Thursday, May 15, 2025
Home Blog Page 1545

उपनल द्वारा सेवा प्रदाता व्यक्तियों को हटाया नहीं जाएगा

0

देहरादून। प्रदेश के मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने विभिन्न विभागों में उत्तराखंड पूर्व सैनिक कल्याण निगम लिमिटेड के माध्यम से आउट सोर्स के आधार पर सेवा का प्रदाता व्यक्तियों के संबंध में आदेश जारी किया है इसके तहत राज्य सरकार के किसी विभाग कार्यालय आदि में नियमानुसार भर्ती नियुक्ति होने पर यदि उपनल द्वारा सेवा प्रदाता व्यक्तियों को हटाया जाता है तो ऐसे हटाए गए व्यक्तियों को उनके द्वारा अनुरोध किए जाने व अन्य किसी विभाग कार्यालय से मांग प्राप्त होने पर उपनल द्वारा प्राथमिकता दी जाएगी

बिना किसी समुचित कारण के उपनल द्वारा प्रायोजित सेवा प्रदाता व्यक्तियों को ना हटाए जाने के संबंध में निर्गत शासनादेश का अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा इस संबंध में यह भी कहने का निर्देश हुआ है कि रिक्त पदों के सापेक्ष नियमित कर्मचारियों के यथा प्रक्रिया यथा नियम भर्ती होने के फलस्वरूप उपनल द्वारा प्रायोजित सेवा प्रदाता व्यक्तियों को यथा नियम हटाया जाता है तो प्राथमिकता के आधार पर उक्त व्यक्तियों से उनकी समकक्ष रिक्ति पदों के सापेक्ष सेवा ली जाए यह पूरा स्पष्ट किया जाता है कि इन व्यक्तियों को सेवा प्रदान करने के लिए उपनल द्वारा प्रयोजन से उन्हें शासकीय कार्मिक होने के लिए प्रस्थिति नहीं प्राप्त होगी

 

 

अक्षय तृतीया पर सस्ता हुआ सोना

0

मुंबई , । अक्षय तृतीया के मौके पर आज सोने में गिरावट देखी जा रही है। जून डिलीवरी वाला सोना 70 रुपये की गिरावट के साथ खुला लेकिन दिन चढऩे के साथ भी इसमें सुधार नहीं आया। सुबह सवा 10 बजे यह 73 रुपये यानी 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 47365 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर ट्रेड कर रहा था। पिछले सत्र में यह 47438 रुपये पर बंद हुआ था और आज सुबह 47368 रुपये के भाव पर खुला।

सुबह के सत्र में इसने 47343 रुपये का न्यूनतम और 47400 रुपये का उच्चतम स्तर छू लिया। अगस्त डिलीवरी वाला सोना भी 73 रुपये की गिरावट के साथ 47869 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।हिंदू मान्यताओं के अनुसार अक्षय तृतीया के दिन सोना का जेवर खरीदने से घर में धन लाभ होता है। घर में सुख, शांति और समृद्धि आती है। घर के लोगों की तरक्की होती है। इस दिन घर में आने वाला धन क्षय नहीं होता है और उसमें कमी नहीं आती। इस दिन माता लक्ष्मी की भी पूजा की जाती है जिससे घर में वैभव और धन-संपदा बनी रहे।

अक्षय तृतीया के दिन कई लोग दान दक्षिणा भी करते है। माना जाता है कि दान-पुण्य करने से घर में सुख समृद्धि आती है, जीवन के सभी दुख दूर होते हैं और घर में धन-धान्य की कमी भी नहीं होती है।दूसरी ओर चांदी की कीमतों में भी शुक्रवार को गिरावट का रुख है। जुलाई डिलीवरी वाली चांदी सुबह सवा 10 बजे 103 रुपये प्रति किलो की गिरावट के साथ 70370 रुपये पर ट्रेड कर रही थी। सुबह के सत्र में इसने 70337 रुपये का न्यूनतम और 70430 रुपये का उच्चतम स्तर छू लिया। सितंबर डिलीवरी वाली चांदी भी 87 रुपये की गिरावट के साथ 71515 रुपये पर ट्रेड कर रही थी।

कच्चे तेल में भारी कमी पर यहां दोनों ईंधनों के दाम में लगी आग

0

नई दिल्ली , । अमेरिका के पूर्वी हिस्से में एक बार फिर से पेट्रोल की सप्लाई बहाल हो गई है। इससे कल कच्चे तेल के अंतरराष्ट्रीय बाजार  में भारी गिरावट का रूख रहा। शुरूआती कारोबार में ही कच्चा तेल तीन फीसदी तक गिरा। यह अप्रैल के बाद एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट है। हालांकि, घरेलू बाजार में देखा जाए तो आज सरकारी तेल कंपनियों ने दोनों ईंधन के दाम में भारी बढ़ोतरी की। शुक्रवार को दिल्ली के बाजार में पेट्रोल 29 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 92.34 रुपये प्रति लीटर और डीजल 34 पैसे की तेजी के साथ 82.95 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया।

आठ दिन में ही 1.97 रुपये महंगा हो चुका है पेट्रोल
पिछले दो महीने से देश के कई राज्यों में विधानसभा के चुनाव की प्रक्रिया चल रही थी। इसलिए, पिछले महीने कच्चा तेल महंगा होने के बाद भी पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। हालांकि, इस बीच कच्चा तेल सस्ता होने के बाद चार किस्तों में पेट्रोल-डीजल के दाम घटे थे। इससे पेट्रोल 77 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ था। इस महीने इसके दाम बढऩे शुरू हुए हैं। चुनाव के बाद आठ दिनों में ही दिन में पेट्रोल 1.97 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है।

आठ दिन में 2.22 रुपये महंगा हुआ डीजल
पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने बीते 26 फरवरी को अधिसूचना जारी की थी। इसके बाद सरकारी तेल कंपनियों ने अंतिम बार 27 फरवरी 2021 को डीजल के दाम में 17 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी। इसके बाद दो महीने से भी ज्यादा दिनों तक इसके दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई। हालांकि बीते मार्च-अप्रैल के दौरान डीजल के दाम में ठहर ठहर कर चार दिन कटौती हुई। इस वजह से यह 74 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो चुका है। चुनाव बीतने के बाद अब आठ दिनों में ही डीजल का दाम 2.22 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है।

कच्चे तेल के बाजार में कल भारी मंदी रही
अमेरिका के पूर्वी हिस्से में एक बार फिर से पेट्रोल की सप्लाई बहाल हो गई है। इससे कल कच्चे तेल के अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारी गिरावट का रूख रहा। शुरूआती कारोबार में ही कच्चा तेल तीन फीसदी तक गिरा। यह अप्रैल के बाद एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट है। इसका असर हुआ और कल ब्रेंट क्रूड का दाम 67 डॉलर प्रति बैरल के करीब आ गया। कल अमेरिकी बाजार में बाजार बंद होते समय ब्रेंट क्रूड के दाम में 2.37 डॉलर की कमी के साथ यह 67.05 डॉलर प्रति बैरल तक गिर गया। यूएस वेस्ट टैक्सास इंटरमीडियएट या डब्ल्यूटीआई क्रूड भी 2.26 डॉलर की कमी के साथ 63.82 डॉलर प्रति बैरल तक आ गया था।

कोरोना काल में निस्वार्थ भाव से पुरोहित बंधुओं द्वारा चलाई जा रही अन्नपूर्णा रसोई

0

देहरादून, राज्य कोविड महामारी राज्य में लगातार बढ़ रही हैं, कई लोग अस्पतालों में भर्ती हैं तो कई आइसोलेशन में हैं, ऐसे संक्रमित मरीजों कीसेवा के लिये सामाजिक संगठन सेवा भाव से कार्य कर रहे हैं, जनपद देहरादून में भारती संस्कृति सुरक्षा फाउंडेशन उत्तराखण्ड के प्रदेश अध्यक्ष कै० भूपाल चंद एवं जिला कार्यकारिणी द्वारा इस कोरोना काल में निस्वार्थ भाव से की जा रही समाज सेवा के लिए प्रवीण पुरोहित, हेमा पुरोहित द्वारा चलाई जा लही अन्नपूर्णा रसोई का आज तीसरा दिन होने पर धन्यवाद व्यक्त कर इस धर्मार्थ कार्य की सराहना की |

इस टीम द्वारा बालावाला क्षेत्र के लोगों से अपील की जा रही है कि अगर आप के आस पास कोई कोविड से पीड़ित परिवार है और वह खाना बनाने में असमर्थ है तो कृपया हमें बताएं, हमारे कोविड योद्धा घरों तक खाना पहुंचा देंगे, आज बालावाला चौकी में पुरोहित परिवार ने सूखा राशन भी दिया, इस कार्य के लिये भूपेश जोशी द्वारा एक सेवार्थ टीम गठित की गई है |

प्रदेश महासचिव सुनील घिल्डियाल ने इस टीम की तरह सभी जिलों की कार्यकारिणीं के सदस्यों से भी इस तरह से सेवा करने के लिए कहा गया, उन्होंने कहा कि जो भी लोग कोरोना से ठीक हुए हैं, वह प्लाज्मा दान कर दूसरे को जीवन दान देने का पुण्य कमाएं | कोविड मरीज को खाना पहुंचाने के लिए आप किसी भी नंबर पर फोन कर सकते हैं
प्रमोद राणा जी 8193883333
राजन पवार जी 914939094
त्रिलोक भाई 8279307616
विभु त्यागी जी 7906141262
महेश चमोली जी 9870702641
भूपेश जोशी 9870620875

सल्ट की हार गलत टिकट वितरण का नतीजा : नेगी

0

“कार्य कर्ताओं की जीतोड़ मेहनत भी नहीं दिला पाई जीत, बड़े नेताओं का गलत आकलन बना काग्रेस के लिये निराशा का कारण”।

रुद्रप्रयाग- हाल ही में उत्तराखंड की सल्ट विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी की हार पर भितरघात जैसी अफवाहों को खारिज करते हुए उत्तराखंड कांग्रेस के निवर्तमान प्रदेश प्रवक्ता सूरज नेगी ने कहा कि यह कांग्रेसी पार्टी का गलत टिकट टिकट वितरण का नतीजा रहा है उन्होंने कहा कि भाजपा को वाक ओबर देने में कांग्रेश के बड़े नेताओं का गलत आकलन भी रहा है

श्री नेगी ने कहा कि सल्ट सीट पर 10 वर्ष तक पार्टी के वरिष्ठ नेता रणजीत सिंह रावत विधायक के रुप में जनता के बीच कार्य कर चुके हैं ऐसे में बिना उनकी मदद के सल्ट सीट को भेद पाना कांग्रेस के लिए असंभव था परंतु उसके विपरीत बिना रंजीत रावत को विश्वास में लिए पार्टी ने ऊपर ही ऊपर टिकट का बंटवारा कर डाला जिसका खामियाजा भी पार्टी को इस सीट पर हार के रूप में चुकाना पड़ा

श्री नेगी ने कहा कि उत्तराखंड के कोने कोने से कांग्रेस के नेता शर्ट में चुनाव प्रचार में घूम रहे थे मगर सब 2022 के लिए अपने अपने टिकट की पैरवी में प्रदेश प्रभारी के समक्ष अपनी उपस्थिति लगाकर घरों को लौट आए परंतु जमीनी सच्चाई तो कुछ और ही थी भाजपा के मुख्यमंत्री की गलत बयान बाजी का फायदा भी कांग्रेस पार्टी उठाने से चूक गई सल्ट में जमीनी स्तर पर पूर्व विधायक रणजीत रावत की पकड़ का एहसास कांग्रेस हाईकमान को नहीं हो पाया और पार्टी ने एक बार फिर अपनी भूल को दोहराया अब अगर अपनी गलती पर पर्दा डालने के लिए कोई इस हार का ठीकरा पूर्व विधायक रणजीत रावत के ऊपर डाल कर अपनी गलती को छिपाने का प्रयास करेगा तो पार्टी 2022 में और कमजोर पड़ सकती है श्री नेगी ने कहा कि पार्टी में आत्ममंथन और चिंतन की आवश्यकता है पार्टी को अपने खोए जनाधार को वापस लाने के लिए जमीनी पकड़ रखने वाले नेताओं पर भरोसा करना ही होगा जिससे कार्यकर्ताओं के मनोबल को बढ़ाया जा सके

संकट के दौर में सामाजिक संस्थाओं की जिम्मेदारी महत्वपूर्ण  : नौटियाल

0

हरिद्वार 14 मई (कुलभूषण)  प्रेस क्लब अध्यक्ष दीपक नौटियाल ने कहा कि महामारी कोरोना से निपटने के लिए एक दूसरे की मदद करना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों की मदद के लिए सामाजिक संस्थाओं को और भी बढ़ चढ़कर योगदान करना चाहिए। शुक्रवार को शहर की प्रमुख सामाजिक संस्था हरिद्वार नागरिक मंच की ओर से सेवा भारती द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर सेक्टर 2 भेल में संचालित किए जा रहे कोविड सेंटर में मरीजों के लिए बेडशीट कंबल  मास्क सहित अन्य आवश्यक सामान वितरित करते हुए उन्होंने यह बात कही।

उन्होंने हरिद्वार नागरिक मंच तथा सेवा भारती द्वारा कोरोना काल में की जा रही सेवाओं की सराहना की । नागरिक मंच के अध्यक्ष जगदीश लाल पाहवा और महामंत्री राजेश शर्मा को संस्था की सेवा भावना के लिए उन्होंने साधुवाद भी दिया। विशिष्ट अतिथि प्रेस क्लब के महामंत्री धर्मेंद्र चौधरी ने कहा कि इस समय पूरी मानवता पर ही संकट आया हुआ है। लोग अपने सगे रिश्तेदारों  परिजनों के साथ खड़े होने में भी घबरा रहे हैं लेकिन संकट की इस घड़ी में हरिद्वार नागरिक मंच जैसी सामाजिक संस्थाएं प्रेरणादाई कार्य कर रही हैं। उन्होंने हरिद्वार नागरिक मंच के अध्यक्ष जगदीश लाल पाहवा द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में किए जा रहे सामाजिक कार्यों की मुक्त कंठ से सराहना की।

आर एस एस के नगर प्रचार प्रमुख अमित शर्मा ने कहा कि सेवा भारती लगातार जरूरतमंदों की मदद कर रही है । अपने संदेश में हरिद्वार नागरिक मंच के अध्यक्ष जगदीश लाल पाहवा ने कहा कि मंच की ओर से कोरोना के संकट काल में समाज के विभिन्न वर्गों की मदद के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। हरिद्वार नागरिक मंच के महामंत्री राजेश शर्मा और संयुक्त सचिव कुलभूषण शर्मा ने संस्था की ओर से कराए जा रहे सेवा कार्यों के बारे में विस्तार से बताया और हरिद्वार नागरिक मंच की ओर से हरसंभव सहयोग की बात कही। सेवा भारती के जिला अध्यक्ष अजय पाठक  रानीपुर शाखा के कोषाध्यक्ष रणवीर सिंह तथा प्रांतीय प्रतिनिधि महेश काला ने सहयोग के लिए हरिद्वार नागरिक मंच के पदाधिकारियों का आभार जताया।

उन्होंने कहा कि कोरोना काल में सेवा  भारती की ओर से हर जरूरतमंद की मदद के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार राहुल वर्माए सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य नरेंद्र सिंह चौहान शिक्षक प्रवीण सिंह सामाजिक कार्यकर्ता दीपक कुमार सहित बड़ी संख्या में समाजसेवी और सेवा भारती के सदस्य उपस्थित थे।

गन्ना किसानों के हित मे बड़ा फैसला, अब नगद भी मिलेगा उर्वरक व खाद : स्वामी यतीस्वरानंद

0

हरिद्वार 14 मई (कुलभूषण) । गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री स्वामी यतीश्वरानन्द ने प्रदेश के गन्ना किसानों के हित मे एक ओर बड़ा आदेश जारी करा दिया है। उनके निर्देश पर अब प्रदेश के गन्ना किसान को गन्ना समितियों से नकद उर्वरक व खाद मिल सकेगा।

बीते मंगलवार को उन्होंने बैठक कर अधिकारियों को निर्देश दिया था कि गन्ना समितियों द्वारा किसानों को नगद उर्वरक व खाद विक्रय करने की व्यवस्था तत्काल लागू की जाए। ज्ञात हो कि अब तक गन्ना किसानों को समितियों द्वारा केवल उधार उर्वरक व खाद देने की व्यवस्था थी। पिछले लंबे समय से गन्ना किसानों द्वारा मांग की जा रही थी कि अन्य सहकारी समितियों के तहत ही गन्ना समितियों में भी उर्वरक व खाद नगद खरीद की व्यवस्था की जाए। जनपद हरिद्वार, उधमसिंह नगर व देहरादून के कई प्रतिनिधि मंडलों ने गन्ना मंत्री स्वामी यतिस्वरानंद से मुलाकात कर यह मांग की थी। जिस पर संज्ञान लेते हुए मंत्री ने गन्ना विभाग के अधिकारियों को बीते मंगलवार को निर्देश जारी किया था कि गन्ना समितियों में भी नगद विक्रय की व्यवस्था की जाए।

जिसका पालन करते हुए गन्ना एवं चीनी आयुक्त ललित मोहन रयाल ने प्रदेश की सभी समितियों व विभागीय अधिकारियों को आदेश जारी कर दिया है। जिसके तहत तत्काल यह व्यवस्था लागू की गई है। आयुक्त द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि राज्य की सहकारी गन्ना विकास समितियों एवं चीनी मिल समितियों के इच्छुक गन्ना किसानों को उनके विकल्प अथवा सुविधानुसार समिति स्तर से नकद उर्वरक एवं खाद विक्रय की जाएगी।

जिसके एवज में संबंधित किसान प्राप्त उत्पाद का मूल्य समिति में नगद अथवा चेक के माध्यम से जमा करेंगे तथा प्राप्त धनराशि की रसीद संबंधित समिति द्वारा तुरंत कृषक को उपलब्ध कराई जाएगी। जो कृषक समिति से नगद उर्वरक खाद लिए जाने की सुविधा का उपयोग करेंगे उनके गन्ना मूल्य की धनराशि से कटौती नहीं की जाएगी। आयुक्त ने यह भी आदेश जारी किया कि कृषकों को नगद उर्वरक एवं खाद विक्रय से प्राप्त होने वाली धनराशि अनुरक्षित किए जाने हेतु प्रथक से किसी राष्ट्रीयकृत बैंक में खाता संचालित किया जाएगा। उक्त प्राप्त धनराशि को किसी भी दशा में पूर्व से संचालित हो रहे वेतन एवं गन्ना मूल्य संबंधी बैंक खातों में कदापि अनुरक्षित नहीं नही रखा जाएगा।

गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री स्वामी यतीस्वरानंद की इस पहल से प्रदेश के गन्ना किसानों में उत्साह है। स्वामी यतीश्वरानन्द ने कहा कि प्रदेश के गन्ना किसानों के लिए यह लाभकारी फैंसला है। इससे नकद क्रय करने वाले किसानों को ब्याज के अतिरिक्त भार से मुक्ति मिलेगी। किसानों गन्ना किसानों के हित मे वह ओर कई निर्णय लेंगे। जिससे गन्ना किसानों को लाभ मिलेगा।

हरिद्वार : कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने प्रेमनगर आश्रम क्वारंटीन सेन्टर के लिये 100 कमरे और 200 बेड समर्पित किये

0

हरिद्वार 14 मई (कुलभूषण) । कैबीनेट मंत्री उत्तराखण्ड सरकार  सतपाल महाराज ने प्रेमनगर आश्रम हरिद्वार में क्वारंटीन सेन्टर के लिए 100 कमरे एवं 200 बेड़ जिला प्रशासन हरिद्वार को समर्पित किये। उन्होंने बताया कि इसमें एम्बुलेन्स एवं भोजन की निशुल्क व्यवस्था की गयी है।

सतपाल महाराज ने कहा कि वर्तमान में कोविड-19 महामारी के दौर में हम सभी को मिलजुल कर एक दूसरे का सहयोग करना है। उन्होंने सभी से मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंस का पालन करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि आज देश की सबसे बड़ी सेवा यही है कि सभी अपना वैक्सीनेशन करायें। वर्तमान में प्रेमनगर आश्रम में टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बिना वजह आॅक्सीजन सिलेंडर घरों में स्टोर न करें। उन्होंने जिला प्रशासन को नकली दवाओं एवं कालाबाजारी के खिलाफ सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी हरिद्वार श्री सी0 रविशंकर ने कहा ग्रामीण क्षेत्रों में भी क्वारंटीन सेंटर बनाये जा रहे हैं। प्रेमनगर आश्रम में शुरू किये गये क्वांरटीन सेन्टर से हरिद्वार शहर के लिए बड़ी राहत रहेगी।
इस अवसर पर राज्य मंत्री स्वामी यतीश्वरानन्द, विधायक ज्वालापुर श्री सुरेश राठौर, विधायक रानीपुर श्री आदेश चैहान, जिलाध्यक्ष भाजपा श्री जयपाल सिंह चैहान, सीएमओ हरिद्वार श्री एस0के0 झा, एसडीएम श्री गोपाल सिंह चैहान, तहसीलदार हरिद्वार श्री आशीष घिल्डियाल, जिला पर्यटन अधिकारी श्रीमती सीमा नौटियाल आदि उपस्थित थे।

दो धाम खुलने पर सूमो यूनियन ने की पूजा

0

हरिद्वार 14 मई( कुलभूषण  ) उत्तराखंड की चारधाम यात्रा के शुभारंभ के अवसर पर प्रतिकर्मक रूप से सुमो यूनियन कार्यालय में यमुनोत्री  गंगोत्री के पट खुलने के अवसर पर पूजा  पाठ के साथ अपनी 5 सूत्रीय मांगों को दोहराते हुए टैक्सी  मैक्सी महासंघ प्रदेश संरक्षक संजय चोपड़ा के संयोजन में कोविड 19 के नियमों का पालन करते हुए सामाजिक दूरी के साथ बैठक का आयोजन किया। बैठक की अध्यक्षता महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष बलबीर सिंह नेगी ने व    संचालन  सुमो यूनियन के सचिव मदन पाल सिंह ने किया

इस अवसर पर उत्तराखंड टैक्सी मैक्सी महासंघ के संरक्षक संजय चोपड़ा ने कहा वर्ष 2021 की उत्तराखंड चारधाम यात्रा से राज्य के समस्त पर्यटन उद्योग ट्रांसपोर्ट व्यवसाय को बहुत सी आशा व उम्मीदें थी  उत्तराखंड सरकार द्वारा चारधाम यात्रा का स्थगित किया जाना से ट्रांसपोर्ट व्यवसाय को सबसे ज्यादा भुखमरी व बेकारी की मार पड़ रही है। उन्होंने कहा कि      तीन   साल से उत्तराखंड का ट्रांसपोर्ट व्यवसाय पर्यटन उद्योग एडवेंचरए राफ्टिंगए तीर्थाटनए समस्त व्यवसायी सरकार की और उम्मीद भरी टकटकी निगाहों से देख रहा हैए सरकार की और से शीघ्र ही यदि उचित प्रबंधनों के साथ टैक्सी  मैक्सी से जुड़े मालिक और चालको के लिए पैकेज की घोषणा नहीं की गई तो मजबूरन आंदोलन चलाने के लिए भी तैयार है।

बैठक की अध्यक्षता कर रहे महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष बलवीर सिंह नेगी ने कहा यदि सरकार द्वारा शीघ्र ही कोई निर्णय नहीं लिया गया तो 18 मई के उपरांत चरणबद्ध तरीके से राज्य की सभी  टैक्सी मैक्सी यूनियन की और से चरणबद्ध तरीके से आंदोलन चलाए जाएंगे इसकी समस्त जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी।

सूमो यूनियन कार्यालय पर महासंघ की बैठक में सम्मलित हुए प्रतिनिधियों में प्रदेश महासचिव भगवान सिंह राणा अरुण अग्रवालए राजकुमार थापाए अनुभव भारद्वाज अमित कुमार सक्सेना हरीश पटेल सुनील सिंह उमेश पटवालए वीरेंद्र सिंह सत्यदेव बिष्ट आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

नगर में मनाई गई परशुराम जयंती

0

हरिद्वार 14 मई (कुलभूषण) प्राचीन सिद्धपीठ रघुनाथ मन्दिर पांडेवाला ज्वालापुर में पंचायती धड़ा फिराहेडियान की ओर से भगवान परशुराम जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई।इस अवसर पर सर्वप्रथम भगवान परशुरामजी का पूजन व माल्यार्पण किया गया ।

इस अवसर पर पंचायती धड़ा फिराहेडियान के महामंत्री उमा शंकर वशिष्ठ ने भगवान विष्णु के छठे अवतार परशुरामजी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि परशुरामजी ने आतताइयों को विनाश कर शांति की स्थापना की।आज सभी को उनके दिखाए मार्ग पर चलकर धर्म की व राष्ट्र की सेवा का संकल्प लेना होगा।इस अवसर पर सचिन कौशिक अनिल कौशिक  प्रदीप निगारे  वासु शर्मा  विकास जैन अभिषेक वशिष्ठ राजीव पाराशर  संजय व्यासएदीपक मोलातीयेए सनत शर्मा आदि ने परशुरामजी  के चित्र पर माल्यार्पण किया।
इसके साथ ही   रघुनाथ मन्दिर में चल रहे  वैक्सीनेषन सेन्टर में 18 से44 आयुवर्ग को अपरान्ह 3 बजे तक 250 युवाओं का टीकाकरण हो गया था।उल्लेखनीय है कि सरकार द्वारा रघुनाथ मंदिर पांडेवाला को वैक्सिनेशन सेन्टर बनाया गया है।

इसके साथ ही  सर्व ब्रहामण महासभा के प्रदेष अध्यक्ष डा0राजेन्द्र पाराषर  ने हवन व पुजन कर भगवान परषुराम की जयंती मनायी उन्होेने कहा की करोना संक्रमण के चलते  महासभा से जुडे सभी सदस्यो ने अपने अपने घरो में रहकर सोषल डिसटेंसिंग का पालन करते करते हुए इस अवसर पर भगवान परषुराम का पुजन कर उन्हे श्रवण किया तथा उनके बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया
इस मौके पर डा पाराषर ने कोराना संक्रमण से बचाव के लिए लोगो से घरों में रहकर सरकार द्वारा जारी नियमों का पालन करते हुए इस महामारी को हराने का आहावान किया