Sunday, May 19, 2024
HomeStatesUttarakhandअल्मोड़ा और नैनीताल पुलिस के बेहतरीन टीम वर्क से एक महिला को...

अल्मोड़ा और नैनीताल पुलिस के बेहतरीन टीम वर्क से एक महिला को मिला जीवनदान

‘खुद की जीवनलीला समाप्त करने के लिए भीमताल झील में लगा दी कूद’

‘अल्मोड़ा साइबर सेल से मिली सटीक लोकेशन पर जल पुलिस के जवान ने झील में कूदकर महिला को मौत के मुंह से वापस खींचा’

अल्मोड़ा, जनपद के धौलछीना निवासी एक व्यक्ति ने 16 फरवरी को थाना धौलछीना में सूचना दी कि उसकी पत्नी बिना बताये घर से कही चली गयी और अप्रिय घटना की आशंका व्यक्त की गयी। सूचना पर थानाध्यक्ष धौलछीना सुशील कुमार ने सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद व सीओ ऑपरेशन ओशिन जोशी को अवगत कराते हुए गुमशुदा महिला की थाना क्षेत्र में तलाश शुरु की गयी तथा सीओ ऑपरेशन ओशिन जोशी के निर्देश पर साईबर सेल द्वारा गुमशुदा महिला के मोबाइल नंबर को सर्विलांस में लगाकर लोकेशन ज्ञात की गयी तो महिला का लोकेशन काठगोदाम क्षेत्र में पाया गया। उक्त सम्बन्ध में थाना काठगोदाम पुलिस को सूचित कर गुमशुदा महिला की तलाश करवायी गयी। साईबर टीम अल्मोड़ा द्वारा महिला की लगातार लोकेशन ट्रेस की जा रही थी।

17 फरवरी को महिला की लोकेशन भीमताल क्षेत्र में ज्ञात होने पर भीमताल पुलिस को लोकेशन पर भेजा गया। थानाध्यक्ष भीमताल विमल मिश्रा पुलिस बल के साथ तत्काल लोकेशन पर पहुंचे, पुलिस टीम के पहुंचने से पूर्व ही महिला द्वारा भीमताल झील में कूद लगा दी थी। *जल पुलिस में तैनात कानि0 सुमित चौधरी ने तत्परता दिखाते हुए झील में कूदकर महिला को बचा लिया, जिसे पुलिस टीम द्वारा नाव से सुरक्षित बाहर लाया गया।

थाना धौलछीना पुलिस टीम भीमताल पहुंचकर महिला को लेकर अल्मोड़ा आ रही है। महिला को थाने में लाने के उपरांत काउंसलिंग कर अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।
अल्मोड़ा पुलिस टीम :
1- थानाध्यक्ष धौलछीना सुशील कुमार
2- हे0कानि0 संतोष कुमार, थाना धौलछीना
3-कानि0 धनीराम, थाना धौलछीना
4- म0कानि0 गार्गी रानी, थाना धौलछीना
5-कानि0 बलवंत प्रसाद, साइबर सेल
6- कानि0 इन्द्र कुमार,साइबर सेल

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments