Friday, March 29, 2024
HomeTrending Nowकोरोना काल में निस्वार्थ भाव से पुरोहित बंधुओं द्वारा चलाई जा रही...

कोरोना काल में निस्वार्थ भाव से पुरोहित बंधुओं द्वारा चलाई जा रही अन्नपूर्णा रसोई

देहरादून, राज्य कोविड महामारी राज्य में लगातार बढ़ रही हैं, कई लोग अस्पतालों में भर्ती हैं तो कई आइसोलेशन में हैं, ऐसे संक्रमित मरीजों कीसेवा के लिये सामाजिक संगठन सेवा भाव से कार्य कर रहे हैं, जनपद देहरादून में भारती संस्कृति सुरक्षा फाउंडेशन उत्तराखण्ड के प्रदेश अध्यक्ष कै० भूपाल चंद एवं जिला कार्यकारिणी द्वारा इस कोरोना काल में निस्वार्थ भाव से की जा रही समाज सेवा के लिए प्रवीण पुरोहित, हेमा पुरोहित द्वारा चलाई जा लही अन्नपूर्णा रसोई का आज तीसरा दिन होने पर धन्यवाद व्यक्त कर इस धर्मार्थ कार्य की सराहना की |

इस टीम द्वारा बालावाला क्षेत्र के लोगों से अपील की जा रही है कि अगर आप के आस पास कोई कोविड से पीड़ित परिवार है और वह खाना बनाने में असमर्थ है तो कृपया हमें बताएं, हमारे कोविड योद्धा घरों तक खाना पहुंचा देंगे, आज बालावाला चौकी में पुरोहित परिवार ने सूखा राशन भी दिया, इस कार्य के लिये भूपेश जोशी द्वारा एक सेवार्थ टीम गठित की गई है |

प्रदेश महासचिव सुनील घिल्डियाल ने इस टीम की तरह सभी जिलों की कार्यकारिणीं के सदस्यों से भी इस तरह से सेवा करने के लिए कहा गया, उन्होंने कहा कि जो भी लोग कोरोना से ठीक हुए हैं, वह प्लाज्मा दान कर दूसरे को जीवन दान देने का पुण्य कमाएं | कोविड मरीज को खाना पहुंचाने के लिए आप किसी भी नंबर पर फोन कर सकते हैं
प्रमोद राणा जी 8193883333
राजन पवार जी 914939094
त्रिलोक भाई 8279307616
विभु त्यागी जी 7906141262
महेश चमोली जी 9870702641
भूपेश जोशी 9870620875

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments