Friday, May 3, 2024
HomeStatesUttarakhandइस वर्ष 27 अप्रैल को खुलेंगे श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट, गाडू...

इस वर्ष 27 अप्रैल को खुलेंगे श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट, गाडू घड़ा तेल कलश यात्रा का दिन 12 अप्रैल हुआ निश्चित

‘राजमहल नरेंद्र नगर में आयोजित धार्मिक समारोह में कपाट खुलने की घोषणा’

देहरादून, विश्व प्रसिद्ध श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को प्रात: 7 बजकर 10 मिनट बजे खुलेंगे जबकि गाडू घड़ा तेल कलश यात्रा का दिन 12 अप्रैल निश्चित हुआ। राजदरबार नरेंद्र नगर में बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर आयोजित धार्मिक समारोह में पंचांग गणना पश्चात विधि विधान ने कपाट खुलने की तिथि तय हुई। जबकि गाडू घड़ा तेल कलश यात्रा हेतु 12 अप्रैल की तिथि निश्चित हुई। इस अवसर पर टिहरी राजपरिवार सहित श्री बदरी-केदार मंदिर समिति, डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत के पदाधिकारी तथा बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन मौजूद थे।

 

पठान फिल्म का विरोध करने पहुंचे बजरंग दल के कई नेता गिरफ्तार

Several Bajrang Dal leaders arrested for protesting against the film Pathan - पठान फिल्म के विरोध पर बजरंग दल के कई नेता गिरफ्तार

हरिद्वार, सिडकुल के सिनेमा हॉल में पठान फिल्म का विरोध करने पहुंचे बजरंग दल के कई कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस लाइन ले जाकर उन्हें मुचलके पर छोड़ दिया गया। बुधवार सुबह 11 बजे फिल्म का शो शुरू होना था। इससे पहले ही बजरंग दल के कार्यकर्ता, पदाधिकारी मॉल पहुंच गए। उनका कहना था कि फिल्म में अश्लीलता और पहनावा गलत है। इसलिए फिल्म रिलीज नहीं होने दी जाएगी।

पुलिस ने उन्हें सिनेमा हॉल तक नहीं जाने दिया। कार्यकर्ता सिनेमा हॉल से पहले ही मॉल के परिसर में धरने पर बैठ गए। मौके पर सिडकुल और ज्वालापुर पुलिस सहित पीएसी की प्लाटून सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात की गई थी। पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने पठान फिल्म को रिलीज करने का विरोध किया। धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी की। 11 बजे के शो से पहले ही पुलिस ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया। पठान फिल्म को सिनेमा हॉल में समय से रिलीज किया गया।

बजरंग दल के प्रखंड हरिद्वार अध्यक्ष दिग्विजय सिंह ने कहा कि पुलिस ने धरना प्रदर्शन करते वक्त 13 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया जो गलत है। थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार ने बताया कि जिवेंद्र तोमर, भूपेंद्र सैनी, नवीन तेश्वर, ललित कुमार, अमित मुलतानिया, कमल, कार्तिक कुमार, प्रजित, उदय कुमार, आशीष, अमन, दीपांशु चौहान, पिंटू ने गिरफ्तारी दी है। जिनका मुचलकों में कार्रवाई की गई है।

 

मुश्किल में हरक : टाइगर सफारी केस में हरक सिंह रावत के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिशHarak Singh Rawat Claims BJP Will Lose 100 Seats In Lok Sabha Election 2024, Congress ANN | Lok Sabha Election: हरक सिंह रावत का दावा- BJP को 2024 में होगा 100 सीटों

देहरादून, कार्बेट टाइगर रिजर्व के अंतर्गत कालागढ़ टाइगर रिजर्व प्रभाग में पाखरो टाइगर सफारी के बहुचर्चित प्रकरण में तत्कालीन वन एवं पर्यावरण मंत्री डा हरक सिंह रावत की मुश्किलें बढ़नी तय हैं। सफारी के लिए अवैध कटान व निर्माण के मामले में सुप्रीम कोर्ट की उच्चाधिकार प्राप्त समिति (सीईसी) ने सुप्रीम कोर्ट को सौंपी रिपोर्ट में पूरे प्रकरण के लिए डा रावत के साथ ही तत्कालीन डीएफओ किशन चंद को भी जिम्मेदार ठहराया गया है।

समिति ने डा रावत को नोटिस भेजने के साथ ही उनका जवाब आने के बाद उचित कार्रवाई करने की संस्तुति भी की है। कालागढ़ टाइगर रिजर्व में टाइगर सफारी और वन्यजीव बचाव केंद्र (रेस्क्यू सेंटर) का मामला तब सुर्खियों में आया, जब वर्ष 2020 में अवैध कटान व निर्माण की शिकायत पर एनटीसीए ने स्थलीय निरीक्षण किया। एनटीसीए ने दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की संस्तुति की। मामले में तत्कालीन मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक जेएस सुहाग व कालागढ़ के तत्कालीन डीएफओ किशन चंद को निलंबित किया गया था। दोनों अधिकारी अब सेवानिवृत्त हो चुके हैं। तब कार्बेट टाइगर रिजर्व के तत्कालीन निदेशक राहुल को वन मुख्यालय से संबद्ध किया गया था। प्रकरण की विभागीय और विजिलेंस जांच में कदम-कदम पर अनियमितता की पुष्टि हुई थी। इस बीच सीईसी ने भी प्रकरण का संज्ञान लिया। साथ ही शासन से रिपोर्ट मांगी। अब सीईसी ने संस्तुतियों सहित अपनी रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को सौंप दी है।

सीईसी ने रिपोर्ट में कहा है कि एनटीसीए की गाइडलाइन के अनुसार टाईगर रिजर्व व बाघों के प्राकृतिक आवास के बाहर ही टाइगर सफारी बनाई जा सकती है। बाघों के आने-जाने के रास्तों से हमेशा दूरी बनाए रखनी चाहिए, ताकि उनका आवास पर्यटन विकास की बलि न चढ़े। सीईसी ने संस्तुति की है कि टाइगर रिजर्व क्षेत्र में वन्यजीव बचाव केंद्र को न्यूनतम जगह दी जाए। इसके अलावा जो अवैध निर्माण हुए हैं, उन्हें तुरंत ध्वस्त करने के साथ ही पर्यटन गतिविधियों पर भी रोक लगाई जाए।

सीईसी ने यह भी संस्तुति की है कि सुप्रीम कोर्ट राज्य सरकार को निर्देशित करे की टाइगर सफारी और उसके बाहर जितने भी अवैध निर्माण हैं, उन्हें ध्वस्त किया जाए। साथ ही सनेह व पाखरो में बिछाई गई विद्युत लाइनें हटाई जाएं। रिपोर्ट में उल्लेख है कि राज्य सरकार और विजिलेंस पाखरो टाइगर सफारी और अन्य अवैध गतिविधियों में शामिल तत्कालीन डीएफओ किशनचंद समेत अनियमितता में शामिल अधिकारियों के विरुद्ध वन एवं वन्यजीव अधिनियम के तहत कार्रवाई जारी रखे। साथ ही राज्य सरकार छह माह के भीतर इसकी कार्रवाई की रिपोर्ट सीईसी के जरिये सुप्रीम कोर्ट को प्रस्तुत करे। रिपोर्ट में कहा गया है कि केंद्रीय चिडिय़ाघर प्राधिकरण टाइगर रिजर्व, वन्यजीव अभयारण्य व राष्ट्रीय पार्क के साथ ही वन्यजीव गलियारों में जू और सफारी के निर्माण की अनुमति न दे। सुप्रीम कोर्ट से अनुरोध किया गया है कि वन एवं पर्यावरण मंत्रालय को वन और वन्यजीव सुरक्षा से संबंधित कानूनों में बदलाव के लिए निर्देशित किया जाए, ताकि वन्यजीव पर्यटन के नाम पर वन्यजीवों के आवास से छेड़छाड़ को हतोत्साहित किया जा सके। टाइगर रिजर्व क्षेत्र में जू और सफारी को दी गई अनुमति वापस ली जाएं।

 

विवादों और सुर्खियों में चल रहे बागेश्वर धाम वाले पंडित धीरेंद्र शास्त्री को मिली जान से मारने की धमकीBageshwar Sarkar Row: कोर्ट पहुंचा धीरेंद्र शास्त्री और अंध श्रद्धा निर्मुलन समिति का विवाद, श्याम मानव के खिलाफ परिवाद दायर, bageshwar-dham -sarkar-dhirendra-shastri ...

रांची, विवादों और सुर्खियों में चल रहे बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को जान से मारने की धमकी दी गई है। बताया जा रहा है कि एक फोन कॉल के जरिए पंडित धीरेंद्र शास्त्री को धमकी मिली है। पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर इन दिनों छत्तीसगढ़ के रायपुर में हैं। जानकारी के मुताबिक, धीरेंद्र शास्त्री को एक अज्ञात फोन कॉल कर धमकी दी गई है। छतरपुर के बमीठा थाने में धीरेंद्र शास्त्री के छोटे भाई लोकेश गर्ग की ओर से अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। धीरेंद्र का अभी रायपुर में दिव्य दरबार चल रहा है।

आरोपी की तलाश कर रही है पुलिस, छतरपुर के एसपी सचिन शर्मा ने केस दर्ज किए जाने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आरोपी का नाम अमर सिंह है। थाना बमीठा में धारा 506, 507 के अंतर्गत अमर सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। सूत्रों से मिले खबर के अनुसार बागेश्वर धाम के बाबा धीरेन्द्र शास्त्री के एक रिश्तेदार लोकेश गर्ग ने एमपी के छतरपुर में धमकी मिलने की शिकायत दर्ज कराई है।

लोकेश धीरेन्द्र शास्त्री के चचेरे भाई हैं, जिन्हें फोन पर धमकी दी गई है कि अपने परिवार के लोगों की तेरहवीं की तैयारी कर लो, जिसके बाद एफआईआर दर्ज कराई गई है। पुलिस अधिकारी घटना की जांच में जुटे हुए हैं। जिस शख्स ने धीरेंद्र शास्त्री के परिवार को धमकी दी है, उसका नाम अमर सिंह बताया जा रहा है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिस शख्स ने बाबा के परिवार को धमकी दी है, उसका पता लगाया जा रहा है। उस मोबाइल नंबर को भी ट्रेस किया जा रहा है, जिससे लोकेश गर्ग को फोन किया गया था। जानकारी के मुताबिक, आरोपी शख्स ने धीरेंद्र शास्त्री को परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी है।

बाबा के सहयोगियों के मुताबिक, धीरेंद्र शास्त्री अगले दो घंटे में बागेश्वर धाम पहुंच जाएंगे। बता दें धीरेंद्र को चुनौती देने वाले श्याम मानव को भी मिल चुकी है धमकी जिसे देचाते हुए मानव की सरक्षा बढ़ा दी गई थी। श्याम मानव को लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं। अंध श्रद्धा निर्मूलन समिति के श्याम मानव ने बागेश्वर बाबा पर अंधविश्वास फैलाने का आरोप लगाया है।

उनका आरोप है कि धीरेंद्र शास्त्री के पास कोई सिद्धी नहीं है। वह ढोंग रच रहे हैं। श्याम मानव ने बाबा को चुनौती दी थी कि वो नागपुर में उनके मंच पर आएं और अपना चमत्कार दिखाएं। अगर वो ऐसा करेंगे तो उन्हें 30 लाख रुपए दिए जाएंगे। बता दें कि नागपुर में रामकथा 5 से 11 जनवरी तक आयोजित थी। इस कथा में बागेश्वर बाबा आए थे। श्याम मानव और उनकी संस्था का आरोप है कि धीरेंद्र शास्त्री कथा अधूरी छोडक़र भाग गए।

 

नैनबाग क्षेत्र की ग्राम पंचायत मरोड़ में राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय शिविर का विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ हुआ समापन

(अरूण गौड़)

नैनबाग, टिहरी जिले के विकास खण्ड जौनपुर के अन्तर्गत स्व० सरदार सिंह रावत राजकीय इंटर कॉलेज नैनबाग के छात्रों द्वारा ग्राम पंचायत मरोड़ में राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर का आयोजन 19 जनवरी से प्रधान मीनाक्षी, प्रधानाचार्य रा. ई. का. नैनबाग, प्रभारी कुलवीर रावत, सहप्रभारी जितेन्द्र गौड़ द्वारा आयोजित किया गया | जिसमें 50 छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, इस अवस पर आयोजत विभिन्न प्रतियोगिताओं में छात्रों ने प्रतिभाग कर कई पुरस्कार प्राप्त किये। द्वितीय दिवस में मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व राज्य खेलमंत्री नारायण सिंह राणा ने बच्चों के मार्गदर्शन में छात्रों को खेल,कृषि व बागवानी के साथ साइबर क्राइम की अहम जानकारियां दी। तृतीय दिवस में कृषि बागवानी में महारथ हासिल कर क्षेत्र में अपनी एक अनूठी छाप रखने वाले उद्यान पंडित कुन्दन सिंह पंवार ने मुख्य वक्ता के रूप में छात्र छात्रों को वैज्ञानिक विधि से होने वाली सघन बागवानी के विषय मे अहम जानकारियां प्रदान की।चतुर्थ दिवस में स्वयं सेवियों ने क्षेत्रीय संयुक्त स्थानों की साफ सफाई की और पांचवे दिन प्रभारी कुलवीर रावत व सह प्रभारी जितेन्द्र गौड़ ने सभी छात्रों को क्षेत्रीय भ्रमण के लिए ऐंन्दी, पत्थरखौल, महासू देवता मंदिर बिरोड़ आदि स्थानों में भ्रमण कराया साथ ही क्षेत्र की जानकारी दी, षष्ठम दिवस में विद्यालय के प्रधानाचार्य सी पी त्रिपाठी,शोभा प्रवक्ता अंग्रेजी, विपिन सकलानी सहायक अध्यापक विज्ञान,परिचारिका प्रमिला,चौकी प्रभारी बलबीर रावत,व पूर्व प्रधान राजेन्द्र प्रसाद नौटियाल,मोहनलाल नौटियाल, शांति नौटियाल,कृपाराम नौटियाल,प्रवीन नौटियाल आदि ग्रामीणों ने छात्रों का उत्साहवर्धन कर अच्छे नागरिक बनकर राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित किया।

सप्तम दिवस में छात्रों के द्वारा रंगारग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए, इस अवसर पर प्रभारी कुलवीर रावत, सह प्रभारी जितेन्द्र गौड़, प्रवक्ता अंग्रेजी शोभा मैडम व ग्रामीण उपस्थित रहे

 

धनीलाल शाह बने प्रदेश उपाध्यक्ष, हर्षपाल मिश्रा होंगे जिला अध्यक्ष

उत्तराखंड कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग की प्रदेश कार्यकारिणी घोषित

धनीलाल शाह बने प्रदेश उपाध्यक्ष, हर्षपाल मिश्रा होंगे जिला अध्यक्ष – UK Khabar

देहरादून, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के चेयरमैन राजेश लिलोठिया की संस्तुति पर प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जनजाति विभाग के अध्यक्ष दर्शन लाल जी के अनुमोदन पर प्रदेश अनुसूचित जाति विभाग की नई कार्यकारिणी घोषित हुई है।

जिसमें टिहरी जनपद से पूर्व ब्लाक प्रमुख भिलंगना धनीलाल शाह को प्रदेश उपाध्यक्ष एवं हर्ष पाल मिश्रा को टिहरी जनपद का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा की धनी लाल साह प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत करने पर जनपद में कांग्रेस जनों में खुशी की लहर उन्होंने अनुसूचित जाति अध्यक्ष पद पर हर्ष पाल मिश्रा को नियुक्त करने पर कहा वह एक नौजवान साथी है कांग्रेस पार्टी में अनुसूचित जाति के लोगों को और मजबूती के साथ जोड़ने का काम करेंगे ।

नवनियुक्त पदाधिकारियों की नियुक्ति पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश राणा, विधायक प्रतापनगर विक्रम सिंह नेगी, पूर्व प्रमुख विजय गुनसोला, प्रदेश प्रवक्ता शांति प्रसाद भट्ट, ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद,जोशी, ब्लॉक अध्यक्ष बालगंगा पूरब सिंह पवार, पूर्व विधायक बलबीर सिंह नेगी, संपत लाल, आनंद ब्याश, डॉक्टर प्रकाश, देवेंद्र नौटियाल, मुर्तजा बैग सैयद मुसरफ अली, कुलदीप सिंह पवार, मुरारीलाल खंडवाल, युवा कांग्रेस के अध्यक्ष संदीप कुमार, कपिल जोशी, नवीन सेमवाल आदि कांग्रेस ने खुशी व्यक्त की।

 

 

एडवोकेट विकेश सिंह नेगी को किया सम्मानित, अपर जिला जज मनोज गर्ब्याल ने किया सम्मानित

गढ़ संवेदना

देहरादून, देहरादून बार एसोसिएशन ने गणतंत्र दिवस पर आयोजित एक समारोह में कोरोना काल में समाजसेवा करने वाले अधिवक्ताओं को सम्मानित किया। अपर जिला जज मनोज गर्ब्याल और एसोसिएशन के अध्यक्ष मनमोहन कंडवाल ने विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने वाले अधिवक्ताओं को सम्मानित किया। समाजसेवी और आरटीआई एक्टिविस्ट विकेश सिंह नेगी को भी इस मौके पर अपर जिला जज ने सम्मानित किया। इस मौके पर अपर जिला जज ने सभी अधिवक्ताओं को गणतंत्र दिवस और वसंत पंचमी की बधाई दी। उन्होंने कहा कि नए सदस्यों को पढ़ना चाहिए। उन्होंने बार के नये सदस्यों को वकालत के कई टिप्स भी दिये। इस मौके पर सोशल एक्टिविस्ट विकेश सिंह नेगी ने कहा कि कोरोना काल में वकीलों ने समाज के विभिन्न वर्गों की यथासंभव मदद की है।

 

गौरतलब है कि एडवोकेट विकेश नेगी ने कोरोना काल में न केवल आम लोगों की मदद की बल्कि बार एसोसिएशन को भी आर्थिक मद्द की ताकि संकट की घड़ी में जरूरतमंद नये वकीलों को मदद की जा सके। इस मौके पर एसोएशन के अध्यक्ष मनमोहन कंडवाल ने एडवोकेट विकेश नेगी के कार्यों की सराहना की। उन्होंने उम्मीद जतायी कि युवा एडवोकेट विकेश नेगी से अन्य अधिवक्ताओं को भी प्रेरणा मिलेगी।

एडवोकेट विकेश सिंह नेगी ने कहा अपने माता-पिता और गुरूजनों के पद्चिन्हों पर चलते हुए मेरा प्रयास रहता है कि अधिक से अधिक समाजहित के कार्य कर सकूं। संकट की घड़ी में हर जरूरतमंद की मद्द कर सकूं इसको लेकर प्रयासरत रहता हूं। कोरानाकाल में अपनी तरफ से जरूरतमंदों की यथासंभव मद्द का प्रयास किया। जरूरतमंद लोगों पर आने वाली खुशी ही मेरा सम्मान था। हम सब इस समाज का अंग हैं ईष्वर ने अगर हमें इस लायक बनाया है कि हम किसी के काम आ सकें संकट में उसकी मद्द कर सकें तो जरूर करनी चाहिए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments