Friday, May 16, 2025
Home Blog Page 1343

ओएनजीसी ने उत्पादन बढ़ाने के लिए आमंत्रित की निविदा

0

नईदिल्ली। तेल एवं प्राकृतिक गैस उत्पादन कंपनी ओएनजीसी ने तेल और गैस के कम उत्पादन वाले क्षेत्रों में उत्पादन बढ़ाने के लिए निविदा आमंत्रित की है।
ओएनजीसी ने जारी बयान में बताया कि गुजरात, असम, तमिलनाडु एवं आंध्र प्रदेश में तेल एवं गैस के कम उत्पादन वाले क्षेत्रों में उत्पादन बढ़ाने को साझीदार बनाने के उद्देश्य से निविदा आमंत्रित की गई है। इस निविदा में केवल एक पात्र कंपनी या कई कंपनियों का समूह इन क्षेत्रों के लिए बोली लगा सकेंगे।

इस आशय की निविदा 03 दिसंबर 2021 को ई-बिडिंग पोर्टल के माध्यम से आमंत्रित की जाएगी। निविदा पूर्व कॉन्फ्रेंस का आयोजन 20 अक्टूबर को किया जाएगा। पत्र के माध्यम से इसकी सूचना दे दी जाएगी। इन तेल एवं गैस क्षेत्रों के बारे में विशेश जानकारी एवं आंकड़ों के बारे में जानने को इच्छुक हैं वे डाटा पैकेज खरीद सकते हैं।
कंपनी ने बताया कि कम उत्पादन वाले क्षेत्रों में उत्पादन बढ़ाने के लिए साझीदार बनने वाली कंपनियों को हाइड्रोकार्बन का मूल्य निर्धारित करने एवं विपणन की आजादी होगी। साझेदारों का चयन रेवेन्यू शेयरिंग के आधार पर किया जाएगा। संविदा की अवधि 15 साल होगी, जिसे पांच साल और बढ़ाया जा सकेगा। इनके अलावा साझेदारों को कई अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएगी।

उत्तराखंड : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिवसीय दौरे पर दून पहुंचे, सीएम ने सौंपा रिपोर्ट कार्ड

0

देहरादून, राज्य में अगले साल के आरंभ में विधान सभा चुनाव होने हैं और भाजपा हर हाल में फिर सत्ता पाने के लिये लालायित है | इसी के मध्य नजर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा आज से उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर हैं। वे सुबह करीब 10:30 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक समेत सरकार के मंत्रियों व प्रदेश पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। नड्डा से मुलाकात में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अपना रिपोर्ट कार्ड सौंपा। उन्होंने महीने भर के कार्यकाल की अपनी उपलब्धियों का ब्यौरा दिया। सीएम ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के सामने 15 महत्वपूर्ण उपब्धियां रखीं। मुख्यमंत्री ने नड्डा को युवा प्रदेश, युवा नेतृत्व व विकल्प रहित संकल्प बुकलेट सौंपी।

 

मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि कोविड 19 से प्रभावित पर्यटन सेक्टर को 200 करोड़ का राहत पैकेज दिया गया है। चिकित्सा क्षेत्र के लिए 205 करोड़ का पैकेज दिया गया है। 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए निःशुल्क टेबलेट देने की योजना है। सरकारी अस्पतालों में निःशुल्क जांच की योजना है। वीर सैनिकों के आश्रितों को दस लाख का अनुदान बढ़ाकर 15 लाख किया गया है।

सब लोग पूर्व सूचना के अपने जिलों में प्रवास करेंगे
बैठक कै दौरान नड्डा बोले कार्यकर्ताओं से कि सबसे पहले आप सब लोग पूर्व सूचना के अपने जिलो में प्रवास करेंगे। अगले महीने तक आप पन्ना प्रमुख बनाएंगे। कहा कि अनुसूचित जाति मोर्चा, अल्पसंख्यक मोर्चा अपने वोटरों की चिंता करे। कार्यकर्ताओं से कहा कि हर विधानसभा और लोकसभा का राजनीतिक विश्लेषण करें और बताए कि वहां चुनाव जीतने के लिए क्या-क्या करेंगे। कहा कि किसी विस में कोई ऐसा मुद्दा हो सकता है जो मुख्यमंत्री की घोषणा में जुड़ सकता है।

काफी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता एयरपोर्ट पर स्वागत करने के लिए पहुंचे हुए थे। बारिश के बावजूद भाजपा कार्यकर्ताओं में अध्यक्ष के स्वागत को लेकर काफी उत्साह दिखाई दिया। हरिद्वार और देहरादून जिले की सीमा पर स्थित एक होटल में पार्टी के कार्यक्रम होंगे। वहां पहुंचने से पूर्व नड्डा का जगह-जगह स्वागत किया गया।

दोहपर करीब 12 बजे भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक हरिद्वार स्थित कार्यक्रम स्थल पहुंचे। यहां वह कई बैठकें लेंगे। इन बैठकों में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, सह प्रभारी रेखा वर्मा भी शिरकत कर रहे हैं। दो दिन तक चलने वालीं इन बैठकों में 2022 के विधानसभा चुनाव की रणनीति पर मंथन होगा। सांगठनिक बैठकों के अलावा नड्डा ‘सैनिकों का सम्मान और सैनिकों से संवाद’ और ‘संतों का आशीर्वाद’ इन दो कार्यक्रमों में भी भाग लेंगे। दो दिवसीय दौरे पर नड्डा संगठन से लेकर सरकार के मंत्रियों की अलग-अलग 11 बैठकों में शामिल होंगे। पहले दिन उन्होंने सबसे पहले प्रदेश पदाधिकारियों फिर सांसद और विधायकों के बाद कैबिनेट मंत्रियों के साथ बैठक की। बैठकों के संयोजन के लिए नेताओं की जिम्मेदारी तय कर दी गई है। कार्यक्रम शांतिकुंज के निकट होटल गॉडविन में हो रहा है।

रक्षाबंधन पर दून आ रहा 550 किलो नकली मावा पुलिस ने पकड़ा, तीन को किया गिरफ्तार

0

देहरादून, देश में त्यौहार का सीजन शुरू हो गया है और इस दौरान बाजारों में खरीददारों की भीड़ बढ़ रही है, इस बीच पटेलनगर पुलिस और खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने रक्षाबंधन के लिए दून लाया जा रहा 550 किलो नकली मावा पकड़ा है। मिठाई की दुकानों में इसे पहुंचाने का प्रयास कर रहे तीन आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मावे की कीमत करीब एक लाख 32 हजार रुपये बताई जा रही है।

पटेल नगर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर प्रदीप राणा ने बताया कि उन्हें गुरुवार शाम को सूचना मिली कि रक्षाबंधन को देखते हुए कुछ व्यक्ति उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से मिलावटी मावा दून ला रहे हैं। जिसे शहर की विभिन्न दुकानों को बेचा जाएगा।सूचना पर एसपी सिटी सरिता डोभाल ने सीओ सदर अनुज कुमार को कार्रवाई के निर्देश दिए। जिस पर पटेलनगर पुलिस को कार्रवाई के लिए रवाना किया गया। पुलिस टीम ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए लालपुल के पास संदिग्ध वाहनो की चेकिंग शुरू की।

इस दौरान एक इंडिको कार को रोका गया। वाहन की तलाशी ली गई तो 10 कट्टों में रखा 550 किलो मावा बरामद हुआ। जिसके संबंध में वाहन में बैठे चालक सुनील निवासी मुजफ्फरनगर व दो अन्य व्यक्तियों गौरव निवासी मुजफ्फरनगर व नीरज निवासी न्यू पटेलनगर देहरादून से सख्ती से पूछताछ की गई। जिस पर उन्होंने बताया कि आगामी रक्षाबंधन त्योहार के चलते मिठाई की मांग को देखते हुए वे यह नकली मावा लाए। बताया कि मुजफ्फरनगर में मिलावटी मावा तैयार किया जाता है, देहरादून में त्यौहार के चलते मावा की बहुत मांग होती है।

देहरादून में मावा हनुमान चौक, चुकखु मोहल्ला, कारगी चौक, बंजारावाला व क्लेमेनटाउन आदि क्षेत्रों में सप्लाई करने की तैयारी थी। मौके पर खाद्य सुरक्षा विभाग से फूड सेफ्टी आफिसर मंजू कुमार व सुपरवाइजर सुंदर लाल गुप्ता को बुलाया गया। जिन्होंने मावे की शुद्धता संबंधी दस्तावेज दिखाने को कहा। जो कि आरोपितों के पास नहीं थे। खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम-2006 के अंतर्गत तीनों आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की गई और मावा के चार सैंपल जांच के लिए रुद्रपुर स्थित लैब भेज दिए गए। कार को सीज कर दिया गया है।

कर्णप्रयाग पुलिस ने बचाई महिला की जान

0

चमोली। परेशानी की वजह से नदी में कूदकर जान देने जा रही एक महिला को पुलिस से सर्तकता दिखाते हुए उसकी जान बचा दी है। पुलिस ने महिला को उसके परिजनों को सौंप दिया है। चमोली वर्चुअल पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार गैरसैंण विकासखंड की एक महिला परेशानी के कारण कर्णप्रयाग संगम पर जाकर नदी में कूदने की धमकी देकर घर से चली आई थी। संबधित महिला के परिजनों द्वारा उक्त सूचना मेहलचौंरी पुलिस को देने के बाद पुलिस हरकत में आई और सूचना पर कर्णप्रयाग पुलिस ने उक्त महिला की खोजबीन शुरू की। थानाध्यक्ष जीसी शर्मा ने बताया कि कांस्टेबल अंकित ने उक्त महिला को नए बस अड्डे के पास सुनसान जगह पर पाया। जिसे बाद में परिजनों के हवाले कर दिया गया। महिला के परिजनों ने पुलिस का आभार प्रकट किया है।

बदरीनाथ मंदिर के दर्शन करने जा रही जनता को पुलिस ने लौटाया

0

चमोली। बदरीनाथ मंदिर के दर्शन करने जा रही स्थानीय जनता को पुलिस ने बदरीनाथ मंदिर से पहले ही पुलिया पर रोक लिया। कोरोना संक्रमण के प्रति सतर्कता को देखते हुए उच्च न्यायालय के निर्देश के अनुसार अभी आम लोगों को दर्शन की अनुमति नहीं है और यात्रा भी स्थगित है। शुक्रवार को बदरीनाथ में स्थानीय बामणी गांव, माणा के लोग, पंडा-डिमरी समाज और हक हकूकधारी जब बदरीनाथ मंदिर के दर्शन करने जा रहे थे तो पुलिस ने बदरीनाथ मंदिर से पहले ही पुलिया पर बैरिकेडिंग कर उन्हें रोक दिया और वापस लौटाया।

इसके बाद आक्रोशित जनता ने साकेत तिराहे से विरोध रैली शुरू कर नगर पंचायत तक पहुंचे। वहां से लौटने के बाद साकेत तिराहे पर बदरीनाथ के विधायक का पुतला दहन कर नारेबाजी की। कहा कि चारधाम यात्रा नहीं होने से हजारों लोगों की आर्थिकी ठप हो गयी है, लेकिन सरकार और स्थानीय विधायक जनता की पीड़ा के प्रति उदासीन हैं। लोगों ने बदरीनाथ में मौजूदा विधायक के विरुद्ध नारेबाजी कर पूर्व विधायक राजेन्द्र भंडारी के पक्ष में नारे लगाए।

भाजपा विधायक महेन्द्र भट्ट ने कहा जनता की समस्या और मांग की भावना से वह जुड़े हैं, लेकिन इस मुद्दे पर पुतला दहन और नारेबाजी राजनीती है। बदरीनाथ में अनशन के पहले दिन में भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष मनदीप भंडारी, बद्रीश संघर्ष समिति के अध्यक्ष राजेश मेहता, पंडा तीर्थ पुरोहित 65 वर्षीय काशी पाल, 70 वर्षीय बचन सिंह चौहान, विनोद डिमरी सहित पांच लोग बैठे। बदरी संघर्ष समिति के अध्यक्ष राजेश मेहता ने कहा यात्रा शुरू करने की मांग के लिए प्रदर्शन, जुलूस के साथ क्रमिक अनशन शुरू कर दिया गया है। वहीं व्यापार सभा अध्यक्ष विनोद नवानी और भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के अध्यक्ष मनदीप भंडारी का कहना है कि यात्रा के प्रति सरकार का रवैया उदासीन है।

खास खबर : आमजन को राहत, अब एमडीडीए में तीन चरण में पास होंगे आवासीय नक्शे

0

देहरादून, मसूरी देहरा विकास प्राधिकरण की ढुलमुल नीति के चलते पहले लोगों को भवन मानचित्र को पास कराने कई चक्कर काटने पड़ते थे, लेकिन अब मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) से आवासीय नक्शा पास करने की व्यवस्था को सुगम बनाकर आमजन को बड़ी राहत देने की ओर एक कदम आगे बढ़ाया है | अब विशेषकर आवासीय श्रेणी (सिंगल यूनिट) के नक्शे महज तीन चरण में पास होंगे। इसका सर्वाधिक लाभ वन टाइम सेटेलमेंट स्कीम (ओटीएस) में अवैध भवन को वैध कराने वालों को मिलेगा, क्योंकि ओटीएस में नक्शे पास करने में आमजन को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही थी।

एमडीडीए उपाध्यक्ष बीके संत की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, आवासीय नक्शे अब अवर अभियंता (जेई), सहायक अभियंता (एई) से होते हुए संयुक्त सचिव तक जाएंगे। पहले इस चरण में फाइल अधिशासी अभियंता (ईई) को भी भेजी जाती थी। तमाम नागरिकों की शिकायत रहती थी कि अधिशासी अभियंता स्तर पर नक्शे अनावश्यक लंबित रखे जाते हैं। इसी तरह कमर्शियल श्रेणी के नक्शे अवर अभियंता, अधीक्षण अभियंता से होते हुए सचिव व उपाध्यक्ष तक भेजे जाएंगे। पूर्व की व्यवस्था में नक्शे की फाइल सहायक अभियंता व अधिशासी अभियंता को भी भेजी जाती थी।

उत्तराखंड इंजीनियर्स एंड आर्किटेक्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डीएस राणा ने इस व्यवस्था को बेहतर बताते हुए कहा कि कम चरण की व्यवस्था लागू होने के चलते अब नक्शे जल्द पास होंगे। एमडीडीए में नए उपाध्यक्ष की तैनाती के बाद अभियंताओं के क्षेत्र भी बदल दिए जाते हैं। नए उपाध्यक्ष बीके संत ने भी तैनाती के कुछ समय बाद ही अधिशासी व सहायक अभियंताओं के क्षेत्र में बदलाव किया है।

गुरुवार को जारी आदेश के मुताबिक अधिशासी अभियंता श्याम मोहन शर्मा को ऋषिकेश, जीसी भट्ट को सेक्टर एक से छह, परवादून व अजय माथुर को सेक्टर सात 12 व मसूरी क्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, सहायक अभियंता अभिषेक भारद्वाज, सुधीर गुप्ता, अतुल गुप्ता, मनोज कुमार जोशी के कार्य क्षेत्र भी बदले गए। इसके अलावा अवर अभियंता गोविंद सिंह व प्रमोद मेहरा को कामर्शियल मानचित्र के सभी प्रकार के कार्य सौंपे गए हैं।

वीरभट्टी पुल के पास आया भारी मलबा, केमू बस में बैठे सवारियों ने बचाई जान

0

(चन्दन सिंह बिष्ट)

नैनीताल, उत्तराखंड में पहाड़ी इलाकों में इस साल भी भारी भूस्खलन और लेंसलाइड़ हुआ है कई जगह तो पहाड़ से पत्थर गिरने से कई जाने चली गई आज भी उत्तराखंड के नैनीताल वीर भट्टी पुल के पास एक ऐसा ही डरावना दृश्य देखने को मिला जब भारी भूस्खलन की चपेट में आने से एक बस बाल-बाल बच गई कई यात्रियों ने बस से उतर कर भाग कर जान बचाई और ड्राइवर की सूझबूझ की वजह से सभी यात्रियों की जान बची। फिलहाल वीर भट्टी मार्ग अस्थाई रूप से बंद हो गया है।

नैनीताल जिले में भारी बारिश की वजह से ज्योलीकोट-भवाली मार्ग भारी मलबा आने से बंद हो गया, वीर भट्टी पुल के पास भारी मात्रा में चट्टान खिसकने से मलबा आ गया, मलवा इतनी तेजी से गिर रहा था केएमओयू की एक बस मलबे में दबने से बाल-बाल बच गयी, बस में सवार यात्री उतरकर जल्दी-जल्दी भागे जिससे बड़ी घटना होने से टल गई।
मलबा आने के बाद दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई और यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया, पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर है और मार्ग खुलवाने का प्रयास लगातार जारी है,

लेकिन लगातार हो रही बारिश के चलते मार्ग खोलने में बाधा उत्पन्न हो रही है, वाहनों को भीमताल के रास्ते डायवर्ट किया गया है, लेकिन भीमताल पुल की खराब हालत के चलते भारी वहां से भारी वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित है जिस वजह से पहाड़ों में भारी दिक्कतें हो सकती है, बताया जा रहा है कि वीर भट्टी के पास नए पुल का निर्माण कार्य चल रहा है जिसके लिए पहाड़ का कटान किया जा रहा है और ये मलबा वहीं से आया है।

 

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का स्वागत कर आशीर्वाद लेते हुए प्रथम महापौर मनोज गर्ग

0

हरिद्वार (कुलभूषण ) भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, संगठन महामंत्री बीएल संतोष, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, सह प्रभारी रेखा वर्मा, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश संगठन मंत्री अजेय कुमार, राज्सभा सांसद अनिल बलूनी समेत तमाम पदाधिकारियों से हरिद्वार के प्रथम महापौर मनोज गर्ग ने मुलाकात करते हुए आशीर्वाद लिया। सभी पदाधिकारियों से मुलाकात के दौरान मनोज गर्ग ने पार्टी की मजबूती और जनाधार बढ़ाने का प्रण लिया। उन्होंने कुंभ—2021 में पर्यावरण समिति के द्वारा किए गए जन जागरूकता कार्यक्रमों की जानकारी दी और वर्तमान में कोरोना से लड़ने और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में काम कर रही टीम जीवन के कार्यों को बताया।

शुक्रवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हरिद्वार पहुंचे। सप्तऋषि क्षेत्र में गोडविन होटल में पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत हुआ। स्वागत के दौरान हरिद्वार के प्रथम महापौर रहे मनोज गर्ग ने गुलाब का फूल देकर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का स्वागत किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मनोज गर्ग से बाचतीत हुई। मनोज गर्ग ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का आशीर्वाद लेते हुए समाजसेवा के क्षेत्र में किए जा रहे टीम जीवन के कार्यों को बताया। उन्होंने बताया कि पर्यावरण समिति कुंभ—2021 के तहत बड़े स्तर पर यात्रियों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया। अब उसी मुहिम को आगे बढ़ाने का काम टीम जीवन कर रही है। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मनोज गर्ग एवं उनकी टीम के कार्यों की सराहना की।

शिक्षकों को एआईकेवीटीए द्वारा सम्मानित करने की पहल का स्वागत

0

देहरादून , अखिल भारतीय केंद्रीय विद्यालय शिक्षक संघ देहरादून संभाग के द्विवार्षिक अधिवेशन में आज 10 शिक्षकों को शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिये देव भूमि शिक्षक रत्न से संमानित किया गया ! समारोह से पूर्व कोरोना में दिवंगत हुए केंद्रीय विद्यालय के शिक्षक एवं स्टाफ को श्रंद्धाजलि दी गई !

केंद्रीय विद्यालय हाथीबड़कला सभागार में आयोजित समारोह का उद्धघाटन मुख्य अथिति केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी रनबीर सिंह ने किया , उन्होंने शिक्षकों को एआईकेवीटीए द्वारा समान्नित करने की पहल का स्वागत करते हुए कहा संघो का महत्व किसी भी कार्यक्रम को आयेजित कर एक नई दिशा देना होता है ! शिक्षक रत्न से संमानित शिक्षकों के समांन में उन्होंने कहा गुरु के सम्मान के बिना सब अधूरा है !

संमानित होने वाले शिक्षकों में एफआरआई से सी पी थपलियाल एवं , राजेश कुकरेती ऋर्षिकेश से जे के श्रीवास्तव , आईटीबीपी से राकेश गोयल, बीरपुर से पूनम शर्मा, आईएमए से मोनिका आर्या, एफआरआई से तारा जोशी , एचबीके से विक्रम सिंह नेगी , ओएनजीसी से आलोक मलासी , रायवाला से निर्भय गुप्ता को शिक्षा , सामाजिक खेल एवं सांस्कृतिक क्षेत्र में सराहनीय योगदान के लिये देव भूमि शिक्षक रत्न से नवाजा गया !
इस अवसर पर विशिष्ट अथिति पूर्व उपायुक्त एन एस राणा , देहरादून संभाग से प्राचार्य भक्ते मुनीम , केंद्रीय पर्यवेक्षक सुनील सैनी , चुनाव अधिकारी नरेंद्र कुमार डी एम लखेड़ा , नबील अहमद डी पी थपलियाल आशीष जोशी राजेन्द्र भंडारी पीयूष निगम , ए पी सिंह सहित कई स्कूलों के प्रतिनिधि उपस्थिति थे ! समांन समारोह के बाद नई कार्यकारिणी के गठन की प्रक्रिया देर रात तक जारी रही !

शासन ने महाविद्यालय में निदेशक सहित कुल 34 पदों की स्वीकृति दी

0

देहरादून, राज्य के एक मात्र व्यवसायिक महाविद्यालय पैठाणी पौड़ी गढ़वाल में शासन द्वारा निदेशक सहित कुल 34 पदों की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। इसी के साथ वर्तमान शैक्षिक सत्र से महाविद्यालय में शैक्षिण गतिविधियां शुरू करने का रास्ता साफ हो गया है। महाविद्यालय के संचालन के लिए शासन द्वारा एक विशेष कार्याधिकारी की नियुक्ति भी कर दी गई है।

आज विधानसभा स्थित अपने कार्यालय में उच्च शिक्षा, स्वास्थ्य, सहकारिता, प्रोटोकॉल, आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास मंत्री डा. धन सिंह रावत ने मीडिया से मुखातिब होते हुए उक्त जानकारी दी। डॉ. रावत ने कहा कि भारत सरकार द्वारा पूरे देश में छह व्यवसायिक महाविद्यालयों की स्वीकृति प्रदान की गई थी जिन में से एक महाविद्यालय उत्तराखंड को मिला था। महाविद्यालय में स्थाई नियुक्ति होने तक कॉलेज के संचालन के लिए शासन द्वारा राजकीय पीजी कॉलेज टिहरी के वरिष्ठ एसोसिएट प्रोफेसर कुलदीप सिंह को विशेष कार्याधिकारी के रूप में तैनात किया गया है।

महाविद्यालय के निर्माण हेतु भारत सरकार द्वारा रूसा परियोजना के अंतर्गत रू0 26 करोड़ की धनराशि प्राप्त हुई थी। जिसके तहत महाविद्यालय भवनों का निर्माण लगभग 80 फीसदी पूर्ण हो चुका है। डा. रावत ने बताया कि महाविद्यालय पूरी तरह आवासीय होगा। जहां छात्र-छात्राओं के लिए छात्रावास की पूरी व्यवस्था रहेगी। महाविद्यालय में पांच प्रकार के कोर्स संचालित होंगे। जिसमें तीन बी.टेक कम्प्युटर सांइस एंड इंजीनियरिंग, कन्ट्रक्शन टेक्नोलॉजी, फूड टेक्नोलॉजी तथा दो कोर्स बीएससी ऑनर्स पीसीएम और रिनेवल एनर्जी से संबंधित होंगे।

शासन ने महाविद्यालय के लिए निदेशक सहित कुल 34 पदों की स्वीकृति प्रदान की है जिनमें निदेशक, प्रोफेसर के एक-एक पद, एसोसिएट प्रोफेसर के तीन, असिसटेंट प्रोफेसर के आठ, पुस्तकालय अध्यक्ष, कार्यालय अधीक्षक, सहायक कार्यालय अधीक्षक, सहायक लेखाकार, वरिष्ठ सहायक, पुस्तकालय लिपिक के एक-एक पद, कनिष्ठ सहायक और प्रयोगशाला सहायक के दो-दो पद स्वीकृत किये हैं। इसके अलावा आउट सोर्स के अंतर्गत डाटा इंट्री ऑपरेटर, बुक लिफ्टर, कैटलॉगर, स्वच्छक, परिचर और माली आदि के 11 पद की स्वीकृति दी गई है। डा. रावत ने बताया कि महाविद्यालय में शैक्षिक गतिविधियां इसी शिक्षण सत्र से शुरू की जायेंगी। महाविद्यालय का उद्घाटन माह अक्टूबर में केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा किया जायेगा।