Tuesday, April 29, 2025
Home Blog Page 561

जिला क्रिकेट लीग में ब्रदर्स क्लब और निम्बस क्रिकेट एकेडमी ने अपने – अपने मैच जीते

0

देहरादून , जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित 19 वर्षीय जिला क्रिकेट लीग में आज पहला मैच रामराज क्रिकेट एकेडमी और ब्रदर्स क्लब के मध्य रामराज क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया। रामराज क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीता तथा बल्लेबाजी का निर्णय किया,पहले बल्लेबाजी करते हुए रामराज क्रिकेट एकेडमी ने 31.1ओवरों में 154 रन बनाकर ऑल ऑउट हो गई, जिसमें क्षितिज तिवाड़ी ने 51 रन, कमलेश रावत ने 20 रन तथा गोल्डी मलिक ने 16 रनों का योगदान दिया। ब्रदर्स क्लब की ओर से गेंदबाजी मे ऋतिक वर्मा ने 4 विकेट , अरनव सिंह ने 3 विकेट और गोविन्द सिंह ने 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ब्रदर्स क्लब ने 27 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाकर लक्ष्य प्राप्त किया, जिसमें रजत शर्मा ने 58 रन , सुमित ने 47 रन और दीपक नेगी ने नाबाद 12 रनो का योगदान किया। रामराज क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी में संदीप सोम ने 2 विकेट तथा गोल्डी मालिक, क्षितिज तिवाड़ी, शादाब खान ने 1-1 विकेट प्राप्त किए। यह मैच ब्रदर्स क्लब ने 4 विकेटों से जीता।

लीग का दूसरा मैच निम्बस क्रिकेट एकेडमी और मां आनंदमई मेमोरियल स्कूल के मध्य खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ने निम्बस क्रिकेट एकेडमी ने 39.5 ओवरों मे 224 रन बना ऑल आऊट हो गई, जिसमें अभिकल सिंह ने 81 रन, हर्षवर्धन सिंह महारा ने 48 रन तथा निशु पटेल ने 40 रनों का योगदान दिया। MAMS क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी में आकाश चौहान ने 3 विकेट, और कोविद शर्मा, सक्षम ने 2 – 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी MAMS क्रिकेट एकेडमी ने 39.1ओवर 219 रन बनाकर ऑल आऊट हो गई,जिसमें अभिषेक ने 56 रन , अनमोल प्रकाश ने 53 रन और कोविद शर्मा ने 34 रनो का योगदान किया। निम्बस क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी में ने अमन प्रताप सिंह , अभिकल सिंह ने 2- 2 विकेट तथा हिमांशु, निशु पटेल, हर्षवर्धन सिंह महारा ने 1-1 विकेट प्राप्त किए। इस प्रकार निम्बस क्रिकेट एकेडमी ने 5 रनों से विजय प्राप्त कर पूरे अंक अर्जित किये !

जी-20 के लिए तैयार हुआ मुनि-की-रेती और लक्ष्मण झूला क्षेत्र, जानकी सेतू से लेकर गंगा घाटों को दिया गया नया लुक

0

‘विदेशी मेहमानों को उत्तराखंड से रूबरू होने का मिलेगा मौका’

देहरादून, इसी महीने 24-25 मई को नरेंद्रनगर में होने जा रही दूसरी जी-20 बैठक के लिए मुनि-की-रेती और लक्ष्मण झूला क्षेत्र पूरी तरह से सज-धज कर तैयार हो चुका है। विदेशी मेहमान गंगा जी की शाम की आरती में शामिल होंगे तो कल-कल बहती गंगा के बीच उन्हें एक अलौकिक अनुभूति होगी। दरअसल, इस पूरे क्षेत्र को इतनी खूबसूरती से सजाया गया है कि कोई भी यहां से वापस नहीं लौटना चाहेगा। यूं तो माँ गंगा के पावन तट पर आम दिनों में भी अलग अनूभूति का अहसास होता है लेकिन जी-20 में प्रतिभाग करने आ रहे विदेशी मेहमानों को उत्तराखंड कक संस्कृति से रूबरू कराने के भी पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। जानकी सेतु पर जहां बजरंग बली की भव्य आकृति मेहमानों को आकर्षित करेगी तो गंगा घाटों पर लगी रेलिंग इत्यादि की भी साज-सज्जा अपनी ओर आकर्षित कर रही है।
आपको बता दें कि जी-20 के लिए सबसे पहले मेहमान देहरादून के जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर लैंड करेंगे। यहां एयरपोर्ट के अंदर और बाहर उन्हें उत्तराखंड की संस्कृति के दीदार कराने के लिए दीवारों पर सुंदर आकृतियां उकेरी गई हैं तो एयरपोर्ट में लैंडस्केप आदि के कार्य भी नए सिरे से किये गए हैं। एयरपोर्ट से नरेन्द्र नगर जाने वाले मार्ग को भी सलीके से सजाया गया है। इसी तरह पौड़ी के मुनि की रेती और लक्ष्मण झूला में भी नए सिरे से साज-सज्जा की गई है। गंगा के बीच स्थित महादेव की प्रतिमा भी आकर्षण का बड़ा केंद्र होगी।

विजेता ए पी एस रनर अप स्टेडियम ट्रेनी तीसरा स्थान सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल

0

देहरादून ,9वीं हैंडबॉल चैंपियन 2023 पहले सेमीफाइनल मैच सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल और आर्मी स्कूल के बीच खेला गया जिस्मे एपीएस बीरपुर विजेता दूसरा सेमीफाइनल स्टेडियम ट्रेनी ओर इंटर कॉलेज नीलापानी के मध्य खेले स्टेडियम ट्रेनी विजेता| प्रतियोगिता का फाइनल विजेता उपविजेता टीम को ट्रॉफी मेडल सर्टिफिकेट मुख्य अतिथियो अनंत शंकर तकवाले डीआईजी पुलिस मुख्यालय उत्तराखंड विशेष अतिथि दिव्या रावत राष्ट्रपति पुरस्कार और शीला शर्मा | फाइनल मैच स्टेडियम ट्रेनी और आर्मी स्कूल बीरपुर के मध्य खेल गया जिस्मे स्टेडियम ट्रेनी विजय रहे| तीसरा स्थान सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल हासिल कियाआयोजन समिति के अध्यक्ष सुशीला राणा अर्जुन प्रसाद ,हेमंत शर्मा ,आमिर खान द्वारा स्मृति चिन्ह से मुख्य अतिथियो का इस्तक़बाल किया गया|
मैच के रेफरी मोहम्मद अजर, विनोद ममगैम, नितिन गुनियाल, अंकित कुमार, मयंक कोठारी, सोनाक्षी, कोच, गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे.|

सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल में ‘द केरला स्टोरी’ से हटाया बैन, ममता सरकार को बड़ा झटका

0

नई दिल्ली, सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ से पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा लगाया गया बैन हटा दिया है। भारत के मुख्य न्यायाधीश डी. वाई. चंद्रचूड़ ने कहा कि अदालत पश्चिम बंगाल सरकार के आठ मई के उस आदेश पर रोक लगा रही है, जिसमें फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ को बैन किया गया था। कोर्ट ने तमिलनाडु को भी ‘द केरला स्टोरी’ की सुरक्षित स्क्रीनिंग के लिए सिनेमा हॉल को पर्याप्त सुरक्षा प्रदान करने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि राज्य प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से फिल्म की स्क्रीनिंग को नहीं रोकेगा। सुनवाई के दौरान पीठ ने पश्चिम बंगाल सरकार का प्रतिनिधित्व कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता ए.एम. सिंघवी से कहा राज्य सरकार ने 13 लोगों के विचार के आधार पर फिल्म पर बैन लगा दिया। आपको कहीं भी 13 लोग मिल जाएंगे जो कहेंगे कि फिल्म पर प्रतिबंध लगा दें। शीर्ष अदालत ने कहा कि फिल्म देश में हर जगह रिलीज हो चुकी है। सिंघवी ने कहा कि पश्चिम बंगाल की जनसांख्यिकी बहुत अलग है और इस पर भी विचार करना होगा। मुख्य न्यायाधीश ने कहा, आप जनसांख्यिकीय हर जगह समान होने की उम्मीद नहीं कर सकते.. सत्ता का आनुपातिक तरीके से प्रयोग किया जाना है..

मुख्य न्यायाधीश ने सिंघवी से कहा कि आप मौलिक अधिकारों को भावनाओं के सार्वजनिक प्रदर्शन पर निर्भर नहीं बना सकते और अगर आपको यह पसंद नहीं है, तो फिल्म न देखें। चीफ जस्टिस ने पश्चिम बंगाल सरकार के वकील से कहा कि अगर कोई घटना होती है तो राज्य सरकार किसी विशेष जिले में फिल्म के प्रदर्शन को रोक सकती है, लेकिन इसे पूरे राज्य में बैन नहीं किया जा सकता। पश्चिम बंगाल सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ मनगढ़ंत तथ्यों पर आधारित है और इसमें कई ²श्यों में हेट स्पीच है, जो समुदायों के बीच वैमनस्य पैदा कर सकती है। राज्य सरकार ने एक जवाबी हलफनामे में कहा कि अगर फिल्म को प्रदर्शित करने की अनुमति दी जाती है तो इससे शांति भंग हो सकती है।

हलफनामे में कहा गया, फिल्म गलत तथ्यों पर आधारित है और इसमें कई दृश्यों में हेट स्पीच है जो सांप्रदायिक भावनाओं को आहत कर सकती है और समुदायों के बीच वैमनस्य पैदा कर सकती है जो अंतत: कानून और व्यवस्था की स्थिति पैदा करेगी। यह बात राज्य सरकार द्वारा प्राप्त विभिन्न खुफिया सूचनाओं से पता चली है। राज्य सरकार ने सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए पश्चिम बंगाल सिनेमा (विनियमन) अधिनियम की धारा 6 (1) का प्रयोग कर फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगा दी थी, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने हटा दिया।

आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को सरकार देगी 50 वर्गमीटर निशुल्क भूमि

0

देहरादून, प्रदेश में नजूल भूमि पर काबिज आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को सरकार अब 50 वर्गमीटर भूमि निशुल्क देगी। बृहस्पतिवार को हुई कैबिनेट की बैठक में संशोधन के साथ सरकार ने नजूल नीति 2021 की अवधि एक साल और बढ़ा दी है। मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू ने बताया कि आवास विभाग के अंतर्गत लागू नजूल नीति 2021 की अवधि 11 दिसंबर 2022 को समाप्त हो गई।

लिहाजा, ये तय किया गया है कि इस अवधि को एक साल बढ़ाते हुए या फिर प्रस्तावित नजूल अधिनियम के अंतर्गत प्रख्यापित होने वाली नियमावली में से जो भी पहले हो, उस तक यह प्रभावी रहेगी। नजूल नीति 2021 में बढ़ा संशोधन भूमि पर मालिकाना हक देने का है। इसके तहत नजूल भूमि पर काबिज आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवारों, जो प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत प्राविधानित मानकों के अधीन पात्रता की श्रेणी में आते हैं, को 50 वर्गमीटर तक आवासीय भूमि को निशुल्क उपलब्ध कराने की सुविधा दी जाएगी।

यूजर्स हो जाए अलर्ट, जल्द गूगल बंद कर देगा आपका Gmail अकाउंट, जानिए इसके पीछे का कारण

0

नई दिल्ली, गूगल ने कहा कि वह व्यक्तिगत खातों और उनकी सामग्री को हटा देगा, जिसका कम से कम 2 साल से उपयोग या साइन इन नहीं किया गया है। कंपनी ने कहा कि वह गूगल वर्कस्पेस (जीमेल, डॉक्स, ड्राइव, मीट, कैलेंडर), यूट्यूब और गूगल फोटोज के इनएक्टिव अकाउंट्स से कंटेंट को हटा देगी।

यह उपयोगकर्ताओं को एक निष्क्रिय खाते के साथ तुरंत प्रभावित नहीं करेगी और जल्द से जल्द कंपनी दिसंबर 2023 से खातों को हटाना शुरू कर देगी। गूगल के वीपी, उत्पाद प्रबंधन रूथ क्रिचेली ने एक बयान में कहा, नीति केवल व्यक्तिगत गूगल खातों पर लागू होती है, और स्कूलों या व्यवसायों जैसे संगठनों के खातों को प्रभावित नहीं करेगी। अपडेट गूगल नीति को अवधारण और खाता विलोपन के आसपास के उद्योग मानकों के साथ संरेखित करता है और गूगल द्वारा अप्रयुक्त व्यक्तिगत जानकारी को बनाए रखने की अवधि को भी सीमित करता है।

ड्रग तस्करी और आतंकवाद के खिलाफ एनआईए का बड़ा एक्शन, पंजाब-हरियाणा सहित 6 राज्यों में छापे

0

नई दिल्ली, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) आतंकवाद, नशीले पदार्थों की तस्करी और गैंगस्टर गठजोड़-खालिस्तानी टेरर नेटवर्क से जुड़े मामलों में 6 राज्यों में तलाशी अभियान चलाया है। इन छह राज्यों में हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, यूपी, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश के 122 स्थान शामिल है। बताया जा रहा है कि एनआईए ने ये छापेमारी लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़, नीरज बवाना समेत दर्जन भर गैंगस्टर्स के करीबियों पर की गई है।

इन राज्यों में की गई छापेमारी
दिल्ली -एनसीआर: 32 जगह एनआईए की रेड जारी है।
पंजाब-चंडीगढ़ : 65 जगह पर छापेमारी की गई है।
उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़, बरेली और लखीमपुर में छापे मारे गए हैं।
राजस्थान : 18 जगह पर एनआईए ने रेड डाली है।
मध्य प्रदेश : 2 जगह एनआईए छापेमारी कर रही है।

एनआईए गैंगस्टर्स और खालिस्तानी नेटवर्क पर दर्ज 5 केस में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। बताया जा रहा है कि विदेशों में बैठे गैंगस्टर टेरर फंडिंग करके दहशत फैलाने की फिराक में हैं। पिछले दिनों में 14 देशों में बैठे 28 गैंगस्टरों की लिस्ट एनआईए ने एमएचए को सौंपी थी।

एमएचए की हरी झंडी मिलने के बाद एनआईए ने विदेशों में बैठे गैंगस्टरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी। सूत्रों के मुताबिक आने वाले दिनों में दूसरे गैंगस्टरों पर भी एनआईए बड़ा एक्शन ले सकती है। सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के अहम किरदार गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य मुख्यतौर पर एनआईए के निशाने पर हैं।

लंबे इंतजार के बाद व्हाट्सएप में आया चैट लॉक फीचर, अब कोई नहीं पढ़ पाएगा आपकी निजी बातचीत

0

नई दिल्ली, वॉट्सऐप यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। मेटा कंपनी ने व्हाट्सएप में नया फीचर जोड़ा है, जो यूजर्स को पासवर्ड या बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण का उपयोग करके खास चैट को लॉक करने की अनुमति देता है। इस फीचर को चैट लॉक नाम दिया गया है। इस फीचर की मदद से यूजर अपनी प्राइवेट वॉट्सऐप चैट्स को लॉक कर सकते हैं। फीचर को इनेबल करने के बाद लॉक की गई चैट आर्काइव के ऊपर ‘लॉक्ड चैट’ नाम के फोल्डर में शिफ्ट हो जाएंगी।

इसे पासवर्ड या फिंगरप्रिंट से ही ऐक्सेस किया जा सकता है। यह फेस अनलॉक के साथ काम करेगा या नहीं इस बारे में अभी रूद्गह्लड्ड ने कोई जानकारी नहीं दी है। खास बात है कि वॉट्सऐप लॉक किए गए चैट्स के नोटिफिकेशन्स को भी ऑटोमैटिकली हाइड कर देता है। ऐसे करने के बाद वॉट्सऐप कन्वर्सेशन लॉक हो जाएगा और चैट ऐक्सेस करने के लिए आपको अपनी होम स्क्रीन को नीचे ड्रैग करना होगा। कंपनी ने इस फीचर को रोलआउट करना शुरू कर दिया है। सभी ग्लोबल यूजर्स तक यह आने वाले दिनों में पहुंच जाएगा।

मुस्लिम युवक के साथ भाजपा नेता की बेटी की शादी का कार्ड वायरल होने के बाद भाजपा नेता यशपाल बेनाम का बयान आया सामने

0

पौड़ी, मुस्लिम युवक के साथ भाजपा नेता की बेटी की शादी का कार्ड वायरल होने के बाद प्रदेशभर में इसकी चर्चा हो रही है। अलग-अलग तरह से प्रतिक्रियाएं मिलने के बाद अब भाजपा नेता व पौड़ी के पालिकाध्यक्ष यशपाल बेनाम का बयान सामने आया है। भाजपा नेता व पौड़ी के पालिकाध्यक्ष यशपाल बेनाम ने कहा कि ये 22वीं सदी है और बच्चों को अपने फैसले लेने का पूरा हक है। इस पर किसी को भी एतराज नहीं होना चाहिए। दरअसल, यशपाल बेनाम की बेटी मोनिका की शादी अमेठी निवासी रईस अहमद के बेटे मोनिस से हो रही है। शादी को लेकर इन दिनों सोशल मीडिया में तरह-तरह की चर्चाएं हैं। कोई इसे धर्म से जोड़कर देख रहा है तो कोई किसी तरीके से।

यशपाल बेनाम ने कहा कि लोग क्या कह रहे हैं, क्या कर रहे हैं, इससे उन्हें कोई मतलब नहीं है। उन्होंने कहा कि यह 22वीं सदी है। अब नई पीढ़ी अपना भविष्य खुद तय कर रही है। हम दोनों परिवार दोनों बच्चों की खुशी व बेहतर भविष्य के लिए आपसी रजामंदी से शादी कर रहे हैं। विवाह संपूर्ण हिंदी रीति रिवाज से होने जा रहा है।

 

कनखल थाना क्षेत्र में महिला के प्रेमी ने उसकी बेटी के साथ किया दुष्कर्म, विरोध करने के बजाय मां ने दिया आरोपी का साथ

हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र में शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। महिला के ट्रक चालक प्रेमी ने उसकी ही 10 वर्षीय मासूम बेटी के साथ दुष्कर्म कर दिया। लेकिन हैरत की बात ये है कि मां ने इसका विरोध करने के बजाय आरोपी का साथ दिया। बेटी को मुंह बंद रखने की धमकी दी। पिता की शिकायत पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मां को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि आरोपी ट्रक चालक प्रेमी फरार है। जिसकी तलाश में टीम दबिश दे रही है।

पुलिस के मुताबिक, पिरान कलियर के एक गांव निवासी दिहाड़ी मजदूरी करने वाले व्यक्ति की पत्नी का सीमेंट का ट्रक चलाने वाले मदन शर्मा निवासी खेड़ी मुबारिकपुर लक्सर से प्रेम प्रसंग चल रहा है। महिला पिछले करीब एक महीने से उसके साथ लिव इन रिलेशन में थी। उसके तीन बच्चे हैं। सबसे बड़ी 10 साल की एक बेटी है। सोमवार की देर रात कनखल थाने पहुंचे व्यक्ति ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि पत्नी विवाद होने के बाद एक माह पहले बटी को साथ लेकर प्रेमी के साथ रहने के लिए चली गई थी।
बेटी को दो दिन पहले वह अपने साथ घर ले गया। बच्ची ने घर पहुंचने के बाद पड़ोसी महिला को आपबीती सुनाई। बताया कि मां के प्रेमी ने उसके साथ दुष्कर्म किया है। इस पर मां ने चुप रहने के लिए कहा। पड़ोसी महिला ने बच्ची के पिता को पूरी जानकारी दी। जिसके बाद पिता बेटी को साथ लेकर थाने पहुंचा और पुलिस को घटनाक्रम से अवगत कराया।
थाना प्रभारी नरेश राठौड़ ने बताया कि बच्ची के पिता की शिकायत पर आरोपी ट्रक चालक और महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। महिला को आरोपी का समर्थन करने पर गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि मुख्य आरोपी की तलाश की जा रही है। दो बार बच्ची से दुष्कर्म करने की जानकारी मिली है। बच्ची की मेडिकल जांच कराई गई है।

पंचायत मंत्री महाराज ने जिलाधिकारियों से विकास खण्डों के परिसीमन किए जाने हेतु प्रस्ताव मांगने को कहा

0

‘डिजिटल सेवाओं का भी किया लोकार्पण’

 

देहरादून, पंचायती राज मंत्री सतपाल महाराज की अध्यक्षता में पंचायतीराज निदेशालय में वरिष्ठ विभागीय अधिकारियों के साथ विभागीय योजनाओं की प्रगति एवं अन्य गतिविधियों के सम्बन्ध में एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।प्रदेश के पंचायती राज मंत्री सतपाल महाराज की अध्यक्षता में पंचायतीराज निदेशालय में विभागीय वरिष्ठ अधिकारियों के साथ त्रिस्तरीय पंचायतों के सशक्तिकरण से संबंधित विभागीय योजनाओं की प्रगति एवं अन्य गतिविधियों के सम्बन्ध में एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस मौके पर पंचायत मंत्री द्वारा निदेशालय पंचायती राज में स्थापित Whatsapp 91-6399112121 एवं Toll free No.- 18004190444 का शुभारम्भ करने के साथ-साथ डिजिटल सेवाओं का भी लोकार्पण किया गया।

 

समीक्षा बैठक में पंचायतीराज मंत्री महाराज द्वारा अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि पंचायतों में हरेला त्योहार के उपलक्ष्य में 3-4 दिन का अभियान चला कर वृक्षारोपण किया जाए तथा इसमें विद्यालयों का सहयोग भी लिया जाए। इस हेतु अभी से तैयारी शुरू कर ली जाए। उन्होने यह भी कहा कि ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन निर्माण की तिथि पर सभी ग्रामीण इकट्ठा हों तथा इसको उत्सव के रूप में लेते हुए एक दिन का सामुहिक श्रम दान करने हेतु प्रेरित किया जाए।

 

पंचायतीराज मंत्री द्वारा निर्देश दिए कि कार्बन न्यूट्रल ग्राम पंचायतें बनायी जाएं तथा विभाग सुविचारित प्रस्ताव प्रस्तुत करे। पंचायतों में प्रशिक्षण हेतु स्थानीय एन०जी०ओ० का ही चयन किया जाए जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिल सके। ऐसी 05 ग्राम पंचायतें जिनके द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ कार्य किया गया हो को चिन्हित किया जाए तथा प्रत्येक 03 माह में उन्हें पुरस्कृत किया जाए और चयन का आधार वस्तुनिष्ठ रखा जाए। उन्होने समस्त ग्रामवासियों से अपील की कि वह अपनी पंचायतों एवं आसपास साफ-सफाई कि विशेष ध्यान रखें तथा गंदगी को फैलने से रोकें।

महाराज ने कहा कि विकास खण्डों में स्थित कई ग्राम पंचायत वर्तमान में सड़क संयोजिता के कारण वर्तमान में सम्बन्धित विकास खण्ड की तुलना में भौगोलिक रूप से अन्य विकासखण्डों के निकटस्थ हो गयी हैं तथा सम्बन्धित ग्राम पंचायत के निर्वाचित प्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों को अपने विकासखण्ड में आवागमन करने में काफी लम्बी दूरी तय करनी पड़ती है जबकि भौगोलिक रूप से सम्बन्धित ग्राम पंचायतों की निकटता, कनैक्टिविटी अन्य ग्राम पंचायतों से अच्छी है अतः इस सम्बन्ध में सचिव पंचायतीराज द्वारा निदेशक पंचायती राज को विकास खण्डों के परिसीमन किए जाने हेतु जिलाधिकारियों से 02 से 03 माह के भीतर सुविचारित प्रस्ताव मांगने के निर्देश दिए गए।

बैठक में निदेशक पंचायती राज द्वारा अवगत कराया गया कि इस प्रणाली से ग्राम पंचायतों में विभागीय संदेश / सूचनाएं पहुंचाने में सहायता मिलेगी तथा ग्राम पंचातयों से प्राप्त होने वाली किसी भी प्रकार की शिकायत के दर्ज करने अथवा पंचायत के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की जानकारी जुटाने एवं समस्या आने पर संपर्क करने पर रजिस्ट्रेशन की सुविधा के साथ-साथ सम्बन्धित समस्या का निदान किया जा सकेगा तथा इसका ट्रैल रिकॉर्ड भी रखा जाएगा। निदेशालय पंचायती राज में ई-ऑफिस का भी शुभारम्भ किया गया।

बैठक में पंचायतीराज विभाग के सचिव नितेश झा, निदेशक आनन्द स्वरूप, संयुक्त निदेशक राजीव कुमार नाथ त्रिपाठी, उप निदेशक, मनोज कुमार तिवारी आदि अधिकारी उपस्थित रहे।

 

May be an image of 4 people and dais

कृषि विभाग असम द्वारा आयोजित प्राकृतिक खेती सम्मेलन में पहुँचे कृषि मंत्री गणेश जोशी

देहरादून/गुवाहाटी, कृषि विभाग असम द्वारा गुवाहाटी के पंजाबरी स्थित शिमंत संकरदेव कालखेत्र में प्राकृतिक खेती पर आयोजित “प्राकृतिक खेती सम्मेलन और प्रदर्शनी” में उत्तराखंड के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी ने असम के मुख्यमंत्री हिमंता बीस्वा शर्मा और गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत को उत्तराखंड की पहाड़ी टोपी तथा केदारनाथ धाम की प्रतिकृति भी भेंट की।
इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी ने कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में कहा कि उत्तराखंड की कुल कृषि योग्य भूमि में से 2.17 लाख हैक्टेयर क्षेत्रफल को जैविक कृषि के अंतर्गत आच्छादित किया गया है और यह क्षेत्रफल कुल कृषि भूमि का 34 प्रतिशत है। मंत्री गणेश जोशी ने कहा राज्य में प्राकृतिक कृषि को बढ़ावा देने के लिए प्राकृतिक कृषि विकास बोर्ड का गठन किया जा रहा है। उन्होंने कहा आत्म निर्भर प्राकृतिक किसान योजना के तहत राज्य में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए इस वर्ष 10 करोड़ की प्राविधान किया गया है। इसके अतिरिक्त 5 करोड़ रुपए से प्राकृतिक कृषि नमामि गंगा कॉरिडोर शुरू की जा रही है। इस योजना से गंगा तट पर 5 किमी की परिधि में प्राकृतिक कृषि के लिए प्रोत्साहन दिया जायेगा। हमने प्राकृतिक कृषि उत्पाद की मार्केटिंग के लिए 2 डेडिकेटेड एफपीओ का गठन कर रहा है, यह सहकारिता विभाग द्वारा किया जायेगा। इसके साथ ही मंत्री जोशी ने कार्यक्रम के उपरांत गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत से भी मुलाक़ात की और उत्तराखंड के कृषि विभाग द्वारा प्राकृतिक खेती पर किए जा रहे कार्यों की भी जानकारी दी। कृषि मंत्री ने असम के कृषि मंत्री अतुल बोरा का विशेष धन्यवाद किया।
कार्यक्रम में गुजरात की प्रथम महिला दर्शना देवी, असम के कृषि मंत्री अतुल बोरा, ऊर्जा मंत्री नंदिता गोरलोशा, राजस्व मंत्री जोगेंद्र मोहन, अपर मुख्य सचिव आशीष भूटानी, आकाशदीप सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।

 

मोदी सरकार के नौ साल की उपलब्धि के जरिए भाजपा कर रही लोकसभा की तैयारी

लखनऊ, मोदी सरकार की नौ साल पूरे होने पर भाजपा घर-घर पहुंचने की तैयारी में है। इसके माध्यम से वह लोकसभा चुनाव के लिए रास्ता भी तैयार कर रही है। भारतीय जनता पार्टी की ओर से 30 मई से 30 जून तक विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे तथा जनसम्पर्क का अभियान भी चलाया जाएगा। पार्टी के प्रदेश महामंत्री संजय राय ने बताया कि अभियान की तैयारियों को लेकर 17 मई को नोएडा में पश्चिम क्षेत्र के क्षेत्रीय कार्यसमिति की बैठक होगी, इसका उद्घाटन पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी जी करेंगे। जबकि समापन पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तथा प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह जी करेंगे। काशी क्षेत्र की क्षेत्रीय कार्यसमिति की बैठक वाराणसी में सम्पन्न होगी, इसका उदटन प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह करेंगे। ब्रज व गोरखपुर क्षेत्र की बैठक 18 मई को तथा कानपुर व अवध क्षेत्र की बैठक 19 मई को आयोजित होगी।

प्रदेश महामंत्री संजय राय ने बताया कि अभियान के तहत प्रदेश की प्रत्येक लोकसभा में जनसभाएं आयोजित की जायेंगी। जिला स्तर पर प्रबुद्ध सम्मेलनों का आयोजन किया जाएगा, इसमें अधिवक्ता, डाक्टर, शिक्षक, साहित्यकार सहित प्रबुद्ध वर्ग के लोगों को आमंत्रित किया जाएगा साथ ही व्यापारी सम्मेलन भी आयोजित किए जायेंगे। प्रत्येक लोकसभा में सोशल मीडिया वालटिंयर सम्मेलन भी आयोजित किए जायेंगे। अभियान के अन्तर्गत युवा मोर्चा, महिला मोर्चा, किसान मोर्चा, पिछड़ा वर्ग मोर्चा, अनुसूचित मोर्चा, अनुसूचित जनजाति मोर्चा व अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा संयुक्त रूप से सम्मेलनों का आयोजन किया जायेगा। ये सम्मेलन विधानसभा स्तर पर सम्पन्न होंगे। पार्टी ने प्रत्येक विधानसभा में लाभार्थियों के सम्मेलन आयोजित करने की भी योजना बनाई है। लाभार्थी सम्मेलनों में केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं से लाभान्वित नागरिक शामिल होंगे।

राय ने बताया कि अभियान की तैयारियों को लेकर सभी क्षेत्रों में क्षेत्रीय कार्यसमिति सम्पन्न होने के बाद 20 व 21 मई को जिला कार्यसमिति की बैठकें आयोजित की जायेंगी। जिला कार्यसमिति की बैठक में जिला पदाधिकारियों, जिला कार्यसमिति सदस्यों, मंडल प्रभारी, मंडल अध्यक्ष, मोचरे के जिलाध्यक्षों सहित विशेष रूप से सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, नगर पालिका एवं नगर पंचायत अध्यक्ष सहित जिले के प्रमुख जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। इसी क्रम मंडल कार्यसमिति की बैठकें 22, 23 व 24 मई के मध्य सम्पन्न होंगी, जिसमें विधायक, ब्लॉक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य सहित अन्य प्रमुख पार्टी पदाधिकारी सम्मिलित होंगे।