Friday, May 16, 2025
Home Blog Page 1344

रोडवेज कर्मियों की प्रबंधन से वार्ता विफल होने के बाद 23 को विधानसभा कूच का ऐलान

0

देहरादून, पिछले काफी समय से कार्मिकों की विभिन्न मांगों को लेकर रोडवेज इंप्लाइज यूनियन आंदोलन पर है, इस बीच संविदा और विशेष श्रेणी कर्मियों के नियमितीकरण व मृतक आश्रितों को नियुक्ति समेत पांच सूत्री मांग को लेकर रोडवेज इंप्लाइज यूनियन की प्रबंधन से वार्ता विफल हो गई। गुरुवार रात आठ बजे तक रोडवेज मुख्यालय में यूनियन के पदाधिकारियों को मनाने का प्रयास जारी रहा, लेकिन यूनियन ने आंदोलन जारी रखने की बात कही। इसमें शनिवार को एक दिन का कार्य बहिष्कार, जबकि 23 अगस्त को विधानसभा कूच का ऐलान किया है।

उत्तराखंड रोडवेज इंप्लाइज यूनियन ने संयुक्त मोर्चा से अलग होने के बाद पिछले दिनों रोडवेज प्रबंधन को कर्मियों की मांगों पर आंदोलन का नोटिस दिया था। यूनियन की मांग है कि परिवहन निगम का परिवहन विभाग में समायोजन कर राजकीयकरण हो और मृतक व सेवानिवृत्त कर्मियों के लंबित देयकों का तत्काल भुगतान किया जाए। इस दौरान संविदा व विशेष श्रेणी कर्मचारियों के नियमितीकरण की प्रमुख मांग भी रखी गई।

गुरुवार को रोडवेज प्रबंधन ने इस मामले में समझौता वार्ता बुलाई। जिसमें महाप्रबंधक प्रशासन हर गिरी एवं महाप्रबंधक संचालन दीपक जैन और महाप्रबंधक कार्मिक आरपी भारती मौजूद रहे। यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र भगत, महामंत्री रविनंदन कुमार समेत रमेश कुमार, हरि सिंह, राजीव खुल्बे, सुदेश शर्मा ने कर्मचारियों की मांग रखीं। प्रबंधन ने कहा कि यूनियन की सभी मांगें पहले से शासन की उच्च स्तरीय समिति के अधीन लंबित हैं। लिहाजा, प्रबंधन इसमें कोई भी फैसला नहीं कर सकता। ऐसे में यूनियन ने वार्ता विफल करार देते हुए आंदोलन जारी रखने का ऐलान किया |

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल कल से पांच दिवसीय दौरे पर जायेंगे

0

देहरादून, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की कमान संभालते ही गणेश गोदियाल लगातार संगठन को मजबूत करने के लिये दौरे कर रहे हैं, उनका पांच दिवसीय दौरा दौरान 21 से 25 अगस्त के बीच का होगा, याने कल 21 अगस्त को श्री गोदियाल अपराह्र 1900 बजे पौडी जनपद के श्रीनगर में नगर कांग्रेस कमेटी श्रीनगर, ब्लाक कांग्रेस कमेटी पाबौ, ब्लाक कांग्रेस कमेटी खिर्सू, ब्लाक कांग्रेस कमेटी चाकीसैण तथा ब्लाक कांग्रेस कमेटी थलीसैण के ब्लाक अध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे। अगले दिन 22 अगस्त को प्रातः 1100 बजे से जिला कांग्रेस कमेटी रूद्रप्रयाग के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे।

उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता मथुरादत्त जोशी ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री गणेश गोदियाल दिनांक 23 अगस्त को जोशीमठ में बद्रीनाथ विधानसभा के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे तथा 24 अगस्त को कर्णप्रयाग में चमोली जनपद के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की बैठक में प्रतिभाग करेंगे तथा 25 अगस्त को जनपद अल्मोडा के जैंती के सालम धामदेवल में शहीद दिवस के अवसर पर शहीदों को श्रद्धांजलि कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।

टिहरी : घनसाली की लापता महिला मुंबई में मिली, ऋषिकेश गंगा घाट पर एसडीआरएफ चला रही थी सर्च अभियान

0

टिहरी, उत्तराखण्ड़ के टिहरी जनपद के घनसाली से हफ्तेभर पहले लापता महिला को पुलिस ॠषिकेश में ढूंढ़ती रही लेकिन महिला मुंबई में मिली। गौरतलब हो कि ऋषिकेश त्रिवेणी घाट पर पुलिस को उसका सामान और सुसाइड नोट मिला था। सुसाइड नोट में उसने सास और पति पर बच्चा न होने के कारण परेशान करने का आरोप लगाया था। लेकिन, अब मामला प्रेम प्रसंग का उजागर हो रहा है। महिला के गंगा में डूबने की आशंका में पुलिस व एसडीआरएफ टीम गंगा में सर्च अभियान चला रही थी। लापता महिला के मुंबई में सलामत होने की जानकारी पर पुलिस ने राहत की सांस ली है। जबकि, महिला के परिजन उसे लेने मुंबई रवाना हो गए हैं।

कोतवाली पुलिस ने बताया कि 24 वर्षीय मंजू पंवार पत्नी दीपक निवासी ग्राम तुंग पोस्ट बाजियाल गांव थाना घनसाली ( जनपद टिहरी गढ़वाल) 12 अगस्त की सुबह छह बजे घर से लापता हो गई थी। महिला की गुमशुदगी उसके पति ने घनसाली थाने में दर्ज कराई थी। पहले दिन मंजू के मोबाइल की लोकेशन त्रिवेणी घाट चौकी के गंगा तट स्थित नाव घाट पर मिली। घाट से मंजू का ट्राली बैग मिला। बैग में एक डायरी और सुसाइड नोट मिला। नोट में उसने पति व सास पर बच्चा न होने के कारण परेशान करने का आरोप लगाया था।

महिला के मायके वाले गली नंबर-दो साईं विहार चोपड़ा फार्म श्यामपुर ऋषिकेश में रहते हैं। घनसाली थानाध्यक्ष शिव मोहन शाह ने बताया की महिला के मुंबई में होने की जानकारी मिली है। परिजन उसे लेने मुंबई चले गए हैं। पुलिस का कहना है कि महिला के लापता होने का मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा है।

जिप सदस्य की भूख हड़ताल की धमकी, जागा प्रशासन, आनन फानन में 68 कुतंल राशन बुर्फू गोदाम पहुँचा

0

जिपं सदस्य ने जिलाधिकारी को लिखा मार्मिक पत्र, कहा कि जनता को भूखा कौन मार रहा है तथा ठेकेदार को कौन बचा रहा है, इसकी जांच हो।

मुनस्यारी, जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया की तीन दिन के भीतर राशन बुर्फू नहीं पहुंचने पर डीएम कार्यालय के भीतर भूख हड़ताल करने की धमकी के बाद प्रशासन जाग गया। आनन फानन में आज तक 68 कुतंल राशन बुर्फू गोदाम पहुंच चुका है। जिपं सदस्य ने जिला अधिकारी को मार्मिक पत्र लिखा, कहा कि जनता को भूखा कौन मार रहा है तथा ठेकेदार को कौन बचा रहा है, इसकी जांच हो।

इस साल खाद्य विभाग की घोर लापरवाही के कारण ठेकेदार बेलगाम होकर काम कर रहा है। मल्ला जोहार तथा रालम के 13 गांवो में इस बार अप्रैल माह से ही राशन की किल्लत बनी हुई है। आज तक इस तरह की लापरवाही कभी नहीं देखी। राशन के एक – एक दाने के लिए चीन सीमा के नजदीक के गांव के लोग तरस गये। बार बार शिकायत करने के बाद 15 दिन पहले तत्कालीन जिलाधिकारी ने ठेकेदार के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज करने तथा ब्लैक लिस्टेड़ करने के आदेश दिए थे।
सहायक खाद्य निरीक्षक मोहित विजय कुमार ने मुनस्यारी थाने में तहरीर दी थी।

दूसरे दिन तहरीर वापस लेने तथा मल्ला जोहार तथा रालम की जनता की भूखमरी की स्थिति से नाराज जिपं सदस्य मर्तोलिया ने डीएम कक्ष के भीतर भूख हड़ताल करने की धमकी दी थी। जिससे प्रशासन के हांथ पांव फूल गये थे। हैली से राशन भेजने की मांग की थी।
उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह ने राजस्व पुलिस, बी.आर.ओ.,लोनिवि, खाद्य विभाग की एक टीम बनाकर मल्ला जोहर के लिए मय सैटेलाइट फोन भेजा गया है। टीम ने चालीस घोड़ो में राशन भेजने की व्यवस्था की है। गुरुवार को 34 कुतंल राशन का पहला खैप बुर्फू गोदाम में पहुंचा।आज तक 68 कुतंल राशन पह़ुंचने की सूचना मिली है। टीम सैटेलाइट फोन से पल पल का अपडेट दे रही है।
उपजिलाधिकारी ने बताया कि 130 कुतंल गेहू, चावल, तथा एक कुतंल चीनी तीन दिन के भीतर बुर्फू गोदाम में पह़ुंच जायेगा। राशन वितरण का कार्य भी आज से शुरु हो जाएगा। प्रशासन ने भूख हड़ताल की धमकी के बाद हैली से भी तेज गति से कार्य करके दिखा दिया।
जिपं सदस्य मर्तोलिया ने आज जिलाधिकारी आशीष चौहान को एक मार्मिक पत्र लिखा। कहा कि परिवार की स्थिति खराब थी, फिर भी अपनी जनता को भूखा नहीं देख सकता था। भूख हड़ताल की चेतावनी का प्रशासन ने मान रखा, इसके लिए जिलाधिकारी तथा उपजिलाधिकारी का आभार जताया।
मर्तोलिया ने आगे लिखा है कहा कि जनता को ठेकेदार पांच माह से भूखा मार रहा है। उस ठेकेदार को कौन बचा रहा है। इसकी जांच कर पर्दे के पीछे से बचाने वाले का नाम सार्वजनिक किया जाय।

उत्तराखंड़ भू कानून संघर्ष समिति दिल्ली एनसीआर के बैनर तले हुआ धरना प्रदर्शन

0

नई दिल्ली, दिल्ली में उत्तराखंड राज्य की स्थानीय आयुक्त ईला गिरी के कार्यालय के बाहर उत्तराखंड में तत्काल सख्त भू कानून लागू किए जाने की मांग को लेकर उत्तराखंड़ भू कानून संघर्ष समिति दिल्ली एनसीआर के बैनर तले धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया ।
उत्तराखंड राज्य में तत्काल सख्त भू कानून लागू किए जाने की वकालत करते हुए उत्तराखंड़ भू कानून संघर्ष समिति दिल्ली के सदस्यों ने कहा कि जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी की सत्तारूढ़ सरकार ने उत्तराखंड में जमीनों की खुली बिक्री की छूट दे दी है उससे सारे देश के भू माफिया उत्तराखंड की तरफ मुड़ गए हैं और एक दिन ऐसी स्थिति हो जायेगी जिस दिन की वहां के मूलनिवासी बेघर हो जाएंगे और उन्हें दूसरे प्रांतों से आए लोगों की खेती और नौकरी करनी होगी।
आज जरूरत इस बात की है हिमाचल प्रदेश की तर्ज पर उत्तराखंड में सख्त कानून लागू होना चाहिए जिससे यहां की जमीन यहां के जमीदारों और गरीब किसानों के हितों की रक्षा की जा सके। इस मौके पर सभी भू कानून समर्थक आंदोलनकारी अनिल पंत ,प्रेमा धोनी दीपिका नयाल कुशाल जीना रजनी जोशी , जगत बिष्ट आदि के साझा नेतृत्व में बाल भवन पर एकत्रित हुए और वहां से नारे लगाते हुए उत्तराखंड सूचना केंद्र तक गए। जहां पर वह लोग नारे लगाते हुए धरने पर बैठ गए बाद में उत्तराखंड की स्थानीय आयुक्त ईलागिरी वहां पर पहुंची और आंदोलनकारियों से ज्ञापन ग्रहण किया।

आंदोलनकारियों ने स्थानीय आयुक्त को स्पष्ट तौर पर कहा की उत्तराखंड की धरती को बचाना वहां की अस्मिता को बचाना है ।इसलिए तमाम राजनीतिक दलों को उत्तराखंड में जल्द स्थाई भूमि बंदोबस्त पर काम करना चाहिए जिससे कि यहां की जमीनों की लूट रुक सके। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से इस मामले में तत्काल पहल करने की मांग की |
इस अवसर पर अनेक प्रवासी उत्तराखंडी मौजूद थे |

जम्मू कश्मीर : आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हुये उत्तराखंड़ सूबेदार राम सिंह भंडारी

0

देहरादून, जम्मू कश्मीर के राजौरी में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान ग्राम सालाना, पौड़ी गढ़वाल के वीर सपूत,16 गढ़वाल राइफल के सूबेदार राम सिंह भंडारी शहीद हो गए हैं। बताया जा रहा हैं कि जम्मू कश्मीर में राजौरी के थानामण्डी क्षेत्र में आतंकियों के खिलाफ सेना का ऑपरेशन चल रहा था। जिसमें सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया गया था और एक आतंकवादी के लिए सेना सर्च ऑपरेशन चला रही थी,

इस ऑपरेशन के दौरान घात लगाकर बैठे एक आतंकी ने बर्स्ट से अचानक हमला कर दिया। जिसमें सूबेदार राम सिंह बुरी तरह जख्मी हो गए। जिन्हें सेना के अधिकारियों ने तुरंत अस्पताल पहुंचा। जहां डॉक्टर की टीम ने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन अत्यधिक खून बह जाने के कारण उन्हें नहीं बचाया नहीं जा सका है, शहीद सूबेदार राम सिंह मूल रूप से पौड़ी जिले के सलाना गांव के रहने वाले थे। उनका परिवार मेरठ में रहता है। सूबेदार राम सिंह 16 वीं गढ़वाल राइफल में शामिल हुए थे। लेकिन पिछले 2 साल से वह राष्ट्रीय राइफल के साथ कार्यरत थे। उन्हें फरवरी 2022 में रिटायर होना था। सूबेदार राम सिंह की चार बेटियां एक बेटा है। इनमें से दो बेटियों की शादी हो चुकी है दो बेटियां और बेटा पढ़ाई कर रहा है। पति के शहीद होने की सूचना मिलने के बाद पूरे परिवार गमगीन है |

जम्मू कश्मीर के राजौरी में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान ग्राम सालाना, पौड़ी गढ़वाल के वीर सपूत,16 गढ़वाल राइफल के सूबेदार राम सिंह के शहीद होने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी,पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गहरा दुःख व्यक्त किया है।

खास खबर. : उत्तराखंड़ में फारेस्ट गार्ड के 894 पदों पर भर्ती, , 7 अक्टूबर आवेदन करने की अंतिम तिथि

0

देहरादून, बेरोजगारों के लिये खुशखबरी है कि अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने फारेस्ट गार्ड के 894 पदों पर भर्ती की विज्ञप्ति जारी की है। 24 अगस्त 2021 से आनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे, 7 अक्टूबर को आवेदन करने की अंतिम तिथि रखी गई है, 10 अक्टूबर तक परीक्षा शुल्क जमा किया जा सकेगा।

आयोग द्वारा आज जारी की गई विज्ञप्ति के अनुसार फारेस्ट गार्ड के 894 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आयोग की ओर से यह स्पष्ट किया गया है कि आवेदन पत्र भरने से पूर्व अपना वन टाइम रजिस्टेशन करवा लें। उसके उपरांत ही अभ्यर्थी अपना आवेदन भर सकते हैं। आवेदन पत्र भरने के लिए कामन सर्विस सेंटर अधिकृत किए गए हैं। जो अभ्यर्थी को आवेदन पत्र भरने और ओटीआर करने में सहयोग करेंगे। दूरस्थ क्षेत्रों के लिए न्याय पंचायत स्तर पर कामन सर्विस सेंटर बनाए गए हैं, विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट देख सकते हैं। परीक्षा में शारीरिक माप जैसे लंबाई, सीने की माफ भी की जानी है। पुरुषों के लिए चार घंटे में बीस किमी और महिलाओं के लिए 14 किमी पैदल चालन की अनिवार्यता है। 2021-22 में अभ्यर्थी को एक वर्ष की आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

आवेदन पत्र भरने के लिए कॉमन सर्विस सेन्टर (सी०एस०सी०) को भी अधिकृत किया गया है जो अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र व ओ०टी०आर० भरने में सहयोग करेंगे। ग्रामीण व दूरस्थ क्षेत्र के अभ्यर्थियों के लिए न्याय पंचायत स्तर पर कॉमन सर्विस सेन्टर उपलब्ध है। उनके पास फोटो, हस्ताक्षर तथा अंगूठा स्कैन करने व ऑनलाइन शुल्क

ऑनलाइन आवेदन पत्र से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियां निम्नानुसार है :

विज्ञापन प्रकाशन की तिथि:-19.08.2021
ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ की तिथि:-24.08.2021

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि:-07.10.2021

परीक्षा शुल्क नैट बैंकिंग / डेबिट कार्ड द्वारा जमा करने की अंतिम तिथि:-09.10.2021

लिखित परीक्षा / शारीरिक दक्षता परीक्षा का अनुमानित समय:-माह दिसम्बर, 2021

खास खबर : उत्तराखंड शिक्षा विभाग ने गेस्ट टीचरों को लेकर जारी किया बड़ा आदेश

0

देहरादून, उत्तराखंड शिक्षा विभाग ने गेस्ट टीचरों को लेकर बड़ा आदेश जारी किया है। अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में स्थाई शिक्षक की नियुक्ति होने से गेस्ट टीचर प्रभावित हुए हैं। उन गेस्ट टीचरों को समायोजित करने के आदेश शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी की ओर से जारी कर दिया गया है।

आदेश में सीमा जौनसारी ने कहा है कि, ऐसे अतिथि शिक्षक जिनके स्थान पर अटल उत्कृष्ट विद्यालय में प्रवक्ता या सहायक अध्यापक एलटी की पदस्थापना की गई है, उन अतिथि शिक्षकों को जनपद के अंतर्गत अटल उत्कृष्ट विद्यालय से आवश्यकता वाले विद्यालय में तैनात किया जाए। यदि उस जनपद में रिक्त पद ना हो तो ऐसे गेस्ट शिक्षकों की सूची मंडलीय अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा को प्रेषित की जाए। मंडलीय अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा उन अतिथि शिक्षकों को मंडल के अंतर्गत अटल उत्कृष्ट विद्यालय विभिन्न विद्यालय में तैनात करेंगे।
आदेश में कहा गया है कि, प्रदेश के राजकीय अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में प्रवक्ता संवर्ग एवं स०अ० एल०टी० संवर्ग में शिक्षकों को काउंसिलिंग के माध्यम से तैनात / पदस्थापित किया गया है। अन्य विद्यालयों से अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में तैनाती के कारण, अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में पूर्व से कार्यरत अतिथि शिक्षक प्रभावित हो रहे हैं जबकि अन्य विद्यालयों से शिक्षकों की पदस्थापना के कारण उक्त विद्यालयों में शिक्षक न होने के कारण शिक्षण व्यवस्था प्रभावित होने की सम्भावना होगी। इसको देखते हुए यह फैसला लिया गया है।

मोतीचूर फ्लाईओवर के नीचे युवती का जला हुआ शव मिला, पुलिस जांच में जुटी

0

देहरादून(रायवाला), देहरादून हरिद्वार राष्ट्रीय राज मार्ग पर रायवाला के पास मोतीचूर फ्लाईओवर के नीचे पुलिस ने एक महिला का जला हुआ शव बरामद किया। महिला को ज्वलनशील पदार्थ डालकर जलाया गया है। पुलिस के मुताबिक सम्भवत: महिला की पहचान मिटाने के लिए ऐसा किया गया। फील्ड यूनिट व डॉग स्कवाड ने घटनास्थल व शव के आस-पास से आवश्यक साक्ष्य एकत्रित किए हैं।

गुरुवार सुबह वन विभाग के माध्यम से पुलिस को घटना की सूचना मिली। पुलिस क्षेत्राधिकारी डीसी ढ़ौड़ियाल ने घटना स्थल का मुआयना किया। रायवाला के थानाध्यक्ष अमरजीत स‍िंह रावत ने बताया की महिला की उम्र लगभग 21 वर्ष है। उसे कहीं बाहर से लाकर यहां जलाया गया है। आसपास या मौके पर महिला के पहचान सम्बन्धी कोई सबूत नहीं मिले हैं। शव का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी एम्स अस्पताल ऋषिकेश भेजा गया, जहां पर शव को 72 घंटे तक निगरानी में रखकर शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि आसपास के जनपदों एवं अन्य राज्यों को मृतका के शव संबंधी सूचना दी गयी है। जिले के सभी थानों से पिछले दिनों में गुमशुदा हुई महिलाओं व लड़कियों के बारे में जानकारी ली जा रही है।

जिस जगह घटना हुई वह राजाजी टाइगर रिजर्व के अंतर्गत हरिपुरकलां गांव को जाने वाला मार्ग है। जंगली जानवरों के खतरे की वजह से आमतौर पर इस मार्ग पर रात को आवाजाही नहीं होती है। इसी बात का फायदा उठाकर महिला को यहां पर जलाया गया होगा। महिला के पैरों में चप्पल भी नहीं है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि उसे जलाने वाले काफी शातिर हैं। जिससे मौके पर पुलिस को कोई सबूत हाथ नहीं लगे | जंगल से होकर जाने वाले इस मार्ग पर आपराधिक गतिविधियां लगातार बढ़ रही हैं। 17 अप्रैल को कुंभ ड्यूटी पर आए एक पुलिस कर्मी की यहां मृत मिला था। बीते 22 जुलाई को इस फ्लाईओवर की रेल‍िंग चोरी हो गयी थी। मोतीचूर के रेंज अधिकारी महेंद्र गिरि ने बताया कि यह क्षेत्र वन्य जीव गलियारा व बेहद संवेदनशील है। लिहाजा गांव को जाने वाले रास्ते व फ्लाईओवर के नीचे जल्द ही सीसीटीवी लगाए जाएंगे।

फ्लिपकार्ट : किराना कारोबार में दिसंबर तक भारत में अपनी मौजूदगी तीन गुना करेगा

0

देहरादून, भारत में विकसित फ्लिप कार्ट ग्रुप के डिजिटल बी2 बी मार्केट प्लेस फ्लिप कार्ट होलसेल ने आज घोषणा की है कि वह दिसंबर तक भारत में अपनी मौजूदगी को तीन गुना करते हुए देश के 2,700 शहरों तक पहुंचा देगा। कंपनी का लक्ष्य है कारोबार को आसान बनाना और देश भर के लाखों छोटे कारोबारों एवं किराने की दुकानों की सम्पन्नता में योगदान देना।

सितंबर 2020 में लांच किए गए फ्लिपकार्ट होलसेल ने 2021 के पहले 6 महीनों के दौरान दमदार वृद्धि दर्ज की है, जो इसलिए हुई क्योंकि खुदरा विक्रेताओं और किराना ने ईकॉमर्स को तीव्रता से अपनाया। बीते वर्ष के मुकाबले इस वर्ष जनवरी से जून के दौरान फ्लिपकार्ट होलसेल पर किराना द्वारा ई कॉमर्स को अपनाए जाने की गति दोगुनी हो गई। इस हिसाब से बीते साल जुलाई से दिसंबर की अवधि के मुकाबले 2021 की उसी अवधि में 180 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिल सकती है।

फ्लिपकार्ट होलसेल ने उन सप्लायरों की आमद में भी वृद्धि दर्ज की है जो डिजिटल बी2बी मार्केट प्लेस पर आए हैं। उम्मीद है की 2021 में सप्लायरों की संख्या में 58 प्रतिशत बढ़ोतरी होगी, जिससे स्थानीय व्यापार का ईकोसिस्टम और आजीविका दोनों को बढ़ावा मिलेगा। कंपनी ने हाल ही में अपने बैस्टप्राइस कैश-एंड-कैरी बिज़नेस की ब्रांडिग नए सिरे से की है जिसे 2020 में वालमार्ट इंडिया से अधिग्रहित किया गया। कंपनी अपने ओमनी चैनल बिज़नेस मॉडल के माध्यम से किराना की वृद्धि एवं सम्पन्नता के लिए प्रतिबद्ध है।त्यौहारी सीजन को लेकर एक्टिव हुआ फ्लिपकार्ट होलसेल, 12 नए शहरों में पसारे  पैर | Flipkart wholesale starts business in 12 new cities | TV9 Bharatvarsh

आदर्श मेनन, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट एवं हैड फ्लिपकार्ट होलसेल ने कहा, ’’हमने बी2बी रिटेल ईको सिस्टम में समृद्धि लाने और देशभर के किराना कारोबारियों की स्थानीय दिक्कतों का हल देने के लिए फ्लिपकार्ट होलसेल लांच किया। महामारी द्वारा खड़ी की गई चुनौतियों के बावजूद हमें किराना की ओर से जबरदस्त प्रतिक्रिया देखने को मिली है जो अब डिजिटलीकरण के फायदे उठा रहे हैं और ईकॉमर्स को अपनी खरीद का प्रमुख तरीका बनाने लगे हैं।

हम फ्लिपकार्ट की तकनीकी ताकत का दोहन करते रहेंगे तथा देशभर में आजीविका एवं स्थानीय सप्लायर इकोसिस्टम को बेहतर बनाने के लिए काम जारी रखेंगे।’’