Tuesday, May 13, 2025
Home Blog Page 1361

“स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीर फुनकू का जन्म उत्सव आज

0

बलराम सिंह चौहान ने अवगत कराया की आज का दिन हमारे परिवार और जौनसार-बाबर के लिए बड़ा खास दिन हैं। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीर फुनकू जी का आज 111वां जन्म उत्सव को बड़े हर्ष, उल्लास, उमंग के साथ स्थान कालसी गेट, स्थित सम्राट अशोक शिलालेख के प्रांगण में मनाया जा रहा है। जिसमं मुख्य अतिथि माननीय श्री प्रीतम सिंह जी एवं श्री अनंत राम चौहान, आईपीएस, पूर्व IG होंगे।

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीर फुनकूजी जो कि मेरे दादा जी थे, का आजादी के समय पर विशेष योगदान रहा है जिस योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। न केवल जौनसार- बावर के लिए बल्कि पूरे भारतवर्ष के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं। उनके त्याग और समर्पण को सदैव याद रखा जाएगा।
आप सभी क्षेत्र वासियों को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीर फुनकू जी के जन्म उत्सव की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
श्री बलराम सिंह चौहान
पोत्र वीर फुनकूजी

रेडमी के इस फोन पर मिल रही 4,500 तक की छूट, एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत कर सकते हैं 10 हजार तक की बचत

0

नई दिल्ली। दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन और फ्लिपकार्ट (Amazon and Flipkart) पर इन दिनों स्वतंत्रता दिवस की सेल चल रही है। इन ऑनलाइन सेल में सभी प्रोडक्ट्स पर छूट मिल रही है। इसी तरह दिग्गज चीनी कंपनी शाओमी की भी Xiaomi Independence Day Sale 5 अगस्त से शुरू हो चुकी है। आज इस सेल का अंतिम दिन है। इस सेल में कंपनी के ढेरों स्मार्टफोन्स (Smartphones), टीवी (TV) और दूसरे प्रॉडक्ट्स पर छूट मिल रही है। इस सेल के लिए Xiaomi ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के साथ साझेदारी की है और SBI card के साथ शॉपिंग करने पर 3 हजार रुपये तक Instant Discount दिया जा रहा है। इस सेल में कंपनी के पॉप्युलर Redmi Note 10 Pro Max पर बंपर छूट है और इस फोन को 4,500 रुपये तक की छूट के साथ लिया जा सकता है।

कई ऑफर्स के साथ लिया जा सकता है रेडमी नोट

10 Redmi Note 10 Pro max को इस सेल में कई सारे ऑफर्स के साथ लिया जा सकता है। यूं तो आमतौर पर इस स्मार्टफोन के 6 GB ram और 128 GB storage varient की कीमत 19,999 रुपये और 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 21,999 रुपये होती है। लेकिन शाओमी की इस सेल में इस फोन को HDFC bank credit card के साथ लेने पर 1,500 रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा। Mi Exchange प्रोग्राम के तहत आप फोन पर 10 हजार रुपये तक बचा सकते हैं। रेडमी नोट 10 प्रो मैक्स स्मार्टफोन को सेल में लेने पर मी ऑटोमैटिक सोप डिस्पेन्सर (automatic soap dispenser) फ्री मिलेगा। बजाज फिनजर्व लिमिटेड (Bajaj Finserv Limited) EMI नेटवर्क कार्ड से फोन को नो-कॉस्ट EMI पर लिया जा सकता है। SAVE400 कोड के साथ Mobikwik के जरिए पेमेंट करने पर 400 रुपये कैशबैक मिलेगा।

 

स्क्रीन टूटने पर फ्री रिप्लेसमेंट

शाओमी की इस सेल में Redmi Note 10 pro max पर Mi Screen Protect ऑफर के साथ फोन की स्क्रीन टूटने या खराब होने पर साल में 2 बार Free exchange हो जाएगी। इसके अलावा 349 रुपये वाला जियो प्लान रिचार्ज करने पर 10 हजार रुपये तक के jio benefits भी इस सेल में फोन को खरीदने पर मिलेंगे। इस फोन को डार्क नाइट (Dark night), ग्लेशियल ब्लू (Glacial blue) और विंटेज ब्रॉन्ज कलर (Vintage bronze color) में लिया जा सकता है।

देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक में पाएं नौकरी करने का मौका, खुलने जा रही हैं कई सारी ब्रांचेस

0

नई दिल्ली, पीटीआइ। देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC बैंक ने MSME सेक्टर पर ध्यान देने के लिए और इस क्षेत्र में अपनी पहुंच को और अधिक मजबूत करने के लिए, 500 नए रिलेशनशिप मैनेजर की नियुक्ति का फैसला किया है। HDFC बैंक ने 575 डिस्ट्रिक में अपनी MSME शाखा सेवाओं को विस्तार देने के उद्देश्य से यह कदम उठाया है। अभी तक 545 जिलों में बैंक के MSME वर्टिकल शाखाएं संचालित हो रही थीं, जिन्हें इस वित्तीय वर्ष के अंत तक 575 या उससे अधिक जिलों में विस्तारित किया जाएगा। इन कर्मचारियों की नियुक्ति के बाद बैंक की MSME शाखाओं में कुल कर्मचारियों की संख्या बढ़कर 2,500 हो जाएगी। जून के आखिर तक बैंक के कुल कर्मचारियों की संख्या 1.23 लाख थी।

बिजनेस बैंकिंग और हेल्थकेयर फाइनेंस के वरिष्ठ कार्यकारी उपाध्यक्ष सुमंत रामपाल ने सोमवार को अपने बयान में कहा कि , “हम अपनी MSME शाखाओं का विस्तार 545 जिलों से बढ़ाकर 575 जिलों तक कर रहे हैं। जिस कारण से चालू वित्त वर्ष में MSME शाखा में 500 से अधिक लोगों की नियुक्ति की जाएगी। इससे इस शाखा में कुल कर्मचारियों की संख्या 2,500 से बढ़ कर थोड़ा अधिक हो जाएगी”।

रामपाल ने कहा कि “बैंक पिछले दो वर्षों से MSME क्षेत्र पर अपना ध्यान केंद्रित कर रहा है। और महामारी के बाद जब सरकार ने छोटे व्यवसायों को आपातकालीन क्रेडिट लाइन गारंटी योजना के साथ संकट से निपटने में मदद करने के लिए उपाय अपनाने शुरू किए तब से हमने इस पर और अधिक ध्यान देना शुरू कर दिया था। हमारी टीम शाखाओं के विस्तार के लिए जिलों का चुनाव कर चुकी है, हालांकि इन जिलों में बैंक की नियमित शाखाएं भी हैं पर MSME क्षेत्र पर अलग से ध्यान दिए जाने की जरूरत है”। फिलहाल HDFC बैंक 630 शाखाओं का संचालन कर रहा है, जिनमें से 545 शाखाओं पर स्पेशल MSME काउंटर की सुविधा उपलब्ध है

UPES देहरादून परिसर में प्रवेश शुरू, इच्छुक छात्र ऐसे कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

0

 देहरादून। यूनिवर्सिटी आफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज (यूपीईएस) देहरादून परिसर में दाखिले के इच्छुक देशभर के छात्र-छात्राएं बीटेक, बीटेक एलएलबी, ला व बीफार्मेसी आदि पाठ्यक्रमों के लिए 20 अगस्त तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यूपीईएस में नया शैक्षणिक सत्र एक सितंबर 2021 से शुरू होगा। सभी विषयों में प्रवेश के लिए मानदंड सरल हैं। कोरोना संक्रमण के चलते प्रवेश परीक्षाएं नहीं होंगी। उसके स्थान पर छात्र 12वीं कक्षा के बोर्ड के अंकों के माध्यम से या जेईई, क्लैट, एलएसएटी जैसे राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा के स्कोर के माध्यम से संबंधित पाठ्यक्रम में आवेदन कर सकते हैं।

यहां करें छात्र-छात्राएं आवेदन

अंकों के आधार पर प्रवेश देने की विवि की पहल न केवल प्रवेश परीक्षा के दबाव को दूर कर छात्रों की मदद करेगी, बल्कि यह सलेक्शन में लगने वाले समय को भी कम करेगी। दाखिले की प्रक्रिया के बारे में अधिक जानकारी के लिए छात्र विवि की वेबसाइट https://www.upes.ac.in/ पर जाएं। इसके अलावा विवि की दाखिला वेबसाइट https://admission.upes.ac.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। छात्र किसी भी प्रश्न या स्पष्टीकरण के लिए टोल फ्री नंबर 18001028737 पर संपर्क कर सकते हैं।

शुल्क में रियायत और छात्रवृत्ति

विवि ने अपने छात्रवृत्ति कार्यक्रम को जारी रखते हुए शैक्षणिक वर्ष 2021 के लिए लड़कियों के लिए 20 फीसद छात्रवृत्ति की घोषणा की है। उत्तराखंड में रहने वाले छात्रों को 33 फीसद की रियायत दी जाएगी। छात्राओं को रियायत पर अतिरिक्त 20 फीसदी छात्रवृत्ति दी जाएगी।

छात्रों को कोविड छात्रवृत्ति

शिक्षण शुल्क (ट्यूशन फीस) पर 20 फीसद तक की छात्रवृत्ति कोविड फ्रंटलाइन योद्धाओं, डाक्टरों, नर्सों, नगर निकायों के कर्मचारियों, सैनिकों, अर्ध सैनिक बलों, पुलिस आदि के बच्चों को दी जाएगी। कोविड-19 महामारी में माता-पिता में से किसी एक को खोने वाले छात्र को समग्र शुल्क माफ होगा। शिक्षकों के बच्चों के लिए भी एक साल की ट्यूशन फीस पर 20 फीसद तक स्कालरशिप दी जाएगी।

यह है यूपीईएस की बड़ी उपलब्धि

विवि के कुलपति डा. सुनील राय ने बताया कि यूपीईएस की स्थापना वर्ष 2003 में उत्तराखंड विधानसभा के यूपीईएस एक्ट 2003 से हुई थी। यह यूजीसी से मान्यता प्राप्त यूनिवॢसटी है। विवि को एनएएसी से ग्रेड ‘ए’ मिला है। यूपीईएस को वैश्विक रूप से सम्मानित क्यूएस रेटिंग में नौकरी की योग्यता शैक्षणिक विकास के लिए फाइव स्टार मिले हैं।

उत्‍तराखंड में 44 हजार अभ्यर्थियों ने दी सहायक अध्यापक की परीक्षा, बनाए गए थे 95 केंद्र

राज्य में फिर बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, अगस्त 17 तक रहेगा लागू

0

देहरादून, वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर से अब निजात मिलने शुरू हो गयी, राज्य में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में काफी कमी आ गई है। लेकिन प्रदेश सरकार ने कोरोना कर्फ्यू को एक हफ्ते के लिए और बढ़ा दिया है। जिसके तहत अब प्रदेश में 17 अगस्त तक कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा।

हालांकि, इस दौरान राज्य सरकार ने कोई अतिरिक्त राहत नहीं दी है। ऐसे में जो नियम पिछले सप्ताह से लागू थे वही नियम इस सप्ताह भी लागू रहेंगे। ज्ञातव्य हो कि पिछले हफ्ते 10 अगस्त तक कोरोना कर्फ्यू को बढ़ाया गया था। जिसे बढ़कर 17 अगस्त की सुबह 6 बजे तक बढ़ा दिया है। शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल के अनुसार पूर्व में जारी की एसओपी में जो व्यवस्थाएं की गई थी, उन्ही व्यवस्थाओं को यथावत रखा जाएगा।

इन सबके अतिरिक्त पर्यटक स्थलों पर जाने वाले सैलानियों को कोविड-19 के नियमों का पालन करने के साथ ही आरटीपीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट या फिर वैक्सीनेशन की दोनों डोज लगने की रिपोर्ट अनिवार्य होगी।

10वीं व 12वीं के परीक्षार्थियों की परीक्षा फार्म भरने व परीक्षा शुल्क जमा करने की तिथि आगे बढ़ी

0

देहरादून। कोविड-19 के कारण उत्तराखण्ड सरकार ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षार्थियों के परीक्षा फार्म भरने व परीक्षा शुल्क जमा करने की तिथि आगे बढ़ा दी है। शिक्षा सचिव ने इसके आदेश जारी किए हैं। शिक्षा सचिव द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि कोरोना वायरस लॉकडाउन के दृष्टिगत वर्ष-2021 की परिषदीय परीक्षाओं का परीक्षाफल दो माह विलम्ब से 31 जुलाई 2021 तक घोषित होने के कारण वर्ष-2022 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट के संस्थागत एनं व्यक्तिगत परीक्षार्थियों की परीक्षा हेतु निर्धारित शुल्क के साथ आवेदन पत्र को अग्रसारित कराने की अंतिम तिथि परिवर्तित किया गया है।

अब हाईस्कूल इण्टर संस्थागत/ व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के आवेदन पत्र निर्धारित शुल्क के साथ 15 सितंबर 2021 तक अग्रसारित किए जा सकते हैं, वहीं विलम्ब शुल्क के साथ 20 सितंबर 2021 तक अग्रसारित किए जा सकेंगे। पहले यह तिथि संस्थागत के लिए 31 जुलाई तो वहीं व्यक्तिगत के लिए 14 अगस्त 2021 निर्धारित की गई थी।
वहीं खण्ड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में आवेदन पत्र व अन्य पत्रजात जमा करने की अंतिम तिथि 14 अगस्त व 28 अगस्त से बढ़ाकर 25 सितंबर 2021 कर दी गई है।

खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आवेदन पत्र व अन्य पत्रजात 27 सितंबर 2021 तक जमा किए जा सकेंगे, पहले यह तिथि 17 अगस्त व 30 अगस्त निर्धारित की गई थी।

मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा परिषद कार्यालय में आवेदन पत्र व अन्य पत्रजात जमा करने की अंतिम तिथि भी 20 अगस्त व 4 सितंबर से बढ़ाकर 30 सितंबर 2021 कर दी गई है। यह व्यवस्था केवल परिषदीय परीक्षा वर्ष 2022 के लिए लागू होगी।

 

 

BREAKING NEWS- कैंची धाम के पास ब्रेक फेल होने से कार के ऊपर पटली केमू बस

0

हल्द्वानी/ भवाली, सोमवार सुबह अल्मोड़ा-हल्द्वानी मार्ग पर कैंची धाम मंदिर के पास हल्द्वानी से जा रही एक केबू की बस के ब्रेक अचानक फेल हो गया। जिसके बाद बस अनियत्र होकर सामने से आ रही कार के ऊपर पलट गई। हादसे के बाद यात्रियों में हो-हल्ला मच गया।गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसे होने से बच गया। बस पटलने से करीब तीन घंटे तक यातायात बदं रहा है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो जाम को खुलवाया गया। जानकारी देेते हुए कोतवाल योगेश उपाध्याय ने बताया कि बस का ब्रेक फेल हो गया जिससे वह के कार के ऊपर चढ़ गई। बस में सवार 8 लोगों को सुरिक्षत बाहर निकाल लिया गया।

स्वतंत्रता दिवस से पहले आतंकियों की कायराना हरकत,बीजेपी नेता और उनकी पत्नी की गोली मारकर हत्या

0

जम्मू, स्वतंत्रता दिवस से पहले कुलगाम में भाजपा नेता और उनकी पत्नी की आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। भाजपा नेता अनंतनाग जिले के लाल चौक इलाके में रहते थे। एक अधिकारी ने बताया कि अनंतनाग के लाल चौक इलाके में संदिग्ध आतंकियों ने भाजपा नेता सरपंच गुलाम रसूल डार और उनकी पत्नी जवाहर बानो को गोली मार दी। घटना के बाद दोनों को अस्पताल ले जाया गया पर उनकी मौत हो गई।

जम्मू कश्मीर के बीजेपी नेता अल्ताफ ठाकुर ने गुलाम रसूल डार और उनकी पत्नी की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि गुलाम रसूल डार कुलगाम के बीजेपी किसान मोर्चा के अध्यक्ष थे। बीजेपी के पदाधिकारी होने के अलावा गुलाम रसूल डार सरपंच भी थे। उन्हें पिछले दिनों ही हुए पंचायत चुनावों में चुना गया था। वह कुलगाम जिले के रेडवानी गांव के रहने वाले थे। बीते साल उन्होंने जिला विकास परिषद का चुनाव भी लड़ा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

किश्तवाड़ से हिजबुल के दो आतंकवादी गिरफ्तार

उधर, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आज जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले से हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया। किश्तवाड़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शफकत हुसैन ने बताया कि दछन के सोंदर गांव से हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि दोनों स्थानीय रूप से हिजबुल आतंकवादी संगठन में शामिल हुए थे। उनके खुलासे पर, आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां होने की संभावना है। गिरफ्तार आतंकवादियों की पहचान सोनदर के यासिर हुसैन और दछन के तनद्दर निवासी उस्मान कादिद के रूप में की गयी है।

हरिद्वार के वरिष्ठ समाज सेवी जगदीश लाल पाहवा बने राष्ट्रीय हनुमान दल के गढ़वाल क्षेत्रीय प्रभारी

0

हरिद्वार 9 जुलाई (कुलभूषण)  राष्ट्रीय हनुमान दल नॉएडा गौतमबुद्ध नगर उत्तर प्रदेश अखण्ड हिन्दू राष्ट्र निर्माण, जनसँख्या नियंत्रण कानून, गौ रक्षा, धर्म रक्षा, नारी रक्षा, संत रक्षा, राष्ट्र सेवा मानव सेवा के लिए समर्पित एवं दृढ़ संकल्पित है |
राष्ट्रीय हनुमान दल की कोर कमेटी, राष्ट्रीय संस्थापक एवं अध्यक्ष रोहित सिंह हिन्दू एवं राष्ट्रीय संरक्षक परम श्रद्धेय महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश जी महाराज जी की अनुशंसा पर समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा के संस्कार, नम्रता, हिन्दू समाज के प्रति श्रद्धा और समाज के प्रति भावना को देखते हुए नियुक्ति पत्र देकर गढ़वाल क्षेत्रीय प्रभारी पद पर नियुक्त किया गया |
उक्त आयोजन में रोहित सिंह (राष्ट्रीय अध्यक्ष), पंकज सिंह (राष्ट्रीय संयोजक), जितेंद्र सिंघल (राष्ट्रीय संगठन महामंत्री), चरण सिंह रावल (राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष), सुनील सिंह राठौर (गुजरात प्रदेश अध्यक्ष) हिरा लाल कश्यप (पूर्व राजयमंत्री -उ०प्र०अध्यक्ष), प्रदीप कुमार तेवतिया (प्रदेश महासचिव उ०प्र०) एवं राष्ट्रीय हनुमान दल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित रहे |

कोरोना : उत्तराखण्ड़ में आज मिले 31 संक्रमित, एक की मौत, सक्रिय मामले घटकर 446 पहुँचे

0

देहरादून, उत्तराखंड में आज सोमवार को बीते 24 घंटे में 31 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं, एक मरीज की मौत हुई है। जबकि 47 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया। वहीं, सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 446 पहुंच गई है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, सोमवार को 21986 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। तीन जिलों अल्मोड़ा, पौड़ी और रुद्रप्रयाग में एक भी संक्रमित मरीज सामने नहीं आया है। वहीं, बागेश्वर में दो, चमोली, नैनीताल, टिहरी और ऊधमसिंह नगर में एक-एक, चंपावत और उत्तरकाशी में तीन-तीन, देहरादून में 11, हरिद्वार और पिथौरागढ़ में चार-चार मरीज सामने आए हैं।  वहीं 12 दिन बाद एक मरीज की मौत हुई है। इससे पहले 27 जुलाई को दो की मौत हुई थी।

प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 342423 हो गई है। इनमें से 328569 लोग ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के चलते अब तक कुल 7368 लोगों की जान जा चुकी है।