Thursday, May 15, 2025
Home Blog Page 1349

उत्तराखण्ड़ : लागू कोविड कर्फ्यू वर्तमान रियायत के साथ फिर 24 अगस्त तक बढ़ा

0

देहरादून, राज्य में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आने के बावजूद उत्तराखंड में लागू कोविड कर्फ्यू की अवधि को वर्तमान रियायत के साथ एक हफ्ते यानी 24 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया है। प्रदेश में वर्तमान में लागू कोविड कर्फ्यू की अवधि 17 अगस्त को सुबह छह बजे खत्म हो रही है।

कोविड कर्फ्यू में सरकार ने लगभग सभी क्षेत्रों में रियायत दी हैं। बाजार नियमित रूप से सुबह आठ से रात नौ बजे तक खुल रहे हैं। शापिंग माल, सिनेमाहाल, जिम आदि 50 फीसद क्षमता के साथ खुले हैं। खेलकूद, सामाजिक, राजनीतिक गतिविधियों की भी अनुमति दी गई है। सरकारी-गैरसरकारी कार्यालय पूर्ण क्षमता के साथ खुल रहे हैं। प्रदेश के भीतर आवागमन की छूट है।

जबकि अब अन्य राज्यों से आने वाले उन व्यक्तियों को कोरोना जांच की निगेटिव रिपोर्ट की अनिवार्यता से छूट दी गई है, जिन्होंने आने से 15 दिन पहले तक कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवा ली हों। जिनके पास कोविड वैक्सीनेशन का प्रमाणपत्र नहीं होगा, उनके लिए कोरोना जांच की निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य है,
वर्तमान में प्रदेश में नवीं से 12वीं तक की कक्षाओं का संचालन हो रहा है। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, पालिटेक्निक, महाविद्यालय, मेडिकल व नर्सिंग कालेज, इंजीनियरिंग कालेज, कृषि एवं प्रौद्योगिकी संस्थान, समस्त विश्वविद्यालय और अन्य सभी शैक्षिक संस्थान खोलने की अनुमति भी दी जा चुकी है। इन समेत वर्तमान में लागू सभी प्रविधानों के साथ कोविड कर्फ्यू को आगे बढ़ाया गया है।

 

कांग्रेस का मैनिफेस्टो, जनता का जनता के द्वारा जनता के लिए होगा : धस्माना

0

देहरादून, उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस की मैनिफेस्टो कमेटी ने अपनी रफ्तार पकड़ ली है। पार्टी आलाकमान द्वारा बनाई गई इस समिति के अध्यक्ष पूर्व मंत्री नवप्रभात व संयोजक पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना जहां लगातार आपस में मन्त्रणा कर चुनाव घोषणा पत्र को महज औपचारिकता न बना कर इसे एक ऐसा दस्तावेज बनाना चाहते हैं जो राज्य में मतदाताओं को आकर्षित कर।

इसी क्रम में नव प्रभात की अध्यक्षता में इसी महीने दूसरी जूम बैठक में पूर्व सांसद व समिति के उपाध्यक्ष महेंद्र पाल, पूर्व मंत्री मातबर सिंह कंडारी, विधायक मनोज रावत, विधायक फुरखान अहमद, पूर्व विधायक विक्रम सिंह नेगी,पूर्व जिला पंचायत रुद्रप्रयाग अध्यक्ष लष्मी राणा, पूर्व नगरपालिका हरिद्वार अध्यक्ष ब्रह्मसरूप ब्रह्मचारी, हाज़ी सर्वरियार खान, सरदार अमरजीत सिंह ने लम्बी चर्चा कर मैनिफेस्टो के मुद्दों पर गहन विचार विमर्श किया। श्री नवप्रभात ने सभी सदस्यों से आग्रह किया कि वे अपने प्रभार वाले जिलों में विधानसभाओं तक अवश्य पहुंचें और पार्टी के वरिष्ठजनों से विचार विमर्श करने के साथ साथ समाज के हर तपके से राय मशविरा करें।

बैठक के संयोजक सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि इस बार कांग्रेस का मैनिफेस्टो जनता का जनता के द्वारा जनता के लिए होगा। पूर्व सांसद महेंद्र पाल ने कहा कि जनता घिसी पिटी बातों पर और जुमलों पर अब विश्वास नहीं करेगी और कांग्रेस का घोषणापत्र व्यहवारिकता पर आधारित होना चाहिए। विधायक मनोज रावत ने कहा कि मैनिफेस्टो पर जिस तरह से पूरी टीम काम कर रही है निश्चित तौर पर उसके सकारात्मक परिणाम आएंगे।

पेगासस : केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में बताया- जासूसी के आरोपों की जांच के लिए बनेगी समिति

0

नई दिल्ली, केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को जानकारी दी है कि मोबाइल फोन में सेंध लगाने वाले पेगासस स्पाईवेयर से जासूसी के आरोपों की जांच के लिए एक समिति गठित की जाएगी। सुप्रीम कोर्ट में इसको लेकर दायर जनहित याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए सरकार ने यह जानकारी दी है। जनहित याचिकाओं में सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में एसआईटी जांच कराने की मांग भी की गई है। बता दें कि कई अलग-अलग संगठनों ने इसको लेकर उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था। बता दें कि आज सोमवार को पेगासस मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई थी। कोर्ट में केंद्र सरकार ने उसपर लगे सभी आरोपों को नकारा।

केंद्र ने आज पेगासस मामले पर सुप्रीम कोर्ट में एफिडेविट भी दायर किया। यह दो पेज का था। केंद्र ने कहा कि उनकी तरफ से कोई जासूसी या अवैध निगरानी नहीं की गई। हलफनामे में सरकार ने वरिष्ठ पत्रकार एन राम और अन्य याचिकाकर्ताओं के लगाए सारे इल्जाम सिरे से नकार दिए हैं। उनकी याचिका में आरोप थे कि सैनिक प्रयोग के इस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल सरकार ने पत्रकारों, राजनेताओं, एक्टिविस्ट, नौकरशाहों और न्यायपालिका से जुड़े लोगों की जासूसी के लिए किया। इससे पहले 10 अगस्त को मसले पर सुनवाई हुई थी। तब सुप्रीम कोर्ट ने स्वतंत्र जांच का अनुरोध करने वाले कुछ याचिकाकर्ताओं द्वारा सोशल मीडिया पर ‘समानांतर कार्यवाही और बहस’ पर आपत्ति जताई थी और कहा था कि अनुशासन और न्याय प्रणाली में विश्वास होना चाहिए।

ओला ने भारतीय बाजार में उतारा इलेक्ट्रिक स्कूटर, फुल चार्ज पर मिलेगी 181km तक ड्राइविंग रेंज

0

नई दिल्ली, देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को गति देते हुए ओला इलेक्ट्रिक ने आज भारतीय बाजार में अपनी पहली ई स्कूटर ओला एस 1 और एस1 प्रो को लाँच करने की घोषणा की जिसकी कीमत क्रमश: 99,999 रुपये और 1,29, 999 रुपए होगी। कंपनी ने कहा कि जो लोग बुक कर चुके हैं वे आठ सितंबर से इसको खरीद सकते हैं और अक्टूबर से डिलिवरी शुरू की जाएगी। अभी भी 499 रुपये में इसकी बुकिंग की जा सकती है।

कंपनी ने कहा कि एस1 फुल चार्ज होने पर 121 किलोमीटर चलेगा और इसकी अधिकतम गति 90 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। यह 3.6 सेंकेड में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति पकड़ सकती है। इसमें दो मोड होंगे नार्मल और स्पोर्ट। इसी तरह से एस1 प्रो फुल चार्ज में 181 किलोमीटर चलेगा। इसकी अधिकतम स्पीड 115 किलोमीटर प्रति घंटे की होगा। यह मात्र 3 सेंकेड में 40 किलोमीटर की गति पकड़ने में सक्षम है।

इसमें एस1 के दो मोड के अतिरिक्त तीसरा मोड हाइपर भी होगा। यह 10 रंगो में उपलब्ध होगा। कंपनी ने कहा कि ये दोनों माॅडल 2999 रुपये की मासिक किश्त पर भी उपलब्ध होंगे। दिल्ली में राज्य और फेम2 के तहत मिलने वाली सब्सिडी के बाद एस1 की एक्स शोरूम कीमत 85099 रुपये और एस1 प्रो की कीमत 110149 रुपये होगी। इसी तरह से गुजरात में इसकी कीमत क्रमश: 79999 रुपये और 109999 रुपये, महाराष्ट्र में 94999 रुपये और 124999 रुपये और राजस्थान में 89968 रुपये और 119138 रुपये होगी जबकि शेष भारत में अभी इसकी कीमत 99999 रुपये और 129999 रुपये है। कंपनी ने इसमें इनबिल्ट स्पीकर दिया है। साथ ही इसमें नये अत्याधुिनक फीचर दिये गये हैं जो इसको और आकर्षक बनाने के साथ ही परंपरागत स्कूटरों से भी अलग कर दिया है।

ब्रैकिंग : सहायक समीक्षा अधिकारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

0

देहरादून- उत्तराखंड़ सचिवालय के एक अधिकारी के फांसी लगाने की खबर है, मिली जानकारी के मुताबिक दून के डालनवाला थाना इलाके के मॉडल कॉलोनी में सहायक समीक्षा अधिकारी का शव मिला है। मृतक महेंद्र बिष्ट बीते कुछ दिनों से सचिवालय भी नही जा रहे थे।
बताया जा रहा है कि दो दिन पहले मृतक ने फांसी लगाई थी इसकी सूचना आज मिलने पर डालनवाला थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बरामद कराते हुए पोस्ट मार्डम की तैयारी शुरू कर दी है।एसपी सिटी सरिता डोबाल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

बड़ी खबर : उत्तराखंड़ का लाल पवनदीप राजन बने ‘इंडियन आइडल 12’ के विजेता, मिली ट्राफी और चमचमाती कार

0

मुंबई, उत्तराखंड़ के लिये बड़ी खबर है कि पवनदीप राजन ‘इंडियन आइडल’ के विजेता बन गये, पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 12’ के विजेता की घोषणा की जा चुकी है | ‘इंडियन आइडल 12’ के विजेता
पवनदीप राजन उत्तराखंड के चंपावत जिले के रहने वाले हैं , पवनदीप राजन अच्छा गाने के साथ साथ वे कई म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट्स भी बजाते हैं. वे 2015 में टीवी शो द वाइस जीत चुके हैं. वे शो में अपनी सिंगिंग के साथ-साथ अरुणिता कांजीलाल के साथ अफेयर को लेकर भी चर्चा में थे. वे इंडियन आइडल 12 के खिताब के प्रबल दावेदार माने जा रहे थे.

रविवार को इस शो का रंगारंग ग्रैंड फिनाले था. शो के फिनाले का आयोजन 15 अगस्त को भव्य तरीके से किया गया था. फैंस में पहले से इसके विनर को लेकर अटकलों का दौर शुरू हो गया था. इसका फिनाले रविवार दोपहर 12 बजे से रात 12 बजे तक चला. ‘इंडियन आइडल 12’ के फिनाले में 6 कंटेस्टेंट्स पहुंचे थे. ये हैं- पवनदीप राजन, निहाल टौरो, शनमुख प्रिया, अरुणिता कांजीलाल, सायली कांबले और मोहम्मद दानिश |

यह पहली बार है जब छह प्रतिभागियों ने एक साथ फाइनल में प्रवेश किया था. ‘इंडियन आइडल 12’ शो के अब तक के इतिहास का सबसे लंबा चलने वाला सीजन भी था. इस शो को गायक और एक्टर आदित्य नारायण (Aditya Narayan) ने होस्ट किया. शो में अनु मलिक, सोनू कक्कड़ और हिमेश रेशमिया जज की भूमिका में रहे. शो को पहले विशाल ददलानी और नेहा कक्कड़ ने भी जज किया था, 15 अगस्त के दिन शो में भारतीय जवानों को सिंगिंग के जरिए ट्रिब्यूट दिया गया. हर तरह की परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीतने की कोशिश की गई. फिनाले में कंटेस्टेंट ही नहीं, जज भी परफॉर्म करते नजर आए. हिमेश रेशमिया के साथ सोनू कक्कड़ ने रॉकस्टार की तरह स्टेज पर अपनी सिंगिंग का जलवा दिखाया |पवनदीप राजन ने जीता इंडियन आइडल 12, ट्रॉफी के साथ मिले 25 लाख-लग्जरी कार - indian idol 12 winner pawandeep rajan finale singing reality show contestants performance tmov - AajTak

हिमेश ने फिनाले को लेकर कहा था, ‘यह म्यूजिक को सेलिब्रेट करने का बेहतरीन तरीका है. फिनाले का हर एक पल विशेष और मजेदार होने जा रहा है. हर कंटेस्टेंट अपने आप में खास है. किसी एक को चुनना, बेहद मुश्किल है, ‘इंडियन आइडल’ समय के साथ और बेहतर हुआ है |

 

इंडियन आइडियल का खिताब उत्तराखंड के पवनदीप राजन के नाम, सीएम धामी ने दी बधाई।।

उत्तराखण्ड के सपूत Pawandeep Rajan ने अपनी गायकी से #IndianIdol2021 के मंच को जीतने के साथ-साथ सभी देशवासियों के दिलों को जीतकर देवभूमि उत्तराखण्ड का नाम रोशन किया है। मैं अपनी एवं समस्त प्रदेशवासियों की ओर से आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूँ। अग्रिम भविष्य हेतु हार्दिक मंगलकामनाएं।

पीएम मोदी ने कहा, सहकारवाद से छोटे किसान बनेंगे सशक्त, किसानों की सामूहिक शक्ति बढ़ाने पर होगा जोर

0

नई दिल्ली, । किसानों की नित छोटी होती जोत पर चिंता जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि बढ़ती आबादी के साथ परिवार में बंटवारा इसकी मूल वजह है। इस चुनौती से निपटने के लिए छोटे किसानों की सामूहिक शक्ति बढ़ानी होगी। सहकारवाद से इन्हें मजबूत और सशक्त बनाने की जरूरत है। स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री मोदी ने ‘छोटा किसान-देश की शान’ का नारा भी दिया।

किसानों की नित छोटी होती जोतों पर जताई चिंता

उन्होंने कहा कि देश के 80 फीसद किसानों के पास दो हेक्टेयर से भी कम भूमि है। उन्हें मजबूत बनाना ही हमारी प्राथमिकता है। छोटे किसानों के हित में लगातार निर्णय लिए जा रहे हैं। उसी के तहत कृषि क्षेत्र में सुधार किए जा रहे हैं। इस तरह के फैसले बहुत पहले लिए जाने चाहिए थे। प्रधानमंत्री ने कहा कि फसल बीमा योजना में सुधार, न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को डेढ़ गुना करने जैसे अहम कार्य, छोटे किसानों को क्रेडिट कार्ड, सौर ऊर्जा वाले नलकूप और किसान उत्पादक संगठन जैसे फैसलों से छोटे किसानों की ताकत बढ़ेगी। आने वाले दिनों में ब्लाक स्तर पर गोदाम बनाने का अभियान चलेगा। इन्हीं छोटे किसानों की जरूरतों के मद्देनजर ही पीएम किसान सम्मान निधि योजना चलाई जा रही है।

‘छोटे किसान-बने देश की शान’ यह हमारा सपना

मोदी ने जोर देकर कहा कि देश के लघु किसान हमारे लिए हमारा मंत्र हैं, हमारा संकल्प है। ‘छोटे किसान-बने देश की शान’ यह हमारा सपना है। उन्हें हर तरह की नई सुविधाएं देनी होंगी। देश के 70 से ज्यादा रेल मार्गो पर किसान रेल चलाई गईं, जिससे छोटे किसानों को अपनी उपज को अच्छी कीमत के लिए दूर के शहरों में कम खर्च में भेजने में मदद मिली।

गांव-गरीब की जमीनें विवाद का नहीं, विकास का आधार बनेंगी

कृषि क्षेत्र में वैज्ञानिक क्षमताओं का उपयोग करने के लिए प्रधानमंत्री ने कहा कि हमें उनके सुझावों का पूरा लाभ उठाना चाहिए। देश की खाद्य सुरक्षा के साथ फल, सब्जियां और अनाज का उत्पादन बढ़ाने में बहुत बड़ी मदद मिलेगी। विश्व बाजार में भारतीय कृषि उपज की मांग को पूरा करने में भी सहायता मिलेगी। मोदी ने कहा कि भारत की मिट्टी में उगी चीजों की सुगंध दुनियाभर में पहुंच रही है। हमारे खेतों की निकली सब्जियां और खाद्यान्न दुनिया का स्वाद बन रहे हैं।गांवों में जमीन को लेकर होने वाले विवादों को कम करने अथवा समाप्त करने में सरकार की स्वामित्व योजना बेहद कारगर साबित हो रही है।

हर गांव के हर घर के साथ जमीन की कराई जा रही ड्रोन मैपिंग

प्रधानमंत्री ने कहा कि गांवों में बने मकानों और अन्य जमीनों आदि के मालिक होने के बावजूद उस पर बैंकों से कर्ज नहीं मिल पा रहा था। गांवों की जमीनों पर कई पीढ़ियों तक कोई काम ही नहीं हुआ। इस स्थिति को बदलने के लिए हर गांव के हर घर के साथ जमीन की ड्रोन मैपिंग कराई जा रही है। जमीन आदि का पूरा आंकड़ा और संपत्ति का ब्योरा आनलाइन किया जा रहा है। इससे गांवों में जमीन से जुड़े विवादों को समाप्त करने में मदद मिलेगी। गांव के गरीबों की जमीनें विवाद का नहीं, विकास का आधार बनेंगी।

सहकारवाद हमारी परंपरा और संस्कारों के अनुकूल

प्रधानमंत्री ने कहा कि आर्थिक दुनिया में पूंजीवाद और समाजवाद की चर्चा बहुत होती है, लेकिन भारत सहकारवाद पर भी बल देता है जो हमारी परंपरा और संस्कारों के अनुकूल है। यह जमीनी अर्थव्यवस्था की अहम कड़ी है। सहकारिता सामूहिक चलने की एक मन:वृत्ति है। इसीलिए हमने एक अलग मंत्रालय बनाकर इस दिशा में कदम उठाया है। इससे गांव, गरीब, किसान और वंचित वर्ग को एकजुट होकर अपना विकास करने का अवसर प्राप्त होता है।(जागरण)

तीन लाख रुपयों से भरा बैग लेकर भागा बंदर, फिर ऐसे दिखाए करतब

0

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक बंदर ने उस समय कोहराम मचा दिया जब तीन लाख रुपयों से भरा एक बैग लेकर वह पेड़ पर चढ़ गया। यह सब तब हुआ जब पुलिस थाने में आए एक शख्स की बाइक में बंदर को थैला मिल गया। इस बैग में तीन लाख रुपये रखे हुए थे, इसके बाद बंदर बाइक उड़ा ले गया।

दरअसल, यह घटना हरदोई के एक पुलिस थाने की है। आजतक की एक रिपोर्ट के मुताबिक, हरदोई का ही रहने वाला एक शख्स किसी काम से जा रहा था, इस दौरान उसने बाइक की डिक्की में तीन लाख रुपये रखे हुए थे। इसी दौरान रास्ते में उसने बाइक को थाने के बाहर रोका और किसी से मिलने चला गया।

ठीक इसी दौरान एक बंदर ने थैला निकाला और वहां से चलता बना, वह सीधा जाकर पेड़ पर चढ़ गया। इसके बाद हड़कंप मच गया। पेड़ पर चढ़े बंदर ने करतब दिखाना शुरू कर दिया। कभी इस डाल तो कभी उस डाल, ऐसा लग रहा था जैसे कभी भी नोटों की बारिश हो सकती है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। थाने पर मौजूद दो पुलिसकर्मियों ने बंदर को देख लिया। इसके बाद दोनों ने बंदरों का पीछा किया और बंदर के हाथ से थैला छीन लिया।

जानकारी के मुताबिक, जिस शख्स की बाइक से यह पैसा बंदर ने निकाला उसका नाम बब्लू है। उसने बाइक खड़ी ही की थी कि अचनाक बंदर उसको उठा ले गया। दो पुलिसकर्मियों ने बंदर को पकड़ा, उनके नाम विकास अग्निहोत्री और अखिलेंद्र अग्निहोत्री है। दोनों ने कड़ी मशक्कत के बाद रुपए भरा थैला बंदरों से वापस छीन लिया।

बंदर से पकड़े गए रुपये लेकर दोनों थाने पहुंचे। इसके बाद बब्लू भी वहीं पहुंच गया। उस शख्स को पैसा वापस कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक, थानाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह तोमर की मौजूदगी में रुपये उनको सौंप दिए गए हैं। पूरे इलाके में लोग इस घटना की चर्चा कर रहे हैं और दोनों पुलिसकर्मियों की प्रशंसा भी कर रहे हैं।(साभार -हिन्दुस्तान )

स्वाधीनता दिवस पर यूकेडी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी साधु बिष्ट को किया सम्मानित

0

ऋषिकेश, स्वाधीनता की 75वीं वर्षगांठ पर उत्तराखंड क्रांति दल ने डोईवाला में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी साधु सिंह बिष्ट को सम्मानित किया और उनका आशीर्वाद लिया। इससे दौरान यूकेडी कार्यकर्ताओं ने डोईवाला में झंडारोहण किया। साथ ही मिष्ठान वितरण करके स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया।

उत्तराखंड क्रांति दल के डोईवाला प्रभारी शिवप्रसाद सेमवाल ने इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और 104 वर्षीय बुजुर्ग साधु सिंह बिष्ट का माल्यार्पण करके स्वागत किया और उन्हें फूल बुके भेंट किया। साथ ही उनका आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर उत्तराखंड क्रांति दल के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने बुजुर्ग स्वतंत्रता संग्राम सेनानी से उनके स्वतंत्रता संग्राम के दिनों के किस्से भी सुने। साधु सिंह बिष्ट आजाद हिंद फौज में सिपाही रहे हैं। इस दौरान उनके शरीर में दो गोलियां भी लगीं।

उत्तराखंड क्रांति दल महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन कार्यकारिणी सदस्य सुलोचना ईष्टवाल ने अपने संबोधन में कहा कि सभी को स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के पद चिह्नों पर चलते हुए उत्तराखंड और देश को संवारने का संकल्प लेना चाहिए। यूकेडी के नगर महामंत्री दिनेश सेमवाल ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के उत्तराधिकारियों की कई मांगे अभी लंबित हैं, जिसके लिए उत्तराखंड क्रांति दल अपना संघर्ष जारी रखेगा।
कार्यक्रम का संचालन उत्तराखंड क्रांति दल के जिला अध्यक्ष केंद्रपाल सिंह तोपवाल ने किया और अध्यक्षता जगदंबा प्रसाद भट्ट ने की।इस अवसर पर सविता श्रीवास्तव, सरोज रावत, मंजू देवी रावत, बीना नेगी, अरविंद बिष्ट, संजय डोभाल, शकुतला रावत, निर्मला भट्ट, तारा देवी यादव, प्रशांत भट्ट, अंकित घिल्डियाल, राकेश तोपवाल, शिवेंद्र रावत, अवतार सिंह बिष्ट, धर्म वीर गुसाईं, सार्थक सेमवाल, जीवानंद भट्ट, राजवंश राठौर ,पीयूष थपलियाल,विवेक रौथाण शामिल रहे।

कांग्रेस ने किया राजीव सद्भावना अभियान का आगाज, दून से दिल्ली तक लगाई जाएगी दौड़

0

देहरादून, राजीव गांधी फाउंडेशन की ओर से संचालित राजीव सद्भावना अभियान दौड़ का प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने दून स्कूल से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह दौड़ दून से दिल्ली तक की होगी, जो सद्भावना का संदेश लेकर स्वतंत्रता दिवस से राजीव गांधी के जन्मदिवस 20 अगस्त तक चलेगी। दौड़ का नेतृत्व अल्ट्रा रनर सूफिया कर रही हैं।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि दौड़ का उद्देश्य समाज में स्वास्थ्य शरीर, सद्भावना का, भाईचारे और प्रेम का संदेश देना है। दून स्कूल (जहां राजीव गांधी ने अपनी प्राथमिक शिक्षा दीक्षा ली) से इस यात्रा की शुरुआत कर हम राजीव गांधी का स्मरण कर रहे हैं। युवा नेता वैभव वालिया ने बताया की यह दौड़ 20 अगस्त को राजीव गांधी के 77 वें जन्मदिवस पर दिल्ली वीर भूमि पर समाप्त होगी। दौड़ का नेतृत्व गिनीज रेकार्ड धारक अल्ट्रा रनर सूफिया कर रही हैं, जो कश्मीर से कन्यकुमारी तक की सबसे तेज दौड़ लगा चुकी हैं। दौड़ में सूफिया के साथ, अजय यादव, विकास, निशांत भी दौड़े। सैकड़ों की संख्या में पहुंचकर लोगों ने दौड़ को अपना समर्थन दिया।
इस अवसर पर मीडिया प्रभारी जरिता, पार्षद कोमल वोहरा, मंजु त्रिपाठी, पार्षद संगीता गुप्ता, जगदीश धिमान, कमर खान ताबी, अनुराग, विपुल नौटियाल, के के शास्त्री, राजेश चमोली, अमृता कौशल, मोहित ग्रोवर, दिनेश कोशल, संदीप चमोली, भूपेन्द्र नेगी, विजय रतूरी मांटी, आलोक नेगी, अजय रावत, विकास नेगी, सुधांशु पुण्डीर, उज्ज्वल, प्रांजल, हन्नी गोगिया, मुकेश चौहान, लक्की राना शिवम गोविंदगढ़, हरेन्द्र बेदी, राजेंद्र भंडारी, गौतम नौटियाल, सूरज पंवार, इमरान आदि शामिल हुए।