Thursday, May 2, 2024
HomeStatesUttarakhandवरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने नीलकण्ठ मेले की सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने नीलकण्ठ मेले की सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा

पौड़ी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे नेआज श्रृद्धालुओं की सुरक्षा के साथ ही कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये नीलकंठ में सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेकर अधीनस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए।
ड्यूटीरत कार्मिकों को महाशिवरात्रि पर दर्शन एवं जलाभिषेक के लिए आने वाले श्रृद्धालुओं को कतार बद्ध तरीके से दर्शन कराने को कहां गया। चिन्हित की गयी पार्किंग एबीसी के अनुसार वाहनों से सबसे बडी पार्किंग भरने के उपरान्त ही छोटे क्रम में व्यवस्थित तरीके से वाहनों को पार्क कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। काफी संख्या में श्रृद्धालुओं के पहुँचने के दृष्टिगत व्यवस्थाओं को ट्रैफिक, रुट, मन्दिर दर्शन, आकस्मिक सुविधा, संचार और सीसीटीवी व्यवस्था को शामिल किया गया है। श्रृद्धालुओं को यात्रा के दौरान कोई परेशानी ना हो और यातायात भी प्रभावित ना हो इसके लिये सभी मुख्य मार्गों पर श्रृद्धालुओं के लिये अलग से पैदल मार्ग भी बनाये गये हैं। यात्रा के दौरान श्रृद्धालुओं को किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्यवाही के लिये ऐम्बुलेंस, दमकल, क्रेन, हिल पेट्रोल आदि वाहनों को भी महत्वपूर्ण स्थानों पर तैनात किया गया है। यात्रियों की सुरक्षा के लिये 24 घण्टे के लिये पुलिस बल तैनात किया गया है।

 

स्व. रतनी देवी खत्री की छठवीं पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

देहरादून, स्व. रतनी देवी खत्री की छठवीं पुण्यतिथि पर उनके पुत्र मोहन सिंह खत्री एवं भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी शाखा देहरादून के नेतृत्व में राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय कालसी वार्ड न. 1 में रक्तदान महादान का शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें काफी संख्या में युवाओं ने बड़े उत्साह के साथ ब्लड डोनेट किया।
इस अवसर पर मोहन खत्री ने कहा कि ब्लड कैम्प लगाने का उदेश्य दून शहर के अन्तर्गत कई अस्पतालों में ब्लड की कमी को दूर करना है जिसके कारण गरीब पीडितों को सही समय पर ब्लड न मिलने के कारण कठिनाईयों का सामना करना पडता है, इसलिए यह कैम्प मेरी माता स्व. रतनी देवी खत्री की छटवीं पुन्यतिथि पर लगाया गया। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि अपने घरों के आस पास ज्यादा से सफाई रखे, जगह जगह पेड़ पौधे लगाए ताकि पर्यावरण सुरक्षित रहे और लोग कम बीमार पडे़।
इस मौके पर प्राईमरी स्कूलों एवं आंगनवाडी के बच्चों को बिस्कुट भी वितरित किए गये ब्लड दान करने में मुख्य रूप से पार्षद सुमेन्द्र बोहरा, राहुल भंडारी, सुशांत, केशव खत्री, संजीव कुमार, रोहित छेत्री, सुमित राज थापा, प्रदीप कुमार, सुमित थापा इनके सहित 22 लोगों ने दून ब्लडबैंक दून अस्पताल देहरादून को ब्लड दिया। इस अवसर पर भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी के चेयरमैन डाॅ. एमएन अंसारी, डाॅ. मनोज गोविल, लालचन्द शर्मा, पार्षद सुमेन्द्र बोहरा, महेन्द्र कुमार, निविदा थपलियाल, आदि सम्मिलित रहे।

 

नशा उत्तराखंड के युवाओं के लिए अभिशाप : चम्पावत के विवेकानन्द विद्या मंदिर में हुआ छात्र संवाद

अल्मोड़ा, मानवाधिकार संरक्षण एवं भ्रष्टाचार निवारक समिति उत्तराखंड एवं सजग इंडिया द्वारा संयुक्त रूप से विगत 15 वर्षों से प्रदेश के स्कूलों में नशे के खिलाफ जन-जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है |

इस वर्ष 4 फरवरी 2023 को ऋषिकेश से शुरू हुआ समिति का यह अभियान आज चम्पावत पहुंचा जहां मानवाधिकार संरक्षण एवं भ्रष्टाचार समिति के अध्यक्ष एडवोकेट ललित मोहन जोशी ने विवेकानंद विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज चम्पावत व राजकीय बालिका इंटर कॉलेज चम्पावत के युवाओं से संवाद किया।

संवाद के दौरान युवाओं को नशे से दूर रहने की सलाह दी, उन्होंने कहा कि पूरा विश्व आज भारत को युवाओं के देश के रूप में देखता है लेकिन यहाँ के कुछ युवा इम्प्रेशन जमाने, दोस्तों के साथ पार्टी मनाने या किसी अवसाद के चलते भी नशे की गिरफ्त में आ रहे हैं। जिससे वह अपना शारीरिक व मानसिक नुकसान तो कर ही रहे हैं, बल्कि अपने माता-पिता व देश का नाम भी खराब कर रहे हैं।

उन्होंने कहा यह नशा सिर्फ दिल्ली-देहरादून जैसे बड़े शहरों में ही नहीं बल्कि आपके अपने चम्पावत में भी पहुंच चुका है।
उन्होंने कहा कि आज युवाओं को कुछ ज़रूरी बातों को आत्मसात करने की जरूरत है, नशा मादक पदार्थों का नहीं बल्कि अच्छी शिक्षा, संगीत, राष्ट्रप्रेम का करें। जीवन में कभी भी कोई परेशानी आए तो उसे अपने माता-पिता व गुरूजनों से साझा करें, आपके माता-पिता व गुरूजन हमेशा आपको सही राह पर चलने की शिक्षा देंगे।
उन्होंने कहा कि जिस देश का युवा नशे की गिरफ्त में होगा फिर उस देश के लिए एक समृद्ध राष्ट्र की कल्पना नहीं की जा सकती। उन्होंने आगाह किया कि आज कुछ विदेशी ताक़तें हमारे देश के युवाओं को नशा रूपी जाल में फँसाना चाहते हैं, जिससे कि वह हमारे देश के युवाओं को उनके लक्ष्य से भटकाकर देश की जड़ों को कमजोर कर सकें।उन्होंने बताया कि आतंकवाद को सबसे ज़्यादा फंडिंग नशे के कारोबार से होती है। जाने अनजाने में नशा करने वाले युवा आतंकवाद को बढ़ावा देते है। अतः हम सब को नशा मुक्त समाज के निर्माण का संकल्प लेना चाहिये।उनके विचारों से स्कूलों के युवा काफी प्रभावित हुए, इस दौरान छात्र-छात्राओं ने अपने विचार साझा किए और नशे से दूर रहने का संकल्प लिया। स्कूलों के कई छात्रों ने स्वीकारा कि वह भी नशा करते हैं लेकिन आज के बाद उन्होंने नशा न करने का संकल्प लिया संवाद के अंत में दोनों स्कूलों के छात्र- छात्राओं को नशे से दूर रहने की शपथ भी दिलाई गई। संवाद कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले युवाओं को मानवाधिकार संरक्षण एवं भ्रष्टाचार निवारक समिति की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।युवा संवाद कार्यक्रम में विवेकानन्द विद्या मंदिर इण्टर चम्पावत के प्रधानाचार्य सुरेशानन्द जोशी, अध्यापक, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज चम्पावत की प्रधानाचार्या भुवनेश्वरी नेगी शिक्षिका , निर्मला खाती, बीना जोशी एवं मानवाधिकार संरक्षण समिति की टीम से मोहित बिष्ट, योगेश चिराल, हिमांशु कांडपाल, दीवान सिंह एवं दोनों सस्थान के शिक्षक एवं कर्मचारीगण सहित 1000 से अधिक छात्र-छात्राएँ शामिल रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments