Saturday, November 15, 2025
HomeStatesGujratगुजरात में भीषण सड़क हादसा, जीप और ट्रक के बीच टक्कर में...

गुजरात में भीषण सड़क हादसा, जीप और ट्रक के बीच टक्कर में 7 लोगों की दर्दनाक मौत

पाटन, गुजरात के पाटन जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां वरही में एक भीषण सडक़ हादसा हुआ है, जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि यह हादसा उस समय हुआ जब एक जीप ट्रक में जा घुसी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामला दर्ज कर लिया गया है और हादसे की जांच की जा रही है।

यह सडक़ हादसा राधनपुर के पास हुआ है। यहां राधनपुर वाराही हाईवे पर मोटी पीपणी के नजदीक राजस्थान के मजदूरों को ले जा रही जीप का टायर फट गया और जीप वहां रोड पर खड़े ट्रक के साथ टकरा गई। जिससे उसमें बैठे 7 लोगों की मौत हो गई हैं और कई लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया।

पुलिस उपाधीक्षक के के पांड्या ने बताया कि पहिये का टायर फटने के कारण चालक ने नियंत्रण खो दिया और जीप एक खड़े ट्रक से जा टकराई। उन्होंने कहा कि जीप में कुल 15 यात्री सवार थे। पुलिस अधिकारी ने कहा कि जीप वाराही गांव जा रही थी।

पांड्या ने कहा कि घायल लोगों को राधनपुर और पाटन स्थित विभिन्न अस्पतालों के लिए रेफर किया गया है। उन्होंने कहा कि दोषी पाए जाने पर भारतीय दंड संहिता और मोटर वाहन कानून की उचित धाराओं के तहत दोनों वाहन चालकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। पुलिस द्वारा सडक़ हादसे में घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments