Wednesday, May 14, 2025
Home Blog Page 1360

उत्तराखंड में 30 अगस्त तक आवेदन युवाओं को स्वरोजगार ऋण वितरण

0

–मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को ‘जब सीएम हो साथ तो बन जाए हर बात’’ कार्यक्रम में किया वादा, छात्रों से वर्चुवली संवाद कर सफलता के लिए लक्ष्य निर्धारित करने को कहा

– बोले, युवाशक्ति देश की ताकत, समय का बेहतर सदुपयोग कर प्राप्त कर सकते हैं बीता हुआ समय लौटकर नहीं आता है, इसलिये समय के साथ चलकर उसकी उपयोगिता को समझना जरूरी

–कहा , वंदना कटारिया ने महिला हॉकी में प्रदेश का नाम रोशन किया है, उनकी सफलता पर 25 लाख का पुरस्कार दिया गया है

–युवाओं की खेल प्रतिभाओं के विकास के लिये प्रदेश की खेल नीति तैयार की जायेगी, खेलों के लिये अवस्थापना सुविधाओं का विकास किया जायेगा

 

-मुख्यमंत्री ने युवाओं का आहवान किया कि जीवन में सफलता प्राप्त कर जिस क्षेत्र में भी कार्यरत रहें अपने परिवेश,प्रदेश व देश का नाम रोशन कर लोगों की भावनाओं से जुड़कर समाज का बेटा बनने का प्रयास करें।

 

देहरादून, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित कैम्प कार्यालय में ‘‘जब सीएम हो साथ तो बन जाए हर बात’’ कार्यक्रम के तहत जनपद उधमसिंह नगर के विभिन्न स्कूलों के छात्रों से वर्चुवली संवाद किया। मुख्यमंत्री ने उनसे जीवन में सफलता के लिए अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित करने को कहा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी युवाशक्ति देश की ताकत है। युवा समय का बेहतर सदुपयोग कर जीवन में सफलता के सोपान प्राप्त कर सकते हैं। बीता हुआ समय लौटकर नहीं आता है, इसलिये समय के साथ चलकर उसकी उपयोगिता को समझना जरूरी है।

मुख्यमंत्री ने युवाओं को जीवन में सफलता के लिये संकल्प लेने की सीख देते हुए कहा कि जब हम संकल्प में विकल्प की सोच लाते हैं तो सफलता की राह कठिन हो जाती है। हमें किसी भी कार्य के लिये संकल्प लेकर उसे पूरा करने का लक्ष्य बनाना होगा।

पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि साधारण परिवार में जन्मे इन महानुभावों ने देश व दुनिया को नई दिशा देने का कार्य किया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं को अपने अंदर नेतृत्व क्षमता विकसित करने पर भी ध्यान देना चाहिए। छात्र स्वयं का आंकलन करे। मुख्यमंत्री ने कहा कि व्यक्ति स्वयं से झूठ नहीं बोल सकता है।

वेबिनार में छात्रों से संवाद के दौरान उनके प्रश्नों का उत्तर देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में छात्रों को माध्यमिक शिक्षा के बाद बेहतर शिक्षा व्यवस्था के प्रयास किये जायेंगे। छात्राओं की बेहतर शिक्षा व्यवस्था के लिये महिला विश्वविद्यालय की स्थापना पर भी संभावनायें तलाशी जायेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं की खेल प्रतिभाओं के विकास के लिये प्रदेश की खेल नीति तैयार की जायेगी। खेलों के लिये अवस्थापना सुविधाओं का विकास किया जायेगा। उन्होंने कहा कि वंदना कटारिया ने महिला हॉकी में प्रदेश का नाम रोशन किया है। उनकी सफलता पर 25 लाख का पुरस्कार दिया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड देश का मस्तक है, सांस्कृतिक केन्द्र है। इस देवभूमि के युवाओं का भविष्य बेहतर हो उन्हें अनुकूल अवसर उपलब्ध हो इसके लिये कारगर प्रयास किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य के युवाओं के हित में कोरोना के कारण पिछले एक वर्ष के दौरान प्रतियोगिता परीक्षा अधिकतम आयु पूरी करने वालों को आयु में एक वर्ष की छूट प्रदान की जाने की व्यवस्था की है। लोक सेवा आयोग, संघ लोक सेवा आयोग, एन.डी.ए, सीडीएस आदि प्रतियोगिता की प्रारम्भिक परीक्षा पास करने वाले युवाओं को मेन परीक्षा की तैयारी के लिये 50 हजार की धनराशि प्रदान किये जाने का निर्णय किया गया है। एमबीबीएस चिकित्सकों का इंटर्न भत्ता 7500 से 17000 किया गया है। द्वितीय विश्व युद्ध की वीरांगनाओं की पेंशन 8 हजार रू. से 10 हजार की गई है। हल्द्वानी में सैनिकों के आश्रितों के लिये छात्रावास की स्थापना की जायेगी। शीघ्र ही लगभग 24 हजार पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की जायेगी। 30 अगस्त तक आवेदक युवाओं को स्वरोजगार उपलब्ध कराने की योजना तैयार कर जिलाधिकारियों के माध्यम से एक ही स्थान पर कार्यक्रम आयोजित कर ऋण वितरण की कार्यवाही की जायेगी।

मुख्यमंत्री ने युवाओं का आहवान किया कि जीवन में सफलता प्राप्त कर जिस क्षेत्र में भी कार्यरत रहें अपने परिवेश,प्रदेश व देश का नाम रोशन कर लोगों की भावनाओं से जुड़कर समाज का बेटा बनने का प्रयास करें।

इस अवसर पर शिक्षा मंत्री अरविन्द पाण्डेय ने भी छात्रों से संवाद किया। जिन छात्रों ने मुख्यमंत्री से संवाद किया उनमें इंटर की छात्रा सौम्या शर्मा, छात्र विपिन काण्डपाल, हिमांशु बिष्ट, यश अग्रवाल, कु. अंजली रानी, कु. नवजोत, कु. अंजू, कु. सलोनी बोरा, वंश अग्रवाल, पार्थ अग्रवाल, अरूषा नाथ आदि प्रमुख रही।

छात्रों से वर्चुअल संवाद में स॔गठन महामंत्री अजेय, भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रभारी कुलदीप, अध्यक्ष कुंदन लटवाल, प्रदेश संयोजक सोशल मीडिया अमित नारंग भी उपस्थित थे।

बजट में निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति के किये जाए प्रयास, राजस्व हानि रोकने में किया जाए तकनीकि का प्रयोग : मुख्यमंत्री

0

–समयबद्धता के साथ हो बजट का आवंटन,आवंटित धनराशि के उपयोग में वित्तीय नियमों का कड़ाई से हो अनुपालन
–स्वरोजगार को बढ़ावा देने वाली योजनाओं पर दिया जाए विशेष ध्यान

देहरादून, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के वित्तीय प्रबंधन पर विशेष ध्यान देने, आय के संसाधनों को बढ़ाने, राजस्व हानि रोकने के प्रयासों के साथ ही बजट के निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति हेतु कारगर प्रयासों की जरूरत बतायी है। राज्य से गरीबी, बेरोजगारी एवं पलायन से मुक्ति के लिये संतुलित एवं समावेशी विकास पर भी ध्यान देने के निर्देश मुख्यमंत्री ने दिये है। राज्य की वार्षिक विकास दर, औद्योगिक विकास दर, कृषि एवं सम्बद्ध विकास दर को बढ़ाने के प्रयासों पर भी उन्होंने ध्यान देने को कहा है।
सोमवार को देर रत तक मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव, सचिव वित्त, वित्त के विभिन्न विभागों के उच्चाधिकारियों के साथ राज्य की वित्तीय स्थिति की समीक्षा की।

सचिव वित्त अमित नेगी ने व्यापक प्रस्तुतीकरण के माध्यम से राज्य की वित्तीय स्थिति आय-व्ययक आदि से सम्बन्धित विषयगत जानकारी मुख्यमंत्री के समक्ष रखी। उन्होंने बताया कि राजय का इस वर्ष का बजट 58 हजार करोड़ है।

मुख्यमंत्री ने राज्य में आय के संसाधनों तथा पूंजी निवेश को बढ़ाने के प्रयासों पर बल देते हुए कहा कि कोविड 19 के दृष्टिगत वित्तीय स्थिति पर भी इसका प्रभाव पड़ा है। बावजूद इसके बेहतर वित्तीय प्रबंधन के द्वारा हमें इस स्थिति में सुधार लाने के प्रयास करने होंगे।

मुख्यमंत्री ने आय के संसाधनों को बढ़ावा देने वाली योजनाओं के क्रियान्वयन, राज्य के 70 प्रतिशत वन भूमि से वन उपज आदि को आय के संसाधनों से जोड़ने, खनन की व्यवहारिक नीति बनाने, कर राजस्व आदि पर ध्यान देने पर बल दिया।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि जिन योजनाओं के लिये केन्द्र से वित्तीय मदद मिलनी है उनके प्रस्ताव तैयार किये जाए। उन्होंने उ0प्र0 से परिवहन, ऊर्जा एवं अन्य विभागों से सम्बन्धित प्रकरणों के त्वरित निस्तारण के भी निर्देश दिये।
इस अवसर पर मुख्य सचिव डॉ एस.एस. संधु, अपर मुख्य सचिव मनीषा पंवार, आनन्द वर्द्धन, अपर प्रमुख सचिव अभिनव कुमार, विशेष सचिव पराग मधुकर धकाते, प्रभारी सचिव वी षणमुगम, अपर सचिव अरूणेन्द्र सिंह चौहान, अमिता जोशी सहित कोषागार, ऑडिट, पेंशन स्टेट जी.एस.टी. स्टाम्प रजिस्ट्रेशन, राजिस्ट्रार सोसाइटी विभागों के उच्चाधिकारी मौजूद रहे |

कोरोना : उत्तराखंड़ में आज मंगलवार को 39 नए संक्रमित मिले, 41मरीज हुए ठीक

0

देहरादून, उत्तराखंड में आज मंगलवार को बीते 24 घंटे में 39 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं, एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है। जबकि 41 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया। वहीं, सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 444 पहुंच गई है।
राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, मंगलवार को 21332 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। दो जिलों टिहरी और ऊधमसिंह नगर में एक भी संक्रमित मरीज सामने नहीं आया है। वहीं, अल्मोड़ा, चमोली, नैनीताल, पिथौरागढ़ और रुद्रप्रयाग में दो-दो, बागेश्वर और चंपावत में तीन-तीन, देहरादून में 13, हरिद्वार में पांच, पौड़ी में एक और उत्तरकाशी में चार संक्रमित सामने आए हैं।

प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 342462 हो गई है। इनमें से 328610 लोग ठीक हो चुके हैं। जबकि कोरोना के चलते अब तक कुल 7368 लोगों की जान जा चुकी है।

प्रत्येक क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रही हैं महिलाएं : इंदु गुप्ता

0

हरिद्वार 10 अगस्त (कुलभूषण ) वैश्य बंधु समाज मध्य हरिद्वार द्वारा दयानन्द नगरी स्थित वैश्य बुधु लोहिया धर्मशाल में आयोजित बहरियाली तीज महोत्सव हर्षोल्लास व उल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान मेहंदी गीत व नृत्य तंबोला आदि प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया।

सभी को तीज की बधाई देते हुए अध्यक्ष इंदु गुप्ता व महामंत्री निधि बंसल ने कहा कि भारतीय संस्कृति एवं महिला शक्ति का दर्शाने वाले तीज पर्व को परंपरागत तरीके से महिलाएं मनाती चली आ रही है। समाज में हिंदू संस्कृति का प्रचार प्रसार त्यौहारों के माध्यम से भी किया जाता है। उन्होंने कहा कि महिलाएं प्रत्येक क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रही है। धर्मनगरी की हॉकी खिलाड़ी वंदना कटारिया ने देश दुनिया में राज्य का गौरव बढ़ाने का काम किया है। संरक्षक नरेश रानी गर्ग ने कहा कि तीज महोत्सव परंपरांओं का प्रतीक है।

उन्होंने कहा कि महिलाएं अपने आत्मविश्वास को त्यौहारों के माध्यम से समाज के समक्ष रखती हैं। महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए संगठित होकर ही महिलाओं को अपना योगदान देना चाहिए। हरियाली तीज महोत्सव हमारी संस्कृति को दर्शाने वाला पर्व है। इस अवसर पर निधि बंसल गरिमा अग्रवाल डाण्अंजलि गोयल अरूणा बंसल वंदना गुप्ता रेखा अग्रवाल विनिषा शालू मधु जैन नेहा जैन विनीषा गर्गए संध्या अग्रवाल आदि ने हरियाली तीज पर्व के महत्व पर अपने विचार रखे। इस अवसर सुधीर अग्रवाल राजीव गुप्ता आदि ने महिलाओं को तीज पर्व की बधाई दी।

सीनीयर सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी की बैठक सम्पन्न

0

हरिद्वार 10 अगस्त (कुलभूषण )ऑल इंडिया सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी मुख्यालय हरिद्वार की कोर कमेटी की बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर मधुसूदन अग्रवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक का  संचालन राष्ट्रीय महामंत्री राजीव राय ने किया इंजीनियर पीएस गोयल उपाध्यक्ष कहां कि स्वतंत्रता दिवस को भव्य तरीके से मनाया जाना चाहिए ।
वरिष्ठ नागरिक महासभा के अध्यक्ष इंजीनियर एसके गर्ग ने कहा कि संगठन को मजबूत बनाना चाहिए तथा ज्यादा से ज्यादा सदस्य को जोड़ना चाहिए उन्होने कहा मनुष्य के जीवन में संगठन का बड़ा महत्व है।

अकेला मनुष्य शक्तिहीन है । जबकि संगठित होने पर उसमें शक्ति आ जाती है। संगठन की शक्ति से मनुष्य बड़े.बड़े कार्य भी आसानी से कर सकता है। संगठन में ही मनुष्य की सभी समस्याओं का हल है। रोटेरियन राजीव राय राष्ट्रीय महामंत्री ने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए पेड़ों का लगाना आवश्यक है प्रत्येक व्यक्ति को पांच पेड़ लगाने चाहिए ।
मधुसूदन आर्य के प्रस्ताव पर पिथौरागढ़ के दयानंद भट्ट को जिला संयोजक बनाया गया मीटिंग में इंजीनियर एम पीएस गोयल नरेंद्र बंसल नीरज मित्तल आरडी अग्रवाल  यूके गुप्ता वीके अग्रवाल  कमला अग्रवाल सतीश अग्रवाल इत्यादि उपस्थित रहे ।

Earthquake in Uttarakhand: देहरादून में महसूस हुए भूकंप के झटके, 3.8 रही तीव्रता

0

उत्तराखंड के देहरादून में मंगलवार दोपहर को भूकंप के झटके महसूस हुए। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार दोपहर करीब 1: 42 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 3.8 रही। हालांकि, कहीं से भी किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं मिली है।

 

2 करोड़ व्यापारियों और 33 करोड़ उपभोक्ताओं के नेटवर्क के साथ पेटीएम बना भारतीय परिवार के जीवन का अभिन्न हिस्सा

0

देहरादून , भारत के प्रमुख फाइनेंशियल सर्विसेज प्लेटफॉर्म पेटीएम ने आज घोषणा की है कि इसने देश में डिजिटल फाइनेंशियल पेमेंट्स का एक बड़ा इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया है और इसके द्वारा 2 करोड़ से ज्यादा व्यापारियों और 33 करोड़ यूजर्स को सशक्त बनाया है। इस कंपनी ने गुजरते वर्षों के साथ करोड़ों परिवारों को डिजिटल पेमेंट्स से सक्षम बनाया है। पेटीएम ने लाखों स्ट्रीट-वेंडर्स, छोटे दुकानदारों, मिठाई की दुकान के मालिकों के डिजिटल पेमेंट्स की क्रांति में शामिल होने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इसके लिये उसने पेमेंट प्रोडक्ट्स और सर्विसेज की सबसे व्यापक रेंज पेश की है, जैसे पेटीएम ऑल-इन-वन क्यूआर, पेटीएम ऑल-इन-वन पीओएस, पेटीएम साउंडबॉक्स, आदि। इसकी सेवाओं ने जन-साधारण के बीच डिजिटल पेमेंट्स पर भरोसा अर्जित करने में मदद की है और सरकार की ‘आत्मनिर्भर डिजिटल भारत’ पहल को आगे बढ़ाया है।

 

पेटीएम ने देश में टेक्नोलॉजी का मजबूत बुनियादी ढांचा निर्मित किया है। यह कंपनी डिजिटल गाँवों के निर्माण और विस्तार के पीछे की ताकत रही है। इस कंपनी ने वहाँ के व्यापारियों को प्रशिक्षित किया है और ऑनलाइन लेन-देन की तीव्र वृद्धि में मदद की है।

 

पेटीएम ऑल-इन-वन क्यूआर व्यापारियों को शून्य प्रतिशत शुल्क पर सीधे अपने बैंक खाते में असीमित पेमेंट्स लेने की समर्थता देता है। यह एकमात्र क्यूआर है, जिसके द्वारा व्यापारी पेटीएम वालेट, रूपे कार्ड्स, पेटीएम यूपीआई और सभी अन्य यूपीआई एप्स से बिना किसी परेशानी के पेमेंट्स ले सकते हैं। इस प्रकार सभी पेमेंट्स के लिये केवल एक क्यूआर कोड रखने की सुविधा मिलती है और सेल्स काउंटर पर भीड़ कम होती है।

 

पेटीएम ऑल-इन-वन पीओएस को एमएसएमई और बड़े रिटेलरों के बीच भी लोकप्रियता मिली है। इसका कारण यह है कि इसमें पेटीएम ऑल-इन-वन क्यूआर, पेटीएम फॉर बिजनेस ऐप्प, डेबिट और क्रेडिट कार्ड को स्वाइप करने की सुविधा, टच स्क्रीन, प्रिंटर, सिम कार्ड, आदि फीचर्स हैं। व्यापारी जीएसटी-कॉम्प्लाएंट बिल जनरेट कर सकते हैं, अपने रोजाना के लेन-देन और स्टोर की इनवेंटरी को मैनेज भी कर सकते हैं।

 

पेटीएम के प्रवक्ता ने कहा, “व्यापारी देश की रीढ़ हैं और हम पेमेंट्स तथा डिजिटल सर्विसेज की सर्वश्रेष्ठ टेक्नोलॉजी से उन्हें सशक्त करने के मिशन पर हैं। पूरे देश में अपनी सेवाओं के विस्तार के हमारे प्रयास जारी हैं, जो ज्यादा से ज्यादा छोटे कस्बों और गाँवों को सशक्त कर रहे हैं और उन्हें पूरी तरह से डिजिटली सक्षम बना रहे हैं।”

 

महिला स्वयं सहायता समूहों को मजबूती दी जाएगी : मुख्यमंत्री

0

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि महिला स्वयं सहायता समूहों को और मजबूती दी जाएगी। समूहों को उनके उत्पादों की अच्छी कीमत मिल सके, इसके लिए जरूरी है कि मांग आधारित उत्पादन किया जाए। कोशिश की जाएगी कि समूहों का टाईअप बड़ी कम्पनियों से हो। मुख्यमंत्री, सचिवालय स्थित वीर चंद्र सिंह गढ़वाली सभागार में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़े महिला स्वयं सहायता समूहों से संवाद कर उनका फीडबैक ले रहे थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि महिला स्वयं सहायता समूह बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। इन्हें और अधिक मजबूती दी जाएगी। इन समूहों को क्या समस्याएं आ रही हैं, उनके अनुसार राज्य सरकार और क्या कर सकती है, इसे जानने के लिए यह संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया।

बेहतर कीमत के लिए मांग आधारित उत्पादन

मुख्यमंत्री ने कहा कि महिला स्वयं सहायता समूहों को उनके उत्पादों की बेहतर कीमत मिल सके, इसके लिए बाजार की मांग के अनुरूप उत्पादन किए जाने की जरूरत है। निजी बड़ी कम्पनियों के साथ समूहों के जाइन्ट वेंचर की सम्भावनाएं भी देखी जाएंगी। दीनदयाल अन्त्योदय-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन का उद्देश्य स्वरोजगार के माध्यम से समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्तियों को सशक्त करना है।

स्वरोजगार के लिए कैम्प लगाए जाएंगे

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी नौकरियां सीमित होती हैं, इसलिए राज्य सरकार का रिक्त पदों पर भर्ती के साथ ही लाखें लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने पर भी फोकस है। लोगों को बहुत बार औपचारिकताएं पूरी न होने के कारण बैंक से ऋण स्वीकृत नहीं हो पाता है। इन समस्याओं को देखते हुए हमने कैम्प लगाने के निर्देश दिए हैं जहां राज्य सरकार के अधिकारी और बैंक अधिकारी मौके पर ही फार्म आदि भरने और औपचारिकताएं पूरी करने में सहायता करेंगे।

कोरोना काल में प्रभावित महिला स्वयं सहायता समूहों की सहायता पर सरकार करेगी विचार

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना काल में उद्यमियों के साथ ही महिला स्वयं सहायता समूहों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। राज्य सरकार विचार करेगी कि कोरोना काल में प्रभावित महिला स्वयं सहायता समूहों  की किस प्रकार सहायता की जा सकती है। रक्षा बंधन तक इस संबंध में कुछ न कुछ निर्णय लिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा देश में मुफ्त वैक्सीन, सबको वैक्सीन का अभियान शुरू किया गया है। राज्य सरकार उत्तराखण्ड में आगामी चार माह में शत प्रतिशत वैक्सीनेशन के लक्ष्य के साथ काम कर रही है। मुख्यमंत्री ने स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं से अपने आसपास के लोगों को वैक्सीन के प्रति जागरूक किए जाने का आह्वान किया।

कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि स्वयं सहायता समूहों के बैंक लिंकेज, वैल्यु एडीशन, प्रशिक्षण और गुणवत्ता सुधार पर विशेष ध्यान दिए जाने की आवश्यकता है। निर्धारित लक्ष्यों को समय से पूरा करना सुनिश्चित किया जाए।

अपर मुख्य सचिव श्रीमती मनीषा पंवार ने बताया कि दीनदयाल अन्त्योदय राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन 13 जिलों के 95 विकासखण्डों में संचालित की जा रही है। 33 हजार से अधिक महिला स्वयं सहायता समूह इससे जुड़े हैं। लगभग 2.5 लाख महिलाएं इन समूहों की सदस्य हैं। प्रत्येक समूह को 10 से 15 हजार रूपए राशि का रिवाल्विंग फंड उपलब्ध करवाया जाता है।

इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित महिला स्वयं सहायता समूहों की सदस्यों ने अपने समूह की गतिविधियों और समस्याओं की जानकारी देते हुए सुझाव भी दिए। कुछ महिला स्वयं सहायता समूहों ने मुख्यमंत्री को अपने उत्पाद भी भेंट किए।

खास खबर : उत्तराखंड़ में पीसीएस अधिकारियों के बम्पर तबादले

0

देहरादून, प्रदेश के मुखिया का पद संभालने पुष्कर सिंह धामी ने पीसीएस अधिकारियों के ताबड़तोड़ तबादले कर दिए हैं। बीते दिवस देर शाम शासन ने नए पीसीएस अधिकारियों की तबादला लिष्ट जारी कर दी। जिसमें 11 अधिकारियों के तबादले किये गए।

जनपद देहरादून के डिप्टी कलेक्टर के पद पर पीसीएस विनोद कुमार को नियुक्त किया गया है।
राकेश तिवारी को डिप्टी कलेक्टर बागेश्वर से ऊधमसिंहनगर डिप्टी कलेक्टर बनाया गया।

उदय राज सिंह को अपर सचिव गन्ना चीनी की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई। जबकि उनके पास अपर सचिव पेयजल नमामि गंगे ग्रामीण विकास निदेशक स्वजल मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना और प्रभारी प्रबंध निदेशक उत्तराखंड पेयजल निगम की जिम्मेदारी पहले से हैं।

पीसीएस अधिकारी हरीश चंद्र कांडपाल को उपाध्यक्ष जिला विकास प्राधिकरण ऊधमसिंहनगर का एडिशनल चार्ज दिया। इससे पूर्व उनके पास संयुक्त मुख्य प्रशासक उत्तराखंड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण के अलावा उपाध्यक्ष जिला विकास प्राधिकरण ऊधमसिंहनगर की जिम्मेदारी थी।

पीसीएस अधिकारी दीप्ति सिंह को श्रम आयुक्त हल्द्वानी से हटाकर अपर सचिव विद्यालय शिक्षा शासन में भेजा गया है। जबकि पीसीएस अधिकारी जय भारत सिंह से नगर आयुक्त नगर निगम हरिद्वार का चार्ज लेकर अपर जिलाधिकारी प्रशासन बनाकर ऊधमसिंहनगर भेजा गया।

पीसीएस अधिकारी जगदीश चंद्र कांडपाल से अपर जिलाधिकारी प्रशासन ऊधमसिंहनगर की जिम्मेदारी लेकर उनको बाध्य प्रतीक्षा में रखा गया। है।

चमोली से डिप्टी कलेक्टर
कौस्तुभ मिश्र को हटाकर डिप्टी कलेक्टर ऊधमसिंहनगर बनाया गया।

सामुहिक दुष्कर्म कर की महिला की हत्या कर तेजाब से जलाया चेहरा, चार साल बाद पुलिस ने बिहार के सीतामढ़ी से आरोपी को दबोचा

0

देहरादून, जनपद के मसूरी में चार वर्ष पहले सामूहिक दुष्कर्म के बाद महिला की हत्या करने के मामले में पुलिस ने एक और आरोपित को गिरफ्तार किया है। उसे बिहार के सीतामढ़ी जिले में ग्राम माधोपुर से दबोचा गया। वहां उसकी ससुराल है। पुलिस से बचने के लिए उसने ससुराल में अपना ठिकाना बना रखा था। उत्तराखंड पुलिस घटना के बाद से उसकी तलाश कर रही थी। उस पर 10 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था। इस मामले में कुल नौ आरोपित हैं। इनमें से अब तक सात की गिरफ्तारी हो चुकी है।

सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डा. योगेंद्र सिंह रावत ने अपने कार्यालय में पत्रकार वार्ता में बताया कि वर्ष 2017 में मसूरी में एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। इस मामले में मसूरी कोतवाली में नौ व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। इनमें से पांच घटना के कुछ दिन बाद ही गिरफ्तार कर लिए गए थे। छठा आरोपित नंदू पंडित इसी वर्ष 11 जनवरी को (पटियाला) पंजाब से गिरफ्तार किया गया था। तीन अन्य आरोपितों ठगा मंडल, जयकरन भगत और सुरेंद्र साहनी निवासीगण ग्राम बधुरी, सीतामढ़ी (बिहार) की तलाश चल रही थी। उन पर पुलिस ने 10-10 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर दिया था।

नंदू ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि ठगा मंडल कभी-कभी अपने ससुराल जाता है। इसके बाद उत्तराखंड पुलिस के स्पेशल आपरेशन ग्रुप (एसओजी) की टीम ने ठगा को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। शनिवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया, ठगा ने पुलिस को बताया कि 2017 में बिल्टू नाम का ठेकेदार उसे व अन्य आरोपितों को काम करवाने के लिए मसूरी लाया था। 16 जुलाई 2017 को एक महिला उनके पास आई और बात करने के लिए फोन मांगा। मौके का फायदा उठाकर उन्होंने महिला को घेर लिया और दुष्कर्म करने के बाद उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। महिला की पहचान न हो, इसके लिए उसका चेहरा तेजाब डालकर जला दिया। साथ ही घटना को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव के गले में चुन्नी का फंदा डालकर उसे जंगल में एक पेड़ से लटका दिया। ठगा ने बताया कि घटना के बाद वह अपना फोन फेंक कर बिहार भाग गया था। पुलिस से बचने के लिए कुछ दिन वह नेपाल में भी रहा।