Thursday, May 15, 2025
Home Blog Page 1347

उत्तराखंड़ पुलिस महानिदेशक ने ली बैठक, पुलिस अधिकारियों दिए महत्वपूर्ण निर्देश

0

देहरादून, प्रदेश के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने मुख्यालय स्थित सभागार में समस्त जनपद प्रभारियों, परिक्षेत्र प्रभारियों, सेनानायकों के साथ वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से आगामी विधानसभा सत्र एवं प्रदेश की कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में बैठक ली गयी। इस दौरान विधानसभा सत्र को शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए जरुरी दिशा-निर्देश दिये गये-

दिनांक 23 अगस्त 2021 से शुरु होने वाले विधानसभा-सत्र को देखते हुए, जनपद प्रभारियों को सतर्क रहने की आवश्यकता है। सत्र के दौरान जुलुस एवं अन्य प्रदर्शनों में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु आवश्यकतानुसार पुलिस बल लगया जाये। सत्र हेतु सभी तैयारियों समय से करना सुनिश्चित करें।
आगामी रक्षाबंधन के त्यौहार को देखते हुए यातायात में ड्यूटी समय से लगाने के निर्देश दिये गये।
उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग एवं चमोली जनपद प्रभारियों को निर्देशित किया गया की चारधाम में आने वाले यात्रियों को प्रवेश राज्य सरकार एंव केन्द्र सरकार द्वारा जारी गाईड लाईन के अनुसार सुनिश्चित करवाये।
जनपद प्रभारियों को निर्देशित किया गया की साईबर हेल्प लाईन के नम्बर को भी सभी थाना/चौकी प्रभारी अपने-अपने थाना/चौकी के बोर्ड पर दर्शायें।

सोशल मीडिया एवं सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सैल के साथ-साथ सोशल मीडिया इंटरवेंशन सेल को भी एक्टीवेट करें तथा सोशल मीडिया से प्राप्त इनपुट पर प्रभावी कार्यवाही की जा सके।
साईबर क्राईम, महिला सुरक्षा एवं ड्रग्स पर जनपद प्रभारियों को और अधिक कार्यदक्षता बढाने के लिए निर्देशित दिये गये।
जनपद स्तर पर ADTF सक्रिय नही है, इसको प्रभावीरुप से सक्रिय किये जाने की आवश्यकता है। जिसके लिए सभी सर्व सम्बन्धित मॉनेट्रिंग करना सुनिश्चित करेंगे तथा इस तैनात कर्मियों को रोटेट किये जाने की भी आवश्यकता है।
विगत में यातायात व्यवस्थाओं में विफल रहने पर यातायात प्रभारी राजपुर रोड़, देहरादून को यातायात ड्यूटी से हटा कर उनके मूल तैनाती पर वापस करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को निर्देशित किया गया।

पुलिस मुख्यालय के सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में पुलिस महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था वी मुरूगेशन, पुलिस महानिरीक्षक, अभिसूचना एंव सुरक्षा संजय गुन्ज्याल, पुलिस महानिरीक्षक, कार्मिक पुष्पक ज्योति, पुलिस उपमहानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था नीलेश आनन्द भरणे, पुलिस उपमहानिरीक्षक, गढवाल परिक्षेत्र श्रीमती नीरू गर्ग, एसएसपी एसटीएफ अजय सिह, पुलिस अधीक्षक अपराध श्रीमती श्वेता चौबे के अतिरिक्त अन्य अधिकारियों द्वारा ऑनलाईन प्रतिभाग किया गया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया निशुल्क जांच योजना का शुभारंभ

0

राज्य के प्रमुख जिला, उप जिला चिकित्सालयों तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर चरणबद्ध तरीके से निःशुल्क जांच योजना आज से लागू
देहरादून।उत्तराखण्ड में स्वास्थ्य सेवाओं के विकास एवं विस्तार के लिये एक नयी योजना अस्तित्व में आ गयी है।  मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ० धन सिंह रावत की उपस्थिति में निःशुल्क पैथोलॉजी जांच योजना का शुभारम्भ करते हुए इसे राज्य की जनता को समर्पित किया। देहरादून के जिला चिकित्सालय (कोरोनेशन) अस्पताल) में आयोजित शुभारम्भ कार्यक्रम की अध्यक्षता राजपुर विधायक श्री खजान दास द्वारा की गयी।

निशुल्क जांच योजना से आमजन को मिलेगा लाभ: मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस निःशुल्क जांच योजना का लाभ समाज के अन्तिम छोर पर खड़े लोगों तक पहुंचेगा। अभी तक धन के अभाव में जो लोग अपनी जांच नहीं करा पाते थे, अब उन्हें कोई परेशानी नहीं होगी। राज्य सरकार का प्रयास है कि जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचे।

दिसम्बर तक शत प्रतिशत कोविड वैक्सीनैशन

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं की मजबूती पर राज्य सरकार का विशेष ध्यान है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में तेजी से सुधार हुआ है। राज्य में 72 प्रतिशत लोगों को कोविड वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है, जबकि 23 प्रतिशत लोगों को दूसरी डोज लग चुकी है। दिसम्बर तक राज्य में शत प्रतिशत कोविड टीकाकरण किया जायेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में पिछले सात सालों में केन्द्र सरकार से उत्तराखण्ड को हर क्षेत्र में मदद मिली है। सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास का प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का एजेण्डा रहा है। इस माह केन्द्र से राज्य को काविड की 17 लाख वैक्सीन मिली। अगले माह से और अधिक वैक्सीन केन्द्र से मिलेंगी।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि राज्य में निःशुल्क जांच योजना की अच्छी शुरूआत हुई। इस योजना का लाभ सभी को मिलेगा। इस योजना के प्रसार के लिए हर जिले में बड़े आयोजन किये जायेंगे। अटल उत्तराखण्ड आयुष्मान योजना के तहत सभी परिवारों को 05 लाख रूपये तक का निःशुल्क उपचार दिया जा रहा है। इसस योजना के तहत अभी तक 03 लाख 17 हजार से अधिक लोगों का मुफ्त ईलाज हो चुका है।

मरीजों को जांच संबंधित सुविधाएं निःशुल्क 24X7 उपलब्ध रहेंगी
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के सहयोग से राज्य के प्रमुख जिला / उप जिला चिकित्सालयों तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर चरणबद्ध तरीके से निःशुल्क जांच योजना आज से लागू हो गयी है। इस योजना के लागू होने से मरीजों को उपचार के दौरान डायग्नोस्टिक एवं जांच संबंधित सुविधाएं निःशुल्क उपलब्ध होगी। यह योजना पूरे वर्ष भर 24X7 कार्यशील रहेगी, ताकि आई०पी०डी० ओ०पी०डी० एवं इमरजेन्सी में आने वाले मरीजों को पैथोलॉजी जांच के लिए किसी प्रकार की असुविधा उत्पन्न न हो।

पहले चरण में 6 जिलों की 38 और दूसरे चरण में शेष जिलों की 32 चिकित्सा इकाइयों पर चरणबद्ध तरीके से लागू की जा रही योजना

योजना के प्रथम चरण में निःशुल्क जांच की सुविधा राज्य के 06 जनपदों क्रमश: अल्मोड़ा, टिहरी, देहरादून, नैनीताल, हरिद्वार एवं ऊधमसिंहनगर में स्थित 38 जिला उप जिला चिकित्सालय तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर चरणबद्ध तरीके से लागू की जा रही है। द्वितीय चरण में राज्य के शेष जनपदों के 32 चिकित्सा इकाईयों पर यह सुविधा चरणबद्ध तरीके से लागू होगीं।
योजना में 207 प्रकार की पैथोलाॅजिकल जांचें शामिल
योजना का क्रियान्वयन राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा लोक निजी सहभागिता के अनुसार होगा। निःशुल्क जांच योजना के अन्तर्गत 207 प्रकार की पैथोलॉजिकल जांच को सम्मिलित किया गया है, जिसके लागू होने से सरकारी अस्पतालों में पैथोलॉजी सुविधाओं का सुदृढीकरण होगा।

स्टैंडर्ड डायग्नोस्टिक प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा सुनिश्चित
सेवा प्रदाता के साथ किए गए अनुबंध के अनुसार लैब / प्रयोगशाला हब मॉडल के अनुसार कार्य करेगी, जिसे कलेक्शन सेंटर एंड टेस्टिंग सेंटर या स्पोक कलेक्शन सेंटर  मॉडल अनुरूप क्रियान्वित किया जायेगा। लैब द्वारा की जाने वाली समस्त जांचों एवं वहां पर कार्य करने वाले तकनीशियन / पैथोलॉजिस्ट एवं अन्य मानव संसाधन के संबंध में एन०ए०बी०एल० गाईडलाईन / एस0ओ0पी0 का अनुपालन करना आवश्यक किया गया है।

पैथोलॉजी सैम्पल जांच रिपोर्ट के संबंध में आन्तरिक एवं बाह्य गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए सेवा प्रदाता द्वारा स्टैंडर्ड डायग्नोस्टिक प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित किया जायेगा। इसके अतिरिक्त यह लैब समुदाय हेतु प्राइमरी डायग्नोस्टिक टेस्ट की उपलब्धता भी सुनिश्चित करेगी।

वित्तीय वर्ष 2021-22 के अन्तर्गत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा इस योजना को संचालित करने के लिए रू० 5 करोड़ का बजट प्राविधान किया गया है। मिशन द्वारा अनुबंधित फर्म के स्तर से लगभग 500 मानव संसाधन का रोजगार सृजन होगा, जिन्हें सेवा प्रदाता की ओर से नियुक्त किया जा रहा है। इस योजना के लागू होने से उपचार के दौरान मरीजों के अतिरिक्त जेब खर्च में कटौती होगी और जन सामान्य को स्वास्थ्य उपचार लेने में सहायता होगी।

योजना के शुभारम्भ अवसर पर सचिव श्री अमित नेगी, स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ० तृप्ति बहुगुणा, निदेशक एन०एच०एम० डॉ० सरोज नैथानी, जिला चिकित्सालय की प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ० शिखा जंगपांगी, चन्दन हैल्थ केयर के डायरेक्टर श्री अमित श्रीवास्तव, एन०एच०एम० तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीगण एवं जिला चिकित्सा के समस्त चिकित्सक एवं अन्य स्टॉफ उपस्थित हुए।

नरेन्द्रनगर : धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय में 21 अगस्त से प्रवेश प्रांरभ

0

टिहरी, धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेंद्र नगर के स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में सत्र 2021-22 प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया 21 अगस्त से प्रारम्भ हो जाएगी |
महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार नैथानी ने बताया कि कॉलेज में स्नातक प्रथम वर्ष में कला वर्ग के अंतर्गत हिंदी, अंग्रेजी, राजनीती विज्ञान, इतिहास, अर्थशास्त्र एवं मनोविज्ञान विषय उपलब्ध हैं तथा विज्ञान वर्ग के अंतर्गत जंतु विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, भौतिक विज्ञान, गणित, रसायन विज्ञान एवं बी एस सी गृहविज्ञान तथा बी कॉम एवं एम कॉम पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं।

व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के अंतर्गत बीए honours पत्रकारिता एवं जनसंचार तथा पर्यटन कोर्स में स्नातक स्तर पर ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ हो जाएगी। सभी पाठ्यक्रमों प्रवेश मेरिट के आधार पर किये जाएंगे। प्रवेश प्रक्रिया के सुचारु संचालन के लिए आठ समितियों का गठन किया गया है,

कॉलेज प्राचार्य ने बताया कि उक्त पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु इच्छुक अभ्यर्थी gdcnngr.in पोर्टल साइट पर लॉगिन कर ५० रुपया पंजीकरण शुल्क जमा करने के पश्चात् पंजीकरण सुनिश्चित कर सकते हैं हैं. पंजीकरण के पश्चात् अभ्यर्थी को हाई स्कूल व् इंटरमीडिएट की अंकतालिका एवं प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, टी सी, सी सी प्रमाण पत्र तथा वैटेज अंक के लिए एनसीसी, एनएसएस एवं खेलकूद के प्रमाण पत्र अपलोड करने आवश्यक होंगे |

केंद्रीय राज्यमंत्री अजय भट्ट के स्वागत में जन आशीर्वाद यात्रा, कांग्रेसियों ने किया विरोध

0

ऋषिकेश, केन्द्रीय मंत्री अजय भट्ट को क्षेत्र में विकास कार्यों की अनदेखी को लेकर कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं का विरोध झेलना पड़ा, कांग्रेसियों ने भाजपा और स्थानीय विधायक के खिलाफ नारेबाजी की। केंद्रीय राज्यमंत्री बनने के बाद पहली बार उत्तराखंड आए अजय भट्ट का ऋषिकेश में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध किया।
देहरादून रोड से जब यात्रा आगे बढ़ रही थी तो कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं का विरोध तेज हो गया। पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को इस दौरान खासी मशक्कत करनी पड़ी।

केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट के स्वागत के लिए जन आशीर्वाद यात्रा का आयोजन किया गया। दोपहर करीब एक बजे अजय भट्ट इंद्रमणि बडोनी चौक पहुंचे। यहां से कार्यकर्त्ताओं ने रैली निकाल कर उनका स्वागत किया। करीब 500 मीटर की दूरी पर देहरादून रोड पेट्रोल पंप के समीप बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्त्ता इस यात्रा का विरोध करने के लिए मौजूद रहे। जैसे ही यात्रा नजदीक पहुंची मौके पर पुलिस फोर्स बढ़ा दिया गया।

एसपी देहात स्वतंत्र कुमार, पुलिस उपाधीक्षक डीसी ढौंडियाल, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिशुपाल सिंह नेगी सहित तमाम उप निरीक्षक कांग्रेस कार्यकर्ताओं को घेरकर खड़े हो गए। इन्हें रोकने के लिए पहले से रस्सी बांधी गई थी। जिसे पार करने की कोशिश कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने की, जिस पर पुलिस ने इन्हें पीछे धकेल दिया। कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं ने नारा लगाया कि जब जब भाजपा डरती है पुलिस को आगे करती है। यात्रा में शामिल केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट उनके साथ वाहन में मौजूद प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, राज्यसभा सदस्य नरेश बंसल, महापौर अनीता ममगाई नजदीक पहुंचे तो नारेबाजी तेज हो गई। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विशेष रूप से भाजपा और स्थानीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ नारेबाजी की।

करोड़ कमाने का लालच दिया और ठग डाले 60 लाख, एसटीएफ ने किया नाइजीरियन को गिरफ्तार

0

देहरादून, उत्तराखंड में लगातार ठगी मामले बढ़ते जा रहे हैं, लोग पैसे कमाने के लालच में ठगी के शिकार बन रहे हैं, ऐसा ही एक मामले में पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने दून के एक व्यक्ति से 60 लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में नाइजीरियन को महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है।

आरोपित के पास से आठ मोबाइल, दो लेपटाप व अन्य इलेक्ट्रानिक गेजेट्स बरामद किए हैं। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि एक व्यक्ति की शिकायत दर्ज करवाई थी कि एक व्यक्ति ने उनसे क्रिप्टो करेंसी में दो करोड़ कमाने का लालच देकर साठ लाख रुपये ठग लिए हैं। जांच के बाद पुलिस ने आरोपित नाइजीरियन माइकल ओहेनहेन को महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले एसटीएफ ने 27 जुलाई को फेसबुक पर दोस्ती कर पूर्व सैनिक से 22 लाख, 39 हजार रुपये की ठगी करने वाले नाइजीरियन को मुंबई से गिरफ्तार किया था।

आरोपित के गिरोह ने पूर्व सैनिक से मोंगोगो वाइल्ड नट्स सीड का व्यापार करने के नाम पर रकम ठगी थी। देहरादून के लक्ष्मीपुरम तुनवाला, रायपुर में रहने वाले राकेश चंद्र बहुगुणा ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि मार्च 2019 में उनकी पहचान फेसबुक के माध्यम से मार्लिन ब्राउन नाम की महिला से हुई। महिला ने उन्हें व्यापार का प्रस्ताव दिया था, जिसमें मुंबई के व्यापारी हर्षवर्धन से मोंगोगो वाइल्ड नट्स सीड खरीदकर यूनाइटेड किंगडम की कंपनी को सप्लाई करना था। मार्लिन ने ही पीड़ित राकेश चंद्र का परिचय हर्षवर्धन से करवाया और कहा कि सीड भेजने पर उन्हें काफी मुनाफा होगा। कंपनी ने पहले पीड़ित को दो पैकेट मोंगोगो वाइल्ड नट्स सीड का आफर दिया और सीड के बदले खाते में तीन लाख, 86 हजार रुपये डलवा दिए। 10 अप्रैल को पीड़ित ने रकम जमा करके दो पैकेट और मंगवा लिए और कंपनी से संपर्क कर अपना प्रतिनिधि दिल्ली के एक होटल में बुलवा लिया। प्रतिनिधि राकेश चंद्र से सीड के पैकेट यह कहकर ले गया कि इसे बेंगलूरु की लैब में चेक किया जाना है।

 

मुरादाबाद के वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, ऐसे देते थे वाहन चोरी की घटना को अंजाम
22 अप्रैल को कंपनी के प्रतिनिधि ने पीड़ित को फोन किया कि सैंपल पास हो गए हैं, इसलिए 10 पैकेट और मंगवा लो। आरोपित हर्षवर्धन ने 10 पैकेट के लिए 10 लाख रुपये एडवांस व 8 लाख, 53 हजार बाद में देने को कहा। छह मई को पीडि़त ने हर्षवर्धन के खाते में 10 लाख रुपये भेज दिए, लेकिन आरोपित अपनी बात से मुकर गया और कहने लगा कि पूरे पैसे देने के बाद ही वह सामान भेजेगा। पीड़ित ने 10 मई को आठ लाख, 53 हजार भी आरोपित के खाते में डाल दिए लेकिन इसके बाद आरोपित ने अपना फोन बंद कर दिया। ठगी का एहसास होने पर उन्होंने इसकी शिकायत साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में की।

महिलाओं को केंद्र में रख कर बनेगा कांग्रेस का घोषणा पत्र : धस्माना

0

“सैकड़ों महिलाओं ने धस्माना को बांधा रक्षा सूत्र, दिया जीत का आशीर्वाद”

देहरादून, जीएमएस रोड स्थित चांद वालिया फार्म्स में आयोजित रक्षा आशीर्वाद महोत्सव में आज सैकड़ों महिलाओं ने उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष व कांग्रेस की मैनिफेस्टो कमेटी के संयोजक सूर्यकांत धस्माना को रक्षा सूत्र राखी बांध कर आगामी विधानसभा चुनावों में उनको व उनकी पार्टी को जीत का आशीर्वाद दिया। महिलाओं के प्रेम व आशीर्वाद से अभिभूत श्री धस्माना ने उनको आश्वाशन दिया कि देहरादून व राज्य की किसी भी बहन की आवाज़ पर वे हमेशा उनकी रक्षा व सहयोग के लिए उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के आगामी विधानसभा चुनावों के लिए उनको चुनाव घोषणापत्र बनाने वाली कमेटी में पार्टी के आलाकमान ने पूर्व मंत्री श्री नव प्रभात की अध्यक्षता वाली कमेटी का संयोजक बनाया है और उनका व पूरी कमेटी का यह प्रयास है कि इस बार का पार्टी का घोषणापत्र महिलाओं व युवाओं पर केंद्रित हो। श्री धस्माना ने कहा कि उत्तराखंड की महिलाओं की समस्याएं पहाड़ जैसी ही हैं, घर, घास,खेत,पानी,जानवर,रसोई सब कुछ महिला पर केंद्रित है और दुर्भाग्य यह है कि राज्य बनने के 21 साल बीत जाने पर भी महिला केंद्रित योजनाएं नहीं बन पायीं जिसका सबसे बड़ा उदाहरण है कि आज भी हमारी पहाड़ के दूर दराज की कोई प्रसूता बहन इलाजे के आभाव में जान गवां देती है।

श्री धस्माना ने कहा कि महिलाओं के कष्टों को दूर करने के साथ साथ उनके सशक्तिकरण को ध्यान में रख कर ही योजनाएं बननी चाहिए और इस बार कांग्रेस के घोषणापत्र में यह देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि आज महंगाई की मार से भी सबसे ज्यादा परेशान महिलाएं हैं ,उनकी रसोई खतरे में है ,रसोई गैस की कीमतें आसमान छू ही रही हैं अब उनके खाना बनाने के तेल के भाव भी पकड़ से बाहर हो गए हैं। श्री धस्माना ने कहा कि अगर महिलाएं ठान ले तो फिर किसी भी ज़न विरोधी सरकार का सत्ता में रहना संभव नहीं है और इस बार उत्तराखंड की बहनों ने परिवर्तन का मन बना लिया है जो अब अवश्यम्भावी लग रहा है।

समारोह को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस की प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने कहा कि आज का रक्षा अशीर्वाद महोत्सव एक ऐतिहासिक आयोजन है जिसमें इतनी बड़ी संख्या में बहनों ने पूरी निष्ठा और भाव से अपने एक ऐसे भाई के न केवल रक्षा सूत्र बांधा है बल्कि उनको जीत का आशीर्वाद व जीत के लिए पूरी ताकत लगाने का संकल्प भी लिया। उन्होंने कहा कि श्री धस्माना को कैंट विधानसभा क्षेत्र से जिस दिन जनता जिता के भेजेगी उस दिन न केवल कैंट की बल्कि पूरे महानगर व जिले की तस्वीर ही बदल जाएगी। महानगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष कमलेश रमन ने राज्य की भाजपा सरकार पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि पिछले साड़े चार सालों में बीजेपी सरकार में मुख्यमंत्री बदलने के खेल के अलावा कोई काम नहीं हुआ और इसलिए जनता अब परिवर्तन का मन बना चुकी है। उन्होंने महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं से पूरी ताकत लगा कर कैंट से कांग्रेस का परचम लहराने के लिए जुट जाने का आह्वान किया।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रदेश महिला कांग्रेस सचिव मंजू त्रिपाठी ने कहा कि देहरादून कैंट को व प्रदेश को सूर्यकांत धस्माना जैसा नेता चाहिए जो समाज के हर वर्ग की पीड़ा व समस्याओं को जानता व समझता हो व जिसके पास समस्याओं के समाधान की कुंजी हो। उन्होंने कहा कि राज्य के लोग श्री धस्माना के कामों सोच व सेवा को भली भांति जानते हैं व इस पूरे कोरोना काल में उनके द्वारा किये गए कार्यों की प्रशंशा न केवल देहरादून बल्कि पूरे राज्य के लोग कर रहे हैं। महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव श्रीमती पिया थापा ने कहा कि आज की भाजपा सरकार में सबसे ज्यादा पीड़ित व परेशान महिलाएं हैं वो चाहे महंगाई हो या महिला उत्पीड़न ।

कांवली ब्लॉक महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती जया गुलानी ने श्री धस्माना से मांग करी की आने वाले विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस के मैनिफेस्टो में महिलाओं की शिक्षा व स्वास्थ्य के लिए विशेष कार्यक्रम शामिल किए जाएं। प्रेमनगर-कौलागड़ ब्लॉक महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुशीला शर्मा ने कहा कि महंगाई से आम आदमी परेशान है और इसकी सबसे बड़ी मार महिलाओं को झेलनी पड़ रही है इसलिए कांग्रेस की सरकार बनने पर सबसे पहले महिलाओं को राहत देने के लिए महंगाई खत्म की जाय। कार्यक्रम में कांग्रेस के प्रदेश सचिव महेश जोशी, पार्षद कोमल वोहरा,पार्षद सुमित्रा ध्यानी,पार्षद संगीता गउपता, कांग्रेस कांवली के अध्यक्ष अल्ताफ अहमद,यमुना कालौनी अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता ने भी विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर सुमन जखमोला,कमला देवी, मेहमूदन,संगीता शाशन, नंदनी शाही,ज्योति चौधरी,सायरा बानो,मल्लिका खत्री,अन दास,बिमलेश,बबिता शर्मा,अंजू भारती,कंवलजीत कौर,सरोज भाटिया,शाहिदा,रुकैया,किरण समेत सैकड़ों महिलाएं शामिल रही।

उत्तराखंड़ में ‘आप’ का रोड़ शो : कर्नल अजय कोठियाल होंगे सीएम पद का चेहरा : केजरीवाल

0

देहरादून, उत्तराखण्ड़ में अगले साल विधान सभा चुनाव होने हैं, और आम आदमी पार्टी राज्य में अपना वजूद तैयार कर रही है, पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज फिर दूसरी बार देहरादून पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने पत्रकार वार्ता में बड़ी घोषणा की। उन्होंने एलान किया कि उत्तराखंड़ में आगामी विधानसभा चुनाव में आप पार्टी से कर्नल अजय कोठियाल(सेवानिवृत्त ) सीएम पद का चेहरा होंगे। वहीं, उन्होंने दूसरी घोषणा करते हुए कहा कि हम उत्तराखंड को पूरी दुनिया के हिंदुओं के लिए आध्यात्मिक राजधानी बनाएंगे।

केजरीवाल ने कहा कि कुछ दिन पहले मनीष सिसौदिया देहरादून आए थे। उन्होंने कहा था कि इस पर हम जनता की राय जानेंगे। हमनें प्रदेश की जनता से सुझाव लिए हैं। आप से सीएम कैंडिडेट किसे बनाना चाहिए इस पर लोगों का बेहतरीन जवाब आया है। लोगों ने कहा कि जब से उत्तराखंड बना है तो कुछ पार्टी और नेताओं ने उत्तराखंड को लूट लिया। अब हमें पार्टियां नहीं बल्कि देशभक्त फौजी चाहिए। बहुत बड़े स्तर पर लोगों ने कहा कि इन पार्टियों के भरोसे उत्तराखंड आगे नहीं बढ़ सकता। हमें कर्नल अजय कोठियाल ही चाहिए। यह निर्णय आप पार्टी ने नहीं बल्कि यहां की जनता ने लिया है। केजरीवाल ने कहा कि कर्नल कोठियाल वो शख्स हैं, जिन्होंने अपनी जान की बाजी लगाकर देश की रक्षा की। जब उत्तराखंड के नेता इस प्रदेश को लूट रहे थे, तब यह शख्स सीमा पर देश की हिफाजत में लगा था। कुछ साल पहले केदारनाथ आपदा आई थी। तब इस शख्स ने अपनी टीम के साथ मिलकर केदारनाथ का पुनर्निर्माण किया था, अब इन्होंने उत्तराखंड के नवनिर्माण का बीड़ा उठाया है।

हम उत्तराखंड को देवभूमि कहते हैं। यहां इतने तीर्थ स्थान हैं। कितने देवी देवताओं का वास है यहां। पूरी दुनिया से हिन्दू यहां श्रद्धा के साथ दर्शन करने आते हैं। कर्नल कोठियाल को केदारनाथ में काम की वजह से लोग भोले का फौजी भी कहते हैं।

मुख्यमंत्री पद के चेहरे की घोषणा के बाद कर्नल कोठियाल ने कहा कि मेरे लिए यह काम आसान नहीं है। मैंने बहुत बड़े चैलेंज देखे हैं। फौज में फ्रंट लाइन में जाकर दुश्मन के छक्के छुड़ाए। यहां की फ्रंट लाइन है राजनीतिक फील्ड। मैं कोई नेता नहीं और न ही कोई ऐसी राजनीति जानता हूं। जब सरकार ने 2014 मार्च से हमें केदारनाथ पुनर्निर्माण का काम दिया था तब महिला शक्ति ने उस समय अपने बच्चों को बोला था कि अगर ये कर्नल केदारनाथ जाना चाहता है तो तुम क्यों नहीं। शुरू में मुझे नहीं पता था कि इसका नाम यूथ फाउंडेशन बनेगा लेकिन धीरे-धीरे युवाओं ने इसे आगे बढ़ा दिया।

उत्तराखंड के आंदोलनकारियों और महिलाओं ने जो संघर्ष किया था। तब मैंने केजरीवाल की सरकार का मॉडल देखा। उनका गवर्नेंस मॉडल मैंने फॉलो करना शुरू किया। तब सोचा कि अगर मैं भी यहां विकास के लिए काम करूंगा तो निश्चित तौर पर सब साथ आएंगे।

हम उत्तराखंड में जगह-जगह जाकर भ्रमण कर रहे हैं। अब केवल उत्तराखंड के नवनिर्माण की बात करनी है।

उन्होंने कहा कि मैं शादीशुदा नहीं हूं। अगर मैं आर्मी में होता तो शायद ब्रिगेडियर बन गया होता। मुझे यहां इस नई तरह की राजनीति में मजा आ रहा है। मुझे फेल मत होने देना आप पार्टी को उत्तराखंड में विकास का मॉडल तैयार करने के लिए इंडियन आर्मी की शार्ट सर्विस कमीशन की तरह बस छह माह का समय दीजिए।Vinay Mishra (MLA-Dwarka) (@vinaymishra_aap) | Twitter

आप के मुखिया केजरीवाल करीब 11 बजे वे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे थे। यहां कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया जिसके बाद केजरीवाल सीधे बीजापुर गेस्ट हाउस गए । इसके बाद उन्होंने सर्वे चौक स्थित आईटीडीआर ऑडिटोरियम में पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव की रणनीति पर चर्चा की और कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया। इसके बाद घंटाघर स्थित स्व. इंद्रमणि बडोनी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दिलाराम चौक तक रोड शो शुरू किया। इस दौरान रोड शो में कार्यकर्ताओं की जबरदस्त भीड़ उमड़ पड़ी।

क्लीन टू ग्रीन” सोसाइटी ने अपनी पहली रिवर्स वेंडिंग मशीन (आरवीएम) लॉन्च की

0

नई दिल्ली, द क्लीन टू ग्रीन सोसाइटी (C2G), रीसाइक्लिंग के जिम्मेदार तरीके तैयार करके एक हरित भारत के निर्माण के अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ रही है। C2G सेलेक्ट सिटीवॉक, साकेत में एक रिवर्स वेंडिंग मशीन लॉन्च की है जो पीईटी बोतलों / एल्यूमीनियम के डिब्बे के सुरक्षित निपटान और पुनर्चक्रण को सुनिश्चित करेगी।

भारत में इस्तेमाल की जाने वाली कुल प्लास्टिक बोतलों में से केवल 27% पीईटी बोतलों का ही पुनर्चक्रण होता है। सेलेक्ट सिटीवॉक पर रिवर्स वेंडिंग मशीन को लॉन्च करने का मुख्य उद्देश्य उच्च फुटफॉल वाली जगह पर एक स्थायी और तकनीक-सक्षम पीईटी / एल्युमीनियम कैन टेकबैक तंत्र को बढ़ावा देना है।

मैनुअल प्लास्टिक कचरा संग्रह मुख्य रूप से बाल श्रम को जन्म देता है। रिवर्स वेंडिंग मशीनें किसी भी बिचौलिए की भागीदारी को कम करेंगी और भारत में बाल श्रम के मुद्दे को हल करने में भी काफी मदद करेंगी। इंटरेक्टिव टच स्क्रीन आरवीएम के माध्यम से एकत्रित पीईटी बोतलों और एल्यूमीनियम के डिब्बे को रीसाइक्लिंग के लिए सुरक्षित रूप से ले जाया जाएगा और यह प्रक्रिया केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा निर्धारित नियमों के अनुरूप होगी।

लॉन्च के बारे में बात करते हुए, क्लीन टू ग्रीन सोसाइटी की अध्यक्ष, सुश्री राधिका कालिया ने कहा, “हमारे 75 वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर, क्लीन टू ग्रीन सोसाइटी ने एक स्वच्छ, हरित भारत की दिशा में #PlasticSeAzaadi अभियान शुरू किया है। भारत में प्रति व्यक्ति, औसतन लगभग 500 ग्राम ठोस अपशिष्ट उत्पन्न होता है, जिसमें से लगभग 8% प्लास्टिक होता है जैसे बिस्किट रैपर, स्ट्रॉ, प्लास्टिक कप, किराना बैग आदि। यह अपशिष्ट उपयोग योग्य नहीं होता और आमतौर पर फेंक दिया जाता है। #PlasticSeAzaadi प्लास्टिक के खतरे से लड़ने और प्लास्टिक कचरे से पहले ही हमारे ग्रह को हुए नुकसान को उलटने की दिशा में एक प्रयास है। इसके अलावा, हम में से प्रत्येक को प्लास्टिक को त्यागने और स्टील, तांबे और कांच से बने बर्तनों और जूट और कपड़े से बने बैगों का उपयोग करने का संकल्प लेना चाहिए। साथ मिलके, हम प्लास्टिक पदचिह्न को कम कर सकते हैं और प्रकृति के प्राचीन स्वास्थ्य और सुंदरता को बहाल कर सकते हैं। आइये #Plasticseazadi का संकल्प लें।

आरवीएम के शुभारंभ के बारे में बात करते हुए, दक्षिण दिल्ली नगर निगम के मेयर, श्री मुक्केश सूर्यन ने कहा, “प्लास्टिक कचरा प्रबंधन भारत के लिए प्राथमिक चिंताओं में से एक बन गया है। उत्पन्न होने वाले प्लास्टिक कचरे का एक बड़ा प्रतिशत पीईटी बोतलों का होता है, जिसके लिए उचित पुनर्चक्रण प्रक्रिया की आवश्यकता होती है। रिवर्स वेंडिंग मशीन बेकार प्लास्टिक की बोतलों को इकट्ठा करने और उन्हें रीसाइक्लिंग के लिए भेजने का एक अभिनव तरीका है। C2G सोसाइटी ने सेलेक्ट सिटीवॉक जैसी उच्च फुटफॉल क्षेत्र पर रिवर्स वेंडिंग मशीन लॉन्च करने की एक बड़ी पहल की है, निश्चित रूप से प्लास्टिक कचरा प्रबंधन इस कदम से लाभान्वित होगा। ”

देवीधुरा : सीएम धामी ने देवीधुरा ,लोहाघाट को दी करोड़ों की सौगात, कहां उत्तराखंड के युवा को रोजगार मांगने वाला नहीं बल्कि रोजगार देने वाला बनाएंगे

0

‘अमोडी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत’

(चंदन सिंह बिष्ट)

चंपावत(देवीधुरा), प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनपद चंपावत की लोहाघाट विधानसभा के देवीधुरा में 2155.74 लाख की योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने लोगो की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करते हुए देवीधुरा स्थित मॉ वाराही धाम में लगने वाले प्रसिद्ध बग्वाल मेले का संचालन राज्य सरकार द्वारा किए जाने की घोषणा की।देवीधुरा दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कुल रू. 2155.74 लाख की योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया एवं मुख्यमंत्री द्वारा लोहाघाट विधानसभा हेतु 3969.90 लाख की घोषणा की। देवीधुरा पहुंचने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सर्वप्रथम विश्व प्रसिद्ध मां वाराही धाम के दर्शन किए एवं पूजा अर्चना की।

उसके बाद मुख्यमंत्री ने आदर्श महाविद्यालय देवीधुरा पहुंचने पर पौधारोपण किया गया। जिसके बाद मुख्यमंत्री द्वारा 2155.74 लाख की योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया गया। महाविद्यालय देवीधुरा में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आखिरी में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कई योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण हो रहा है पर हम आगे भी देवीधुरा क्षेत्र के विकास हेतु हमेशा तत्पर रहेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हम प्रदेश के प्रत्येक युवा को रोजगार एवं स्वरोजगार से जोड़ने के लिए हमारी सरकार रात दिन काम कर रही है।मुख्यमंत्री ने नव निर्मित राजकीय आदर्श महाविघालय देवीधूरा के भवन का लोकार्पण करते हुए एवं स्थानीय लोगों के मांग की स्वीकार करते हुए बीएससी, बीकॉम, कक्षाएं शुरू करने की घोषणा की। लोहाघाट नगर पंचायत को नगर पालिका का दर्जा देने, लोहाघाट पीजी कालेज में स्नातकोत्तर स्तर पर समाज शास्त्र व इतिहास विषय सृजित करने आदि की घोषणा की। उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि उनकी आशाओं एवं आकांशाओं को पूरा करने के लिए राज्य सरकार पूरा प्रयास करेगी। महाविद्यालय के भवन लोकार्पण के अवसर पर मुख्यमंत्री ने महाविद्यालय के कक्षा-कक्षों आदि का निरीक्षण कर निर्माण कार्य की बेहतर गुणवत्ता के लिए निर्माण निगम के प्रयासों को सराहा।

मुख्यमंत्री के साथ मौजूद कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने महाविद्यालय देवीधुरा के उद्घाटन को अद्भुत बताया उन्होंने कहा यह सौभाग्य की बात है देवीधुरा की जनता को एक मॉडल कॉलेज मिल रहा है। लोहाघाट विधायक पूरन फर्त्याल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि युवा मुख्यमंत्री के नेतृत्व में लोहाघाट विधानसभा विकास की नई ऊंचाइयों को छुएगा।पूरे कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत अल्मोड़ा पिथौरागढ़ संसदीय सीट से सांसद श्री अजय टम्टा, विधायक लोहाघाट पूरन सिंह फर्त्याल प्रदेश संगठन महामंत्री अजेय कुमार, जिला पंचायत अध्यक्षा ज्योति राय, अपर जिलाधिकारी त्रिलोक सिंह मर्तोलिया, उप जिलाधिकारी अनिल गर्ब्याल, बीडीओ डा.अमित ममगई एवं विभागीय अधिकारी और जनप्रतिनिधि राजू बिष्ट आदि मौजूद थे।

तिरंगा यात्रा का शुभारंभ : हमारे देश का भविष्य युवा है और हर युवा को अपने देश के प्रति जिम्मेदारी निभानी होगी : हरीश रावत

0

देहरादून, भारतीय स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित तिरंगा यात्रा में बतौर मुख्य अतिथि पंहुचे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि हमारा देश अब नई दिशा की ओर बढ़ते हुए ऊंचाइयों को छूने जा रहा है। इन ऊंचाइयों को छूने के लिए भारतवर्ष के लोगों को धर्म, क्षेत्र और जातिवाद को भुलाकर एकजुट होना होगा। हमारे देश का भविष्य युवा है और हर युवा को अपने देश के प्रति जिम्मेदारी निभानी होगी।

स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में कैंट विधानसभा छेत्र के जीएमएस रोड स्थित साधूराम इंटर कॉलेज में वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी व सहकारी बाजार के अध्यक्ष वीरेंद्र पोखरियाल की ओर से तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कैंट विधानसभा के कई कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। यात्रा की शुरुआत पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने हवा में गुब्बारे छोड़कर की। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि हमारा देश 75वा स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने लाल किले पर तिरंगा फहराया था। नेहरू ने कहा था कि पूरी दुनिया सो रही है

लेकिन हमारा देश आजादी का जश्न मना रहा है। हमारे देश ने इन बीते वर्षो में बहुत तरक्की की है और अब हम एक नई दिशा और ऊंचाइयों को छूने जा रहे है। इसके लिए सभी देशवासियों को एकजुट होना पड़ेगा चाहे वे जिस भी धर्म, जाती के हो। उन्होंने ‘हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई हम सब भाई भाई’ सन्देश भी दिया। हरीश रावत ने तिरंगा यात्रा के संयोजक विरेन्द्र पोखरियाल को शुभकामनाएं देते हुए यात्रा का विधिवत शुभारंभ किया। पोखरियाल ने अपने संबोधन में कहा कि तिरंगा केवल भारत देश की ही शान नहीं है बल्कि उन देशों की शान भी है जिनकी आजादी का रास्ता भारत देश ने खोला है। उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि भी दी।

तिरंगा यात्रा साधूराम इंटर कॉलेज से सत्तोवाली घाटी, कल्याण आश्रम, गांधीग्राम, rosemount स्कूल, कांवली से बल्लीवाला चौक होते हुए वापिस साधूराम इंटर कॉलेज में सम्पन्न हुई। यात्रा के दौरान देशभक्ति गीतों और भारत माता की जय के नारे लगते रहे। इस मौके पर पार्षद सुमित्रा ध्यानी, ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश चौहान, ब्लॉक अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट, केवल सिंह पुंडीर, मोहित ग्रोवर, राजेन्द्र धवन, प्रदीप डोभाल, मीना रावत, जया भारद्वाज, कैलाश वाल्मीकि, आशीष देसाई, अरुण मोघा, महिपाल शाह, अजीत रावत, अजय सूद, मानवेन्द्र सिंह, हरदीप सिंह लक्की, संजय थापा, ओमप्रकाश सती बब्बन, रितेश छेत्री, श्याम सिंह चौहान, अमित रावत, दर्शन लाल, प्रशांत खंडूरी, देवेंद्र सती, सिद्धार्थ पोखरियाल, आलोक नेगी समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल रहे।