Tuesday, May 6, 2025
Home Blog Page 678

गढ़वाल सभा में विद्युत शिविर में हुआ उपभोक्ताओं की विद्युत संबंधी समस्याओं का समाधान

0

देहरादून। विद्युत वितरण खण्ड (केन्द्रीय) के अन्तर्गत उपखण्ड परेड ग्राउण्ड के दस्ताना फैक्ट्री, गढ़वाल सभा में विद्युत शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लगभग 45 विद्युत उपभोक्ता अपनी समस्या के समाधान हेतु आये तथा 33 उपभोक्ताओं की समस्या का मौके पर ही समाधान किया गया एवं रू0 46303.00 की धनराशि के विद्युत बिल जमा किये गये तथा मा0 पार्षद डा0 विजेन्द्र पाल तथा रमेश बुटोला के साथ उपखण्ड अधिकारी ई0 प्रवेश कुमार, अवर अभियन्ता ई0 एस0पी0भट्ट मय लाईनामैन क्षेत्र में आ रही विद्युत सम्बन्धी समस्या तथा मीटर परिवर्तन का मौके पर ही समाधान किया गया। शिविर में अधिशासी अभियन्ता ई0 गौरव सकलानी, उपखण्ड अधिकारी ई0 प्रवेश कुमार, अवर अभियन्ता (मीटर) एस0के0 टौंग, मोहित जाशी, मानव पाठक, यतीश वशिष्ठ आदि स्टॉफ मौजूद रहे।

May be an image of 12 people, people standing and text that says 'मा. मुख्यमंत्रीज जीक पहल सरलीकरण, समाधान एवं निस्तारण क्रम में विध्युत समस्या समाधान शिविर आपके द्वार विघुत वितरण खण्ड: रामनगर (नेनीताल) विघुत वितरण उपखण्ड: रामनगर(नगर) उत्तराखण्ड पॉवर कॉरपोरेशन लिमिटेड'

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर विद्युत विभाग द्वारा पूरे प्रदेश मे विद्युत समस्या समाधान शिविर आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इन शिविरों में बिजली के बिल, संयोजन, ट्रांसफार्मर आदि से संबंधित सभी प्रकार की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। विद्युत विभाग द्वारा अब तक 278 कैम्पों का आयोजन किया जा चुका है, जिसमें बड़ी संख्या में विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं का मौके पर समाधान किया गया है। आम जनता द्वारा राज्य सरकार की इस पहल की सराहना की जा रही है।

अदम्य शाहस के लिये नितिन रावत को मिला मार्कण्डेय राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार, जनपद में खुशी का माहौल

0
(देवेंन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग- अगस्त्यमुनी विकास खण्ड की न्याय पंचायत सतेरा के तमिंड गॉव निवासी  नितिन रावत को उनके अदम्य शाहस के लिये मार्कण्डेय राष्ट्रीय बीरता पुरुष्कार से सम्मानित किया गया। मेजर जनरल वीक्रम देव डोगरा व एयर मार्शल सुमित मुखर्जी द्वारा नई दिल्ली में गणत्रंत्र दिवस के अवसर पर नितिन को यह पुरस्कार दिया गया।
बता दें कि रुद्रप्रयाग तमिंड गांव के निवासी 16 वर्षीय नितिन रावत ने तब बड़े धैर्य व शाहस का परिचय दिया जब अचानक घात लगाये बैठे गुलदार ने उसके भाई पर  हमला कर दिया अचानक हुये गुलदार के हमले से नितिन ने शाहस का परिचय देते हुये लाठी लेकर शोर मचाते हुये गुलदार की तरफ दौड़ा काफी जद्दोजहद के बाद आखिरकार गुलदार को वहां से भागना पड़ा। इस तरह नितिन अपने भाई को गुलदार की चुंगुल से छुड़ा कर उसकी जान बचाने  में कामयाब रहा।
 नितिन की इस बहादुरी के लिये राज्य बाल कल्याण परिषद ने नितिन सहित तीन बच्चों का नाम राष्ट्रीय बीरता पुरुस्कार के लिये भेजे था। जिसमें नितिन का चयन मार्कण्डेय राष्ट्रीय बीरता पुरस्कार के लिये किया गया। गणत्रंत्र दिवस के अवसर पर उन्हें दिल्ली में यह प्रतिष्ठित पुरस्कार दिया गया। मेजर जनरल विक्रम देव डोगरा व एयर मार्शल सुमित मखर्जी ने  नितिन पुरुस्कृत किया। नितिन को मिले राष्ट्रीय स्तर के इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से झेत्र व जनपद में खुशी का माहौल है।

इस वर्ष 27 अप्रैल को खुलेंगे श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट, गाडू घड़ा तेल कलश यात्रा का दिन 12 अप्रैल हुआ निश्चित

0

‘राजमहल नरेंद्र नगर में आयोजित धार्मिक समारोह में कपाट खुलने की घोषणा’

देहरादून, विश्व प्रसिद्ध श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को प्रात: 7 बजकर 10 मिनट बजे खुलेंगे जबकि गाडू घड़ा तेल कलश यात्रा का दिन 12 अप्रैल निश्चित हुआ। राजदरबार नरेंद्र नगर में बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर आयोजित धार्मिक समारोह में पंचांग गणना पश्चात विधि विधान ने कपाट खुलने की तिथि तय हुई। जबकि गाडू घड़ा तेल कलश यात्रा हेतु 12 अप्रैल की तिथि निश्चित हुई। इस अवसर पर टिहरी राजपरिवार सहित श्री बदरी-केदार मंदिर समिति, डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत के पदाधिकारी तथा बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन मौजूद थे।

 

पठान फिल्म का विरोध करने पहुंचे बजरंग दल के कई नेता गिरफ्तार

Several Bajrang Dal leaders arrested for protesting against the film Pathan - पठान फिल्म के विरोध पर बजरंग दल के कई नेता गिरफ्तार

हरिद्वार, सिडकुल के सिनेमा हॉल में पठान फिल्म का विरोध करने पहुंचे बजरंग दल के कई कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस लाइन ले जाकर उन्हें मुचलके पर छोड़ दिया गया। बुधवार सुबह 11 बजे फिल्म का शो शुरू होना था। इससे पहले ही बजरंग दल के कार्यकर्ता, पदाधिकारी मॉल पहुंच गए। उनका कहना था कि फिल्म में अश्लीलता और पहनावा गलत है। इसलिए फिल्म रिलीज नहीं होने दी जाएगी।

पुलिस ने उन्हें सिनेमा हॉल तक नहीं जाने दिया। कार्यकर्ता सिनेमा हॉल से पहले ही मॉल के परिसर में धरने पर बैठ गए। मौके पर सिडकुल और ज्वालापुर पुलिस सहित पीएसी की प्लाटून सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात की गई थी। पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने पठान फिल्म को रिलीज करने का विरोध किया। धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी की। 11 बजे के शो से पहले ही पुलिस ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया। पठान फिल्म को सिनेमा हॉल में समय से रिलीज किया गया।

बजरंग दल के प्रखंड हरिद्वार अध्यक्ष दिग्विजय सिंह ने कहा कि पुलिस ने धरना प्रदर्शन करते वक्त 13 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया जो गलत है। थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार ने बताया कि जिवेंद्र तोमर, भूपेंद्र सैनी, नवीन तेश्वर, ललित कुमार, अमित मुलतानिया, कमल, कार्तिक कुमार, प्रजित, उदय कुमार, आशीष, अमन, दीपांशु चौहान, पिंटू ने गिरफ्तारी दी है। जिनका मुचलकों में कार्रवाई की गई है।

 

मुश्किल में हरक : टाइगर सफारी केस में हरक सिंह रावत के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिशHarak Singh Rawat Claims BJP Will Lose 100 Seats In Lok Sabha Election 2024, Congress ANN | Lok Sabha Election: हरक सिंह रावत का दावा- BJP को 2024 में होगा 100 सीटों

देहरादून, कार्बेट टाइगर रिजर्व के अंतर्गत कालागढ़ टाइगर रिजर्व प्रभाग में पाखरो टाइगर सफारी के बहुचर्चित प्रकरण में तत्कालीन वन एवं पर्यावरण मंत्री डा हरक सिंह रावत की मुश्किलें बढ़नी तय हैं। सफारी के लिए अवैध कटान व निर्माण के मामले में सुप्रीम कोर्ट की उच्चाधिकार प्राप्त समिति (सीईसी) ने सुप्रीम कोर्ट को सौंपी रिपोर्ट में पूरे प्रकरण के लिए डा रावत के साथ ही तत्कालीन डीएफओ किशन चंद को भी जिम्मेदार ठहराया गया है।

समिति ने डा रावत को नोटिस भेजने के साथ ही उनका जवाब आने के बाद उचित कार्रवाई करने की संस्तुति भी की है। कालागढ़ टाइगर रिजर्व में टाइगर सफारी और वन्यजीव बचाव केंद्र (रेस्क्यू सेंटर) का मामला तब सुर्खियों में आया, जब वर्ष 2020 में अवैध कटान व निर्माण की शिकायत पर एनटीसीए ने स्थलीय निरीक्षण किया। एनटीसीए ने दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की संस्तुति की। मामले में तत्कालीन मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक जेएस सुहाग व कालागढ़ के तत्कालीन डीएफओ किशन चंद को निलंबित किया गया था। दोनों अधिकारी अब सेवानिवृत्त हो चुके हैं। तब कार्बेट टाइगर रिजर्व के तत्कालीन निदेशक राहुल को वन मुख्यालय से संबद्ध किया गया था। प्रकरण की विभागीय और विजिलेंस जांच में कदम-कदम पर अनियमितता की पुष्टि हुई थी। इस बीच सीईसी ने भी प्रकरण का संज्ञान लिया। साथ ही शासन से रिपोर्ट मांगी। अब सीईसी ने संस्तुतियों सहित अपनी रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को सौंप दी है।

सीईसी ने रिपोर्ट में कहा है कि एनटीसीए की गाइडलाइन के अनुसार टाईगर रिजर्व व बाघों के प्राकृतिक आवास के बाहर ही टाइगर सफारी बनाई जा सकती है। बाघों के आने-जाने के रास्तों से हमेशा दूरी बनाए रखनी चाहिए, ताकि उनका आवास पर्यटन विकास की बलि न चढ़े। सीईसी ने संस्तुति की है कि टाइगर रिजर्व क्षेत्र में वन्यजीव बचाव केंद्र को न्यूनतम जगह दी जाए। इसके अलावा जो अवैध निर्माण हुए हैं, उन्हें तुरंत ध्वस्त करने के साथ ही पर्यटन गतिविधियों पर भी रोक लगाई जाए।

सीईसी ने यह भी संस्तुति की है कि सुप्रीम कोर्ट राज्य सरकार को निर्देशित करे की टाइगर सफारी और उसके बाहर जितने भी अवैध निर्माण हैं, उन्हें ध्वस्त किया जाए। साथ ही सनेह व पाखरो में बिछाई गई विद्युत लाइनें हटाई जाएं। रिपोर्ट में उल्लेख है कि राज्य सरकार और विजिलेंस पाखरो टाइगर सफारी और अन्य अवैध गतिविधियों में शामिल तत्कालीन डीएफओ किशनचंद समेत अनियमितता में शामिल अधिकारियों के विरुद्ध वन एवं वन्यजीव अधिनियम के तहत कार्रवाई जारी रखे। साथ ही राज्य सरकार छह माह के भीतर इसकी कार्रवाई की रिपोर्ट सीईसी के जरिये सुप्रीम कोर्ट को प्रस्तुत करे। रिपोर्ट में कहा गया है कि केंद्रीय चिडिय़ाघर प्राधिकरण टाइगर रिजर्व, वन्यजीव अभयारण्य व राष्ट्रीय पार्क के साथ ही वन्यजीव गलियारों में जू और सफारी के निर्माण की अनुमति न दे। सुप्रीम कोर्ट से अनुरोध किया गया है कि वन एवं पर्यावरण मंत्रालय को वन और वन्यजीव सुरक्षा से संबंधित कानूनों में बदलाव के लिए निर्देशित किया जाए, ताकि वन्यजीव पर्यटन के नाम पर वन्यजीवों के आवास से छेड़छाड़ को हतोत्साहित किया जा सके। टाइगर रिजर्व क्षेत्र में जू और सफारी को दी गई अनुमति वापस ली जाएं।

 

विवादों और सुर्खियों में चल रहे बागेश्वर धाम वाले पंडित धीरेंद्र शास्त्री को मिली जान से मारने की धमकीBageshwar Sarkar Row: कोर्ट पहुंचा धीरेंद्र शास्त्री और अंध श्रद्धा निर्मुलन समिति का विवाद, श्याम मानव के खिलाफ परिवाद दायर, bageshwar-dham -sarkar-dhirendra-shastri ...

रांची, विवादों और सुर्खियों में चल रहे बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को जान से मारने की धमकी दी गई है। बताया जा रहा है कि एक फोन कॉल के जरिए पंडित धीरेंद्र शास्त्री को धमकी मिली है। पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर इन दिनों छत्तीसगढ़ के रायपुर में हैं। जानकारी के मुताबिक, धीरेंद्र शास्त्री को एक अज्ञात फोन कॉल कर धमकी दी गई है। छतरपुर के बमीठा थाने में धीरेंद्र शास्त्री के छोटे भाई लोकेश गर्ग की ओर से अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। धीरेंद्र का अभी रायपुर में दिव्य दरबार चल रहा है।

आरोपी की तलाश कर रही है पुलिस, छतरपुर के एसपी सचिन शर्मा ने केस दर्ज किए जाने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आरोपी का नाम अमर सिंह है। थाना बमीठा में धारा 506, 507 के अंतर्गत अमर सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। सूत्रों से मिले खबर के अनुसार बागेश्वर धाम के बाबा धीरेन्द्र शास्त्री के एक रिश्तेदार लोकेश गर्ग ने एमपी के छतरपुर में धमकी मिलने की शिकायत दर्ज कराई है।

लोकेश धीरेन्द्र शास्त्री के चचेरे भाई हैं, जिन्हें फोन पर धमकी दी गई है कि अपने परिवार के लोगों की तेरहवीं की तैयारी कर लो, जिसके बाद एफआईआर दर्ज कराई गई है। पुलिस अधिकारी घटना की जांच में जुटे हुए हैं। जिस शख्स ने धीरेंद्र शास्त्री के परिवार को धमकी दी है, उसका नाम अमर सिंह बताया जा रहा है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिस शख्स ने बाबा के परिवार को धमकी दी है, उसका पता लगाया जा रहा है। उस मोबाइल नंबर को भी ट्रेस किया जा रहा है, जिससे लोकेश गर्ग को फोन किया गया था। जानकारी के मुताबिक, आरोपी शख्स ने धीरेंद्र शास्त्री को परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी है।

बाबा के सहयोगियों के मुताबिक, धीरेंद्र शास्त्री अगले दो घंटे में बागेश्वर धाम पहुंच जाएंगे। बता दें धीरेंद्र को चुनौती देने वाले श्याम मानव को भी मिल चुकी है धमकी जिसे देचाते हुए मानव की सरक्षा बढ़ा दी गई थी। श्याम मानव को लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं। अंध श्रद्धा निर्मूलन समिति के श्याम मानव ने बागेश्वर बाबा पर अंधविश्वास फैलाने का आरोप लगाया है।

उनका आरोप है कि धीरेंद्र शास्त्री के पास कोई सिद्धी नहीं है। वह ढोंग रच रहे हैं। श्याम मानव ने बाबा को चुनौती दी थी कि वो नागपुर में उनके मंच पर आएं और अपना चमत्कार दिखाएं। अगर वो ऐसा करेंगे तो उन्हें 30 लाख रुपए दिए जाएंगे। बता दें कि नागपुर में रामकथा 5 से 11 जनवरी तक आयोजित थी। इस कथा में बागेश्वर बाबा आए थे। श्याम मानव और उनकी संस्था का आरोप है कि धीरेंद्र शास्त्री कथा अधूरी छोडक़र भाग गए।

 

नैनबाग क्षेत्र की ग्राम पंचायत मरोड़ में राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय शिविर का विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ हुआ समापन

(अरूण गौड़)

नैनबाग, टिहरी जिले के विकास खण्ड जौनपुर के अन्तर्गत स्व० सरदार सिंह रावत राजकीय इंटर कॉलेज नैनबाग के छात्रों द्वारा ग्राम पंचायत मरोड़ में राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर का आयोजन 19 जनवरी से प्रधान मीनाक्षी, प्रधानाचार्य रा. ई. का. नैनबाग, प्रभारी कुलवीर रावत, सहप्रभारी जितेन्द्र गौड़ द्वारा आयोजित किया गया | जिसमें 50 छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, इस अवस पर आयोजत विभिन्न प्रतियोगिताओं में छात्रों ने प्रतिभाग कर कई पुरस्कार प्राप्त किये। द्वितीय दिवस में मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व राज्य खेलमंत्री नारायण सिंह राणा ने बच्चों के मार्गदर्शन में छात्रों को खेल,कृषि व बागवानी के साथ साइबर क्राइम की अहम जानकारियां दी। तृतीय दिवस में कृषि बागवानी में महारथ हासिल कर क्षेत्र में अपनी एक अनूठी छाप रखने वाले उद्यान पंडित कुन्दन सिंह पंवार ने मुख्य वक्ता के रूप में छात्र छात्रों को वैज्ञानिक विधि से होने वाली सघन बागवानी के विषय मे अहम जानकारियां प्रदान की।चतुर्थ दिवस में स्वयं सेवियों ने क्षेत्रीय संयुक्त स्थानों की साफ सफाई की और पांचवे दिन प्रभारी कुलवीर रावत व सह प्रभारी जितेन्द्र गौड़ ने सभी छात्रों को क्षेत्रीय भ्रमण के लिए ऐंन्दी, पत्थरखौल, महासू देवता मंदिर बिरोड़ आदि स्थानों में भ्रमण कराया साथ ही क्षेत्र की जानकारी दी, षष्ठम दिवस में विद्यालय के प्रधानाचार्य सी पी त्रिपाठी,शोभा प्रवक्ता अंग्रेजी, विपिन सकलानी सहायक अध्यापक विज्ञान,परिचारिका प्रमिला,चौकी प्रभारी बलबीर रावत,व पूर्व प्रधान राजेन्द्र प्रसाद नौटियाल,मोहनलाल नौटियाल, शांति नौटियाल,कृपाराम नौटियाल,प्रवीन नौटियाल आदि ग्रामीणों ने छात्रों का उत्साहवर्धन कर अच्छे नागरिक बनकर राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित किया।

सप्तम दिवस में छात्रों के द्वारा रंगारग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए, इस अवसर पर प्रभारी कुलवीर रावत, सह प्रभारी जितेन्द्र गौड़, प्रवक्ता अंग्रेजी शोभा मैडम व ग्रामीण उपस्थित रहे

 

धनीलाल शाह बने प्रदेश उपाध्यक्ष, हर्षपाल मिश्रा होंगे जिला अध्यक्ष

उत्तराखंड कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग की प्रदेश कार्यकारिणी घोषित

धनीलाल शाह बने प्रदेश उपाध्यक्ष, हर्षपाल मिश्रा होंगे जिला अध्यक्ष – UK Khabar

देहरादून, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के चेयरमैन राजेश लिलोठिया की संस्तुति पर प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जनजाति विभाग के अध्यक्ष दर्शन लाल जी के अनुमोदन पर प्रदेश अनुसूचित जाति विभाग की नई कार्यकारिणी घोषित हुई है।

जिसमें टिहरी जनपद से पूर्व ब्लाक प्रमुख भिलंगना धनीलाल शाह को प्रदेश उपाध्यक्ष एवं हर्ष पाल मिश्रा को टिहरी जनपद का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा की धनी लाल साह प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत करने पर जनपद में कांग्रेस जनों में खुशी की लहर उन्होंने अनुसूचित जाति अध्यक्ष पद पर हर्ष पाल मिश्रा को नियुक्त करने पर कहा वह एक नौजवान साथी है कांग्रेस पार्टी में अनुसूचित जाति के लोगों को और मजबूती के साथ जोड़ने का काम करेंगे ।

नवनियुक्त पदाधिकारियों की नियुक्ति पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश राणा, विधायक प्रतापनगर विक्रम सिंह नेगी, पूर्व प्रमुख विजय गुनसोला, प्रदेश प्रवक्ता शांति प्रसाद भट्ट, ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद,जोशी, ब्लॉक अध्यक्ष बालगंगा पूरब सिंह पवार, पूर्व विधायक बलबीर सिंह नेगी, संपत लाल, आनंद ब्याश, डॉक्टर प्रकाश, देवेंद्र नौटियाल, मुर्तजा बैग सैयद मुसरफ अली, कुलदीप सिंह पवार, मुरारीलाल खंडवाल, युवा कांग्रेस के अध्यक्ष संदीप कुमार, कपिल जोशी, नवीन सेमवाल आदि कांग्रेस ने खुशी व्यक्त की।

 

 

एडवोकेट विकेश सिंह नेगी को किया सम्मानित, अपर जिला जज मनोज गर्ब्याल ने किया सम्मानित

गढ़ संवेदना

देहरादून, देहरादून बार एसोसिएशन ने गणतंत्र दिवस पर आयोजित एक समारोह में कोरोना काल में समाजसेवा करने वाले अधिवक्ताओं को सम्मानित किया। अपर जिला जज मनोज गर्ब्याल और एसोसिएशन के अध्यक्ष मनमोहन कंडवाल ने विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने वाले अधिवक्ताओं को सम्मानित किया। समाजसेवी और आरटीआई एक्टिविस्ट विकेश सिंह नेगी को भी इस मौके पर अपर जिला जज ने सम्मानित किया। इस मौके पर अपर जिला जज ने सभी अधिवक्ताओं को गणतंत्र दिवस और वसंत पंचमी की बधाई दी। उन्होंने कहा कि नए सदस्यों को पढ़ना चाहिए। उन्होंने बार के नये सदस्यों को वकालत के कई टिप्स भी दिये। इस मौके पर सोशल एक्टिविस्ट विकेश सिंह नेगी ने कहा कि कोरोना काल में वकीलों ने समाज के विभिन्न वर्गों की यथासंभव मदद की है।

 

गौरतलब है कि एडवोकेट विकेश नेगी ने कोरोना काल में न केवल आम लोगों की मदद की बल्कि बार एसोसिएशन को भी आर्थिक मद्द की ताकि संकट की घड़ी में जरूरतमंद नये वकीलों को मदद की जा सके। इस मौके पर एसोएशन के अध्यक्ष मनमोहन कंडवाल ने एडवोकेट विकेश नेगी के कार्यों की सराहना की। उन्होंने उम्मीद जतायी कि युवा एडवोकेट विकेश नेगी से अन्य अधिवक्ताओं को भी प्रेरणा मिलेगी।

एडवोकेट विकेश सिंह नेगी ने कहा अपने माता-पिता और गुरूजनों के पद्चिन्हों पर चलते हुए मेरा प्रयास रहता है कि अधिक से अधिक समाजहित के कार्य कर सकूं। संकट की घड़ी में हर जरूरतमंद की मद्द कर सकूं इसको लेकर प्रयासरत रहता हूं। कोरानाकाल में अपनी तरफ से जरूरतमंदों की यथासंभव मद्द का प्रयास किया। जरूरतमंद लोगों पर आने वाली खुशी ही मेरा सम्मान था। हम सब इस समाज का अंग हैं ईष्वर ने अगर हमें इस लायक बनाया है कि हम किसी के काम आ सकें संकट में उसकी मद्द कर सकें तो जरूर करनी चाहिए।

जनपद के 104 और गॉव रेगुलर पुलिस व्यवस्था में हुये शामिल।

0

“थाना ऊखीमठ के अन्तर्गत 24 गॉव, व थाना रुद्रप्रयाग के अन्तर्गत चोपड़ा व दशज्यूला क्षेत्र के गॉवो को मिलाकर कुल 80 ग्रामों को किया गया है नियमित पुलिस के अधीन”

(देवेंन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग- जनपद के 104 गॉवों को राजस्व पुलिस ब्यवस्था से मुक्त कर, रेगुलर पुलिस के अधीन किया गया है। शासन के निर्देशों के अनुपालन में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने थाना ऊखीमठ के अन्तर्गत 24 व थाना रुद्रप्रयाग के अन्तर्गत 80 गॉवो को नियमित पुलिस के अधीन सम्मिलित करने हेतु आदेश निर्गत किए गए हैं।
जिन राजस्व ग्रामों को पुलिस व्यवस्था के अधीन थाना व चौकियों में सम्मिलित किया गया है उनमें रिपोर्टिंग पुलिस चौकी चोपता, थाना ऊखीमठ के अतर्गत कुल 24 राजस्व गांवों को शामिल किया गया है जिनमें राजस्व ग्राम तुंगनाथ, चोपता, बनियाकुंड, दुगलबिट्टा, पोथीबासा, पैलिंग, औरिंग, उथिंड, कुहेड़, उषाड़ा, हुड्डू, कांडा, सेमार, बंरगाली, भनकुण्ड, गुण्डाग्वाड़, चिनग्वाड़, गुज्जरग्वाड़, ढिलनाग्वाड़, लक्ष्मणग्वाड़, कैल, जगपुड़ा, पाब व मक्कू को सम्मिलित किया गया है। रिपोर्टिंग पुलिस चौकी चोपता थाना रुद्रप्रयाग के अंतर्गत 80 राजस्व गांवों को शामिल किया गया है जिनमें कांडा, उर्खोली, बछनी, घिमतोली, कोलू भन्नू, क्यूड़ी, तड़ाग, भटवाड़ी, स्वांरी ग्वांस, बैंजी कांडई, क्यूड़ी मलांस, आगर जवाड़ी, बौरा मल्ला, महड़ तल्ला, तलगढ़, महड़मल्ला, कोखंडी, ढुंग, जग्गी कांडई, बणथापला, जरम्वाड़, थपलगांव, इशाला, बौरा तल्ला, बावई, चोपड़ा, बंड्रीकोट, बर्सिल पवेक, मयकोटी, बमोली, कुमोली मालकोटी, कर्णधार, कादोलग्गा दरम्वाड़ी, खत्याणा, चौकी बर्सिल, तमिंड, तोलब, दरम्वाड़ी, धौलसारी, नारी, पोला, बौंठा लग्गा खत्याणा, सन, सतेरा, स्यूपुरी, स्यूंड ढामक, कुंडा दानकोट, मलाऊं, गडील, फलासी, बोरा, चामक, गोरणा, जाखणी, वारी डांग, लोदला, गड़सारी, चमस्वाड़ा, चोपड़ा, धारकोट, निर्वाली, बज्यूण, गडमिल, भैंसारी, पाली मल्ली, देवलख, डुंग्री, उत्तर्सू, सेमलसारी, पाटीलग्गाकोठगी, भेड़गांव, पाली जैखंडा, टेमना, सणगू, चापड़, पाली तल्ली, गंधारी, जोंदला, क्वीली व कुरझण को सम्मिलित किया गया है।

नगर पंचायत गजा में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

0

विकास खंड चम्बा के गजा में विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने प्रभात फेरी निकाली तथा ध्वजारोहण कर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। नगर पंचायत गजा अध्यक्ष श्रीमति मीना खाती ने नगर पंचायत कार्यालय में ध्वजारोहण किया, व्यापार सभा गजा ने शहीद बेलमति चौराहे पर अध्यक्ष विनोद सिंह चौहान, राजेन्द्र सिंह खाती,ने संयुक्त रूप से शहीदों के चित्र पर माल्यार्पण,दीप प्रज्ज्वलित व ध्वजारोहण किया। जबकि शिखर स्कालर्स ऐकेडमी हाई स्कूल गजा में अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह खाती, उपाध्यक्ष दिनेश प्रसाद उनियाल ने ध्वजारोहण कर सम्बोधन किया, व्यापार सभा गजा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में राजेन्द्र सिंह खाती,कुंवर सिंह चौहान,जोत सिंह चौहान, दिनेश प्रसाद उनियाल, गजेन्द्र सिंह खाती, सुरेन्द्र सिंह नेगी, ने गणतंत्र दिवस, बसंत पंचमी पर्व की शुभकामनाएं दी, इस अवसर पर विजय सिंह तडियाल, यशपाल सिंह चौहान, राजेन्द्र सिंह राणा, उम्मेद सिंह पयाल, आशीष सिंह चौहान,मान सिंह चौहान,सुनील सिंह,पूरण सिंह चौहान, सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे,दूसरी ओर अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज गजा,ओमकारानंद जूनियर हाईस्कूल गजा, तहसील कार्यालय गजा, सरस्वती शिशु मंदिर, स्टेट बैंक, सहकारी बैंक, पालीटेक्निक कालेज में ध्वजारोहण किया गया ।

‘परीक्षा पर चर्चा’ कार्यक्रम की तैयारी पूरी: डॉ0 धन सिंह रावत

0

सूबे के 5464 स्कूलों में होगा कार्यक्रम का सजीव प्रसारण

10 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं करेंगी प्रतिभाग

कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार को आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता सम्पन्न

देहरादून, सूबे में ‘परीक्षा पर चर्चा’ कार्यक्रम की सभी तैयारियां विभाग द्वारा पूरी कर ली है। प्रदेशभर के 5464 स्कूलों में पीएम मोदी की मास्टर क्लास का सजीव प्रसारण किया जायेगा, इसके लिये बच्चों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। बोर्ड परीक्षाओं में छात्र-छात्रों का तनाव कम करने और उनको मोटिवेट करने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदेशभर के 10 लाख से अधिक स्टूडेंट्स भाग लेंगे। परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिये विगत 20 जनवरी से 24 जनवरी तक आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता सम्पन्न हो गई है, पेंटिंग प्रतियोगिता प्रदेशभर के लाखों छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

सूबे के शिक्षा मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने मीडिया को जारी एक बयान में बताया कि विभाग द्वारा ‘परीक्षा पर कार्यक्रम’ की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम से ‘परीक्षा पे चर्चा’ के आगामी संस्‍करण में छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ बातचीत करेंगे। जिसका प्रदेशभर के 5464 शासकीय, अशासकीय एवं निजी स्कूलों में सजीव प्रसारण किया जाएगा। जहां पर 10 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं प्रतिभाग करेंगी। डॉ0 रावत ने बताया कि इस देशव्यापी कार्यक्रम में सांसद, क्षेत्रीय विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, मेयर, ब्लॉक प्रमुख, नगर निकायों के अध्यक्ष एवं अन्य जनप्रतिनिधि विभिन्न स्कूलों में जाकर प्रतिभाग करेंगे, इसके अलावा क्षेत्र के अतिविशिष्ट पुरस्कार प्राप्त लोग भी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। विभागीय मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री के ‘चाय पर चर्चा’ कार्यक्रम के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिये 20 जनवरी से 24 जनवरी तक सूबे के 95 विकासखंडों एवं 8 नगर निगमों में स्थित स्कूलों में पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई थी जिसमें लाखों छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग कर अपनी कला का प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि पेंटिंग प्रतियोगिता में छात्रों, शिक्षकों एवं अभिभावकों के लिये अलग-अलग थीम निर्धारित की गई थी। प्रदेशभर के विभिन्न स्कूलों में आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में सांसद, क्षेत्रीय विधायक, जिलापंचायत अध्यक्ष,मेयर, ब्लॉक प्रमुख एवं नगर निकायों के अध्यक्षों ने प्रतिभाग कर विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया। इस दौरान शिक्षा मंत्री डॉ0 रावत ने पौड़ी एवं अल्मोडा जनपद के विभिन्न स्कूलों में जाकर पेंटिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया।

गणतंत्र दिवस पर दिखी हिंदुस्तान की उड़ान, आकाश मिसाइल, अर्जुन टैंक, प्रचंड और राफेल ने दिखाया दम

0

नई दिल्ली, देश में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया, गणतंत्र दिवस पर आयोजित समारोह में कर्तव्यपथ पर देश की पहली दलित महिला राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने परेड की सलामी लेकर नया इतिहास रचा है। इस परेड के मुख्य अतिथि मिस्त्र के राष्ट्रपति है। इस वर्ष कर्तव्य पथ पर परेड की शुरुआत के साथ ही आर्मर्ड कोर सेंटर एंड स्कूल, पैराशूट रेजिमेंट सेंटर और राजपुताना राइफल्स का संयुक्त बैंड दस्ता राष्ट्रपति को मार्च करते हुए सलामी दी।

इसके बाद कर्तव्य पथ पर पंजाब रेजिमेंट ने मार्च किया और राष्ट्रपति को सलामी दी। इस रेजीमेंट का नेतृत्व लौंगेवाला के कैप्टन अमन जगताप ने किया। इनका युद्ध घोष जो बोले सो निहाल, सत श्री अकाल है। इसके बाद नौसेना के मार्चिंग दस्ते ने सलामी दी।

इसके अलावा 61 कैवलरी की वर्दी में पहली टुकड़ी ने कैप्टन रायजादा शौर्य बाली के नेतृत्व में परेड में सलामी दी। 61 कैवलरी दुनिया में एकमात्र सेवारत सक्रिय घुड़सवार कैवेलरी रेजिमेंट है, जिसमें सभी ‘स्टेट हॉर्स यूनिट्स’ का संयोजन है। भारतीय नौसेना के ब्रास बैंड और नौसेना के मार्चिंग दस्ता भी राष्ट्रपति को सलामी देता हुआ परेड में निकला। इस दस्ते की अगुवाई लेफ्टिनेंट कमांडर दिशा अमृथ ने की। ये पहला मौका है जब इस दस्ते में 3 महिला और 6 पुरुष अग्निवीरों को भी शामिल किया गया है।

इसके बाद 27 वायु रक्षा मिसाइल रेजिमेंट ने सलामी दी। ‘अमृतसर एयरफील्ड’ का नेतृत्व कैप्टन सुनील दशरथ और 512 लाइट एडी मिसाइल रेजिमेंट (एसपी) की लेफ्टिनेंट चेतना शर्मा ने किया। वायु सेना के मार्चिंग दस्ते ने स्क्वाड्रल लीडर सिंधु रेड्डी के नेतृत्व में वायु सेना बैंड और कॉम्बैट मार्चिंग दस्ते ने परेड में सलामी दी। इसके बाद बीएसएफ के ऊंटदल ने भी राष्ट्रपति को सलामी दी। इन ऊंटों को एक साथ कर्तव्यपथ पर चलता देख परेड में मौजूद दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिला।

परेड में दिखी मारक जहाजों की झलक
भारतीय सेना की ताकत को प्रदर्शित करते मुख्य युद्धक टैंक अर्जुन, नाग मिसाइल सिस्टम (एनएएमआईएस), बीएमपी-2 एसएआरएटीएच का इन्फैंट्री कॉम्बैट व्हीकल, क्विक रिएक्शन फाइटिंग व्हीकल, K-9 वज्र-ट्रैक्ड सेल्फ-प्रोपेल्ड होवित्जर गन, ब्रह्मोस मिसाइल, 10 मीटर शॉर्ट स्पैन ब्रिज, मोबाइल माइक्रोवेव नोड और मैकेनाइज्ड कॉलम में मोबाइल नेटवर्क सेंटर और आकाश (नई पीढ़ी के उपकरण) ने कर्तव्यपथ पर परेड में हिस्सा लिया।

अर्जुन टैंक का दिखा वर्चस्व
वर्ष 2004 से अर्जुन टैंक भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दे रहा है। ये देश का पहला ऐसा मुख्य युद्धक टैंक रहाहै,जिसमें 120 मिलीमीटर बैरल वाले टैंकों की संख्या 141 है। इसके दो वेरिएंट्स भी उपलब्ध है। जानकारी के मुताबिक दोनों टैंकों की मारक क्षमता एक मिनट में 6-8 राउंड फायर करने की है। एक टैंक 42 गोले स्टोर करने में सक्षम है। बता दें कि अर्जुंन टैंक की रेंज 450 किलोमीटर है।

नाग मिसाइल ने लिया हिस्सा
इसके अलावा Helina (NAG) ATGM, जिसे धुवास्त्र के नाम से भी जाना जाता है, ने भी इसमें हिस्सा लिया है। इसमें लगी इंफ्रारेड इमेजिंग सीकर तकनीक काफी अहम है, जो मिसाइल के लॉन्च होती ही एक्टिव हो जाती है। एंटी टैंक हथियारों की लिस्ट में ये दुनिया के बेहतरीन और अत्याधुनिक हथियारों में शामिल होता है। इस टैंक की मारक क्षमता इतनी जबरदस्तहै कि दुश्मन का टैंक के वार से बचना असंभव हो जाता है।

भारत में बनी हेलिना 230 मीटर प्रति सेकेंड की स्पीड से चलने की क्षमता रखती है, यानी प्रति घंटा इसकी स्पीड 828 किलोमीटर की है। इसकी गति के कारण कोई दुश्मन इसके प्रभाव से बच नहीं सकता है। इसकी रेंज 500 मीटर से 20 किलोमीटर की है। ये हर मौसम में हमला कर सकती है। इस मिसाइल को सेना व हेलिकॉप्टर, एडवांस्ड लाइट हेलिकॉप्टर समेत अन्य लड़ाकू हेलिकॉप्टरों में लगाकर भी उपयोग कर सकती है।

BrahMos Missile देख लोग हुए हैरान
इसके बाद BrahMos Missile को परेड में दर्शाया गया। ये मिसाइल कई खासियतों से भरी हुई है। हवा में रास्ता बदलने में सक्षम, चलते हुए टारगेट को ध्वस्त करना इसके लिए बाएं हाथ का खेल है। मिसाइल 10 मीटर तक ऊंचाई पर भी उड़ान भर सकती है। इस मिसाइल का दुश्मन के रडार से बचना काफी आसान है। इसके चार वैरिएंट्स है। ये मिसाइल 4321 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चल सकती है।

आकाश मिसाइल आई नजर
भारत की सबसे खतरनाक मिसाइलों में से एक आकाश मिसाइल हवा में मार करने वाली मिसाइलों में से शामिल है। आकाश प्राइम में स्वदेशी एक्टिव सीकर लगा हुआ है। इसकी तकनीत दुश्मन के टारगेट को पहचानने की सटीकता को बढ़ाता है। इसका सफल परीक्षण भी हो चुका है। इसका निर्माण भारतीय वायुसेना के लिए किया गया है। इसकी रेंज 40-80 किलोमीटर है। इसमें एक्टिव इलेक्ट्रॉनिकली स्कैन्ड एरे मल्टी फंक्शन रडार लगा है। ये कई दुश्मन मिसाइलों को एक साथ स्कैन करने में सक्षम है।

गणतंत्र दिवस : पीएम मोदी ने बहुरंगी राजस्थानी पगड़ी पहनी, ऐसा रहा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का लुक

0

नई दिल्ली, भारत 26 जनवरी को पूरे देश में अपना 74वां गणतंत्र दिवस पूरे जोश और उत्साह के साथ मना रहा है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गुरुवार को कर्तव्य पथ, नई दिल्ली से देश का नेतृत्व किया। भारत के 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, जो देश की विविध संस्कृति को अपने परिधान विकल्पों के साथ मनाने के लिए जाने जाते हैं, ने इस वर्ष भारत की विविधता के प्रतीक के रूप में एक बहुरंगी राजस्थानी पगड़ी पहनी थी।Republic Day: देश मना रहा अपना 74वां गणतंत्र दिवस, नए भारत के उद्भव को  दर्शाती गणतंत्र दिवस परेड

 

गणतंत्र दिवस परेड से पहले पीएम मोदी जैसे ही नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंचे, उनके आउटफिट की पहली झलक सामने आई। विशिष्ट पगड़ी के साथ उन्हें काले कोट और सफेद पैंट के साथ सफेद कुर्ता पहने देखा गया। पीएम ने गले में सफेद रंग का स्टोल भी बांध रखा था। गणतंत्र दिवस समारोह की शुरुआत राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि समारोह के साथ हुई, जहां पीएम मोदी ने शहीद नायकों को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। गणतंत्र दिवस परेड देखने के लिए पीएम मोदी और अन्य गणमान्य लोग राजपथ पर सलामी मंच पर पहुंचे।

इससे पहले गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी भारतीयों को बधाई दी। गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं। इस बार यह अवसर और भी खास है क्योंकि हम इसे आजादी का अमृत महोत्सव के दौरान मना रहे हैं। मैं कामना करता हूं कि हम देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को साकार करने के लिए एकजुट होकर आगे बढ़ें। सभी साथी भारतीयों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं!” पीएम मोदी ने हिंदी में ट्वीट किया।

बता दें कि पिछले साल, पीएम ने एक अनूठी उत्तराखंड पारंपरिक टोपी पहनी थी, जिसे ब्रह्मकमल से प्रेरित ब्रोच से सजाया गया था। ब्रह्म कमल उत्तराखंड का राजकीय फूल है जिसका उपयोग पीएम जब भी पूजा के लिए केदारनाथ जाते हैं तो करते हैं। इस बीच देशभर में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस दिन, 74 साल पहले, भारत ने ब्रिटिश शासन से अपनी आजादी के बाद आधिकारिक तौर पर अपने संविधान को अपनाया था।

ऐसा रहा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का लुक

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गणतंत्र दिवस के लिए गुलाबी मंदिर की सीमा के साथ ओडिशा सिल्क को चुना। इस लुक में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पहली दलित महिला राष्ट्रपति होने के नाते गणतंत्र दिवस की परेड की सलामी लेकर कर्तव्यपथ पर इतिहास रचा। बता दें कि इस बार गणतंत्र दिवस परेड की खासियत रही की यहां दर्शकों के लिए वर्टिकल प्लेटफॉर्म पर कुर्सियां लगाई गईं थीं ताकि पीछे बैठे लोग भी आसानी से परेड देख सकें। गौरतलब है कि कोरोना वायरस संक्रमण की बीमारी के प्रकोप से पहले तक इस ऐतिहासिक समारोह में हर वर्ष लगभग 1.25 लाख लोग शिरकत करते थे। मगर कोरोना के बाद से यहां 25 हजार लोगों की संख्या को सीमित कर दिया गया था। बता दें कि इस बार परेड की खासियत रही कि परेड में शामिल थलसेना के सारे हथियार स्वदेशी थे।

पंजाब नेशनल बैंक ने मनाया 74वां गणतंत्र दिवस

0

देहरादून- देश के प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, पंजाब नैशनल बैंक, ने गुरुवार को हर्ष व उल्लास के साथ अपने नई दिल्ली स्थित प्रधान कार्यालय पर 74 वां गणतंत्र दिवस मनाया। समारोह की शुरुआत पीएनबी एमडी एवं सीईओ श्री अतुल कुमार गोयल के द्वारा पीएनबी के कार्यपालक निदेशकगण, सीवीओ, मुख्य महाप्रबंधकगण व वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में ध्वजारोहण के साथ हुई।

 

इस अवसर पर बोलते हुए पंजाब नैशनल बैंक के एमडी एवं सीईओ, श्री अतुल कुमार गोयल, ने कहा “26 जनवरी 1950 को संविधान को लागू करने के साथ ही गणतंत्र दिवस हमें अपने महान योद्धाओं के बलिदान को याद करने का एक और अवसर देता है, जिनके बलिदान के बिना हम आज अपनी आजादी और लोकतंत्र का आनंद नहीं ले रहे होते। बीते 74 सालों में हमारे देश ने वित्तीय सेवाओं, आईटी, इंफ्रास्ट्रक्चर आदि के क्षेत्र में बहुत प्रगति की है और हमारी गणना विश्व की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के तौर पर की जाती है। कोरोना वायरस महामारी से ग्रस्त होने और भू-राजनैतिक तनावों के बाद भी हम धैर्यवान राष्ट्र के तौर पर उभर कर सामने आए हैं और निरंतर प्रगति की ओर हमारी यात्रा हमें जल्द ही 2030 तक तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक महाशक्ति बनाएगी।“पीएनबी एमडी एवं सीईओ ने तिमाही के दौरान हासिल की गयी व्यावसायिक उपलब्धियों को रेखांकित किया और कर्मचारियों के लिए नई एचआर की पहल की घोषणा की |

 

समारोह के एक अन्य हिस्से में पीएनबी ने बैंक के सीएसआर प्रयासों को सहयोग देने व प्रोत्साहित करने के मूल उद्देश्यों के लिए गठित, बैंक की वरिष्ठ महिला अधिकारियों व वरिष्ठ अधिकारियों की पत्नियों के संगठन पीएनबी प्रेरणा के साथ मिलकर पश्चिम दिल्ली के उत्तम नगर में स्थित सर्वोदय बाल विद्यालय को बुक शेल्फ्स, वाटर डिस्पेंसर्स, वालीवाल व सीलिंग फैन्स वितरित किया। पीएनबी ने प्रेरणा सोशल डेवलपमेंट एंड वेलफेयर सोसायटी (एक स्वयंसेवी संस्थान) को विंटर जैकेट्स, स्वेटर्स, वाटर स्टीमर्स, इलेक्ट्रिक कैटिल्स और हीटिंग बैग्स भी वितरित किए।

 

कार्यक्रम का समापन देश की शांति, समृद्धि और साहस के प्रतीक के तौर पर तिरंगे गुब्बारों को आकाश में छोड़कर किया गया। इस अवसर पर पीएनबी परिवार की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति से पूरा परिसर गूंज उठा।

74वें गणतंत्र दिवस पर राज्यपाल ने राजभवन एवं परेड ग्राउंड में फहराया राष्ट्रीय ध्वज

0

‘राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री ने सराहनीय सेवाओं के लिए किया पुलिस अधिकारियों को सम्मानित’

‘राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री ने सड़क हादसे में क्रिकेटर ऋषभ पंत की सहायता करने वाले चालक, परिचालक व अन्य दो लोगों को किया सम्मानित’

‘परेड ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में उद्यान विभाग की झांकी को प्रथम, पर्यटन विभाग को द्वितीय तथा शिक्षा विभाग की झांकी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ’

‘परेड करने वाली टुकड़ियों में प्रथम स्थान पर द्वितीय प्लाटून केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, द्वितीय स्थान पर प्रथम दस्ता गढ़वाल राइफल्स और तृतीय स्थान पर 5वीं प्लाटून उत्तराखंड महिला दल रहीं’

 

देहरादून, 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने गुरुवार को परेड ग्राउंड में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में ध्वज फहराया तथा राष्ट्रीय ध्वज को नमन करते हुए परेड की सलामी ली। इस अवसर पर सीआरपीएफ, आई.टी.बी.पी., पुलिस, पीएसी, होमगार्ड, पीआरडी के जवानों सहित एन.सी.सी की टुकड़ियों ने परेड करते हुए राज्यपाल को सलामी दी। राज्य के लोक कलाकारों व विभिन्न स्कूली बच्चों ने भी विभिन्न सांस्कृतिक लोक नृत्य का मनोहारी प्रदर्शन किया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) व मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखण्ड पुलिस के ‘विजन डॉक्यूमेंट’ का अनावरण किया। इस अवसर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पुलिस कर्मियों को उनकी सराहनीय सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया।(सूची संलग्न है।)

इस अवसर राज्यपाल और मुख्यमंत्री द्वारा सड़क हादसे में घायल भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत की सहायता एवं राहत व बचाव कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले हरियाणा रोडवेज के चालक श्री सुशील कुमार, परिचालक श्री परमजीत नयन व उत्तम शुगर मिल में कार्य करने वाले दो कर्मियों निशु और रजत को मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणा के अंतर्गत सूचना विभाग द्वारा 01-01 लाख रू0 की सम्मान राशि, प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह(ब्रहमकमल की अनुकृति) प्रदान किया गया। यह सम्मान सुशील कुमार की पत्नी श्रीमती ऋतु और परमजीत के पिता श्री सुरेश कुमार ने ग्रहण किया। पुलिस विभाग द्वारा भी सभी को अलग से सम्मान राशि प्रदान की गई।

परेड ग्राउंड में आयोजित गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम के दौरान महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग, ग्राम्य विकास, पर्यटन विभाग, उद्यान विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, वन विभाग, उद्योग विभाग द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों, योजनाओं तथा नीतियों पर आधारित झाँकियों का भी प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन में उद्यान विभाग की झाँकी को प्रथम, पर्यटन विभाग को द्वितीय तथा शिक्षा विभाग की झांकी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इस अवसर पर द्वितीय गढ़वाल राइफल्स, सीआरपीएफ, आईटीबीपी, उत्तराखण्ड पुलिस, आई.आर.बी द्वितीय, उत्तराखण्ड विशेष पुलिस, उत्तराखण्ड विशेष पुलिस (महिला), होमगार्ड, पीआरडी, एनसीसी ब्वॉइज, एनसीसी गर्ल्स ने भव्य परेड में प्रतिभाग किया। परेड करने वाली टुकड़ियों में प्रथम स्थान पर द्वितीय प्लाटून केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, द्वितीय स्थान पर प्रथम दस्ता गढ़वाल राइफल्स और तृतीय स्थान पर 5वीं प्लाटून उत्तराखंड महिला दल रहीं। इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक दलों द्वारा छोलिया, गढ़वाली, भांगडा, कौथिक, बसन्त, हारूल, नृत्य का प्रदर्शन किया गया। जिसका उपस्थित दर्शकों ने खूब आनंद लिया।

परेड ग्राउण्ड में आयोजित इस समारोह में सांसद नरेश बंसल, मेयर देहरादून श्री सुनील उनियाल गामा, स्थानीय विधायक श्री खजान दास, मुख्य सचिव डॉ.एस.एस.संधु, डी.जी.पी. अशोक कुमार, अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी, सचिव श्री राज्यपाल डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा, महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी, जिलाधिकारी देहरादून श्रीमती सोनिका सहित पुलिस तथा प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, जनप्रतिनिधि, विशिष्ट गणमान्य अतिथि एवं जनसामान्य भी उपस्थित रहे।

राजभवन में ध्वजारोहण
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजभवन में ध्वज फहराया और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। उन्होंने देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले आजादी के महानायकों व संविधान निर्माताओं के प्रति सम्मान और आभार व्यक्त करते हुए उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। राजभवन में ध्वजारोहण के पश्चात राजभवन के अधिकारियों व कर्मचारियों को मिष्ठान वितरित किया।

74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिन अधिकारियों/कर्मचारियों को उत्कृष्ट सेवा के लिए पदक प्रदान किये गये, जिनका विवरण निम्नवत् हैः-

सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक

श्री रमेश कुमार पाल, पुलिस उपाधीक्षक(एम) (से0नि0) पुलिस मुख्यालय।
श्री विरेन्द्र दत्त उनियाल, पुलिस उपाधीक्षक (से0 नि0) जनपद देहरादून।
श्री कैलाश चन्द पंवार, पुलिस उपाधीक्षक (से0 नि0) एसटीएफ।
श्री पंकज कुमार उप्रेती, पुलिस उपाधीक्षक (से0 नि0) सतर्कता सैक्टर हल्द्वानी।
श्री विरेन्द्र सिंह रावत, पुलिस उपाधीक्षक (से0 नि0) मा0 मुख्यमंत्री सुरक्षा।
श्री मोहन गिरी, उप निरीक्षक अध्यापक (से0 नि0) एटीसी हरिद्वार।
श्री दिनेश चन्द्र, प्लाटून कमाण्डर, 31वीं वाहिनी पीएसी रूद्रपुर।
श्री विक्रम सिंह, उप निरीक्षक वि0श्रे0 (से0 नि0) जनपद हरिद्वार।
श्री पितृशरण बहुगुणा उप निरीक्षक आरमोरर (से0 नि0) पुलिस मुख्यालय।
श्री मोहन राम, उप निरीक्षक वि0श्रे0 (से0 नि0) एसपीआर हलद्वानी।
श्री जई राम, मुख्य आरक्षी वि0श्रे0 चालक (से0 नि0) 46वीं वाहिनी पीएसी।

विशिष्ट कार्य के लिए ‘श्री राज्यपाल उत्कृष्ट सेवा पदक’

.श्री दलीप सिंह कुंवर, पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून।
.श्री आयुष अग्रवाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ उत्तराखण्ड।
श्री देवेन्द्र पींचा, पुलिस अधीक्षक, चम्पावत।
श्री राकेश चन्द्र देवली, अपर पुलिस अधीक्षक, मा0 मुख्यमंत्री सुरक्षा उत्तराखण्ड।
श्री दिनेश चन्द्र बडोला, पुलिस उपाधीक्षक पीटीसी नरेन्द्र नगर।
श्री पूरन सिंह रावत, निरीक्षक एम पुलिस मुख्यालय।