Tuesday, May 6, 2025
Home Blog Page 682

ब्रैकिंग : मकान में युवक और युवती ने की आत्महत्या, दोनों के शव कमरे में मृत मिले

0

देहरादून, जनपद के धर्मपुर क्षेत्र के एक मकान में एक युवक और युवती ने आत्महत्या करने की खबर से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया, घटना हरिद्वार रोड़ धर्मपुर कब्रिस्तान वाली गली की है। दोनों के शव कमरे में मृत मिले, मृतकों की पहचान राहुल पुत्र शिवप्रसाद निवासी धर्मपुर और शिल्पी पुत्री मनोज थापा निवासी भगत सिंह कॉलोनी के रूप में हुई। मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह राहुल ने जब दरवाजा नहीं खोला तो घरवालों को चिंता हुई। काफी खटखटाने के बाद भी कोई उत्तर नहीं आया। घरवालों ने दरवाजा तोड़ा तो अंदर का नजारा देखकर चौंक गए। अंदर एक लड़की का शव भी पड़ा हुआ था। क्षेत्र के सीओ नेहरू कॉलोनी अनिल कुमार जोशी ने बताया है कि दोनों के पास से एक सीरिंज मिली है।

माना जा रहा है कि दोनों ने एक दूसरे को जहर का इंजेक्शन दिया है। दोनों ने आत्महत्या की है। राहुल मैक्स अस्पताल में नर्सिंग असिस्टेंट था। जबकि लड़की भी पहले मेडिकल क्षेत्र में ही काम करती थी। लड़की राहुल के पास आई या राहुल उसे लेकर आया था इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है। राहुल के परिजन भी लड़की के बारे में बहुत ज्यादा नहीं जानते हैं। मामला शायद प्रेम प्रसंग से जुड़ा माना जा रहा है।

कैबिनेट मंत्री ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुए चयन खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया

0

देहरादून, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी शनिवार को देहरादून कालागांव स्थित जैन स्पोर्ट्स एकैडमी में देहरादून स्पोर्ट्स टाइकोंडो एसोसिएशन द्वारा आयोजित दो दिवसीय उत्तराखण्ड कप सबजूनियर कैडेट जूनियर सीनियर टाइकोंडो चैम्पियनशिप-2023 का शुभारंभ किया। इस प्रतियोगिता में 12 से 17 वर्ष से ऊपर के बच्चे शामिल है। प्रतियोगिता में प्रदेश भर से करीब 300 से अधिक बालक बालिकाओं ने हिस्सा लिया है।

प्रतियोगिता के शुभारंभ कार्यक्रम में पहुंचे कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज हुए मैच में उत्तराखंड के 10 खिलाड़ियों को राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुए चयन बालक बालिकाओं को मेडल देकर सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर मंत्री जोशी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में देशभर के खेल प्रेमियों के प्रतिभा को निखारने के लिए अनेकों प्रयास किए जा रहे है। उन्होंने कहा आज हमारे बच्चे खेल के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा के जरिए देश को आगे बढ़ाने का काम कर रहे है।

मंत्री जोशी ने कहा उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने नई खेल नीति के माध्यम से खिलाड़ियों का भविष्य सुरक्षित करने के उद्देश्य से बनाई गई है। मंत्री जोशी ने कहा निश्चित ही इस नई नीति से खिलाड़ियों को इसका लाभ मिलेगा। इस अवसर पर मंत्री जोशी ने सभी चयनित खिलाड़ियों को भविष्य के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर सेंट जेवीएस स्कूल के डायरेक्टर संभव रावत, अपोलो स्कूल के चेयरमैन मोहित बंसल, एसोसिएशन के अध्यक्ष अजीत मल्होत्रा,जितेंद्र सिंह सहित कई लोग उपस्थित रहे।

 

कटपुतली कार्यक्रम द्वारा कचरा प्रबंधन की समस्या को किया गया प्रदर्शित

देहरादून, जहां एक ओर आज का युवा मोबाइल एवं उसके मनोरंजन में लिप्त है वहीं दूसरी ओर नगर निगम देहरादून द्वारा देहरादून जू में कठपुतली नाटक का आयोजन किया गया जिसका उद्देश्य जन जन तक कचरा प्रबंधन की समस्या एवं उसका निदान साझा करना रहा।

यह नाटक संचार जन चेतना ट्रस्ट के कलाकारों द्वारा प्रदर्शित किया गया जो अपनी विभिन्न प्रदर्शन कलाओं के माध्यम से विभिन्न कारणों और मुद्दों पर जागरूकता लाने के लिए मशहूर है। प्रदर्शन के दौरान बच्चों और माता-पिता में हर्ष और उल्लास का समावेश रहा जिसने उन्हें नाचने गाने पर प्रेरित किया। नाटक के तहत सभी को स्रोत से कचरे को अलग करना, कूड़ा न फैलाना और कचरे को जलाना जैसे विषयों के प्रति सोचने एवं उसके सही निस्तारण की महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डाला। नाटक के दौरान लगभग 200 से भी अधिक नागरिकों को कचरा प्रबंधन पर जानकारी प्राप्त कराई गई जिसमें राजकीय प्राथमिक विद्यालय शास्त्री नगर आसरा ट्रस्ट से 72 छात्र एवं 8 शिक्षक मौजूद रहे।

नाटक के दौरान जन चेतना ट्रस्ट से अजीत जी, वेस्ट वॉरियर्स संस्था से युवराज सिंह एवं शिरोमी , रेंजर ऑफिसर मोहन सिंह रावत जी, डेप्युटी रेंजर विनोद लिंगवाल, फॉरेस्ट बीट ऑफीसर अमित अंतवाल मौजूद रहे।

रेल लाइन से प्रभावित मरोड़ा गांव में भू-धंसाव, कई घर हुये जमींदोज, जल्द होगा विस्थापन

0

रुद्रप्रयाग, जोशीमठ भूधंसाव की समस्या अभी सामने खड़ी है, इसी बीच ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन से प्रभावित अगस्त्यमुनि ब्लाक के मरोड़ा गांव के भू-धंसाव के चलते कई घर जमींदोज हो चुके हैं और गांव
का जल्द ही विस्थापन किया जाएगा। प्रशासन को प्रभावितों के लिए मुआवजा वितरण के लिए 21 करोड़ की धनराशि प्राप्त हो चुकी है। एक सप्ताह बाद प्रभावित को मुआवजा वितरण की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
जिला मुख्यालय से 17 किमी की दूरी पर स्थित मरोड़ा गांव रेल परियोजना से प्रभावित है। आलम यह है कि भारी भू-धंसाव के चलते गांव के कई घर जमींदोज हो चुके हैं जबकि कई घरों पर मोटी दरारें पड़ी हुई है। ग्रामीणों की सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन ने गांव को खाली कर वहां रह रहे परिवारों को विस्थापन की तैयारी शुरू कर दी है।
गांव में रहने वाले सभी 70 परिवारों को मुआवजे के तौर पर बांटे जाएंगे। इसके लिए रेलवे की ओर से प्रशासन को 21 करोड़ रुपए दिए गए हैं जो प्रभावित परिवारों को वर्तमान सर्किल रेट से बढ़े हुए मुआवजे के रूप में वितरित किया जाएगा।
वर्तमान समय में अन्यत्र रह रहे करीब 27 परिवारों को किराये की राशि दी जा रही है जबकि 10 से 12 परिवारों के लिए टिनशेड़ बनाए गए हैं। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित का कहना है कि मरोड़ा गांव में 70 परिवार प्रभावित हैं। उनके लिए रेलवे से बात कर पूरी तरह से विस्थापन की प्रक्रिया शुरू की थी।

ऑल मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन उत्तराखण्ड का हुआ शपथ ग्रहण समारोह

0

हरिद्वार,(कुलभूषण) प्रेस क्लब हरिद्वार में रविवार को आॅल मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन उत्तराखण्ड का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ महामण्डलेश्वर स्वामी ललितानन्द गिरि महाराज, विघायक रानीपुर श्री आदेश चौहान, विधायक खानपुर श्री उमेश कुमार, महानिदेशक सूचना श्री वंशीधर तिवारी, संयुक्त निदेशक सूचना श्री नितिन उपाध्याय ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

समारोह को संबोधित करते हुए रानीपुर विधायक आदेश चैहान ने नव निर्वाचित सदस्यों को बधाई दी और कहा कि आज के दौर मीडिया की भूमिका महत्वपूर्ण है l उन्होंने मीडिया को लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ बताया। उन्होंने सोशल मीडिया का जिक्र करते हुए कहा कि कोई भी घटना या समाचार को जारी करने से पहले काफी सावधानी बरतने की आवश्यकता है l उन्होंने कहा कि पत्रकारों ने हमेशा समाज को आईना दिखाने का कार्य किया है। उन्होंने इस मौके पर हरिद्वार के गौरवशाली पत्रकारिता के इतिहास पर भी प्रकाश डाला ।

खानपुर विधायक श्री उमेश कुमार ने अपने उद्बोधन में पत्रकारों के जीवन में आने वाली विभिन्न विषम परिस्थितियों आदि के बारे में विस्तार से उल्लेख किया l उन्होंने पत्रकारों को जीवन बीमा सहित उसके परिवार के भविष्य व कल्याण के लिए योजनाएं बनाने का अनुरोध महानिदेशक सूचना से किया l

महानिदेशक सूचना श्री बंशीधर तिवारी ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि पत्रकारों के लिए सरकारी सेवकों की भांति आयुष्मान व गोल्डन कार्ड बनवाये जाने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जायेगाl उन्होंने पत्रकारों को दी जाने वाली पेंशन की धनराशि का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा पेंशन राशि में भी वृद्धि कर दी गई हैl इसके अतिरिक्त पत्रकारों व उनके आश्रितों के इलाज में व्यय हुई धनराशि का लगातार भुगतान किया जा रहा है l उन्होंने कहा कि सूचना विभाग सदैव मानवीय दृष्टिकोण से पत्रकारों की जो भी समस्याए होती हैं, उनका समाधान करने में निरंतर तत्पर रहता है l
श्री बंशीधर तिवारी ने इस अवसर पर भाषा की सौम्यता व शालीनता पर भी विस्तृत प्रकाश डाला l

शपथ ग्रहण करने वाले पदाधिकारियो में- श्री संजीव शर्मा जिलाध्यक्ष, मनीष कागरान जिला महासचिव, राजेश वर्मा जिला कोषाध्यक्ष, मोहन राजा जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष, नरेंद्र प्रधानः जिला संगठन सचिव, नरेश तोमर जिला समारोह सचिव, सचिन तिवारी जिला प्रचार सचिव, राजीव शास्त्री जिला उपाध्यक्ष, अमित चैहान जिला उपाध्यक्ष, इलेश धीमान जिला सचिव, संजय लांबा जिला सचिव, अमित कुमार नंद जिला सचिव, राहुल सैनी जिला सदस्य कार्यकारिणी, मनीष कुमार पाल जिला सदस्य कार्यकारिणी, मोहित शर्मा जिला सदस्य कार्यकारिणी, हर्ष तिवारी जिला सदस्य कार्यकारिणी, बबलू थपलियालरू जिला सदस्य कार्यकारिणी, सुरेश भारद्वाज जिला सदस्य कार्यकारिणी आदि प्रमुख रहे।

खास खबर : निजी स्कूलों की फीस वृद्धि को लेकर शिक्षा विभाग जागा, जारी किए निर्देश

0

देहरादून, राज्य में निजी स्कूलों द्वारा समय समय पर की जाती फीस वृद्धि को लेकर अभिभावक विरोध करते रहे हैं, जिसको लेकर कई बार सरकार को पत्राचार किया गया, जिसे लेकर अब प्राइवेट स्कूलों की फीस पर नियंत्रण का मुद्दा एक बार फिर फाइलों से बाहर निकल आया है फीस वृद्धि के मामले में अभिभावक एकता समिति द्वारा सीएम पुष्कर सिंह धामी के कार्यालय में नौ महीने पहले दिए ज्ञापन पर अब कार्रवाई के निर्देश शिक्षा विभाग ने दिये हैं |
अपर माध्यमिक शिक्षा निदेशक रामकृष्ण उनियाल ने सभी सीईओ को निजी स्कूलों की फीस वृद्धि पर नियंत्रण के लिए समिति के सुझावों के अनुसार कार्रवाई करने को कहा है। समिति ने पिछले साल 22 अप्रैल 2022 को सीएम को ज्ञापन देकर प्राइवेट स्कूलों में फीस नियंत्रण के लिए राज्य विद्यालय मानक प्राधिकरण गठन को सक्रिय करने की मांग की थी |

पूर्व शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने फीस ऐक्ट को लेकर चुनावी आचार संहिता लागू होने से ठीक तीन दिन पहले पांच जनवरी 2022 को प्राधिकरण के गठन के आदेश कर दिए। इसमें प्राधिकरण शिक्षा में सुधार के लिए तो नीतियां बनाएगा ही। साथ ही निजी स्कूलों में एडमिशन और फीस नियंत्रण के मानक भी तय करेगा। साथ ही निजी स्कूलों के शिक्षक और कार्मिकों के वेतन भी निर्धारित करेगा। प्राधिकरण के अधिकारियों को सरकारी और निजी स्कूलों के नियमित मुआयने का अधिकार होगा।

पलायन पर बनी गढ़वाली फिल्म ब्यखुनि कु छैल का प्रीमियर शो का हुआ आयोजन

0

देहरादून, पलायन और इससे बुजुर्गाें पर पड़ रहे असर के दर्द को बयां करती गढ़वाली फिल्म ब्यखुनि कु छैल के प्रीमियर शो का आयोजन शनिवार को नगर निगम में हुआ। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और मेयर सुनील उनियाल गामा ने शिरकत की।
थिएटर ग्रुप प्रज्ञा आर्ट्स की ओर से फिल्म को तैयार किया गया है। निदेशक लक्ष्मी रावत ने बताया कि ब्यखुनि कु छैल फिल्म प्रदेशवासियों पर आधारित है। फिल्म के माध्यम से दिखाया गया है कि कई प्रदेशवासी अच्छी जिंदगी की चाह में पहाड़ छोड़कर महानगरों में चले गए, लेकिन अच्छी जिंदगी उन्हें किन शर्तों पर मिलेगी यह नहीं पता। घर में उनके बुजुर्ग अकेले रहे गए।
फिल्म की कहानी को पूर्व मुख्यमंत्री और मेयर ने जमकर सराहा। कहा कि इस प्रकार की फिल्म लोगाें को वापस अपने गांव जाने के लिए प्रेरित करेंगी। लक्ष्मी रावत ने बताया कि फिल्म गांव-गांव जाकर निशुल्क दिखाई जाएगी। इस दौरान रतन सिंह असवाल, हरीश बंगारी मौजूद रहे।

पराक्रम दिवस के रूप में नेताजी सुभाष चंदबोस के जन्मदिवस पर केंद्रीय विद्यालयों सहित देशभर के विभिन्न विद्यालयों में चित्रकला प्रतियोगिता

0

देहरादून, शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा नेताजी सुभाष चंद बोस के जन्मदिवस के अवसर पर पराक्रम दिवस के तहत पूरे देशभर विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला के तहत आने वाली बोर्ड परीक्षाओं में बच्चों को तनाव मुक्त करने के उद्देश्य से प्रधनमंत्री द्वारा बनाये जा रहे एक सकारात्मक माहौल को मूर्त रूप प्रदान करने के लिये कल 23 जनवरी को केंद्रीय विद्यालय बीरपुर में अंतर विद्यालय चित्रकला प्रतियोगिता का एवं 27 जनवरी को परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है ! चित्रकला
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए विद्यालय की प्राचार्या बसंती खंपा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में जिला देहरादून के 18 विद्यालय भाग ले रहे हैं, जिनमें आर्मी पब्लिक स्कूल, जेएनवी सहसपुर, जीजीआईसी गढ़ी कैंट, कौलागढ़, हरीयावाला, गोरखा मिलिट्री इंटर कालेज , नारी शिल्प विद्यालय, दूंन वेली स्कूल, ग्रीन लॉन एकेडमी , किंग्स्टन पुब्लिक स्कूल, फ़्लावर डेल गढ़ीकैंट ,श्री गुरुराम राय बिंदाल, राजारोड, सहसपुर, एवं केंद्रीय विद्यालय बीरपुर, अपर कैंप, नम्बर 2 हाथी बड़कला प्रतियोगिता में भाग ले रहे है ! चित्रकला प्रतियोगिता का विषय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए परीक्षा योद्धा के मंत्रों पर आधारित होगा , प्रतियोगिता के विषय हंसते हुए जाइए मुस्कुराते हुए आइए, ज्ञान
स्थाई है इसे ही लक्ष्य बनाइए, समय आपका है इसे उपयोगी बनाइए आदि होगा ! प्रतियोगिता के दौरान सभी विद्यार्थियों को एग्जाम वारियर्स किताब दी जाएगी , प्रतियोगिता के उपरांत निर्णायक मंडल द्वारा चुने गये पांच सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा, प्रतियोगिता के सफल आयोजन एवं इसमें भाग ले रहे विद्यार्थियों को केन्द्रीय विद्यालय संगठन देहरादून संभाग की उपायुक्त मीनाक्षी जैन एवं सहायक आयुक्त सुकृति रेवानी ने शुभकामनाएं दी है , प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रातः 9:00 बजे होगा !

जोशीमठ में मौसम खुलने के बाद आज मनोहर बाग वार्ड के दूसरे असुरक्षित भवन को तोड़ने का कार्य भी हुआ शुरू

0

चमोली(जोशीमठ), मौसम खुलने के बाद आज शनिवार को मनोहर बाग वार्ड का दूसरा असुरक्षित भवन को तोड़ने का कार्य भी शुरू हो गया है। भवन स्वामी के द्वारा इस असुरक्षित भवम को तोड़ने की स्वीकृति दे दी गई थी। मौसम की मार के बीच जोशीमठ शहर में दारार वाले भवनों की संख्या लगातार बढ़ रही है। शुक्रवार को 14 और भवन इस सूची में जुड़ गए। कुल दरार वाले भवनों की संख्या बढ़कर अब 863 हो गई है। वहीं 181 भवनों को पूरी तरह से असुरक्षित घोषित किया गया है। सरकार की मानें तो ध्वस्त किए जाने वाले भवनों की संख्या और बढ़ सकती है। सीबीआरआई की ओर से सर्वेक्षण का काम पूरा होने के बाद इनकी सूची जारी की जाएगी।

वहीं, शुक्रवार को हुई बारिश और बर्फबारी के बाद जेपी कॉलोनी में हो रहे भूजल रिसाव की गति भी बढ़ गई है। एक दिन पहले यहा 150 एलपीएम (लीटर प्रति मिनट) रिसाव हो रहा था, जो शुक्रवार को 250 एलपीएम दर्ज किया गया। सचिव आपदा प्रबंधन डॉ. रंजीत सिन्हा ने बताया कि संभवतः बारिश के कारण रिसाव बढ़ गया है। लेकिन इसका वैज्ञानिक पहलू क्या है, यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। वहीं बारिश और बर्फबारी ने राहत शिविरों में रहने वाले प्रभावित परिवारों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं।

सबसे ज्यादा परेशान नगर पालिका के एक हॉल में रखे गए नौ परिवारों के लोग हैं। इस हॉल में नौ परिवारों के करीब 29 सदस्य रह रहे हैं और प्रशासन ने एक ही रूम हीटर दिया हुआ है।इतने बड़े हॉल में एक हीटर से लोगों को कोई राहत नहीं मिल पा रही है। ऐसे में बड़ों के साथ बच्चे भी ठंड में ठिठुर रहे हैं।

 

जोशीमठ में निकलने वाले पानी का डिस्चार्ज घटकर 136 एलपीएम हुआ : डा.सिन्हा

देहरादून, आपदा प्रबन्धन डा. रंजीत कुमार सिन्हा ने शनिवार को जोशीमठ नगर क्षेत्र में हो रहे भू-धंसाव एवं भूस्खलन के उपरान्त राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे राहत व बचाव तथा स्थायी/अस्थायी पुनर्वास आदि से सम्बन्धित किये जा रहे कार्यो की जानकारी देते हुए बताया है कि जोशीमठ में अग्रिम राहत के तौर पर 3.62 करोड़ रूपये की धनराशि 242 प्रभावित परिवारों को वितरित की गई है।
सचिव आपदा प्रबन्धन ने जानकारी दी है कि जोशीमठ में प्रारम्भ में निकलने वाले पानी का डिस्चार्ज जो कि 06 जनवरी 2023 को 540 एलपीएम था, वर्तमान में घटकर 136 एलपीएम हो गया है। अस्थायी रूप से चिन्हित राहत शिविरों में जोशीमठ में कुल 650 कक्ष हैं जिनकी क्षमता 2919 लोगों की है तथा पीपलकोटी में 491 कक्ष हैं जिनकी क्षमता 2205 लोगों की है। अभी तक 863 भवनों में दरारें दृष्टिगत हुई है। उन्होनें जानकारी दी कि गांधीनगर में 01, सिंहधार में 02, मनोहरबाग में 05, सुनील में 07 क्षेत्र / वार्ड असुरक्षित घोषित किए गए हैं। 181 भवन असुरक्षित क्षेत्र में स्थित है। 274 परिवार सुरक्षा के दृष्टिगत अस्थायी रूप से विस्थापित किये गये हैं। विस्थापित परिवार के सदस्यों की संख्या 921 है।

राज्य शिक्षा विभाग ने जनवरी माह में होने वाली परीक्षाएं की निरस्त

0

देहरादून, राज्य शिक्षा विभाग ने उत्तराखंड में इस माह में होने वाली मासिक परीक्षा निरस्त कर दी है। इस संबंध में अपर निदेशक महानिदेशालय विद्यालयी शिक्षा रामकृष्ण उनियाल ने आदेश जारी किए है।

जारी आदेश में लिखा है कि शैक्षिक सत्र 2022-23 के जनवरी माह 2023 की मासिक परीक्षा निरस्त की जाती है। परीक्षा निरस्त करने का कारण जनवरी माह 2023 में कार्यदिवसों की न्यूनता बताई गई है।

 

बौराड़ी स्टेडियम में क्रिकेट और फुटबॉल का 10 दिवसीय संयुक्त कैंप हुआ शुरू

खेल युवाओं को व्यसनों से दूर रख सकते हैं : विधायक नेगी

नई टिहरी, जिला क्रीड़ा विभाग और फुटबॉल एसोसिएशन की पहल पर बौराड़ी स्टेडियम में क्रिकेट और फुटबॉल का 10 दिवसीय संयुक्त कैंप शुरू हो गया, कैंप में 10 से 18 वर्ष आयु वर्ग के 130 बच्चों को खेल की विधाओं की जानकारी दी जाएगी. इनमें से 65 प्रतिभागी अनुसूचित जाति वर्ग के हैं |
इस 10 दिवसीय कैंप का प्रतापनगर विधायक विक्रम सिंह नेगी ओर जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा ने कैंप का शुभारंभ किया | अपने उद्बोधन में विधायक विक्रम सिंह नेगी ने कहा कि जिला प्रशासन को जिला स्तरीय हर खेल गतिविधियां नई टिहरी में आयोजित करनी चाहिए, विधायक ने कहा कि खेल युवाओं को व्यसनों से दूर रख सकते हैं | टिहरी में भी नशे का प्रकोप बढऩा खतरे की घंटी है, उन्होंने एसोसिएशन को मांग पत्र के अनुसार खेल सामग्री देने का वादा किया, जिला क्रीड़ाधिकारी संजीव पैरी और फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव देवेंद्र राणा ने बताया कि क्रिकेट और फुटबॉल में चिन्हित 65-65 प्रतिभागियों को 10 दिन को दोनों खेल की बारीकी, नियम, प्रतियोगिताओं से रूबरू कराएंगे |

बौराड़ी स्टेडियम की दशा सुधारी जाए : राकेश राणा
कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि बौराड़ी स्टेडियम की दशा सुधारी जाए और स्टेडियम को खेल विभाग को हस्तांतरित कर यहां अन्य सभी गतिविधियों पर रोक लगे | श्री राणा ने जिला प्रशासन से मांग की कि शहर की विभिन्न ब्लॉकों में छोटे छोटे- खेल मैदान बनाए जाएं, जिससे यहां पर रह रहे बच्चों को को खेल के माध्यम से अपना जीवन बना सके | इस मौके पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र नौडिय़ाल, मान सिंह रौतेला, किशोर मंद्रवाल, चक्रधर भद्री, जितेंद्र नेगी, असद आलम, डा. सुशील कोटनाला, अमूल्य पैन्यूली, अतुल राणा आदि मौजूद रहे |

अब बीमा पॉलिसी में उतरा डाक विभाग, ग्रुप एक्सीडेंट गार्ड पालिसी की लांच

0

नई दिल्ली, डाक विभाग ने ग्रामीण इलाकों तक ग्राहकों को लाभ पहुंचाने की दिशा में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (आइपीपीबी), एटीएम सहित कई सुविधाएं उपलब्ध कराने के बाद अब बीमा पालिसी की ओर भी अग्रसर हो रहा है जिसका क्लेम सेटलमेंट रेट 100% है|
इसी कड़ी में डाक विभाग ने ग्रुप एक्सीडेंट गार्ड पालिसी लांच की है। इस पालिसी में 299 रुपये सालाना प्रीमियम पर 10 लाख रुपये का बीमा कवर दिया जाएगा। 399 रुपये वार्षिक प्रीमियम पालिसी भी लागू की गई है। 18 से 65 वर्ष तक के आयु के लोग इसका लाभ ले सकेंगे। ग्रुप एक्सीडेंट गार्ड पालिसी के तहत 299 रुपये के वार्षिक प्रीमियम पर दुर्घटनावश मृत्यु, स्थायी व आंशिक विकलांगता, अंग-विच्छेद, पैरालाइसिस होने पर 10 लाख रुपये का धारकों को बीमा लाभ मिलेगा। दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं से होने वाली शारीरिक और आर्थिक बाधाओं के खिलाफ 60 हजार रुपये तक का दुर्घटनावश चिकित्सा व्यय आइपीडी व 30 हजार रुपये तक का दुर्घटनावश चिकित्सा व्यय ओपीडी का लाभ ले सकते हैं। प्रीमियम का लाभ लेने वाला व्यक्ति यदि अपने बच्चों को भी बीमा कवर का लाभ दिलवाना चाहता है, तो इसके लिए उसे 399 रुपये का बीमा प्रीमियम लेना होगा। प्रीमियम लेने वाला लाभार्थी अधिकतम दो बच्चों को शिक्षा के लिए 10 प्रतिशत का लाभांश मिलेगा। अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान हर रोज एक हजार रुपये प्रतिदिन व अधिकतम 10 हजार रुपये मरीज को मिलेगा। रिसर्च से पता चला है कि डाक विभाग की ग्रुप एक्सीडेंट गार्ड पालिसी से इतनी सस्ती पालिसी कहीं नहीं है। इससे लोगों को ज्यादा लाभ मिलेगा। खासकर, कम आय वाले लोगों को पालिसी लेने में ज्यादा सहूलियत होगी। इस पालिसी से काफी लोग प्रभावित हो रहे हैं।