दिल्ली-NCR में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके उत्तराखंड में भी हिली धरती

नई दिल्ली: दिल्ली-NCR में थोड़ी देर पहले भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र पश्चिम नेपाल में बताया जा रहा है,दिल्ली के अलावा उत्तराखंड में भी कई जगहों पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिएक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.8 मापी गई. अभी तक मिली ताजा जानकारी के मुताबिक भूकंप की गहराई जमीन से 10 किमी नीचे थी. दिल्ली-एनसीआर में दोपहर 2.30 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए और लोग भूकंप आने के बाद हिलते पंखे और घरेलू सामान के वीडियो साझा कर रहे हैं. अभी तक भूकंप से किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं मिली है. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) ने भूकंप की जानकारी देते हुए बताया, “नेपाल में आज दोपहर 2:28 बजे रिक्टर पैमाने पर 5.8 तीव्रता का भूकंप आया.” भूकंप का केंद्र उत्तराखंड के पिथौरागढ़ से 148 किलोमीटर पूर्व में नेपाल में था.