Saturday, April 27, 2024
HomeStatesUttarakhandमहाशिवरात्रि पर शिवालयों में उमड़े शिवभक्त, कोटेश्वर महादेव मे जुटी श्रद्धालुओं की...

महाशिवरात्रि पर शिवालयों में उमड़े शिवभक्त, कोटेश्वर महादेव मे जुटी श्रद्धालुओं की भारी भीड़

(देवेंन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग-जनपद में महाशिवरात्रि का पर्व पर शिवालयों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी रही, बसुकेदार, सूर्य प्रयाग, गंगतल महादेव सहित अन्य शिवालयों में सुबह से ही भक्तो का मंदिरों में जलाभिषेक के लिये आने का सिलसिला शुरु हुआ जो देर सांय तक जारी रहा। प्रसिद्ध तीर्थ कोटेश्वर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी दोपहर 3 बजे के बाद भीड़ मे कुछ कमी देखी गई। इस बीच संभावित भीड़ को देखते हुये पुलिस ने पहले से ही तैयारी पूरी कर ली थी।
आज महाशिवरात्रि पर कोटेश्वर महादेव में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भोलेनाथ के दर्शन कर जलाभिषेक किया। मुख्य मंदिर व पवित्र गुफा में दर्शनो के लिये भक्तों की लम्बी कतारें लगी रही। कोटेश्वर मुख्य बाजार के दोनो ओर वाहनो की लम्बी कतारें लगी रही। वाहनों से लगने वाले जाम से श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न उठानी पड़े इसके लिये पुलिस की ओर से वन वे ट्रैफिक ब्यवस्था की गई थी व कोटेश्वर से आगे सैनिक कल्याण कार्यालय की ओर अस्थाई वाहन पार्किंग बनाई गई ।श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न उठानी पड़े इसके लिये कोतवाली पुलिस सुबह से ही ब्यवस्थाओं में जुटी रही कोतवाल जयपाल नेगी मय फोर्स पूरे दिन कोटेश्वर में मोर्चा संभाले रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments