Tuesday, April 29, 2025
Home Blog Page 560

“मेरी लाईफ, मेरा स्वच्छ शहर” कार्यक्रम का हुआ नगर निगम देहरादून मे शुभारंभ

0

देहरादून, नगर निगम देहरादून द्वारा “मेरी लाईफ, मेरा स्वच्छ शहर” कार्यक्रम का शुभारंभ नगर निगम हॉल पर आज किया गया।
महापौर श्री सुनील उनियाल गामा जी एवं नगर आयुक्त श्री मनुज गोयल जी द्वारा RRR Centre ( रिसाइकल, रिड्यूस, रीयूज ) का उद्धघाटन कर इसकी शरूआत की गई। बड़ी संख्या मे आज लोगों के द्वारा यहाँ अपना पुराना सामान भी दिया गया।The L, Aunch, Of ,the, Very, Life, My, Clean ,city , Program, Dehradun, Inextlive , Uttrakhand - Dehradun News

श्री मनुज गोयल जी द्वारा कहा गया कि इन केंद्रों में नागरिक अपने घरों में उपयोग योग्य कपड़े, पुरानी किताबें और स्टेशनरी, खिलौने, फर्नीचर, जूते, बैग और इलेक्ट्रॉनिक सामान आदि जैसे अतिरिक्त सामान जमा कर सकते हैं। उनके मुताबिक शहरवासियों को घर में अतिरिक्त सामान निपटाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, उक्त केंद्र उनकी सुविधा के लिए काफी फायदेमंद साबित होगे। वहीं कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति इन केंद्रों में एकत्रित सामान को अपनी जरूरत के हिसाब से ले जा सकता है। लोगों को अपनी पुरानी चीजें यहां देने की अपील भी की गयी।

आज पुरे भारत वर्ष मे इसका शुभारम्भ किया जा रहा है और 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस पर सफाई अभियान किया जाएगा साथ ही शहर भर मे लोगो को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम भी किए जायेंगे।

माननीय महापौर श्री सुनील उनियाल गामा जी द्वारा सभी को स्वच्छता शपत भी दिलाई गयी एवं ये भी कहा गया की जो चीज आपके लिए उपयोगी नहीं हो सकती वह हो सकता है की किसी और के लिए बहुत उपयोगी हो तो सभी कोशिश करे की इस अभियान से जुड़ उन् सभी की मदद को आगे आए और दान कर दुसरो को भी ख़ुशी दे।

नगर निगम द्वारा पुरे शहर मे 50 RRR केन्द्रो की भी स्थापना की गयी है ताकि लोगो को असुविधा न हो और वह अपना अनुपयोगी कपड़े, जूते/चप्पल, खिलौने, ठोस प्लास्टिक और इलेक्ट्रॉनिक सामान आदि दान स्वरुप दे सके।

आज स्वयं सहायता समूह जिसमे संरक्षण समिति , सहेली ट्रस्ट, सांख्ययोग फाउंडेशन, अपेक्षा समूह, आकृति स्वयं सहायता समूह को ररर पोस्टर भी प्रदान किये गए। आज के इस अभियान मे स्वयं सेवियों को साथ जोड़ने के लिए एक एप भी लांच किया गया।

RRR केंद्र को बनाने के लिए प्लास्टिक कचरे से निर्मित टेबल, कुर्सी ,लैंप ,बीन आदि का प्रयोग किया गया है और लोगो से इस के माध्यम से अपील भी की गयी है की वह अपने कचरे को अलग करे ताकि इस प्रकार की वस्तुओ का निर्माण हो सके।

आज के इस कार्यक्रम मे सहायक नगर आयुक्त श्री शांति प्रसाद जोशी, पार्षद श्रीमती मनुज कौशिक , श्री राकेश डंगवाल , वेस्ट वारियर्स संस्था से नवीन कुमार सडाना , मितली रावत आदि उपस्तिथ रहे.

सबको पसंद आ रही है निरोगी भारत संस्था की अनोखी पहल ‘समय बैंक’

0

देहरादून, सामाजिक सरोकार को लेकर बनी संस्था समय बैंक सेवा भाव से कार्य कर लोगों के बीच अपनी सकारात्मक छवि बना रही है, इसी सार्थक उद्देश्य को लेकर दून कू मोहित नगर में ‘टाइम बैंक’ की एक मीटिंग आयोजित हुई जिसमें 10 वॉलंटियर्स शामिल हुए।
रिटायर्ड इंजीनियर, अवधेश कुमार एवं सुनिल कुमार की इस सार्थक इस पहल को व्यापक स्तर पर फैलाने के लिए सुझाव दिए गये। समय बैंक में सेवा करके वह टाइम सबसे जरूरत पड़ने पर वापिस लिया जा सकता है। समय बैंक से हमारे युवा विलंटियर्स ऐसे बुजुर्गों से मिलने जाते हैं, जो अकेलापन महसूस कर रहे हैं, इससे हैप्पीनेस इंडेक्स गिर रहा था, निरोगी भारत मिशन की यह पहल हैप्पीनेस इंडेक्स को बढ़ाने का काम करेगी।

तमाम हल्ले के बाद भाजपा नेता यशपाल बेनाम ने बेटी की शादी स्थगित कर दी है

0

पौड़ी, नगर पालिका पौड़ी के अध्यक्ष व भाजपा नेता यशपाल बेनाम की बेटी का एक मुस्लिम युवक के साथ शादी का कार्ड इंटरनेट मीडिया में खूब प्रसारित होने और कई संगठनों द्वारा विरोध किए जाने के बाद बेनाम ने शादी से मना कर दिया है। पत्रकारों से बातचीत में बेनाम ने कहा कि मै बेटी की शादी चोरी छिपे नहीं करना चाह रहा। बल्‍क‍ि सबके सामने मुस्लिम परिवार में शादी कराने जा रहा था। 28 मई को शादी की तिथि निर्धारित थी। शादी का कार्ड इंटरनेट मीडिया में प्रसारित होने और कई लोगों द्वारा विरोध जताया गया। उन्‍होंने आगे कहा कि 26, 27 व 28 मई को बेटी की शादी हम नहीं करने जा रहे हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था कार्ड
बता दें क‍ि कुछ दिन पूर्व भाजपा नेता यशपाल बेनाम की बेटी का शादी का कार्ड वायरल हुआ था। शादी के कार्ड में मुस्‍लिम युवक का नाम लिखा था। इसके बाद से ही इस मामले में काफी लोग उन्‍हें फोन कर रहे थे। इन फोन की रिकॉर्डिंग को भी लोग सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे थे। अब लड़की के पिता ने इस मामले में कहा है क‍ि वह फ‍िलहाल निर्धार‍ित तारीख पर शादी नहीं करने जा रहे हैं।

 

बालश्रम वाले एक-एक बच्चे को गोद लेने का लें संकल्प : रेखा आर्य

0

बाल आयोग ने एक दिवसीय कार्यशाला से दिया बच्चों के बचाव एवम पुनर्वास पर जोर

देहरादून, उत्तराखण्ड बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा शनिवार को बालश्रम एवं बालभिक्षावृति उन्मूलन तथा पुनर्वास पर एक दिवसीय कार्यशाला, आईआरडीटी ऑडिटोरियम, सर्वे चौक में आयोजित की गई। इस मौके पर महिला सशक्तिकरण एवम बाल विकास विभाग की मंत्री रेखा आर्या द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की गई।
इस मौके पर मंत्री ने कहा कि कहीं न कहीं बच्चों को बालश्रम में धकेलने के लिए हम ही जिम्मेदार हैं। हम भी समाज को अच्छा बनाने के लिए एक बालश्रम वाले बच्चे को गोद ले सकते हैं, जो कि एक सही समाधान हैं। हमको संकल्प लेना चाहिए ताकि दूसरे लोग भी इससे प्रेरणा लेंगे। कहा की कुछ संस्थाओं में हमने देखा कि वहां बच्चे तो थे लेकिन राशन नहीं था। बच्चों से जब पूछा तो उन्होंने बताया कि आसपास कोई शादी ब्याह हो तो वो लोग खाना दे जाते है। ऐसी संस्थाओं को हमने बंद करवाया तो ऐसा कोई ना करे। संस्था खोली है तो सही काम करें।
वहीं इससे पहले आयोग की अध्यक्ष डा.गीता खन्ना द्वारा समस्त अधिकारियों, विभागों, गैर सरकारी समाज सेवी संस्थाओं तथा श्रोतागणों का अभिवादन कर कार्यशाला का शुभारंभ किया गया।जिसमें उनके द्वारा बालश्रम, बालभिक्षावृत्ति उन्मूलन तथा पुनर्वास जैसे गम्भीर मुद्दों पर आयोग स्तर से जागरूकता फैलाये जाने तथा प्रदेश स्तर पर सभी विभागों को एकजुट होकर कार्यवाही किये जाने हेतु अनुरोध किया गया। उन्होने बताया कि बालश्रम और भिक्षावृत्ति अब ऑरगनाईजड माफिया क्राईम न होकर अभिभावकों द्वार प्रेरित है और उसका कारण गरीबी और अज्ञानता, निम्न स्तर की जीवन शैली, रोटी, कपडा और मकान से जूझते जीवन से ज्ञान और आचरण का एक अव्यवाहरिक व्यवहार है। उनके द्वारा अभिरक्षण पर पुर्नवास में कमी को एक बहुत बडा कारण बताया गया। बच्चों के बचाव व पुर्नवास के महत्व पर जोर देते हुये परिवार की सही परामर्श व मार्गदर्शन दिये जाने हेतु जोर दिया गया।

कार्यशाला में बतौर विशिष्ट अतिथि पुलिस महानिदेशक, अशोक कुमार ने ऑपरेशन मुक्ति पर वक्तव्य प्रस्तुत किया। उनके द्वारा कहा गया कि प्रदेश में पुलिस विभाग द्वारा भिक्षावृत्ति एंव बालश्रम की रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान के तहत नुक्कड नाटक कराये जाएंगे। साथ ही आयोग के सभी गम्भीर मुद्दो पर सहयोग का आश्वासन दिया गया। पुलिस विभाग एसपी लॉ एण्ड ऑडर द्वारा बालश्रम और बाल कल्याण पर विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिया गया।

कार्यक्रम मे बालश्रम एवं बालभिक्षावृत्ति पर यूथ इन्नोवेशन द्वारा नाट्य प्रस्तुति का मंचन किया गया, जिसे सभी उपस्थित अधिकारियों व श्रोतागणों द्वारा बहुत सराहा गया।

कार्यशाला में बालश्रमिकों/भिक्षावृति में लिप्त बच्चों की पहचान व रेड, रेस्क्यू एवं पुनर्वास पर सुरेश उनियाल, राज्स समन्वयक, बचपन बचाओं आन्दोलन व श्रम विभाग द्वारा प्रस्तुतीकरण प्रदान किया गया। शिक्षा विभाग से जगमोहन सोनी, उपनिदेशक माध्यमिक शिक्षा द्वारा प्रस्तुतीकरण दिया गया।
ऑपरेशन मुक्ति द्वारा नीरज सेमवाल, सीओ सिटी, (एंटी हयूमन ट्रैफिकिंग युनिट) द्वारा रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। गायत्री देवी, रेलवे पुलिस फोर्स द्वारा बालश्रमिकों व भिक्षावृति से रेस्क्यू किये गये बच्चों की रिर्पोट सम्बन्धी जानकारी व चुनौतियाँ से अवगत कराया गया।

ममता रौथाण, विधि अधिकारी, उत्तराखण्ड बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा बाल श्रम/भिक्षावृति व अधिनियमों व सरकार द्वारा समय समय पर जारी किये गये नियमों व शासनादेशों की जानकारी प्रदान की गई। डा0 अर्जुन सिंह सेंगर, नोडल अधिकारी, बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम द्वारा असुरक्षित बच्चों की चिकित्सकीय जांच सम्बन्धी जानकारी पर प्रस्तुतीकरण प्रदान किया गया।
अंजना गुप्ता, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग द्वारा बालश्रमिकों व भिक्षावृति से रेस्क्यू किये गये बच्चों व उनके परिवार की काउंसलिंग, पुनर्वास व वात्सल्य योजना पर आतिथि तक की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई।
कार्यशाला मेें एन0जी0ओ0 के अनुभव तथा उनकी चुनौतियों पर परिचर्चा कार्यक्रम में चाईल्डलाईन से दीपिका पंवार, रेलवे चाईल्डलाईन से गिरीश डिमरी, आसरा ट्रस्ट से अमित बलोदी /अशोक बिष्ट, समर्पण सोसाईटी से मानसी मिश्रा तथा मैक संस्था से शमिना सिद्दकी द्वारा बालश्रमिकों व भिक्षावृति से सम्बन्धित बच्चों के रेस्क्यू व पुनर्वास में आने वाली चुनौतियों को सांझा किया गया।
सचिव, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के प्रतिनिधि मोहित चौधरी द्वारा सभी विचारों के मन्तव्य से निकले निष्कर्षो पर क्रियान्वयन हेतु समन्वयन प्लान पर विभागीय बैठक में प्रस्ताव को सार्थक करने का प्रस्ताव दिया गया।

उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डा. गीता खन्ना की प्रेरणा व सफल नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम का डा. एसके सिंह, अनुसचिव द्वारा सफल आयोजन किया गया।कार्यशाला में आयोग के सदस्य विनोद कपरवाण, धर्म सिंह सम्मिलित हुये।
आयोग के सदस्य विनोद कपरवाण, अधिवक्ता द्वारा कार्यशाला में आये समस्त अधिकारियों, विभागों, गैर सरकारी समाज सेवी संस्थाओं तथा श्रोतागणों का अभिवादन करते हुये विचारों का सारांश प्रस्तुत कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

 

भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद् की 29वीं वार्षिक आम सभा हुई आयोजित

‘बैठक की अध्यक्षता पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन, केन्द्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने की,

देहरादून, भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद (भा.वा.अ.शि.प.), पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, भारत सरकार के तहत एक स्वायत्त परिषद, की 29वीं वार्षिक आम बैठक 20 मई को वन अनुसंधान संस्थान, देहरादून में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता श्री भूपेंद्र यादव, माननीय मंत्री, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन, भारत सरकार ने की, जो कि उक्त सोसायटी के अध्यक्ष भी हैं। माननीय मंत्री का स्वागत श्री अरुण सिंह रावत, महानिदेशक, भा.वा.अ.शि.प. और सदस्य सचिव, भा.वा.अ.शि.प. सोसायटी ने किया। बैठक में श्री सी.पी. गोयल, भा.व.से., वन महानिदेशक और विशेष सचिव तथा उपाध्यक्ष, शासक मंडल; पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, नई दिल्ली के वरिष्ठ अधिकारी और भा.वा.अ.शि.प. सोसायटी का प्रतिनिधित्व करने वाले विभिन्न राज्य सरकारों, शिक्षण संस्थानों, वैज्ञानिक संगठनों के गणमान्य सदस्यों तथा भा.वा.अ.शि.प. के वरिष्ठ अधिकारी एवं वैज्ञानिक उपस्थि रहे।
वार्षिक आम सभा की कार्यसूची के अनुसार, वर्ष 2021-22 के लिए भा.वा.अ.शि.प. की वार्षिक रिपोर्ट, वार्षिक लेखापरीक्षित खाते के साथ प्रस्तुत की गई। वार्षिक रिपोर्ट वर्ष के दौरान वानिकी, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन के विभिन्न क्षेत्रों में किए गए अनुसंधान, शिक्षा और विस्तार गतिविधियों का एक संक्षिप्त विवरण है। साथ ही भा.वा.अ.शि.प. के विभिन्न संस्थानों द्वारा पूर्ण की गई विभिन्न परियोजनाओं पर चर्चा की गई है।
इस अवसर पर, माननीय मंत्री ने राष्ट्रीय वन कीट संग्रह (NFIC) का डिजिटाइज्ड डेटाबेस राष्ट्र को समर्पित किया। उन्होंने भा.वा.अ.शि.प. के कुछ महत्वपूर्ण प्रकाशनों और प्रौद्योगिकियों जैसे अपशिष्ट प्लास्टिक का बाइंडिंग एजेंट के रूप में उपयोग करके प्लाइवुड पैनलों के निर्माण की तकनीक और विभिन्न वन वनस्पतियों के तहत मृदा स्वास्थ्य कार्ड पर आधारित एक रिपोर्ट को भी जारी किया |

 

फिल्म निर्देशक सुश्री शाश्वती तालुकदार की दो डाक्यूमेंट्री फिल्म ‘वाॅल स्टोरीज’ और ‘माहेश्वता देवी’ का दून पुस्तकालय में किया गया प्रदर्शन

 

देेहरादून, दून पुस्तकालय एवं शोध केन्द्र की ओर से लैंसडाउन चौक स्थित पुस्तकालय के सभागार में आज अपराह्न चार बजे सुपरिचित लेखिका और फिल्म निर्देशक सुश्री शाश्वती तालुकदार की दो डाक्यूमेंट्री फिल्म वाॅल स्टोरीज और माहेश्वता देवी का प्रदर्शन किया गया।
वाॅल स्टोरीज फिल्म वस्तुतः पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र स्थित में गढ़वाल अंचल की ऐतिहासिक कला यात्रा का सजीव चित्रण प्रस्तुत करती है। गंगा और यमुना नदियों के मध्य दून घाटी के ऐतिहासिक भवनों की दीवारों पर उकेरी गई विविध भित्ति चित्रों के माध्यम सेे स्थानीय जन समाज के जनजीवन, इतिहास और संस्कृति की आकर्षक गाथा को यह फिल्म बखूबी से प्रदर्शित करती है।एक पर्वतीय महिला के वेश में नूरजहाँ के चित्र से आरम्भ होकर, उर्दू के पहले नाटक इंदर सभा के सत्रहवीं से उन्नीसवीं शताब्दी के अंत तक के ये भित्ति चित्र धर्म और इतिहास से सन्दर्भित कला की निम्न और उच्च की सीमाओं को चुनौती देते हैं। फिल्म वॉल स्टोरीज काल्पनिक वार्तालापों का उपयोग करती है, चित्रों के विषय को जीवंत रूप में मानती है। वॉल स्टोरीज विश्वभर के कई अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोहों में प्रदर्शित हुई है।स्पेन के प्रतिष्ठित ह्युस्का इंटरनेशनल फिल्म महोत्सवमें इसका प्रीमियर शो हुआ है और रोमानिया के बुखारेस्ट फिल्म कला महोत्सव में इसे ‘क्रिएटिविटी अवार्ड‘ मिल चुका है।
महाश्वेता देवी डॉक्यूमेंट्री फिल्म लेखिका महाश्वेता देवी के जीवन और उनके द्वारा किये गये रचनात्मक कामों के बारे में शानदार तरीके से बताने में समर्थ दिखती है। फिल्म में उथल-पुथल भरे बदलाव की आधी शताब्दी के केंद्र में, महाश्वेता देवी का जीवन काल ब्रिटिश दौर, स्वतंत्रता, और औपनिवेशिक उथल-पुथल के बाद के पचास वर्षों तक फैला हुआ दिखाई देता है। उनके लेखन ने भारतीय साहित्य को एक नया जीवन प्रदान दिया है। साथ ही लेखकों, पत्रकारों और फिल्म निर्माताओं की दो पीढ़ियों को प्रेरित किया है। पिछले दो दशकों से एक प्रसिद्ध लेखिका और अथक कार्यकर्ता के तौर पर उन्होंने भारत के डी-नोटिफाइड जनजातियों – खानाबदोश और आदिवासी समूहों के पक्ष में लड़ाई लड़ी है, जिन्हें ब्रिटिश औपनिवेशिक राज्य द्वारा प्राकृतिक अपराधी करार दिया गया था और आज भी इन्हें भेदभाव का सामना करना पड़ रहा है। सही मायने में एक अनौपचारिक शैली में, यह फिल्म इस बात की पड़ताल करती है कि महाश्वेता का दैनिक जीवन और लेखन भारत के मूल निवासियों के अधिकारों के लिए किस हद तक समर्पित रहा था। इस फिल्म में बुधन थियेटर का प्रदर्शन शामिल है।
यह विशेष बात है कि फिल्म निर्देशक व निर्माता, शाश्वती तालुकदार, देहरादून से हैं। उन्होंने टेम्पल यूनिवर्सिटी, फिलाडेल्फिया, यूएसए से फिल्म और वीडियो कला में एमएफए और जामिया मिल्लिया इस्लामिया से मास कम्युनिकेशन में एमए किया है। उन्होंने न्यूयॉर्क शहर, यूएसए में माइकलमूर (1999) के टीवी शो में फिल्म और टेलीविजन के सहायक संपादक के रूप में काम करना शुरू किया था तब से वे यूयॉर्क में केबल विजन और दक्षिण कोरिया में केबीएस।एचबीओ, बीबीसी, लाइफटाइम, सनडांस और के लिए परियोजनाओं पर काम कर चुके हैं। उनकी फिल्में बुसान अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव सहित मार्गरेट मीड महोत्सव में प्रदर्शित हो चुकी हैं। उनकी प्रायोगिक फिल्में और वीडियो कला दुनिया भर की दीर्घाओं और संग्रहालयों में नियमित रूप से दिखाई जाती हैं। फिल्म निर्देशक व निर्माता शाश्वती तालुकदार की फिल्मों में पुरस्कार विजेता वृत्तचित्र प्लीज डोंट बीट मी सर ! तथा वाॅल स्टोरीज शामिल हैं।
फिल्म प्रदर्शन से पूर्व निर्देशक शाश्वती तालुकदार ने फिल्म के बारे में जानकारी दी। फिल्म प्रदर्शन के बाद दर्शकों ने उनसे फिल्म के कथानक और उससे जुड़े विविध सवाल-जबाव भी किये। इस अवसर पर देहरादून शहर के कई फिल्म प्रेमी, लेखक और पुस्तकालय के युवा पाठक निकोलस हाॅफलैण्ड, डाॅ. योगेश धस्माना, बिजु नेगी सहित अनेक लोग इन दो महत्वपूर्ण वृत्तचित्र फिल्मों के प्रदर्शन के दौरान उपस्थित रहे।

डकैती के मास्टरमाइंड के घर पर चला प्रशासन का बुलडोजर

0

डोईवाला, जनपद के डोईवाला कोतवाली क्षेत्र की घरात गली में दिन दहाड़े हुई डकैती के मास्टरमाइंड के घर को ध्वस्त कर दिया गया। इस दौरान प्रशासन, डोईवाला तहसील, नगर पालिका समेत काफी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। गौरतलब है कि बीते 15 अक्टूबर 2022 को कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के चचेरे भाई शिशपाल अग्रवाल के घर में घुसकर दिन दहाड़े डकैती को अंजाम दिया था। घटना से करीब 7 महीने बाद प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है, गौरतलब हो कि महबूब हसन ने सरकारी भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर मकान बनाया था जिस पर चला प्रशासन का पंजा। डोईवाला तहसील क्षेत्र के मारखम ग्रांट की ग्राम कुड़कावाला नई बस्ती निवासी डकैती के मास्टरमाइंड महबूब हसन के आशियाने को जेसीबी की सहेता से मिट्टी में मिला दिया।
शुक्रवार को अवैध मकान की ध्वस्तीकरण प्रक्रिया में काफी समय लगा। घर को खाली करने में ही एक से दो घंटो का समय लगा, जिसमें दो ट्रॉलियों में टीवी, फ्रिज, बेड, ड्रेसिंग, कूलर, ऐसी, किचन आदि घरेलू सामग्री को भरा। जिसके बाद जेसीबी की मदद से घर को मिट्टी में मिला दिया।

अवैध रूप से कब्जा कर मकान बनाने पर तहसीलदार ने न्यायालय डोईवाला में वाद दर्ज कर नोटिस प्रेषित करते हुए सुनवाई का अवसर दिया गया लेकिन उस पर निर्धारित अवधि तक कोई प्रत्युत्तर नहीं दिया गया। जिस पर मकान को ध्वस्त करते हुए सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त किया गया। वहीं मकान के घरेलु सामग्री की सुपुर्दगी नगर पालिका को सौंपी गई।

पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिल शर्मा ने बताया की अपराधी महबूब पर डकैती के मास्टरमाइंड, गैंगस्टर एक्ट, आदि मुकामदे दर्ज है जो अभी जेल की सलाखों के पीछे है। बताया की भविष्य में भी अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए करवाई की जाएगी।

इस दौरान तहसीलदार मोहम्मद शादाब, कोतवाल राजेश शाह, नगर पालिका प्रशासन के साथ भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।

युवती ने की सिंदूर पीकर जान देने की कोशिश, प्रेमी को ठहराया जिम्मेदार

0

लखनऊ, बिलरियागंज थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने सिंदूर पीकर जान देने की कोशिश की। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। सिंदूर पीने से पहले युवती ने अपने प्रेमी को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया। युवती का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें उक्त युवती हाथों से सिंदूर को घोल रही है और रोते हुए वीडियो बना रही है। युवती कह रही है कि वह अपने प्रेमी को लेकर काफी परेशान है। उसकी मौत का जिम्मेदार वही है। वह रहे या न रहे इसकी लिए सिर्फ उसका प्रेमी ही जिम्मेदार होगा।

क्योंकि उसके पेट में उसका बच्चा है। जब लड़की ने उससे शादी की बात कही तो उसने बच्चा गिराने को कहा। इस दौरान उसकी शादी भी दूसरी जगह तय कर दी गई है। उसके भाई द्वारा उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई है। इसके बाद वह वीडियो में घोले गए सिंदूर को पीते हुए दिखती है। वहीं जब उसकी हालत खराब हुई तो परिजनों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं इसकी शिकायत ट्विटर पर आजमगढ़ पुलिस से की गई है। जिस पर बिलरियागंज पुलिस को जांच करने का निर्देश दिया गया है।

हिडनबर्ग मामले में सुप्रीमकोर्ट की कमेटी से अडानी ग्रुप को क्लीन चिट, शेयरों में आई तेजी

0

नई दिल्ली, अडानी-हिंडनबर्ग के मामले की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित विशेष समिति की रिपोर्ट सामने आ गई है। सुप्रीम कोर्ट की तरफ से नियुक्त एक्सपर्ट्स के पैनल ने अडानी ग्रुप को क्लीन चिट दी है। एक्सपर्ट पैनल ने यह भी कहा कि ऐसा लगता है कि मार्केट रेगुलेटर सेबी की तरफ से नियमों में कोई चूक नहीं हुई है। एक्सपर्ट पैनल ने सुप्रीम कोर्ट में जमा की गई रिपोर्ट में कहा है कि अडानी ग्रुप की तरफ से शेयरों की कीमतों में कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है और ग्रुप ने रिटेल इनवेस्टर्स के हितों की रक्षा के लिए जरूरी कदम उठाए हैं।

वहीं इस रिपोर्ट के बाद आज अडानी पावर और अडानी ग्रीन के शेयरों में दोपहर एक बजे के बाद से तेजी देखने को मिली। दोनों ही स्टॉक्स में पांच फीसदी की तेजी के साथ अपर सर्किट लगा। अडानी पावर 236.30 रुपये पर पहुंच गया और अडानी ग्रीन 903.55 रुपये पर कारोबार करता नजर आया। अडानी विल्मर में भी जोरदार तेजी देखने को मिली। ये 7.54 फीसदी की तेजी के साथ 406.50 रुपए पर कारोबार कर करता नजर आया। ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर 3 प्रतिशत तक चढ़ गए।

पैनल के मुताबिक सेबी द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों ने संकेत दिया है कि अडानी की कंपनियों के शेयरों की कीमतों में कोई खास पैटर्न नहीं है। इसमें उतार-चढ़ाव बाजार के हिसाब से होने की संभावना दिख रही है। बता दें कि हिंडनबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में आरोप लगाया था कि अडानी ग्रुप ने शेयरों के साथ हेरफेर की है और प्राइस को ओवर वैल्यू कर दिया गया।

देहरादून से दिल्ली का सफर होगा आसान, 25 मई से शुरू हो रही वंदे भारत एक्सप्रेस

0

देहरादून, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड को जल्द वंदे भारत ट्रेन की सौगात देने जा रहे हैं। 25 मई को नई दिल्ली और देहरादून के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस को प्रधानमंत्री नई दिल्ली में हरी झंडी दिखाएंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्विटर पर यह जानकारी साझा की। मुख्यमंत्री ने लिखा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में उत्तराखंड की विकास यात्रा में एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। 25 मई को प्रधानमंत्री के कर कमलों से उत्तराखंड को वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है, जो कि देहरादून से नई दिल्ली के बीच चलेगी। उन्होंने लिखा है कि इस अभूतपूर्व सौगात के लिए प्रधानमंत्री का सभी प्रदेशवासियों की ओर से करोड़ों बार आभार।

बता दें कि शुक्रवार को उत्तर रेलवे के अधिकारियों की टीम देहरादून पहुंची। टीम ने देहरादून रेलवे स्टेशन का मुआयना किया। रेलवे अधिकारियों ने देहरादून से वंदे भारत ट्रेन शुरू होने की जानकारी दी। उनके मुताबिक, यह 18वीं वंदे भारत ट्रेन होगी, जो 160 किमी/घंटे की स्पीड से चलेगी। माना जा रहा है कि वंदे भारत ट्रेन के जरिये देहरादून से दिल्ली का सफर करीब साढ़े तीन घंटे में पूरा हो सकेगा।.

 

विधि-विधान के साथ खोले गए हेमकुंड साहिब के कपाट, 1800 श्रद्धालुओं इस पावन अवसर के बने साक्षी

जोशीमठ, सिखों के पवित्रधाम हेमकुंड साहिब के कपाट आज शनिवार को विधि-विधान के साथ खोल दिए गए हैं। शुक्रवार सुबह पंज प्यारों की अगुवाई में पवित्र निशान के साथ गोविंदघाट गुरुद्वारे से 1800 श्रद्धालुओं का पहला जत्था घांघरिया रवाना हुआ था और शनिवार सुबह कपाट खोलने के पावन अवसर के साक्षी बने। हेमकुंड साहिब की यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह बना है। शुक्रवार सुबह आठ बजे गोविंदघाट गुरुद्वारे में पंजाब से आए मोगा सतनाम पूर्व फौजियों के बैंड बाजों की धुन के साथ पंज प्यारों की अगुवाई में पहला जत्था घांघरिया के लिए रवाना हुआ। हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने पंज प्यारों को पवित्र निशान सरोपा भेंट कर रवाना किया। उन्होंने बताया कि शनिवार सुबह दस बजे हेमकुंड साहिब के कपाट खोल दिए गए।

बताया कि यात्रा मार्ग पर भारी बर्फ होने के कारण इस बार यात्रा में 60 साल से अधिक आयु के श्रद्धालु और बच्चों को आने की अनुमति नहीं है। एक दिन में हेमकुंड साहिब जाने के लिए सिर्फ ढाई हजार यात्रियों को ही अनुमति दी जाएगी। इस दौरान बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार, गुरुद्वारा प्रबंधक सेवा सिंह, डेकन के प्रभारी ब्रिगेडियर देवेंद्र सिंह, 418 इंजीनियर कोर के कर्नल सुनील यादव आदि मौजूद रहे। वहीं जत्थेदारों में दिल्ली से आए देवेंद्र कोर का जत्था, पंजाब के गुरदासपुर से बलजींदर का जत्था, रोपण से जगदीप सिंह के जत्थे के अलावा पंजाब रोडवेज के कर्मचारी आदि मौजूद रहे। हेमकुंड साहिब के यात्रा पड़ाव गोविंदघाट, पुलना, घांघरिया में दुकानें खुल गई हैं। यात्रा पर आने वाले श्रद्धालु गोविंदघाट से जरूरी सामान खरीदकर यात्रा के लिए प्रस्थान कर रहे हैं।

नगर निगम का बजट प्रस्तुत नहीं किये जाने पर मेयर ने एमएनए को पत्र लिखकर जताया रोष

0

हरिद्वार (कुलभूषण) नगर निगम हरिद्वार मेयर अनिता शर्मा ने नगर आयुक्त नगर निगम हरिद्वार को पत्र लिखकर निगम के वित्तीय वर्ष 2023 -24 का बजट अभी तक तैयार कर प्रस्तुत नही किये जाने पर रोष व्यक्त करते हुए जल्द बजट बनाकर प्रस्तुत करने के निदेश दिये है । उन्होने बजट प्रस्तुत नही किये जाने पर रोष व्यक्त करते हुए कहा की निगम अधिकारियो द्वारा समय पर बजट प्रस्तुत नही किये जाने के चलते नियमानुसार बोर्ड बैठक से पूर्व बजट बैठक आहुत नही हुयी  जो अधिकारियो की कार्य प्रणाली को इंगित करता है।
मंेयर ने 22 मई तक बजट तैयार कर प्रस्तुत करने के लिए नगर आयुक्त को निदेशित किया है
मेयर ने कहा की एमएनए द्वारा कार्य के प्रति उदासिनता के चलते जनहीत के कार्यो को पूर्ण करने में दिक्कते आ रही है ऐसे में यदि समय रहते कार्यो को पूर्ण नही किया गया तो विभागीय कार्यवाही की जायेगी किसी भी स्थिति में जनहीत कार्यो की अनदेखी को सहन नही किया जायेगा।

नवनियुक्त जिलाधिकारी गर्ब्याल ने संभाली जिले की कमान

0

हरिद्वार  (कुलभूषण)  नव नियुक्त जिलाधिकारी हरिद्वार धीराज सिंह गर्ब्याल ने शनिवार को कलक्ट्रेट में जिलाधिकारी हरिद्वार का कार्यभार ग्रहण किया। उन्होंने कोषागार का निरीक्षण किया तथा कोषागार के सम्बन्ध में अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली।
धीराज सिंह गर्ब्याल ने जिलाधिकारी का कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात कलक्ट्रेट में अधिकारियों की एक बैठक ली जिसमें उन्होंने हरिद्वार जनपद में चल रही विभिन्न विकास योजनाओं जन.समस्याओं का निस्तारण अतिक्रमण आदि के सम्बन्ध में अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सरकार द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में जो भी प्राथमिकतायें निर्धारित की गयी हैंए उन्हें पूरे मनोयोग से अमीलीजामा पहनाना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी का कलक्ट्रेट परिसर पहुंचने पर पुष्पगुच्छ भेंटकर भव्य स्वागत व अभिनन्दन किया गया। इस मौके पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी;वित्त एवं राजस्वद्ध बीर सिंह बुदियाल अपर जिलाधिकारी;प्रशासनद्ध  पी0एल0 शाह वरिष्ठ कोषाधिकारी नीतू भण्डारी संयुक्त मजिस्ट्रेट रूड़की अभिनव शाहए संयुक्त मजिस्ट्रेट भगवानपुर  आशीष मिश्रए एसडीएम पूरण सिंह राणा एसडीएम लक्सर  गोपाल राम बिनवाल   जिलाधिकारी के मुख्य वैयक्तिक अधिकारी सुदेश कुमारए वैयक्तिक अधिकारी रामेन्द्र सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।