Thursday, May 1, 2025
Home Blog Page 653

PPF में पैसा लगाने वालों की हुई मौज, 31 मार्च को केंद्र सरकार खाते में ट्रांसफर करेगी पैसा!

0

केंद्र सरकार (Central Government) की तरफ से आम जनता के लिए कई तरह की स्कीमें चलाई जाती हैं. पीपीएफ (PPF Scheme) उसमें से ही एक स्कीम है, जिसमें पैसा लगाने पर आपको मोटा फायदा मिलता है.

सरकारी योजनाओें (Government Scheme) में गारंटीड रिटर्न के साथ ही पैसा डूबने का कोई भी खतरा नहीं रहता है. पब्लिक प्रोविडेंट फंड में पैसा लगाने वालों को अब सरकार की तरफ से बड़ा फायदा मिलेगा. सरकार ने इस योजना को लेकर बड़ा अपडेट जारी किया है.

कितना मिलेगा ब्याज का फायदा?
इस समय पर आपको इस स्कीम में 7.1 फीसदी की दर से ब्याज का फायदा मिलता है. खास बात यह है कि इसमें आपको कंपाउंड ब्याज का फायदा मिलता है. वित्त मंत्रालय की ओर से हर साल ब्याज दरें तय की जाती हैं, जिसका भुगतान 31 मार्च को किया जाता है. यानी इस बार 31 मार्च को आपके खाते में सरकार की तरफ से पैसा आने वाला है. बता दें इसमें ब्याज का कैलकुलेशन हर महीने की 5 तारीख को की जाती है.

500 रुपये से कर सकते हैं शुरुआत
आपको बता दें इस योजना में एक व्यक्ति 500 रुपये से शुरुआत कर सकता है. वहीं, फाइनेंशियल ईयर में आप इसमें अधिकतम 1.5 लाख रुपये का निवेश कर सकते हैं. इतना ही नहीं, पीपीएफ में आपको एक निश्विच अवधि के बाद लोन और आंशिक निकासी की सुविधा का भी फायदा मिलता है.

PPF पर टैक्स छूट
PPF पर मे आपको टैक्स छूट का फायदा मिलता है. इसमें मिलने वाला ब्याज और मैच्योरिटी पूरी होने पर मिलने वाला पैसा तीनों पूरी तरह से टैक्स फ्री होती है.

क्या PPF मे बीच मे ही पैसे निकाल सकते हैं.
आपको बता दें कि पीपीएफ में 15 साल के लिए निवेश करना होता है, लेकिन अगर आपको पैसा लगाए हुए 6 साल होने के बाद ही निकाल सकते है. पीपीएफ खाते में आंशिक निकासी की सुविधा उपलब्ध है जिसका लाभ 7वें वित्तीय वर्ष से उठाया जा सकता है.

आउटसोर्स के भरे जायेंगे बीआरपी-सीआरपी के 955 पदः डॉ0 धन सिंह रावत

0

कैबिनेट में लाया जायेगा परिषदीय परीक्षा अंक सुधार का प्रस्ताव

देहरादून, सूबे में समग्र शिक्षा के अंतर्गत राज्य एवं जिला स्तरीय कार्यालयों में रिक्त बीआरपी-सीआरपी के 955 पदों को आउट सोर्स के माध्यम से भरा जायेगा, जिसके लिये नियमानुसार आउटसोर्स एजेंसी का चयन करने का निर्देश विभागीय अधिकारियों को दे दिये गये हैं। विद्यालयी शिक्षा परिषद की बोर्ड की परीक्षाओं में अनुत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को एक विषय में अंक सुधार का मौका दिये जाने संबंधी प्रस्ताव आगामी कैबिनेट में लाया जायेगा।

विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की अध्यक्षता में आज सचिवालय स्थित मुख्य सचिव सभागार में विद्यालयी शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक हुई, जिसमें मुख्य सचिव एवं वित्त सचिव सहित विभागीय अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। कैबिनेट मंत्री डॉ. रावत ने बताया कि समग्र शिक्षा के अंतर्गत राज्य एवं जिला स्तरीय कार्यालयों में रिक्त चल रहे बीआरपी-सीआरपी के करीब 955 पदों को शीघ्र ही आउटसोर्स एजेंसी के माध्यम से भरा जायेगा। इसके लिये विभागीय अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर नियमानुसार आउटसोर्स एजेंसी के चयन एवं बीआरपी-सीआरपी के रिक्त पदों को भरने हेतु शैक्षिक अर्हताएं तैयार करने के निर्देश दे दिये गये हैं। विभागीय मंत्री ने बताया कि गत वर्षों में विद्यालयी शिक्षा परिषद की बोर्ड की परीक्षाओं में काफी छात्र-छात्राएं एक विषय में कम अंक आने के कारण उत्तीर्ण नहीं हो पाये जबकि अन्य विषयों में उनके द्वारा अच्छे अंक प्राप्त किये गये। जिसे देखते हुये राज्य सरकार ने 10वीं एवं 12वीं की परिषदीय परीक्षाओं में एक विषय में अनुत्तीर्ण छात्रों के लिये अंक सुधार की व्यवस्था लागू करने का निर्णय लिया है। जिसका प्रस्ताव आगामी कैबिनेट बैठक में लाया जायेगा। बैठक में विद्यालयी शिक्षा के अंतर्गत अध्ययनरत मेधावी छात्र-छात्राओं को मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजना से अच्छादित करने का निर्णय लिया गया, जिस हेतु विभागीय अधिकारियों को आगामी कैबिनेट में प्रस्ताव लाने के निर्देश दिये गये। शिक्षा मंत्री डॉ. रावत ने बताया कि राज्य में 31 मार्च से पहले विद्या समीक्षा केन्द्र की स्थापना कर दी जायेगी इसके लिये कार्यदायी संस्था टीसीआईएल के अधिकारियों को नियत समय में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दे दिये गये है। डॉ0 रावत ने बताया कि राज्य के जिन विद्यालयों में छात्र संख्या 250 से अधिक है उनमें हाईब्रिड मोड में वर्चुअल एवं आईसीटी लैब की स्थापना की जायेगी जबकि शेष विद्यालयों में आईसीटी लैब ही स्थापित की जायेगी। शासन स्तर पर लम्बित एससीईआरटी के अंतर्गत शिक्षक-शिक्षा संवर्ग के ढांचे पर शीघ्र निर्णय लेने के निर्देश अधिकारियों को दिये गये।

बैठक में मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधू, वित्त सचिव दिलीप जावलकर, सचिव श्री राज्यपाल एवं विद्यालयी शिक्षा रविनाथ रमन, अपर सचिव योगेन्द्र यादव, महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा बंशीधर तिवारी, निदेशक माध्यमिक शिक्षा सीमा जौनसारी, अपर निदेशक एवं प्रभारी निदेशक बेसिक शिक्षा आर.के. उनियाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

गुजरात में भीषण सड़क हादसा, जीप और ट्रक के बीच टक्कर में 7 लोगों की दर्दनाक मौत

0

पाटन, गुजरात के पाटन जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां वरही में एक भीषण सडक़ हादसा हुआ है, जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि यह हादसा उस समय हुआ जब एक जीप ट्रक में जा घुसी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामला दर्ज कर लिया गया है और हादसे की जांच की जा रही है।

यह सडक़ हादसा राधनपुर के पास हुआ है। यहां राधनपुर वाराही हाईवे पर मोटी पीपणी के नजदीक राजस्थान के मजदूरों को ले जा रही जीप का टायर फट गया और जीप वहां रोड पर खड़े ट्रक के साथ टकरा गई। जिससे उसमें बैठे 7 लोगों की मौत हो गई हैं और कई लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया।

पुलिस उपाधीक्षक के के पांड्या ने बताया कि पहिये का टायर फटने के कारण चालक ने नियंत्रण खो दिया और जीप एक खड़े ट्रक से जा टकराई। उन्होंने कहा कि जीप में कुल 15 यात्री सवार थे। पुलिस अधिकारी ने कहा कि जीप वाराही गांव जा रही थी।

पांड्या ने कहा कि घायल लोगों को राधनपुर और पाटन स्थित विभिन्न अस्पतालों के लिए रेफर किया गया है। उन्होंने कहा कि दोषी पाए जाने पर भारतीय दंड संहिता और मोटर वाहन कानून की उचित धाराओं के तहत दोनों वाहन चालकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। पुलिस द्वारा सडक़ हादसे में घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने नीलकण्ठ मेले की सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा

0

पौड़ी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे नेआज श्रृद्धालुओं की सुरक्षा के साथ ही कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये नीलकंठ में सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेकर अधीनस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए।
ड्यूटीरत कार्मिकों को महाशिवरात्रि पर दर्शन एवं जलाभिषेक के लिए आने वाले श्रृद्धालुओं को कतार बद्ध तरीके से दर्शन कराने को कहां गया। चिन्हित की गयी पार्किंग एबीसी के अनुसार वाहनों से सबसे बडी पार्किंग भरने के उपरान्त ही छोटे क्रम में व्यवस्थित तरीके से वाहनों को पार्क कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। काफी संख्या में श्रृद्धालुओं के पहुँचने के दृष्टिगत व्यवस्थाओं को ट्रैफिक, रुट, मन्दिर दर्शन, आकस्मिक सुविधा, संचार और सीसीटीवी व्यवस्था को शामिल किया गया है। श्रृद्धालुओं को यात्रा के दौरान कोई परेशानी ना हो और यातायात भी प्रभावित ना हो इसके लिये सभी मुख्य मार्गों पर श्रृद्धालुओं के लिये अलग से पैदल मार्ग भी बनाये गये हैं। यात्रा के दौरान श्रृद्धालुओं को किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्यवाही के लिये ऐम्बुलेंस, दमकल, क्रेन, हिल पेट्रोल आदि वाहनों को भी महत्वपूर्ण स्थानों पर तैनात किया गया है। यात्रियों की सुरक्षा के लिये 24 घण्टे के लिये पुलिस बल तैनात किया गया है।

 

स्व. रतनी देवी खत्री की छठवीं पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

देहरादून, स्व. रतनी देवी खत्री की छठवीं पुण्यतिथि पर उनके पुत्र मोहन सिंह खत्री एवं भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी शाखा देहरादून के नेतृत्व में राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय कालसी वार्ड न. 1 में रक्तदान महादान का शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें काफी संख्या में युवाओं ने बड़े उत्साह के साथ ब्लड डोनेट किया।
इस अवसर पर मोहन खत्री ने कहा कि ब्लड कैम्प लगाने का उदेश्य दून शहर के अन्तर्गत कई अस्पतालों में ब्लड की कमी को दूर करना है जिसके कारण गरीब पीडितों को सही समय पर ब्लड न मिलने के कारण कठिनाईयों का सामना करना पडता है, इसलिए यह कैम्प मेरी माता स्व. रतनी देवी खत्री की छटवीं पुन्यतिथि पर लगाया गया। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि अपने घरों के आस पास ज्यादा से सफाई रखे, जगह जगह पेड़ पौधे लगाए ताकि पर्यावरण सुरक्षित रहे और लोग कम बीमार पडे़।
इस मौके पर प्राईमरी स्कूलों एवं आंगनवाडी के बच्चों को बिस्कुट भी वितरित किए गये ब्लड दान करने में मुख्य रूप से पार्षद सुमेन्द्र बोहरा, राहुल भंडारी, सुशांत, केशव खत्री, संजीव कुमार, रोहित छेत्री, सुमित राज थापा, प्रदीप कुमार, सुमित थापा इनके सहित 22 लोगों ने दून ब्लडबैंक दून अस्पताल देहरादून को ब्लड दिया। इस अवसर पर भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी के चेयरमैन डाॅ. एमएन अंसारी, डाॅ. मनोज गोविल, लालचन्द शर्मा, पार्षद सुमेन्द्र बोहरा, महेन्द्र कुमार, निविदा थपलियाल, आदि सम्मिलित रहे।

 

नशा उत्तराखंड के युवाओं के लिए अभिशाप : चम्पावत के विवेकानन्द विद्या मंदिर में हुआ छात्र संवाद

अल्मोड़ा, मानवाधिकार संरक्षण एवं भ्रष्टाचार निवारक समिति उत्तराखंड एवं सजग इंडिया द्वारा संयुक्त रूप से विगत 15 वर्षों से प्रदेश के स्कूलों में नशे के खिलाफ जन-जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है |

इस वर्ष 4 फरवरी 2023 को ऋषिकेश से शुरू हुआ समिति का यह अभियान आज चम्पावत पहुंचा जहां मानवाधिकार संरक्षण एवं भ्रष्टाचार समिति के अध्यक्ष एडवोकेट ललित मोहन जोशी ने विवेकानंद विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज चम्पावत व राजकीय बालिका इंटर कॉलेज चम्पावत के युवाओं से संवाद किया।

संवाद के दौरान युवाओं को नशे से दूर रहने की सलाह दी, उन्होंने कहा कि पूरा विश्व आज भारत को युवाओं के देश के रूप में देखता है लेकिन यहाँ के कुछ युवा इम्प्रेशन जमाने, दोस्तों के साथ पार्टी मनाने या किसी अवसाद के चलते भी नशे की गिरफ्त में आ रहे हैं। जिससे वह अपना शारीरिक व मानसिक नुकसान तो कर ही रहे हैं, बल्कि अपने माता-पिता व देश का नाम भी खराब कर रहे हैं।

उन्होंने कहा यह नशा सिर्फ दिल्ली-देहरादून जैसे बड़े शहरों में ही नहीं बल्कि आपके अपने चम्पावत में भी पहुंच चुका है।
उन्होंने कहा कि आज युवाओं को कुछ ज़रूरी बातों को आत्मसात करने की जरूरत है, नशा मादक पदार्थों का नहीं बल्कि अच्छी शिक्षा, संगीत, राष्ट्रप्रेम का करें। जीवन में कभी भी कोई परेशानी आए तो उसे अपने माता-पिता व गुरूजनों से साझा करें, आपके माता-पिता व गुरूजन हमेशा आपको सही राह पर चलने की शिक्षा देंगे।
उन्होंने कहा कि जिस देश का युवा नशे की गिरफ्त में होगा फिर उस देश के लिए एक समृद्ध राष्ट्र की कल्पना नहीं की जा सकती। उन्होंने आगाह किया कि आज कुछ विदेशी ताक़तें हमारे देश के युवाओं को नशा रूपी जाल में फँसाना चाहते हैं, जिससे कि वह हमारे देश के युवाओं को उनके लक्ष्य से भटकाकर देश की जड़ों को कमजोर कर सकें।उन्होंने बताया कि आतंकवाद को सबसे ज़्यादा फंडिंग नशे के कारोबार से होती है। जाने अनजाने में नशा करने वाले युवा आतंकवाद को बढ़ावा देते है। अतः हम सब को नशा मुक्त समाज के निर्माण का संकल्प लेना चाहिये।उनके विचारों से स्कूलों के युवा काफी प्रभावित हुए, इस दौरान छात्र-छात्राओं ने अपने विचार साझा किए और नशे से दूर रहने का संकल्प लिया। स्कूलों के कई छात्रों ने स्वीकारा कि वह भी नशा करते हैं लेकिन आज के बाद उन्होंने नशा न करने का संकल्प लिया संवाद के अंत में दोनों स्कूलों के छात्र- छात्राओं को नशे से दूर रहने की शपथ भी दिलाई गई। संवाद कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले युवाओं को मानवाधिकार संरक्षण एवं भ्रष्टाचार निवारक समिति की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।युवा संवाद कार्यक्रम में विवेकानन्द विद्या मंदिर इण्टर चम्पावत के प्रधानाचार्य सुरेशानन्द जोशी, अध्यापक, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज चम्पावत की प्रधानाचार्या भुवनेश्वरी नेगी शिक्षिका , निर्मला खाती, बीना जोशी एवं मानवाधिकार संरक्षण समिति की टीम से मोहित बिष्ट, योगेश चिराल, हिमांशु कांडपाल, दीवान सिंह एवं दोनों सस्थान के शिक्षक एवं कर्मचारीगण सहित 1000 से अधिक छात्र-छात्राएँ शामिल रहे।

पर्वतीय जनपदों के लोगों को शीघ्र मिलेगा स्पेशलिस्ट डॉक्टरों का लाभ: स्वास्थ्य सचिव डॉ आर. राजेश कुमार

0

– ‘यू कोट, वी पे’ मॉडल के प्रथम चरण में मिला अच्छा रिस्पांस

देहरादून,  प्रदेश के पर्वतीय जनपदों के लोगों को शीघ्र मिलेगा स्पेशलिस्ट डॉक्टरों का लाभ यह बात स्वास्थ्य सचिव डॉ आर. राजेश कुमार द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत ‘यू कोट, वी पे’ के माध्यम से स्पेशलिस्ट डॉक्टरों के हुए साझात्कार में उत्साह को देखते हुए कही।
डॉ. आर राजेश कुमार द्वारा बताया गया कि प्रदेश के पर्वतीय जनपदों में प्राय: देखा गया है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा अच्छा इंफ्रास्ट्रक्चर, दवाईयां, आधुनिक चिकित्सा उपकरण की सुविधाएँ हैं पर प्रदेश के कुछ स्थानों पर स्पेशलिस्ट डाक्टरों के रिक्त पदों के कारण आमजन को पूर्णता सुविधाओं का लाभ नही मिल पा रहा था। शीघ्र ही इन रिक्त पदों पर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की नियुक्ति हो जाएगी, जिससे आम जन को गुणवत्ता पूर्ण उच्च स्वास्थ्य सुविधा अपने नजदीकी चिकित्सालय में मिल सकेगी ताकि स्थानीय निवासियों को स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं का लाभ अपने ही क्षेत्र में मिल सके।
स्वास्थ्य सचिव ने बताया की प्रथम चरण में 47 स्पेशलिस्ट डॉक्टर जिसमें पैथोलॉजिस्ट, गायनोलॉजिस्ट, एनेस्थेटिक, सर्जन, पीडियाट्रिशन, ऑर्थोपेडिक, आदि ने साझात्कार में प्रतिभाग किया गया है। शीघ्र ही ‘यू कोट, वी पे’ मॉडल का दूसरा चरण भी किया जाएगा। उन्होंने बताया चयनित डॉक्टरों की सूची तैयार कर जल्द नियुक्ति दी जाएगी जिससे की आमजन को स्वास्थ्य लाभ मिल सके।

स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 : स्वच्छ वार्ड रैंकिंग में दून इन संस्थाओं / प्रतिष्ठानों को विभिन्न छह श्रेणियों में किया गया सम्मानित

0

देहरादून, स्वच्छ सर्वेक्षण में उत्कृष्ट कार्य कर देहरादून की रैंकिंग सुधारने में जो भी संस्थाओं / प्रतिष्ठानों अपना सहयोग नगर निगम को रही है को आज नगर निगम सभागार में मा 0 महापौर श्री सुनील उनियाल गामा एवं प्रभारी मंत्री श्री सुबोध उनियाल जी द्वारा सम्मानित किया गया. विभिन्न वार्डो में स्वच्छता के क्षेत्र में जिन संस्थाओं / प्रतिष्ठानों द्वारा उत्कृष्ट कार्य किया जा रहा है उनकी रैंकिंग कर उन्हें नगर निगम द्वारा आज दोपहर मे आयोजित सम्मान समारोह में पुरस्कार दे सम्मानित किया गया |

जिसमें आर डब्लू ए श्रेणी से : डालनवाला वेलफेयर सोसाइटी,
रेस कोर्स गोविंद नगर वेलफेयर सोसाइटी, केवल विहार वेलफेयर सोसाइटी, सिद्धार्थ पैराडाइज

स्कूल श्रेणी से :
स्कॉलर होम, शोपिया हाई स्कूल,
गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल, कर्नल ब्राउन स्कूल, गर्ल्स इंटर कॉलेज

गैर सरकारी संगठनों से :
वेस्ट वॉरियर्स संस्था, अध्यन लहर, कोमल पथ, पराशक्ति
ब्रांड एम्बेसडर :
नवीन कुमार सडाना, डॉ. भूपेंद्र कुमार संजय, प्रणव गोयल, विनोद जोशी, डॉ. राकेश

इसके साथ ही समस्त नगर निगम वार्ड पार्षद , समस्त नगर निगम सफाई निरीक्षक, समस्त नगर निगम सफाई नायक एवं नगर निगम स्वच्छ भारत मिशन की टीम को पुरस्कारों से सम्मानित किया गया, साथ ही आज नगर निगम में महापौर सुनील उनियाल गामा एवं प्रदेश के कबीना मंत्री सुबोध उनियाल द्वारा नगर में वायु के प्रदूषण को कम करने के लिए डस्ट को कंट्रोल करने के लिए एक वाटर स्प्रिंकलर वाहन भी नगर को समर्पित किया गया |

नगर आयुक्त मनुज गोयल द्वारा बताया गया कि यह नगर के व्यस्ततम सड़कों पर पानी का छिड़काव करेगा और वायु को प्रदूषित होने से बचाएगा |
स्वच्छ रैंकिंग के अंतर्गत सभी को किए कार्य के लिए शुभ कामनाएं दी गई एवं यह संदेश भी दिया की जो भी संगठन किसी कारणवश इस बार रैंकिंग प्रक्रिया से बाहर हो गए वह और बेहतर करें ताकि आने वाले समय मे जब पुनः रैंकिंग हेतु आवेदन हो तब उनको भी सम्मानित किया जा सके, और वह औरों के लिए प्रेरणा स्रोत बन सकें |

मंत्री सुबोध उनियाल जी द्वारा लाइफ मिशन एवं एक्सटेंडेड प्रोड्यूसर रिस्पॉन्सिबलिटी पर जोर दे कर कहा गया की अब देश में ऐसी मुहिम की आवश्यकता है. जिस तेजी से देश में जनसंख्या का विस्तार हो रहा है उसी गति से कचरा प्रबंधन भी होना जरूरी है और आने वाले समय मे प्लास्टिक के उच्च प्रबंधन पर काम कर इसको ठीक किया जाएगा |

माननीय महापौर श्री सुनील उनियाल गामा जी द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के लिए भी सभी को इसी तरह प्रयास कर देहरादून को उच्च स्थान दिलाने के लिए आग्रह किया गया, उनके द्वारा कहा गया की यह शहर हम सब का है और इसको साफ और सुंदर रखना हम सब की जिमेदारी है |

इस अवसर पर उप नगर आयुक्त रोहिताश शर्मा, सहायक नगर आयुक्त एस पी जोशी, तथा वेस्ट वॉरियर्स संस्था से नवीन कुमार सडाना, मिताली रावत, भावना शर्मा उपस्थित रहे

अल्मोड़ा और नैनीताल पुलिस के बेहतरीन टीम वर्क से एक महिला को मिला जीवनदान

0

‘खुद की जीवनलीला समाप्त करने के लिए भीमताल झील में लगा दी कूद’

‘अल्मोड़ा साइबर सेल से मिली सटीक लोकेशन पर जल पुलिस के जवान ने झील में कूदकर महिला को मौत के मुंह से वापस खींचा’

अल्मोड़ा, जनपद के धौलछीना निवासी एक व्यक्ति ने 16 फरवरी को थाना धौलछीना में सूचना दी कि उसकी पत्नी बिना बताये घर से कही चली गयी और अप्रिय घटना की आशंका व्यक्त की गयी। सूचना पर थानाध्यक्ष धौलछीना सुशील कुमार ने सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद व सीओ ऑपरेशन ओशिन जोशी को अवगत कराते हुए गुमशुदा महिला की थाना क्षेत्र में तलाश शुरु की गयी तथा सीओ ऑपरेशन ओशिन जोशी के निर्देश पर साईबर सेल द्वारा गुमशुदा महिला के मोबाइल नंबर को सर्विलांस में लगाकर लोकेशन ज्ञात की गयी तो महिला का लोकेशन काठगोदाम क्षेत्र में पाया गया। उक्त सम्बन्ध में थाना काठगोदाम पुलिस को सूचित कर गुमशुदा महिला की तलाश करवायी गयी। साईबर टीम अल्मोड़ा द्वारा महिला की लगातार लोकेशन ट्रेस की जा रही थी।

17 फरवरी को महिला की लोकेशन भीमताल क्षेत्र में ज्ञात होने पर भीमताल पुलिस को लोकेशन पर भेजा गया। थानाध्यक्ष भीमताल विमल मिश्रा पुलिस बल के साथ तत्काल लोकेशन पर पहुंचे, पुलिस टीम के पहुंचने से पूर्व ही महिला द्वारा भीमताल झील में कूद लगा दी थी। *जल पुलिस में तैनात कानि0 सुमित चौधरी ने तत्परता दिखाते हुए झील में कूदकर महिला को बचा लिया, जिसे पुलिस टीम द्वारा नाव से सुरक्षित बाहर लाया गया।

थाना धौलछीना पुलिस टीम भीमताल पहुंचकर महिला को लेकर अल्मोड़ा आ रही है। महिला को थाने में लाने के उपरांत काउंसलिंग कर अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।
अल्मोड़ा पुलिस टीम :
1- थानाध्यक्ष धौलछीना सुशील कुमार
2- हे0कानि0 संतोष कुमार, थाना धौलछीना
3-कानि0 धनीराम, थाना धौलछीना
4- म0कानि0 गार्गी रानी, थाना धौलछीना
5-कानि0 बलवंत प्रसाद, साइबर सेल
6- कानि0 इन्द्र कुमार,साइबर सेल

पत्नी ने प्रेमी व उसके साथी की मदद से की पति की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा  

0
देहरादून, इन्द्रा देवी पत्नी सन्तराम निवासी ग्राम रताड पो0 बजऊ तहसील कालसी देहरादून हाल धनवन्तरी अस्पताल रसूलपुर कोतवाली विकासनगर मे अपने पति सन्तराम पुत्र मेहर सिह निवासी ग्राम रताड पो0 बजऊ तहसील कालसी  देहरादून उम्र 32 वर्ष की 12-फरवरी 23 से घर रसूलपुर से काम के लिए हर्बरटपुर के लिए जाना व वापस नही आने सम्बन्धित गुमशुदगी दर्ज करवाई, जिस पर कोतवाली विकासनगर पर गुमशुदगी सख्या 03/2023 धारा मानव गुमशुदगी पंजीकृत कर गुमशुदा की तलाश को विवेचक नियुक्त कर तलाश के प्रयास किये गये तथा गुमशुदा की ढूंढ खोज की गयी  जिसमें  13- फरवरी 23 को थाना कालसी द्वारा बताया गया कि सहिया रोड जजरेड के पास एक एक्सीडेन्ट हो रखा है।  जिसमें एक शव 50 मीटर खाई से बरामद हुआ है  मो0सा0 100 मीटर नीचे  खाई में क्षतिग्रस्त हालत मे पडी है जिस पर गुमशुदा सन्तराम के परिजन को भी शिनाख्त हेतु मौके पर भेजा गया सन्तराम के परिजनों द्वारा उक्त शव की शिनाख्य गुमशुदा सन्तराम के रुप में की गयी थाना कालसी द्वारा मृतक के पंचायतनामा व पोस्टमार्टम की कार्यवाही  की गयी । घटना के सम्बन्ध में मृतक के परिजनों द्वारा हत्या की आंशका जताई गयी जिस पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर द्वारा उच्चाधिकारिगणों को अवगत कराते हुये तत्काल अलग-अलग टीमों का गठन कर घटना के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की गयी ।  पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल व उसके आसपास के लगभग 100 सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन करते हुये एसओजी देहात के सहयोग से मृतक उपरोक्त के मोबाइल नम्बरों की सीडीआर व घटना स्थल के आसपास के क्षेत्र का डम्प डाटा को एकत्रित किया गया । मृतक के सीडीआर के अवलोकन से एक संदिग्ध नम्बर, जो आशीष पुत्र मुकेश कुमार निवासी वार्ड नम्बर 2 आदर्श विहार हर्बटपुर थाना विकासनगर के नाम पर पंजीकृत होना पाया गया,  की लोकेशन भी मृतक उपरोक्त के साथ घटनास्थल व उसके आसपास के क्षेत्र में    मिली । संदेह के आधार पर पुलिस टीम द्वारा आशीष कुमार उपरोक्त को पूछताछ हेतु लाया गया जिससे सख्ती से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने साथी मुकेश के साथ मिलकर हथौडे से वार कर संतराम की हत्या करना तथा उसके शव व मोटर साईकिल को सहिया रोड जजरेड के पास खाई में फेकना स्वीकार किया गया तथा बताया कि उक्त घटना की साजिश मृतक संतराम की पत्नी इन्द्रा देवी उम्र 30 वर्ष तथा मुकेशउम्र 35 वर्ष द्वारा की गयी थी । अभियुक्त से पूछताछ के आधार पर पुलिस द्वारा घटना में शामिल अन्य अभियुक्त मुकेश की तलाश करते हुये उसे वाहन संख्या  UK16TA0069  (मैजिक वाहन ) के साथ बाईपास रोड़ से त्रिशला धर्मशाला जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया । मृतक संतराम की पत्नी इन्द्रा को घटना के सम्बन्ध में पूछताछ हेतु चौकी बाजार बुलाया गया था तथा घटना के सम्बन्ध में सख्ती से जानकारी करने पर उसके द्वारा घटना में शामिल होना स्वीकार किया गया जिसे मौके से गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस टीम द्वारा घटना में प्रयुक्त आला कत्ल हथौडे को बरामद किया गया । अभियुक्तों से पूछताछ व मौके से प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर उक्त गुमशुदगी को कोतवाली विकासनगर में मु0अ0सं0- 61/2023 धारा 302/201/120 बी भादवी में तरमीम किया गया व तीनो अभियुक्तो को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।घटना के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर अभियुक्त मुकेश द्वारा बताया गया कि वह हर्बटपुर से कालसी रोड पर मैजिक वाहन चलाता है तथा पूर्व में हर्बटपुर से कालसी रुट की मैजिक वाहन यूनियन का अध्यक्ष भी रहा है। आशीष यूनियन में एजेन्ट का कार्य करता है। जिस कारण हम दोनों की अच्छी दोस्ती हो गयी थी 7-8 वर्ष पूर्व मेरी पहचान इन्द्रा पत्नी संतराम निवासी ग्राम रताड, पो0ओ0 बजऊ, तहसील कालसी जिला देहरादून उत्तराखण्ड हाल पता रसूलपुर नियर धनवन्तरी हस्पिटल विकासनगर से हुयी थी। इस दौरान हमारी आपस में फोन पर बाते होने लगी तथा हम एक दूसरे से प्यार करने लगे । हम दोनों साथ रहना चाहते थे परन्तु संतराम के जिन्दा रहते यह सम्भव नही था इसलिए मैने व इन्द्रा ने संतराम को रास्ते से हटाने के लिए उसकी हत्या की योजना बनाई  । जिसमें मैने अपने साथी आशीष की मदद ली योजना के मुताबिक घटना के दिन मैने आशीष के माध्यम से संतराम को बडे काम का ठेका दिलाने के बहाने आशीष के घर आदर्श विहार पिक्चर हाल वाली गली में बुलाया । जहाँ पहले से मैं आशीष के साथ में मौजूद था । संतराम उपरोक्त बताये हुये स्थान पर अपनी मोटर साइकिल UK07AD-8532 से आया उसके बाद हम संतराम को लेकर आशीष के घर पहुंचे तथा घर पर घुसते ही मैने संतराम के सर पर हथौडे से कई वार किये जिससे संतराम फर्श पर गिर गया फिर थोडी देर में उसकी मृत्यु हो गयी । उसके पश्चात मैने व आशीष ने संतराम के शव को चुन्नी से लपेट कर मेरे मैजिक वाहन UK16TA0069 के माध्यम से ले जाकर कालसी से आगे सहिया रोड पर जजरेड के पास खाई में फेक दिया तथा वापस आकर संतराम की मोटर साईकिल UK07AD-8532  को भी उक्त स्थान पर ले जाकर खाई में डाल दिया ।

 

 

प्रेमी के साथ मिलकर बहन ने नाबालिग भाई का गला रेता

रायबरेली ।  18 वर्षीय एक लडक़ी को उसके प्रेमी के साथ नाबालिग भाई की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक 12 साल के बच्चे ने अपनी बहन और उसके ब्वॉयफ्रेंड को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था और इसके बारे में माता-पिता को बताने की धमकी दी थी। इसी बात से नाराज होकर दोनों ने दरांती से बच्चे का गला रेत दिया। इस सप्ताह की शुरुआत में जिले के भदोखर इलाके में उनके घर के पास बच्चे का शव मिला।
रायबरेली के पुलिस अधीक्षक अशोक प्रियदर्शी ने कहा, लडक़े के माता-पिता एक शादी में शामिल होने गए थे। स्थानीय निवासियों ने पुलिस को हत्या के बारे में सूचित किया। बच्चे की बहन ने जांच के दौरान सवालों का संतोषजनक जवाब नहीं दिया।
एसपी ने कहा, जब एक महिला पुलिस अधिकारी से पूछताछ करने के लिए कहा गया, तो उसने आरोप लगाया कि एक स्थानीय युवक ने उसके घर में डकैती की कोशिश की थी। उसने दावा किया कि जब युवक को पैसे नहीं मिले, तो उसने उन पर हमला किया और उसके भाई की हत्या कर दी। .
पुलिस ने लडक़ी द्वारा बताए गए युवक को उठाया, लेकिन जब उससे पूछताछ की गई, तो पता चला कि वह घटना के समय लखनऊ में था, जिसकी पुष्टि उसके मोबाइल फोन की लोकेशन से हुई।
अधिकारी ने कहा, हमने फिर से लडक़ी से पूछताछ की, जिसने अलग बयान दिया और घटनास्थल के पास सक्रिय मोबाइल फोन की जांच की गई।
एसएचओ, भदोखर, राजेश सिंह ने कहा, हमने दो नंबरों पर ध्यान दिया। दोनों एक अन्य युवक को जारी किए गए थे, जो नियमित रूप से लडक़ी से मिलने आता था।
पुलिस की एक टीम ने साइबर और फोरेंसिक विशेषज्ञों के साथ घर की तलाशी ली और खून से सने कपड़े में लिपटा दरांती और एक सेल फोन बरामद किया।
जब बहन से मोबाइल और दरांती के बारे में पूछताछ की गई तो उसने जुर्म कबूल कर लिया।

अधिकारियों को मोबाइल हेल्थ और टेलीमेडिसिन सुविधाओं हेतु 100 प्रतिशत सैचुरेशन प्लान तैयार करने के मुख्य सचिव ने दिए निर्देश

0

देहरादून, मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु ने गुरुवार को सचिवालय स्थित अपने सभागार में स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत मोबाइल हेल्थ वैन और टेलीमेडिसिन के सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ बैठक ली। मुख्य सचिव ने कहा कि प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने हेतु मोबाइल हेल्थ सुविधाएं और टेलीमेडिसिन को अधिक से अधिक बढ़ावा दिया जाए।

मुख्य सचिव ने अधिकारियों को मोबाइल हेल्थ और टेलीमेडिसिन सुविधाओं हेतु 100 प्रतिशत सैचुरेशन प्लान तैयार किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने मोबाइल वैन सुविधा के क्षेत्र में एनएचएम, स्वास्थ्य विभाग और हंस फाउंडेशन द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं का विश्लेषण कर गैप चिन्हित कर इसे पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने कहा कि जिन क्षेत्रों से स्वास्थ्य केंद्र अधिक दूर हैं उन क्षेत्रों में मोबाइल वैन के दौरे अधिक बढ़ाए जाएं। उन्होंने कहा कि मोबाइल वैन के दौरों की निश्चितता बढ़ाते हुए प्रत्येक क्षेत्र के लिए दिवस निर्धारित किए जाएं। उन्होंने कहा कि मोबाईल वैनों की निश्चितता सुनिश्चित किए जाने हेतु एक स्थायी मॉनिटरिंग और फीडबैक सिस्टम को मजबूत किया जाए।

मुख्य सचिव ने मोबाइल वैन में ब्लड सैम्पल आदि के साथ ही पोर्टेबल एक्स-रे मशीनों की उपयोगिता पर मंथन किया जाए। उन्होंने कहा कि पर्वतीय दूरस्थ क्षेत्रों की आवश्यकताओं को पूरा करने के अनुरूप सुनियोजित प्लान तैयार किया जाए। साथ ही टेलीमेडिसिन की दिशा में किए जा रहे प्रयासों को अधिक से अधिक बढ़ाया जाए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य की दिशा में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की सम्भावनाओं को भी तलाशते हुए इसके प्रयोग की दिशा में कदम बढ़ाए जाने चाहिए।

इस अवसर पर सचिव श्री आर. राजेश कुमार एवं महानिदेशक स्वास्थ्य डॉ. विनीता शाह सहित अन्य विभागीय उच्चाधिकारी भी उपस्थित थे।

 

जिला पर्यटन विकास समिति की बैठक : पर्यटन की दृष्टि से लक्सर में क्रोकोडायल पार्क विकसित किया जाय : जिलाधिकारी

हरिद्वार, जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डे की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को कलक्ट्रेट में जिला पर्यटन विकास समिति की एक बैठक आयोजित हुई।
बैठक में टूर पैकेज, लक्सर में क्रोकोडायल पार्क का निर्माण, सती कुण्ड का विकास, ग्राम कुंजा बहादुरपुर, भगवानपुर के स्मारक का पर्यटन की दृष्टि से विकास, चण्डीदेवी एवं मंशादेवी पैदल मार्ग का सुधारीकरण आदि के सम्बन्ध में विस्तृत विचार-विमर्श हुआ।
जिलाधिकारी ने बैठक में टूर पैकेज के सम्बन्ध में कहा कि टूर पैकेज में सभी सुविधाओं से युक्त गाड़ियाें का संचालन होना चाहिये, जिसमें स्क्रीन लगी हो, जिसके माध्यम से हरिद्वार के प्रमुख स्थानों की जानकारी लघु फिल्मों के माध्यम से तीर्थ यात्रियों/पर्यटकों को दी जाय तथा उसमें टूरिस्ट गाइड की भी व्यवस्था हो। उन्होंने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से लक्सर में क्रोकोडायल पार्क विकसित किया जा सकता है, क्योंकि वहां पर मगरमच्छ बहुतायत मात्रा में दिखाई देते हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि इसका विवरण प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। बैठक में अधिकारियों ने बताया कि ग्राम कुंजा बहादुरपुर, भगवानपुर के स्मारक के आसपास का विकास तथा मंशादेवी एवं चण्डीदेवी पैदल मार्ग के सुधारीकरण के लिये प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है।
बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि पर्यटन सम्बन्धी स्थानों, गतिविधियों आदि का सूचना कियोस्क, साइनेज, लघु फिल्म, स्थानीय कार्यक्रम आयोजित करते हुये, सोशल मीडिया आदि के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही पर्यटन के ढांचागत सुविधाओं को मजबूती प्रदान करने के लिये प्रस्ताव तैयार किया जाये तथा नए पर्यटन स्थलों की पहचान कर उनका विकास किया जाये। उन्होंने कहा कि पर्यटन विकास परियोजनाओं-साहसिक पर्यटन के अन्तर्गत एडवेंचर पार्क आदि के लिए भूमि भूखण्डों की पहचान करते हुये यथाआवश्यकता उनका अधिग्रहण किया जाये तथा पर्यटन विकास परियोजनाओं के लिए भूमि बैंक का निर्माण करने पर भी विचार किया जाये।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को ये भी निर्देश दिये कि पार्किंग एवं अन्य पर्यटक अवस्थापना सुविधाओं- जैसे जल एटीएम, इमारत के अग्रभाग का विकास, ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन आदि हेतु सम्बन्धित स्थान पर भूमि के चयन पर भी ध्यान दिया जाये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रतीक जैन, अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) श्री बीर सिंह बुदियाल, अपर जिलाधिकारी(प्रशासन)श्री पी0एल0 शाह, पर्यटन अधिकारी श्री सुरेश सिंह यादव, सचिव रेडक्रास डाॅ0 नरेश चैधरी, डिप्टी एस0पी0 श्री बी0एस0 चैहान, महामंत्री श्रीगंगासभा(रजि0) श्री तन्मय वशिष्ठ, श्री सिद्धार्थ चक्रपाणि, एसीएफ वन विभाग सुश्री सन्दीपा शर्मा, एटीओ श्री पी0एस0नौटियाल, होटल व्यावसायी श्री उमेश पालिवाल सहित सम्बन्धित पदाधिकारी/अधिकारीगण उपस्थित थे।

रोशन बानो ने अपनाया सनातन धर्म, परिजनों के अत्याचार से आहत होकर त्यागा अपना धर्म,
बोली- नहीं होती महिलाओं की इज्जत

अल्मोड़ा, सांस्कृतिक नगरी में रानीखेत में जन्मी और यहां के संस्कारों में पलीबढ़ी रोशन ने अपने परिजनों के अत्याचार से आहत होकर अपना धर्म त्याग दिया और हिन्दू धर्म अपना लिया। रोशन बानो का कहना है कि सनातन धर्म में लड़कियों व महिलाओं के हक की बात की जाती है। उसने कहा कि मुस्लिम समुदाय में रिस्तेदार में शादी होने की परंपरा उसे खटकती रही इसके साथ ही समाज में महिला को गलत ठहरा कर फतवा जारी किया जाता है। इसके चलते अपने धर्म से परेशान होकर रोशन बानो ने सनातन धर्म को अपनाने का विचार किया।
रोशन बानो का कहना है कि वह घर में सबसे बडी है। बचपन से ही उसने बेटा होने का फर्ज निभाया। साल 2012 में बरेली से नर्सिंग का कोर्स पूरा करने के बाद हवालबाग ब्लाक में रोशनी को पहली तैनाती मिली। इस दौरान उसने नौकरी के साथ सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा से स्नातक किया। साल 2017 में नागरिक चिकित्सालय रानीखेत में रोशन ने बतौर नर्स ज्वाइन किया।
अपने परिवार में बेटे का फर्ज निभाते हुए रोशन बानू ने भाई को बीएड, और दूसरी बहन को नर्सिंग कालेज में दाखिला दिला। रोशनी ने आरोप लगाया कि उसका भाई अकसर हिंसा करता है। रोशनी ने बताया कि उसने बैंक से लोन लेकर मकान खरीदा लेकिन उसका भाई मकान को अपने नाम करने के लिए लड़ने लगा। जब रोशनी ने समझाया कि ऋण चुकाए बिना मकान पर अधिकार नहीं हो सकता है। तो उसके भाई ने परिवार के सामने उसकी पिटाई कर डाली। इस अपराध में पिता भी साथ देने लगे।

रोशनी के अनुसार टम्टा मोहल्ला अल्मोड़ा निवासी उसके पिता बशीर अहमद प्रताड़ित करते रहते थे। पिता अकसर उसको मार डालने की धमकी देते थे। जिसको लेकर डरी सहमी रोशनी ने कोतवाली में तहरीर दी। बाद में उसके पिता ने माफीनामा दिया, रोशनी ने बताया कि वह रानीखेत में किराए में रहने लगी। आरोप लगाया कि परिजन वहां आकर भी मारपीट करने लगे। रोशनी ने यह भी कहा कि पिता होने के बावजूद वह चाहते थे कि बेटी मर जाएगी तो प्रापर्टी उनके नाम हो जाएगी। आखिर में परिवार की प्रताड़ना से तंग आकर उस सनातन को अपनाने का कड़ा फैसला लिया। 2022 में रोशनी ने स्वजनों से रिश्ता तोड़ अपनी संपत्ति से बेदखल कर दिया। रोशनी ने धमकियों के बीच रानीखेत पुलिस व प्रशासन के सहयोग की सराहना की।

रोशनी ने कहा कि ‘ऐसा नहीं है कि मैं किसी से प्रभावित हूं। अपने ही घर समाज से प्रताड़ित हूं। जिस गाडी से दुर्घटना हो जाय दोबारा उसमें बैठने से डर लगता है। मेरे साथ तो उत्पीड़न हुआ। मानसिक संतुलन बिगाड़ा गया। अवसाद की दवाएं खाई। कैसे भूल सकती हूं। तबियत बिगड़ी तो सोने की चेन तक उतार ली गई। ऐसे में मैं कैसे वापस जा सकती हूं। मरना पसंद है लेकिन अपने समुदाय में वापस नहीं जाऊंगी। बीते दिसंबर एसडीएम कार्यालय हल्द्वानी में सूचना दी। अनुमति मिलने पर चार दिसंबर को आर्य समाज मंदिर हल्द्वानी में स्वेच्छा से सनातन को अपना लिया। मैं चाहूंगी कि मेरी आने वाली पीढ़ी वैदिक संस्कृति, शास्त्रों का ज्ञान ले और नारी को सम्मान देने वाले सनातन धर्म का प्रचार प्रसार भी करे।

मुख्यमंत्री की घोषणाओं के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने ली बैठक, अधिकारियों को दिये निर्देश

 

हरिद्वार, जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डे की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को कलक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री की घोषणाओं के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित हुई।
जिलाधिकारी को बैठक में अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) श्री पीएल शाह ने मा. मुख्यमंत्री की घोषणाओं के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी।
श्री विनय शंकर पाण्डेय ने अधिकारियों से मा0 मुख्यमंत्री द्वारा की गयी घोषणाओं के बारे में एक-एक करके विभागवार जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि मा0 मुख्यमंत्री द्वारा जिस विभाग से सम्बन्धित जो भी घोषणायें की गयी हैं, उनका पूरा विवरण-कौन-कौन सी घोषणायें की गयी थीं, उनमें से कितनी पूरी हो गयी हैं तथा किस घोषणा के सापेक्ष कितना कार्य हो गया है, कितना बाकी है तथा कब तक पूर्ण हो जायेगा, के सम्बन्ध में अलग-अलग स्पष्ट रिपोर्ट दो दिन के भीतर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रतीक जैन, अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व)श्री बीर सिंह बुदियाल, सचिव एचआरडीए श्री उत्तम सिंह चैहान, एमएनए हरिद्वार श्री दयानन्द सरस्वती, परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण श्री विक्रम सिंह, एमएनए रूड़की श्री विजयनाथ शुक्ल, जिला विकास अधिकारी श्री वेद प्रकाश, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 मनीष दत्त, महाप्रबन्धक उद्योग सुश्री पल्लवी गुप्ता, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण श्री सुरेश तोमर, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई सुश्री मंजू, मुख्य शिक्षा अधिकारी श्री के0के0 गुप्ता, सहायक परियोजना निदेशक सुश्री नलनीत घिल्डियाल, डीपीआरओ श्री अतुल प्रताप सिंह, सेवा योजना अधिकारी सुश्री अनुभा जैन, पशुपालन अधिकारी श्री योगेश शर्मा, पर्यटन अधिकारी श्री सुरेश यादव सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

पिथौरागढ़ -तवाघाट राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण का कार्य गतिमान

पिथौरागढ़, जिलाधिकारी पिथौरागढ़ रीना जोशी ने बताया है कि वर्तमान में जनपद पिथौरागढ़ अंतर्गत पिथौरागढ़ -तवाघाट राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण का कार्य गतिमान है।
ग्रेफ द्वारा अवगत कराया गया है कि मोटर मार्ग मैं वाहनों का आवागमन अत्यधिक मात्रा में होने के कारण कार्य प्रभावित हो रहा है तथा निर्माण कार्य निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत पूर्ण किया जाना संभव नहीं है इस संबंध में पुलिस अधीक्षक, राजस्व विभाग, शिक्षा विभाग तथा ग्रेफ के साथ दिनांक 15 फरवरी 2023 को बैठक आहूत की गई।
बैठक में मार्ग में आवागमन करने वाले आम जनमानस को किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना ना करना पड़े तथा मार्ग में यातायात करने वाले वाहनों की सुविधा के लिए तवाघाट- पिथौरागढ़ मोटर मार्ग कि० मी० 17 एवं कि०मी० 31से 32 को आगामी 20 फरवरी 2023 से प्रतिदिन प्रातः 5:00 से 9:00 बजे तक, दिन में 11:00 बजे से 2:00 बजे तक एवं अपराहन में 4:30 बजे से 7:00 बजे तक बंद किए जाने का निर्णय लिया गया है साथ ही बैठक में उपस्थित कमान अधिकारी ग्रफ को निर्देशित किया गया कि वह संसाधनों को बढ़ाकर निर्माण कार्य प्रारंभ करें एवं नियत समय पर ही मोटर मार्ग को बंद एवं आवागमन हेतु सुचारू करना सुनिश्चित करेंगे l
जिलाधिकारी ने बताया है कि उक्त मार्ग के अतिरिक्त आवागमन हेतु डीडीहाट -थल – पिथौरागढ़, धारचूला- बेरीनाग – हल्द्वानी मार्ग, अस्कोट – बगड़ीहाट – पीपली – कनालीच्छीना मार्ग आवागमन हेतु खुले रहेंगे।

दो अंतर्राष्ट्रीय झूला पुल गस्कु और मलघट्या का जिलाधिकारी रीना जोशी व सीडीईओ नेपाल दीर्घा राज उपाध्याय ने किया उद्घाटन

पिथौरागढ़, जिलाधिकारी पिथौरागढ़ रीना जोशी व सीडीईओ दीर्घा राज उपाध्याय (नेपाल) द्वारा संयुक्त रूप से भारत और नेपाल के बीच नेपाल राष्ट्र द्वारा बनाए गए 2 अंतर्राष्ट्रीय झूला पुल गस्कु और मलघट्या का उद्घाटन किया गया। झूला पुल उद्घाटन के लिए पहुंची डीएम रीना जोशी का माला और शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया। भारत और नेपाल के मध्य बने झूला पुल गस्कु का लगभग 3 हजार से अधिक लोगों को लाभ मिलेगा। काली नदी पर बना यह झूला पुल लगभग 140 मीटर लंबा है और इसकी भार क्षमता 42 टन है। इसी प्रकार मलघट्या झूला पुल की लंबाई लगभग 135 मीटर है, आसपास के लगभग 3 हजार लोगों को इसका लाभ मिलेगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि भारत और नेपाल के बीच रोटी बेटी का संबंध है, झूला पुल बन जाने से भारत और नेपाल के लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे और एक दूसरे को समझने का मौका भी मिलेगा, जिससे दोनों देशों के मध्य संबंध ओर अधिक मजबूत होंगे। एसएसबी अधिकारी महेंद्र द्वारा जिलाधिकारी महोदय के समक्ष झूला पुल पर बनी चौकियों के लिए पानी और बिजली की व्यवस्था की मांग की गई, जिसको जल्द पूरा करने के लिए जिलाधिकारी द्वारा कहा गया। झूला पुल उद्घाटन के अवसर पर पहुंची नेपाल की जनता द्वारा जिलाधिकारी महोदय के कार्यों की प्रशंसा की गई।
इस अवसर पर एसडीएम डीडीहाट भगत सिंह फोनिया और नेपाल राष्ट्र के सीडीओ दीर्घा राज उपाध्याय, एसपी डम्बर बिष्ट, डीएसपी तर्क राज पांडे और मेयर मंगल सिंह धामी आदि उपस्थित रहे |

नकल विरोधी कानून लागू किये जाने पर भाजपा युवा मोर्चा ने जताया मुख्यमंत्री धामी का आभार

देहरादून, उत्तराखण्ड में नकल विरोधी कानून लागू किये जाने पर सचिवालय में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया। भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष श्री शशांक रावत ने कहा कि उत्तराखण्ड के युवाओं के उज्ज्वल भविष्य एवं प्रतियोगी परीक्षाओं में पारदर्शिता बनाने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में भारत का सबसे कठोर नकल विरोधी अध्यादेश जारी किया गया है। मुख्यमंत्री के द्वारा उठाया गया यह ऐतिहासिक कदम ईमानदार, मेहनती एवं मेधावी युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए मददगार साबित होगा। उन्होंने कहा कि पहली बार नकल माफियाओं पर इतनी कठोर कारवाई की गई है। भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राज्य में लागू किये गये नकल विरोधी कानून के ऐतिहासिक निर्णय के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए भाजयुमो द्वारा प्रदेशभर में जागरूकता रैली का आयोजन किया जायेगा।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश के बेटे एवं बेटियों के भविष्य के साथ कोई खिलवाड़ नहीं होने दिया जायेगा। गरीब बच्चों को भी नौकरी के पूरे अवसर मिले, इसके लिए राज्य में सख्त नकल विरोधी कानून लागू किया गया है। प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल करने वालों और करवाने वालों के लिए सख्त सजा का इसमें प्राविधान किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ लोग भर्ती परीक्षाओं की जांच सीबीआई से कराने की मांग को लेकर युवाओं को बरगलाने का कार्य कर रहे हैं। क्योंकि ये लोग चाहते हैं, कि आने वाले कुछ सालों में राज्य में भर्ती परीक्षाएं न हों, जिससे सरकार की छवि खराब हो। सरकार राज्य में भर्ती प्रक्रियाओं में तेजी लाने के लिए निरन्तर प्रयास कर रही है। हमारे युवा बेटों और बेटियों की सरकार से बहुत उम्मीदें हैं। राज्य में नकल विरोधी कानून लागू होने से प्रदेश के युवाओं में ऊर्जा का संचार हुआ है। इस अवसर पर भाजयुमो के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे।

तीसरे खेलो इंडिया विंटर गेम्स में
उत्तराखण्ड के पदक विजेताओं को सीएम ने किया सम्मानितMay be an image of 11 people, people standing and text that says 'राधे राधे AN'

देहरादून, गुलमर्ग में आयोजित तीसरे खेलो इंडिया विंटर गेम्स में स्नो स्कीइंग और स्नो शू में उत्तराखण्ड के पदक विजेताओं को मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में सम्मानित किया। उत्तराखण्ड से शालिनी राणा, ऋषभ रावत, मयंक डिमरी एवं जगदीप भट्ट ने पदक जीते। मुख्यमंत्री ने सभी पदक विजेताओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
इस अवसर पर स्कीइंग एवं माउंटनेयरिंग एसोसिएशन उत्तराखण्ड से श्री लक्ष्मण मेहता, श्री अजय भट्ट, इन खिलाड़ियों के कोच श्री विकेश डिमरी एवं श्री डब्बर सिंह उपस्थित थे।

 

खस्ताहाल सड़कों का शीघ्र पूर्ण करें मरम्मत कार्यः डॉ0 धन सिंह रावतMay be an image of 10 people, people standing and indoor

श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिये निर्देश

कहा, निर्माणाधीन पुलों को समय पर पूरा कर आवागमन करें बहाल

देहरादून, श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न मोटरमार्गों के नवीनीकरण, डामरीकरण एवं मरम्मत कार्यों को शीघ्र पूरा किया जायेगा। जिसके लिये लोक निर्माण विभाग, पीएमजीएसवाई एवं राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को निर्देश दे दिये गये हैं। क्षेत्र में वर्षों से अधूरे पड़े मोटर पुलों को जल्द तैयार कर आवागमन की सुविधा बहाल करने को भी कहा गया है। सड़कों को गड्डा मुक्त करने और आबादी क्षेत्र में नालियों के निर्माण के भी अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं।

कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने आज विधानसभा स्थित सभागार में श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र की सड़कों को लेकर लोक निर्माण विभाग, पीएमजीएसवाई एवं राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। जिसमें उन्होंने श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के पाबौं, बैजरों, श्रीनगर डिविजनों के अंतर्गत विभिन्न मोटर मार्गों स्वीत-गहड़-भटोली मोटर मार्ग, फरासू-मन्दोली-चकवाली रोड, जाख-थापला मोटरमार्ग, खंडाह-कोटी-नेसू-दुर्गाकोट मोटर मार्ग, डुगरीपंथ-छातीखाल-खेड़ाखाल मोटर मार्ग, चमेल-ग्वाड मोटर मार्ग, चौबट्टा-कठूली मोटर मार्ग, श्रीनगर-खिर्सू मोटर मार्ग, डुंगरीपंथ से गजेली मोटर मार्ग, मुसोली से जखोटखाल मोटर मार्ग, मैखोली-कफलेख मोटर मार्ग, भिक्यासैंण-महलचौरी- चौखुटिया मोटर मार्ग, थलीसैंण-धांधणखेत मोटर मार्ग, कैन्यूर-रौली मोटर मार्ग, चकरगांव-कल्याणखाल मोटर मार्ग एवं पीठसैंण-जगतपुरी से सासौ-जन्दरिया मोटर मार्ग के शीघ्र डामरीकरण के निर्देश अधिकारियों को दिये। बैठक में अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 50 किलोमीटर मोटर मार्गों के डामरीकरण की स्वीकृति प्राप्त हुई है जिसके तहत एक दर्जन मोटर मार्गों के प्रस्ताव तैयार कर विभागाध्यक्ष की स्वीकृति के लिये प्रेषित कर दिये गये हैं, स्वीकृति प्राप्त होते ही डामरीकरण के कार्यों की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी। बैठक में प्रमुख सचिव लोनिवि आर.के. सुधांशु ने बताया कि श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कुल 236 सड़कों के निर्माण कार्यों की स्वीकृति शासन स्तर से दी गई थी, जिनमें से 69 सड़कों का कार्य पूर्ण हो चुका है जबकि 77 निर्माण कार्य अभी गतिमान है। शेष 90 सड़कों के निर्माण कार्य वनभूमि, ग्रामीणों का विवाद, सर्वेक्षण, समरेखण व निविदा प्रक्रिया के अंतर्गत गतिमान है।

बैठक में प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग आर.के. सुधांशु, मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीएमजीएसवाईं उदयराज सिंह, प्रमुख अभियंता लोनिवि अयाज अहमद, मुख्य अभियंता लोनिवि डी.के. यादव, मुख्य अभियंता लोनिवि पौड़ी दयानंद, मुख्य अभियंता पीएमजीएसवाई आर.पी. सिंह, वी.डी. जोशी, अधिक्षण अभियंता पी.एस. बृजवाल, तीनों डिविजनों के अधिशासी अभियंता आर.पी. नैथानी, विवेक प्रसाद, के.एस. नेगी सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि मातवर सिंह रावत, लखपत सिंह भण्डारी, अमर सिंह, नरेन्द्र सिंह भण्डारी आदि उपस्थित रहे।

जिला स्तरीय मॉक अभ्यास के तहत बाढ़ आपदा पर 15 NDRF गदरपुर ने दिया मॉक अभ्यास, कई विभागों ने लिया भाग

टिहरी, उपजिलाधिकारी, कीर्तिनगर सोनिया पंत ने अवगत कराया कि आज श्रीनगर जल विद्युत परियोजना पॉवर हाउस के निकट ग्राम नौर किलकिलेश्वर चौरास में राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण भारत सरकार द्वारा जिला टिहरी गढ़वाल, तहसील कीर्तिनगर में आपदा प्रबन्धन में क्षमता वृद्धि के उद्देश्य से जिला स्तरीय मॉक अभ्यास की योजनान्तर्गत बाढ़ आपदा पर आधारित मॉक अभ्यास किया गया, जिसमें 15 NDRF गदरपुर ऊधमसिंह नगर के सहयोग से राजस्व प्रशासन तहसील कीर्तिनगर एवं स्वास्थ्य विभाग विकास विभाग, एस.डी.आर.एफ. श्रीनगर, शिक्षा विभाग, जी.वी.के. कम्पनी आदि द्वारा प्रतिभाग किया गया।
मॉक अभ्यास में स्थानीय जनता, पी०आर०डी० स्वयं सेवक होमगार्ड के जवान तहसील कीर्तिनगर एवं देवप्रयाग के राजस्व निरीक्षक, राजस्व उपनिरीक्षक एवं एन०सी०सी० कैडेट रा०इ०का० डांगचौरा को बाढ़ आपदा के समय आने वाली आपदाओं से होने वाली घटनाओं की सम्भावनाओं एवं जटिलताओं के मध्येनजर रखते हुए एन०डी०आर०एफ० द्वारा अभ्यास के माध्यम से राहत एवं बचाव कार्यों को प्रदर्शित किया गया। इसमें तीन व्यक्तियों को बाढ़ सीमा के अन्तर्गत फंसे होने एवं डूबते हुए को बचाने के उपाय अभ्यास के दौरान किये गये, साथ ही आपदा प्रबन्धन की प्रक्रिया के अन्तर्गत न्यूनीकरण, तत्परता, प्रतिक्रिया एवं उबरना संबंधित रोकथाम व तैयारी विषयक जानकारी दी गयी। स्कूली बच्चों एवं स्थानीय जनता द्वारा कार्य की सराहना की गयी।
इस मौक़े पर डिप्टी कमाडेण्ट एन.डी.आर.एफ. रवि बधानी, राज तहसीलदार कीर्तिनगर सुनील कुमार, नायब तहसीलदार कीर्तिनगर मानवेन्द्र सिंह बर्त्वाल, एन.सी.सी. अधिकारी डांगचौरा विनोद मंमगाईआदि द्वारा प्रतिभाग किया गया है।

 

अभिनेता नसीरुद्दीन शाह पत्नी संग नैनीताल में, सेंट जोसेफ स्कूल पहुंच हुये भावुकNaseeruddin Shah Visit St Joseph School after 43 years with wife Ratna  Pathak Shah - Naseeruddin Shah in Nainital: 43 साल बाद नसीरुद्दीन शाह पत्नी  संग पहुंचे सेंट जोसेफ स्कूल, देखें खास

नैनीताल, बॉलीवुड अभिनेता नसीरुद्दीन शाह अपनी पत्नी रत्ना पाठक शाह के साथ आजकल सरोवर नगरी नैनीताल की वादियों का लुफ्त उठा रही हैं,
अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने यहां पहुंचते ही अपने फेसबुक पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा ’43 साल बाद प्यारे नैनीताल की शुद्ध हवा में सांस ले रहा हूं |’ इस बीच उन्होंने सेंट जोसेफ स्कूल के एक प्रोजेक्टर की फोटो भी अपने फैंस के साथ शेयर की, हुये भावुक कहा, जिसने उनका जीवन बदल दिया था, हालांकि जब वह स्कूल गेट पर पहुंचे, तो गार्ड उन्हें पहचान नहीं पाया |
गौरतलब हो कि अभिनेता नसीरुद्दीन शाह नैनीताल के सेंट जोसेफ स्कूल से ही पढ़े हैं, अपने निजी दौरे के दौरान उन्होंने अपने स्कूल जाकर पुराने दिनों की यादें ताजा की, नसीरुद्दीन शाह स्कूल के दिनों को याद कर वह काफी खुश, लेकिन भावुक भी नजर आए | उन्होंने स्कूल में रखे जिस प्रोजेक्टर की तस्वीर साझा की है, वह स्‍कूल में सहेज कर रखा गया है, अभिनेता शाह ने फोटो शेयर करते हुए लिखा कि नैनीताल के सेंट जोसेफ स्कूल में अभी भी अनोखा वेस्ट्रेक्स 14 प्रोजेक्टर संरक्षित किया हुआ है, जिसने मुझे जीवनभर के लिए फिल्मों में बदल दिया, वहीं, स्कूल के प्रिंसिपल हेक्टर पिंटो ने नसीरुद्दीन शाह और उनकी पत्नी को स्कूल घुमाया. शाह ने स्‍कूल घूमने की तस्‍वीरें अपने फेसबुक पर शेयर की हैं |
नसीरुद्दीन शाह ने फोटो शेयर करते हुए लिखा कि नैनीताल के सेंट जोसेफ स्कूल में अभी भी अनोखा वेस्ट्रेक्स 14 प्रोजेक्टर संरक्षित किया हुआ है, जिसने मुझे जीवनभर के लिए फिल्मों में बदल दिया. इस दौरान अध्यापक राकेश भट्ट ने उन्हें पहचाना, तो फौरन प्रिंसिपल को इसकी जानकारी दी. इसके बाद प्रिंसिपल हेक्टर पिंटो ने पूरे सम्मान के साथ उनका स्वागत किया और उन्हें विद्यालय परिसर में घुमाया, बता दें कि बगैर किसी पूर्व सूचना के नसीरुद्दीन शाह अचानक पत्नी के साथ नैनीताल में अपने विद्यालय सेंट जोसेफ कॉलेज पहुंचे |
बता दें कि नसीरुद्दीन शाह ने अपने स्कूल से ही एक्टिंग शुरू की थी. वह 1962 में सेंट जोसेफ कॉलेज से पास आउट हुए. उन्होंने कक्षा 1 से 10 तक अपने भाई के साथ यहीं पढ़ाई की थी. नसीरुद्दीन शाह ने अपनी आत्मकथा ‘एंड द वनडे’ में यह जिक्र किया है कि उनका नैनीताल से काफी अच्छा खासा लगाव रहा है |
अभिनेता नसीरुद्दीन शाह अपनी पत्नी संग अगले कुछ दिन नैनीताल में गुजारेंगे, हालांकि यह उनका निजी दौरा बताया जा रहा है, प्रशासन और पुलिस को इसकी कोई जानकारी नहीं है |

 

“नौजवान बेरोजगारों पर हुए बर्बर लाठी चार्ज के विरोध में कांग्रेस का धरना प्रदर्शन जारी,

0

“राज्य में अभी तक जितनी भी भर्तियां की गई हैं उन सभी भर्तियों के घोटालों में सत्ताधारी दल के लोगों की संलिप्तता स्पष्ट रूप से देखने को मिली : करन माहरा”

देहरादून, नौजवान बेरोजगारों पर हुए बर्बर लाठी चार्ज के विरोध में विगत सात दिनों से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व मेें प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय देहरादून में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा बृहद्व प्रदर्शन किया जा रहा है। अध्यक्ष माहरा द्वारा बेरोजगार युवाओं पर लाठी चार्ज एवं गिरफतारी के बाद कांगे्रस कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए युवाओं के समर्थन और राज्य सरकार के तानाशही कदम के विरोध मेें सात दिनाें के प्रदर्शन की घोषणा की गई थी।
आज उसी कडी में प्रदर्शन का अंतिम दिन था। माहरा ने आगे की रूप रेखा कांग्रेस कार्यकर्ताओं से साझा करते हुए कहा कि 18 फरवरी 2023 महाशिवरात्रि के दिन सनातन धर्म को मानने वाले कांगे्रस कार्यकर्ता भोले शंकर का जलाभिषेक करेंगे तथा राज्य की भाजपा सरकार की बुद्वि शुद्वि की प्रार्थना, अंकिता हत्याकाण्ड में वीआईपी के नाम शीघ्र उजागर होने की कामना, अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के पूर्व अध्यक्ष एस. राजू द्वारा जिन सफेद पोशों की ओर इशारा किया गया था वह उजागर हों और प्रदेश के युवाओं के उपर लाठी चार्ज करने वाली बर्बर भाजपा की सरकार से राज्य की जनता को छुटकारा मिले यह प्रार्थना की जायेगी।
इस अवसर पर प्रदेश कांगे्रस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा ने राज्य सरकार पर जोरदार प्रहार करते हुए कहा कि जिस तरह से शान्ति प्रिय ढंग से प्रदर्शन कर रहे बेरोजगार नौजवानों पर सरकार के इशारे पर पुलिस ने बर्वरतापूर्ण लाठियां बरसाई वह राज्य की कानून व्यवस्था को कलंकित करने वाली थी। उन्होंने कहा कि भाजपा की राज्य सरकार बार-बार बेरोजगार नौजवानों की परीक्षा ना ले। उन्होंने नौजवान बेरोगारों से अपील करते हुए कहा कि जागों, संघर्ष करो और लगातार सड़कों पर उतरकर भाजपा सरकार की ईट से ईट बजाने का काम करो। उन्होंने कहा कांगे्रस पार्टी लगातार बेरोजगार नौजवानों को न्याय दिलाने के लिए ईमानदारी के साथ लडाई लड़ने का काम कर रही है और यह आगे भी यह सिलसिला बदस्तूर जारी रहेगा।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि उत्तराखण्ड में सरकार नही बल्कि तानाशाही चल रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा राज में अपना अधिकार और हक मांगने पर बेरोजगार नौजवानों पर लाठियां बरसाई जा रही हैं, जिसे कांग्रेस पार्टी बर्दाश्त नही करेेगी। उन्होंने कहा कि राज्य को प्राप्त करने के लिए उत्तराखण्ड की जनता को लम्बा संघर्ष करना पड़ा था जिसमें राज्य के नौजवानों ने बढचडकर संघर्ष किया था, परन्तु भाजपा सरकार युवाओं को रोजगार देने के बजाय उन्हें यातनायें दे रही हैं। माहरा ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलन में शहादत देने वालों ने अलग राज्य की लडाई इस लिए लड़ी थी कि राज्य के बेरोजगार नौजवानों का राज्य के संसाधनों पर अधिकार मिलेगा।
करन माहरा ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने पिछले साढे आठ वर्षों में देश की सार्वजनिक सम्पत्तियों को अपने चहेते लोगों को बेचकर देश की अर्थव्यवस्था को बदहाली तक पहुंचा दिया है जिससे आज देश में बेरोजगारी चरम पर है और बेरोजगारी में पिछले पंचास वर्षो का रिकार्ड टूट चुका है। उन्होंने कहा कि महंगाई ने आम आदमी का जीवन दूभर कर दिया है और इन सब मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने के लिए पूरे देश को नफरत की आग में झोंकने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा भाजपा ने डबल इंजन के नाम पर वोट मांगकर देश की जनता को छलने और ठगने का काम किया है।
करन माहरा ने कहा कि राज्य में अभी तक जितनी भी भर्तियां की गई हैं उन सभी भर्तियों के घोटालों में सत्ताधारी दल के लोगों की संलिप्तता स्पष्ट रूप से देखने को मिली है तथा जांच के नाम पर लीपापोती की जा रही है। नकल माफिया सरकार के संरक्षण में राज्य में फल फूल रहा है तथा राज्य के बेरोजगार नौजवानों का हक मारा जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सभी भर्तियों की जांच उच्च न्यायालय के सिटिंग जज की निगरानी में सीबीआई से करवाये जाने की मांग लम्बे समय से कर रही है परन्तु राज्य सरकार ने जिस प्रकार का हठधर्मी रवैया अपनाया हुआ है उससे उसकी नीयत में खोट नजर आ रहा है।
माहरा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी चुनावी भाषणों में रोजगार देने की बडी-बडी बातें करती है परन्तु आज रोजगार मांगने पर बेरोजगार नौजवानों और छात्रों पर लाठियां बरसाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने दमनकारी नीति का परिचय देते हुए शांतिपूर्ण आंदोलन को शक्ति के बल पर कुचलने का काम किया है, कांग्रेस पार्टी इस कृत्य की भर्त्सना करती है तथा भाजपा सरकार जिस हिटलरशाही का परिचय देकर जन आन्दोलनों और बेरोजगार नौजवानों एवं महिलाओं के साथ बदसलूकी करने का काम कर रही है उसकी कडे शब्दों में निंदा करती है। उन्होंने यह भी कहा कि दिनांक 8 एवं 9 फरवरी 2023 को आंदोलनरत बेरोजगार नौजवानों पर हुई बर्बरता की उच्च स्तरीय जांच के साथ ही इस घटना के लिए दोषी अधिकारियों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जानी चाहिए।
माहरा ने कहा कि शोषित एवं पीडित जनता की आवाज उठाने में तथा भाजपा की तानाशाही सरकार पर दबाव बनाने के लिए कांग्रेस कोई भी कसर नहीं छोडेगी और कांग्रेस के सिपाहियों ने जैसे देश की आजादी में अंग्रेजों के खिलाफ संघर्ष कर देश को आजाद कराया है वैसे ही बेरोजगारी, महंगाई व भाजपा के कुशासन के खिलाफ निरंतर संघर्ष किया जायेगा।
इस अवसर पर कांगे्रस कमेटी की मुख्य प्रवक्ता गरिमा माहरा दसौनी ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए राज्य की भाजपा सरकार के दमनकारी कदम और युवाओं पर अत्याचार की कडे शब्दों में निंदा की।
प्रदर्शन में प्रतापनगर के विधायक बिक्रम सिंह नेगी, कलियर विधायक फुरकान अहमद, पूर्व काबीना मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण, हीरा सिंह बिष्ट, पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण, उपाध्यक्ष संगठन मथुरा दत्त जोशी, उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना, प्रदेश मीडिया प्रभारी पी.के अग्रवाल, सलाहकार अमरजीत सिंह, कोषाध्यक्ष आयेन्द्र शर्मा, हरिद्वार मेयर श्रीमती अनीता शर्मा, नेता प्रतिपक्ष नगर निगम डाॅ. विजेन्द्र पाल, प्रदेश महिला कांगे्रस की अध्यक्ष ज्योति रौतेला, युवा कांगे्रस अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर, एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी, बुद्विजीवी विभाग के अध्यक्ष प्रदीप जोशी, महानगर अध्यक्ष जसविन्दर सिंह गोगी, विशाल मौर्या, बिरेन्द्र पोखरियाल, अनुसूचित विभाग के अध्यक्ष दर्शन लाल, गोरखा प्रदेश के अध्यक्ष अनिल बस्नेत, सुनीता प्रकाश, गुलजार अहमद, रनगर अध्यक्ष ऋषिकेश राकेश सिंह मिंया, गुलशेर मिंया, राजीव चैधरी, खेल प्रकोष्ट के अध्यक्ष सतेन्द्र सिंह, श्रम प्रकोष्ट के अध्यक्ष दिनेश कौशल, जिलाध्यक्ष लक्ष्मी अग्रवाल, संजय किशोर, राजेन्द्र शाह, पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, शीशपाल बिष्ट, पार्षद उर्मिला थापा, समित्रा ध्यानी, हुकुम सिंह गडिया, ऐतात खान, अर्जुन सोनकर, संगीता गुप्ता, विनित प्रसाद भट्ट बन्टू, शान्ति रावत, सोनिया आनन्द, मदन लाल, आशा टम्टा, राजेश चमोली, नवनीत सती, अनिल नेगी, सुलेमान अली, अनुराधा, चन्द्रकला नेगी, अरूणा कुमार, सावित्री थापा, पिया थापा, पूनम कण्डारी, अशोक शर्मा, आदि अनेक कांग्रेसजन शामिल थे।