Tuesday, April 29, 2025
Home Blog Page 559

मंत्री रेखा आर्या ने किया वैज्ञानिकों से जंक फूड का विकल्प देने का आह्वाहन

0

‘ग्राफिक एरा में आयोजित हुआ न्यूट्रास्युटिकल एंड फंक्शनल फूड पर अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन’

मंत्री रेखा आर्या ने किया वैज्ञानिकों से जंक फूड का विकल्प देने का आह्वाहन

देहरादून, प्रदेश की खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों की मंत्री रेखा आर्या ने वैज्ञानिकों से युवाओं को जंग फूड का विकल्प देने का आह्वान किया,जहां वह आज ग्राफिक एरा में न्यूट्रास्युटिकल एंड फंक्शनल फूड पर आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहीं थीं। रेखा आर्या ने कहा कि मोटा अनाज परम्परागत रूप से हमारे खानपान में शामिल रहा है। बाजरा, मंडवा, झंगोरा, कोट्टू, चीना, कंगनी ऐसे ही अनाज हैं। कोविड-19 के समय दुनिया के उन देशों में ज्यादा जनहानि हुई है, जहां जीवनशैली और खानपान की आदतें प्रकृति से जुड़ी नहीं हैं। उस समय हम आबादी के हिसाब से दुनिया में दूसरे नंबर पर थे, लेकिन जीवन शैली और खानपान प्रकृति से जुड़े होने के कारण देश में विदेशों जितनी जनहानि नहीं हुई।

खाद्य मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने पूरे वर्ष को मिलेट्स से जोड़ दिया है। मोटे अनाज को थाली से जोड़ने का प्रधानमंत्री जी का यह कदम लोगों के स्वास्थ्य और ग्रामीण अर्थ व्यवस्था के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। मोटे अनाज को थाली से जोड़ना मन और मस्तिष्क के लिए बहुत जरूरी है। यह एक पुराना सिद्धांत है कि जो आप खाते हैं, वही आप होते हैं। इस सिद्धांत को जीवन में उतारा जाए, तो मन, मस्तिष्क और शरीर स्वस्थ रहेंगे।

खाद्य मंत्री ने कहा कि मोटापा एक बड़ी समस्या है और इसका सबसे बड़ा कारण फास्ट फूड है। उन्होंने वैज्ञानिकों को फास्ट फूड से युवाओं को बचाने के लिए इसका विकल्प देने का आह्वान किया। साथ ही इस दिशा में जागरुकता लाने और शोध को बढ़ावा देने के ग्राफिक एरा के प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर प्रबंधक रिसैला ग्रुप श्री राम शर्मा जी,प्रोफेसर श्री निसिनारी (जापान), प्रोफेसर श्रीदेवी अन्नपूर्णा,चैयरमेन विश्वविद्यालय श्री कमल घनशाला, वाईस चांसलर श्री नरपिंदर सिंह जी सहित अन्य गड़मान्य लोग उपस्थित रहे।

गढ़वाल भवन में हुआ उत्तराखंडी धार्मिक फीचर फिल्म ‘जय मां धारी देवी’ के पोस्टर एवं ट्रेलर का लोकार्पण

0

नई दिल्ली, उत्तराखंड की धार्मिक फिल्म जय मां धारी देवी के पोस्टर एवं ट्रेलर को रविवार को नई दिल्ली के गढ़वाल भवन में लॉच किया गया। इस मौके पर उत्तराखंड समाज से जुडे कई गणमान्य लोगों के साथ इस फिल्म के कलाकार भी उपस्थित रहे। जिन्होंने फिल्म के पोस्टर और ट्रेलर का लोकार्पण कर फिल्म के महत्व के बारे में बताया।
आपको बता दें कि धार्मिक पृष्ठ भूमि पर आधारित बनी जय मां धारी देवी फिल्म में धारी देवी की महिमा के बारे में बताया गया है कि किस तरह से एक निसंतान दम्पति पर भगवती की कृपा होती है और उन्हें एक पुत्री प्राप्त होती है। जय मां धारी देवी फिल्म में उस पुत्री के संघर्ष को दिखाया गया है। जिसमें मां भगवती किस तरह उसकी मदद करती है। फिल्मी की कहानी इसी ताने-बाने पर बुनी गई है। जय मां धारी देवी की महिमा को दर्शाती यह फिल्म मुख्यधारा से विमूख होते युवाओं की मनस्थिती व उत्तराखण्ड की कुछ गंम्भीर समस्याओं पर भी ध्यान आकृष्ट करती है।

फिल्म के निर्माता-निर्देशक एवं लेखक है देबू रावत,फिल्म में राजेश मालगुड़ी और गीता उनियाल मुख्य भूमिका में है। इसी के साथ सुमन गौड़,अजय सिंह बिष्ट,विनीता नेगी,आनन्द सिल्स्वाल भी फिल्म के कलाकारों में शामिल है। फिल्म में गीत-संगती गढरत्न नरेन्द्र सिंह नेगी का है।

जय मां धारी देवी फिल्म 2 घंटे 19 मिनट की है। जो 2 जून 2023 से दिल्ली-एनसीआर में विभिन्न सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। गाजियाबाद इंदरापुरम के जयपुरिया मॉल,वेगास मॉल द्वारका एवं संगम विहार में भी फिल्म के शो लगने जा रहे है। जिसके टिकिट बुक माई शो पर भी उपलब्ध रहेंगे।

इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरपाल सिंह रावत,गौरव गैरोला,गौर शिवनी भंडारी,राज नेगी,राजेश जोशी,प्रदीप नैथानी,पूजा काला,पदम गुसाईं,ठाकुर जगमोहन सिंह बुहुगुणा सहित उत्तराखंड समाज से कई प्रबुद्धज उपस्थित थे।

एफसीआई अफसर की पत्नी की हत्या में आरोपी नौकर गिरफ्तार, साथी फरार

0

लखनऊ, एफसीआई अफसर की पत्नी अनामिका सिंह (35) हत्याकांड का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। साजिश के तहत अफसर के नौकर अर्जुन सोनी का साथी इटौंजा निवासी वीरेंद्र कुमार यादव लूट करने पहुंचा था। इस दौरान अनामिका ने मोर्चा ले लिया था। तब उसने चाकू से गोदकर मार दिया और फरार हो गया। पुलिस ने शनिवार को आरोपी नौकर को गिरफ्तार कर लिया है। दूसरे आरोपी की तलाश जारी है। गिरफ्तार आरोपी ने पूरी वारदात कुबूली है। हत्या के आरोपी वीरेंद्र यादव ने नृशंसता की सारी हदें पार कर दीं। अनामिका पर चाकू से 33 बार वार किए। शरीर का कोई ऐसा हिस्सा नहीं था जहां पर जख्म न हो। पूरा शरीर ही छलनी कर दिया। आखिरी सांस तक चाकू से गोदता रहा। सिर पर भी भारी चीज से एक बार वार किया। ये खुलासा अनामिका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ है। गर्दन, चेहरे व सिर पर ही 15 वार हैं, शरीर के बाकी हिस्सों पर जख्म के 18 निशान हैं। शनिवार को जब अनामिका के पिता दुबई से लखनऊ पहुंचे तब पोस्टमार्टम कराया।

जो नौकर अर्जुन सोनी ढाई साल से आदर्श के घर पर रह रहा था उसका पुलिस वेरिफिकेशन नहीं कराया गया। इसमें भी लापरवाही बरती। एडीसीपी पूर्वी सैयद अली अब्बास ने बताया कि बृहस्पतिवार को वीरेंद्र, अर्जुन साहू से मिलने पहुंचा था। तब उसका मकसद था रेकी करना। रेकी करने के दूसरे ही दिन वारदात को अंजाम दिया। वहीं जब वारदात को अंजाम देकर वीरेंद्र भाग गया था तब अर्जुन ने आदर्श को फोन कर बताया था कि अनामिका का कोई कत्ल करके चला गया है। अनामिका के परिजन वारदात के बाद से स्तब्ध हैं। परिजनों ने बताया कि जब इस घर में केवल नौकर अर्जुन रहता था तब आदर्श उससे मामूली किराया लेते थे। जब वह यहां रहने आए तो पहले तीसरी मंजिल पर उसका कमरा बनवाया। ताकि उसे कोई दिक्कत न हो। किराया भी माफ कर दिया था। मदद भी करते रहते थे।

एफसीआई अफसर की पत्नी अनामिका की हत्या करने के लिए आरोपियों ने नायाब तरीका अपनाया। एक दिन पहले एक फर्जी मैसेज अनामिका को भेजा। इसे टेलीकॉम कंपनी का दर्शाया। उसमें अपना नंबर भी लिखा। अनामिका ने मैसेज आदर्श को फॉरवर्ड कर दिया। तब आदर्श ने उस नंबर पर संपर्क किया। वीरेंद्र ने कॉल रिसीव कर खुद को कंपनी का कर्मचारी बता इंटरनेट प्लान अपग्रेड करनी की बात कही। इसके बाद दूसरे दिन यानी शुक्रवार को उसका उनके घर पर आना तय हुआ। ये पूरा खेल वीरेंद्र ने इसलिए किया जिससे वह अनामिका के घर के भीतर दाखिल हो सके। इसलिए जरूरत है कि सावधानी बरतें। इस तरह से कोई शख्स कंपनी का अधिकारी व कर्मचारी बनकर संपर्क करता है तो सत्यापन जरूर कर लें।

सावधान : कभी इंटरनेशनल कॉल तो कभी फेक जॉब ऑफर, व्हाट्सएप्प से हो रही ठगी

0

नई दिल्ली, व्हाट्सएप्प का इस्तेमाल करने वालों युजर्स के लिए बेहद जरूरी खबर है। क्योंकि, ऐसे ही किसी कॉल, फेक मैसेज या वीडियो कॉल के जरिए हजारों लोग ठगे जाते हैं। ऐसे में यहां जानेंगे कि कैसे इन घटनाओं से सुरक्षित रहा जा सकता है। इंडियन एक्सप्रेस ने एक एक्सपर्ट की मदद से इस बारे में कुछ टिप्स दिए हैं। स्कैम वाले कॉल्स को पहचानना काफी आसान होता है। इनका प्रेजेंटेशन काफी अलग होता है। ये आमतौर पर मिस्ड कॉल्स होते हैं या कई बार इंटरनेशनल नंबर्स से मैसेज किए जाते हैं। इन नंबरों को सीधा ब्लॉक करना चाहिए और रिप्लाई करने से बचना चाहिए।

साथ ही किसी भी तरह की निजी जानकारी नहीं शेयर करनी चाहिए। अगर किसी कंपनी के कर्मचारी को वॉट्सऐप के जरिए टारगेट कर अपना शिकार बना लिया जाए। तो ये कंपनी और उस कर्मचारी दोनों के लिए खतरा हो सकता है। कंपनी की निजी जानकारियां जैसे ढ्ढष्ठ या यूजर एक्सेस पासवर्ड या कोई ऑफिशियल डेटा अगर स्कैमर्स के हाथ लग जाए तो बड़ा नुकसान हो सकता है। ऐसे में इन अटैक्स से बचने के लिए कर्मचारियों को अवेयर जरूर करना चाहिए।

व्हाट्सएप्प में किसी भी संभावित खतरे से बचने के लिए टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन का इस्तेमाल करना चाहिए। इसका ऑप्शन आपके सेटिंग्स में अकाउंट में जाकर मिल जाएगा। अगर कभी भी किसी अननोन नंबर से आपको मैसेज या कॉल आए। तो उसे तुरंत ब्लॉक कर रिपोर्ट कर देना चाहिए। रिपोर्ट करने से वॉट्सऐप को भी उस नंबर पर एक्शन लेने में मदद मिलती है। साइबर अपराधी लोगों को ठगने के लिए नए-नए तरह के स्कैम लेकर आते हैं। इनसे बचने के लिए लोगों को हाल की घटनाओं से अपडेट रहना भी जरूरी है। साथ ही फोन और ऐप को भी लेटेस्ट सॉफ्टवेयर वर्जन पर अपडेट करना जरूरी होता है।

सिंचाई विभाग के अभियंता कार्य के दौरान करें नवीनतम तकनीकी का इस्तेमाल : महाराज

0

उत्तराखण्ड सिंचाई अभियन्ता एसोसिएशन का प्रथम महाधिवेशन

देहरादून, प्रदेश के सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने सिंचाई विभाग के अभियंताओं को नवीनतम तकनीक का इस्तेमाल करने के साथ-साथ कार्य के दौरान आ रही प्रकृति जनित चुनौतियों का सामना करने के लिए भी उन्हे तैयारी करने को कहा है। प्रदेश के सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने रविवार को आई.एस.बी.टी. स्थित इंस्टीट्यूशन अॉफ इंजीनिर्यस के सभागार में आयोजित उत्तराखण्ड सिंचाई अभियन्ता एसोसिएशन के प्रथम महाधिवेशन में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए कहा कि सिंचाई विभाग के अभियंताओं की समस्याओं को सुनने के साथ-साथ उनका हर संभव निराकरण का प्रयास किया जायेगा। उन्होने अभियंताओं को विकास कार्यों में गुणवत्ता लाने के साथ-साथ विभाग में कार्य संस्कृति विकसित करने पर भी जोर दिया।

 

सिंचाई मंत्री ने अभियंताओं को नवीनतम तकनीक का इस्तेमाल करने के साथ-साथ कार्य के दौरान आ रही प्रकृति जनित चुनौतियों का सामना करने के लिए भी तैयारी करने को कहा। इस मौके पर उत्तराखण्ड सिंचाई अभियन्ता एसोसिएशन ने सिंचाई मंत्री को एक मांग पत्र भी सौंपा मांग पत्र में सेवा में शिथिलीकरण का लाभ पुनः लागू किये जाने, विभागीय ढांचे में पदों को कम न करने, सिंचाई विभाग को पर्यटन विभाग की कार्यदायी संस्था के रूप में नामित करने हेतु शासनादेश किये जाने, सीधी भर्ती के सहायक अभियन्ताओं की नियुक्ति प्रत्येक वर्ष करने, सीधी भर्ती एवं पदोन्नति के अनुपात को पूर्व की भांति करने और सिंचाई विभाग में ज्येष्ठता सम्बन्धी विवादों के समाधान हेतु त्वरित कार्यवाही की मांग की गई।

इस अवसर पर सचिव सिंचाई हरिचन्द सेमवाल, प्रमुख अभियन्ता जयपाल सिंह, ए.के. दिनकर, सुभाष पाण्डे, उत्तराखण्ड सिंचाई अभियन्ता एसोसिएशन अध्यक्ष, हर्ष कुमार कटियार आदि उपस्थित थे।

 

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष
वानती श्रीनिवासन ने पार्टी के कमल मित्र कार्यक्रम की ऑनलाइन लॉन्चिंगMay be an image of 10 people and people smiling

खटीमा, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और भारतीय जनता महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष वानती श्रीनिवासन ने पार्टी के कमल मित्र कार्यक्रम की ऑनलाइन लॉन्चिंग की। उन्होंने कहा कि कमल मित्र महिला केंद्रित विषयों पर सबसे बड़ा ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम है प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद कमल मित्र बहने अपने अपने क्षेत्रों में भाजपा सरकार की योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार करेंगी।

खटीमा में मंडी समिति सभागार में शुक्रवार शाम को जिला भाजपा महिला मोर्चा पदाधिकारी कमल मित्र ऑनलाइन लॉन्चिंग कार्यक्रम से जुड़ी ।महिलाओं को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बताया कि मोर्चा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को ऑन ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जाएगा जिसके बाद वह केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार करेंगे जिससे दूरस्थ क्षेत्र की महिलाओं को सरकार की योजना का लाभ मिल सके।
इस वर्चुअल बैठक में महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महामंत्री दीप्ति रावत, के अलावा, खटीमा से महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष विमला मंडेला,उत्तराखंड प्रदेश उपाध्यक्ष मोहिनी पोखरियाल, कुमाऊं सह संयोजक शैली फुटेला, जिला मीडिया प्रभारी चंद्रकला राय, जिला महामंत्री स्वाति शर्मा,लीला बोरा, रजनी रावत, ममता त्रिपाठी, रितु अग्रवाल, जानकी तिवारी, मीरा तिवारी, कांति सक्सेना आदि ने हिस्सा लिया।

 

घंटाकर्ण धाम मंदिर में महायज्ञ एवं सांस्कृतिक मेले का हुआ विधिवत् शुभारंभ

(डी. पी उनियाल)

नरेन्द्रनगर (गजा), विधानसभा क्षेत्र के घंटाकर्ण धाम मंदिर क्वीली डांडा में महायज्ञ एवं सांस्कृतिक मेले का विधिवत शुभारंभ देवता की ध्वजा एवं निशान पूजन कर किया गया, विजल्वाण भ्रातृ मंडल अध्यक्ष पंकज विजल्वण एवं देवता के पश्वा कुलबीर सिंह सजवाण , दीपक विजल्वाण के कर कमलों से हवन व पूजा करवाई गई, मुख्य पुजारी दर्शन लाल विजल्वाण, अनिरुद्ध मैठाणी, अनूप मदवाण, अरविंद विजल्वाण, जयंती उनियाल, मनोज पाण्डेय, विरेन्द्र दत्त, शक्ति प्रसाद ने सुबह से ढोल नगाड़े की थाप पर घंटाकर्ण देवता की पूजा अर्चना की, पूजा अर्चना हवन में महायज्ञ के संयोजक डा. जगमोहन सिंह सजवाण, अध्यक्ष विजय प्रकाश विजल्वाण, पंकज विजल्वण, पश्वा कुलबीर सिंह सजवाण, दीपक विजल्वाण, सत्येन्द्र सजवाण लाखी राम विजल्वाण, हिमांशु विजल्वाण, अमित सजवाण, मान सिंह चौहान, आनन्द सिंह खाती, धन सिंह सजवाण, विनोद विजल्वाण, शामिल हुए । ग्यारह दिवसीय इस महायज्ञ में भक्तों ने श्रीमद् देवी भागवत कथा, श्रीमद्भागवत कथा, रुद्री पाठ, विष्णु सहस्रनाम पाठ, सहित कई अन्य संकल्प लिए।
प्रतिदिन भंडारे का आयोजन भी किया जायेगा, आपको बता दें कि प्रातः काल देवता की पूजा अर्चना के साथ दोपहर 2बजे से महापुराणों का वाचन एवं शाम को शांयकालीन आरती की जानी है। 28 मई को देवता की डोली व निशान गंगा स्नान करने देवप्रयाग जायेंगे और 29सुबह गंगा स्नान करने के बाद वापस मंदिर में आने कार्यक्रम आयोजित किया गया है। 30 मई को गंगा दशहरा पर्व पर महा नयज्ञ पूजा, हवन पूर्णाहुति एवं भंडारे के बाद समापन होगा ।
इस अवसर पर अशोक विजल्वाण, दिनेश प्रसाद उनियाल , श्रीमती नीलम विजल्वाण, धूम सिंह चौहान, भगवान सिंह , रिटायर सूबेदार मनजीत सिंह नेगी, आनन्द सिंह खाती, सहित सैकड़ों भक्त मौजूद रहे।

 

प्रकृति के सुकुमार कवि सुमित्रानंदन पंत की पैतृक गांव स्यूनराकोट में आयोजित हुई 124 वीं जयंतीMay be an image of 9 people and text

 

अल्मोड़ा, प्रकृति के सुकुमार कवि सुमित्रानंदन पंत जी की 124 वीं जयंती उनके पैतृक गांव स्यूनराकोट में आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख श्रीमती बबिता भाकुनी जी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री लाल सिंह स्यूनरी जी ने की। विशिष्ट अतिथि त्रिभुवन गिरी महाराज, श्री पीसी तिवारी जी,ग्राम प्रधान गीता देवी जी,अमन संस्था के संस्थापक रघु तिवारी,सुमित्रानंदन पंतवजी के बिरादरों में विपिन चंद्र पंत, ललित प्रसाद पंत,अवधेश पंत, चंद्रशेखर पंत, पंकज पंत,ग्राम सभा कासून के ग्राम प्रधान सुंदर सिंह मटियानी,संजय सिंह स्यूनरी,राकेश पंत सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।
कार्यक्रम का आगाज़ कवि कंचन तिवारी जी और राजकीय इंटर कॉलेज कमलेश्वर की छात्राओं ने सुंदर वंदना से किया। कार्यक्रम का सुन्दर संचालन प्रधानाचार्य नीरज पंत जी ने किया। सुमित्रानंदन पंत जी के परिवार जन श्री ललित मोहन पंत जी ने पंत जी का जीवन परिचय प्रस्तुत किया।  लोकगायिका श्रीमती लता पांडे जी ने पंत जी की एक सुंदर रचना मैं मुट्ठी भर भर बांट सकूं तथा प्रसिद्ध गीत ‘ स्वर्ग तारा जुन्याली राता ‘ को मधुर स्वर में प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके बाद अमन संस्था के निदेशक श्री रघु तिवारी जी ने पंत को याद करते हुए बोला कि आज के इंटरनेट के वातावरण में पंत जी आज भी प्रासंगिक हैं ये गर्व की बात है।इसके बाद मुख्य वक्ता कवयित्री मीनू जोशी जी ने सुमित्रानंदन पंत जी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तृत व्याख्यान दिया और स्वरचित गीत ‘प्रकृति के सुकुमार तुम फिर से पधारो’ प्रस्तुत किया। जाने माने लोकगायक दीवान कनवाल जी ने सुमित्रानंदन पन्त जी की एकमात्र कुमाऊनी कविता ‘ सार जंगव में तवे जै कोई नेहें कोई नेहें’ को स्वरबद्ध कर मधुर स्वर में प्रस्तुत किया सभी श्रोता भावविभोर हो गए। लोकगायिका शीला पंत जी ने दो सुंदर गीत प्रस्तुत किए जिनमें एक न्यौली और एक लोकगीत प्रस्तुत किए। आप पार्टी के शमशेर आर्यन ने सुंदर कुमाऊनी गीत सुनाया। इसके वीना चतुर्वेदी,आनंद सिंह बिष्ट, प्रफुल्ल पंत ,नीरज पंत (राज्य आंदोलनकारी),कंचन तिवारी, अवधेश पंत,मोहन चंद्र पंत, विपिन चंद्र पंतजी ने सभा को संबोधित किया। P कार्यक्रम में सभी के भोजन की व्यवस्था और सूक्ष्म जलपान की व्यवस्था शिक्षिका पूनम पंत ने की । प्रसिद्ध साहित्यकार और रंगकर्मी त्रिभुवन गिरि महाराज ने बच्चों को संबोधित कर ‘ भारत कपाव में  हिंदी चन्दन, सुमित्रानंदन, सुमित्रानंदन, सुमित्रानंदन।’ इस विषय पर बच्चों से रचनाएं लिखने को कहा। पी सी तिवारी जी ने अपनी जमीन और जंगल से जुड़कर समाज को एक नई दिशा देने के लिए सभी से अपील की। हयात सिंह रावत जी ने सभी से कुमाऊनी बोलकर अपनी संस्कृत और सभ्यता को बचाने का आह्वान किया। ब्लॉक प्रमुख बबिता भाकुनी जी ने समारोह की सफलता की कामना करते हुए है हर वर्ष इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने की इच्छा व्यक्त की और शौचालय के लिए डेढ़ लाख रुपए देने की घोषणा की।
सभा को अवधेश प्रसाद पंत, नीरज पंत,विपिन चंद्र पंत ने भी संबोधित किया।संस्था के सचिव आनंद सिंह डंगवाल पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख ने सभी का आभार प्रकट किया और अध्यक्ष लाल सिंह स्यूनरी ने कार्यक्रम का समापन किया।

 

मेयर रामपाल सिंह ने प्रदेश के वित्त एवं शहरी विकास मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल से की मुलाकातMay be an image of 2 people

रुद्रपुर, मेयर रामपाल सिंह ने उत्तराखंड के वित्त एवं शहरी विकास मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल से यमुना कॉलोनी देहरादून स्थित उनके आवास पहुंचकर मुलाकात की और रुद्रपुर शहर के विकास एवं जन समस्याओं के निराकरण के लिए चर्चा की।

मुलाकात के दौरान मेयर रामपाल सिंह ने नगर निगम रूद्रपुर द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी दी और रुद्रपुर शहर की लगातार बढ़ रही आबादी को देखते हुए विकास के लिए अतिरिक्त बजट देने का आग्रह भी किया। मेयर ने कहा कि परिसीमन के बाद रूद्रपुर नगर निगम के वार्डों की संख्या 20 से 40 हो गई थी जिसके बाद कई संसाधनों को बढ़ाए जाने की आवश्यकता पिछले कई वर्षों से महसूस की जा रही है नगर निगम का क्षेत्रफल तो बढ़ चुका है लेकिन संसाधन अभी भी बहुत कम है जिसके चलते नगर निगम को व्यवस्थाओं के सुचारू रूप से संचालन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नगर निगम के पास पर्यावरण मित्रों के साथ-साथ अन्य कर्मचारियों का भी अभाव है जिसके चलते सफाई व्यवस्था भी सुचारू रूप से संचालित नहीं हो पा रही है। मेयर ने शहरी विकास मंत्री से व्यवस्थाओं के सुचारू संचालन हेतु नगर निगम में कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने एवं कई अन्य समस्याओं के निराकरण के लिए बजट जारी करने की भी मांग की। कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने मेयर रामपाल सिंह को उठाई गई समस्याओं पर शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया।

 

पीड़ित परिवार वालों को मंत्री गणेश जोशी ने प्रदान की राहत सामग्री, हर संभव मदद का दिलाया भरोसाMay be an image of 7 people, hospital and text

 

मंत्री गणेश जोशी ने मालसी में हुए अग्निकांड के पीड़ित परिवार से की मुलाकात

देहरादून, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने रविवार को देहरादून के राजपुर के निकट मालसी में हुए अग्निकांड के पीड़ित परिवार से मुलाकात की। इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी ने प्रभावित परिवार वालो की यथा स्थिति को देखते हुए राशन सामग्री सहित रोजमर्रा में इस्तेमाल में आने वाली आवश्यक राहत सामग्री भी प्रदान की और पीड़ित परिवार वालों को सरकार की तरफ से हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। साथ ही, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने जिला प्रशासन को आग की घटना से हुए पीड़ित परिवार के नुकसान का आंकलन कर संगीता देवी को तत्काल सहायता प्रदान करने के लिए भी निर्देशित किया। मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि मुख्यमंत्री राहत कोष के माध्यम से भी पीड़ित परिवार वालो की मदद की जाएगी।
गौरतलब है कि शनिवार शाम को देहरादून के मालसी स्थित खालागाँव में संगीता देवी पत्नी सुखदेव के घर में आग लगने से घर रखा पूरा आग का सामान खाक हो गया था, जिसको देखते हुए मंत्री गणेश जोशी ने स्थानीय पार्षद सुंदर सिंह कोठाल की सूचना पर पीड़ित परिवार को मदद का हाथ बढ़ाया। रोजमर्रा के सामान में आटा, चावल, दाल, तेल, चीनी सहित बर्तन एवं बेड-बिस्तर प्रदान किए। उन्होंने आवश्यकता पड़ने पर आगे भी मदद का भरोसा दिलाया।
इस अवसर पर सुंदर सिंह कोठाल, मुकुल बग़रीयाल, महानगर मंत्री सचिन कुमार, शुभभ आदि उपस्थित रहे।

कुमाऊं के आरक्षित और वन पंचायत क्षेत्र में 24 घंटे में आग से 12 जगह धधके जंगल, 13 हेक्टेयर वन क्षेत्र प्रभावित

0

देहरादून, कुमाऊं के आरक्षित और वन पंचायत क्षेत्र में पिछले 24 घंटे में आग से 12 जगह जंगल धधके। जिससे 13 हेक्टेयर से अधिक वन क्षेत्र प्रभावित हुआ है। गढ़वाल और वन्य जीव क्षेत्र में आग की एक भी घटना नहीं हुई। मुख्य वन संरक्षक निशांत वर्मा के मुताबिक एक नवंबर 2022 से अब तक 505 हेक्टेयर से अधिक वन क्षेत्र प्रभावित हुआ है। प्रदेश के जंगलों में आग की घटनाओं को लेकर मुख्य वन संरक्षक की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कुमाऊं में आरक्षित वन क्षेत्र में पांच और वन पंचायत क्षेत्र में सात घटनाएं हुई हैं।

इसे मिलाकर एक नवंबर 2022 से अब तक कुमाऊं मंडल में आग की 238 घटनाएं हो चुकी हैं। जबकि गढ़वाल मंडल में 134 एवं वन्य जीव क्षेत्र में 41 घटनाएं हुई हैं। विभाग की ओर से निर्देश जारी किया गया है कि जंगल की आग की रोकथाम के लिए जरूरी कदम उठाए जाएं। नोडल अधिकारियों के साथ समन्वय कर बैठक की जाए। वहीं शरारती तत्वों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाए।

उत्तराखंड एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 1500 सीबीएसई स्कूल में चलेगा नशे के खिलाफ युवा संवाद

0

देहरादून, मानवाधिकार संरक्षण एवं भ्रष्टाचार निवारक समिति उत्तराखंड के अध्यक्ष एडवोकेट ललित मोहन जोशी ने आज सीबीएसई के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. रणवीर सिंह एवं उप निदेशक डॉ. गोपाल दत्त से मुलाकात कर समिति द्वारा प्रदेश में नशे के खिलाफ चलाये जा रहे जन जागरूकता कार्यक्रम के बारे में अवगत कराया गया। उन्होंने कहा कि जल्द वह सीबीएसई के अन्तर्गत उत्तराखंड एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लगभग 1500 से अधिक स्कूलों में सजग इंडिया के माध्यम से छात्र छात्राओं के मध्य युवा संवाद कार्यकम “ नशे के ख़िलाफ़ जंग, मिलकर लड़ेंगे हम” जन जागरूकता कार्यक्रम चलाएँगे।

सीबीएसई के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. रणवीर सिंह एवं उप निदेशक गोपाल दत्त ने समिति द्वारा नशे के खिलाफ किए जा रहे कार्यों की प्रसंशा की भविष्य में उनके इस कार्यक्रम में पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। रणवीर सिंह ने कहा कि नशा आज पूरे देश के युवाओं को बर्बाद कर रहा है अगर समय रहते युवा पीढ़ी को सजग नहीं किया गया तो आने वाले समय में युवा भारत नशे की गिरफ़्त में आ जाएगा। आज अंतर राष्ट्रीय स्तर पर कुछ देश भारत की युवा पीढ़ी को नशे के चंगुल में फ़सा कर देश की जड़ों को कमजोर कर रहें है। इसलिए समय रहते हम सभी को मिलकर इस मुहिम को आगे बढ़ाना होगा।

इस दौरान कंट्रीवाइड ग्रुप के उपाध्यक्ष, शिक्षाविद् एवं समाजसेवी डॉ. जगदीश पांडेय जी भी उपस्थित रहे।
बता दें कि मानवाधिकार संरक्षण एवं भ्रष्टाचार निवारक समिति के अध्यक्ष एडवोकेट ललित मोहन जोशी विगत 15 से अधिक वर्षों से नशे के खिलाफ जन-जागरूकता अभियान चला रहे हैं। इस दौरान वह प्रदेश भर में 7 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं से सजग इंडिया के माध्यम से युवा संवाद कार्यक्रम चलाकर सीधा संवाद कर चुके हैं। जनवरी 2023 में भी वह प्रदेशभर के 50 से अधिक स्कूलों में युवा संवाद कार्यक्रम कर युवाओं से सीधे रूबरू हुए।

पीएम मोदी की नोटबन्दी से कालाधन खत्म नहीं हुआ : यशपाल आर्य

0

देहरादून, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि, मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार द्वारा एक बार और नोटबंदी करने से सिद्ध हो गया है कि भाजपा सरकार अपनी नीतियों को लेकर स्पष्ट नहीं है। उन्होंने कहा कि, जनता जानना चाहती है कि, सरकार 2016 में क्यों 2000 रुपए के नोट लायी थी और अब क्यों उन्हें प्रचलन से हटाया जा रहा है ? यशपाल आर्य ने बताया कि , नवंबर 2016 में नोट बंदी करते समय प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किये गए सभी बड़े-बड़े दावे खोखले साबित हो रहे हैं। प्रधानमंत्री ने उस समय 500 रुपये से 1000 रुपये के नोटों को प्रचलन से बाहर करते हुए दावा किया था कि , उनका यह निर्णय देश से काले धन और आतंकवाद को जड़ से समाप्त कर देगा । नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि , आंकड़े बता रहे हैं कि हुआ उल्टा , इन सालों में देश में काला धन और बड़ा है।

उन्होंने कहा कि , उस समय सरकार ने एक और दावा किया था। प्रधानमंत्री ने तब कहा था कि , इन दोनों करेंसी के रूप में देश में बड़ी मात्रा में काला धन छुपा है इन को प्रचलन से बाहर करने पर काला धन बरबाद हो जाएगा । यशपाल आर्य ने कहा कि , लेकिन बाद में आर बी आई की रिपोर्ट से ये सिद्ध हुआ कि देश में उस समय प्रचलन में रही लगभग सारे करेंसी नोट वापस आ गया थे ।

नेता प्रतिपक्ष ने आश्चर्य व्यक्त किया कि , देश तब यह समझ नही पाया था कि अगर 500 और 1000 के बड़े नोटों से देश में काला धन बड़ता है तो उससे बड़े नोट 2000 के प्रचलन में लाने से काला धन कैसे कम होगा ? l यह सरकार की विफलता की स्पष्ट स्वीकारोक्ति है,मुख्य सवाल ये है की दो हज़ार के नोट को मार्किट में लाया ही क्यों गया था? पहले भी जो मार्किट में पैसा था लगभग उतना ही पैसा वापस भी आ गया था तो बीजेपी यह बताये की उसका क्या फ़ायदा हुआ था?

सरकार को यह भी स्पष्ट करना चाहिए की क्या यह नवंबर 2016 की विमुद्रीकरण आपदा के बाद किया गया एक और आर्थिक प्रयोग है, जिसने देश को कोई ठोस लाभ नहीं दिया यशपाल आर्य ने कहा कि, भाजपा सरकार देश जनता का ध्यान भटकाने के लिए तरह-तरह के प्रपंच रचती है। कांग्रेस ने तब भी नोटेबन्दी का विरोध करते हुए 500 और 1000 के नोटों को प्रचलन से बाहर करते समय इसे तुगलकी फैसला बताया था । समय के साथ कांग्रेस की आशंका सच साबित हुई।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि , भाजपा सरकार की विफलताओं और देश के ज्वलंत मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने के लिए किसी हद तक गिर कर देश को नुकसान , जनता को परेशान और अर्थशास्त्रियों को हैरान करने वाले निर्णय लेती है। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि , इस समय भी देश जब महंगाई , बेरोजगारी और गिरती अर्थव्यवस्था से परेशान है तब एक बार फिर भारी गर्मी में भाजपा सरकार जनता को नोट बदलने की लाइन पर लगवा कर मरवाना चाहती है ।सरकार को देश की अर्थव्यवस्था पर एक श्वेत पत्र लाया जाना चाहिए ताकि नोटबंदी के प्रभाव को दिखाया जा सके।

रुद्रप्रयाग में चंद्रशिला के पास 2 युवकों पर गिरी बिजली, SDRF ने किया रेस्क्यू

0

रुद्रप्रयाग, रात्रि जिला नियंत्रण कक्ष रुद्रप्रयाग द्वारा SDRF को सूचना दी गयी कि तुंगनाथ से ऊपर चंद्रशिला के पास 02 युवकों पर बिजली गिरने के कारण दोनों झुलस गए हैं। उक्त सूचना पर ASI हरीश बंगारी के हमराह SDRF रेस्क्यू टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा जिला पुलिस व DDRF की टीमों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए दोनों घायलों को स्ट्रैचर के माध्यम से मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर एम्बुलेंस से अस्पताल भिजवाया गया।

घायलों का विवरण:-
1. सागर नौटियाल पुत्र जगदम्बा प्रसाद, 23 वर्ष
2. हिमांशु नौटियाल पुत्र पारेश्वर प्रसाद, 29 वर्ष
उपरोक्त दोनों सेमिया इगमघाट, घनसाली, टिहरी के रहने वाले है

अग्निकांड विवरण फायर स्टेशन मायापुर हरिद्वार

0

हरिद्वार  (कुलभूषण) फायर स्टेशन मायापुर हरिद्वार में बी.एच.ई.एल. सेक्टर-5 के अंतर्गत एक मकान में एलपीजी गैस सिलेंडर में आग लगने की सूचना पर फायर स्टेशन मायापुर से स्टेशन इंचार्ज महोदय के नेतृत्व में एक फायर यूनिट तुरंत घटनास्थल पहुंची, घटनास्थल पर पहुंचकर देखा की आग मकान नंबर 190 (5 B) के किचन में एक एलपीजी गैस सिलेंडर में लगी थी जो की किचन में फैल रखी थी, एलपीजी गैस सिलेंडर में लगी आग के कारण घर तथा आसपास के लोगों में काफी भय एवं अफरा-तफरी का माहौल था, फायर स्टेशन मायापुर तथा फायर सर्विस सीआईएसएफ की फायर यूनिटों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए एलपीजी गैस सिलेंडर तथा किचन में लगी आग को पूर्ण रूप से बुझाकर शांत किया गया तथा एलपीजी गैस सिलेंडर को किचन से बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर रखा गया। किचन में शादी समारोह में आए मेहमानों हेतु खाना बनाया जा रहा था, जिस हेतु घर में और भी एलपीजी गैस सिलेंडर रखे हुए थे, फायर यूनिटों की त्वरित कार्यवाही से आग को अन्य कमरों में फैलने से रोका गया जिससे कि मकान में रखे अन्य एलपीजी गैस सिलेंडर तक आग फैलने से रोका गया, जिससे की एक बड़ा हादसा होने से बचाया गया। अग्निशमन कार्य के पश्चात मुख्य अग्निशमन अधिकारी हरिद्वार महोदय एवं प्रभारी अग्निशमन अधिकारी हरिद्वार द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तो घर के किचन में एलपीजी गैस की अत्यधिक गंध होना पाया गया, घर वालों को घर के सभी खिड़कियां एवं दरवाजों को खोलने के लिए कहा गया तथा साथ ही सभी लोगों को घर के बाहर एकत्रित किया गया। साथ ही सुझाव दिया गया की कम से कम आधे घंटे तक कोई भी घर में प्रवेश न करें। क्योंकि छोटी सी भूल पुनः आग लगने का कारण बन सकती है। मुख्य अग्निशमन अधिकारी हरिद्वार महोदय श्री अभिनव त्यागी द्वारा घटनास्थल पर उपस्थित लोगों को घरों में इस्तेमाल होने वाले एलपीजी गैस सिलेंडर के अग्नि जोखिम एवं बचाव के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। घटनास्थल पर उपस्थित जन समूह द्वारा फायर सर्विस की त्वरित कार्यवाही एवं अग्नि सुरक्षा के संबंध में दी गई जानकारी की भूरी-भूरी प्रशंसा की गई

May be an image of 7 people, temple and text

श्री अखण्ड परशुराम अखाड़े ने किया दसवीं और बारहवी बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित

लगन और एकाग्रता से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है-पंडित अधीर कौशिक

हरिद्वार, (कुलभूषण)। श्री अखण्ड परशुराम अखाड़े की और से दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। आर्य नगर चैक के समीप स्थित शुभारंभ बेंकट हाॅल में आयोजित सम्मान समारोह का शुभारंभ, अखाड़े के संरक्षक बाबा हठयोगी, स्वामी परमानंद, महामंडलेश्वर स्वामी तेजेसानंद गिरी, अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक, भागवताचार्य पंडित पवन कृष्ण शास्त्री ने दीप प्रज्वलित कर किया।
रविवार को शुभारंभ बैंकेट हॉल में आयोजित छात्र-छात्राओं के सम्मान समारोह के अवसर पर बाबा हठयोगी महाराज ने छात्र छात्राओं को आशीर्वचन देते हुए कहा कि शिक्षा जीवन में सफलता प्राप्त करने और आगे बढ़ने का सबसे सशक्त माध्यम है। मन लगाकर और मेहनत से पढ़ाई करें और देश के विकास में योगदान दें। पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि लगन और एकाग्रता से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि आज के छात्र छात्राएं आगे चलकर देश के जिम्मेदार नागरिक बनकर देश और समाज के विकास में योगदान करेंगे। डा.विशाल गर्ग ने कहा कि हरिद्वार की युवा प्रतिभाएं विभिन्न क्षेत्रों में लगातार हरिद्वार और उत्तराखण्ड का नाम रोशन कर रही हैं। हाल ही में जारी बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम में हरिद्वार के छात्र छात्राओं ने शिक्षा क्षेत्र में हरिद्वार का नाम रोशन किया है। इस अवसर पर एडवोकेट अरविंद श्रीवास्तव, भागवताचार्य आचार्य करुणेश मिश्रा, डा.अशोक शर्मा, कुलदीप शर्मा, रोहित शर्मा, पंचपुरी हलवाई कल्याण समिति के अध्यक्ष सोमपाल कश्यप, कुणाल गौतम, विष्णु गॉड, मिनी पुरी, राखी चैहान, पूजा शर्मा, अंकिता शर्मा, संजू अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, सचिन तिवारी, कुलदीप शर्मा, यशपाल शर्मा, विश्वास सक्सेना आशीष अग्रवाल, संजय शर्मा, आशीष मेहता आदि सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।May be an image of 3 people, dais and text

 

भारतीय संस्कृति के मूल की रक्षा करना सभी का कर्तव्य 

हरिद्वार, (कुलभूषण)। संस्कार एवं संस्कृति किसी भी समाज की मजबूती का आधार स्तम्भ है। धर्म, संस्कृति एवं गौरवशाली इतिहास के बल पर ही भारतीय विरासत चुनौतियों एवं कठिनाईयों का शमन करने मे कामयाब हो सकी। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा, उŸाराखंड की रूडकी इकाई द्वारा आई.आई.टी. चौक, शताब्दी द्वार पर महाराणा प्रताप की मूर्ति अनावरण कार्यक्रम के अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर यशपाल सिंह राणा ने अपने सम्बोधन मे यह बात कही। उन्होने कहॉ कि महाराणा प्रताप का जीवन सभी के लिए देश-प्रेम एवं वीरता का एक अनमोल उदाहरण है। प्रदेश महामंत्री डॉ0 शिवकुमार चौहान ने महाराणा प्रताप के जीवन मे संस्कार एवं संस्कृति का अनूठा संगम देखने को मिलता है। क्षत्रिय समाज मे हो रहे नैतिक पतन पर चिन्ता व्यक्त करते हुये कहॉ कि भावी पीढी मे इन गुणों का प्रत्यारोपण करके भारतीय संस्कृति के मूल की रक्षा करना सभी का कर्तव्य है। जिसके लिए सभी को आगे आना होगा। अन्यथा भविष्य की पीढी आज की संरक्षकों को कभी माफ नही करेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष महेन्द्र सिंह तंवर ने की। कार्यक्रम के अन्त मे प्रदेश अध्यक्ष यशपाल सिंह राणा, प्रदेश महामंत्री डॉ0 शिवकुमार चौहान, जिला अध्यक्ष शेखर राणा तथा जिला महामंत्री सुशील पुण्डीर को पगडी बांधकर एवं सम्मान चिन्ह भेट करते हुये सम्मानित किया गया। कार्यक्रम मे अनिल पुंडीर, अनूप राणा, जसवीर सिंह राणा, आलोक पुंडीर, राजवीर सिंह चौहान, शिव मंगल सिंह, अमित सिंह राणा, करण सिंह, सीमा चौहान, प्रियंका चौहान, तोषी चौहान, यू.एस. पुंडीर आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अनूप राणा द्वारा किया गया।