Friday, May 16, 2025
Home Blog Page 1345

एटॉमिक एनर्जी के मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय बैठक

0

उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख श्री अनिल बलूनी के प्रयासों से उत्तराखंड में टाटा कैंसर अस्पताल की स्थापना चरणबद्ध तरीके से आगे बढ़ रही है। प्रमाणिक कार्यशैली में विश्वास करने वाले श्री बलूनी उत्तराखंड को शीघ्र ही स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़ी सौगात देने वाले हैं। इस संबंध में आज एटॉमिक एनर्जी के मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह जी के अध्यक्षता में नई दिल्ली में एक बैठक आयोजित हुई।

टाटा कैंसर अस्पताल प्रबंधन तेजी से उत्तराखंड में कैंसर अस्पताल की स्थापना के लिए कार्य कर रहा है। उनके अधिकारियों के दौरे जारी हैं। राज्य सरकार के साथ निरंतर उनका समन्वय चल रहा है। आज केंद्रीय परमाणु ऊर्जा मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह जी की अध्यक्षता में टाटा कैंसर इंस्टीट्यूट के निदेशक डॉ राजेंद्र अच्युत बड़वे, उपनिदेशक डॉ पंकज चतुर्वेदी, उत्तराखंड शासन के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य श्री अमित नेगी, चिकित्सा शिक्षा के महानिदेशक श्री रविशंकर और उत्तराखंड कैंसर हॉस्पिटल के डॉक्टर पांडे उपस्थित थे।

सांसद अनिल बलूनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के यशस्वी कार्यकाल में पूरे देश में हर क्षेत्र में नए आयाम जुड़े हैं। इससे उत्तराखंड भी अछूता नहीं है। गत 7 वर्षों में उत्तराखंड में आम जनता अपने आसपास बदलते हुए उत्तराखंड को और विकास की हर दृष्टि में बढ़ते उत्तराखंड को अनुभव कर कर रही है। सांसद बलूनी ने कहा कि वह निजी तौर पर जानते हैं कि भले ही कैंसर के क्षेत्र में विज्ञान में बहुत तरक्की कर ली है, अनेक रोगों पर विजय हासिल कर ली है, पर आज भी कैंसर समाज में मानसिक तनाव और भय की दृष्टि से देखा जाता है। ऐसे में राज्य में टाटा कैंसर इंस्टिट्यूट की स्थापना से हम राज्य की जनता को सस्ता और उच्च कोटि का प्रमाणिक उपचार तो देंगे ही, साथ ही समय पर जांच कराने से रोगी शीघ्र स्वस्थ भी हो सकेगा।

सैनिक सम्मान समारोह को लेकर पूर्व सैनिकों से कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने की वार्ता, तैयार की रुपरेखा

0

देहरादून , आज माजरी ग्रांट स्थित मिलिट्री इक्विपमेंट कार्यालय में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आगामी 21 अगस्त को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी नड्डा के उत्तराखंड दौरे के दौरान होने वाले सैनिक सम्मान समारोह को लेकर स्थानीय पूर्व सैनिकों संग भेंटवार्ता कर आगामी कार्यक्रम की रुपरेखा तैयार की l

कैबिनेट मंत्री ने बताया कि रायवाला स्थित वुड्स रिजॉर्ट में सैनिक सम्मान समारोह कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जाएगा जिसमें पूर्व सैनिकों व वीर नारियों को सम्मानित किया जाएगा l उन्होंने पूर्व सैनिकों को कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंच कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने का आग्रह किया l

बैठक के दौरान पूर्व सैनिकों ने उपनल में कार्यरत पूर्व सैनिकों की आय बढ़ाने, क्षेत्रवार रूप से सैनिक मिलन केंद्र स्थापित करने, सैनिक केंद्र के लिए भूमि आवंटित करने आदि विभिन्न मांगों को कैबिनेट मंत्री के समक्ष रखा जिसका संज्ञान लेते हुए कैबिनेट मंत्री ने जल्द से जल्द उनकी मांगो पर करवाई करने का आश्वासन दिया l
बैठक के दौरान कैप्टन भगत सिंह राणा, कमांडो विनोद कुमार, कैप्टन आनंद सिंह राणा, सुबेदार डी.डी तिवारी, हवलदार विक्रम भंडारी, कैप्टन हरेंद्र सिंह रावत आदि पूर्व सैनिक उपस्थित रहे l

महाराज के प्रयासों से 20 साल बाद टिहरी बांध प्रभावित 415 परिवारों को मिलेगा न्याय, जल्द ही विस्थापित प्रत्येक परिवार को मिलेंगे 74.4 लाख

0

देहरादून, प्रदेश के पर्यटन, सिंचाई, लोक निर्माण, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री श्री सतपाल महाराज के अथक प्रयासों से आखिरकार 20 वर्ष बाद टिहरी बांध परियोजना से प्रभावित 415 विस्थापित परिवारों को न्याय मिलना संभव हो पाया है।

टिहरी बांध परियोजना से प्रभावित 415 विस्थापित परिवारों के पुनर्वास संबंधी समस्याओं के निराकरण हेतु 22 जनवरी 2021 को प्रदेश के पर्यटन, सिंचाई, लोक निर्माण, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री श्री सतपाल महाराज ने टिहरी के जनप्रतिनियों और राज्य सरकार के अधिकारियों को साथ लेकर नई दिल्ली में केंद्रीय ऊर्जा मंत्री श्री राजकुमार सिंह के साथ एक बैठक की थी। बैठक में श्री महाराज के साथ टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह, विधायक धन सिंह नेगी, घनसाली विधायक शक्ति लाल शाह, प्रताप नगर विधायक विजय सिंह पवार सहित अनेक विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री श्री राजकुमार सिंह के साथ हुई उस ऐतिहासिक बैठक में तय किया गया था कि टिहरी बांध परियोजना से प्रभावित 415 विस्थापित परिवारों के पुनर्वास संबंधी समस्याओं का समाधान न्यायालय की परिधि से बाहर किया जाएगा।

पर्यटन, सिंचाई, लोक निर्माण, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री श्री सतपाल महाराज की देखरेख में टिहरी बांध विस्थापित 415 परिवारों को न्याय दिलाने के लिए लगातार चल रहे प्रयासों के तहत जनवरी से मैराथन बैठकों का दौर जारी रहा। जनवरी से अब तक टीएचडीसी अधिकारियों, सचिव सिंचाई उत्तराखंड और जिलाधिकारी टिहरी के बीच हुई अनेक बैठकों का परिणाम यह रहा कि टीएचडीसी ने उत्तराखंड सरकार को एक अंडरटेकिंग दी है। जिसमें कहा गया है कि वह “संपार्श्विक क्षति नीति 2013” के तहत गठित तकनीकी समिति की संरचना के लिए उत्तराखंड सरकार द्वारा संशोधित आदेश जारी होने के बाद माननीय उच्च न्यायालय उत्तराखंड में दायर अपनी रिट याचिका को वापस ले लेंगा।

साथ ही टिहरी बांध परियोजना प्रभावित 415 परिवारों के पुनर्वास को लेकर प्रदेश सरकार की ओर से जो मुआवजा राशि तय की गई है वह प्रभावित क्षेत्र के तत्समय बाजारी दरों, सोलेशशियम, एक्सग्रेशिया, ब्याज और विकास लागत को जोड़कर प्रति परिवार 74.4 लाख रूपये आंकी गई है। टीएचडीसी और उत्तराखंड सरकार दोनों की सहमति से तय हुआ है कि बांध प्रभावित 415 परिवारों के पुनर्वास हेतु 74.4 लाख का मुआवजा प्रति परिवार के अनुसार दिया जाएगा।

इस समझौते के तहत रौलाकोट गांव के पुनर्वास के बारे में भी तय हुआ है कि ग्राम रौलाकोट के विस्थापन हेतु पुनर्वास निदेशालय के पास लगभग 70 एकड़ भूमि रोशनाबाद, रायवाला, घमंडपुर, आदि गांव में उपलब्ध है जो कि पहले टिहरी बांध प्रभावित लोगों के पुनर्वास के लिए अधिग्रहित की गई थी। इसके अलावा लगभग 20 एकड़ भूमि विभिन्न स्थानों पर टीएचडीसी के स्वामित्व में है। क्योंकि उक्त भूमि को विकसित करने की आवश्यकता है इसलिए
टीएचडीसी 10.5 करोड़ की राशि इसके लिए वहन करेगा।

कुल मिलाकर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री श्री सतपाल महाराज के अथक प्रयासों से 20 वर्षों के लम्बे इन्तजार के बाद अब कहीं जाकर टिहरी बांध परियोजना प्रभावित 415 परिवारों की पुनर्वास संबंधित समस्याओं को लेकर एक बड़ी सफलता मिलती दिखाई दे रही है।

रसोई गैस की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि को लेकर कांग्रेसजनों ने किया गैस गोदाम के बाहर विरोध प्रदर्शन

0

‘महानगर कांग्रेस अध्यक्ष श्री लाल चंद शर्मा नें कहा कि आज रसोई गैस की कीमत 890 रु. प्रति सिलेंडर है जो कांग्रेस की सरकार के समय में 400 रु. हुआ करती थी, लेकिन नाम उसका उज्जवला नहीं था मगर लोगों के घरों में गैस के सस्ते दामों की रोशनी जगमगा रही थी’

देहरादून, महानगर कांग्रेस अध्यक्ष श्री लाल चंद शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने रसोई गैस की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि किये जाने पर कैंट विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत गोविंद गढ़ स्थित गैस गोदाम के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।
महानगर कांग्रेस अध्यक्ष श्री लाल चंद शर्मा नें कहा कि आज रसोई गैस की कीमत 890 रु. प्रति सिलेंडर है जो कांग्रेस की सरकार के समय में 400 रु. हुआ करती थी, लेकिन नाम उसका उज्जवला नहीं था मगर लोगों के घरों में गैस के सस्ते दामों की रोशनी जगमगा रही थी । आज आमजन भारी भरकम कीमत नहीं चुका सकते और ज्यादातर लोग फिर से लकड़ी के चूल्हे पर खाना बनाने को मजबूर हैं । लकड़ी के चूल्हों पर इसलिए कि कैरोसिन की पूरी सब्सिडी भी मोदी जी ने 1 अप्रैल 2021 से समाप्त कर दी और उसके दाम दो गुना से अधिक बढ़ा दिए।
उन्होनें कहा रसोई गैस की कीमतें इतनी ज्यादा हो गई हैं कि गरीब व्यक्ति तो दूर, आम परिवार भी वो कीमतें अदा करने में सक्षम नहीं हैं। सरकारी ऑडिट बताता है कि हर छठे लाभार्थी ने गैस सिलेंडर लेने के बाद एक बार भी दोबारा सिलेंडर नहीं भरवाया, जो इस योजना की विफलता का जीता-जागता उदाहरण है।

पिछले 9 महीनों में मोदी सरकार ने रसोई गैस की कीमतों को 240 रुपए प्रति सिलेंडर बढ़ा दिया है, एलपीजी सब्सिडी को एक तरह से बिल्कुल समाप्त कर दिया है, जिसके कारण रसोई गैस 850 रुपए से 890 रुपए के बीच पहुंच गई है। लोग कोरोना की मार से अभी भी पीड़ित हैं, अर्थ व्यवस्था नकारात्मक है, गरीब लोग ज्यादा गरीब हो गए, लेकिन इसके बावजूद इस घमंडी सरकार ने देश के गरीबों, मध्यमवर्गीय और गैर आयकर दाताओं और उज्जवला योजना के लाभार्थियों को भी महंगाई से कोई राहत नहीं दी और अब उन्हें एक रसोई गैस सिलेंडर के लिए देश में कम से कम 834 रुपए जरूर देने पड़ रहे हैं।

उन्होंने कहा भारत में रसोई गैस के दाम सऊदी आराम्को के एलपीजी मूल्यों के आधार पर तय होते हैं, जो अब 611.14 अमरीकी डॉलर प्रति मीट्रिक टन हैं, जिस पर आज के डॉलर- भारतीय रुपए की 74.23 विनिमय दर से 45,365.92 रुपए प्रति मीट्रिक टन, यानि 45.36 रुपए एलपीजी गैस प्रति किलो का अन्तर्राष्ट्रीय मूल्य बनता है। एक घरेलू रसोई गैस सिलेंडर में 14.2 किलो गैस आती है, यदि उस गैस का आधार मूल्य की गणना की जाए, तो वह 644 रुपए 18 पैसे प्रति सिलेंडर बनता है। इस मूल्य पर मोदी सरकार द्वारा 5 प्रतिशत की दर से जीएसटी, बोटलिंग चार्जेज, एजेंसी कमीशन, ट्रांस्पोर्टेशन और मुनाफे को जोड़कर देश के गरीबों व आम जनता से 850 रुपए से लेकर 900 रुपए वसूला जा रहा है, जो मोदी सरकार की गरीब और मध्यम विरोधी सोच को बेनकाब करता है।

उन्होंने कहा यूपीए की सरकार में एलपीजी का अंतर्राष्ट्रीय मूल्य 2012-2013 और 2013-2014 में 885.2 और 880.5 यूएस डॉलर था, लेकिन यूपीए की सरकार महंगे भाव से एलपीजी को खरीदकर आम जनता को भारी सब्सिडी देकर केवल 399- 414 रुपए प्रति सिलिंडर के भाव में देती थी। यूपीए की सरकार अब से 40 प्रतिशत से ज्यादा महंगे अंतर्राष्ट्रीय मूल्य पर एलपीजी खरीदकर देश की ग्राहकों को आज से आधे दामों पर सब्सिडी पर देती थी। इसी प्रकार पेट्रोल और डीजल पर भी जनता पर कम टैक्स लगाने के बावजूद कच्चे तेल के अंतर्राष्ट्रीय मूल्यों पर अंडर रिकवरी, यानि मूल्यों से बहुत कम वसूला जाता था।

उन्होंने कहा पेट्रोलियम प्लानिंग और एनालिसिस सेल के अधिकृत आंकड़े बताते हैं कि यूपीए सरकार ने 2011-12 में कांग्रेस-यूपीए सरकार ने देश की जनता से पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस पर 1,42,000 करोड़ रुपए की राहत दी, जो 2012-13 में 1,64,387 करोड़ रुपए और 2013-14 में 1,47,025 करोड़ रुपए हो गया था, जिसे यह सरकार 2016-17 में 27,301 करोड़, 2017-18 में 28,384 करोड़, 2018-19 में 43,718 करोड़ और 2019-20 में 26,482 करोड़ पर ले आई, किंतु इस वर्ष तो मोदी सरकार ने सभी सब्सिडियों के नाम पर केवल 12,995 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है।

यदि यूपीए और भाजपा सरकारों द्वारा पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की अंडर रिकवरी और एक्साइज ड्यूटी वसूली को जोड़ लिया जाए, तो साफ जाहिर होता है कि यूपीए सरकार जहाँ एक तरफ कम टैक्स वसूलती थी, लेकिन पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस में जनता को ज्यादा राहत देती थी, दूसरी ओर भाजपा की सरकार ज्यादा टैक्स वसूलती है, लेकिन पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस में कोई राहत न देकर सीधी मुनाफाखोरी करती है। आज के समय में जो सब्सिडी वाला सिलेंडर 850 रुपये का बिक रहा है, वो कांग्रेस के समय 400 रुपये के करीब था। आज एलपीजी गैस के अंतर्राष्ट्रीय दाम कांग्रेस के समय से काफी कम हैं, लेकिन रसोई गैस सिलेंडर के दाम दोगुने हैं। इसलिए हमारी स्पष्ट मांग है कि उज्जवला सहित सब्सिडी वाली रसोई गैस की कीमतों को तत्काल घटा कर कांग्रेस सरकार के स्तर पर 400 रुपए प्रति सिलेंडर किया जाए।

प्रदर्शन करनें वालों में उत्तराखंड प्रदेश काँग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव गीताराम जायसवाल, पूर्व पार्षद चरणजीत कौशल,अमृता कौशल, पवन चौहान, जितेन्द्र जोशी, गुरूचरण कौशल, जगदीश धीमान, संगीता गुप्ता, कोमल वोहरा, मीना रावत, मुकेष चैहान, हरेन्द्र सिंह बेदी, कुलदीप यादव, नीरज गोस्वामी, अरूण कुमार शर्मा, नीलम, शीला धीमान, रीता रानी, दीपा चैहान, हरेन्द्र चौधरी, आदाब, जाहिद, जावेद, गुलषन, राहुल खन्ना, सोम प्रकाष वाल्मिकि, आषीश सक्सेना, जतीन कौषल, रिंकू यादव, पवन कुमार, आरती षाह, रूबी पासवान,नीरज नेगी , विनोद, सत्तो साहनी, राजेश साह, सुरेश पारचा, बलवान, हरेन्द्र बेदी, आदि मौजूद थे।

फोटोग्राफर्स एसोसिएशन ने ‘वर्ल्ड फोटोग्राफी डे’ पर कोविड वैक्सीनेशन व नेत्र जांच का लगाया नि:शुल्क शिविर, महापौर ने किया उद्घाटन

0

देहरादून, फोटोग्राफर्स एसोसिएशन देहरादून की ओर से वर्ल्ड फोटोग्राफी डे के अवसर पर कोविड वैक्सीनेशन व नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया गया। पटेल नगर स्थित ब्लेसिंग फॉर्म में आयोजित इस शिविर का उद्घाटन मेयर सुनील उनियाल गामा ने किया।

इस अवसर पर महापौर श्री गामा ने सभी फोटोग्राफर को वर्ल्ड फोटोग्राफी दिवस की बधाई देते हुए कहा कि कोरोना काल के दौरान वर्ल्ड फोटोग्राफी दिवस पर देहरादून फोटोग्राफर्स एसोसिएशन की ओर से कोविड वैक्सीनेशन कैंप लगाकर फोटोग्राफर भाइयों को कोरोना से बचाने के लिए किया गया प्रयास अत्यंत सराहनीय है।

इस अवसर पर देहरादून फोटोग्राफर एसोसिएशन के प्रधान बीरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि यह वैक्सीनेशन कैंप सीएमओ देहरादून व निशुल्क नेत्र जांच शिविर सिनर्जी अस्पताल के सहयोग से दो चरणों में आयोजित किया गया। पहले चरण में जहां 300 से अधिक फोटोग्राफर साथियों व उनके परिजनों को वैक्सीनेट किया गया वही आज भी 200 से अधिक लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई। उन्होंने बताया कि एसोसिएशन के एक सदस्य के पिता चलने फिरने में अक्षम होने के कारण शिविर तक नहीं आ पाए जिन्हें सारथी विहार स्थित उनके आवास पर जाकर कोविड वैक्सीन लगाई गई | इस अवसर पर देहरादून फोटोग्राफर एसोसिएशन के सचिव अजय लाल, सह सचिव जोगेश खन्ना, कोषाध्यक्ष परमीत सिंह खुराना, अनिल प्रजापति, नितेश अग्रवाल, दिलबाग सिंह, राजू पुशोला, गुलजार, भरत ओबेरॉय, प्रकाश गुसाईं, राकेश डोभाल, अजय तिवारी, सतीश ठाकुर, रूपेश राजपूत, हरमिंदर सिंह, अतुल बंसल, संतोष, अनिल कुमार, अवनीश, राकेश थापा आदि मौजूद रहे।

केवी शिक्षक संघ का द्विवार्षिक अधिवेशन कल, विभिन्न लंबित मांगों पर होगी चर्चा, संभाग की नई कार्यकारिणी का होगा चुनाव

0
देहरादून , अखिल भारतीय केंद्रीय विद्यालय शिक्षक संघ देहरादून संभाग  का द्विवार्षिक अधिवेशन शुक्रवार 20 अगस्त को केंद्रीय   विद्यालय हाथीबड़कला  नम्बर दो में सम्पन्न होगा !
एआईकेवीटीए के अध्यक्ष डी एम लखेड़ा ने बताया कि इस सम्मेलन में शिक्षकों की विभिन्न लंबित मांगो पर चर्चा होगी तथा संभाग की नई कार्यकारिणी का चुनाव होगा , सम्मेलन में देहरादून संभाग के विभिन्न स्कूलों से सीमित सदस्य भाग लेंगे ,  सम्मेलन में मुख्य अथिति के रूप में सीबीएसई के क्षेत्रीय अधिकारी रनबीर सिंह और विशिष्ट अथिति पूर्व उपायुक्त देहरादून संभाग एन एस राना शिक्षकों को संबोधित करेंगे !  सम्मेलन के लिये केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में सुनील सैनी को नियुक्त किया गया है  केंद्रीय विद्यालय देहरादून संभाग की ओर से प्राचार्य भक्ते मुनीम इस कार्यक्रम में भाग लेंगे ! केविन्ट्सा अध्यक्ष नरेंद्र कुमार चुनाव अधिकारी होंगे , इस अवसर पर  शिक्षा एवं सामाजिक  क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान पर शिक्षकों को  संमानित  किया जाएगा !

देहरादून : रसोई गैस की बढ़ती कीमतों पर शिवसेना ने भी किया प्रदर्शन

0

देहरादून, शिवसेना द्वारा रसोई गैस की बढ़ती कीमतों के विरोध में अर्धनग्न प्रदर्शन किया गया। दोपहर को शिवसेना कार्यकर्ता बिंदाल पुल चकराता रोड पर एकत्रित हुए और उन्होंने केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी के साथ अर्धनग्न प्रदर्शन किया कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए शिवसेना के पूर्व अध्यक्ष शामेद्र मल्ल ने कहा कि आज एक बार फिर रसोई गैस की कीमतों में भारी बढ़ोतरी की गई। इससे आम आदमी पूरी तरह टूट गया है परन्तु केंद्र सरकार मौन है और चंद पूंजी पतियों के हाथ का खिलौना बनी हुई है।

शिवसेना सचिव प्रताप सिंह ने कहा कि मध्यमवर्गीय एवं निम्न वर्गीय परिवार केंद्र की जानकारी सरकार के कारण टूट गए हैं परंतु केंद्र सरकार के कानों पर जूं नहीं रेंग रही है शिवसेना महासचिव हर्ष सिंघल ने केंद्र सरकार से जल्दी बढ़ी कीमतें वापस लेने को कहा।

इस अवसर पर रोहित बेदी, विकास मल्होत्रा, जशन चन्दोक,धोलास गांव के प्रधान सुरेश चंद्र, फरीद खान वासू परविन्दा,अभम मल्ल, रोहित गर्ग, विकास सिंह,रुपम वोहरा, ऋषभ मागो,मोनू त्रिपाठी, अरविंद ठाकुर, आदि शिवसैनिक उपस्थित रहे।

अल्मोड़ा :भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा अचानक जागेश्वर धाम पहुँचे, रुद्राभिषेक के साथ की पूजा अर्चना

0

अल्मोड़ा, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अचानक सपरिवार अल्मोड़ा के प्रसिद्ध जागेश्वर धाम में पहुंच गए, जबकि उन्हें कल आना था, जागेश्वर धाम पहुचंकर नड्डा ने महामृत्युंजय जाप व रुद्राभिषेक का पाठ किया। हालांकि, जेपी नड्डा के इस दौरे की भनक भाजपा के किसी नेता तक को नही लगी।

नड्डा के जागेश्वर धाम पहुचने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं को जब इसकी सूचना मिली तो स्थानीय लोगों समेत भाजपा कार्यकर्ता उनके भव्य स्वागत करने में जुट गए। हालांकि, नड्डा के साथ सांसद अजय टम्टा भी मौजूद रहे।आधिकारिक दौरे के मुताबिक जेपी नड्डा को 20 अगस्त की सुबह 11 बजे तक हरिद्वार पहुंचना था। नड्डा के दो दिवसीय कार्यक्रम की पार्टी स्तर पर सभी तैयारियां भी पूरी हो गई थीं लेकिन नड्डा इससे पहले ही उत्तराखंड पहुंच गए | वहीं, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर सरकार के मंत्रियों, जनप्रतिनिधियों और संगठन से जुड़े पदाधिकारियों से क्रमवार वार्ता करेंगे। पूर्व सैनिकों और संतों से भी वार्ता का कार्यक्रम है।

उत्तराखंड में वास्तुकला का बेजोड़ नक्काशी से युक्त जागेश्वर धाम भगवान शिव को समर्पित मंदिरों का एक समूह है। यहां 124 बड़े और छोटे मंदिर हैं। पहाड़ों की पृष्ठभूमि पर ये मंदिर बहुत खूबसूरत व सुंदर दिखते है, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के अनुसार यह धाम 2500 वर्ष पुराना है। मंदिरों के पत्थरों की मूर्तियों पर नक्काशी मंदिर का मुख्य आकर्षण है।

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ने सीनियर क्रिकेट टीम के फाइनल ट्रायल के लिए 54 खिलाड़ियों की सूची हुई जारी

0

देहरादून, क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ने सीनियर क्रिकेट टीम के फाइनल ट्रायल के लिए 54 खिलाड़ियों की सूची जारी की है। गढ़वाल व कुमाऊं मंडल से चुने गए खिलाड़ियों को आगामी 21, 22 व 23 अगस्त को काशीपुर की हाइलेंडर क्रिकेट अकादमी में ट्रायल मैचों से पहले रिपोर्ट करने को कहा गया है। 24 अगस्त रिजर्व डे रखा गया है।

सीएयू प्रवक्ता संजय गुसाईं के अनुसार, टीम में सैयद मुस्ताक अली, विजय हजारे ट्रॉफी में खेल चुके खिलाड़ियों के साथ ही कई नए चेहरों को भी सूची में शामिल किया गया है। जिनमें करनवीर कौशल, अवनीश सुधा, पीयूष जोशी, दिक्क्षांशु नेगी, आर्य सेठी, कुणाल चंदेला, मनीष भट्ट, संयम अरोड़ा, कमल सिंह, तनुश गुसाईं, विजय जेठी, धनराज शर्मा, अग्रिम तिवारी, सनी राणा, विकास रावत, प्रदीप चमोली, अंकित मनोड़ी, रविन्द्र रावत, निखिल कोहली, योगेश रावत, गौरव सिंह, हिमांशु बिष्ट, मयंक मिश्रा, गिरीश रतूड़ी, मोहम्मद निजाम, सौरभ रावत, वैभव भट्ट, विजय शर्मा, आशीष चौधरी, आकाश मधवाल, अजित सिंह रावत, गौरव जोशी, राजेश टंगरी, वैभव पंवार, हर्षित बिष्ट, शोभित सरीन, दिनेश पंवार, अभिषेक गुसाईं, पीयूष नेगी, सुमित जुयाल, प्रशांत कुमार, विकास, देवेन्दर बोरा, गौरव चौधरी, श्याम शर्मा, हरमन सिंह, आदित्य सेठी, निखिल पुंडीर, करन फर्तियाल, हरजीत सिंह, नवीन कुमार सिंह, विशाल डंगवाल, शिवम खुराना शामिल किए गए हैं। वहीं अंडर 19 व्बाइज टीम के लिए भी 64 खिलाड़ियों की सूची जारी की गई है। चुने गए खिलाड़ियों के लिए 27 अगस्त तक आयुष क्रिकेट अकादमी छिद्दरवाला में विशेष शिविर आयोजित किया गया है। हालांकि इसमें 64 वें नम्बर पर यश सैनी के चयन को लेकर सवाल भी उठे हैं। बताया गया है कि उक्त खिलाड़ी का नाम हरिद्वार जिले की सूची में नहीं था। लेकिन फाइनल ट्रायल में उसका नाम अंतिम नाम के रूप में शामिल किया गया है। वहीं अंडर 23 के ट्रायल के लिए सीएयू ने कोई शेड्यूल जारी नहीं किया गया है।

देश के विकास एवं सद्भाव हेतु सद्भावना शपथ आज भी प्रांसगिकरू : डा बत्रा

0

हरिद्वार 19 अगस्त (कुलभूषण)  एस एम जे एन पी जी  कालेज में सद्भावना दिवस पर शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डा सुनील कुमार बत्रा द्वारा समस्त प्राध्यापकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को सद्भावना की शपथ दिलायी गयी।
इस अवसर पर प्राचार्य डा सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि वर्तमान में विश्व में अफगानिस्तान को लेकर उहापौह की स्थिति है तथा वहां की उथल पुथल का असर वैश्विक स्तर पर भी परिलक्षित हो रहा है। मानवाधिकारों का हनन तथा राजनैतिक संकट के कारण वहाँ की स्थिति भयावह है। डा बत्रा ने कहा कि वर्तमान स्थिति में सद्भावना शपथ का महत्व और अधिक हो जाता है। यह दिवस पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी के जन्मदिवस पर वर्ष 1992 से मनाया जा रहा है।

सद्भावना का मतलब एक दूसरे के प्रति अच्छी भावना रखना होता है।पूर्व प्रधानमंत्री   स्व  राजीव गांधी देश के एक युवा नेता एवं प्रधानमंत्री थे जिन्होंने भारत देश के विकास के लिए अनेकों कार्य किये। डा बत्रा ने कहा कि सद्भावना दिवस का एक ही उद्देश्य है कि देश के सभी जाति धर्म के लोग एक.दूसरे से प्यार एवं स्नेह करें तथा एक दूसरे के प्रति अच्छी भावना रखे।

अधिष्ठाता छात्र कल्याण डा संजय कुमार माहेश्वरी ने कहा कि सद्भावना दिवस पर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी द्वारा किये गये अविस्मरणीय प्रयासए राष्ट्र की प्रगति के कार्यए राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय परियोजनाओं में उनके अभूतपूर्व योगदान को याद किया जाता है।
मुख्य अनुशासन अधिकारी डा सरस्वती पाठक ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वण् राजीव गांधी की स्मृति में प्रत्येक वर्ष सद्भावना दिवस मनाया जाता है ।
इस अवसर पर डा मन मोहन गुप्ताए डा तेजवीर सिंह तोमर ए डा आशा शर्मा डा मोना शर्माए डा निविन्धया शर्माए डा विनीता चौहान वैभव बत्राए डा शिव कुमार चौहान डा मनोज सोही रिंकल गोयल डा प्रज्ञा जोशीएअकित अग्रवाल सहित अनेक प्राध्यापक व कर्मचारी उपस्थित थे।