इसके लिए पर्वतीय क्षेत्रों में बड़े स्तर पर खाद्य प्रसंस्करण इकाइयां विकसित किए जाएं। उन्होंने कहा कि इससे किसानों को उत्पादन बढ़ाने के बाद बाजार की चिंता न रहे। इसमें प्राईवेट सेक्टर को बढ़ावा दिया जाए। जो फूड प्रोसेसिंग यूनिट पहले से चल रहे हैं उन्हें और मजबूती प्रदान करने हेतु कार्य किया जाए। उन्होंने कहा कि इससे पर्वतीय क्षेत्रों में आर्थिक गतिविधियां बढेंगी और रोजगार भी सृजित होगा। उन्होंने सचिव उद्यान को क्लस्टर आधारित पाॅलीहाउस पर भी फोकस किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पाॅलीहाउस योजना बड़े स्तर पर शुरू करने के लिए बीज, सैपलिंग और राॅ मटीरियल आदि की पूर्व में ही व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

मुख्य सचिव ने कहा कि किसी भी योजना के लिए व्यावहारिक दृष्टि से आ रही समस्याओं को जाने बिना और उसके निराकरण के बिना किसी भी योजना का सफल होना असम्भव है। उन्होंने कहा कि उत्पाद को बढ़ावा देने से पहले उसके बाजार की व्यवस्था और किसानों और अन्य हितधारकों को विश्वास में लेना आवश्यक है। किसानों और अन्य हितधारकों से लगातार संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं को समझ कर उनका निराकरण किए जाने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने कार्ययोजना और उसकी टाईमलाइन पूर्व में ही निर्धारित किए जाने की बात कही।

इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन, सचिव दिलीप जावलकर, बी.वी.आर.सी. पुरषोत्तम, डाॅ. पंकज कुमार पाण्डे, अपर सचिव नियोजन रोहित मीणा एवं निदेशक उद्यान एच.एस. बवेजा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर जन जागरण संस्था ने बच्चों को बांटे वूलेन गल्बस और सौक्स

0

देहरादून। नेताजी सुभाष चन्द्र बोस को उनकी जयंती पर याद किया गया। जन जागरण संस्था द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर सोमवार को जन जागरण संस्था ने बच्चों को बांटें वूलेन गल्बस और सौक्स समिति ने बच्चों को आजादी में नेताजी के योगदानों के बारे में बताया नेताजी की जयंती पर समिति ने मलिन बस्ति में मोरल और वैल्यू इडुकेश्न की दी क्लासेज आपके संज्ञान में लाने का प्रयास हैं कि राजधानी देहरादून में विगत 12 वर्षो से विभिन्न समाजिक क्षेत्रों में कार्य कर कर संस्था जन जागरण अभियान समिति द्वारा आज दिनांक 23 जनवरी महान स्वतंत्रता सेनानी नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर सहस्त्रधारा रोड के निकट मलिन बस्ति में जा कर लगभग 50 बच्चों के साथ नेताजी की जयंती को मनाया गया। इस दौरान बच्चों को देश की आजादी में नेताजी के योगदानों के बारे में बताया गया। इस अवसर पर संस्था के संस्थापक/अध्यक्ष स्वप्निल सिन्हा ने बच्चों को नेताजी द्वारा दिए गए देश के योगदानों के बारे में बताया । वही उन्होंने बच्चों को मोरल और वैल्यू इडुकेश्न की जानकरी के साथ-साथ शिक्षा का अधिकार अधिनियम के बारे में भी बच्चों को अवगत कराया। वही संस्था की सदस्य और पेशें से दांतों की चिकित्सक मोनिका कोषवाल ने बच्चों को दांतों को किस प्रकार सेऔर किस सही तरीके से साफ करें इस बारें में भी बच्चों को बताया। साथ ही संस्था की सदस्य और पेशें से अधिवक्ता तृप्ति नेगी ने बच्चों को उनके अधिकारों को बताया। साथ ही बच्चों को उन्होंने बेसिक संबिधानिक प्रक्रिया से भी अवगत कराया। ऐसे में संस्था की तरफ सभी बच्चों को सर्दी से बचाने के लिए गर्म हैंड गल्बस और गर्म मोजें का भी वितरण किया गया साथ ही बच्चों को बिसकुट भी बांटी गई।

रक्तदान कर आप एक बार में तीन लोगों की जान बचाते है- जिलाधिकारी

0

हरिद्वार 23 जनवरी (कुलभूषण) नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर रक्तदान अमृत महोत्सव के समापन पर राजकीय जिला महिला चिकित्सालय में रक्तदाता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत रक्तदान शिविर आयोजित करने वाले सामाजिक संगठनों एवं नियमित रक्तदाताओं को सम्मानित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विनय शंकर पांडेय जिला अधिकारी हरिद्वार ने दीप प्रज्वलित कर रक्तदाताओं को सम्मान पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि डॉ आर के सिंह मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार डॉ नरेश चौधरी सचिव रेड क्रॉस हरिद्वार प्रमुख अधीक्षक जिला चिकित्सालय हरिद्वार डॉ सी पी त्रिपाठी डॉ शशिकांतएडॉ संदीप निगम वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ विकास दीप डॉ निष्ठा गुलाटी डॉ सादाब सिद्दकी ने भी रक्तदाताओं को सम्मान पत्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया ।
इस अवसर पर एक रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया जिसमें 25 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया एवं 138 रक्तदाताओं ने ई रक्तकोष पोर्टल पर पंजीकरण कराया। कार्यक्रम का संचालन संयुक्त रूप से महावीर चौहानए दिनेश लखेड़ा रैना नय्यर ने किया।
सम्मानित होने वाली संस्थाओं और रक्तदाताओं में ब्लड वलियंटर्स हरिद्वार मुस्कान फाउंडेशन हरिद्वार साईं कुटुंम्ब शिवालिक नगर एकम्स फार्मा सिडकुल महेंद्रा एन्ड महेंद्रा सिडकुल संत निरंकारी मंडल हरिद्वार समर्पण सेवा समिति हरिद्वार रोहन फाउंडेशन हरिद्वार ब्लड रिलेशन टीम हरिद्वार चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ हरिद्वार श्री सीमेंट लक्सर हरिद्वार साइनो केम फार्मा सिडकुल हरिद्वार संकल्प वेलफेयर सोसायटी रोटरी क्लब कनखल हरिद्वार नशामुक्ति आवाम जागरूकता मिशन सोसायटी एवं रक्तदाताओं में अनिल अरोड़ा विशाल ननकानी तरुण व्यास हिमांशु बहुगुणा योगेंद्र ढींगरा दीपक कुलभूषण शर्माए निशांत खनीए अरुण मिश्राए अनुपम अग्रवाल नेहा मलिक रविश भटीजा अजय घनसेला सहित विभिन्न रक्तदाताओ को रक्तदान में जागरूकता के लिए सम्मानित किया गया ।
जिला अधिकारी हरिद्वार विनय शंकर पांडेय ने रक्तदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप अपने रक्त से तीन व्यक्तियों की जिंदगी बचा रहे हैं अगले रक्तदान शिविर में स्वयं रक्तदान करूँगा ओर अपने कार्यलय के अधिकारियों और कर्मचारियों को भी रक्तदान के कहूंगा अब रक्तदान के लिए जागरूकता आ चुकी है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार डॉ आर के सिंह प्रमुख अधीक्षक डॉ सी पी त्रिपाठी ने कहा रक्तदान को आगे आकर मानव जीवन की रक्षा करें रक्तदान करने से कोई कमजोरी नही आती है वर्ष में तीन से चार बार रक्तदान किया जा सकता है
रक्तदान सम्मान समारोह संम्पन्न कराने में सहयोग करने वालों में आशा शुक्ला सुधा तिवारी माधुरी रावत राखी जितवान अजीत रतूड़ी राहुल यादव रमाशंकर सतीश ठाकुर रैना नय्यर सन्नी अकलीम अंसारी सौम्या रावत वर्णिक चौधरी दिनेश लखेड़ा नरेंद्र चौहान हरीश सेमवाल महावीर चौहान नवीन बिंजोला सहित विभिन्न गणमान्य लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम में स्टेट कॉलेज नर्सिंग रोशनाबाद से नर्सिंग छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

 

गंगा सभा के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने किया गंगा पूजन

0

हरिद्वार 23 जनवरी (कुलभूषण) गंगा सभा के नव निर्वाचित सभापति अध्यक्ष व महामंत्री ने सोमवार को हरकी पौडी पहुच गगंा पूजन कर मां गंगा का आर्षीवाद लिया सम्पन्न हुए चुनाव में विजयी हुए तीनो पदाधिकारियों सभापति कृष्णकुमार शर्मा अध्यक्ष नितिन गौतम एवं महामन्त्री तन्मय वशिष्ठ ने ब्रह्मकुंड हरकीपोड़ी पर माँ गंगा का पूजन एवं अभिषेक किया। वैदिक मंत्रोचारणों के बीच पूजन एवं अभिषेक आचार्य पंण्अमित शास्त्री के आचार्यत्व में सम्पन्न हुआ
इस अवसर पर नव निर्वाचित पदाधिकारीयों ने कहा कि माँ गंगा ने हमे अपनी सेवा के लिए चुना है। इस तीर्थ की गरिमा और मर्यादा को सुरक्षित रखने के लिए हम सकंल्पबद्ध है। श्री गंगा सभा पिछले 106 वर्षों से तीर्थ की गरिमा तीर्थ पुरोहितों के अधिकारों की रक्षा ओर तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए कार्य करती आ रही है। अपने संस्थापक भारत रत्न महामना पं मदनमोहन मालवीय के पद चिन्हों पर चलते हुए हम श्री गंगा सभा में कार्य करेंगे।
इस अवसर पर यतीन्द्र सीखोला मनोज झा शैलेन्द्र त्रिपाठी डॉ सिद्धार्थ चक्रपाणी गोपाल प्रधान आयुष ठेकेदार जितेंद्र शास्त्री अजय प्रधान सहित बडी संख्या में तीर्थ पुरोहितो ने गंगा पूजन में भाग लिया इस मौके पर श्री गंगा सभा के चुनाव आयोग अध्यक्ष अश्विनी जगता एवं सदस्य विकास सुखनराजा ने भी तीनो पदाधिकारीयों को शुभकामनाएं दी।

 

ब्राह्मण समाज महासंघ जोरशोर से मनाएगा नववर्ष प्रतिप्रदा एवं भगवान परशुराम जयंती समारोह

0

देहरादून, स्थानीय नेशविला रोड में हुई ब्राह्मण समाज महासंघ की मासिक बैठक में निर्णय लिया गया कि महासंघ आगामी 21 मार्च को नववर्ष प्रतिपदा पर स्थानीय घंटाघर परिसर में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 21सौ दीपक प्रज्वलित कर नववर्ष प्रतिपदा मनाएगा। जिसमें नगर के समस्त ब्राह्मण संगठनों की सहभागिता सुनिश्चित की जायेगी। साथ ही इस वर्ष आगामी 22 अप्रैल को भगवान श्री परशुराम जयंती समारोह का आयोजन भव्य स्तर पर किया जाएगा, जिसमें शहर को तोरण द्वारो से सजाया जाएगा। समारोह में देश भर से ब्राह्मण विभूतियों को आमंत्रित किया जायेगा। जिसकी तैयारी अभी से शुरू की जायेगी।

कार्यक्रम में ब्राह्मण संख्याबल पर जोर दिया गया। महासंघ के घटक संगठन राष्ट्रवादी ब्राह्मण महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष अरुण शर्मा ने ब्राह्मण समाज महासंघ के सभी घटक संगठनों से अपील की कि उनके संघठन द्वारा आगामी फरवरी माह में हरिद्वार में होने वाले राष्ट्रीय ब्राह्मण महासम्मेलन में अधिकाधिक संख्या में भाग लेने की कृपा करें। महासंघ ने इस पर सहमति जताई।

बैठक में सनातन धर्म के रक्षार्थ मुहिम चलाने वाले धर्माचायों को समर्थन देने का खुला एलान किया गया, वहीं देवस्थानम बोर्ड को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा हाल में दिए गए बयान पर महासंघ द्वारा कड़ी प्रतिक्रिया जताते हुए नाराजगी प्रकट की। कहा गया कि उन्हें ऐसे बयान देने से बचना चाहिए।

बैठक की अध्यक्षता महासंघ के अध्यक्ष प्रमोद मेहता एडवोकेट तथा संचालन महामंत्री शशि कुमार शर्मा ने किया। इस अवसर पर विभिन्न ब्राह्मण घटक संगठनों के संयोजक डा. वी डी शर्मा, अरुण कुमार शर्मा, सोमदत्त शर्मा, मनमोहन शर्मा, राजकुमार शर्मा, संजय दत्ता, थानेशवर उपाध्याय, हर्षवीरसिंह मेहता,सुदर्शन शर्मा, रूप चंद शर्मा , अरुण कुमार शर्मा आदि मुख्यरूप से उपस्थित थे।

पराक्रम दिवस पर शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता सम्पन्न

0

देहरादून,नेताजी सुभाष चंदबोस के जन्मदिवस को पराक्रम दिवस के रूप में मनाते हुए केंद्रीय विद्यालय बीरपुर में अंतर विद्यालय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, प्रतियोगिता में 18 विद्यालयों ने भाग लिया जिसमे केंद्रीय विद्यालय अपर कैंप, केंद्रीय विद्यालय हाथी बड़कला, आर्मी पब्लिक स्कूल, के वि बीरपुर, जवाहर नवोदय विद्यालय, जीआईसी कौलागढ़, जीजीआईसी गढ़ी कैंट, गोरखा मिलिट्री इंटर कॉलेज, जीआईसी हरियावाला, फूल चांद नारी शिल्प ,दून वैली पब्लिक स्कूल,ग्रीन लॉन एकेडमी,किंग्सटन पब्लिक स्कूल, फ्लावर डेल गढ़ी कैंट स्कूल, एसजीआरआर पब्लिक स्कूल, एसजीसीआर बिंदाल, यूनिवर्सल एकेडमी एसजीआरआर सहसपुर ने भाग लिया प्रतियोगिता थीम आधारित थी परीक्षा योद्धा के लिए प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए मंत्रों के आधार पर इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ! प्रतियोगिता के लिए दिए गए मंत्रो में परीक्षा एक उत्सव है उमंग और उल्लास से मनाएं , परीक्षा आपकी अभी की है पूरे जिंदगी कि नहीं मस्त रहें, हंसते हुए जाइए मुस्कुराते हुए आइए,

योद्धा बने चिंता ना करें ज्ञान स्थाई है ऐसे ही लक्ष्य बनाइए | प्रतिस्पर्धा नहीं अनु स्पर्धा, समय आपका है सदुपयोग कीजिए| वर्तमान ईश्वर का सर्वोत्तम उपहार वर्तमान में जिए टेक्नोलॉजी से पढ़ाई रोचक और इसे आजमाएं, प्रतियोगिता का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ बाहर से आए हुए सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए किया गया! मीनाक्षी जैन उपायुक्त केंद्रीय विद्यालय संगठन देहरादून संभाग तथा डॉक्टर सुकृति रैवानी सहायक आयुक्त केंद्रीय विद्यालय संगठन देहरादून संभाग के दिशा निर्देश में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया ! उपायुक्त मीनाक्षी जैन तथा सहायक आयुक्त ने प्रतियोगिता भाग ले रहे बच्चों का उत्साहवर्धन किया तथा उन्हें आशीर्वाद दिया ! प्रतियोगिता में लगभग 100 बच्चों ने भाग लिया , प्रतियोगिता के निर्णायक मोहम्मद मोइन अंतरराष्ट्रीय कलाकार ,ओम प्रकाश मिश्रा एसोसिएट प्रोफेसर, सुरेंद्र सिंह हेड ऑफ डिपार्टमेंट यूनिसन वर्ल्ड स्कूल से थे जिन्होंने सभी विद्यार्थियों की चित्रकला प्रदर्शनी का अवलोकन कर निर्णायक की भूमिका निभाई एवं सर्व श्रेष्ठ पांच प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जिसमें प्रथम स्थान ग्रीन लॉन विद्यालय से जॉन थापा, द्वितीय स्थान आर्मी पब्लिक स्कूल से पलक तृतीय स्थान एस जी सी आर बिंदाल से पलक चतुर्थ स्थान केवी बीरपुर से अंजलि पांचवा स्थान केंद्रीय विद्यालय हाथीबड़कला से रश्मि त्यागी ने प्राप्त किया
पूरी प्रतियोगिता का संचालन श्री गौरव कांत कला अध्यापक बीरपुर ने सफलतापूर्वक किया ! सभी बच्चों को एग्जाम वारियर्स पुस्तक उपहार स्वरूप दी गई प्रदान की गई ताकि बच्चे परीक्षा में लाभान्वित हो सके और अपने तनाव को कम कर सकें इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को परीक्षा के तनाव से दूर करना था जिसमें आयोजक सफल रहे
अंत में विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका गुंजन श्रीवास्तव एवं आरती उनियाल ने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया !

पौड़ी से लेकर अल्मोड़ा जनपद के विभिन्न कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत

0

देहरादून, सूबे के कैबिनेट मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत अपने चार दिवसीय प्रदेश भ्रमण पर हैं। इस दौरान डॉ0 रावत अपने विधानसभा क्षेत्र श्रीनगर सहित पौड़ी तथा अल्मोड़ा जनपद में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। इसके अलावा वह शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ आगामी 27 जनवरी को आयोजित होने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘परीक्षा पर चर्चा’ कार्यक्रम की समीक्षा करेंगे। साथ ही वह विभिन्न स्कूलों में आयोजित निबंध एवं पेंटिंग प्रतियोगिता में भी प्रतिभाग करेंगे। 26 जनवरी को डॉ0 रावत पुलिस लाइन अल्मोड़ा में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होकर रैतिक परेड की सलामी लेंगे।

कैबिनेट मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने मीडिया को जारी एक बयान में बताया कि वह 23 जनवरी से लेकर 26 जनवरी 2023 तक प्रदेश भ्रमण पर रहेंगे। उन्होंने बताया चार दिवसीय भ्रमण के दौरान वह अपने विधानसभा क्षेत्र श्रीनगर, पौड़ी एवं अल्मोड़ जनपद के विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे, साथ ही वह विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर जनपदों में विभागीय योजनाओं की स्थिति का भी जायजा लेंगे। डॉ0 रावत भ्रमण के दौरान विभिन्न स्कूलों में आयोजित निबंध एवं पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर विजेता छात्र-छात्राओं को भी पुरस्कृत करेंगे। कैबिनेट मंत्री डॉ0 रावत मंगलवार को श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कोठगी में इंटर लॉकिंग टाइल्स मार्ग का शिलान्यास करेंगे, इसके उपरांत वह खिर्सू में अटल आदर्श राजकीय इंटर कॉलेज खिर्सू की भौतिक प्रयोगशाला कक्ष एवं विद्यालय भवन के मरम्मत कार्यों, राजकीय प्राथमिक विद्यालय खिर्सू के सौन्दर्यीकरण कार्य का शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही वह अटल आदर्श राजकीय इंटर कॉलेज खिर्सू में आयोजित निबंध एवं पेंटिंग प्रतियोगिता कार्यक्रम में भी प्रतिभाग करेंगे। इसके उपरांत कैबिनेट मंत्री पौड़ी जनपद के जिला मुख्यालय सभागार में जिलाधिकारी, सीडीओ सहित अन्य जनपदीय अधिकारियों के साथ सहकारिता विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक लेंगे। इसके अलावा वह श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य, उपायुक्त श्रीनगर नगर निगम, एसडीएम नगर निगम के साथ मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल निर्माण की समीक्षा करेंगे, साथ ही वह वन एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ वन भूमि से संबंधित सड़कों की भी समीक्षा करेंगे। पौड़ी जनपद के भ्रमण के उपरांत डॉ0 रावत मंगलवार देर रात अल्मोड़ा जनपद के लिये रवाना होंगे, जहां वह बुधवार को राजकीय इंटर कॉलेज बाड़ेछीना में ‘सरकार जनता के द्वार’ कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे, इस दौरान वह बहुउद्देशीय शिविर का भी निरीक्षण करेंगे। इसके बाद डॉ0 रावत जागेश्वर विधानसभा क्षेत्र से विधायक मोहन सिंह मेहरा की भाभी के निधन पर शोकाकुल परिवार से भेंट करेंगे। गुरूवार को 26 जनवरी के अवसर पर कैबिनेट मंत्री एवं अल्मोड़ा जिला प्रभारी मंत्री डॉ0 रावत पुलिस लाइन अल्मोड़ा में गणतंत्र दिवस समारोह में प्रतिभाग करेंगे। इस दौरान वह पुलिस द्वारा आयोजित रैतिक परेड़ की सलामी लेंगे।

इससे पहले डॉ0 रावत ने अपने भ्रमण के पहले दिन आज उप जिला चिकित्सालय श्रीनगर में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर भाजपा युवा मोर्चा द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में प्रतिभाग किया। इसके उपरांत वह राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर में आयोजित निबंध एवं पेटिंग प्रतियोगिता कार्यक्रम में पहुंचे, जहां उन्होंने प्रतियोगिता की विजेता छात्राओं को पुरस्कृत किया। इसके बाद डॉ0 रावत श्रीनगर एवं खिर्सू के नव निर्वाचित मंडल अध्यक्षों के स्वागत कार्यक्रम में शामिल हुये। श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में कार्यरत 368 संविदा कार्मिकों की वर्षों पुरानी मानदेय वृद्धि की मांग पूरी होने पर सभी संविदा कार्मिकों ने डॉ0 रावत के श्रीनगर पहुंचने पर भव्य स्वागत कर जोरदार नारेबाजी की। संविदा कार्मिकों ने कहा कि डॉ0 रावत ने उनकी पीड़ा को समझा और सरकार से उनकी वर्षों पुरानी मांग को पूरा करवाया। इस दौरान सभी संविदा कार्मिकों ने डॉ0 रावत का आभार जताया।

फार्मासिस्टों को स्वास्थ्य मंत्री ने दी राहत, अप्रैल तक नहीं होंगे कार्यमुक्त

0

देहरादून, डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल प्रांतीय अध्यक्ष गिरीश भूषण नौटियाल, जिलाध्यक्ष सुधा कुकरेती की अगुवाई में मंत्री से मिला। उन्होंने दून मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य विभाग के फार्मासिस्टों को कार्यमुक्त न किए जाने का अनुरोध किया। स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने फार्मासिस्टों को अप्रैल माह तक की राहत दी है। उन्होंने डीजी हेल्थ डॉ विनीता शाह को मध्य सत्र के दौरान अप्रैल 2023 तक फार्मासिस्टों को रिलीव नहीं किए जाने के लिए निर्देशित किया है। बताया कि इन फार्मासिस्टों ने कॉलेज में स्थायी संविलियन के लिए विकल्प भरकर दिए हैं। वहीं प्रदेश में आईपीएचएस मानकों के लागू होने के बाद फार्मासिस्टों के पदों में भी कमी आई है। जिस पर मंत्री ने डीजी हेल्थ को निर्देशित किया कि वर्तमान सत्र अप्रैल 2023 तक इन्हें कार्यमुक्त न किया जाए। वहीं मंत्री ने फार्मासिस्टों के कम हुए पदों को भी बढ़ाए जाने का भी आश्वासन दिया। संगठन ने मंत्री का आभार जताया। इस दौरान जिला मंत्री सीएम राणा, कोषाध्यक्ष मुकेश नौटियाल, डीपीओ शकुंतला नौटियाल, अनिल बिष्ट, सोना मेहरा, जीएस थलवाल, रजनी सती, रचना बड़ोनी आदि मौजूद रहे।

ब्रैकिंग : यात्रियों की बढ़ने वाली हैं मुश्किलें, उत्तराखंड रोडवेज की 31 जनवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल

0

देहरादून, प्रदेश में रोडवेज कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने निजीकरण के विरोध में आंदोलन करने को तैयार है, शनिवार को हुई बैठक में आंदोलन की रणनीति बनाई गई। इसके साथ ही मोर्चा के गढ़वाल संयोजक भी बनाए गए। कर्मचारी 31 जनवरी मध्यरात्रि से प्रदेश भर में अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे। इससे प्रदेश में बसों के पहिए थम सकते हैं।

गांधी रोड स्थित मंडलीय कार्यालय में शनिवार को हुई बैठक में वक्ताओं ने कहा कि सरकार रोडवेज का निजीकरण करने में तुली है। निगम प्रबंधन कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर गंभीर नहीं है। संविदा और विशेष श्रेणी कर्मचारियों के नियमितिकरण की मांग कई सालों से चल रही हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इससे आक्रोशित कर्मचारियों को एकजुट होकर संयुक्त मोर्चा बनाना पड़ा है।

बताया कि मोर्चा गढ़वाल मंडल में 27 जनवरी को आईएसबीटी में धरना देगा। इसके बाद भी मांगें नहीं मानी जाती है तो 31 जनवरी मध्यरात्रि से प्रदेशभर में अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार शुरू कर बसों का संचालन बंद किया जाएगा। इस मौके पर हरि सिंह, केपी सिंह, राकेश पेटवाल और जय प्रकाश को संयुक्त मोर्चा का गढ़वाल संयोजक बनाया गया। बैठक में प्रदेश संयोजक दिनेश पंत, रविनंदन कुमार, राम किशन राम, परमजीत आदि मौजूद रहे।

‘स्वच्छता चैंपियंस’ का नगर निगम महापौर सुनील उनियाल गामा ने किया सम्मान

0

‘स्वच्छता की चाबी’ किसी एक व्यक्ति विशेष को नहीं बल्कि पूरे स्कूल पूरे मोहल्ले पूरे वार्ड एवं पूरे शहर को मिली है : महापौर

देहरादून, स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 के मापदंडों के तहत आयोजित की जाने वाली विभिन्न स्वच्छता गतिविधियों, प्रतियोगिताओं,जन जागरूकता कार्यक्रम के संचालन हेतु आज नगर निगम बोर्ड बैठक हॉल में सभी 50 स्वच्छता चैंपियंस को आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।

स्वच्छ सर्वेक्षण की विभिन्न गतिविधियों के अन्तर्गत नगर निगम द्वारा 6 श्रेणियों में स्वच्छता चैंपियंस से आवेदन हेतु आग्रह किया गया था । समस्त श्रेणियों में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के आवेदनों पर निगम द्वारा गठित समिति द्वारा विचार विमर्श करके रैंकिंग के निर्धारित मापदंडों के अनुसार परिणाम घोषित किया गया है। श्रेणियों को संस्थान, व्यापारी वर्ग, वेलफेयर एसोसिएशन , सरकारी परिसर एवं सामान्य नागरिक में बाटा गया है।

नगर आयुक्त श्री मनुज गोयल द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि ‘सम्मान भले ही 50 स्वच्छता चैंपियंस का किया जा रहा है परंतु देहरादून शहर का समस्त नागरिक स्वच्छता चैंपियन है। सभी युवा वर्ग से अपील की कि यदि वह अपने अपने स्तर पर अपने घरों में खाद का उत्पादन करें तो एक विकट समस्या का हल हो जाएगा।’

महापौर श्री सुनील उनियाल गामा द्वारा नगर की स्वच्छता के लिए सभी स्वच्छता चैंपियंस द्वारा किये गये प्रयासों, जन जागरूकता कार्यक्रमों से अवगत होते हुए वर्तमान में भी अपनी सेवाएं निरंतर जारी रखने की अपील की गई। सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ‘स्वच्छता की चाबी’ किसी एक व्यक्ति विशेष को नहीं बल्कि पूरे स्कूल पूरे मोहल्ले पूरे वार्ड एवं पूरे शहर को मिली है। सीमित संसाधन होने के उपरांत भी हम सभी देहरादून वासी नए मुकाम हासिल कर रहे हैं और हासिल करने का हौसला रखते हैं।’

संस्था श्रेणी से नेचर बडी, कॉलेज एवं इंस्टिट्यूट श्रेणी से डीआईडी यूनिवर्सिटी और रेजिडेंशियल कम्युनिटी सिद्धार्थ पैराडाइज, इको ग्रुप और सार्वजनिक उपक्रम में ओएनजीसी को ‘स्वच्छता की चाबी’ से सम्मानित किया गया |

सभी प्रतिभागियों को स्वच्छता सेवा सम्मान पत्र, कचरे से बनी उपयोगी वस्तुएं एवं हर्रावाला स्वच्छता केंद्र में बनाई गई जैविक खाद देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान 200 से अधिक नागरिकों ने भाग लिया। आज के कार्यक्रम में देवेंद्र पाल सिंह, डॉक्टर संजय, डॉ. राकेश डंगवाल , नवीन कुमार सडाना,आदित्य , मिताली, सौरभ आदि मौजूद रहे |

May be an image of 6 people

May be an image of 10 people and people standing