Thursday, May 15, 2025
Home Blog Page 1546

उत्तराखंड़ : सादगी के साथ मनाई गयी ईद, राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने दी शुभकामनाएं

0

देहरादून, पाक माह रमजान के तीस रोजे के बाद शुक्रवार को ईद-उल-फितर सादगी के साथ मनाई जा रही है, कोरोना संक्रमण के चलते ईद खुशी के महौल में नहीं मनाई गयी । महामारी के कारण ईदगाह व मस्जिद में सिर्फ पांच लोग ने ईद की नमाज पढ़ी। बाकी लोग ने घरों में नमाज अता कर देश की खुशहाली, कोरोना संक्रमण के खात्मे की दुआ मांगी। कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन न हो इसके लिए ईदगाह समेत विभिन्न मस्जिदों के बाहर पुलिस तैनात है।

चकराता रोड स्थित ईदगाह में सुबह छह बजे शहर काजी मौलाना मोहम्मद अहमद कासमी ने ईद की नमाज पढ़ाई। इसके अलावा पलटन बाजार स्थित जामा मस्जिद, जामा मस्जिद धामावाला, मुस्लिम कॉलोनी, चोरवाला, चूना भट्टा, पटेलनगर समेत शहर के विभिन्न क्षेत्रों में मस्जिदों में शारीरिक दूरी बनाकर पांच पांच लोग ने नमाज अता कर रब से खुशहाली की दुआ मांगी। शहर काजी मौलाना मोहम्मद अहमद कासमी ने सभी से अपील की है कि वैश्विक महामारी को देखते हुए प्रशासन की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन करें। एक दूसरे से गले मिलने के बजाए दूर से ही ईद मुबारकबाद दें, दावत में भीड़ न करें, घरों में ही सीमित संख्या में परिवारजनों के साथ इस पर्व को मनाएं, शहर काजी सैय्यद अशरफ हुसैन कादरी ने कहा कि कोविड कर्फ्यू के चलते जिनके काम बंद हो गए। जिनके पास रोजी रोटी कमाने का जरिया खत्म हो गया है। इस ईद पर सबसे ज्यादा उनकी मदद करना चाहिए। बेहद सादगी से ईद की खुशियां मनाएं। कोविड गाइडलाइन का पालन जरूर करें। इमाम संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मुफ़्ती रईस अहमद ने कहा कि ईद की नमाज लोग अपने घरों पर पढ़ें। इस ईद पर एक दूसरे से गले मिलने से बचें। ईद की खुशियां घरों में रहकर मनाएं। कहा कि अन्य लोग अपने घरों पर नमाज अदा कर इस महामारी से निजात के लिए अल्लाह की बारगाह में दुआ करें। उन्होंने कहा कि इस महामारी से जंग जीतने के लिए लाजमी है कि सभी लोग गाइडलाइन का पालन करें और मास्क का इस्तेमाल जरूर करें। जिंदगी हमारे लिए हजार नेमत है। इसलिए इस महामारी से निजात पाने के लिए शारीरिक दूरी का पालन करें |

 

राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने दी ईद की शुभकामनाएं

राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को ईद-उल-फितर की शुभकामनाएं दी हैं। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने अपने संदेश में कहा कि यह त्योहार हम सबको आपसी भाईचारे, प्रेम और मदद की भावना का संदेश देता है। उन्होंने सभी से अपील की कि इस त्योहार में निहित संदेश का सम्मान करते हुए कोरोना महामारी के इस संकटकाल में साधनहीन और जरूरतमंद व्यक्तियों की मदद को आगे आएं। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अपने संदेश में कहा कि यह त्योहार आपसी भाईचारे और सौहार्द का संदेश लेकर आता है। खुशियों का यह त्योहार सामाजिक एकता को मजबूत करने के साथ ही भाईचारे की भावना का भी संदेश देता है। उन्होंने कोरोना के दृष्टिगत सभी से घर पर रहकर ही इबादत करने और शारीरिक दूरी के मानकों का अनुपालन करते हुए त्योहार मनाने की अपील की है।

जूना अखाड़ा के संरक्षक व अखाड़ा परिषद महामंत्री ने किया नागा सन्यासियों संग गंगा स्नान

0

हरिद्वार 14 मई (कुलभूषण)  अक्षय तृतीया व भगवान परशुराम के प्रकटोत्सव के पावन अवसर पर शुक्रवार को श्रीपंच दशनाम जूना अखाड़े के नागा सन्यासियों ने अखाड़े के अन्र्तराष्ट्रीय संरक्षक एवं अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्रीमहंत हरिगिरि महाराज,अखाड़े के अन्र्तराष्ट्रीय सभापति श्रीमहंत प्रेमगिरि महाराज,कुम्भ मेला प्रभारी व सचिव श्रीमहंत महेशपुरी,श्रीमहंत शैलेन्द्र गिरि,कोठारी श्रीमहंत संध्यागिरि,महंत लाल भारती,थानापति महंत नीलकंठगिरि,महंत विवेकपुरी,महंत रणधीर गिरि,महंत कमलापुरी,महंत पशुपतिगिरि तथा महंत आजाद गिरि आदि के नेतृत्व में कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए जूना अखाड़ा स्थित श्रीआनंद भैरव घाट पर गंगा में डुबकी लगाई।

इसके साथ ही कुम्भ पर्व 2021 के समापन की घोषणा भी कर दी गयी। जूना अखाड़ा के अन्र्तराष्ट्रीय श्रीमहंत हरिगिरि ने कुम्भ 2021 के विधिवत समापन की घोषणा करते हुए कहा कि वैदिक परम्परानुसार ग्रहो की स्थिति तथा ज्योतिष्य गणना के आधार पर कुम्भ पर्व 2021 का विधिवत शुभारम्भ 14अप्रैल को शाही स्नान के साथ हुआ था,जिसका शुक्रवार 14मई को समस्त देवी देवताओं की पूजा अर्चना तथा वैश्विक महामारी कोरोना की त्रासदी से देश व विश्व को मुक्ति दिलाए जाने की कामना के साथ समापन कर दिया गया है।

उन्होने कहा कि कोविड गाईड लाईन तथा कफ्रयू के चलते नागा सन्यासियों ने सांकेतिक रूप से श्रीआनंद भैरव अखाड़ा गंगा घाट पर स्नान किया। श्रीमहंत हरिगिरि ने कहा अगामी 18मई को श्रीगंगा सप्तमी के पावन पर्व पर भगवान ब्रदीनाथ के कपाट खुलेंगे। इस अवसर पर जूना अखाड़े के नागा सन्यासी गंगा स्नान कर भगवान बद्रीनाथ की मानस पूजा अर्चना करते हुए अध्र्य भेंट करेंगे। उन्होने बताया गंगा सप्तमी के दिन ही दुःखहरण हनुमान मन्दिर बिडला घाट स्थित धर्मध्वजा को अखाड़े की परम्परानुसार उतार लिया जायेगा तथा कढ़ी पकौड़ा के साथ भोज के साथ देश में भ्रमण के लिए रमता पंचो को रवाना कर दिया जायेगा।

जूना अखाड़ा के सभापति श्रीमहंत प्रेमगिरि महाराज ने बताया कि रमता पंचो की जमात हरिद्वार कुम्भ 2021 के विधिवत समापन के पश्चात पूरे देश का भ्रमण करते हुए प्रयागराज में होने वाले कुम्भ 2024 में पहुचेगी। कि कुम्भ पर्व 2021 वैश्विक महामारी के कारण कुछ पाबंदियों के साथ आयोजित किया गया,लेकिन कुम्भ के प्रति आस्था और विश्वास में किसी प्रकार की कोेई कमी नही हुई। कोविड के कारण साधु संतो ने पूरे नियमों के साथ शाही स्नान किया। उन्होने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में कुम्भ मेला का समापन कराने में अखाड़ा परिषद,अखाड़ो के साथ पदाधिकारियों के साथ साथ मेला प्रशासन व मेला पुलिस का योगदान अत्यन्त सराहनीय है। उन्होने कहा कि वैश्विक महामारी का शीघ्र समापन हो,की कामना के साथ जूना अखाड़े में लगातार अध्यात्मिक अनुष्ठान किये जा रहे है।

अखाड़े के अन्र्तराष्ट्रीय सचिव व कुम्भ मेला प्रभारी श्रीमहंत महेशपुरी ने कहा कोरोना महामारी के बावजूद कुम्भ पर्व 2021 सकुशल सम्पन्न हो गया। उन्होने कहा कि बंदिशों के वाबजूद इस बार कुम्भ पर्व ऐतिहासिक रूप से भव्य तरीके से पूर्ण हुआ। हलांकि श्रद्वालुओं को कई तरह की कठिनाईयों का सामना करना पड़ा,लेकिन जिस तरह वैश्विक महामारी का दौर चल रहा है,उस स्थिति में सकुशल समापन सभी के लिए अनुकरणीय एवं प्रेरणादायक है। अक्षय तृतीया और भगवान परशुराम के प्रकटोत्सव के मौके पर कुम्भ मेला 2021 के समापन के मौके पर गंगा स्नान के पश्चात भगवान दत्तात्रेय श्रीआनंद भैरव तथा महामाया माता मायादेवी की नागा सन्यासियों द्वारा पूजा अर्चना व परिक्रमा की गयी। भगवान दत्तात्रेय चरणपादुका पर आंेकार उठाने व पूजा अर्चना के साथ ही कुम्भ 2021 का विधिवत समापन कर दिया गया।

उत्तराखंड़ : चारों धाम के दर्शन अब श्रद्धालुओं को वर्चुअल माध्यम से होंगे, सरकार कर रही वेबसाईट तथा अन्य माध्यमों को अपडेट

0

चारधाम यात्रा
• श्री यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने बधाई दी।

•सादगीपूर्वक श्री यमुनोत्री धाम के कपाटखुले। पूजा-अर्चना चलेगी लेकिन यात्रा रहेगी स्थगित।

• श्री केदारनाथ भगवान की पंचमुखी डोली गौरीकुंड पहुंची।

• श्री गंगोत्री जी की चल विग्रह डोली गंगोत्री प्रस्थान हुई।
• श्री बदरीनाथ धाम हेतु रावल जी एवं आदिगुरू शंकराचार्य जी की गद्दी एवं गाडू घड़ा( तेलकलश) 16 मई को प्रस्थान करेगा।
•कोरोना महामारी का असर सीमित संख्या में तीर्थपुरोहित एवं प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।

• कोरोना बचाव मानको का हो रहा पालन।

यमुनोत्री/ गंगोत्री/ गौरीकुंड/ जोशीमठ/ देहरादून ।  यमुनोत्री धाम के कपाट आज अक्षय तृतीया के अवसर पर दिन में शुक्रवार अभिजीत मुहुर्त 12 बजकर 15 मिनट पर खुल गये हें। आज प्रात: श्री यमुनोत्री जी की चलविग्रह डोली ने शीतकालीन गद्दीस्थल खरशाली( खुशीमठ) से प्रस्थान किया। उनको विदा करने छोटे भाई शनिदेव महाराज यमुनोत्री धाम पहुंचे।
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने जारी बयान में सभी देश-विदेश के श्रद्धालुओं को यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने पर बधाई दी है। कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए लोग घरों में पूजा-अर्चना करें।
कपाट खुलने के अवसर पर चुनिंदा तीर्थ पुरोहितो, जिला प्रशासन की मौजूदगी में कपाट खुले। इस अवसर पर सचिव सुरेश उनियाल, पवन उनियाल,कृतेश्वर उनियाल, श्री यमुनोत्री मंदिर समिति अध्यक्ष/उपजिलाधिकारी बड़कोट चतरसिंह चौहान आदि मौजूद रहे। देवस्थानम बोर्ड की ओर से मां यमुना को भेंट समर्पित की गयी।पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा है कि कोरोना महामारी के कारण प्रदेश सरकार द्वारा चारधाम यात्रा पर रोक लगायी गयी है। स्थिति सामान्य होते ही चारधाम यात्रा शुरू हो सकेगी।
कहा कि जल्द स्थितिया सामान्य होंगी।उन्होंने कहा कि चारों धामों के श्रद्धालुओं को वर्चुअल दर्शन हेतु देवस्थानम बोर्ड को कहा गया है।
पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने कहा कि चारधाम के श्रद्धालुओं वर्चुअल दर्शनों हेतु रूपरेखा तय की जा रही है। गढ़वाल आयुक्त एवं उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविनाथ रमन ने कहा कि श्रद्धालुओं को वर्चुअल माध्यम से दर्शन हो इसके लिए वेबसाईट तथा अन्य माध्यमों को अपडेट किया जा रहा है।
उत्तरकाशी से उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के विशेष कार्याधिकारी/ प्रभारी अधिकारी राकेश सेमवाल ने बताया कि मां गंगा की चलविग्रह डोली आज शीतकालीन गद्दीस्थल मुखवा मुखीमठ से दोपहर गंगोत्री धाम को प्रस्थान हुई प्रवास हेतु भैरव घाटी पहुंचेगी तथा कल सुबह गंगोत्री धाम पहुंचेगी। कल 15 मई शनिवार प्रात: 7 बजकर 31 मिनट पर श्री गंगोत्री धाम के कपाट खुलेंगे।
विशेषकार्याधिकारी ने बताया कि वह स्वयं आज गंगोत्री पहुंच रहे है। रविन्द्र नेगी तथा कल्याण सिंह नेगी भी गंगोत्री जा रहे है।इस अवसर पर गंगोत्री मंदिर समिति अध्यक्ष सुरेश सेमवाल, सचिव दीपक सेमवाल उपजिलाधिकारी भटवाड़ी देवेन्द्र सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।
देवस्थानम बोर्ड के कार्याधिकारी एनपी जमलोकी ने बताया कि श्री केदारनाथ भगवान की चलविग्रह पंचमुखी डोली आज रात्रिनिवास हेतु गौरीकुंड पहुंच गयी है। देवस्थानम बोर्ड के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी बी.डी सिह एवं उपजिलाधिकारी उखीमठ रविन्द्र वर्मा, डोली प्रभारी यदुवीर पुष्पवान भी डोली के साथ चल रहे है। कल पंचमुखी डोली केदारनाथ धाम पहुंचेगी तथा सोमवार 17 मई को प्रात:पांच बजे श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलेंगे।
श्री बदरीनाथ धाम के कपाट बैशाख शुक्ल षष्ठी 18 मई मंगलवार को पुष्य नक्षत्र प्रात: 4 बजकर 15 मिनट पर खुल रहे हैं। 16 मई को रावल ईश्वरीप्रसाद नंबूदरी, आदिगुरु शंकराचार्य जी की गद्दी , एवं डिमरी पंचायत प्रतिनिधि गाडू घड़ा (तेलकलश)
सहित श्री योगध्यान बदरी मंदिर पांडुकेश्वर पहुंचेगे। 17 शाम को श्री बदरीनाथ धाम पहुंचेगे।
देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि कपाट खुलने के कार्यक्रम सांकेतिक रूप से हो रहे है। वर्तमान में चारधाम यात्रा स्थगित है। सभी में कोरोना बचाव मानकों का पालन हो रहा है। मास्क लगाना, सोशियल डिस्टेंसिंग, सेनिटाईजिंग, थर्मलस्क्रीनिंग तथा कोरोना जांच को एसओपी के अनुसार अनिवार्य किया गया है। धामों में पूजापाठ से जुड़े लोगों को ही जाने की प्रशासन द्वारा अनुमति दी गयी है। बताया कि द्वितीय केदार मदमहेश्वर जी के कपाट 20 मई, तृतीय केदार तुंगनाथ जी के कपाट तथा, चतुर्थ केदार रूद्रनाथ जी के कपाट 17 मई को खुल रहे है।

कोरोना से लड़ते-लड़ते जिंदगी की जंग हार गयी ‘लव यू ज़िंदगी’ पर झूमने वाली गर्ल

0

नई दिल्ली, पिछले हफ्ते सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक कोरोना वायरस से संक्रमित एक लड़की, जिसे ऑरक्सीजन लगा हुआ है और उसकी तबियत काफी ज्यादा खराब है लेकिन वह लड़की कोरोना को मात देने की कोशिश कर रही है।

पिछले हफ्ते सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक कोरोना वायरस से संक्रमित एक लड़की, जिसे ऑक्सीजन लगा हुआ है और उसकी तबियत काफी ज्यादा खराब है लेकिन वह लड़की कोरोना को मात देने की कोशिश कर रही है। अपने आपको खुश करने के लिए वह डियर जिंदगी फिल्म का गाना लव यू ज़िंदगी सुन रही है। यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर लव यू ज़िंदगी के नाम से वायरस हुआ। लोगों से लड़की के बीमारी में भी पॉजिटिव रहने के जज्बे को सलाम किया। यह वीडियो अस्पताल की डॉक्टर मोनिका लांगेह ने शेयर किया था।
डॉ. मोनिका लांगेह ने एक हफ्ते बाद भरे मन से ये सूचना दी कि बहादुर लड़की कोरोना से जिंदगी की जंग हर गयी। 13 मई को बहादर लड़की ने आखरी सांस ली।

डॉ मोनिका लांगेह ने 13 मई को ट्विटर पर एक पोस्ट में कहा कि इस सप्ताह के शुरू में, डॉ. लंगेह ने कोरोना संक्रमित एक रोगी का एक वीडियो साझा किया था – एक 30 वर्षीय लड़की – एक अस्पताल के कोविड आपातकालीन वार्ड में ऑक्सीजन के साथ देखी जा सकती थी। लड़की का ये वीडियो वायरल हो गया क्योंकि उसे इमरजेंसी वार्ड में शाहरुख खान और आलिया भट्ट की 2016 की फिल्म डियर जिंदगी से लव यू जिंदगी की धुनों पर थिरकते हुए देखा गया ताकि उसका मनोबल बढ़ाया जा सके। दुर्भाग्य से, अब वह नहीं रही। “मुझे बहुत खेद है.. हमने बहादुर आत्मा को खो दिया..ओम शांति। कृपया परिवार और बच्चे के लिए इस नुकसान को सहन करने के लिए प्रार्थना करें।

बहादुर लड़की मौत की खबर ट्वीट करने से पहले, डॉ लंगेह ने 10 मई को युवा रोगी के बारे में एक मेडिकल अपडेट साझा करते हुए कहा था, “उसे आईसीयू बेड मिला है लेकिन हालत स्थिर नहीं है। कृपया बहादुर लड़की के लिए प्रार्थना करें। कभी-कभी मैं इतना असहाय महसूस करती हूं। यह सब सर्वशक्तिमान के हाथ में है। हम जो योजना बनाते हैं, जो सोचते हैं, वह हमारे हाथ में नहीं होती। एक छोटा बच्चा घर पर उसका इंतजार कर रहा है। कृपया प्रार्थना करें।”

उत्तराखंड़ के सभी जिलों में बाल कल्याण समिति का गठन हो : रेखा आर्य

0

देहरादून, महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रेखा आर्य ने सभी जिलों में बाल कल्याण समिति (चाइल्ड वेलफेयर कमेटी) और जस्टिस जुविनाइल (जेजे) बोर्ड का गठन करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी जिलों के ऐसे बच्चों का भी विवरण तलब किया है, जिनके मां-बाप कोरोना के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं। गुरुवार को महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री रेखा आर्य ने वर्चुअल माध्यम से कोरोना के दृष्टिगत विभागीय तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक की। उन्होंने अधिकारियों से सभी जिलों के नारी निकेतन, बाल संप्रेषण गृह व शिशु सदनों में कोरोना से बचाव की व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि इन स्थानों पर पर्याप्त मात्रा में मास्क, सैनिटाइजर, थर्मामीटर और आक्सीमीटर रखे जाएं।

उन्होंने कहा कि 45 वर्ष से अधिक कर्मचारियों के पूर्ण वैक्सीनेशन, 18 से 44 आयुवर्ग के सभी सरकारी व गैरसरकारी कर्मचारियों और जो लोग इन संस्थानों में रहते हैं, उन्हें वैक्सीन लगाने के लिए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को पत्र भेजा जा रहा है। उन्होंने महिला कल्याण निदेशक व सभी जिलों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन बच्चों के माता-पिता कोरोना महामारी के कारण गुजर चुके हैं, उनका पूरा विवरण एकत्र किया जाए और ऐसे बच्चों के देखभाल की व्यवस्था की जाए।
विभागीय मंत्री ने कहा कि इन संस्थानों में रह रहे बच्चों व युवाओं में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए इसी के अनुरूप भोजन दिया जाए ताकि वे संक्रमित होने से बच सकें। उन्होंने सभी संस्थाओं में आक्सीजन सिलिंडर की व्यवस्था रखने, सीसी कैमरों से इनकी निगरानी और जरूरत पडऩे पर औचक निरीक्षण के भी निर्देश दिए। बैठक में सचिव हरिचंद्र सेमवाल, निदेशक योगेंद्र यादव व अन्य अधिकारी वर्चुअल माध्यम से उपस्थित थे।

पीएम मोदी करेंगे कोरोना प्रभावित जिलों के डीएम के साथ बैठक, राज्य के मुख्यमंत्री भी होंगे शामिल

0

देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर बेहद घातक होती जा रही है। इस महामारी को रोकने के लिए केंद्र सरकार से लेकर राज्य सराकारें अपनी कोशिश में जुटी हुई है। वैक्सीनेशन अभियान शुरू हो गया है। वहीं विदेशी टीका भी जल्द भारत में आने को है। इधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी लगातार बैठकें कर रहे हैं। अब पीएम मोदी 18 मई को 46 जिलों और 20 मई को 54 अत्यधिक प्रभावित जिलों के डीएम के साथ मीटिंग करेंगे। इस दौरान राज्य के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे। बता दें कोविड जंग के खिलाफ प्रधानमंत्री मोदी ने 11 सशक्त ग्रुप बनाए हैं। जो अलग-अलग विषयों पर प्रदेशों के साथ विचार-विमर्श तक तत्काल फैसले ले रहे हैं। इससे पहले बुधवार को पीएम ने ऑक्सीजन और दवाओं की उपलब्धता और आपूर्ति पर एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। वहीं बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस से चार हजार से अधिक लोगों ने जान गवांई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक संक्रमण के 3,62,727 नए केस सामने आए हैं।

 

Airtel पेमेंट्स बैंक ने लॉन्‍च किया ‘DigiGold’ प्‍लेटफॉर्म, अक्षय तृतीया पर घर बैठे करें गोल्‍ड में निवेश

0

नई दिल्ली. एयरटेल पेमेंट्स बैंक (Airtel Payments Bank) ने अक्षय तृतिया की पूर्व संध्या पर (Akshaya Tritiya 2001) अपने ग्राहकों के लिए सोने में निवेश को लेकर ‘डिजि गोल्ड’ (DigiGold) प्‍लेटफॉर्म लॉन्‍च कर दिया है. एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने इसके लिए डिजिटल गोल्‍ड (Digital Gold) उपलब्ध कराने वाली कंपनी सेफ गोल्ड (SafeGold) के साथ समझौता किया है. अब ये दोनों मिलकर एयरटेल के ग्राहकों को ऑनलाइन सोने में निवेश करने की सुविधा उपलब्‍ध कराएंगी. एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने कहा कि ‘डिजि गोल्ड’ के साथ उसके बचत खाता (Saving Account) ग्राहक एयरटेल थैंक्स ऐप का इस्‍तेमाल कर 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने में निवेश (Investment in Gold) कर सकते हैं. सेफ गोल्‍ड खरीदे गए सोने को बिना शुल्‍क लिए रखेगी सुरक्षित

एयरटेल पेमेंट्स बैंक के ग्राहक ये डिजिटल गोल्‍ड अपने परिवार और दोस्तों को तोहफे में भी दे सकते हैं. इसके लिए उनका सेविंग अकाउंट एयरटेल पेमेंट्स बैंक में होना जरूरी है. ग्राहकों के खरीदे गए सोने को सेफ गोल्ड पूरी सुरक्षा से रखेगी. इसके लिये ग्राहकों से किसी तरह का अतिरिक्त शुल्क (Extra Charge) भी नहीं लिया जाएगा. ग्राहक किसी भी समय कुछ स्‍टेप्‍स फॉलो कर एयरटेल थैंक्स ऐप (Airtel ThanksApp) के जरिये अपने डिजिटल गोल्‍ड की बिक्री कर सकते हैं. इसमें निवेश के लिए कोई न्यूनतम मूल्य नहीं है. एयरटेल पेमेंट्स बैंक के मुख्य परिचालन अधिकारी गणेश अनंतनारायणन ने कहा कि डिजिटल गोल्ड कंपनी की बैंकिंग गतिविधियों में नई सुविधा है, जो पूरी तरह सुरक्षित और सरल है.

 ग्राहकों को सिप का विकल्‍प देनी की तैयारी में एयरटेल पेमेंट्स बैंक

गणेश अनंतनारायणन ने कहा कि एयरटेल पेमेंट्स बैंक के ग्राहक हमारे ऐप के जरिये डिजिटल माध्यम से बहुत आसानी से घर बैठे-बैठे सोने की खरीद कर सकते हैं. हम ग्राहकों को सिस्टेमेटिक इनवेस्टमेंट प्लान (SIP) यानी हर महीने एक निश्चित राशि के निवेश का विकल्प भी देने की योजना पर काम कर रहे हैं. इससे हमारे ग्राहक भी नियमित तौर पर निवेश कर सकेंगे. सेफ गोल्‍ड के एमडी गौरव माथुर ने कहा कि हर भारतीय के निवेश पोर्टफोलियो में कुछ हिस्‍सा गोल्‍ड का जरूरत होता है. ऐसे में गोल्‍ड की ऑनलाइन खरीद-फरोख्‍त हर भारतीय को निवेश का एक और शानदार विकल्‍प कराएगी. बता दें कि हाल में एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने आरबीआई के दिशानिर्देशों के मुताबिक सेविंग डिपॉजिट की सीमा बढ़ाकर 2 लाख रुपये कर दी है. बैंक अपने ग्राहकों को 1 से 2 लाख के डिपॉजिट पर 6 फीसदी ब्‍याज दे रहा है.

यूपी में गरीबों को मुफ्त खाद्यान्न वितरण 20 से 31 मई तक, अंत्योदय व पात्र गृहस्थी कार्ड पर मिलेगा राशन

0

लखनऊ, जेएनएन। कोरोना महामारी के चलते बनी विषम परिस्थितियों में गरीबों को राहत देने के लिए उत्तर प्रदेश में दो माह मई और जून में निश्शुल्क खाद्यान्न वितरित किया जाएगा। सार्वजनिक वितरण प्रणाली में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत अंत्योदय तथा पात्र गृहस्थी के लाभार्थियों को कोरोना महामारी के चलते बनी विषम परिस्थितियों में गरीबों को राहत देने के लिए उत्तर प्रदेश में आगामी 20 मई से 31 मई तक मुफ्त राशन उपलब्ध कराया जाएगा।

खाद्य आयुक्त मनीष चौहान ने गुरुवार को जारी किए आदेश में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत खाद्यान्न वितरण की व्यवस्था कराने के लिए सभी जिलाधिकारियों को कहा है। उन्होंने बताया कि अंत्योदय व पात्र गृहस्थी राशन कार्डों पर दो माह मई और जून में पांच किलोग्राम प्रति यूनिट के अनुसार निश्शुल्क खाद्यान्न वितरित किया जाएगा। राशनकार्ड धारकों को पोर्टेबिलिटी के तहत खाद्यान्न प्राप्त करने की सुविधा 29 मई से 31 मई के मध्य मान्य होगी।

खाद्य आयुक्त मनीष चौहान ने कहा कि दुकानों पर भीड़ न जुटने पाए इसके लिए टोकन व्यवस्था लागू होगी। आधार प्रमाणीकरण के जरिए खाद्यान्न प्राप्त नहीं कर सकने वाले उपभोक्ता के लिए मोबाइल फोन पर ओटीपी वेरीफिकेशन से राशन प्राप्त करने का अवसर होगा। वितरण व्यवस्था में गड़बड़ी नहीं होने देने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे। निश्शुल्क खाद्यान्न वितरण कार्यक्रम को स्थानीय स्तर पर अनिवार्य रूप से प्रचारित भी करना होगा।

सीएम योगी आदित्यनाथ पहले ही कह चुके है कि प्रदेश में कोई भूखा नहीं रहेगा। इसी के तहत प्रदेश में 20 मई से मुफ्त राशन बंटेगा। सार्वजनिक वितरण प्रणाली में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत अंत्योदय और पात्र गृहस्थी के लाभार्थियों को 14 मई तक राशन का वितरण किया जाएगा। इसके बाद 20 मई से मुफ्त राशन का वितरण शुरू होगा। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तीसरे चरण में निशुल्क खाद्यान्न का वितरण 5 किग्रा प्रति यूनिट के अनुसार होगा। राशन वितरण का जो चरण चल रहा है उसका 70 फीसद वितरण पूरा कर दिया गया है।

लाखों सरकारी कर्मचारियों को राहत, Corona संक्रमित होने पर मिलेगा 30 दिनों का स्पेशल आकस्मिक अवकाश

0

भारतीय रेलवे ने अपने कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण को देखते हुए बड़ी राहत दी है। अब कोविड संक्रमित होने पर कर्मचारियों को 30 दिनों का स्पेशल आकस्मिक अवकाश मिलेगा। ओबीसी रेलवे कर्मचारी संघ दक्षिण -पूर्व रेलवे ने इसकी मांग की थी। जिस पर संबंधी पत्र मुख्य कार्मिक अधिकारी ने गुरुवार को जारी कर दिया है।

बता दें दक्षिण पूर्व रेलवे के महासचिव कृष्ण मोहन प्रसाद ने महाप्रबंधन से कोविड पॉजिटिव होने के कारण काम पर नहीं आने वाले कर्मचारियों को नियमित करने और 30 दिनों का विशेष आकस्मिक छुट्टी देने की मांग की थी। जिस पर रेलवे बोर्ड ने पत्र ई (जी)2020/एलई 2/1,3 सितंबर 2020 के आधार पर ओबीसी संगठन ने आशय की मांग की। इसी को आधार मानकर प्रधान मुख्य कार्मिक ने विशेष आकस्मिक अवकाश देने के संबंध अंतरिम आदेश लेटर जारी कर दिया।

कृष्ण मोहन प्रसादन ने दक्षिण पूर्व रेलवे के समस्त रेल मंडलों के रेल प्रबंधकों को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने मुख्य कार्मिक अधिकारी द्वारा 13 मई को जारी अंतरिम आदेश संख्या एसईआर/पी-एचक्लू का अनुपालन करने की मांग की है। जिससे प्रभावित कर्मचारियों को जल्द राहत मिले।

उत्तराखंड़: पुलिसकर्मी नाराज, ग्रेड पे मामले में निर्णय ना होने पर ब्लैक मास्क पहनकर कर रहे विरोध

0

देहरादून, कोरोनाकाल में रातदिन अफनं ड्यूटी पर लगे प्रदेश के पुलिसकर्मी हताश है, उनकी हताशा का कारण ग्रेड पे को लेकर है, प्रदेश के पुलिस जवानों का ग्रेड पे में हुई कटौती के मामले को लेकर अब सब्र का बांध टूटने लगा है हालांकि पुलिस मुख्यालय स्तर पर पहले ही इस विषय मे एक प्रस्ताव शासन को भेजा जा चुका है। उत्तराखंड में पुलिस जवानों के आंदोलन का ये दूसरा दौर माना जा रहा है।

इससे पहले जवानो ने विरोध दर्ज कराते हुये कई वर्ष पहले काली फीती बांधते हुये विरोध दर्ज कराया था।आज कई वर्षों बाद काली फीती को काले मास्क की शक्ल देते हुये विरोध दर्ज कराना शुरु कर दिया गया है। वजह प्रमोशन नहीं होने पर मिलने वाले ग्रेड पे में भी भारी कटौती कर दी गई है। कांस्टेबल को 20 साल की सेवा करने के बाद 4600 नहीं बल्कि 2800 रुपये का ग्रेड पे ही दिया जाएगा।।पुलिसकर्मियों के विरोध व समस्या को देखते हुये सीएम ने मामले के निस्तारण के लिये कमेटी का गठन कर दिया था लेकिन अभी तक कमेटी ने क्या निर्णय लिया और कल निकला ये स्पष्ट नही हो सका है। ऐसे समझें ग्रेड वेतनमान को
कांस्टेबल को 10 साल की सेवा करने पर हेड कॉस्टेबल रैंक का ग्रेड पे दिया जाता है।
कांस्टेबल को 20 साल की सेवा करने पर सब इंस्पेक्टर रैंक का ग्रेड पे दिया जाता है।


राज्य के पुलिस विभाग में कांस्टेबल के प्रमोशन की प्रक्रिया कई वर्षों से चली आ रही है। लेकिन प्रमोशन नहीं मिलने की स्थिति में तीन पदों का ग्रेड वेतनमान अनिवार्य रूप से दिया जाता है। नया आदेश के अनुसार उनके ग्रेड पे में 1800 रुपये ग्रेड पे तक की कटौती होगी, 7वां वेतनमान आयोग ने इसमें संशोधन कर स्पष्ट कर दिया था कि 10 साल के संतोषजनक कार्य पर 2400 रुपये ग्रेड पे 20 साल की सेवा करने पर 4600 रुपये ग्रेड पे और 30 साल संतोषजनक सेवा करने पर 4800 रुपये ग्रेड पे दिया जाएगा।

अब जारी लिखित आदेश में कहा गया है कि कांस्टेबल को 20 साल की संतोषजनक सेवा करने पर 2800 रुपये ग्रेड वेतनमान दिया जाएगा। सीधे तौर पर 1800 रुपये की कटौती की गई है।
पुलिस महानिदेशक ने कहा है कि मामले के लिए सीएम तीरथ ने कमेटी बना दी थी।जल्द ही मामले में पैरवी करते हुए उचित समाधान जवानों का कराया जाएगा।जवानों की मांग जायज़ है।