Thursday, May 15, 2025
Home Blog Page 1547

खास खबर : कुमाऊं एवं गढ़वाल के विभिन्न निर्माण कार्यो के लिए वित्तीय स्वीकृति

0

देहरादून, मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने उत्तराखण्ड राज्य पर्यटन विकास परिषद हेतु 25 करोड़ 50 लाख रूपये की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति के साथ ही धनराशि अवमुक्त करने हेतु स्वीकृति प्रदान की।
मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने देहरादून जनपद के विधानसभा क्षेत्र मसूरी के तीन विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए 01 करोड़ 93 लाख रूपये की स्वीकृति दी है। विधानसभा क्षेत्र सहसपुर में नगर निगम क्षेत्र में चन्द्रबनी के अंतर्गत वाइल्ड लाईफ मुख्य मार्ग से चोयला मार्ग के चौड़ीकरण व नाला निर्माण कार्य हेतु मुख्यमंत्री श्री तीरथ ने 02 करोड़ 98 लाख रूपये की स्वीकृति दी है। विधानसभा चकराता में दो निर्माण कार्यों के लिये 1 करोड़ 15 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की है।

मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने ऊधमसिंह नगर जनपद के विधानसभा क्षेत्र नानकमत्ता के अंतर्गत टेडाघाट-चन्देली मोटर मार्ग के पुनर्निर्माण के लिए 01 करोड़ 32 लाख रूपये की स्वीकृति दी हैं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने विधानसभा क्षेत्र खटीमा के अन्तर्गत तीन विभिन्न निर्माण कार्यों के लिये 02 करोड़ 94 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की है। जसपुर क्षेत्र के अतंर्गत काशीपुर मेन मार्ग के सुदृढ़ीकरण के लिए मुख्यमंत्री द्वारा 03 करोड़ 51 लाख रूपये की स्वीकृति दी गई। गदरपुर विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत तीन विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए भी मुख्यमंत्री ने 05 करोड़ 20 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की है।

मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने जनपद अल्मोड़ा के विधानसभा क्षेत्र अल्मोड़ा में विकासखण्ड भौंसियाछाना के अंतर्गत सल्ला भाट कोट से सूकना सल्यूणी तक मोटर मार्ग निर्माण हेतु 01 करोड़ 36 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की। इसके साथ ही कसार देवी से ग्राम माठ तक मोटर मार्ग निर्माण के लिये 46 लाख रूपये एवं बाड़ेछीना-सेराघाट से बिनूक बतलचौरा तक मोटर मार्ग निर्माण हेतु 32 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की है। विकासखण्ड हवालबाग में दामूदारा से सरसों तक लिंक मोटर मार्ग निर्माण हेतु 50 लाख रूपये की स्वीकृति मुख्यमंत्री द्वारा दी गयी है।
मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने जनपद उत्तरकाशी के गंगोत्री विधानसभा के अंतर्गत दो निर्माण कार्यों के लिये 60.63 लाख रूपये एवं विधानसभा क्षेत्र यमानोत्री के अंतर्गत चिल्यालीसौड़-जोगथ मोटर मार्ग में क्षतिग्रस्त दीवारों के निर्माण हेतु 47.42 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की है।

मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने पौड़ी जनपद के पौड़ी विधानसभा में दो निर्माण कार्यों हेतु 85 लाख रूपये एवं हरिद्वार जनपद के लक्सर विधानसभा क्षेत्र में ग्राम रणजीतपुर से सिद्ध बाबा की ओर सड़क मार्ग निर्माण हेतु 01 करोड़ 17 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की है। मुख्यमंत्री ने जनपद पिथौरागढ़ के थाना नाचनी के प्रशासनिक भवन एवं आवासों के निर्माण हेतु 02 करोड़ 56 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की है। मुख्यमंत्री श्री तीरथ ने जनपद बागेश्वर के विधानसभा क्षेत्र बागेश्वर के विकासखण्ड गरूड़ के अंतर्गत डंगोली-सातसिलिंग के डामरीकरण हेतु 01 करोड़ 22 लाख एवं पाण्डेखड़क-खडेरिया मोटर मार्ग के डामरीकरण हेतु 01 करोड़ 21 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की है।

समर्पण दिवस : बाबा हरदेव सिंह की प्रेरणा से संत निरंकारी मिशन आज भी निर्बाध गति सेवा भाव और समाजोत्थान के कार्यो में संलग्न

0

(सतीश पुंडीर )

देहरादून, संत निरंकारी मिशन के इतिहास में आज ‘समर्पण दिवस’ है, इस दिन 13 मई 2016 को निरंकारी बाबा हरदेव सिंह जी महाराज ने अपनी लीला के द्वारा विदेशी धरती कनाडा के टोरंटो में अपने आप को प्रभु परमात्मा में विलीन कर दिया था, सतगुरु बाबा हरदेव सिंह जी महाराज ने 27 अप्रैल 1980 में निरंकारी मिशन की बागडोर संभाली, अपने जीवन में अनेक प्रकार के ऐसे कार्य किए जो समाज को समर्पित थे |

सबसे पहले 1986 से लेकर ब्लड डोनेशन कैंप लगाए, वर्ष 2021 तक लगभग 1500000 ब्लड यूनिट हो चुके हैं | पर्यावरण को बढ़ावा दिया और पर्यावरण दिवस के रुप में पेड़ लगाने का सिलसिला शुरू किया | इस दौरान 1986 से सफाई अभियान आरंभ किया गया जिसमें रेलवे स्टेशनों, श्मशान घाट, आईएसबीटी और शहर में जितने भी हॉस्पिटल हैं उनकी सफाई और सड़क के किनारे जो गंदे नाले होते हैं उनको भी निरंकारी भक्तों ने साफ करने का काम किया | 1986 से लगातार प्रत्येक महीने में यह सफाई कार्यक्रम आज भी निर्बाध गति से चल रहा है |

निरंकारी मिशन एक आध्यात्मिक मिशन है वह समाज सेवा में भी सबसे आगे रहता है | हाल में ही कोविड-19 के समय से संत निरंकारी मिशन ने केंद्र सरकार को 5 करोड रुपए की अनुदान राशि दी है, वही महाराष्ट्र को 5000000, पंजाब को 5000000, हरियाणा को 5000000 और उत्तराखंड सरकार को 5000000 की अनुदान राशि दी है |

पूरे भारतवर्ष में अपने निरंकारी सत्संग भवनओं को कोरेंटाइन सेंटर बनाने के लिए एवं वैक्सीन सेंटर बनाने के लिए भी सरकार से आग्रह किया है | संत निरंकारी मिशन ने इस महामारी के दौरान लंगर भी चलाएं, पीपीई किट वितरित की, उत्तर प्रदेश सरकार और दिल्ली सरकार को फिलहाल अभी दिल्ली में 1000 बेड का अस्पताल बना करके दिया है | बुराड़ी के आठ नंबर ग्राउंड में संत निरंकारी मिशन जहां सिलाई कढ़ाई केंद्र चलाता है वहां प्रत्येक महीने ब्लड डोनेशन कैंप भी लगाता है | मिशन इस कोविड-19 के समय में भी प्रत्येक महीने ब्लड डोनेशन कैंप पूरे भारतवर्ष में लगा रहा है |

निरंकारी बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के जीवन से प्रेरणा लेते हुए 13 मई को समर्पण दिवस मनाया जाता है |
क्योंकि निरंकारी बाबा हरदेव सिंह जी महाराज ने 36 वर्ष तक निरंकारी मिशन को नई दिशा दी है और समाज को जो दिशा देने का काम किया है यह बहुत ही काबिले तारीफ है | आज हम सतगुरु बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के जीवन से शिक्षाएं ले रहे हैं |

कोरोना अपडेट : आज फिर हुआ विस्फोट, 7127 मिले कोरोना मरीज, 122 की हुई मौत

0

देहरादून, राज्य में कोरोना संक्रमण लगातार तेज होता जा रहा है, प्रतिदिन कोरोना के आंकड़े विस्फोटख रूप में बढ़ रहे हैं, आज भीउत्तराखंड में 7127 नए कोविड संक्रमण के मामले सामने आए जबकि 122 लोगों की मौत हुई है और 574 लोग आज ठीक होकर घर गए |
अब तक उत्तराखंड में 4245 लोगो की मौत हो चुकी है |
राज्य में 78304 एक्टिव मरीजों की अब संख्या हो गई है |

आज राज्य में मिले जिलेवार मरीजों के आंकड़े :
देहरादून 2094, हरिद्वार 1354, नैनीताल 587, पौड़ी 361, टिहरी 508, उधमसिंहनगर 691 मामले आये , चमोली 297 , अल्मोड़ा 210 , चंपावत 177 , बागेश्वर 71 , पिथौरागढ़ 156, उत्तरकाशी 317 कोरोना मरीज आये |

खास खबर : सस्ते गल्ले की राशन दुकानें कोरोना कर्फ्यू में 14 मई से 18 मई तक खुलेंगी

0

देहरादून, उत्तराखंड में कोरोना संकट काल के बीच बड़ी खबर यह है कि मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने सभी अधिकारियों सभी सचिवों, आयुक्त कुमाऊं व गढ़वाल व जिलाधिकारियों को निर्देश दिए, जिसके अन्तर्गत कोविड-19 संक्रमण के नियंत्रण के लिए कोविड-19 फ्यू के दौरान राशन के सस्ते गल्ले की दुकानों के संचालन के संबंध में आदेश जारी किए हैं इसके तहत सार्वजनिक वितरण प्रणाली के खाद्यान्न वितरण को सरल बनाने के लिए राज्य की समस्त राशन के सस्ते गल्ले की दुकान है 14 मई से 18 मई तक सुबह 7:00 बजे से 10:00 बजे तक खुली रहेगी जबकि अन्य राशन की दुकानें कल यानी 14 मई को खोली जायेंगी |

 

मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत के निर्देशों के क्रम में कोविड कर्फ्यू दौरान राज्य की समस्त पीडीएस राशन  के सस्ते गल्ले की दुकानें दिनांक 14 May 2021 से 18 May 2021 तक प्रातः 07:00 बजे से प्रातः 10:00 बजे तक खुली रहेंगी।

मुख्यमंत्री ने राशन (सस्ते गल्ले की दुकान) के बंद रहने से गरीब परिवारों को हो रही परेशानी को देखते हुए मुख्य सचिव को सस्ते गल्ले की दुकानों के खुलने के दिन बढाने के निर्देश दिये थे।

मुख्यमंत्री के निर्देशों पर मुख्य सचिव श्री ओमप्रकाश ने इस संबंध में सभी जिलाधिकारियों और अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिये हैं। इसके अनुसार अब कोविड कर्फ्यू दौरान राज्य की समस्त पीडीएस राशन  के सस्ते गल्ले की दुकानें दिनांक 14 May 2021 से 18 May 2021 तक प्रातः 07:00 बजे से प्रातः 10:00 बजे तक खुली रहेंगी।

प्रेमनगर आश्रम उपलब्ध करायेगा चिकित्सा सेवाएं

0

हरिद्वार 13 मई (कुलभूषण)  क्वारंटीन सेन्टर के लिए श्री प्रेमनगर आश्रम देगा 200 बेड़ का भवन। हरिद्वार स्थित श्री प्रेमनगर आश्रम का समय-समय पर अपने सामाजिक दायित्वों एवं प्राकृतिक आपदाओं में आश्रम का योगदान हमेशा से ही उल्लेखनीय रहा है। आश्रम प्रबंधन समिति के महामंत्री रमणीक भाई ने बताया कि प्रदेश के कैबीनेट मंत्री एवं हरिद्वार जनपद के कोविड प्रभारी मंत्री श्री सतपाल महाराज जी की प्रेरणा से आश्रम प्रबंधन कमेटी सभी सुविधाओं से युक्त अस्थाई 200 बेड़ का एक भवन क्वारंटीन सेन्टर बनाने तथा एक एम्बुलेंस व क्वारंटीन सेन्टर में निशुल्क भोजन प्रदान करेगा। उन्होंने बताया कि आश्रम समय-समय पर आम जनमानस की सेवा के लिए हमेशा से तत्पर रहा है।

कोविड-19 वैश्विक महामारी के समय आश्रम शुरू से ही अग्रिम पंक्ति में खड़े होकर कार्य करता आया है। उन्होंने कहा कि 200 बेड़ का क्वारंटीन सेन्टर बनने से हरिद्वार वासियों को इसका लाभ प्राप्त होगा। इस अवसर पर प्रेमनगर आश्रम के प्रबन्धक रमणीक भाई ,पवन कुमार सहित पदाधिकारी मौजूद थे।

चलने में असहाय वृद्ध लोगों को वाहनो में ही वैक्सीनेशन की सुविधा उपलब्ध करा रहे है

0

हरिद्वार 13 मई (कुलभूषण)  ऋशिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय में कोविड-19 वैक्सीन सेन्टर पर पर इण्डियन रेडक्रास के सचिव डा0 नरेष चैधरी के नेतृत्व में रेडक्रास की टीम सक्रीय रूप से सहयोग कर रही है। इस समय इस सेन्टर पर 45 वर्श से अधिक आयु वर्ग तथा  वरिश्ठ नागरिक वर्ग एवं जिनको प्रथम वैक्सीन डोज लग चुकी है उनके लिये द्वितीय डोज वैक्सीन लगाई जा रही है।

सेन्टर चलने फिरने में असमर्थ लाभार्थियों को उनके परिवार के सदस्य वैक्सीन लगवाने के लिये वैक्सीन सेन्टर पर लेकर आ रहे है। उनके लिये रेडक्रास सचिव डा0 नरेष चैधरी द्वारा लाभार्थियो का पंजिकरण एवं सत्यापन उपरान्त गाडी में ही बैठे हुए रेडक्रास स्वयं सेवकों की सहायता से वैक्सीन लगवायी जा रही है इसके बाद ऐसे लाभार्थियों को गाडी में ही अवलोकन उपरान्त घर भेजा जाता है।

साथ ही साथ डा0 नरेष चैधरी ने ़ सेन्टर पर यह व्यवस्था भी की है कि जिन लाभार्थियों के पास आने जाने की व्यवस्था नहीे है और वो चलने फिरने में भी असमर्थ है उनके लिये डा0 चैधरी ने अपनी गाडी से ही वैक्सीन संेन्टर पर वैक्सीन लगवाने के उपरान्त उन्हें घर छोडने तक की व्यवस्था की है। वैक्सीनेषन संेन्टर पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा  एच बी  षाक्य ने स्वास्थ्य विभाग की टीम एवं रेडक्रास स्वयं सेवकों के कार्याे की सराहना करते हुए कहा कि प्रथम दिन से ही जबसे जनपद हरिद्वार में वैक्सीनेषन का कार्य प्रारम्भ हुआ है तब से लेकर आज तक डा0 नरेष चैधरी और उनकी रेडक्रास टीम द्वारा वैक्सीनेषन कार्य में बढ चढकर सहयोग किया जा रहा है।

आज वैक्सीनेषन सेन्टर पहुच कर महन्त दर्षनदास, महन्त प्रेमदास महन्त निरंजन दास महन्त दामोदर दास के साथ वैक्सीन लगवाई। संेटर पर रेडक्रास स्वयं सेवकों में विकास देषवाल, डा0 उर्मिला पाण्डेय पूनम संतोश  अनिल सिंह नेगी मोनिका सलोन, षैल्जा, ने सक्रिय सहभागिता की।

मेयर कार्यालय की सीलिंग गिरने के चलते बाल बाल बची मेयर

0

हरिद्वार 13 मई (कुलभूषण)  नगर निगम मेयर कार्यालय में आज उस समय हादसा होने से टल गया जब मेयर कार्यालय की सिलिंग अचानक गिर गयी मेयर प्रतिनिधि अषोक षर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की रोज की तरह आज दोपहर लगभग दो से ढाई बजे के बीच मेयर अनिता षर्मा अपने कार्यालय में बैठी निगम कर्मचारियो के साथ निगम कार्य निपटा रही थी की अचानक कार्यालय की सिंलिग छत से गिर गयी उस समय विभिन्न क्षेत्रों से मिलने के लिए नगर के लोग महिला व पुरूश भी कार्यालय में उपस्थित थे अषोक षर्मा ने बताया की अचानक हुयी इस दुर्घटना में मेयर समेत कोई चैटिल नही हुआ उस समय कार्यालय में निगम कर्मचारियो सहित मेयर प्रतिनिधि अषोक षर्मा मेयर पीआरओ देवेष  गौतम उपस्थित थे।

चीनी मिलों में लगेंगे मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन के प्लांट: स्वामी यतीस्वरानंद

0

हरिद्वार 13 मई (कुलभूषण )  कोरोना महामारी के इस संकट में ऑक्सीजन की सबसे ज्यादा मांग है और कई मरीज व हॉस्पिटल ऑक्सीजन की किल्लत से जूझ रहे हैं, ऐसे में गन्ना मंत्री स्वामी यतीस्वरानंद की पहल राहत देने वाली है। प्रदेश की चीनी मिलो में ऑक्सीजन उत्पादन की संभावनाओं को देखते हुए उन्होंने विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया था कि जिस प्रकार महाराष्ट्र के उस्मानाबाद की शुगर मिल में ऑक्सीजन प्लांट चल कर रहा है, उसी प्रकार प्रदेश की चीनी मिलों में भी ऑक्सीजन प्लांट की संभावनाओं को तलाश कर तत्काल काम किया शुरू किया जाए। इसके लिए उन्होंने गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग सचिव चंद्रेश कुमार को पत्र लिखकर कार्यवाही को निर्देशित किया।

स्वामी यतीस्वरानंद द्वारा महाराष्ट्र के उस्मानाबाद की धाराशिव चीनी मिल प्रबंधन से दूरभाष पर वार्ता कर पूरी जानकारी ली गयी। मंत्री श्री स्वामी ने उत्तर प्रदेश की चीनी मिलों के बारे में भी जानकारी जुटाई तो संज्ञान में आया कि वहाँ भी दर्जन भर चीनी मिलो में ऑक्सीजन प्लांट लगाया जा रहा है। इस संबंध में उन्होंने उत्तर प्रदेश के गन्ना मंत्री सुरेश राणा से वार्ता की और जानकारी ली।

जिससे पता चला के एथेनॉल का उत्पादन कर रही चीनी मिलों ऑक्सीजन प्लांट आसानी से लगाया जा सकता है। इसके लिए उन्होंने विभाग को तीव्रता से काम करने को कहा तो नतीजन अब स्वामी के प्रयास से हरिद्वार जनपद की दो चीनी मिल जो पहले से ही इथेनॉल का उत्पादन कर रही थी उन्होंने मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन उत्पादन के लिए सहमति जताई है और लक्सर शुगर मिल व उत्तम शुगर मिल ने ऑक्सीजन प्लांट लगाने की पहल कर दी है। जल्द ही दोनों शुगर मिलों में ऑक्सीजन प्लांट का काम शुरू होगा। इससे प्रदेश को कोरोना महामारी के संकट में बड़ी राहत मदद मिलेगी। आमजन को भी ऑक्सीजन आसानी से सुलभ होगी स्वामी ने बताया कि दोनों शुगर मिलों में ऑक्सीजन प्लांट शुरू होने पर बड़ी मात्रा में ऑक्सीजन का उत्पादन होगा, जिससे राज्य को ऑक्सीजन की आपूर्ति होगी।

उन्होंने बताया कि सार्वजनिक व सहकारी क्षेत्र की चीनी मिलों में भी ऑक्सीजन पालन लगाने की संभावनाओं पर काम चल रहा है।

उत्‍तराखंड : किसानों को राहत, गेहूं खरीद अवधि अब 25 मई तक बढ़ी

0

देहरादून, कोरोना की वजह से प्रदेश सरकार ने गेहूं की खरीद की अवधि 15 मई से बढ़ाकर 25 मई कर दी है। खाद्य मंत्री बंशीधर भगत के निर्देश पर शासन ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। कोरोना संकट काल में सरकार ने किसानों को राहत दी है। गेहूं खरीद की समय सीमा में 10 दिन की वृद्धि की गई है। प्रदेश में गेहूं खरीद के लिए 241 केंद्र बनाए गए हैं।

इनमें खाद्य विभाग के 45, सहकारी संघ के 167, नैफेड के 19 व एनसीसीएफ के 10 खरीद केंद्र हैं। सरकार ने गेहूं के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य 1975 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है। इसके साथ ही प्रति क्विंटल 20 रुपये बोनस भी दिया जा रहा है। खाद्य मंत्री बंशीधर भगत ने बताया कि किसानों को गेहूं का तुरंत भुगतान सरकार की प्राथमिकता है। अब तक प्रदेश में चालू रबी विपणन सत्र 2021-22 में अब तक 41121.19 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई। कुमाऊं मंडल में 40536.34 मीट्रिक टन और गढ़वाल मंडल में 584.85 मीट्रिक टन खरीद की गई।

किसानों को भुगतान के लिए सरकार 185 करोड़ की राशि जारी कर चुकी है। विभागीय अधिकारियों को किसानों को गेहूं के मूल्य का समय पर भुगतान करने की हिदायत दी गई है। कोआपरेटिव सोसाइटी का पिछले तीन साल से लेबर व ढु़लाई का बकाया 18 करोड़ इसी हफ्ते जारी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विभाग के पास 30 लाख बोरे उपलब्ध हैं। इन्हें खरीद केंद्रों को आवंटित किया जा चुका है, खाद्य मंत्री बंशीधर भगत ने बताया कि मुख्यमंत्री दाल पोषित योजना निरंतर जारी रखी जाएगी। इसमें पहली बार दाे किलो चना दाल सभी 23 लाख राशनकार्डधारकों को दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इसके बाद जो भी दालें केंद्र सरकार से उपलब्ध होंगी, वह आगामी महीनों में उपलब्ध कराई जाएंगी

सरकारी नौकरी: एम्स ऋषिकेश ने नर्सिंग ऑफिसर समेत विभिन्न 700 पदों पर निकाली भर्ती, इंटरव्यू के आधार पर होगा सिलेक्शन

0

ॠषिकेश, ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एम्स) ऋषिकेश ने नर्सिंग ऑफिसर समेत विभिन्न 700 पदों पर निकाली भर्ती, बिना परीक्षा इंटरव्यू के आधार पर होगा सिलेक्शन |

ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (एम्स), ऋषिकेश ने नर्सिंग ऑफिसर, टेक्निकल असिस्टेंट समेत विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए कुल 700 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक कैंडिडेट्स एम्स की ऑफिशियल वेबसाइट -airrishikesh.edu.in के जरिए आवेदन कर सकते है।

इन पदों के लिए कैंडिडेट्स का सिलेक्शन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। कैंडिडेट्स 10 मई से 31 मई 2021 तक (सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच) वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं।

पदों की संख्या- 700

पद संख्या
नर्सिंग ऑफिसर (स्टाफ नर्स ग्रेड- II) 300
जूनियर रेजिडेंट 200
टेक्निकल असिस्टेंट 100
सीनियर रेजिडेंट- 100
योग्यता

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स किसी मान्यता प्राप्त इंस्टिट्यूट या यूनिवर्सिटी से बीएससी (ऑनर्स) नर्सिंग या बीएससी नर्सिंग या बीएससी (पोस्ट-सर्टिफिकेट) या पोस्ट-बेसिक बीएससी नर्सिंग या डिप्लोमा इन जनरल नर्सिंग मिडवाइफरी का कोर्स पास होने चाहिए।

इसके अलावा स्टेट / इंडियन नर्सिंग काउंसिल में नर्सेज एंड मिडवाइफ के रूप में रजिस्टर्ड होना चाहिए। ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।

सिलेक्शन प्रोसेस

इन पदों के लिए कैंडिडेट्स का सिलेक्शन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

जरूरी तारीख-

वॉक-इन-इंटरव्यू की तारीख 10 मई से 31 मई
समय सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक
वेन्यू : एम्स ऋषिकेश में डीन एकेडमिक्स
ऐसे करें आवेदन-

इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स इन पदों के लिए ऑफिशियल वेबसाइट aiimsrishikesh.edu.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।