Monday, May 5, 2025
Home Blog Page 676

उत्तराखंड में अब स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स की कमी को दूर करने के लिए मास्टर प्लान तैयार : डॉ. आर राजेश कुमार

0

देहरादून, उत्तराखंड में अब स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स की कमी को दूर करने के लिए मास्टर प्लान तैयार किया गया है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए सारी तैयारियां कर ली है।
स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स की कमी के कारण जहां पहाड़ों और ग्रामीण क्षेत्रों में मरीजों को दिक्कत होती थी अब उन दिक्कतों को दूर कर लिया जाएगा।
सभी के स्वास्थ्य का ठीक से ध्यान रखा जाए, इसके लिए नेशनल हेल्थ मिशन लगातार अपनी तैयारियों में जुटा हुआ है। इसी के अंतर्गत 16 फरवरी को पहले चरण के इंटरव्यू किए जाने हैं।
राज्य में विशेषज्ञ डॉक्टर को अब राज्य सरकार की तरफ से वह तमाम सुविधाएं मिल सकेंगी, जो उन्हें निजी क्षेत्र में मिलती हैं। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की लगातार तैयारियों में जुटा हुआ था।
राज्य के स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने बताया कि लगातार पहाड़ी क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा की जा रही है। कई जगहों से हमें यह जानकारी मिली कि विशेषज्ञ डॉक्टर की कमी के कारण ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले मरीजों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। लेकिन अब राज्य सरकार विशेषज्ञों को तैनात करने की दिशा में काम कर रही है।
डॉक्टर आर राजेश कुमार के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग के पास ना तो दवाइयों की कमी है, ना सुविधाओं की कमी है और न ही अस्पतालों में मशीनों की कमी है। लेकिन विशेषज्ञ डॉक्टर ना होने से कई बार समस्या बढ़ जाती थी। इसे अब दुरुस्त कर लिया जाएगा।
राज्य का स्वास्थ्य विभाग एक नए मिशन के साथ तैयारियों में जुटा हुआ है ताकि प्रत्येक नागरिक को सरकारी अस्पतालों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें।

सीएम धामी ने बच्चों के साथ सुनी प्रधानमंत्री की मन की बात

0

 

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान, देहरादून के सभागार में संस्थान एवं समाज कल्याण विभाग के राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय अधोईवाला के बच्चों के साथ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की मन की बात सुनी। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री गणेश जोशी भी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश में विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वालों को वैश्विक पहचान दिलाने का कार्य किया है। प्रधानमंत्री जी ने मन की बात में गोवा में 06 से 08 जनवरी 2023 को आयोजित पर्पल फेस्ट का जिक्र किया जिसमें 50 हजार से अधिक लोग शामिल हुए। जिसमें दिव्यांगजनों के लिए अनेक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में दिव्यांगजनों के कल्याण के लिए अनेक सराहनीय कार्य हो रहे हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत के प्रस्ताव पर ही संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा हर साल 21 जून को योग दिवस एवं वर्ष 2023 को अन्तरराष्ट्रीय मिलेट वर्ष मनाने को मंजूरी मिली। उन्होंने कहा कि राज्य में भी जी-20 के तहत जो दो बैठकें होंगी, उनमें मिलेट के व्यंजन भी परोसे जायेंगे। मिलेट को अन्रराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का यह हमारे पास सुनहरा अवसर है।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि ई-कचरा के सही निस्तारण के लिए प्रधानमंत्री जी ने चिंता व्यक्त की है, ई-कचरे को एकत्रित कर उसकी री-साइकिलिंग के लिए ई-बेस टेक्नोलॉजी को हमें राज्य में बढ़ावा देना होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जी द्वारा ई-कचरे के लिए रूड़की की एटेरो री-साइकिलिंग की ई-बेस टेक्नोलॉजी का जिक्र किया गया। उन्होंने रूड़की की एटेरो री-साइकिलिंग की ई-बेस टेक्नोलॉजी द्वारा ई-कचरे के लिए विकसित की गई तकनीक की सराहना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान एवं राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय अधोईवाला के बच्चों के साथ प्रधानमंत्री जी की मन की बात सुनकर उन्हें बहुत अच्छा लगा। उन्होंने बच्चों के साथ बातचीत कर उनका हौंसला भी बढ़ाया।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने आयोजित किया बहुउददेशिय विधिक साक्षरता शिविर एवं जागरूकता कार्यक्रम

0

रूद्रप्रयाग, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रूद्रप्रयाग के तत्वाधान में राजकीय इण्टर कालेज मयकोटी, जिला रूद्रप्रयाग में बहुउददेशिय विधिक साक्षरता शिविर एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बहुउददेशिय विधिक साक्षरता शिविर की अध्यक्षता सचिव/सीनियर सिविल जज, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रूद्रप्रयाग, श्रीमती अनामिका सिंह के द्वारा की गयी। इस अवसर पर उन्होने उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों तथा अन्य उपस्थित जन सामान्य को कानूनी जानकारी देते हुये कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को कानून की जानकारी होनी आवश्यक है, जिससे यदि कोई उनके अधिकारों का उलंघन करता है

तो उसके विरूद्व आवाज उठा सके। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का मुख्य उद्देश्य समाज के आर्थिक रूप से अक्षम एवं अन्य दुर्बल व्यक्तियों के लिए निःशुल्क विधिक सहायता प्रदान करना है। कोई व्यक्ति अपनी किसी अक्षमता के कारण न्याय पाने से वंचित ना रह जाय, यही प्राधिकरण का मुख्य उद्देश्य है। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रूद्रप्रयाग द्वारा शिविर में उपस्थित छात्र-छात्राओं को नालसा (एसिड अटैक से पीडित व्यक्तियों के लिए विधिक सेवा योजना) 2016 के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी और बताया गया कि एसिड अटैक से पीडित के उपचार एवं पुनर्वास करने की व्यवस्था योजना में की गयी है।

सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रूद्रप्रयाग के द्वारा पी0सी0पी0एन0डी0टी0 एक्ट, शिक्षा का अधिकार अधिनियम, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, दहेज प्रतिषेध अधिनियम, घरेलू हिंसा अधिनियम तथा महिलाओं एवं बच्चों से सम्बन्धित भरण-पोषण आदि की कानूनी जानकारी दी गयी।
इसके अतरिक्त शिविर में पुलिस विभाग के प्रतिनिधि संयोजिता रावत एस0 आई0 के द्वारा पुलिस विभाग के बारे में विस्तार पूर्व जानकारी दी गयी। शिविर में मंजु राजपुत,तहसीलदार रूद्रप्रयाग, अध्यक्ष,बाल विकास समिति रूद्रप्रयाग, समाज कल्याण विभाग के प्रतिनिधि शुषम शाह,स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधि डा0रीता गुसाई, रिटेनर अधिवक्ता श्रीमती यशोदा खत्री, वन स्टाप सेन्टर की प्रतिनिधि कु0 पल्लवी भिलंगवाल, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रूद्रप्रयाग से भूपेश जोशी, कमलेश नेगी,प्रधानाचार्य राजकीय इण्टर कालेज मयकोटी, शिक्षकगण एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

फिर घमका बुलडोजर : दून के जोगीवाला क्षेत्र में अतिक्रमण पर चला जिला प्रशासन का बुलडोजर

0

देहरादून, राजधानी दून में फिर चलने लगा बुरडोजर, प्रशासन ने आज शनिवार को बड़ी कार्रवाई के अन्तर्गत जोगीवाला क्षेत्र में अतिक्रमण पर बुलडोजर चला है। इस दौरान सड़क पर लंबा जाम लग गया। जिससे लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। वहीं पुलिस व्यवस्था बनाकर जाम खुलवाने में जुटी रही।
जोगीवाला चौक को चौड़ा करने के लिए प्रशासन ने कवायद शुरू कर दी है। जिसके लिए प्रशासन की ओर से कब्जा छोड़ने को लेकर 10 दिन पूर्व कब्जाधारियों को नोटिस थमाया गया था। आज से चिह्नित किए गए अतिक्रमण पर प्रशासन का बुलडोजर चलना शुरू हो गया है।
जोगीवाला में अतिक्रमण हटाये जाने की कार्रवाई के चलते डोईवाला में लंबा जाम लग गया। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन ने कब्जा हटाने के दौरान आमजन एवं वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्ग का रुख करने की अपील की है।

गौरतलब है कि बीते गुरुवार तक चिह्नित किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए कब्जाधारियों को नोटिस दिया गया था। अब इसे खाली करने की कार्रवाई शुरू हो गई है। लोगों से भी सहयोग की अपील की गई है।

 

काशीपुर में बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में निकली ध्वज यात्रा

Dhirendra Shastri:बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में निकली ध्वज यात्रा, काशीपुर का देखें ये रंग - Bageshwar Dham Dhirendra Shastri Support In Kashipur Huge Flag ...

काशीपुर, उधमसिंहनगर जधपद के काशीपुर में बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में शनिवार को एक विशाल ध्वज यात्रा निकाली गई। ध्वज यात्रा में हजारों की संख्या में लोगों ने जय श्री राम के नारों के साथ बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री को समर्थन दिया।ध्वज यात्रा में शहर के तमाम राजनीतिक, धार्मिक तथा सामाजिक संगठनों के लोगों ने भाग लिया। काशीपुर में दोपहर 12 बजे ध्वज यात्रा मुख्य बाजार से होते हुए रामनगर रोड स्थित रामलीला मैदान में पहुंच रही है। ध्वज यात्रा का जगह-जगह लोगों ने स्वागत किया। बता दें, मध्य प्रदेश के बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री शुक्रवार देर रात हरिद्वार आचार्य बालकृष्ण के कनखल दिव्य मंदिर आश्रम पहुंचे। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के आश्रम पहुंचने पर भव्य स्वागत हुआ। शास्त्री शुक्रवार पूरे दिन आचार्य बालकृष्ण के साथ ऋषिकेश स्थिति ब्यासी में रहे। बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर शुक्रवार को अपने यहां 13 से 19 फरवरी को आयोजित होने वाले यज्ञ का हरिद्वार के संत समाज को निमंत्रण देने आए थे। सुबह हरिद्वार दिव्य मंदिर आश्रम में कुछ समय रुकने के बाद वह आचार्य बालकृष्ण के साथ ब्यासी चले गए। मीडिया को इसकी भनक तक नहीं लगी। पूरा कार्यक्रम गोपनीय रखा गया।धीरेन्द्र शास्त्री पूरे दिन बालकृष्ण के ब्यासी में रहे। ब्यासी से शास्त्री ने आचार्य बालकृष्ण के साथी अपने फेसबुक से वीडियो भी जारी किया था। देर रात शास्त्री और बालकृष्ण के साथ कनखल दिव्य मंदिर आश्रम पहुंचे।
इस दौरान शास्त्री का भव्य स्वागत हुआ। कहा कि हरिद्वार आकर अद्भुत लगा। आचार्य बालकृष्ण बड़े भाई हैं। देर रात शास्त्री हरिद्वार से छतरपुर के लिए चले गए।

Pandit Dhirendra Shastri of Baba Bageshwar Dham of Madhya Pradesh, who has  been in discussion for the past several days, has reached Uttarakhand. In a  video posted on social media, he is

उत्तराखंड पहुंचे धीरेंद्र शास्त्री ने दी विरोधियों को नसीहत ‘कायदे में रहेंगे तो फायदे में रहेंगे’

देहरादून, मध्य प्रदेश के बाबा बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री उत्तराखंड पहुंचे हैं। सोशल मीडिया पर पोस्ट एक वीडियो में वे बता रहे है कि वे दो से तीन दिन की यात्रा पर हैं। इसकी कड़ी में वे उत्तराखंड आए हैं। उनका कहना है कि वे उत्तराखंड के संतों को बागेश्वर धाम में होने वाले आयोजन का आमंत्रण देने आए हैं। बताया जा रहा है कि ऋषिकेश के ब्यासी क्षेत्र में किसी आश्रम में रुके हैं। वहीं,उन्होंने आचार्य बालकृष्ण से मुलाकात भी की है। आचार्य बालकृष्ण ने बताया कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री शुक्रवार दिन भर उनके साथ रहे और उन्होंने उत्तराखंड के विभिन्न स्थानों का भ्रमण किया |

बताया कि हमने उनसे सनातन संस्कृति के बारे में बातचीत की, उनका साथ अच्छा लगा। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कुछ देर दिव्य योग मंदिर में रुकने के बाद दिल्ली होते हुए छतरपुर के लिए रवाना हो गए।
पूछे जाने पर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने आचार्य बालकृष्ण को अपना बड़ा भाई बताते हुए कहा कि उन्हें उत्तराखंड और हरिद्वार आने पर बहुत अच्छा लगा। उन्होंने पतंजलि योगपीठ, योग गुरु बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण सहित सभी प्रमुख सनातन धर्म आचार्यों से देश को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए सहयोग मांगा।
इस दौरान उन्होंने अपने विरोधियों को नसीहत भी दी। उन्होंने कहा कि ‘मिलकर सनातन का झंडा गाड़िए, कायदे में रहेंगे तो फायदे में रहेंगे

बागेश्वर धाम में 13 से 19 फरवरी तक होगा महायज्ञ :

बताया कि बागेश्वर धाम में 13 फरवरी से 19 फरवरी तक होने वाले महायज्ञ के लिए प्रमुख धर्माचार्य संत महंत को आमंत्रित करने के उद्देश्य वह उत्तराखंड हरिद्वार आए थे। उन्होंने योग और आयुर्वेद के संवर्धन में योग गुरु बाबा रामदेव, आचार्य बालकृष्ण और पतंजलि योगपीठ के कार्यों की सराहना भी की।

 

ठेका वाहन एवं प्राईवेट सेवायानों के परमिट निस्तारण के सम्बन्ध में कार्यभार सचिव, सम्भागीय परिवहन प्राधिकरण अल्मोड़ा को किया प्रत्यायोजित

अल्मोड़ा, संभागीय परिवहन अधिकारी डॉ गुरूदेव सिंह ने बताया कि संभागीय परिवहन प्राधिकरण द्वारा निर्णय लिया गया है कि ठेका वाहन एवं प्राईवेट सेवायानों के परमिट आवेदनों के निस्तारण के सम्बन्ध में कार्यभार सचिव, सम्भागीय परिवहन प्राधिकरण अल्मोड़ा को प्रत्यायोजित कर दिया गया है। इसके साथ ही वी0एल0टी0डी0 (व्हीकल लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस) के सम्बन्ध में शासन द्वारा विहित मानक प्रचालन प्रक्रिया का अनुपालन अनिवार्य किया गया है।
उन्होंने बताया कि राज्य में स्वच्छता को बढ़ावा दिये जाने के सम्बन्ध में संभागीय परिवहन प्राधिकरण से परमिट प्राप्त व्यवसायिक वाहनांे पर पूर्व में निर्धारित शर्तों के अतिरिक्त यह शर्त भी अधिरोपित कर दी गयी है कि सभी व्यवसायिक वाहनों में डस्टबीन व डस्टबैग लगाया जाना अनिवार्य होगा, इसका अनुपालन नहीं किये जाने पर वाहनों के विरूद्व नियमानुसार प्रवर्तन कार्यवाही की जायेगी।

कोई राज्य एवं समाज तभी विकसित हो सकता है, जब हमारी मातृशक्ति सशक्त हो : मुख्यमंत्री

0

देहरादून, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय स्थित मुख्य सेवक सदन में भाजपा प्रदेश महिला मोर्चा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। उत्तराखंड राज्य में महिलाओं को सरकारी नौकरी में 30 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण लागू किये जाने पर भाजपा प्रदेश महिला मोर्चा, विभिन्न सामाजिक संगठन, बड़ी संख्या में मौजूद छात्राओं ने मुख्यमंत्री श्री धामी का आभार व्यक्त किया।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कोई राज्य एवं समाज तभी विकसित हो सकता है, जब हमारी मातृशक्ति सशक्त हो। राज्य में महिलाओं को नौकरी में 30 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण को बरकरार रखने के लिए राज्य सरकार द्वारा लगातार प्रयास किये गये। विधानसभा से राज्य की महिलाओं को 30 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण का विधेयक पास किया गया। जिस पर माननीय राज्यपाल से भी मंजूरी मिल चुकी है। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तीकरण की दिशा में राज्य सरकार द्वारा निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं। आज महिलाएं शिक्षा, खेल सामाजिक न्याय, स्वास्थ्य, जैसे विभिन्न क्षेत्रों में लगातार तेजी से आगे रही हैं। राज्य के निर्माण में महिलाओं का योगदान भुलाया नहीं जा सकता है। एक विकसित समाज की नींव महिलाओं को सशक्त बनाने से ही रखी जा सकती है।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत की बेटियों को आगे लाने का कार्य किया जा रहा है। संपूर्ण देश में महिलाओं के जीवन स्तर को सुधारने का कार्य हो रहा है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान से बेटियों के प्रति समाज में लोगों का नजरिया बदला है। केंद्र सरकार द्वारा महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही है। केन्द्र सरकार की उज्ज्वला योजना, गरीब कल्याण अन्न योजना, स्वच्छ भारत अभियान, आयुष्मान भारत योजना से समाज के अंतिम पंक्ति पर खड़े लोग लाभान्वित हो रहे हैं ।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य में सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 30 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण देने के साथ ही ‘मुख्यमंत्री नारी सशक्तिकरण योजना‘, मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना, मुख्यमंत्री आंचल अमृत योजना और पोषण अभियान जैसी योजनाएं चलाई जा रही हैं। राज्य सरकार ने तीलू रौतेली पुरस्कार योजना व नंदा गौरा योजना के तहत मिलने वाली प्रोत्साहन धनराशि में भी बढ़ोत्तरी की है। आज जल, थल और नभ तक महिलाएं भारत का नाम रोशन कर रही हैं। पिछले साल ही नौसेना में छह जाबांज महिला अधिकारियों ने समुद्र के रास्ते पूरी दुनिया की सैर की थी। यह हमारे लिए गर्व की बात है कि महिला दल की कप्तान उत्तराखंड के पौड़ी जिले की बेटी ले. कमांडर वर्तिका जोशी थी।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा राज्य में महिला सशक्तीकरण के साथ ही युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार से जोड़ने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। भर्ती प्रक्रियाओं में तेजी लाई जा रही है। उन्होंने कहा कि भर्ती प्रक्रियाओं में गड़बड़ी करने वालों पर सख्त कारवाई की जा रही है। राज्य में सख्त नकल विरोधी कानून बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा हाल ही में हुई पटवारी भर्ती में गड़बड़ी पाए जाने पर उसे निरस्त कर पुनः परीक्षा की तिथि तय की गई है। इस परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों से परीक्षा के दिन प्रवेश पत्र दिखाने पर उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा।

प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा भाजपा श्रीमती आशा नौटियाल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में संपूर्ण प्रदेश में महिलाओं का मान सम्मान और स्वाभिमान बढ़ा है। उन्होंने कहा पंचायतों से लेकर नौकरियों में महिलाओं को आरक्षण देकर उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य सरकार द्वारा किया जा रहा है। आज महिलाएं पंचायत स्तर पर अपने गांव को सशक्त करने का कार्य कर रही है। उत्तराखंड राज्य के निर्माण में महिलाओं की अहम भूमिका रही उसी प्रकार आज राज्य के विकास में महिलाएं अपना योगदान दे रही हैं।

इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भाजयुमो सुश्री नेहा जोशी, महामंत्री महिला मोर्चा श्रीमती गीता रावत , श्रीमती रुचि भट्ट, श्रीमती कमली भट्ट, श्रीमती गीता चमोली, श्रीमती सरला खंडूड़ी, श्रीमती विमला नौटियाल एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

 

लुमिनस पॉवर टेक्नॉलॉजी उत्तराखंड में लगायेगा आधुनिक सोलर पैनल मैनुफैक्चरिंग प्लांट

लुमिनस ने उत्तराखंड के लिए की बड़ी घोषणा, यहां लगेगा आधुनिक सोलर पैनल  मैनुफैक्चरिंग प्लांट... - Pahadi Khabarnama पहाड़ी खबरनामा

देहरादून, पॉवर सॉल्यूशंस बिजनेस में इनोवेशन लीडर, लुमिनस पॉवर टेक्नॉलॉजीज ने शुक्रवार को उत्तराखंड में अपने नए व आधुनिक सोलर पैनल मैनुफैक्चरिंग प्लांट की घोषणा की। औद्योगिक शहर, रुद्रपुर में स्थित इस आधुनिक प्लांट में आवासीय व कमर्शियल उपयोग के लिए उच्च गुणवत्ता के सोलर पैनल्स का डिजाईन व उत्पादन करने के लिए अत्याधुनिक टेक्नॉलॉजी मौजूद होगी। यह नया मैन्युफैक्चरिंग प्लांट कंपनी के सोलर पोर्टफोलियो को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा और इस साल के अंत तक पूरी तरह से काम करना शुरू कर देगा।

यह सुविधा 4.5 लाख वर्गफीटध्10एकड़ के क्षेत्र में फैली होगी और यहाँ 500 मेगावॉट प्रतिवर्ष की सोलर उत्पादन क्षमता होगी यहाँ पर 40 वॉट से लेकर 600 वॉट का पॉवर आउटपुट देने वाले सोलर पैनल्स का उत्पादन किया जाएगा।
इस मौके पर प्रीति बजाज, सीईओ एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, लुमिनस पॉवर टेक्नॉलॉजीज ने कहा, ‘‘हम भारत में अपनी पहली सोलर पैनल सुविधा की स्थापना रुद्रपुर में करने की घोषणा करने के लिए उत्साहित हैं। यह एक स्वच्छ व ज्यादा सस्टेनेबल भविष्य की ओर लुमिनस पॉवर टेक्नॉलॉजीज के सफर में एक बड़ा कदम है और साल 2070 तक नेट जीरो बनने के माननीय प्रधानमंत्री जी के उद्देश्य के अनुरूप है।

10 एकड़ में फैली यह पूरी तरह से ऑटोमेटेड और अत्याधुनिक सुविधा ग्रीन एनर्जी सॉल्यूशंस में नई व इनोवेटिव टेक्नॉलॉजी में निवेश करने के हमारे प्रयासों को प्रदर्शित करती है। राजीव गंजू, सीनियर वाईस प्रेसिडेंट, ग्लोबल सप्लाई चेन, लुमिनस पॉवर टेक्नॉलॉजीज ने कहा, ‘‘इस प्लांट को इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल (आईजीबीसी) द्वारा ग्रीन फैसिलिटी के रूप में सर्टिफाई किया गया है।

यह कार्बन डाई ऑक्साईड के उत्सर्जन में हर साल 70 मिलियन टन से ज्यादा कमी लेकर आएगा। यह सोलर पैनल सुविधा पूरी तरह से रोबोटिक है और यहाँ पर 100 प्रतिशत बिजली सोलर ऊर्जा से बनाई जाएगी। उन्होंने बताया कि इस सुविधा की वार्षिक उत्पादन क्षमता 1 करोड़ पेड़ लगाने के कार्बन प्रभाव के बराबर होगी, जिससे कार्बन डाई ऑक्साईड के उत्सर्जन में कमी लाने में बड़ा योगदान मिलेगा।’’ समारोह में सरकारी अधिकारियों में पारितोष सिंह, एसडीएम, रुद्रपुर, मनीष बिष्ट, डिप्टी कलेक्टर, रुद्रपुर, पंकज कुमार, एसएचओ, रुद्रपुर मौजूद रहे।

 

ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत बैठक का आयोजन

ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत बैठक का आयोजन - Involvement

देहरादून, ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत थाना सेलाकुंई क्षेत्र मे निवासरत जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधानों, बीडीसी मेम्मबर, भूतपूर्व सैनिको व अन्य व्यक्तियों के साथ थानाध्यक्ष सेलाकुई द्वारा थाना सेलाकुई मे बैठक का आयोजन किया गया। वर्तमान में ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान संपूर्ण राज्य में जोर शोर से चल रहा हैं, तथा इसके साथ ही जनपद देहरादून में पुलिस उप महानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा भी लगातार ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान में पांच बिंन्दुओ पर अभियान जारी है एवं नशे के विरुद्द जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं।

समस्त थाना प्रभारियों को भी इस संबंध में अपने अपने स्तर से व्यापक रूप से जनजागृक्त अभियान चलाए जाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश निर्गत किए जा रहे हैं। जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रेमनगर के पर्यवेक्षण में आज थानाध्यक्ष सेलाकुई द्वारा थाना परिसर में जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधानों, बीडीसी मेम्बरो तथा अन्य गण मान्य व्यक्तियों तथा भूतपूर्व सैनिको को आमंत्रित कर थाना परिसर सेलाकुई पर एक गोष्टी का आयोजन किया गया। सभी लोगों से गोष्ठी मे ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान में अपना सहयोग प्रदान करने तथा ट्रैफिक प्रबन्धन एवं थाना क्षेत्र मे निवासरत बाहरी व्यक्तियों के शतप्रतिशत सत्यापन कराने तथा अपने अपने क्षेत्र से ड्रग्स का उन्मूलन करने हेतु उच्चाधिकारी गणों से प्राप्त निर्देशों से सभी महानुभावों को भली भांति अवगत कराया गया।

बैठक मे मौजूद सभी लोगों द्वारा जनपद पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान की प्रशंसा की गई तथा उक्त अभियान को सफल बनाने में अपना पूर्ण योगदान देने हेतु सभी ने आश्वस्त किया है। इस प्रकार ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के संबंध में लगातार जागरूकता अभियान एवम इस अभियान में आम नागरिकों, अन्य सामाजिक संस्थाओं, स्कूल कॉलेज के छात्र, छात्राओ, एवम अन्य शिक्षण संस्थाओं के छात्रों को लगातार जोड़ा जा रहा हैं। इस अभियान का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार किया जा रहा हैं। जो लगातार गतिमान है।

उक्त गोष्ठी में जिला पंचायत सदस्य यशपाल सिंह नेगी, ग्राम प्रधान पति भाऊवाला विनोद थापा, ग्राम प्रधान कैंचीवाला अटकफार्म ताराचंद, ग्राम प्रधान राजावाला रकम सिंह, बीडीसी मेंबर सुशील कुमार, बीडीसी मेंबर भाऊवाला नंदन सिंह कंडारी, ग्राम प्रधान श्रीमती रमा थापा, ग्राम प्रधान बड़ोवाला सुमित कुमार वर्मा, क्षेत्र पंचायत भाऊवाला श्रीमती सुनीता कंडारी, भूतपूर्व सैनिक ताजवर सिंह रावत, सुरेंद्र सिंह गोसाई, मोहन कुमार थापा, नीरज चौहान, खड़क सिंह सामंत, महिपाल सिंह नेगी आदि गणमान्य व्यक्ति उक्त गोष्ठी में उपस्थित रहे।

जैसलमेर जिले से सामने आया चोरी का एक अनोखा मामला, जमकर हो रही चर्चा

0

जैसलमेय, राजस्थान में आए दिन चोरी की वारदात होती रहती हैं, लेकिन प्रदेश के जैसलमेर जिले में चोरी का एक अनोखा मामला सामने आया है। जिसकी जमकर चर्चा हो रही है। यहां एक चोर ने मिठाई की दुकान में घुसकर मिठाई खाई और फिर गल्ला उठाकर चला गया। दुकान से जाते हुए चोर ने मालिक के लिए एक दो पेज का पत्र भी छोड़ा है, जिसमें उसने खुद को अतिथि बताया। चोर ने पत्र में लिखा कि कल से भूखा था, भूख मिटाने के लिए दुकान में घुसा था, पुलिस मत बुलाना।

दरअसल, चोरी का ये अनोखा मामला जैसलमेर के भणियाणा उपखंड मुख्यालय के एक बाजार का है। बुधवार रात को एक चोर दीवार तोड़कर मिठाई की दुकान में घुस गया। उसने दुकान में रखी मिठाई के कुछ पीस खाए और फिर गल्ला उठाकर चला गया। उसके दुकान मालिक के लिए एक दो पेज का पत्र भी छोड़ा। जिसमें चोर ने लिखा- नमस्कार‎ साहब, ‘मैं एक नेक दिल इंसान हूं, आपकी‎ दुकान में चोरी करने नहीं, अपनी‎ ख्वाहिश पूरी करने लिए घुसा था।‎ कल से मैंने खाना नहीं खाया है बहुत भूखा हूं। इसलिए आपकी दुकान में भूख मिटाने के लिए आया हूं। मुझे पता है कि आप गरीब हैं, इसलिए दिलासा‎ दिलाने लिए यह अर्जी लिख रहा हूं।

मैं दुकान में रखा पैसे का गल्ला लेकर जा रहा हूं। आपकी दुकान से मैंने सिर्फ दो पीस मिठाई और दो पीस आगरे का पेठा खाया है। एक और आखिरी बात आपसे कहना चाहता हूं कि पुलिस को मत बुलाना। तुम्हारा ‘अतिथि’… गुरुवार सुबह मालिक दुकान पर पहुंचा तो उसे चोरी की जानकारी मिली। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। हालांकि, दुकान मालिक ने चोरी का केस दर्ज नहीं कराया है। पुलिस फिर भी उसकी तलाश कर रही है।

मुख्य विकास अधिकारी की उपस्थिति में सम्पन्न हुई क्षेत्र पंचायत ऊखीमठ की बैठक, जनप्रतिनिधियों ने उठाये सड़क, विद्युत,पेयजल, शिक्षा के मामले

0

” बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि क्षेत्र पंचायत की बैठक में जन प्रतिनिधियों द्वारा जो भी शिकायत एवं समस्याएं उठाई गयी हैं उन समस्याओं को सम्बन्धित विभाग अगली बैठक होने से पूर्व ही शीर्ष प्राथमिकता से निस्तारण करना सुनिश्चित करें साथ ही संचालित विभागीय योजनाओं की जानकारी से जन प्रतिनिधियों को भी अवगत कराया जाए”।

(देवेंन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग/ऊखीमठ- क्षेत्र पंचायत उखीमठ की बैठक में सड़क व विद्युत अब्यवस्थाओं सहित मूलभूत मुद्दे छाये रहे। ब्लाॅक प्रमुख श्रीमती श्वेता पांडे की अध्यक्षता में ब्लाॅक सभागार उखीमठ में आयोजित बैठक में द
जन प्रतिधियों द्वारा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से सदन को अवगत कराया गया। बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा बिजली,पानी, सड़क, शिक्षा सहित अपने-अपने क्षेत्र की समस्याएं प्रमुखता से सदन में रखी।
शनिवार को क्षेत्र पंचायत की आयोजित बैठक में ग्राम पंचायत जाल मला समस्त जनता एवं जनप्रतिनिधियों ने जाल तत्ला मोटर मार्ग कुंवर बैंड से कुला डंगी होते हुए जाल मल्ला बोंगा बस्ती तक मोटर मार्ग निर्माण तथा कोटमा मोटर मार्ग से राजकीय इंटर कॉलेज कोटमा, सोनलू, मंजेरा होते हुए जाल मल्ला मोटर मार्ग निर्माण करवाने के संबंध में। ग्राम प्रधान जामू बबीता देवी ने फाटा जामू मोटर मार्ग के सुधारी करण/डामरीकरण के संबंध में। ग्राम पंचायत भींगी ने पीएमजीएसवाई रोड पलदाडी-सेमला मोटर मार्ग पर पैदल रास्ता काटा गया, जिससे ग्रामीणों को पैदल मार्ग में परेशानी का सामना करना पढ़ रहा है पैदल मार्ग का जल्द से जल्द निर्माण करने के संबंध में। ग्राम पंचायत कोटमा ने ग्राम पंचायत की राजस्व ग्राम खुशबू में रुक्क्ष महादेव जाने वाला रास्ता बनवाने के संबंध में। सदस्य क्षेत्र पंचायत मनसूना, बुरुवा ने पीएमजीएसवाई द्वारा ग्राम सभा बुरूवा में रोड कटिंग की मिट्टी से खेतों में खड़ी फसल नुकसान मुआवजे के संबंध में। ग्राम प्रधान मक्कू ने ताला बरंगाली पाव मक्कू सड़क से 3 किलोमीटर लिंक मार्ग दिलगा ग्वाड के लिए स्वीकृत किये जाने संबंध में। सदस्य क्षेत्र पंचायत जामू-रविग्राम ने ग्राम पंचायत जामू में ट्रांसफार्मर लगवाने के संबंध में।
इस अवसर पर प्रमुख श्रीमती श्वेता पांडे ने उपस्थित प्रतिनिधियों से कहा कि गांव के चहुमुखी विकास में जन प्रतिनिधियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि क्षेत्र पंचायत की बैठक में जन प्रतिनिधियों की ओर से जो भी शिकायत दर्ज कराई गई हैं उनका समय पर निराकरण करना सुनिश्चित करें तथा की गई कार्यवाही से जनप्रतिनिधियों सहित सदन को भी अवगत कराना सुनिश्चित करें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि क्षेत्र पंचायत की बैठक में जन प्रतिनिधियों द्वारा जो भी शिकायत एवं समस्याएं उठाई गयी हैं उन समस्याओं को सम्बन्धित विभाग अगली बैठक होने से पूर्व ही शीर्ष प्राथमिकता से निस्तारण करना सुनिश्चित करें साथ ही संचालित विभागीय योजनाओं की जानकारी से जन प्रतिनिधियों को भी अवगत कराया जाए।
बैठक में ज्येष्ठ प्रमुख श्रीमती कबिता नोटियाल, कनिष्ठ प्रमुख श्री शैलेन्द्र कोटवाल, जिला पंचायत सदस्य गुप्तकाशी श्री गणेश तिवारी, श्री विनोद राणा, प्रधान संगठन अध्यक्ष श्री सुभाष रावत, सचिव प्रधान संगठन श्री संदीप पुष्पवान, जिला विकास अधिकारी मनविन्दर कौर, उप जिलाधिकारी जितेन्द्र वर्मा, उद्यान अधिकारी योगेंद्र चौधरी सहित क्षेत्रीय जन प्रतिनिधि, जिला व ब्लाॅक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। बैठक का संचालन खंड विकास अधिकारी दिनेश मैठाणी द्वारा किया गया।

गौ तस्करी पर सख़्त धामी सरकार, अपराधियों पर होगी गैंगस्टर एक्ट में कारवाई

0

देहरादून,उत्तराखंड में पशु तस्करों को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार ने सख्त रुख अपना दिया है। मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद उत्तराखंड पुलिस ने गिरोह बराकर पशुओं का अवैध रूप से परिवहन करने और उनकी तस्करी करने वालों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई शुरू की कर दी है। डीजीपी अशोक कुमार ने सभी जिले के प्रभारियों को गौवंश संरक्षण अधिनियम 2007 से सम्बन्धित अभियुक्तों के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी यह स्पष्ट कर चुके हैं कि गौ तस्करी को लेकर जो लोगों की पेशेवर तौर पर शामिल है उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि प्रदेश में गौ तस्करी को रोकने एवं उसमें सक्रिय रहे अपराधियों को चिन्हित कर सभी पर सख्त कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री जी द्वारा निर्देश दिए गए थे इसी क्रम में प्रत्येक जिले को गौ तस्करी में संलिप्त लिप्त लोगों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जा रही है ।

10 वर्ष बाद सिद्ध पीठ धारी देवी अपने मूल स्थान के ऊंपर हुई विराजमान

0

(देवेंन्द्र चमोली)
श्रीनगर/रुद्रप्रयाग- सिद्ध पीठ मां धारी देवी की मूर्ति को आज अपने मूल स्थान के ऊपर नए मंदिर में शिफ्ट कर दिया गया। विधि विधान व पूजा अर्चना के बाद आज माता कीं मूर्ति को नवनिर्मित मंदिर में विराजमान किया गया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत व देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी सहित भारी संख्या में भक्त मौजूद थे।
गढ़वाल के में माता के सिद्ध पीठों में से एक चारधाम यात्रा की रक्षक माने जाने वाली सिद्धपीठ धारी देवी 10 साल बाद अपने मूल स्थान के ठीक ऊपर विराजमान हुई।
श्री नगर जल विद्युत परियोजना के कारण डूब छैत्र में आने के कारण करीब 10 साल से मां धारी देवी की पूजा अर्चना नए मंदिर के समीप ही की जा रही थी। बीते 4 दिनों से शतचंडी यज्ञ और विशेष पूजा अर्चना के बाद शनिवार सुबह मां को नए मंदिर में विराजमान किया गया। ब्राह्मण आचार्य एवं स्थानीय पुजारियों के वेद मंत्रों के साथ मां को नवनिर्मित मंदिर के दिव्य स्थान पर विराजमान किया गया। इस अवसर पर करीब 20 कुंतल फूलों से मंदिर को भव्य तरीके से सजाया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में दूरदराज से भक्तं मां के दर्शनों को पहुंचे।

70 साल के ससुर ने 28 साल की बहू से की शादी, आखिर किस मजबूरी में लिया ये कठिन फैसला, जानें

0

गोरखपुर. उत्‍तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में 70 साल के बुजुर्ग शख्‍स ने अपनी 28 साल की बहू के साथ मंदिर में शादी कर ली. इस शादी के फोटो सोशल मीडिया (social media) पर वायरल हो गए हैं. वहीं इस घटना को लेकर तमाम तरह की चर्चाएं हैं. सोशल मीडिया की खबर और फोटो पर भरोसा करें तो कहा जा रहा है कि ससुर कैलाश यादव की पत्‍नी की 12 साल पहले मौत हो चुकी है. उनके चार बच्‍चे हैं और पूजा का पति तीसरे नंबर का बेटा था, उसकी भी मौत हो चुकी है. खबरों के अनुसार दोनों ने आपसी रजामंदी के साथ शादी की है और पूजा, अपने इस नए रिश्‍ते से खुश है. बताया गया है कि कैलाश यादव बड़हलगंज कोतवाली क्षेत्र के छपिया उमराव गांव का रहने वाला है.

खबरों के अनुसार बड़हलगंज थाने के चौकीदार कैलाश यादव ने अपनी बहू पूजा के साथ सात फेरे लिए और इस मौके पर ग्रामीणों के साथ उनके परिजन मौजूद रहे. इस शादी को लेकर पूरे क्षेत्र में चर्चाएं हो रही हैं. कुछ लोगों का कहना है कि पूजा, अपने पति की मौत के बाद से अकेली थी. उसकी शादी किसी और से करा दी गई थी, लेकिन उसे वह घर-परिवार पसंद नहीं आया तो वह अपने पति के घर लौट आई. यहां उसने अपने ससुर के साथ शादी करना मंजूर कर लिया और समाज की परवाह किए बैगर यह शादी हो गई.

पुलिस तक पहुंची बात, फोटो देखकर हैरान हुए अफसर
बड़हलगंज थाने में चौकीदार कैलाश यादव की शादी की बात सोशल मीडिया के जरिए उस गांव और थाने तक पहुंच गई है. थाना प्रभारी बड़हलगंज ने बताया हमें इस शादी की जानकारी वायरल हो रही फोटो से ही पता चली है. इस संबंध में कोई शिकायत नहीं मिली है. उन्‍होंने कहा कि यह दो लोगों का आपसी मामला है, यदि किसी को शिकायत होगी तो पुलिस जांच कर सकती है.(साभार -hindi.news18)