Friday, April 26, 2024
HomeTrending Nowहरिद्वार : कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने प्रेमनगर आश्रम क्वारंटीन सेन्टर...

हरिद्वार : कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने प्रेमनगर आश्रम क्वारंटीन सेन्टर के लिये 100 कमरे और 200 बेड समर्पित किये

हरिद्वार 14 मई (कुलभूषण) । कैबीनेट मंत्री उत्तराखण्ड सरकार  सतपाल महाराज ने प्रेमनगर आश्रम हरिद्वार में क्वारंटीन सेन्टर के लिए 100 कमरे एवं 200 बेड़ जिला प्रशासन हरिद्वार को समर्पित किये। उन्होंने बताया कि इसमें एम्बुलेन्स एवं भोजन की निशुल्क व्यवस्था की गयी है।

सतपाल महाराज ने कहा कि वर्तमान में कोविड-19 महामारी के दौर में हम सभी को मिलजुल कर एक दूसरे का सहयोग करना है। उन्होंने सभी से मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंस का पालन करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि आज देश की सबसे बड़ी सेवा यही है कि सभी अपना वैक्सीनेशन करायें। वर्तमान में प्रेमनगर आश्रम में टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बिना वजह आॅक्सीजन सिलेंडर घरों में स्टोर न करें। उन्होंने जिला प्रशासन को नकली दवाओं एवं कालाबाजारी के खिलाफ सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी हरिद्वार श्री सी0 रविशंकर ने कहा ग्रामीण क्षेत्रों में भी क्वारंटीन सेंटर बनाये जा रहे हैं। प्रेमनगर आश्रम में शुरू किये गये क्वांरटीन सेन्टर से हरिद्वार शहर के लिए बड़ी राहत रहेगी।
इस अवसर पर राज्य मंत्री स्वामी यतीश्वरानन्द, विधायक ज्वालापुर श्री सुरेश राठौर, विधायक रानीपुर श्री आदेश चैहान, जिलाध्यक्ष भाजपा श्री जयपाल सिंह चैहान, सीएमओ हरिद्वार श्री एस0के0 झा, एसडीएम श्री गोपाल सिंह चैहान, तहसीलदार हरिद्वार श्री आशीष घिल्डियाल, जिला पर्यटन अधिकारी श्रीमती सीमा नौटियाल आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments