Wednesday, May 22, 2024
HomeStatesUttarakhandउत्तराखण्ड़ : कैबिनेट बैठक सम्पन्न, 20 प्रस्तावों पर लगी मुहर, डेरी विकास...

उत्तराखण्ड़ : कैबिनेट बैठक सम्पन्न, 20 प्रस्तावों पर लगी मुहर, डेरी विकास अधीनस्थ सेवा का गठन

देहरादून, उत्तराखंड़ कैबिनेट की आज बैठक हुई, बैठक में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चॎ की गयी | मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की कैबिनेट बैठक में कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत, रेखा आर्य, धन सिंह, सुबोध उनियाल, सतपाल महाराज, गणेश जोशी, यशपाल आर्य और अरविंद पांडेय शामिल रहे। वहीं, कैबिनेट के सम्मुख 21 प्रस्ताव आये, जिसमें से 20 प्रस्तावों पर मंत्रिमंडल ने मुहर लगा दी है।
इन प्रस्तावों पर कैबिनेट में लगी मुहर…….

– लेखा ऑडिट संबंधित मामले को डिफर किया गया है।

– बंगाली समुदाय के लोगों के जाति प्रमाण पत्र में पूर्वी पाकिस्तान शब्द का प्रयोग जाता था। जिसको अब हटा दिया गया है। उत्तरप्रदेश की तर्ज पर लिया गया है निर्णय।

– डेरी विकास अधीनस्थ सेवा का किया गया गठन।

– बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम के मास्टर प्लान के लिए पीएमसी के गठन का लिया गया निर्णय।

– बद्रीनाथ में फेस वन के तहत होने वाले कार्य के लिए 9 सरकारी कार्यालय प्रभावित हो रहे हैं जिसके ध्वस्तीकरण करने का मंत्रिमंडल ने निर्णय लिया है।

– उत्तराखंड नगर निकाय प्राधिकरण के अतिक्रमण के लिए, लिए गए फैसले को अब 6 सालों तक बढ़ाया गया।

– राजकीय नर्सिंग विद्यालय, बाजपुर में 70 पदों को सृजित किए जाने पर मंत्रिमंडल ने लगाई मुहर।

– हिमालयन गढ़वाल विश्वविद्यालय अधिनियम में संशोधन करते हुए महाराणा अग्रसेन हिमालयन गढ़वाल विश्वविद्यालय करने का निर्णय लिया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments