Tuesday, May 6, 2025
Home Blog Page 677

10 वर्ष बाद सिद्ध पीठ धारी देवी अपने मूल स्थान के ऊंपर हुई विराजमान

0

(देवेंन्द्र चमोली)
श्रीनगर/रुद्रप्रयाग- सिद्ध पीठ मां धारी देवी की मूर्ति को आज अपने मूल स्थान के ऊपर नए मंदिर में शिफ्ट कर दिया गया। विधि विधान व पूजा अर्चना के बाद आज माता कीं मूर्ति को नवनिर्मित मंदिर में विराजमान किया गया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत व देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी सहित भारी संख्या में भक्त मौजूद थे।
गढ़वाल के में माता के सिद्ध पीठों में से एक चारधाम यात्रा की रक्षक माने जाने वाली सिद्धपीठ धारी देवी 10 साल बाद अपने मूल स्थान के ठीक ऊपर विराजमान हुई।
श्री नगर जल विद्युत परियोजना के कारण डूब छैत्र में आने के कारण करीब 10 साल से मां धारी देवी की पूजा अर्चना नए मंदिर के समीप ही की जा रही थी। बीते 4 दिनों से शतचंडी यज्ञ और विशेष पूजा अर्चना के बाद शनिवार सुबह मां को नए मंदिर में विराजमान किया गया। ब्राह्मण आचार्य एवं स्थानीय पुजारियों के वेद मंत्रों के साथ मां को नवनिर्मित मंदिर के दिव्य स्थान पर विराजमान किया गया। इस अवसर पर करीब 20 कुंतल फूलों से मंदिर को भव्य तरीके से सजाया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में दूरदराज से भक्तं मां के दर्शनों को पहुंचे।

70 साल के ससुर ने 28 साल की बहू से की शादी, आखिर किस मजबूरी में लिया ये कठिन फैसला, जानें

0

गोरखपुर. उत्‍तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में 70 साल के बुजुर्ग शख्‍स ने अपनी 28 साल की बहू के साथ मंदिर में शादी कर ली. इस शादी के फोटो सोशल मीडिया (social media) पर वायरल हो गए हैं. वहीं इस घटना को लेकर तमाम तरह की चर्चाएं हैं. सोशल मीडिया की खबर और फोटो पर भरोसा करें तो कहा जा रहा है कि ससुर कैलाश यादव की पत्‍नी की 12 साल पहले मौत हो चुकी है. उनके चार बच्‍चे हैं और पूजा का पति तीसरे नंबर का बेटा था, उसकी भी मौत हो चुकी है. खबरों के अनुसार दोनों ने आपसी रजामंदी के साथ शादी की है और पूजा, अपने इस नए रिश्‍ते से खुश है. बताया गया है कि कैलाश यादव बड़हलगंज कोतवाली क्षेत्र के छपिया उमराव गांव का रहने वाला है.

खबरों के अनुसार बड़हलगंज थाने के चौकीदार कैलाश यादव ने अपनी बहू पूजा के साथ सात फेरे लिए और इस मौके पर ग्रामीणों के साथ उनके परिजन मौजूद रहे. इस शादी को लेकर पूरे क्षेत्र में चर्चाएं हो रही हैं. कुछ लोगों का कहना है कि पूजा, अपने पति की मौत के बाद से अकेली थी. उसकी शादी किसी और से करा दी गई थी, लेकिन उसे वह घर-परिवार पसंद नहीं आया तो वह अपने पति के घर लौट आई. यहां उसने अपने ससुर के साथ शादी करना मंजूर कर लिया और समाज की परवाह किए बैगर यह शादी हो गई.

पुलिस तक पहुंची बात, फोटो देखकर हैरान हुए अफसर
बड़हलगंज थाने में चौकीदार कैलाश यादव की शादी की बात सोशल मीडिया के जरिए उस गांव और थाने तक पहुंच गई है. थाना प्रभारी बड़हलगंज ने बताया हमें इस शादी की जानकारी वायरल हो रही फोटो से ही पता चली है. इस संबंध में कोई शिकायत नहीं मिली है. उन्‍होंने कहा कि यह दो लोगों का आपसी मामला है, यदि किसी को शिकायत होगी तो पुलिस जांच कर सकती है.(साभार -hindi.news18)

ओएनजीसी में नौकरी के नाम पर रुपये हड़पने और फर्जी नियुक्ति पत्र थमाने का आरोपी गिरफ्तार

0

देहरादून। बेरोजगार युवक को ओएनजीसी में नौकरी दिलाने का झांसा देकर पांच लाख रुपये हड़पने और फर्जी नियुक्ति पत्र थमाने के आरोपी को प्रेमनगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पिछले साल मार्च से फरार चल रहा था। उस पर डीआईजी दलीप सिंह कुंवर ने 15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया हुआ था। प्रेमनगर थानाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट ने बताया कि पिछले साल दो मार्च को विवेक नैनवाल निवासी गढ़ी ने हिमांशु चंद जोशी निवासी हड्डोवाला, चिलियो विकासनगर के खिलाफ के केस दर्ज कराया। आरोप लगाया कि हिमांशु ने पीड़ित को ओएनजीसी में नौकरी दिलाने का झांसा दिया। पीड़ित को विश्वास में लेकर उससे पांच लाख रुपये ले लिए। इसके बाद फर्जी नियुक्ति पत्र थमा दिया। पीड़ित ज्वाइनिंग के लिए ओएनजीसी गया तो नियुक्ति पत्र फर्जी दिए जाने का खुलासा हुआ। पीड़ित की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की। आरोपी के ठिकानों पर लगातार पुलिस दबिश देती रही। उसका पता नहीं लगा तो डीआईजी दलीप सिंह कुंवर ने उस पर 15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया। आरोपी हिमांशु जोशी को प्रेमनगर थाना पुलिस ने नेशविला रोड से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया। वहां से न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। आरोपी बीटेक सिविल इंजीनियर है। उसे इलेक्ट्रिक सर्विलांस की जानकारी अच्छे से है। ऐसे में उसने फरारी के दौरान मोबाइल का उपयोग नहीं किया। घर पर किसी से संपर्क करने की जरूरत होती तो राह चलते लोगों को मोबाइल लेकर व्हाट्सएप कॉल करता।

पुलिस ने 10-10 हजार के इनामी ठग पकड़े

0

ऋषिकेश। रायवाला क्षेत्र में एटीएम कार्ड बदलकर ठगी की वारदात को अंजाम देने वाले दो फरार शातिर पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। पुलिस ने आरोपियों को मुखबिर की सूचना पर क्लेमनटाउन स्थित आशारोड़ी चेकपोस्ट से गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष कुलदीप पंत के मुताबिक आरोपियों ने क्षेत्र में 19 अगस्त 2022 में एक व्यक्ति का एटीएम कार्ड बदलकर रकम की ठगी की थी। मुकदमा दर्ज करने के बाद से पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश में थी। गुरुवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी देहरादून में है और वह छुटमलपुर जाने की फिराक में है। तत्काल पुलिस टीम धरपकड़ को क्लेमनटाउन पहुंची। आशारोड़ी चेकपोस्ट पर वाहन चेकिंग के दौरान कार सवार दो लोगों पर शक हुआ। जिनकी पहचान जगमोहन पुत्र अजमेर सिंह, निवासी न्यू सरस्वती विहार कॉलोनी, आईटीसी रोड, सदर बाजार, सहारनपुर यूपी और अश्वनी उर्फ काका पुत्र श्यामलाल निवासी सदर बाजार, सहारनपुर यूपी व हाल निवासी ढंडेरा, सिविल लाइन रुड़की, हरिद्वार के रूप में हुई। थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने रायवाला में एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करना कबूल किया। आरोपियों पर एसएसपी ने 10-10 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था। बताया कि आरोपियों पर मुजफ्फरनगर जिले के सिविल लाइन थाने में भी आपराधिक मामला दर्ज है।

गरीब परिवार की कन्या के विवाह में सहयोग हेतु आगे आयी सुप्रयास संस्था

0

हरिद्वार 27 जनवरी (कुलभूषण) तीर्थ नगरी हरिद्वार में गरीब व असहाय परिवारों को मदद उपलब्ध कराने की दिशा में पिछले दो दशको से निरन्तर कार्य कर रही सामाजिक संस्था सुप्रयास द्वारा बंसत पंचमी के अवसर पर नगर में एक गरीब परिवार की कन्या के हाथ पीले करने में सहयोग कर उसके विवाह संस्कार सम्पन्न कराने में सहयोग किया।
संस्था के संस्थापक अध्यक्ष पूर्व सभासद व नगर के जाने माने चिकित्सक डा सत्य नारायण शर्मा ने बताया की संस्था के कन्यादान प्रकल्प के प्रभारी नीरज ममगाई के निर्देशन में सुप्रयास कल्याण समिति द्वारा एक आर्थिकरूप से अशक्त पितृ विहीन कन्या के विवाह में गृहस्थ जीवनोपयोगी उपकरण व वस्त्रादि भेंट किये गए आवश्यक सामग्री निर्धारण में कन्यादान प्रकल्प की महिला सदस्यों बिन्दु बलूनी संगीता रतूड़ी डॉ श्वेता शर्मा खण्डूरी प्रिया दीक्षित शर्मा की प्रमुख भूमिका रही।
इस कार्य मे सहयोग करने वाले मार्गदर्शक मंडल के सदस्य दिनेश जोशी भगवती इलेक्ट्रॉनिक्स देवपुरा बंसल इलेक्ट्रिक्स कृष्णा नगर नारायण शर्मा डॉ शिवम नारायण शर्मा एवम रानी गुप्ता भी सहयोग करने के लिए आगे आये। संस्था सचिव रमेश रतूड़ी सुनील आनन्द सभी पद्वाधिकारियो ने इस कार्य में सहयोग करने वाले लोगों का आभार व्यक्त किया।
विदित हो की संस्था द्वारा क्षेत्र में गरीब बच्चो को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढने के लिए निरन्तर प्रोत्साहित करते हुए उनके आगे बढने के लिए प्रेरित करने का कार्य किया जा रहा है।

डॉ नरेश चौधरी को गणतंत्र दिवस पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री डा निशंक ने किया सम्मानित

0

हरिद्वार 27 जनवरी (कुलभूषण) गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाईन रोशनाबाद में आयोजित परेड के उपरांत उत्तराखंड सरकार की ओर से गणतंत्र परेड के मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड पूर्व केंद्रीय संसाधन विकास मंत्री लोकसभा क्षेत्र हरिद्वार के सांसद डॉण् रमेश पोखरियाल निशंक द्वारा ऋषिकुल परिसर हरिद्वार उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय में कार्यरत प्रोफेसर विभागाध्यक्ष रचना शरीर इंडियन रेड क्रॉस सचिव डॉ नरेश चौधरी को समर्पित उत्कृष्ट कार्यो के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया। डॉण् नरेश चौधरी को सम्मानित किए जाने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह पुलिस अधीक्षक ग्रामीण स्वप्न किशोर सिंह पुलिस अधीक्षक नगर स्वतंत्र कुमार पुलिसए मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन अपर जिला अधिकारी प्यारेलाल शाहएसचिव हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण उत्तम सिंह चौहान एनगर मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह एसडीएम पूरण सिंह राणा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आरके सिंह उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ सुनील कुमार जोशी ने विशेष रूप से बधाई दी। इस मौके पर डॉण् नरेश चौधरी ने कहा कि समय.समय पर किए जाने वाले सम्मान से मुझे और अधिक समर्पित होकर कार्य करने की प्रेरणा एवं ऊर्जा प्राप्त होती है। इसके अतिरिक्त जो अपने आपको आत्म संतुष्टि मिलती है ।

अनुसन्धान से ही भारत का भाग्योदय सम्भव : प्रो. सोमदेव शतांशु

0

हरिद्वार (कुलभूषण), गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय हरिद्वार में भारतीय ज्ञान परम्परा प्रभाग शिक्षा मन्त्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्त्वावधान में अनुसन्धान प्रस्ताव लेखन विषय पर द्विदिवसीय कार्यशाला का शुभारम्भ हुआ। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य अनुसन्धान को लोकोपयोगी एवं स्पष्ट व सरल बनाना है। इस कार्यशाला का शुभारम्भ गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय की शोधछात्राओं द्वारा कुलगीत गायन द्वारा किया गया। संस्कृतविभागाध्यक्ष प्रो. ब्रह्मदेव विद्यालंकार ने उपस्थित विद्वानों का स्वागत करते हुए इस कार्यशाला की उपयोगिता से विद्यार्थियों को अवगत कराया। मुख्य अतिथि के रूप में आये पतंजलि विश्वविद्यालय हरिद्वार के प्रतिकुलपति प्रो. महावीर अग्रवाल ने बताया कि संस्कृत भाषा के माध्यम से ही अनुसंधान अपनी पूर्णता को प्राप्त होता है। वर्तमान समय में हम संस्कृत के ज्ञान-विज्ञान से विस्मृत हो रहे हैं, हमारा वैदिक ज्ञान आदि काल में अत्यन्त उपयोगी व समृद्ध रहा है।

आज आवश्यकता है इसको उजागर करने की। मुख्य वक्ता के रुप में दीनदयाल कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय से आये प्रो. नित्यानन्द अवस्थी ने अनुसंधान प्रस्ताव लेखन किस प्रकार से किया जाये, प्रस्ताव लेखन में किस प्रकार की समस्यायें आती हैं, उनका समाधान किस प्रकार करना है इत्यादि अनेक महत्वपूर्ण तथ्यों का उल्लेख किया। इस अवसर पर हिन्दू कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय से आये डॉ. सचिन वसिष्ठ ने बताया कि अनुसंधान प्रस्ताव लेखन से भारतवर्ष में ज्ञान की एक समृद्ध परम्परा का उदय होगा और छिपे हुए ज्ञान का उदय होगा।

कार्यक्रम के अन्त मे अध्यक्षीय भाषण के रूप गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय हरिद्वार के कुलपति प्रो. सोमदेव शतांशु ने वैदिक ज्ञान परम्परा का महत्व बताते हुए वर्तमान में उसकी उपादेयता सुनिश्चित करने पर बल दिया। आज अनुसन्धान से ही भारत का भाग्योदय सम्भव है। इस कार्यक्रम का संचालन डॉ. वेदव्रत ने किया। प्रथम दिवस की कार्यशाला में लगभग 58 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर डॉ. मोहर सिंह मीणा, डॉ. प्रकाश पन्त, डॉ. बबलू वेदलंकार, डॉ. भारत वेदालंकार, डॉ. विजया लक्ष्मी, डॉ. भगवानदास, डॉ. शिवकुमार चौहान आदि उपस्थित रहे।

सीएम धामी ने लक्ष्मण विद्यालय इंटर कॉलेज में स्कूली बच्चों के साथ ‘परीक्षा पे चर्चा- 2023’ कार्यक्रम में किया प्रतिभाग

0

तनाव मुक्ति एवं समय प्रबंधन से हर चुनौती का सामना किया जा सकता है : मुख्यमंत्री

राज्य के विभिन्न स्कूलों से कार्यक्रम में जुड़े जनप्रतिनिधि, विद्यार्थी, अभिभावक एवं शिक्षक।

देहरादून, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम से ‘परीक्षा पे चर्चा- 2023’ कार्यक्रम में देश के छात्र-छात्राओं, अध्यापकों एवं अभिभावकों से संवाद किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लक्ष्मण विद्यालय इंटर कॉलेज, पथरीबाग में स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘परीक्षा पर चर्चा- 2023’ कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, विधायक विनोद चमोली, भूपाल राम टम्टा उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि परीक्षा पे चर्चा के छठवें संस्कंरण में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विद्यार्थियों को तनाव मुक्ति, समय प्रबंधन, कार्य दक्षता बढ़ाने, जीवन में विभिन्न चुनौतियों को पार करने के लिए गुरू मंत्र दिये। प्रधानमंत्री द्वारा विद्यार्थियों से संवाद कर उनको जो प्रेरणा दी गई है, उनका अनुसरण करते हुए हमारे ये बच्चे भविष्य में देश को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान देंगे। उन्होंने कहा कि भारत युवाओं का देश है। हम आजादी के अमृतकाल में प्रवेश कर चुके हैं। आगामी 25 साल भारत के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। भारत का हर क्षेत्र में तेजी से विकास हो, इसकी हमारे युवाओं पर बड़ी जिम्मेदारी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि सामान्य परिस्थितियों में भी हम बेहतर कार्य कर ऊंचाइयों तक पहुंच सकते हैं। परमात्मा ने हमें जो स्वतंत्र अस्तित्व एवं व्यक्तिव दिया है, इसका हमें सही तरीके से उपयोग करना होगा।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लक्ष्मण विद्यालय इंटर कॉलेज, पथरीबाग में स्कूली छात्र-छात्राओं से मिलकर उन्हें आगामी परीक्षाओं की शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने बच्चों को प्रेरणा दी कि जीवन में जो भी कार्य करें, पूरे मनोयोग से करें। उन्होंने कहा कि मेहनत ही जीवन में रंग लायेगी। इसके लिए अपने भीतर की ताकत जानना जरूरी है। जब हम किसी कार्य को पूरे मनोयोग से करते हैं, तो उसमें सफलता अवश्य मिलती है। उन्होंने कहा कि जीवन में अनेक परीक्षाओं का सामना करना पड़ता है, इसके लिए तनाव लेने के बजाय, उन चुनौतियों को पार पाने के प्रयास करने चाहिए। यदि हमने जीवन में तनाव मुक्ति और समय प्रबंधन करना सीख लिया, तो कोई भी कार्य असम्भव नहीं है।

 

प्रधानमंत्री के ‘परीक्षा पर चर्चा- 2023’ कार्यक्रम में राज्य के विभिन्न स्कूलों से वर्चुअल माध्यम से मंत्रीगण, सांसदगण, विधायकगण, मेयर, अन्य जनप्रतिनिधगण, स्कूलों के विद्यार्थी, शिक्षकगण एवं उनके अभिभावक जुड़े थे।

‘परीक्षा पर चर्चा’ कार्यक्रम में 5464 स्कूलों में किया जा रहा पीएम मोदी की मास्टर क्लास का सजीव प्रसारण

0

देहरादून, उत्‍तराखंड में ‘परीक्षा पर चर्चा’ कार्यक्रम में 5464 स्कूलों में पीएम नरेन्‍द्र मोदी की मास्टर क्लास का सजीव प्रसारण किया गया, इसके लिये बच्चों में खासा उत्साह देखा गया। परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी से संवाद के लिए उत्तराखंड से भी दो बच्चों का नामांकन हुआ है। वहीं देहरादून के पथरीबाग स्थित श्रीगुरु राम राय लक्ष्मण इंटर कॉलेज में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। यहां वह पीएम मोदी के परीक्षा पर चर्चा संवाद में प्रतिभाग किया। इस दौरान शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत, विधायक विनोद चमोली, शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी आदि मौजूद रहे।

बोर्ड परीक्षाओं में छात्र-छात्रों का तनाव कम करने और उनको मोटिवेट करने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदेशभर के 10 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं। परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिये विगत 20 जनवरी से 24 जनवरी तक आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता सम्पन्न हो गई है, पेंटिंग प्रतियोगिता प्रदेशभर के लाखों छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

सूबे के शिक्षा मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने बताया कि विभाग द्वारा ‘परीक्षा पर चर्चा’ कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम से ‘परीक्षा पर चर्चा’ के आगामी संस्‍करण में छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ बातचीत कर रहे हैं। जिसका प्रदेशभर के 5464 शासकीय, अशासकीय एवं निजी स्कूलों में सजीव प्रसारण किया जा रहा है। जहां पर 10 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं प्रतिभाग कर रहे हैं।

उत्तराखंड रोडवेज बसों का संचालन ठप, यात्रियों की बढ़ी परेशानियां

0

देहरादून, उत्तराखंड रोडवेज की बसों का संचालन शुक्रवार को ठप है। देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार, रुड़की, कोटद्वार और श्रीनगर डिपो से अब तक किसी बस का संचालन नहीं हुआ। दिल्ली, चंडीगढ़, सहारनपुर, मेरठ, फरीदाबाद, गुरुग्राम, अम्बाला, बरेली, मुरादाबाद समेत सभी लंबी दूरी के मैदानी मार्गों पर भी बस संचालन ठप है। यात्रियों को उत्तर प्रदेश की रोडवेज बसों में यात्रा करनी पड़ रही है। देहरादून के आइएसबीटी में उत्‍तराखंड रोडवेज की सभी बसों का संचालन बंद हैं।

उत्तराखंड परिवहन निगम की ऋषिकेश डिपो से संचालित होने वाली सभी बस सेवाएं शुक्रवार की सुबह 5:00 बजे से संचालित नहीं हुई। ऋषिकेश डिपो से 67 बस सेवा संचालित होती हैं जो सभी बंद हो गई। इसके अलावा दो सेवा रुड़की तीन सेवा हरिद्वार से संचालित होती हैं, सभी सेवाएं बंद हो गई।

उत्तर प्रदेश और अन्य प्रांतों के डिपो की बसें संचालित हो रही हैं। परिवहन निगम के कर्मचारी ऋषिकेश से देहरादून आइएसबीटी के लिए धरने में शामिल होने के लिए रवाना हुए। बसों का संचालन न होने से मैदानी और पर्वतीय क्षेत्र में जाने वाले यात्री परेशान रहे। नटराज चौक क्षेत्र में टैक्सी मेक्सी व अन्य वाहनों के जरिए यात्रा करने को मजबूर लोग भी वाहनों की किल्लत के कारण परेशान नजर आए।

परिवहन निगम के संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर चक्का जाम के चलते रुड़की से दिल्ली देहरादून व अन्य शहरों को जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सुबह के समय बड़ी संख्या में यात्री बस अड्डे पर बसों का इंतजार करते रहे। वहीं उत्तर प्रदेश परिवहन निगम में बाइपास से चलने वाली बसों को भी अब शहर के अंदर से जाने के निर्देश दिए हैं, जिसके चलते यात्रियों को थोड़ी राहत मिली है।

संयुक्त मोर्चा की ओर से 13 सूत्री मांगों को लेकर पिछले दिनों परिवहन निगम के उच्च अधिकारियों को ज्ञापन दिया था। वार्ता नहीं होने के चलते शुक्रवार सुबह से ही रुड़की बस अड्डे पर बसों का संचालन पूरी तरह से ठप कर दिया गया। रुड़की डिपो से पहली बस सुबह 4:00 बजे दिल्ली के लिए रवाना होती है, लेकिन शुक्रवार को कोई भी बस नहीं चल पाई है, जिसकी वजह से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को सबसे परेशानी का सामना करना पड़ा है।