Thursday, May 15, 2025
Home Blog Page 1348

उत्तराखंड सरकार चारधाम देवस्थानम् अधिनियम 2019 को निरस्त करे : विश्व हिन्दू परिषद

0

देहरादून, विश्व हिन्दू परिषद, उत्तराखंड के प्रांत अध्यक्ष रविदेव आनंद ने उत्तराखंड के ज्वलंत विषयों को लेकर दून में पत्रकार वार्ता की। पत्रकारों को संबोधित करते हुए विभिन्न विषयों को लेकर विश्व हिन्दू परिषद का पक्ष प्रस्तुत करते हुए रविदेव आनंद ने कहा कि विश्व हिन्दू परिषद की केन्द्रीय प्रबंध समिति एवं प्रन्यासी मंडल बैठक में पारित प्रस्ताव मठ मंदिरों को सभी नियंत्रण से मुक्त किए जाना चाहिए।

इस परिप्रेक्ष्य में विश्व हिन्दू परिषद उत्तराखंड सरकार से उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम् अधिनियम 2019 को निरस्त कर देवभूमि उत्तराखंड के सभी मठ मंदिरों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त कर सामाजिक, धार्मिक व्यक्तियों के द्वारा मठ-मंदिर, तीर्थस्थलों के संचालन की व्यवस्था सुनिश्चित हो, की मांग करती हैं. इसी संबंध में विश्व हिन्दू परिषद के प्रतिनिधि मंडल ने 15 अगस्त की देर रात्रि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट वार्ता की और कहा कि स्वतंत्रता प्राप्ति के पश्चात से ही भारतीय जनमानस के साथ देवतुल्य संत समाज धर्मांतरण विरोधी कानून के साथ मठ मंदिरों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त कराए जाने की मांग करता रहा हैं। मंदिरों के अधिग्रहण की व्यवस्था अंग्रेजो नें मंदिरों की संपत्ति पर स्थाई रूप से कब्जा करने की मंशा से की थी. यह उपनिवेश मानसिकता का परिणाम है कि यह व्यवस्था स्वतंत्रता के बाद भी जारी है. न्यायपालिका ने भी कई मामलों में निर्देश दिए हैं कि सरकारों को मंदिरों का संचालन नहीं करना चाहिए।

उत्तराखंड का संत समाज एवं हिन्दू समाज इस विषय को लेकर बेहद आक्रोशित हैं। इसलिये विश्व हिन्दू परिषद उत्तराखंड सरकार से मांग करती है उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम अधिनियम को रद्द कर सामाजिक, धार्मिक नेतृत्व के द्वारा उत्तराखंड के देव स्थानों की वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करें। रविदेव आनंद ने कहा कि उत्तराखंड के साथ-साथ संपूर्ण देश में अवैध रूप से निरंतर चल रहे धर्मांतरण को रोकने के लिए केंद्रीय कानून बनाने की प्रबल आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद की स्थापना दिवस के कार्यक्रम, स्वामी श्रद्धानंद के बलिदान पर्व, मकर संक्रांति पर समरसता के कार्यक्रम उत्तराखंड के साथ संपूर्ण भारत में बृहद स्तर पर आयोजित किए जाएंगे. करोना वायरस जनित महामारी की तीसरी लहर से बचाव हेतु विश्व हिन्दू परिषद आरोग्य मित्र के नाम से प्रशिक्षित कार्यकर्ताओं को माध्यम बना कर समाज की सेवा करेगा।

महामारी से समाज का बचाव करने हेतु जन-जागरुकता अभियान के साथ-साथ बृहद वैक्सीनेशन के कार्यक्रम भी आयोजित करेगा।
प्रेस वार्ता में विश्व हिन्दू परिषद के प्रांत अध्यक्ष रविदेव आनंद, प्रांत के सहमंत्री रंदीप पोखरिया, प्रांत संगठन मंत्री अजय, प्रांत मिलन प्रमुख बजरंग दल विकास वर्मा, देहरादून महानगर अध्यक्ष दर्शन लाल भम्म ,महानगर कार्यकारी अध्यक्ष नवीन गुप्ता, विभाग मंत्री राजेंद्र राजपूत, उपस्थित रहें।

मेधावी छात्र छात्राओं को उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ने किया सम्मानित

0

देहरादून, डोईवाला स्थित पब्लिक इंटर कॉलेज में आदर्श औद्योगिक स्वायत्तता सहकारिता समिति के तत्वाधान में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षाओं में उच्च अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र छात्राओं को उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने विभिन्न क्षेत्रों में अपना विशिष्ट योगदान देने वाले महानुभावों को भी सम्मानित किया साथ ही श्री अग्रवाल ने अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से पब्लिक इंटर कॉलेज, डोईवाला को एक लाख रुपए देने की घोषणा भी की।

संस्था के माध्यम से आयोजित कार्यक्रम के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने विभिन्न स्कूल के छात्र छात्राओं को प्रतीक चिन्ह भेंट कर एवं प्रशस्ति पत्र देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। जिनमें रेडिएंट पब्लिक स्कूल डोईवाला, दून भवानी इंटरनेशनल स्कूल रानीपोखरी, नैंसी इंटरनेशनल स्कूल डोईवाला, पब्लिक इंटर कॉलेज डोईवाला, हर ज्ञानचंद सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटर कॉलेज डोईवाला, संगम चिल्ड्रन एकेडमी भानियावाला, उत्तर माध्यमिक विद्यालय डोईवाला, श्री गुरु राम राय विद्यालय भानियावाला के 70 बच्चे सम्मानित हुए।इस बीच प्रियांशु वर्मा ब्रांच मैनेजर आकाश इंस्टीट्यूट देहरादून, दीप विरमानी असिस्टेंट मैनेजर आकाश इंस्टीट्यूट देहरादून, राजकुमार पूर्व प्रधान माजरी ग्रांट, खुशबू छाबड़ा टैक्सेशन कंसलटेंसी देहरादून को भी सम्मानित किया गया।

इस अवसर श्री अग्रवाल ने कहा हमारे प्रदेश के बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नही है। जब भी मौका मिलता है, वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने से नहीं चुकते। यहां के बच्चे प्रतिभाशाली हैं जो देश को विभिन्न क्षेत्रों में गौरवशाली महसूस करने का अवसर प्रदान कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि सही मानसिकता और क्षमता के साथ युवा राष्ट्र के विकास में योगदान कर सकते हैं और इसे आगे बढ़ा सकते हैं।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि माता-पिता का कर्तव्य है कि वे अपने बच्चों का पोषण करें और उन्हें अच्छा इंसान व संस्कारवान बनने में मदद करें। देश के युवाओं के निर्माण में शिक्षक भी प्रमुख भूमिका निभाते हैं।
इस अवसर पर गन्ना समिति के अध्यक्ष मनोज नौटियाल, पब्लिक इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य जितेंद्र कुमार, मंडल अध्यक्ष राजकुमार, स्कूल के संरक्षक मेजर रविंद्र सिंह बिष्ट, संस्था के सचिव हरीश कोठारी, आशुतोष डबराल, आलोक जोशी, सुदेश सहगल, सुशीला भंडारी, वर्षा वर्मा, गिरीश भट्ट सहित अन्य लोग उपस्थित थे |

आशा स्वास्थ्य कार्यकर्ता यूनियन का आह्वान, जल्द मासिक मानदेय का शासनादेश जारी नहीं हुआ तो तेज होगा आंदोलन

0

देहरादून, सीटू से संबद्ध आशा स्वास्थ्य कार्यकर्ता यूनियन ने अब आंदोलन तेज करने का एलान किया है। आशाएं पिछले 15 दिन से कार्य बहिष्कार पर है। उनका कहना है कि राज्य सरकार का प्रोत्साहन राशि का झुनझुना नहीं चलेगा। सरकार को मासिक मानदेय देना होगा। जल्द मासिक मानदेय का शासनादेश जारी नहीं हुआ तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।

प्रदेश अध्यक्ष शिवा दुबे ने बताया कि दो अगस्त से आशाएं कार्य बहिष्कार पर हैं। वह मासिक मानदेय, पेंशन और सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने समेत बारह सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन पर हैं। पर सरकार नहीं चेत रही है। राज्य सरकार आशाओं को मिलने वाले मासिक प्रोत्साहन राशि बढ़ाने की बात कर रही है।

इसके बजाय मासिक मानदेय तय किया जाए, क्योंकि प्रोत्साहन राशि सरकार कभी भी बंद कर सकती है। इसलिए मासिक मानदेय से कम कुछ भी मंजूर नहीं है। उनका ये भी कहना है कि सरकार आशाओं को लंबे समय से छल रही है, लेकिन अब आशाएं अपना शोषण बर्दाश्त नहीं करेंगी। आगे भी संघर्ष को मुकाम तक पहुंचाने के लिए आशाएं एकता और दृढ़ता के साथ डटी रहेंगी।

चमोली : स्वतंत्रता दिवस पर दो सड़क दुर्घटना, सात लोग हुये घायल

0

चमोली, स्‍वतंत्रता दिवस के दिन चमोली जनपद में दो सड़क दुर्घटना में सात लोग घायल हो गये, मिली जानकारी के मुताबिक पहला हादसा माणा में हुआ। जहां कार बैक करते समय सड़क से नीचे गिर गई। वहीं दूसरा हादसा पोखरी-मोहनखाल मोटर मार्ग पर हुआ। यहां कार खाई में गिर गई, जिसमें 7 लोग घायल हो गए।

पहली घटना की जानकारी के अनुसार, बदरीनाथ हाईवे पर माणा के पास मुन्ना पंखोली नामक एक युवा अपनी अल्टो कार को बैक कर रहा था। इसी दौरान कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जा गिरी। गनीमत रही कि वाहन सड़क के नीचे मिट्टी के ढेर पर जाकर अटक गई। आइटीबीपी के जवानों ने अपनी बस पर रस्सी और तार बांधकर कार को निकाला।

वहीं दूसरा हादसा पोखरी मोहनखाल मोटर मार्ग पर ताली कंसारी के पास हुआ। यहां एक कार अनियंत्रित होकर 50 मीटर खाई में जा गिरी। जानकारी के अनुसार, कार में 2 बच्चे सहित 7 लोग सवार थे। सभी लोग ब्राह्मण थाला के बताए जा रहे है। इस हादसे में कार सवार 4 लोग गंभीर चोटिल हो गए। बाकी को हल्की चोटें आई हैं। सभी घायलों का पोखरी अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं एक महिला के सिर में गहरी चोट लग जाने के कारण उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है |

उत्तराखण्ड़ : कैबिनेट बैठक सम्पन्न, 20 प्रस्तावों पर लगी मुहर, डेरी विकास अधीनस्थ सेवा का गठन

0

देहरादून, उत्तराखंड़ कैबिनेट की आज बैठक हुई, बैठक में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चॎ की गयी | मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की कैबिनेट बैठक में कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत, रेखा आर्य, धन सिंह, सुबोध उनियाल, सतपाल महाराज, गणेश जोशी, यशपाल आर्य और अरविंद पांडेय शामिल रहे। वहीं, कैबिनेट के सम्मुख 21 प्रस्ताव आये, जिसमें से 20 प्रस्तावों पर मंत्रिमंडल ने मुहर लगा दी है।
इन प्रस्तावों पर कैबिनेट में लगी मुहर…….

– लेखा ऑडिट संबंधित मामले को डिफर किया गया है।

– बंगाली समुदाय के लोगों के जाति प्रमाण पत्र में पूर्वी पाकिस्तान शब्द का प्रयोग जाता था। जिसको अब हटा दिया गया है। उत्तरप्रदेश की तर्ज पर लिया गया है निर्णय।

– डेरी विकास अधीनस्थ सेवा का किया गया गठन।

– बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम के मास्टर प्लान के लिए पीएमसी के गठन का लिया गया निर्णय।

– बद्रीनाथ में फेस वन के तहत होने वाले कार्य के लिए 9 सरकारी कार्यालय प्रभावित हो रहे हैं जिसके ध्वस्तीकरण करने का मंत्रिमंडल ने निर्णय लिया है।

– उत्तराखंड नगर निकाय प्राधिकरण के अतिक्रमण के लिए, लिए गए फैसले को अब 6 सालों तक बढ़ाया गया।

– राजकीय नर्सिंग विद्यालय, बाजपुर में 70 पदों को सृजित किए जाने पर मंत्रिमंडल ने लगाई मुहर।

– हिमालयन गढ़वाल विश्वविद्यालय अधिनियम में संशोधन करते हुए महाराणा अग्रसेन हिमालयन गढ़वाल विश्वविद्यालय करने का निर्णय लिया है।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत की लोहाघाट विधानसभा के देवीधुरा में 21.56 करोड़ की व‍िकास योजनाओं की सौगात दी

0

देहरादून, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने जनपद चंपावत की लोहाघाट विधानसभा के देवीधुरा में 21.56 करोड़ की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने लोगो की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करते हुए देवीधुरा स्थित मॉ वाराही धाम में लगने वाले प्रसिद्ध बग्वाल मेले का संचालन राज्य सरकार द्वारा किए जाने के साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा लोहाघाट विधानसभा हेतु 39.70 करोड़ की विभिन्न विकास योजनाओं की भी घोषणा की।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने इस अवसर पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र के विकास की विभिन्न योजनाओं के शिलान्यास एवं लोकार्पण से क्षेत्र वासियों को इनका लाभ मिलेगा। उनेंने कहा कि हर क्षेत्र का विकास ही हमारा ध्येय है। उन्होंने कहा कि हम आगे भी देवीधुरा क्षेत्र के विकास हेतु हमेशा तत्पर रहेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के प्रत्येक युवा को रोजगार एवं स्वरोजगार से जोड़ने के लिए हमारी सरकार प्रयासरत है।

मुख्यमंत्री ने लोगो की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करते हुए देवीधुरा स्थित वाराही धाम में लगने वाले प्रसिद्ध बग्वाल मेले का संचालन राज्य सरकार द्वारा किए जाने की घोषणा की।
लोहाघाट नगर पंचायत बनायी जायेगी नगर पालिका
मुख्यमंत्री ने लोहाघाट एवं दिगाली चौड के लिये लिफ्ट पंपिंग योजना के लिये की 21 करोड़ तथा लोहाघाट की बाढ़ सुरक्षा योजना के लिये की 11.66 करोड़ की घोषणा।

मुख्यमंत्री ने नव निर्मित राजकीय आदर्श महाविघालय देवीधूरा के भवन का लोकार्पण करते हुए विद्यालय में बीएससी, बीकॉम, कक्षाएं शुरू करने की घोषणा की। लोहाघाट नगर पंचायत को नगर पालिका का दर्जा देने, लोहाघाट पीजी कालेज में स्नातकोत्तर स्तर पर समाज शास्त्र व इतिहास विषय सृजित करने आदि की भी घोषणा की। उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि उनकी आशाओं एवं आकांशाओं को पूरा करने के लिए राज्य सरकार पूरा प्रयास करेगी। महाविद्यालय के भवन लोकार्पण के अवसर पर मुख्यमंत्री ने महाविद्यालय के कक्षा-कक्षों आदि का निरीक्षण कर निर्माण कार्य की गुणवत्ता की सराहना की।

मुख्यमंत्री ने जिन 5 योजनाओं का लोकार्पण किया उनमें भारत सरकार द्वारा पोषित ’रूसा’ परियोजना के अंतर्गत आदर्श महाविद्यालय (मॉडल कॉलेज) के भवनों का निर्माण लागत कुल 10.47 करोड़, नाबार्ड के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र लोहाघाट के विकासखंड पाटी में शाल टांण मोटर मार्ग से माँ शिलादेवी मंदिर तक सड़क मार्ग का सुधारीकरण कार्य लागत रूपये 1.73 करोड़, राज्य योजना के अंतर्गत जनपद चंपावत के विधानसभा क्षेत्र लोहाघाट के अंतर्गत तिमलागुंठ पीपलढींग मोटर मार्ग का पुनःर्निर्माण व सुधारी करण कार्य लागत रू. 1.91 करोड़ है। राज्य योजना के अंतर्गत जनपद चंपावत के विधानसभा क्षेत्र लोहाघाट के विकासखंड पाटी में काठगोदाम खुटानी लोहाघाट पंचेश्वर मोटर मार्ग से ग्राम सभा गहतोडा में झाड़सिरतोली तक मोटर मार्ग का निर्माण लागत 1.86 करोड़ खसकांड़े सोलर पंपिंग पेयजल योजना 104.24 लाख शामिल है।

इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री द्वारा जिन 04 योजनाओं का शिलान्यास किया गया उनमें राज्य योजना के अंतर्गत जनपद चंपावत की विधानसभा क्षेत्र लोहाघाट के अंतर्गत पाटी छत्तरदयार गुम मोटर मार्ग का पुनर्निर्माण व सुधारीकरण का कार्य लागत 1.15 करोड़, विकासखंड पाटी में छिनकाछीना सिमलखेत मोटर मार्ग के जालछीना से ग्राम कजीना के गहत्वाड़ तक मोटर मार्ग का निर्माण लागत 99.47, विधानसभा क्षेत्र लोहाघाट के अंतर्गत टाक बैंड से कुंडीमाहरा मोटर मार्ग सुधारीकरण का कार्य लागत 1.12 करोड़ है। लोहाघाट डिग्री कॉलेज से गंगनौला – नसखौला होते हुए पोखरीबोरा मोटर मार्ग का पुनर्निर्माण एवं सुधार कार्य लागत रू. 1.29 करोड़ शामिल है ।

मुख्यमंत्री द्वारा विधानसभा क्षेत्र लोहाघाट के लिये की गई 39.70 करोड़ की घोषणा में लोहाघाट नगर के लिये लिफ्ट पेयजल योजना के लिये 16.92 करोड़, दिगाली चौड के लिये लिफ्ट पंपिंग योजना हेतु 3.87 करोड़, विकासखण्ड पाटी में लधिया नदी के बांये एवं दायें पार्श्व में स्थित ग्राम परेवा गागरी एवं कुल्यालगांव के साथ ही बाराकोट के ग्राम बोतडी में बाड़ सुरक्षा कार्यों हेतु 11.66 करोड तथा विकासखण्ड लोहाघाट, बाराकोट तथा पाटी विभिन्न सड़कों के लिये निर्माण हेतु 7.25 करोड़ की धनराशि शामिल है।

इससे पूर्व देवीधुरा पहुंचने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सर्वप्रथम विश्व प्रसिद्ध मां वाराही धाम के दर्शन एवं पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की। उसके बाद मुख्यमंत्री ने आदर्श महाविद्यालय देवीधुरा पहुंचने पर पौधारोपण भी किया।
मुख्यमंत्री के साथ मौजूद कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि महाविद्यालय देवीधुरा के रूप में क्षेत्रीय जनता को एक मॉडल कॉलेज मिल रहा है। इससे क्षेत्र के युवाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में सुविधा होगी। लोहाघाट विधायक पूरन फर्त्याल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि युवा मुख्यमंत्री के नेतृत्व में लोहाघाट विधानसभा विकास की नई ऊंचाइयों को छुएगा।
इस अवसर पर सांसद श्री अजय टम्टा, प्रदेश संगठन महामंत्री अजेय कुमार, जिला पंचायत अध्यक्षा ज्योति राय, अपर जिलाधिकारी त्रिलोक सिंह मर्तोलिया सहित अन्य विभागीय अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

 

 

 

आदर्श आयुर्वेद फार्मेसी ने मनाया 75वां स्थापना दिवस

0

हरिद्वार 16 अगस्त (कुलभूषण )कनखल स्थित आर्दष  आयुर्वेदिक फार्मेसी ने अपना 75 वां स्थापना दिवस मनाया इस मौके पर फार्मेसी के मालिक डा दीपक कुमार ने बताया की 15 अगस्त 1945 के दिन आर्दष आयुर्वेदिक फार्मेसी की स्थापना उनके दादा स्वर्गीय वैद्य लल्लू जी ने की थी जिसे उनके बाद दीपक कुमार के पिता वैद्य विजय कुमार ने आगे बढाने का काम किया। वर्तमान में डा दीपक कुमार निरन्तर फार्मेसी का संचालन कर रहे है।  आयुर्वेद के क्षेत्र में आर्दष आयुर्वेदीक फार्मेसी हरिद्वार ही नही अपितु आस पास के जनपदो में जाना पहचाना नाम है। जहा आज भी विभिन्न रोगी आयुर्वेद पद्वती से विभिन्न रोगों का उपचार कराने के लिए आते है।
आयुर्वेद चिकित्सा के क्षेत्र में लल्लू जी वैद्य एक जाना माना नाम रहा है आज उसी परम्परा को उनकी तीसरी पीढी द्वारा आगे बढाने का काम निरन्तर चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में किया जा रहा है।

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भूमा निकेतन चिकित्सालय में निशुल्क जांच शिविर का आयोजन

0

हरिद्वार 16 अगस्त (कुलभूषण ) आजादी के 75वें रजत महोत्सव के अवसर पर रानीपुर झाल ज्वालापुर हरिद्वार स्थित स्वामी भूमानन्द अस्पताल में स्वतन्त्रता दिवस का धूम धाम से मनाया गया ।
इस अवसर पर संस्था के संस्थापक अध्यक्षए अनन्तश्री विभूषितए स्वामी अच्युतानन्द तीर्थ महाराज ने चिकित्सालय परिसर में ध्वजारोहण किया और कार्यक्रम में उपस्थित सभी जन.मानस को भारत राष्ट्र की आजादी के बारे में अवगत कराया और कहा कि किस प्रकार हमारे देश के वीर सपूतों ने अपने प्राणों का बलिदान देकर हमारे इस राष्ट्र को आजादी दिलायी ।

चिकित्साल परिसर में स्थापित श्री स्वामी भूमानन्द नर्सिंग कालेज स्कूल तथा स्वामी भूमानन्द पैरामेडिकल इन्सटीट्यूट के बी एस सीण् नर्सिंगए जीण्एनण्एमण्ए बीण्एमण्आरण्आईण्टी तथा डिप्लोमा इन आप्टोमेट्री के छात्र.छात्राओं ने भारतीय संस्कृति को   प्रदर्षित करते हुए संास्कृतिक कार्यक्रम  प्रस्तुत किये ।
कार्यक्रम में महामण्डलेश्वरए स्वामी हरिचेतनानन्द ए निरवानी अखाडाए दण्डी स्वामी सुरेश्वराश्रम महाराज एण्डीण्एमण् श्री केण्केण् मिश्रा देवराज ंिसह तोमर सहित विभिन्न गणमान्य लोगो ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर   स्वामी भूमानन्द अस्पतालष् के चिकित्सा अधीक्षकए डाण् आकाश जैन ने जनपद हरिद्वार तथा इसके आस.पास के जन.मानस रोगियों को चिकित्सा सुविधा प्रदान करने हेतु संचालित किये जा रहे इस चिकित्सालय में उपलब्ध अत्याधुनिक सुविधाओं से अवगत कराया ।

इस अवसर पर राजेन्द्र शर्मा प्रबन्धक भूमा निकेतन ने भी अपने विचार रखे।
स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर समाज सेवा की भावना को चरितार्थ करने हेतु अनन्तश्री विभूषित स्वामी अच्युतानन्द तीर्थ महाराज प्रेरणा से 15.16 अगस्त  को स्वामी भूमानन्द अस्पताल में निःशुल्क हृदय रोग जाँच शिविर का आयोजन किया गयाए जिसमें चिकित्सालय के वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डा जगजीत सिंह सोड़ी द्वारा कैम्प में आने वाले हृदय रोगियों को निःशुल्क परामर्श दिया । इस कैम्प में लगभग 100 लोग लाभान्वित हुए । इस कैम्प में मरीजों को निःशुल्क ईण्सीण्जीए इकोकार्डियोग्राफीए बीण्पीण्ए शुगर आदि की जाँच की सुविधा प्रदान की गई ।

जनपद में धूमधाम के साथ मनाया गया 75 वां स्वतंत्रता दिवस

0

हरिद्वार 16 अगस्त (कुलभूषण ) 75 वे स्वतंत्रता दिवस पर जनपद में विभिन्न स्थानों पर ध्वजा रोहण कर हर्षोउल्लाहस के साथ मनाया गया इस मौके पर जिला मुख्यालय रोषानाबाद में प्रदेष के कैबनेट मंत्री धन सिंह रावत ने ध्वजा रोहण कर अपने सम्बोधन में कहा कि जब हम देश की आजादी की लड़ाई का इतिहास पढ़ते हैंए तो हमें ज्ञात होता है कि देश को आजाद कराने में सैकड़ों स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने अपनी कुर्बानी दी है। उन्हीं की वजह से आज हम यह दिवस मना रहे हैं। ऐसे वीर सपूतों को हम नमन करते हैं।

उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता का यह पावन पर्व पूरे देशवासी हर्षो.उल्लास एवं स्वतः स्फूर्त की भावना से मना रहे हैं। इस मौके पर उन्होने केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न जनहीत योजनाओ का उल्लेख करते हुए कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार आम जन के जीवन स्तर को ऊपर उठाने की दिषा में अपने स्तर से व्यापक प्रयास कर रही है। उन्होने कही की प्रदेष में दिसम्बर 2021 तक षत प्रतिषत वैक्सीनेषन का कार्य हो जायेगा।

इस मौके पर कैबनेट मंत्री  ने समाज कल्याण विभाग द्वारा नषे के खिलाफ जागरूक्ता अभियान के तहत प्रचार प्रसार हेतु नषा मुक्ति प्रचार वाहन को हरी झण्डी  दिखाकर रवाना किया तथा कलेक्ट्रेट परिसर में वृक्षारोपण किया।
इस मौके पर कैबनेट मंत्री ने कोरोना वारियर्स के रूप में विभिन्न विभागो के अधिकारियो व कर्मचारियो को सम्मानित किया। सम्मानित होने वालो में अपर जिलाधिकारी के के मिश्रा प्रभारी अधिकारी कलैक्ट्रेट गोपाल ंिसह चैहान सीएमओ एस के झा रेडक्रास सचिव डा नरेष चैधरी प्रमुख रूप से षामिल रहे।

इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार सैंथिल अबुदई कृष्णराज एस मुख्य विकास अधिकारी हरिद्वार डा सौरभ गहरवार अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के के मिश्रा  अपर जिलाधिकारी प्रशासन बी के मिश्रा मुख्य चिकित्साधिकारी एस के झाए प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट गोपाल सिंह चैहान मुख्य उद्यान अधिकारी नरेन्द्र यादवए मुख्य शिक्षा अधिकारी डा आनन्द भारद्वाजए आरएम सिड़कुल जीएस रावत  एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय अपर परियोजना निदेशकएग्राम्य विकास अभिकरण हरिद्वार नवनीत घिल्डिीयाल सहित कलेक्ट्रेट एवं विकास भवन के समस्त अधिकारीध्कर्मचारी उपस्थित थे।

इसके साथ ही नगर निगम में मेयर अनीता षर्मा गुरूकुल कांगडी समविष्वविद्यालय में कुलपति प्रो रूपकिषोर षास्त्री भाजपा जिला कार्यालय  पर जिलाध्यक्ष डा जयपाल सिंह चैहान कंांग्रेस नगर कार्यालय सुभाष घाट पर पार्षद मंजू गर्ग व पूर्व विधायक स्व0 अमरीष कुमार की पत्नी डा प्रतिभा भेल स्टेडियम में कार्यपालक निदेषक संजय गुलाटी एसएमजेएन डिग्री कालेज में प्रबन्ध समिति के सदस्य महंत राधे गिरी महाराज प्रेस क्लब में अध्यक्ष राजेन्द्रनाथ गोस्वामी  उत्तराखण्ड संस्कृत विष्वविद्यालय में कुलपति प्रो त्रिपाठी ष्षांन्तिकुंज में डा प्रणव पाण्डया दिव्य प्रेम मिषन में आषाीष भईया ने ध्वजा रोहण किया।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ने वितरित की व्हीलचेयर

0

हरिद्वार 16 अगस्त (कुलभूषण ) प्रदेश के  चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा उच्च शिक्षा उच्च शिक्षा सहकारिता  प्रोटोकाल आपदा प्रबन्धन एवं पुनर्वास मंत्री डा धन सिंह रावत ने स्वरूप चन्द्र अग्रवाल चैरिटेबल ट्रस्ट मुम्बई द्वारा दान स्वरूप मेला अस्पताल हरिद्वार को एक कक्ष निर्माणार्थ सहायता एवं व्हीलचेयर वितरण हेतु आयोजित कार्यक्रम में भाग षामिल हुए।

इस अवसर पर डाधन सिंह रावत ने कहा कि कोविड.19 के दौरान विभिन्न संस्थाओं तथा व्यक्तियों ने स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती प्रदान करने के लिये अपनी क्षमता के अनुसार पूरा सहयोग दियाए जो धन्यवाद के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि कोविड के दौरान स्वास्थ्य विभाग के कार्मिकों ने जो उत्कृष्ट कार्य किया हैए उसके लिये स्वास्थ्य विभाग के 20 हजार कार्मिकों को हम सम्मानित कर रहे हैं।

उन्होने कहा कि दान स्वरूप जो भी सामग्री स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त हो रही हैए उसे सही जगह पर लगाना तथा उसका उचित रखरखाव करना भी स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी है।
वैक्सीनेशन का जिक्र करते हुये उन्होंने का कि हमने लगभग एक महीने में 31 लाख वैक्सीन लगाई है तथा अब हमारा लक्ष्य प्रतिदिन एक लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का है।

डा धन सिंह रावत ने इस अवसर पर दिव्यांगजनों को   व्हील  चेयर का वितरण भी किया।
स्वरूप चन्द्र अग्रवाल चैरीटेबिल ट्रस्ट मुम्बई हरे कृष्णा बंग्लो चेम्बर मुम्बई के पदाधिकारियों ने बताया कि ट्रस्टए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा जहां भी कक्ष बनाने के लिये बताया जायेगाए वहां कक्ष का निर्माण करवा देंगे तथा इसके अतिरिक्त ह्वील चेयर के वितरण के कार्य की शुरूआत आज की गयी।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा एस0के0 झा मुख्य चिकित्साधीक्षक डा राजेश गुप्ताए भाजपा जिला महामंत्री विकास तिवारीए मनोज जखमोला राजेश लखेड़ा  पार्षद विनीत जौली सहित सम्बन्धित पदाधिकारीगण एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।