Monday, May 5, 2025
Home Blog Page 675

जोशीमठ : असुरक्षित भवन पर ध्वस्तीकरण का स्टीकर, परन्तु रिपोर्ट में सूक्ष्म दरार

0

चमोली, जनपद के जोशीमठ में भूधंसाव के कारण आयी भवनों में दरारों को लेकर क्षेत्रवासी भयभीत हैं, इस बीच नगर में आपदा को लेकर जांच कर रहे अधिकारी ने एक भवन जो जर्जर हो चुका है। उस पर असुरक्षित और ध्वस्तीकरण का स्टीकर लगाया गया है, लेकिन प्रशासन की रिपोर्ट में यहां सूक्ष्म दरार बताई जा रही है। जब भवन स्वामी ने इसकी शिकायत प्रशासन से की, तब प्रशासन के अधिकारियों ने फिर से टीम भेजकर जांच कराने की बात कही। जोशीमठ के मनोहर बाग वार्ड में चंडी प्रसाद बहुगुणा का मकान है। चंडी प्रसाद का कहना है कि कुछ दिन पहले तक उनके घर में हल्की दरारें थीं, लेकिन फिर अचानक दरारें बढ़ने लगी।
करीब एक सप्ताह पहले अधिकारियों ने उनके घर पर लाल स्टीकर लगाकर इसे असुरक्षित घोषित कर दिया। साथ ही ध्वस्तीकरण का भी स्टीकर लगाया गया है। स्टीकर लगते ही मकान में रह रहे किरायेदारों ने भवन खली कर दिया। चंडी प्रसाद परिवार के साथ अपने पुराने मकान में चले गए।
वहां फिलहाल अभी दरार नहीं हैं। किरायेदारों के खाली करने के संबंध में प्रशासन को सूचना देने वह तहसील गए तो वहां बताया गया कि आपके मकान में तो सूक्ष्म दरार हैं, फिर क्यों खाली कर रहे हो। यह सुनकर वह दंग रह गए।

भवन स्वामी चंडी प्रसाद ने बताया, उन्होंने इस बारे में एसडीएम से बात की, उन्हें घर में पड़ी दरारों की तस्वीर दिखाई, तब उन्होंने फिर से टीम भेजने की बात कही। उनका कहना है कि यहां हर दिन प्रशासन के अधिकारी आकर रिपोर्ट ले रहे हैं, उसके बावजूद उनके मकान में सूक्ष्म दरारें दिखाई जा रही हैं।

चंडी प्रसाद ने बताया, मकान में दरारें लगातार बढ़ रही हैं। दो दिन पहले घर के अंदर बनी सीमेंट की आलमारी गिर गई। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि दरारें किस तरह से बढ़ रही हैं।
चमोली के एसडीएम जोशीमठ कुमकुम जोशी के मुताबिक
जब जांच टीम वहां गई थी, तब दरारें कम थीं, इसलिए रिपोर्ट में सूक्ष्म दरार दिख रही है। अब दरार बढ़ गई होगी तो फिर टीम भेजकर सर्वे किया जाएगा। उसके बाद इसे असुरक्षित की श्रेणी में रखा जाएगा।Joshimath:असुरक्षित भवन पर ध्वस्तीकरण का स्टीकर, रिपोर्ट में सूक्ष्म दरार, प्रशासन की बात से पीड़ित को झटका - Joshimath Is Sinking Demolition Sticker On Unsafe Building ...

उत्तरांचल प्रेस क्लब में स्वास्थ्य शिविर आयोजित, पत्रकारों व उनके पारिवारिक सदस्यों ने लिया स्‍वास्‍थ्‍य लाभ

देहरादून, उत्तरांचल प्रेस क्लब में लायंस क्लब के सहयोग से पत्रकारों व उनके पारिवारिक सदस्यों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 62 सदस्य व उनके पारिवारिक जनों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य शिविर के मुख्य अतिथि लायंस क्लब के मंडल अध्यक्ष रजनीश गोयल ने कहा कि लायंस क्लब ने उत्तराखंड में पिछले माह एक हजार से ज्यादा स्वास्थ्य शिविर लगा चुके है।
उन्होंने कहा कि लायंस क्लब की ओर से ई-वेस्ट डिस्पोजल के लिए पांच सौ सेंटर बनाए गए है। उन्होंने प्रेस क्लब के माध्यम से अनुरोध किया कि सभी अपने ई-वेस्ट (पुराने फोन, कम्प्यूटर, टीवी, लेपटाॅप आदि) लायंस क्लब के माध्यम से डिस्पोज कराए।
अरिहंत अस्पताल के निदेशक डाॅ. अभिषेक जैन ने कहा कि पत्रकार अपने व्यस्तम कार्यों के दौरान अपनी सेहत का ध्यान नहीं रख पाते है। इसे देखते हुए अरिहंत अस्पताल की ओर से पे्रस क्लब के सदस्यों के लिए ओपीडी व जांच में विशेष छूट भी दी जाएगी। उन्होंने स्वास्थ्य शिविर के आयोजन के लिए पे्रस क्लब व लायंस क्लब का आभार जताया।
स्वास्थ्य शिविर में चिकित्सक विशेषज्ञ अरिहंत अस्पताल के निदेशक डाॅ. अभिषेक जैन (गैस्ट्रो), डाॅ विदूषी जे जैन (गायनो) एवं डाॅ नित्नव भटनागर (मेडिसन), डाॅ विमल पंडिता (आॅनकोलाॅजिस्ट), डाॅ यश मोहन (आर्थोपेटिक) के साथ ही नर्सिंग स्टाॅफ रश्मि, निशा, पैथोलाॅजी मनीषा, रजिस्ट्रेशन शांति नेगी, अमित पंत व अरिहंत अस्पताल के मैनेजर इंद्रवीर राणा मौजूद थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पे्रस क्लब अध्यक्ष अजय राणा व संचालन पे्रस क्लब महामंत्री विकास गुसाईं ने किया। स्वास्थ्य शिविर में लायंस क्लब के अध्यक्ष मनोज महावर, सैक्रट्री गुरप्रीत सिंह, ज्वाइंट सैक्रेट्री संजय भाटिया, कोषाध्यक्ष अमन कर्णवाल व लायंस क्लब के राजीव गुप्ता, सुधीर, अनिल भाटिया, तरूण गुप्ता, चिराग मित्तल, सार्थक माटा, अतुल जैन, लायंस डायरेक्टर कोर टीम के भजनप्रीत सिंह, प्रदीप जैन, निकुंज गुप्ता, सुनील कपूर के साथ ही पे्रस क्लब के पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र अथवाल , कार्यकारिणी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रश्मि खत्री, कनिष्ठ उपाध्यक्ष दरवान सिंह, संयुक्त मंत्री मीना नेगी, कोषाध्यक्ष मनीष भट्ट, सम्पे्रक्षक मनोज जयाड़ा, कार्यकारिणी सदस्य बीएस तोपवाल, मंगेश कुमार, विनोद पुंडीर आदि मौजूद थे।

मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट : दो दिन पहाड़ से लेकर मैदान तक होगी भारी बारिश

0

देहरादून, मौसम विभाग ने 1 फरवरी तक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए राज्य में 29 और 30 जनवरी को येलो अलर्ट जारी किया है जिसके तहत राज्य के उत्तरकाशी,चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पौड़ी, नैनीताल एवं देहरादून जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा और बर्फबारी होने की संभावना है मौसम विभाग का कहना है कि इस दौरान राज्य के देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल चंपावत, उधमसिंह नगर तथा हरिद्वार जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ ओलावृष्टि तथा अकाशीय बिजली के साथ तेज बरसात होने की संभावना है मौसम विभाग ने 2 दिनों के लिए जारी चलो अलर्ट में सतर्कता बरतने की बात कही है जबकि 1 फरवरी को राज्य में मौसम शुष्क रहेगा इसके अलावा 28 जनवरी से 31 जनवरी तक को राज्य के उत्तरकाशी.चमोली. एवं पिथौरागढ़ जनपद के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की बरसात.बर्फबारी. गर्जन के साथ बरसात हो सकती है मौसम विभाग ने राज्य में बर्फबारी और बरसात के बाद ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की बात कही है जिसके चलते शीत दिवस की संभावना बन रही है.मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी विक्रम सिंह के अनुसार 2000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी भी हो सकती है। इसके अलावा 28 और 29 जनवरी को उत्तराखंड राज्य के हरिद्वार और उधम सिंह नगर में कोहरे की स्थिति बनी रहेगी।

चारधाम यात्रा तैयारियों को लेकर की लोनिवि की समीक्षा बैठक : मार्गों के नवनिर्माण में नवीनतम तकनीक का करें प्रयोग : सतपाल

0

देहरादून, चारधाम यात्रा को देखते हुए लोक निर्माण विभाग के सभी अधिकारियों और जिलाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि जहां-जहां भी सड़क धंस रही है और भूस्खलन की शिकायत मिल रही है उसकी रोकथाम के साथ-साथ पल-पल की रिपोर्ट सरकार को दी जाए।

उक्त बात प्रदेश के लोक निर्माण, पंचायती राज, ग्रामीण निर्माण, पर्यटन, जलागम, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने शनिवार को लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ यमुना कॉलोनी स्थित प्रमुख अभियंता कार्यालय में हुई समीक्षा बैठक के दौरान कही। उन्होने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों और वर्चुअल जुड़े जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि चारधाम यात्रा सुचारू एवं निर्बाध रूप से प्रारंभ होने से पूर्व समय से सभी तैयारियां कर ली जाएं।

समीक्षा बैठक के दौरान लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज ने अधिकारियों को पर्वतीय जनपदों में सड़कों के अवरुद्ध होने तथा उनके बेहतर रखरखाव के लिए बेलदारओं की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि उनकी तत्काल नियुक्ति की जाए और विभाग में रिक्त चल रहे पदों को तत्काल भरा जाए।

महाराज ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि दैवीय आपदा से क्षतिग्रस्त मार्ग और पुलों के पुनर्निर्माण का कार्य शीघ्रता से किया जाना चाहिए। बैठक में जोशीमठ में हुए भू-धसाव, मारवाडी और हेलंग बाईपास के विषय में चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि चार धाम यात्रा पर जितने भी बाईपास है उन्हें भी पूरी तरीके से दुरुस्त कर लिया जाए।

लोनिवि मंत्री महाराज ने मार्गों के नवनिर्माण में विस्फोटक इत्यादि का प्रयोग न करते हुए नवीनतम तकनीक का प्रयोग करने की भी अधिकारियों को सलाह दी। उन्होने पी०एम०जी०एस०वाई० से लोक निर्माण विभाग को हस्तान्तरित मार्गों के अनुरक्षण के लिए तत्काल धनराशि आवंटित कर प्राथमिकता के आधार पर अनुरक्षण कार्य किये जाने के भी आदेश दिए।

महाराज ने मार्गों को गढ्ढामुक्त बनाये जाने एवं त्वरित गति से अनुरक्षण कार्य किये जाने हेतु गुजरात राज्य की तर्ज पर मोबाइल एप बनाये जाने की सम्भावनायें तलाशे जाने हेतु भी सलाह दी गयी। बैठक में लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव आर.के. सुधांशु, अपर सचिव विनीत कुमार, प्रमुख अभियंता अयाज अहमद, मुख्य अभियन्ताओं, अधिशासी अभियन्ताओं सहित अपर सचिव, आपदा एवं समस्त जनपदों के जिलाधिकारी, विभागीय अधिकारियों द्वारा वर्चुयल माध्यम से प्रतिभाग किया गया।

 

 

ग्राम पंचायत विकास अधिकारी एसोसिएशन ने किया सतपाल महाराज का स्वागत

देहरादून, फंक्शनल मर्जर रुकवाने के लिए ग्राम पंचायत विकास अधिकारी एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं पंचायती राज मंत्री सतपाल महाराज का आभार व्यक्त करते हुए इसके लिए महाराज का स्वागत किया।

ग्राम पंचायत विकास अधिकारी एसोसिएशन ने प्रदेश के पंचायती राज, पर्यटन, लोक निर्माण, सिंचाई, ग्रामीण निर्माण, जलागम, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज के हस्तक्षेप के बाद ग्राम पंचायत विकास अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी के फंक्शनल मर्जर के शासनादेश स्थगित किये होने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त करते हुए पंचायती राज मंत्री सतपाल महाराज से उनके सुभाष रोड स्थित कैंप कार्यालय में भेंट कर उनका फूल-मालाओं से स्वागत किया |
इस अवसर पर ग्राम पंचायत विकास अधिकारी एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष विकास दुमका, महामंत्री नारायण किमौलिया, सोबन सिंह रावत, सुनील कोटनाला, जयवीर रांगड़, विनोद गिरी गोस्वामी, कैलाश राणा, सौरभ निर्मोही, विकास गोस्वामी, नवदीप रावत, जसवीर सिंह, पंकज उनियाल, धर्मवीर सिंह, हिमांशु वर्मा और दिनेश उपाध्याय आदि उपस्थित थे

दहेज में मनपसंद लग्जरी कार न मिलने पर दूल्हा बारात लेकर ही नहीं पहुंचा, मुकदमा हुआ दर्ज

0

हरिद्वार, शादियों में दहेज लेना आम धारणा बन गयी, पर जब दहेज में मनपसंद लग्जरी कार न मिलने पर दूल्हा मुजफ्फरनगर से बारात लेकर ही नहीं पहुंचा। दुल्हन पक्ष को घंटों इंतजार के बाद इस बारे में पता चला। फिलहाल दूल्हा व उसके परिवार वालों व बिचौलिये पर मुकदमा दर्ज हो गया है।
ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी के मुताबिक गुफरान अहमद उर्फ पप्पू निवासी मोहल्ला कड़च्छ अहबाबनगर ने पुलिस को तहरीर दी और बताया कि उनकी बेटी की शादी हाजी रईस अहमद (शकील अहमद) निवासी मल्लूपुरा, मुजफ्फरनगर के बेटे दानिश अब्बासी के साथ होनी थी। 23 अगस्त 2021 को सगाई हुई थी। सगाई के समय दूल्हा, उसके पिता व परिवार वालों को सोने के जेवरात व 1.21 लाख रुपए नकद अथवा बाद में सात लाख रुपए नकद व अन्य उपहार दिए गए। 22 जनवरी को बरात से पहले रईस ने स्कूटर मांगा तो बिचौलिए के खाते में 1.10 लाख रुपए डाले तो वहीं 15 लाख रुपये नकद घर बुलाकर दिए। शादी के लिए सब तैयारी हो गई।
मगर दूल्हा पक्ष देर रात तक भी बारात लेकर नहीं पहुंचा। जब काफी समय बाद संपर्क किया गया तो दुल्हा पक्ष का कहना था कि हुंडई वरना कार नहीं, बल्कि इनोवा क्रिस्टा कार चाहिए। पीड़ित परिवार ने आर्थिक व मानसिक रूप से परेशान होकर तहरीर दे दी।
कोतवाली प्रभारी ने बताया कि आरोपित रईस अहमद उर्फ शकील अहमद, उसके पुत्र दानिश अब्बासी, सुहेल उर्फ जुबी, सिंकदर, सद्दाम, नसीर अहमद, अनीस अहमद और बिचौलिया रईस अहमद निवासीगण मुजफ्फरनगर के खिलाफ धोखाधड़ी और दहेज उत्पीड़न की धाराओं में मुकदमा दर्ज हो गया है। पुलिस जांच में जुटी है।

अकाउंट सस्पेंशन के खिलाफ उठा सकेंगे आवाज, ट्विटर यूजर्स को मिला अधिकार

0

न्यूयॉर्क, ट्विटर यूजर्स के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। अब वे अपने अकाउंट सस्पेंशन के खिलाफ आवाज उठा सकेंगे। कंपनी ने कहा कि ट्विटर यूजर 1 फरवरी से शुरू होने वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के बहाली के नए मानदंडों के तहत खाते के निलंबन की अपील करने और मूल्यांकन करने में सक्षम होंगे।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नए नियमों के तहत ट्विटर अकाउंट्स को केवल गंभीर मामलों या मौजूदा नीतियों के बार-बार उल्लंघन पर निलंबित कर दिया जाएगा। सीरियस पॉलिसी वॉयलेशन में गलत कंटेंट या गतिविधि में शामिल होना, हिंसा या नुकसान के लिए उकसाना या धमकी देना और अन्य उपयोगकर्ताओं के लक्षित उत्पीडऩ में शामिल होना जैसे अपराध शामिल हैं।

ट्विटर ने कहा कि नई पॉलिसी के तहत आगे चलकर अकाउंट सस्पेंशन की तुलना में कम गंभीर कार्रवाई की जाएगी। जैसे ट्वीट्स की पहुंच को सीमित करना, अगर नीति व नियमों का उल्लंघन होता है या यूजर्स को अकाउंट का इस्तेमाल जारी रखने से पहले ट्वीट्स को हटाने के लिए कहा जाएगा।

बता दें कि ट्विटर का अधिग्रहण करने के बाद से एलन मस्क ने इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अभिव्यक्ति की आजादी की वकालत की थी। मस्क के अनुसार, यूजर्स को बोलने की आजादी मिलनी चाहिए।

दरअसल जैक डॉर्सी के कार्यकाल में कई ट्विटर यूजर्स के अकाउंट्स को सस्पेंड कर दिया गया था। इनमें अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप भी शामिल थे। हालांकि, ट्विटर पर सस्पेंड अकाउंट्स को बहाल करने के लिए एलन मस्क ने ‘सामान्य माफी’ दिए जाने का ऐलान किया था और डॉनल्ड ट्रंप के ट्विटर हैंडल को बहाल कर दिया था।

राष्ट्रपति भवन का मुगल गार्डन अब अमृत उद्यान के नाम से जाना जाएगा

0

नई दिल्ली, राष्ट्रपति भवन में स्थित मुगल गार्डन का नाम बदल दिया गया है। मीडिया में आई जानकारी के अनुसार, अब मुगल गार्डन को अमृत उद्यान के नाम से जाना जाएगा। सरकार ने अमृत महोत्सव के तहत गार्डन का नाम बदला है। बता दें कि इस गार्डन में तरह-तरह के फूल होते हैं। राष्ट्रपति के उप प्रेस सचिव नविका गुप्ता ने कहा, स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत भारत के राष्ट्रपति ने राष्ट्रपति भवन के बगीचों को ‘अमृत उद्यान’ के रूप में एक सामान्य नाम दिया है।

अमृत उद्यान का उद्घाटन 29 जनवरी रविवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा किया जाएगा और 31 जनवरी से 26 मार्च तक दो महीने के लिए जनता के लिए खुला रहेगा। आमतौर पर, उद्यान एक महीने के लिए जनता के दर्शन के लिए खुला रहता है। फरवरी से मार्च जब फूल पूरी तरह खिल चुके होते हैं। नविका गुप्ता ने कहा कि दो महीने की खिडक़ी के अलावा जो जनता के देखने के लिए उपलब्ध कराई गई है, सरकार ने बगीचे को विशेष समूहों, जैसे कि किसानों और अलग-अलग विकलांगों द्वारा देखने के लिए खुला रखने की भी योजना बनाई है।

उद्यान आम जनता के लिए सोमवार को छोडक़र हर दिन खुला रहेगा। साथ ही जानकारी यह भी मिल रही है कि यह उद्यान होली के अवसर पर आम लोगों के लिए बंद रहेगा।

नशामुक्त उत्तराखंड व साइबर क्राइम रोकने के लिए पुलिस व्यवस्था जरुरी : सुबोध उनियाल

0

टिहरी,नरेन्द्र नगर विधानसभा क्षेत्र में नगर पंचायत गजा में पुलिस चौकी का उद्घाटन करते हुए उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि आज समय बदल रहा है और साइबर क्राइम रोकने व नशामुक्त उत्तराखंड बनाने के लिए पुलिस व्यवस्था के अंतर्गत थानों व चौकियों का होना जरूरी है, पुलिस के पास नेटवर्क की सुविधाएं होने से अपराधियों तक पहुंचना आसान हो जाता है |

कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि गजा नगर पंचायत आगे नगरपालिका के रूप में विकसित होगी तथा विकास कार्यों में यह पुलिस चौकी भी जरूरी है, उद्घाटन अवसर पर जनपद टिहरी के पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर ने कहा कि अपराध मुक्त समाज बनने में सभी की भूमिका अहम है तथा मित्र पुलिस हमेशा जन हित में सहयोगी है |
नगर पंचायत गजा अध्यक्ष श्रीमती मीना खाती ने कहा कि पुलिस चौकी शुभारंभ होने से सुरक्षा की भावना बढ़ेगी , उन्होने कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अपनी विधानसभा क्षेत्र में लगातार विकास कार्यों के लिए प्रयासरत हैं, इस अवसर पर राजेन्द्र सिंह भंडारी प्रमुख फकोट, बीर सिंह रावत अध्यक्ष मंडी समिति नरेन्द्र नगर, श्रीमती शिवानी विष्ट प्रमुख चम्बा, विजेन्द्र दत्त डोभाल अपर पुलिस अधीक्षक, राजेन्द्र सिंह खाती, गजेन्द्र सिंह खाती, अरविंद उनियाल,रतन सिंह रावत ने भी सभा को सम्बोधित किया, कार्यक्रम में रविन्द्र चमोली पुलिस क्षेत्राधिकारी नरेन्द्र नगर, नदीम अतहर प्रभारी निरीक्षक ,दीपक सिंह रावत प्रभारी जाजल, नवीन नौटियाल रिपोर्टिंग पुलिस चौकी गजा, धनसिंह सजवाण, राजेश गैरोला, जोत सिंह असवाल,सुंदर रुडोला, ओमप्रकाश रुडोला, श्रीमति प्रियंका चौहान,सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

पैनेसिया हॉस्पिटल एंड मैनेजमेंट सोसायटी की ओर से लगाए गए स्वास्थ्य शिविर में 300 से अधिक लोग लाभान्वित हुए

0

नरेंद्र नगर/देहरादून,  पैनेसिया हॉस्पिटल एंड मैनेजमेंट सोसायटी देहरादून द्वारा की ओर से रविवार को नरेंद्र नगर के सामुदायिक केंद्र भवन में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। चिकित्सा शिविर में पैनेसिया हॉस्पिटल अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक मुफ्त परामर्श दिया गया। इस मेडिकल कैंप में लोगों की स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गई साथ ही लोगों को निःशुल्क दवा का वितरण भी किया गया। रविवार को आयोजित इस चिकित्सा शिविर में 300 से अधिक मरीज लाभान्वित हुए। डॉक्टरों की टीम में डॉ सुनील भट्ट (जनरल फिजीशियन), डॉक्टर अनुभूति श्रीवास्तव (स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ), डॉक्टर अविरल डोभाल (हड्डी रोग विशेषज्ञ), डॉक्टर संजय चौधरी (न्यूरो विशेषज्ञों) द्वारा स्वास्थ्य जांच कर परामर्श दिया गया। शिविर में मरीजों को मुफ्त परामर्श के साथ-साथ कैंप में आने वाले मरीजों को दवाएं भी निशुल्क उपलब्ध करवाई गई।

इस चिकित्सा शिविर में बुखार खासी – जुखाम, हाइपरटेंशन, बी पी , सुगर , थायराइड , ओर्थोपेडिक्स , न्यूरो आदि के साथ साथ आयरन , कैल्शियम, प्रोटीन मुफ्त में प्रदान की गई। नरेंद्र नगर के निवासी पूर्व प्रधान मंगल सिंह नेगी ने. पैनेसिया हॉस्पिटल का धन्यवाद करते हुए कहा की महीने में एक बार इस तरह का शिविर लगाया जाना चाहिए।

पैनेसिया अस्पताल के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री रणवीर सिंह चौहान ने कहा कि पैनेसिया हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर लगातार स्वास्थ कार्यों के साथ सामाजिक कार्य भी कर रही है. जिसके तहत पूर्व में भी कई स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया है एवं सैकड़ों लोगों को लाभ मिला है। उन्होंने कहा कि ऋषिकेष और आसपास के क्षेत्रों में समय समय पर स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाता है, जिससे लोगों को काफी फायदा मिलता है। शिविरों में आने वाले आसपास के क्षेत्रों के सैकड़ों लोगों को लाभ मिलता निरतंर मिलता रहता है। इस शिविर में लोगों को गंभीर रोग और उसके बचाव के बारे में बताया गया इसके साथ ही लोगों को यह भी बताया गया कि वह समय-समय पर स्वास्थ्य का परीक्षण कराएं जिससे समय रहते बीमारी का पता चल सके और इलाज हो सके।

पैनेसिया अस्पताल के डायरेक्टर श्री शुभम चंदेल ने कहा कि इस कैंप से निश्चित तौर पर नरेंद्र नगर और गांव के आसपास के लोगों को लाभ मिला है। कैंप के दौरान डॉ सुनील भट्ट (जनरल फिजीशियन) द्वारा 174 लोगों की जांच की गई, डॉक्टर अनुभूति श्रीवास्तव ( स्त्री एवं प्रसूति) रोग विशेषज्ञ द्वारा 35 लोगों की जांच की गई, , डॉक्टर संजय चौधरी (न्यूरो रोग ) विशेषज्ञ द्वारा 87 लोगों की जांच की गई एवं डॉक्टर अविरल डोभाल (हड्डी रोग विशेषज्ञ) द्वारा 35 लोगों की जांच की गई।

पैनेसिया अस्पताल के डायरेक्टर विक्रम सिंह रावत ने बताया कि भाग दौड़ भरी जिंदगी में बीमारियों का खतरा बढ़ता जा रहा है इससे बचने के लिए लोगों को हर छह माह में पूरी शरीर के सभी तरह की जांच करानी चाहिए एवं इसी उद्देश्य से समय-समय पर जांच शिविर लगाया जाता है.

पैनेसिया अस्पताल देहरादून की ओर से इस स्वास्थ्य शिविर में डायरेक्टर विक्रम सिंह रावत, डायरेक्टर शुभम चंदेल, हॉस्पिटल इंचार्ज डॉक्टर सुनील भट्ट, एचआर रोहित चंदेल, मार्केटिंग मैनेजर चंद्रपाल सिहं नेगी, विकास रावत , आकाश पवार शामिल हुए। इस स्वास्थ्य शिविर में जरूरतमंदों का आयुषमान कार्ड भी बनाया गया।

उत्तराखंड में अब स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स की कमी को दूर करने के लिए मास्टर प्लान तैयार : डॉ. आर राजेश कुमार

0

देहरादून, उत्तराखंड में अब स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स की कमी को दूर करने के लिए मास्टर प्लान तैयार किया गया है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए सारी तैयारियां कर ली है।
स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स की कमी के कारण जहां पहाड़ों और ग्रामीण क्षेत्रों में मरीजों को दिक्कत होती थी अब उन दिक्कतों को दूर कर लिया जाएगा।
सभी के स्वास्थ्य का ठीक से ध्यान रखा जाए, इसके लिए नेशनल हेल्थ मिशन लगातार अपनी तैयारियों में जुटा हुआ है। इसी के अंतर्गत 16 फरवरी को पहले चरण के इंटरव्यू किए जाने हैं।
राज्य में विशेषज्ञ डॉक्टर को अब राज्य सरकार की तरफ से वह तमाम सुविधाएं मिल सकेंगी, जो उन्हें निजी क्षेत्र में मिलती हैं। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की लगातार तैयारियों में जुटा हुआ था।
राज्य के स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने बताया कि लगातार पहाड़ी क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा की जा रही है। कई जगहों से हमें यह जानकारी मिली कि विशेषज्ञ डॉक्टर की कमी के कारण ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले मरीजों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। लेकिन अब राज्य सरकार विशेषज्ञों को तैनात करने की दिशा में काम कर रही है।
डॉक्टर आर राजेश कुमार के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग के पास ना तो दवाइयों की कमी है, ना सुविधाओं की कमी है और न ही अस्पतालों में मशीनों की कमी है। लेकिन विशेषज्ञ डॉक्टर ना होने से कई बार समस्या बढ़ जाती थी। इसे अब दुरुस्त कर लिया जाएगा।
राज्य का स्वास्थ्य विभाग एक नए मिशन के साथ तैयारियों में जुटा हुआ है ताकि प्रत्येक नागरिक को सरकारी अस्पतालों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें।

सीएम धामी ने बच्चों के साथ सुनी प्रधानमंत्री की मन की बात

0

 

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान, देहरादून के सभागार में संस्थान एवं समाज कल्याण विभाग के राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय अधोईवाला के बच्चों के साथ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की मन की बात सुनी। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री गणेश जोशी भी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश में विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वालों को वैश्विक पहचान दिलाने का कार्य किया है। प्रधानमंत्री जी ने मन की बात में गोवा में 06 से 08 जनवरी 2023 को आयोजित पर्पल फेस्ट का जिक्र किया जिसमें 50 हजार से अधिक लोग शामिल हुए। जिसमें दिव्यांगजनों के लिए अनेक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में दिव्यांगजनों के कल्याण के लिए अनेक सराहनीय कार्य हो रहे हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत के प्रस्ताव पर ही संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा हर साल 21 जून को योग दिवस एवं वर्ष 2023 को अन्तरराष्ट्रीय मिलेट वर्ष मनाने को मंजूरी मिली। उन्होंने कहा कि राज्य में भी जी-20 के तहत जो दो बैठकें होंगी, उनमें मिलेट के व्यंजन भी परोसे जायेंगे। मिलेट को अन्रराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का यह हमारे पास सुनहरा अवसर है।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि ई-कचरा के सही निस्तारण के लिए प्रधानमंत्री जी ने चिंता व्यक्त की है, ई-कचरे को एकत्रित कर उसकी री-साइकिलिंग के लिए ई-बेस टेक्नोलॉजी को हमें राज्य में बढ़ावा देना होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जी द्वारा ई-कचरे के लिए रूड़की की एटेरो री-साइकिलिंग की ई-बेस टेक्नोलॉजी का जिक्र किया गया। उन्होंने रूड़की की एटेरो री-साइकिलिंग की ई-बेस टेक्नोलॉजी द्वारा ई-कचरे के लिए विकसित की गई तकनीक की सराहना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान एवं राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय अधोईवाला के बच्चों के साथ प्रधानमंत्री जी की मन की बात सुनकर उन्हें बहुत अच्छा लगा। उन्होंने बच्चों के साथ बातचीत कर उनका हौंसला भी बढ़ाया।