Thursday, May 1, 2025
Home Blog Page 652

विश्वभारती के दीक्षांत समारोह में 24 फरवरी को सम्मानित होंगे सीएम धामी

0

नैनीताल, उत्तराखंड़ के रामगढ़ नैनीताल में विश्वभारती विवि के गीतांजलि परिसर की स्थापना पर शासन की अंतिम मुहर के बाद यहां शिक्षण कार्य आगामी सत्र से शुरू किया जाना है। विश्वभारती की ओर से आगामी 24 फरवरी को प्रस्तावित दीक्षांत समारोह में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है। कार्यक्रम में विश्वभारती ने शांतिनिकेतन ट्रस्ट फॉर हिमालया के सदस्य सचिव प्रो. अतुल जोशी को भी आमंत्रित किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में होने वाले इस कार्यक्रम में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल होंगे। शांतिनिकेतन ट्रस्ट फॉर हिमालया के सदस्य सचिव प्रो. अतुल जोशी ने बताया कि रामगढ़ में विश्वभारती के दूसरे परिसर की स्थापना के सहयोग के लिए उत्तराखंड शासन का आभार व्यक्त किया गया है।

उन्होंने बताया कि विश्वभारती के दीक्षांत समारोह में उत्तराखंड के सीएम धामी को गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया जाएगा। विश्वभारती की आरे से उन्हें आमंत्रित किया गया है। प्रो. जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उत्तराखंड राज्य को प्रदान की गई इस सौगात से जहां विश्वभारती केंद्रीय विश्वविद्यालय का गीतांजलि परिसर राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय पर्यटकों एवं शोधार्थियों के लिए प्रमुख केंद्र बनेगा, वहीं इसके माध्यम से स्थानीय युवाओं के लिए स्वरोजगार के नए अवसर भी उपलब्ध होंगे।

उन्होंने गीतांजलि परिसर की स्थापना को लेकर मार्गदर्शन एवं विशेष सहयोग प्रदान करने की लिए सीएम धामी, केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट, पूर्व केंद्रीय शिक्षामंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, क्षेत्रीय विधायक रामसिंह कैड़ा एवं विश्वभारती केंद्रीय विवि के कुलपति प्रो. विद्युत चक्रवर्ती का आभार व्यक्त किया है। प्रो. जोशी के अनुसार रामगढ़ क्षेत्र का टैगोर टॉप गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर की कर्मस्थली रही है। गुरुदेव ने रामगढ़ में अपने चर्चित कविता संग्रह ‘शिशु’ के अलावा ‘गीतांजलि’ के भी कुछ भाग की रचना की। जिसके लिए उन्हें 1913 में साहित्य का नोबेल पुरस्कार भी मिला। यही वजह है, कि सरकार ने यहां पर बनने वाले विश्व भारती विवि के नए परिसर का नाम गीतांजलि रखने का फैसला किया है।

महिला आरक्षण पर कोर्ट मे एसएलपी खारिज होने मे धामी सरकार का सरहानीय प्रयास: भट्ट

0

देहरादून  । भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट ने महिला आरक्षण से संबंधित एसएलपी के सुप्रीम कोर्ट में खारिज होने पर धामी सरकार के प्रयास को प्रशंसनीय बताया है । उन्होंने कहा कि मातृ शक्ति को दिए अधिकारों को लेकर लगातार न्यायालयों में चुनौती देने का षड्यंत्र किया जा रहा है, लेकिन भाजपा सरकार की मुस्तैदी से उनकी हर कोशिश विफल हो रही है ।

प्रदेश अध्यक्ष श्री भट्ट ने मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में खुशी जताते हुए कहा कि बाहरी प्रदेशों की महिलाओं द्वारा राज्य की नौकरियों में आरक्षण लेने के लिए सुप्रीम कोर्ट के माध्यम से की गई एक और कोशिश धामी सरकार की मुस्तैदी से विफल हो गयी है । उन्होंने विश्वास दिलाते हुए कहा कि सीएम श्री पुष्कर धामी की सरकार प्रदेश की आधी आबादी को उसका पूरा अधिकार दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है और हमारी सरकार मातृ शक्ति को दिए गए क्षेतिज आरक्षण को लेकर कोई कोताई नही बरतने वाली है। मुख्यमंत्री ने सॉलिसिटर जनरल व वरिष्ठ वकील तुषार मेहता से इस मसले पर पैरवी के लिए विशेष अपील की थी । उच्चतम न्यायालय का इस एसएलपी को रिजेक्ट करना इसका ही परिणाम है । अब सुप्रीम कोर्ट ने भी स्पष्ट कर दिया है कि दूसरे प्रदेशों की महिला प्रत्याशियों को राज्य पीसीएस व अन्य नौकरियों में आरक्षण अब राज्य सरकार के कानून के चलते नही मिलने वाला है।

श्री भट्ट ने कहा कि इस निर्णय के बाद राज्य सरकार का पूरा ध्यान हाईकोर्ट के उस केस पर है जिसमें महिला आरक्षण कानून की वैधता को चुनौती दी गयी है । उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोग नही चाहते राज्य की मातृ शक्ति को आरक्षण मिले, यही वजह है कि वो पर्दे के पीछे रहकर इस प्रकरण को उलझाने में लगे हैं । उन्होंने कहा, फिलहाल मामला माननीय उच्च न्यायालय में है और विश्वास रखना चाहिए कि सरकार उच्चतम न्यायालय की तरह यहां भी अधिक मजबूती से पक्ष रखेगी । राज्यवासियों और मातृ शक्ति को चिंता करने की जरूरत नही है । फिलहाल कोर्ट ने भर्ती प्रक्रिया में आरक्षण को लेकर रोक नही लगाई है और हमे विश्वास है कि हमारी सरकार बेटियों और बहिनों के अधिकार की इस लड़ाई को परीक्षाओं के परिणाम आने से पहले अवश्य पुनः जीत लेंगे।

हडको देहरादून ने मनाया वार्षिक खेल दिवस 2023

0

देहरादून ,हडको देहरादून द्वारा कर्मियों में शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने के लिए वार्षिक खेल दिवस का आयोजन किया ।संजय भार्गव क्षेत्रीय प्रमुख द्वारा अवगत कराया गया की आज प्रतियोगितात्मक एवम स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता समय की मांग है साथ ही शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए आज सहस्तधारा रोड पर होटल हिल व्यू के मैदान में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया ।

इसमें हडको कर्मियों के साथ साथ उनके परिवार जनों द्वारा भी प्रतिभागिता की ।आज के आयोजन में बाल थ्रो,तेज चलना ,ब्लाइंड फोर्ड, दौड़, म्यूजिकल चेयर ,स्पून रेस के साथ साथ कार्यालय में आयोजित कैरम एवम टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया ।आजायोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी पुरुस्कृत किया गया ।

आज की प्रतियोगिता में अशोक लालवानी , विवेक प्रधान, शंकर चौधरी, धर्मानंद भट्ट, संध्या लालवानी ,भावना , रविन्द्र,लक्ष्य , पंखुड़ी, पूजा आदि ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभागिता की पुरुस्कार प्राप्त किया ।
संजय भार्गव क्षेत्रीय प्रमुख द्वारा विजेताओं की घोषणा की lइस खेल दिवस के आयोजन में सभी कर्मियों ने पूरे जोश के साथ इस कार्यक्रम में प्रतिभागिता की ।

15 अप्रैल तक पूर्ण की जाय यात्रा ब्यवस्था की सभी तैयारियां-अजेन्द्र

0

” आगामी बद्रीकेदार यात्रा के सफल संचालन, व आने वाले तीर्थ यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराये जाने को लेकर श्री बद्रीनाथ-केदारनाध मंदिर समिति अध्यक्ष ने सम्बंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर यात्रा ब्यवस्थाओं की समीक्षा की”।

(देवेंन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग- आगामी केदारनाथ धाम यात्रा को सुव्यवस्थित ढंग से संपादित कराने के लिए की जा रही तैयारियों के सम्बंध में अध्यक्ष बद्रीकेदार मंदिर समिति अजेन्द्र अजय ने जिला कार्यालय में अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने निर्देश दिया कि यात्रा पर आने वाले तीर्थ यात्रियों को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न हो व सुब्यवस्थित यात्रा का सफल संचालन सबकी प्राथमिकता होनी चाहिए।
आज जिला कलैक्ट्रेट में जनपदीय अधिकारियों के साथ यात्रा ब्यवस्थाओं की तैयारियों की समीक्षा करते हुये अध्यक्ष बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि श्री केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल, 2023 को श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि यात्रा को सुव्यवस्थित एवं सफल संचालन हेतु जिस स्तर से जो भी व्यवस्थाएं एवं तैयारियां की जा रही हैं वह सभी व्यवस्थाएं 15 अप्रैल, 2023 से पूर्व ही आवश्यक रूप से पूर्ण की जाय। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि केदारनाथ यात्रा मार्ग में बर्फ हटाने का कार्य त्वरित गति से शुरू किया जाए तथा जो भी मार्ग क्षतिग्रस्त हैं उनका भी मरम्मत कार्य शीघ्रता से पूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा कि केदारनाथ यात्रा व्यवस्थाओं को संपादित करने हेतु तैनात किए जाने वाले सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उचित प्रशिक्षण भी उपलब्ध कराया जाए ताकि यात्रा व्यवस्थाओं को संचालित करने में किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। उन्होंने पुलिस अधीक्षक को निर्देश देते हुये कहा कि यात्रा के दौरान यातायात व्यवस्था को संचालित करने में काफी परेशानी होती है इसके लिए उचित पार्किंग एवं यातायात प्लान तैयार किया जाए तथा सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किए जाने वाले पुलिस कर्मियों को उचित प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाए एवं केदारनाथ धाम सहित यात्रा मार्ग में उचित स्वास्थ्य सुविधाएं, साफ-सफाई व्यवस्था, पर्याप्त शौचालयों की व्यवस्था तथा संचालित होने वाले घोड़े-खच्चरों के लिए उचित पानी की व्यवस्था एवं यात्रा मार्ग में विद्युत व्यवस्था आदि सभी व्यवस्थाओं को दुरस्त रखने के निर्देश दिए गए।
बैठक में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने मा. अध्यक्ष को अवगत कराया है कि केदारनाथ यात्रा के सफल संचालन के लिए तैनात किए गए अधिकारियों एवं कार्मिकों को निर्वाचन प्रक्रिया को संपादित किए जाने की तर्ज पर सभी को उचित प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जा रहा है तथा उन्हें सौंपे गए दायित्वों एवं कार्यों के बारे में पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है ताकि यात्रा व्यवस्था में किसी प्रकार की कोई समस्या न आने पाए। उन्होंने कहा कि यात्रा की सफलता के लिए जो भी तैयारियां एवं व्यवस्थाएं जिस स्तर से की जानी हैं सभी को आवश्यक निर्देश देते हुए सभी विभागों द्वारा अपनी-अपनी तैयारियां पूर्ण की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि केदारनाथ यात्रा मार्ग को सुचारू करने के लिए बर्फ हटवाने का कार्य कल से ही शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं तथा यात्रा मार्ग में जिन स्थानों में वर्तमान में बर्फ नहीं है उस क्षेत्र के क्षतिग्रस्त मार्ग को ठीक कराने के निर्देश डीडीएमए को दिए गए हैं। उन्होेंने यह भी अवगत कराया है कि यात्रा मार्ग में घोड़े-खच्चरों के साथ किसी प्रकार की कोई क्रूरता न हो तथा बीमार व कमजोर घोड़े-खच्चरों का किसी भी दशा में संचालन न किया जाए इसकी निगरानी के लिए 20 पीआरडी जवानों की तैनाती की गई है जिन्हें उचित प्रशिक्षण उपलब्ध कराते हुए यात्रा मार्ग में घोड़े-खच्चरों की निगरानी के लिए विभिन्न यात्रा पड़ावों में तैनात किए जाएंगे।
बैठक में अध्यक्ष नगर पालिका श्रीमती गीता झिंक्वाण, अध्यक्ष नगर पंचायत अगस्त्यमुनि श्रीमती अरुणा बेंजवाल, तिलवाड़ा श्रीमती संजू जगवाण, पुलिस अधीक्षक डाॅ. विशाखा अशोक भदाणे, मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी केदारनाथ योगेंद्र सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. एचसीएस मार्तोलिया, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डाॅ. आशीष रावत, अधिशासी अभियंता प्रवीण कर्णवाल, जिला पर्यटन अधिकारी सुशील नौटियाल, मंदिर समिति से आरसी तिवारी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

रसगुल्ले पर मचा बवाल, दुल्हन के मौसा का कत्ल, शादी समारोह में पसरा मातम

0

ऐसा ही कुछ हुआ है उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में. मैनपुर के शादी समारोह में चौंका देने वाली घटना से स्तब्ध हैं. दंग कर देने वाली बात यह है कि रसगुल्ले को लेकर हुई लड़ाई में एक व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई.

मैनपुरी के कुरावली कोतवाली क्षेत्र में आने वाले बीकापुर गांव में यह शादी समारोह हो रहा था. पुलिस ने बताया कि बीकापुर में रणबीर सिंह अपने साले रामकिशोर के साथ अपने साढ़ू भाई की बेटी के शादी में शामिल होने आए थे. इस दौरान गांव के ही कुछ लड़के रसगुल्ले से भरी बाल्टी चुराकर जाने लगे.

रणबीर सिंह और रामकिशोर ने इन युवकों को देख लिया. दोनों ने जब आरोपी युवकों को चोरी करने से रोका तो बात बिगड़ने लगी. आरोपियों ने रणबीर सिंह और रामकिशोर की बेरहमी से पिटाई कर दी. गंभीर चोट के कारण रणबीर सिंह मौके पर ही मौत हो गई.

रामकिशोर को फौरन सैफई के पीजीआई अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान गांव के ही रजत और अजय के रूप में हुई है. एक आरोपी युवक अब भी फरार है. मामले में कुल तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. पुलिस ने सभी के खिलाफ हत्या के साथ-साथ अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.

रेलवे ने यात्रियों को दी खुशखबरी, इन स्टेशनों पर मिलेगी ऑटोमेटिक टिकट की सुविधा, समय की होगी बचत

0

भारतीय रेलवे (Indian Railway) की ओर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. रेलवे सफर के दौरान अपने यात्रियों की हर छोटी जरूरत और परेशानी का बड़ी बारीकी से ध्यान रखती है.

इस बार रेलवे देश के कुछ रेलवे स्टेशनों पर नई ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन (Automatic Ticket Vending Machine – ATVM) लगाने का फैसला किया है. इससे रोजाना यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी फायदा होगा. इन मशीनों से उन्हें जल्दी टिकट मिल सकेगा, जिससे स्टेशनों पर लगने वाली टिकट की लाइन का झंझट भी खत्म हो जाएगा. जानिए रेलवे ने क्या प्लानिंग की है..

254 नए एटीवीएम लगाए जाएंगे

दक्षिणी रेलवे मंडल (Southern Railway Divisions) ने कई रेलवे स्टेशनों पर 254 अतिरिक्त एटीवीएम (ATVM) लगाने का फैसला किया गया है. कुल 6 डिवीजनों में 254 एटीवीएम स्थापित किए जाएंगे. इसमें चेन्नई डिवीजन (96 ), तिरुचिरापल्ली डिवीजन (12) , मदुरै डिवीजन (46), तिरुवनंतपुरम डिवीजन (50), पलक्कड़ डिवीजन (38), सलेम डिवीजन (12) में एटीवीएम मशीनें लगाई जाएगी.

अभी 99 एटीवीएम चालू

दक्षिणी रेलवे मंडल में मौजूदा 99 एटीवीएम मशीनें काम कर रही है. इसके अतिरिक्त, कुछ मशीनें पहले से ही जोनल रेलवे के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को अपनी सेवाएं दे रही है. इसमें चेन्नई डिवीजन में 34 एटीवीएम, मदुरै डिवीजन में 16 एटीवीएम, जबकि पलक्कड़ 15, तिरुवनंतपुरम 14, सलेम 13 और तिरुचिरापल्ली डिवीजनों में 7 एटीवीएम मशीनें इस्तेमाल की जा रही है.

मिलेंगे कम दूरी की यात्रा के टिकट

इस ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन से हर रोज और आए दिन यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी फायदा होने वाला है. इससे प्लेटफॉर्म टिकट और कम दूरी के यात्रा टिकट तुरंत निकाले जा सकते है. इसके लगने से रेलवे स्टेशनों पर अनारक्षित टिकट (Unreserved Ticket) काउंटरों पर वर्क लोड कम होगा. साथ ही यात्रियों के टिकट वेटिंग टाइम (Vending Time) को कम करने और सफर को बेहतर बनाने के लिए भारतीय रेलवे (Indian Railway) की यह खास पहल कामगार साबित होगी.

क्या है मशीन की खासियत

नई एटीवीएम मशीन यात्रियों के अनुकूल बनाई है. इन मशीनों में इंटरफेस और सरल प्रक्रिया को शामिल किया गया है. जिससे सामान्य व्यक्ति भी इसका उपयोग आसानी से कर सके. एटीवीएम का उपयोग अनारक्षित और प्लेटफार्म टिकट दोनों को खरीदने के लिए होगा.

आर-वॉलेट के उपयोग पर बोनस

दैनिक यात्री एटीवीएम पर अपने महीने और तिमाही टिकटों को रिन्यू करा सकते है. यात्रियों को भुगतान के लिए आर-वॉलेट (R-wallet) का उपयोग करने पर 3 फीसदी बोनस का लाभ मिलेगा. यात्री रेलवे स्मार्ट कार्ड (Railway Smart Card) और क्यूआर कोड-यूपीआई (QR Code-UPI) आधारित भुगतान सुविधा का उपयोग करके टिकट खरीद सकते है. नई ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन में टिकटों की छपाई थर्मल पेपर पर मिलेगी.

अदाणी प्रकरण में संयुक्त संसदीय समिति के गठन से बच रही केंद्र सरकार : अभय दुबे

0

देहरादून, केन्द्र में सत्तारूढ़ भाजपा सरकार पर कांग्रेस अदाणी को लेकर लगातार हमलावर है, अदाणी प्रकरण को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अभय दुबे तीखा हमला बोला, दून में पत्रकारों से बातचीत करते हुये अभय दुबे ने आरोप लगाया कि अदाणी प्रकरण में केंद्र सरकार संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के गठन से बच रही है। इससे सरकार की नीति और नीयत पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में अभय दुबे ने कहा कि वर्ष 1992 में हर्षद मेहता मामले की जांच के लिए जेपीसी का गठन हुआ था, जबकि वर्ष 2001 में एक जेपीसी ने केतन पारेख मामले की जांच की थी।
तत्कालीन दोनों प्रधानमंत्रियों को करोड़ों भारतीय निवेशकों को प्रभावित करने वाले घोटालों की जांच के लिए निर्वाचित प्रतिनिधियों पर विश्वास था। उन्होंने कहा कि जेपीसी का गठन नहीं करने से केंद्र की वर्तमान सरकार का डर जाहिर हो रहा है। ऐसे में विपक्ष को उम्मीद नहीं है कि प्रधानमंत्री मोदी के अधीन न्यायपूर्ण और निष्पक्ष जांच होगी।
अभय दुबे ने कहा कि भाजपा सरकार ने राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के भाषण के अंशों को बेशक संसदीय कार्यवाही से हटा दिया हो, लेकिन देशवासी सब देख रहे हैं।

प्रधानमंत्री संसद में प्रासंगिक सवालों के जवाब नहीं दे रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि एक संदिग्ध साख वाले औद्योगिक समूह पर टैक्स हेवन देशों से संचालित विदेशी शेल कंपनियों से संबंधों का आरोप है। ऐसा समूह का भारत की संपत्तियों पर आधिपत्य स्थापित हो रहा है।

अदाणी का नाम लिए बगैर उन्होंने कहा कि किसी व्यक्ति के दुनिया के अमीरों की सूची में 609वें से दूसरे स्थान पर पहुँचने के कांग्रेस विरोध में नहीं है। पार्टी सरकार प्रायोजित निजी एकाधिकार के विरुद्ध है।
उन्होंने आरोप लगाया कि ईडी, सीबीआई और डीआरआई (खुफिया राजस्व निदेशालय) जैसी एजेंसियों का दुरुपयोग प्रतिद्वंद्वियों को डराने-धमकाने के लिए किया जा रहा है। साथ ही उन व्यापारिक घरानों को दंडित करने के लिए भी किया गया है जो केंद्र सरकार के पूंजीपति मित्रों के वित्तीय हितों के अनुरूप नहीं हैं।

फिल्म ‘यंग बाइकर्स’ ने स्कूली बच्चों पर छोड़ी छाप, विधायक बिष्ट एवं आईजी ने किया प्रीमियर शो का उद्घाटन

0

लालकुआं, देश में सड़क सुरक्षा को लेकर बनी पहली हिंदी फिल्म ‘यंग बाईकर्स’ के प्रीमियर शो का क्षेत्रीय विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट तथा कुमांऊ आईजी डॉ. नीलेश आनंद भरणे ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया।जनपद के एआरटीओ प्रवर्तन विमल पांडे के निर्देशन में बनी इस फिल्म का हल्दूचौड़ स्थित मूवी जॉन मल्टीप्लेक्स में प्रीमियर शो किया गया। प्रीमियर शो को देखने के लिए भारी संख्या में स्थानीय नागरिकों के साथ-साथ डॉन बॉस्को स्कूल के बच्चों के पहुंचने के कारण पहले दिन का शो हाउसफुल रहा। फिल्म रिलीज के अवसर पर निर्माता भूषण छाबड़ा व निर्देशक विमल पांडे ने बताया कि 2 घंटे 17 मिनट की इस फिल्म में आम फिल्मों की जरूरी विशेष वस्तुओं के अलावा कई महत्वपूर्ण संदेश भी शामिल हैं।

मुख्य अतिथि डॉ. मोहन सिंह बिष्ट व अतिथि विशिष्ट अतिथि नीलेश आनंद भरणे ने फिल्म को शिक्षाप्रद बताते हुए एआरटीओ विमल पांडे की प्रशंसा की। उनका कहना था कि स्कूली बच्चों के लिये यह फिल्म प्रेरणादायक व अच्छा संदेश देने वाली है।
इस मौके पर निर्देशक विमल पांडे ने बताया कि फिल्म में 5 गाने हैं, जिनको कुमार सानू, उदित नारायण, पामेला जैन, वैशाली, विजय एवं व्यापक जोशी द्वारा अपनी आवाज दी गयी है। गीत विमल पांडे, हरीश उप्रेती करन व कृष्णपाल सिंह द्वारा लिखे गये हैं, संगीत व्यापक जोशी व अमित कपूर का है, फिल्म में नायक बिनय चानना व नायिका जेबा अंसारी के अलावा स्वयं विमल पांडे, उमेश तिवारी, हरीश उप्रेती, घनश्याम भट्ट, नितिन छाबड़ा, जैकी, भारत गुप्ता, राजीव राठौर, उत्तम चंद, प्रशांत ने अभिनय किया है। वहीं नैनीताल जनपद के ट्रेजरी ऑफिसर दिनेश राणा ने फिल्म में पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाई है। फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर डीडी भगत ने बताया कि फिल्म को देहरादून के बाद अन्य बड़े शहरों में भी प्रदर्शित किया जाएगा।
इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी रामगढ़ गीतिका जोशी, कोतवाल लालकुआं मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी रामगढ़ गीतिका जोशी, कोतवाल लालकुआं डीआर वर्मा समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

भोले के जयकारों से गूंजे शिवालय, जलाभिषेक को लगी लम्बी कतारें, पावन पल के साक्षी बने भक्तजन

0

देहरादून, महादेव की उपासना व साधना का पर्व शिवरात्रि आज शनिवार को मनाया जा रहा है। वहीं इससे पहले शुक्रवार मध्‍यरात्रि से ही महादेव की उपासना का दौर शुरू हो गया। विभिन्‍न शिवालयों में जलाभिषेक के लिए भक्‍तजन पहुंचे। देहरादून के टपकेश्‍वर मंदिर में रात 12 बजे से भगवान शिव की पूजा अर्चना शुरू हो गई। शनिवार को यहां दर्शन के लिए लंबी कतार लगी रही। वहीं शनिवार को दिनभर श्रद्धालु जलाभिषेक कर सकेंगे। महाराष्ट्र से राज्यपाल पद का इस्तीफा देने के बाद दून पहुंचे भगत सिंह कोश्यारी महाशिवरात्रि पर टपकेश्वर मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने पूजा अर्चना की। कहा कि देहरादून में मेरा पहला दिन शिव का आशीर्वाद में व्यतीत हुआ। मैं सौभाग्यशाली हूं कि मुझे आज इस विशेष दिन टपकेश्वर महादेव के दर्शन और आशीर्वाद लेने का मौका मिला है। वहीं शिवरात्रि के पावन पर्व पर शिवालय भोलेनाथ के जयकारों से गूंज उठे। दीयों की रोशनी, फूलों व रंग-विरंगी लाइटों से सजे मंदिरों में शिव के भजनों की प्रस्तुति पर श्रद्धालु झूमते रहे।

गढ़ी कैंट स्थित ऐतिहासिक टपकेश्वर महादेव मंदिर, पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर, जंगम शिवालय आदि मंदिरों में रुद्राभिषेक व विशेष भोग लगाया गया। इसके बाद श्रद्धालुओं के लिए कपाट खोल दिए गए। शुक्रवार को मंदिरों में भीड़ को देखते हुए सेवादार जगह-जगह तैनात किए गए हैं। टपकेश्वर महादेव मंदिर गढ़ी कैंट, पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर सहारनपुर चौक, जंगम शिवालय पलटन बाजार, कमलेश्वर महादेव मंदिर जीएमएस रोड, नर्वदेश्वर मंदिर डानलनवाला, प्राचीन शिव मंदिर धर्मपुर समेत शहर के विभिन्न मंदिरों में शिव पूजा की गई। मध्यरात्रि में कई श्रद्धालु टपकेश्वर में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक करने पहुंचे।

 

देहरादून के टपकेश्‍वर मंदिर में रात 12 बजे से भगवान शिव की पूजा अर्चना शुरू हो गई। शनिवार को यहां दर्शन के लिए लंबी कतार लगी रही। वहीं शनिवार को दिनभर श्रद्धालु जलाभिषेक कर सकेंगे।

महाशिवरात्रि पर टपकेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे कोश्यारी - Uttaranchal Darpan

 

वहीं शिवरात्रि के पावन पर्व पर शिवालय भोलेनाथ के जयकारों से गूंज उठे। दीयों की रोशनी, फूलों व रंग-विरंगी लाइटों से सजे मंदिरों में शिव के भजनों की प्रस्तुति पर श्रद्धालु झूमते रहे।

टपकेश्वर महादेव का रुद्राभिषेक के बाद 11 हजार लीटर दूध, फल मिठाई का लगाया गया विशेष भोग :

गढ़ी कैंट स्थित ऐतिहासिक टपकेश्वर महादेव मंदिर, पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर, जंगम शिवालय आदि मंदिरों में रुद्राभिषेक व विशेष भोग लगाया गया। इसके बाद श्रद्धालुओं के लिए कपाट खोल दिए गए। शुक्रवार को मंदिरों में भीड़ को देखते हुए सेवादार जगह-जगह तैनात किए गए हैं | टपकेश्वर महादेव मंदिर गढ़ी कैंट, पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर सहारनपुर चौक, जंगम शिवालय पलटन बाजार, कमलेश्वर महादेव मंदिर जीएमएस रोड, नर्वदेश्वर मंदिर डानलनवाला, प्राचीन शिव मंदिर धर्मपुर समेत शहर के विभिन्न मंदिरों में शिव पूजा की गई। मध्यरात्रि में कई श्रद्धालु टपकेश्वर में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक करने पहुंचे।

मंदिर के महंत श्री 108 कृष्णागिरी महाराज व दिगंबर भरत गिरी के सानिध्य में मध्यरात्रि में टपकेश्वर महादेव का रुद्राभिषेक के बाद 11 हजार लीटर दूध, फल मिठाई का विशेष भोग लगाया गया। इसके बाद दर्शन व अभिषेक के लिए श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया, गढ़ी कैंट के डागरा स्थित प्राचीन श्री गोरक्षनाथ नागेश्वर महादेव मंदिर में महंत विश्वनाथ योगी के सानिध्य मे प्रभात फेरी निकाली गई। शाम को श्रद्धालुओं ने भजन कीर्तन का गुणगान किया। इस दौरान विश्व शांति के लिए प्रार्थना की गई।
सहारनपुर चौक स्थित पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर में 2100 दीयों की रंगोली में शिव पार्वती स्वरूप में भव्य दर्शन श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र रहा। मध्यरात्रि में पृथ्वीनाथ महादेव का सामूहिक रुद्राभिषेक किया गया। महापौर सुनील उनियाल गामा, अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व अध्यक्ष अशोक वर्मा ने श्रद्धालुओं संग आशीर्वाद लिया। श्रद्धालुओं ने बम बोल, ओम नम: शिवालय के जयकारे लगाए। मंदिर के दिगंबर दिनेश पुरी, सेवादार संजय गर्ग ने बताया कि आज श्रद्धालुओं को हरिद्वार से लाए गंगाजल अभिषेक के लिए दिया जाएगा। रात विशेष श्रृंगार व भस्म आरती होगी।
गढ़ी कैंट स्थित पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर परिसर को तोरण द्वार व रंग-विरंगी लाइटों से सजाया गया है। मंदिर के महंत श्री 108 कृष्णागिरी महाराज व दिगंबर भरत गिरी ने बताया कि आज जलाभिषेक के लिए महिला व पुरुषों के लिए अलग अलग लाइन, दिव्यांग व बुजुर्ग लिफ्ट की व्यवस्था रहेगी।
श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो इसके लिए जगह जगह सेवादार रहेंगे। पुलिस प्रशासन से भी व्यवस्था बनाने की अपील की गई है। इस बार शिवरात्रि पर देहरादून में गढ़ी कैंट स्थित टपकेश्वर महादेव मंदिर परिसर, लच्छीवाला और रायपुर में मेला लगा है। इसके लिए दुकानें पूरी तरह सज चुकी, बच्चों के लिए झूले व खाने के विभिन्न स्टाल लगाए गए हैं।

राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने दी महाशिवरात्रि पर्व पर शुभकामनाएं :

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को महाशिवरात्रि पर्व पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। राज्यपाल ने अपने संदेश में कहा कि महाशिवरात्रि भगवान शिव एवं मां पार्वती के विवाह का पावन दिन है। यह शिव-शक्ति के मिलन का पर्व है। भारतीय संस्कृति में इस पर्व का अत्यंत महत्व है। राज्यपाल ने महाशिवरात्रि के अवसर पर भगवान भोलेनाथ से प्रदेशवासियों के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि की कामना की है |
मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को महाशिवरात्रि के पावन पर्व की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए अपने संदेश में कहा कि यह पावन पर्व शिव एवं शक्ति की आराधना का पर्व है।
समाज को प्रेम एवं सद्भाव का संदेश भी यह पर्व देता है। मुख्यमंत्री ने इस पावन पर्व पर प्रदेशवासियों की खुशहाली एवं समृद्धि की कामना करते हुए कहा कि महाशिवरात्रि का पर्व असत्य से सत्य की ओर ले जाने की राह भी प्रशस्त करता है।

 

 

महाशिवरात्रि के महापर्व पर कांग्रेस ने सरकार की शुद्धि बुद्धि के लिए शिवलिंग पर किया जलाभिषेक

ॠषिकेश, महानगर कांग्रेस कमेटी ऋषिकेश द्वारा त्रिवेणी घाट में महाशिवरात्रि के महापर्व पर शिवलिंग पर सरकार की शुद्धि बुद्धि के लिए जलाभिषेक किया गया, जिस तरह 8 एंव 9 फरवरी को अपने हितों की न्याय की मांग कर रहे बेरोजगारों–नौजवानों एंव छात्रों पर बर्बर लाठीचार्ज किया गया, ऐसी घटना की पुनरावृति यह भाजपा सरकार दोबारा ना करें यह प्रार्थना देवों के देव कैलाशपति नाथ शिव भोलेनाथ से की गई | . महानगर कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्यारेलाल जुगरान एवं प्रवक्ता देवेंद्र प्रजापति पार्षद ने कहा कि आज बेरोजगार लगातार भर्तियों में हो रही धांधली के खिलाफ न्यायपूर्ण सीबीआई की जांच की मांग कर रहा है और यह लोग उन पर बर्बरता से लाठी बरसा रहे हैं क्योंकि लगातार भाजपा के नेताओं के नाम सामने आ रहे हैं इसलिए सीबीआई जांच नहीं कराना चाहती, यह भी हो सकता है कि इनके बड़े नेता या अधिकारी लिप्त हो, इसलिए सरकार सीबीआई की जांच कराने से डर रही है इसलिए आज हम भोलेनाथ से प्रार्थना करते हैं कि इन्हें सीबीआई जांच करने की हिम्मत दे | महानगर संगठन महामंत्री दीपक जाटव एवं वरिष्ठ कांग्रेसी चंदन सिंह पवार ने कहा कि सरकार बेकसूर नौजवान भाई बहनों पर फर्जी मुकदमें कब वापस लेगी, और जिन लोगों ने शांतिप्रिया आंदोलन में हिंसा फैलाने का काम किया उनके नाम कब सरकार उजागर करेगी, क्या जांच एजेंसी सिर्फ सत्ता के कहने पर काम कर रही है आज महिलाएं महंगाई से परेशान है बेरोजगारों की नौकरी की उम्र निकल रही है, दलितों बहिनों के साथ लगातार अत्याचार हो रहा, अंकिता भंडारी की सीबीआई जांच आज तक नहीं हुई, क्या जहां भाजपा के नेताओं का नाम आएगा, वहां पर कोई जांच नहीं होगी, क्या हमारी सरकार अब राजधर्म का पालन नहीं करेगी और जांच एजेंसियां सरकार की कठपुतली बनी रहेगी, शिव भोलेनाथ भगवान इन्हें सद्बुद्धि दे इन्हें अपने कर्तव्य निर्वहन की शक्ति दे, इसलिए आज सभी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जलाभिषेक किया इस मौके पर पूर्व महानगर अध्यक्ष विनय सारस्वत, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष शैलेंद्र बिष्ट, पूर्व पार्षद रवि जैन, महानगर महासचिव भगवान सिंह पवार, श्रीमती पुष्पा मिश्रा, यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष सनी प्रजापति, विमला रावत, बैशाख पयाल, राजेंद्र कोठारी, हरि सिंह नेगी, मधु मिश्रा, सोशल मीडिया प्रभारी बृज बहुगुणा, गौरव राणा, ऋषि सिंगल, सावित्री देवी, विजेंद्र पासवान, आदि मौजूद थे |

 

छोटा कैलाश में महाशिवरात्रि पर तीन दिवसीय मेला शुरू, केन्द्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने पूजा अर्चना के साथ किया शुभारम्भ

नैनीताल (भीमताल), केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने भीमताल क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध आदि कैलाश (छोटा कैलाश) मंदिर में लगने वाले तीन दिवसीय भव्य महाशिवरात्रि मेले का शुभारंभ किया। इसके साथ ही भगवान शिव के प्रसिद्ध आदि कैलाश मंदिर (छोटा कैलाश) में लगने वाले तीन दिवसीय महाशिवरात्रि मेला शुरू हो गया।
इस मौके पर शुक्रवार को आयोजित समारोह में बोलते हुए केंद्रीय मंत्री श्री भट्ट ने कहा कि महाशिवरात्रि का पर्व पूरे देश में बड़े ही हर्षाेल्लास के साथ मनाया जाता है और भीमताल स्थित इस आदि कैलाश (छोटा कैलाश) मंदिर में लाखों श्रद्धालु जलाभिषेक और शिवार्चन करने के लिए पहुंचते हैं। जिस तरह इस आदि कैलाश मंदिर की भव्यता और दिव्यता दूर-दूर तक खेल रही है। उसका परिणाम है कि भगवान शिव जिनकी पूजा अर्चना बेहद फलदाई होती है उनके दर्शन को लाखों श्रद्धालु यहां आने लगे हैं।
केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री भट्ट ने कहा कि वह पर्यटन के माध्यम से यहां के आस्था के केंद्र व पर्यटन के केंद्र जो अब तक मुख्यधारा से नहीं जुड़ पाए हैं उनके विकास के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। इस दौरान उन्होंने महाशिवरात्रि के अवसर पर देश और प्रदेश वासियों को शुभकामनाएं दी।
महाशिवरात्रि के इस पावन पर्व के अवसर पर मेले के शुभारंभ के दौरान भव्य छोलिया नृत्य और कलश यात्रा निकाली गई। महाशिवरात्रि मेले में भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट, उपाध्यक्ष दिनेश खुल्बे, प्रमोद तोलिया, मंडल अध्यक्ष मुकेश बेलवाल, दीपक जोशी, जिला पंचायत सदस्य अनिल चुनौतिया, उमेश, ब्लाक प्रमुख हरीश बिष्ट, सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती, जगदीश कबडवाल, मोहित कांडपाल, विजयलक्ष्मी चौहान सहित कई भाजपा पदाधिकारी व गणमान्य लोग सहित सैकड़ों स्थानीय लोग व दर्शनार्थी मौजूद रहे।

 

यहां महादेव मंदिर में चमत्कार, बढ़ रहा है शिवलिंग का आकार 

टिहरी जनपद के कोटेश्वर बांध परियोजना से 4 किलोमीटर आगे पवित्र पावनी भागीरथी नदी के दाहिने तट पर पौराणिक कोटेश्वर महादेव मंदिर स्थित है , भागीरथी नदी शिव लिंग का जलाभिषेक कर रही है , कोटेश्वर महादेव मंदिर पौराणिक मान्यताओं प्रसिद्ध है , चमत्कार यह भी है कि यहां पर भागीरथी नदी धनुषाकार बहते हुए उत्तर वाहिनी है यानि कि नदी दक्षिण से उत्तर की ओर बहते हुए जलधारा फिर दक्षिण की ओर बह रही है , मान्यता है कि निसंतान दम्पत्ति यहां पर आ कर महादेव के शिवलिंग को जलाभिषेक करें तो संतान प्राप्ति होती है, निसंतान दम्पत्तियां रात भर हाथ में जलता हुआ दीपक लेकर खड़े रहते हैं तथा मिट्टी का घड़ा भी यहां पर चढ़ाया जाता है तथा सन्तान प्राप्ति होने पर फिर पूजा की जाती है, हजारों श्रद्धालुओं ने मंदिर में पहुंच कर शिवलिंग का जलाभिषेक किया। उत्तराखंड ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश से भी अनेकों भक्त हर साल यहां पहुंचते हैं, इस शिवरात्रि पर्व पर सहारनपुर निवासी अवतार सिंह, अभिजीत सिंह, सतनाम सिंह,विनीत शर्मा ने यहां पर भंडारे का आयोजन किया तथा 21कम्बल व गद्दे मंदिर को दान किये, ऋषिकेश से आये सुरेश चंद्र पैन्यूली ने 21 रुद्राक्ष की मालाएं शिवलिंग को जलाभिषेक के साथ अर्पित की , महादेव के भक्त पैन्यूली शिवलिंग की साफ सफाई व्यवस्था में लगे हुए रहे , कोटेश्वर महादेव मंदिर के महन्त जी एन गिरी गोस्वामी ने बताया कि यहां पर दूरदराज क्षेत्रों से हजारों श्रद्धालु पहुंचे हैं , उन्होंने बताया कि शिवलिंग का आकार बढ़ रहा है ।

महाशिवरात्रि पर शिवालयों में उमड़े शिवभक्त, कोटेश्वर महादेव मे जुटी श्रद्धालुओं की भारी भीड़

0

(देवेंन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग-जनपद में महाशिवरात्रि का पर्व पर शिवालयों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी रही, बसुकेदार, सूर्य प्रयाग, गंगतल महादेव सहित अन्य शिवालयों में सुबह से ही भक्तो का मंदिरों में जलाभिषेक के लिये आने का सिलसिला शुरु हुआ जो देर सांय तक जारी रहा। प्रसिद्ध तीर्थ कोटेश्वर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी दोपहर 3 बजे के बाद भीड़ मे कुछ कमी देखी गई। इस बीच संभावित भीड़ को देखते हुये पुलिस ने पहले से ही तैयारी पूरी कर ली थी।
आज महाशिवरात्रि पर कोटेश्वर महादेव में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भोलेनाथ के दर्शन कर जलाभिषेक किया। मुख्य मंदिर व पवित्र गुफा में दर्शनो के लिये भक्तों की लम्बी कतारें लगी रही। कोटेश्वर मुख्य बाजार के दोनो ओर वाहनो की लम्बी कतारें लगी रही। वाहनों से लगने वाले जाम से श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न उठानी पड़े इसके लिये पुलिस की ओर से वन वे ट्रैफिक ब्यवस्था की गई थी व कोटेश्वर से आगे सैनिक कल्याण कार्यालय की ओर अस्थाई वाहन पार्किंग बनाई गई ।श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न उठानी पड़े इसके लिये कोतवाली पुलिस सुबह से ही ब्यवस्थाओं में जुटी रही कोतवाल जयपाल नेगी मय फोर्स पूरे दिन कोटेश्वर में मोर्चा संभाले रहे।