Saturday, May 17, 2025
Home Blog Page 1339

कोविड कर्फ्यू : फिर एक हफ्ते याने 31 अगस्त तक रहेगा जारी, पूर्व की शर्तों को यथावत लागू रखा गया

0

देहरादून, प्रदेश में कोरोना संक्रमण अब समाप्ति की ओर है परन्तु राज्य सरकार किसी भी तरह का जोखिम नहीं लेना चाह रही है, इस लिये सरकार ने उत्तराखंड में कोविड कर्फ्यू एक हफ्ते के लिए पूर्व की शर्तों के साथ यथावत बढ़ा दिया है। विभिन्न प्रदेशों से राज्य की सीमा में प्रवेश के लिए कोरोना वैक्सीन की 15 दिन पहले का दो डोज का प्रमाण पत्र अनिवार्य किया है।

सोमवार को मुख्य सचिव डा. एसएस संधु ने यह आदेश किए हैं। कोरोना कर्फ्यू की यह गाइड लाइन 31 अगस्त सुबह आठ बजे तक के लिए जारी की गई है। राज्य में कोरोना संक्रमण की दर में काफी गिरावट आ चुकी है, लेकिन सरकार ने अभी पूर्व की शर्तों को यथावत लागू रखा है। हालांकि, मौजूदा गाइड लाइन का सख्ती से पालन भी होता नहीं दिखाई दे रहा है।

मुख्य सचिव संधु ने जारी आदेश में कहा है कि बाहरी राज्यों से आने वाले ऐसे व्यक्तियों जिनके अभी तक वैक्सीन के दो डोज नहीं लगे हैं उन्हें 72 घंटें पूर्व की आरटीपीसीआर, ट्रूनेट या एंटीजन जांच नेगेटिव दिखाने पर ही प्रवेश की इजाजत दी जाएगी। व्यापारिक प्रतिष्ठान पूर्व की भांति सुबह आठ बजे से रात नौ बजे तक खुलेंगे, जबकि होटल व रेस्टोरेंट रात बजे तक 50 फीसदी क्षमता के साथ ही खुलेंगे,

सरकार ने शादी-समारोह में अभी भी अधिकतम 50 मेहमानों के शामिल होने की बाध्यता बरकरार रखी है। इन्हें भी तब ही शामिल होने की अनुमति दी जाएगी जब उनके पास 72 घंटें पूर्व की आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट हो। सभी सामाजिक, राजनीतिक, मनोरंजन, सांस्कृति समारोह में बड़ी संख्या में भीड़ पर प्रतिबंध लगाया है, लेकिन यदि उक्त गतिविधियों के लिए पूर्व से अनुमोदन लिया है तो फिर ऐसी गतिविधियों के संचालन की अनुमति होगी

भाजपा का बार बार सीएम बदलना सरकार की विफलता, प्रदेश में 14.2 प्रतिशत बेरोजगारी दर बढ़ी : पवन खेड़ा

0

देहरादून, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता श्री पवन खेड़ा ने प्रदेश कांग्रेस सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार की नीतियों को जनविरोधी, बेरोजगार विरोधी, किसान विरोधी, युवा विरोधी व गरीब विरोधी बताते हुए हर मोर्चे पर विफल सरकार बताया है |

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने भाजपा सरकार में तीन सीएम बदलने को सरकार की विफलता करार दिया। कहा कि भाजपा को राज्य की जनता को बताना होगा कि आखिरकार क्यों बार बार सीएम बदले गए। उन्होंने भाजपा की डबल इंजन सरकार को राज्य की जनता के लिए ट्रबल इंजन सरकार करार दिया।

कांग्रेस भवन में मीडिया से बातचीत में पवन खेड़ा ने कहा कि उत्तराखंड में भाजपा की सरकार पूरी तरह विफल रही है। भाजपा को जनता से किए अपने वादों के बारे में बताना होगा। जवाब देना होगा। कहा कि बेरोजगारी पर सरकार आंकड़े छुपा कर मजाक कर रही है। उत्तराखंड में 14.2 प्रतिशत बेरोजगारी दर बढ़ चुकी है। पलायन लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में सीएम बदल कर लोग उनसे किए गए वादों को भूलेंगे नहीं।

कहा कि पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर को पार कर गया है। सरसों का तेल रिकॉर्ड महंगाई स्तर पर पहुंच गया है। दालों की कीमत आम आदमी की पहुंच से बाहर है। कोविड कुप्रबंधन सबके सामने है। कहा कि महंगाई, विकास कांग्रेस के मुद्दे हैं। दूसरी ओर लोगों को बांटने, लड़ाने वाले भाजपा के मुद्दे हैं। कोविड से पहले और कोविड के बाद दोनों स्तर पर राज्य में पर्यटन सेक्टर पिछड़ा रहा है। जबकि दूसरे प्रदेश आगे निकल गए। कहा कि भाजपा कुल मिला कर नारों की पार्टी है |

राज्य की सियासत में आप के कांग्रेस को सिरे से खारिज करने के दावों पर खेड़ा ने पलटवार किया। कहा कि यही दावे आप ने गोवा के चुनाव में भी किए थे। जहां आप की जमानत जब्त हो गई थी। आप ने दिल्ली तक में कोई काम नहीं किया। शीला दीक्षित सरकार के बाद एक नया फ्लाईओवर, अस्पताल, स्कूल नहीं बनाया। पत्रकार वार्ता में एआईसीसी प्रवक्ता जरिता लैतफलागं,कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष भुवन कापडी, प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना,  धीरेन्द्र प्रताप, मीडिया कमेटी के चेयरमैन राजीव महर्षि,  डाॅ. आर.पी. रतूडी, प्रवक्ता गरिमा दसौनी, डाॅ. प्रतिमा सिंह, प्रदेश सचिव गीताराम जायसवाल महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, सूरत सिह नेगी, कमलेश रमन, चन्द्रकला नेगी, पुष्पा पंवार आदि मौजूद थे ।

ऐरी की अगुवाई में यूकेडी ने दिखाया दम ,भारी संख्या में प्रदेश भर से पहुंचे कार्यकर्ताओं ने विधानसभा घेराव में की शिरकत

0

देहरादून- आज नये जोश व जज्बे के साथ उत्तराखंड क्रान्ति दल एक बार फिर अस्थायी राजधानी की सड़को पर दिखा। प्रदेश भर से भारी संख्या में पहुंचे उक्रांद कार्यकर्ताओं ने दल के केन्द्रीय अध्यक्ष पूर्व विधायक काशी सिंह ऐरी के नेतृत्व में विधानसभा घेराव किया। कार्यकर्ताओं के जोश व जनून को देखते हुये भारी संख्या मे पुलिस बल को खूब पसीना बहाना पड़ा। रिस्पना के पास डबल लेयर बैरिकेटिंग लगाकर पुलिस बल ने उक्रांद कार्यकर्ताओं को रोकने की कोशिश की । पुलिस व उक्रांद कार्यकर्ताओं के बीच जमकर धक्का मुक्की देखने को मिली। वहीं अपने आंख के आपरेशन के बाबजूद भी उक्रांद अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी कार्यकर्ताओं का हौसला बड़ाते रहे।

आज पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत उत्तराखंड क्रान्ति दल ने प्रदेश में शक्त भू कानून बनाये जाने, प्रदेश में बदहाल स्वास्थ्य, शिक्षा, वेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने, आशा, आंगन बाड़ी कार्यकर्ता की मांगो पर अमल करने, देवस्थानम् बोर्ड को भंग करने सहित तमाम मांगो को लेकर विधानसभा घेराव किया। पार्टी कार्यालय 10 कचहरी रोड़ से प्रदेश भर से आये कार्यकर्ताओं ने विधानसभा की ओर कूच किया ।

प्रदेश सरकार की विफलता के खिलाफ कार्यकर्ताओं का आक्रोश सड़को पर देखने को मिला। मौके की नजाकत को देखते हुये प्रशासन ने भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी। रिस्पना से थोड़ा पहले पुलिस बल ने डबल लेयर बैरिकेटिंग लगाकर कार्यकर्ताओं को रोकने का प्रयास किया। इस दौरान पुलिस बल व उक्रांद कार्यकर्ताओं मे जमकर धक्का मुक्की व तीखी नौक झौक हुई। लगभग आधे घंटे तक कार्यकर्ता पुलिस बल से टकराते दिखे। बाद में दल के वरिष्ठ नेताओं के कहने पर कार्यकर्ता शांत हुऐ। इस दौरान दल के वरिष्ठ नेता बी.डी. रतूड़ी, पूर्व अध्यक्ष त्रिवेन्द्र पंवार केन्द्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी के साथ कार्यकर्ताओं का मनौबल बड़ाते रहे।

बाद में प्रदर्शन सभा स्थल में तब्दील हो गया। इस दौरान उक्रांद केन्द्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी ने प्रदेश सरकार पर हर मोर्चे पर विफल होने का आरोप लगाते हुये कहा कि राज्य निर्माण के इन 21 वर्षो में दिल्ली में बैठे आकाओं की शह पर इस प्रदेश को बारी बारी से लूटने का काम हुआ है जो अब बर्दाश्त नहीं होगा। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को नये संकल्प के साथ 2022 विधानसभा चुनावों में उत्तराखंड विरोधी ताकतों के खिलाफ एकजुट होने को कहा।
इस दौरान पूर्व अध्यझ त्रिवेन्द्र पंवार, बी.डी रतूडी, हरीश पाठक, ए.पी जुयाल, लताफत हुशैन, सुरेन्द्र कुकरेती, डी.डी जोशी, ब्रह्मनंद डालाकोटी, बहादुर रावत, जय प्रकाश उपाध्याय, देवेन्द्र चमोली, मोहन काला, सुनिल ध्यानी, शकुन्तला रावत, सरिता पुरोहित, किरन रावत, शिव प्रसाद सेमवाल, उत्तम रावत, एन.के गुंसाई, अनिल डोभाल, प्रमिला रावत, मिनाक्षी घिल्डियाल, प्रताप कुंवर, अशोक नेगी, पान सिहं रावत , दीपक रावत सहित प्रदेश भर से आये उक्रांद पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।

देहरादून : खिड़की तोड़कर नशा मुक्ति केन्द्र से भागे 12 युवक, चार पहुंचे घर, आठ का पता नहीं

0

देहरादून, दून के बसंत विहार इलाके के एक नशामुक्ति केंद्र की खिड़की तोड़कर 12 युवक वहां से फरार हो गए। देर रात तक चार युवक तो अपने घर पहुंच गए थे,

जबकि आठ युवकों का अभी तक कोई पता नहीं लग पाया था। हालांकि, पुलिस युवकों की तलाश में जुटी हुई है, बसंत विहार थाने के इंस्पेक्टर देवेंद्र चौहान ने बताया कि जीवन परिवर्तन नशा मुक्ति केंद्र इंजीनियर्स एन्क्लेव फेस-2 में कुछ युवक नशा छुड़ाने के लिए आए थे। रविवार को शाम करीब पांच बजे 12 युवक मौका पाकर केंद्र की खिड़की तोड़कर फरार हो गए। घटना के बाद केंद्र में हड़कंप मच गया। केंद्र के संचालक ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। इंस्पेक्टर ने बताया कि सूचना के बाद पुलिस ने फरार हुए सभी युवकों के दस्तावेज मांगे और उनके घर पर संपर्क किया गया।

इस बीच पता चला कि देर रात तक चार युवक अपने घर सुरक्षित पहुंच गए, जबकि खबर लिखे जाने तक आठ युवक अभी भी लापता हैं। उनकी तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि केंद्र के संचालन संबंधी दस्तावेजों की जांच की गई तो वह सही पाए गए। युवकों के भागने संबंधी कारणों की भी जांच की जा रही है।

संत निरंकारी संस्थान प्रेमनगर में कोविड वैक्सिनेशन शिविर का शुभारंभ

0

देहरादून, प्रेमनगर में संत निरंकारी संस्थान प्रेमनगर में कोविड वैक्सिनेशन शिविर का आज शुभारंभ किया गया l
शिविर के शुभारंभ पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने समस्त क्षेत्रवासियों से अपील की है कि महामारी की तीसरी लहर से बचने के लिए जल्द से जल्द टीकाकरण करवाकर खुद को व परिवार को सुरक्षित करें। उन्होंने बताया कि शिविर में 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज समेत जिनकी पहली डोज को 84 दिन पूरे हो गए हैं उन्हें दूसरी डोज लगाई जाएगी । साथ ही उन्होंने बताया कि दिसंबर माह तक राज्य में शत प्रतिशत टीकाकरण करने का प्रदेश सरकार का लक्ष्य है और इस पर तेजी से काम किया जा रहा है l
इस अवसर पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व कैंट विधायक हरबंस कपूर, निरंकरी मंडल के जोनल इंचार्ज हरभजन सिंह, विरेंद्र रावत आदि उपस्थित रहे l

अफगानिस्तान से गांव लौटे लोगों का कैबिनेट मंत्री जोशी ने किया पुष्पमाला से स्वागत

0

देहरादून, प्रदेश सरकार में मंत्री एवं मसूरी से विधायक गणेश जोशी ने अफगानिस्तान में फंसे मसूरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत गल्जवाड़ी के 8 लोगों के सकुशल वतन वापसी पर उनके घर जाकर मुलाकात की और सभी लोगों की कुशलक्षेम जानी। जानकारी के मुताबिक गल्जवाड़ी गांव के ब्रिटिश एंबेसी एवं कालडा वर्ल्ड में कार्यरत कुल 8 लोगों में से 7 लोग वतन वापस आ गये हैं। इनमें से दीपक कुमार अधिकारी, अजय थापा, पूरन थापा, प्रेम कुमार, पदम शर्मा, संदीप थापा एवं प्रेम गुरुंग वापस अपने घर पहुंच चुके हैं जबकि श्याम ठकुरी नाम का व्यक्ति अभी लन्दन में है।

ग्राम प्रधान लीला शर्मा ने बताया कि अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद मसूरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत गल्जवाड़ी के 8 लोग वहां फस गये थे। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने इस आपात परिस्थिति में गांव के माता मंदिर में मनन्त की थी कि सभी लोगों के सकुशल वतन वापसी पर वह मंदिर में टिन शेड़ एवं जीर्णोद्वार का कार्य करवाऐंगे। उन्होनें काबीना मंत्री ने माता मंदिर के जीर्णोद्वार का भी अनुरोध किया। उन्होनें सभी लोगों को रोजगार प्रदान करवाने का अनुरोध भी किया।

कैबिनेट मंत्री ने सभी लोगों के सकशल घर पर उनका पुष्पमाला से स्वागत किया और मिष्ठान खिलाकर खुशी मनायी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार के लगातार प्रयासों के बाद प्रत्येक भारतीय को एक मिशन के तहत सकुशल भारत लाया जा रहा है। उन्होंने घर पहुंचे लोगों से पूछा कि वह कैसे अफगानिस्तान से भारत पहुंचे।

लोगों द्वारा बताया गया कि वह सेना के जहाजों से अफगानिस्तान से दुबई पहुंचे और वहां से नई दिल्ली पहुंचे। उन्होनें बताया कि वह एक जहाज में लगभग 250 भारतीय थे। मंत्री जोशी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भी आभार जताया कि उनके द्वारा अफगानिस्तान में फंसे प्रदेशवासियों के लिए प्रत्येक जिले में कंट्रोल रुम स्थापित किये गये हैं। कैबिनेट मंत्री ने ग्रामीणों की मन्नत के अनुरुप माता मंदिर में टिन शेड़ एवं जीर्णोद्वार कार्य हेतु विधायक निधि से रुपये 5 लाख दिये जाने की घोषणा भी की।
इस अवसर पर भाजपा नेता विनय गोयल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष दीपक पुण्डीर, टीडी भूटिया, ग्राम प्रधान लीला शर्मा, उप प्रधान राखी गुरुंग आदि उपस्थित रहे।

तीर्थ पुरोहितों के साथ अब ग्रामीण भी, देवस्थानम् बोर्ड को भंग की करने मांग को लेकर क्रमिक अनशन 73वें दिन भी जारी

0

उत्तरकाशी, उत्तराखंड़ में देवस्थानम् बोर्ड को भंग करने की तीर्थ पुरोहितों की मां को अब ग्रामीणों का भी समर्थन मिलने लगा, अब इस मुहिम में चार धाम स्थलों के तीर्थपुरोहितों के अलावा गाँव गाँव से ग्रामीणों के भी शामिल होने का क्रम शुरू हो गया है |

श्री पांच मंदिर समिति गंगोत्री के अध्यक्ष सुरेश सेमवाल के नेतृत्व में देव आशीर्वाद यात्रा माँ भगवती और समेश्वर देवता के प्रांगण में देव आशीर्वाद के साथ पांच गांव के जनप्रतिनिधियों के साथ पंच मालगुजार रैथल पंचगाई के साथ विचार विमर्श किया गया सभी ने एक स्वर में देवस्थानम् बोर्ड को खत्म करने का ऐलान माँ भगवती के प्रांगण से शुरू किया गया | इस अवसर पर सुशील राणा प्रधान रैथल महेंद्र पोखरियाल प्रधान नटिन सुनीता रावत प्रधान, अनिता देवी प्रधान बन्द्राणी गजेंद्र राणा पंच मालगुजार रैथल, रामचन्द्र राणा, सुरेश रतूड़ी वन सरपंच, सोना देवी महिला मंगलदल रैथल, विजय राणा,रतनदास, पुलमदास जनमदास धर्मदास भागवत राणा भगेश्वरी देवी पुलमा देवी आदि लोग मौजूद रहे।

दूसरी तरफ गंगोत्री धाम में देवस्थानम बोर्ड को ले करके तीर्थ पुरोहितों का धरना 73 वें दिन और क्रमिक अनशन 53 वें दिन भी जा रहा | इस अवसर पर राकेश सेमवाल, ज्योति शरण सेमवाल, गगन सेमवाल, गजेंद्र सेमवाल, कृष्णा सेमवाल, सुनील सेमवाल, राजेन्द्र सेमवाल, मनोहरी सेमवाल, सुमेश सेमवाल, अनूप सेमवाल, प्रभाती सेमवाल, कामेश्वर सेमवाल, कृष्णा नन्द विमल सेमवाल प्रेमबल्लभ सेमवाल आदि मौजूद रहे |

खास खबर : जिला प्रशासन को जगाने के उपवास पर बैठे ललित फर्स्वाण, सरकार के दबाव में कार्य करने का लगाया आरोप

0

बागेश्वर, जनपद जिला पंचायत में चल रहे आंदोलन के समर्थन में आज कपकोट के पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर अपने समर्थकों के साथ 24 घण्टे के उपवास पर बैठे हैं। उन्होंने जिला प्रशासन पर सरकार के दबाव में कार्य करने के आरोप लगाये हैं।

बागेश्वर जिला पंचायत में अध्यक्ष बसन्ती देब के ख़िलाफ़ वित्तीय अनिमियत्ता व मनमाने रवैये के खिलाफ उपाध्यक्ष नवीन परिहार के नेतृत्व में अन्य आठ सदस्य विगत 54 दिन से लगातार धरने पर बैठे हैं। जिनकी आज तक कोई बात जिला प्रशासन ने नही सुनी और न ही उन बारह बिन्दुओं पर कोई जांच उनके द्वारा की गई है। जिला पंचायत परिसर में आंदोलनरत सदस्यों ने पूर्व में अध्यक्ष व जिला प्रशासन पर गम्भीर आरोप लगाये हैं। जिन आरोपों पर अभी तक कोई कार्यवाही न होने से सभी सदस्य ख़ासा नाराज़ हैं। इस पर अभी तक अध्यक्ष की ओर से तीन दिन की वार्ता विफल रही है और जिला प्रशासन द्वारा समाधान के लिए अभी कोई पहल नही की है। धरने पर बैठे सदस्यों का कहना है कि जिला प्रशासन उनकी बात नही सुन रहा है वह केवल सरकार के दबाव में कार्य कर रहा है।

इसी के समर्थन में आज ढोल-नगाड़ों लेकर पूर्व विधायक कपकोट ललित फ़र्स्वाण जिला कांग्रेस कमेटी व अपने समर्थकों को साथ लेकर नगर में पदयात्रा करते हुए जिला अधिकारी कार्यालय के बाहर 24 घण्टे के उपवास पर बैठे हैं। वहाँ पहुँचकर उन्होंने जिला प्रशासन व सरकार के ख़िलाफ़ जमकर नारेबाज़ी की और कहा कि वह जिला प्रशासन को चेताने के लिए यह उपवास कर रहे हैं। सरकारें आती जाती हैं उनका जनपद के विकास कार्यों में इतना दबाव ठीक नही है। जिस कारण आज जनपद के प्रत्येक व्यक्ति का विकास प्रभावित हो रहा है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को अपना कार्य ईमानदारी के साथ निर्वहन करना चाहिए परन्तु वर्तमान समय में ऐसा कहीं देखने को नही मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन इस उपवास के बाद भी यदि नही जागता है तो वह उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे। उनके साथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष लोकमणी पाठक, महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष गीता रावल, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष कवि जोशी, पूर्व दर्जाराज्यमंत्री गोपालदत्त भट, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री राजेन्द्र टंगड़िया, अंकुर उपाध्याय, इंद्रा, सुनीता टम्टा, दर्वान कपकोटी, दीपक गाड़िया, दीप काण्डपाल, विरेंद्र नगरकोटी, अर्जुन भट्ट, रणजीत दास, आलम मेहरा, जितेंद्र मेहता, प्रमोद जोशी, दर्शन कठायत, राजेन्द्र राठौर, ललित धपोला, बालकृष्णा, भग़वत रावल, धीरज कोरंगा, नरेन्द्र कोरंगा, लक्ष्मी धर्मशत्तु आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

देहरादून : सख्त भू-कानून की मांग को लेकर यूकेडी का विधानसभा कूच, कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हुई धक्का-मुक्की

0

देहरादून, उत्तराखंड विधान सभा के मानसून सत्र के पहले दिन प्रदेश में सख्त भू-कानून को लेकर यूकेडी ने आज सोमवार को विधानसभा कूच किया। भारी संख्या में यूकेडी कार्यकर्ता केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी के नेतृत्व में साढ़े 12 बजे यूकेडी कार्यालय से विधानसभा के लिए पैदल नारेबाजी करते हुए निकले। बरसात के बावजूद भी कार्यकर्ताओं का हौसला नहीं कम नहीं हुआ।दल के झंडों, बैनर के साथ महिलाओं को सबसे आगे रखा गया, उसके बाद दल के वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता चले। विधानसभा के सामने रिस्पना पुल तक आने में करीब एक घंटा लगा।

इस बीच पुलिस बैरिकेडिंग पर डबल सुरक्षा चक्र बनाया गया था। पुलिस बल की ओर से कार्यकर्ताओं को बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया गया था। बैरिकेडिंग पर पुलिस व कार्यकर्ताओं की जमकर 15 से 20 मिनट जोर-आजमाइश हुई। धक्का-मुक्की के बीच कुछ कार्यकर्ता मामूली रूप से जख्मी हुए। कार्यकर्ता वहीं जमीन पर बैठ गए। काशी सिंह ऐरी ने कहा कि सरकार पूरी तरह विफल व जनसरोकारों से सरकार को कोई वास्ता नहीं। मूल निवासी मुद्दा, राज्य आन्दोलनकरियों को सम्मान व नौकरी, पेंशन आदि मुद्दों को लेकर सरकार ने कुछ भी नहीं किया।

उत्तराखण्ड़ : नेतृत्व परिवर्तन के बाद विस का यह पहला सत्र, दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि के बाद हुआ शुरू

0

देहरादून, उत्तराखंड विधान सभा का आज से मानसून सत्र शुरू हो गया | विधानसभा के पांच दिनी मानसूनम सत्र की शुरुआत पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश समेत दिवंगत विधायकों को श्रद्धांजलि देने से हुई। नेताओं ने इंदिरा हृदयेश, गोपाल रावत, अमरीश कुमार, नरेंद्र भंडारी, कल्याण सिंह, बच्ची सिंह रावत,और श्रीचंद को श्रद्धांजलि दी। जबकि, विपक्ष ने विधानसभा चुनाव से ठीक पहले हो रहे सत्र में सरकार को घेरने और सरकार ने पलटवार की पूरी तैयारी कर ली है। सत्र के दौरान अनुपूरक बजट, दो सरकारी व दो असरकारी विधेयक भी पेश किए जाएंगे। सत्ता पक्ष और विपक्ष के 19 विधायकों ने सत्र के लिए 788 सवाल लगाए हैं।May be an image of 3 people and people standing
विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन कांग्रेस प्रदेश में कोरोना महामारी के मुद्दे पर काम रोको प्रस्ताव के जरिए उत्तराखंड सरकार को घेरेगी।

कांग्रेस विधानमंडल दल की बैठक में यह निर्णय किया। इसके साथ ही शून्यकाल के दौरान महंगाई, भ्रष्टाचार, किसानों की कर्ज माफी, महिला उत्पीड़न समेत कई अहम मुद्दों को भी उठाया जाएगा। बैठक के बाद नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी के नियंत्रण में सरकार पूरी तरह से विफल रही। संक्रमित लोगों को उपचार देने के बजाए सरकार ने भगवान के भरोसे छोड़ दिया था। जिस वक्त सरकार के नुमाइंदों की जनता को सबसे ज्यादा जरूरत थी, उस वक्त वे कहीं नजर तक नहीं आए |

हरिद्वार में कुंभ के दौरान कोरोना जांच में ही बड़ा भ्रष्टाचार भी कर डाला। प्रीतम ने कहा कि बिना जांच किए ही लोगों को फर्जी रिपोर्ट देकर सरकार ने कोरोना को महामारी में तब्दील करने का काम किया। कहा कि सरकार प्रदेश के पर्वतीय जिलों में विकास करने में पूरी तरह से विफल साबित हुई है। देश भर में लाखों लोगों की जिंदगी को खतरे में डाल दिया। यह केवल आर्थिक भ्रष्टाचार भर ही नहीं है। बल्कि संपूर्ण मानवता के प्रति अपराध भी है। कांग्रेस सदन में सरकार से कोरोना संक्रमण में विफलता और जांच घोटाले पर जवाब मांगेगी। नेताओं ने चिंता जताई कि प्रदेश में सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य का बुरा हाल है, जबकि बेरोजगारी की रफ्तार में भी लगातार इजाफा हो रहा है।

10 में से छह विधायक रहे मौजूद : विधानमंडल दल की बैठक में प्रीतम समेत छह विधायक शामिल रहे। काजी निजामुद्दीन, मनोज रावत पारिवारिक वजह से शामिल नहीं हो पाए थे। जबकि गोविंद सिंह कुंजवाल और हरीश धामी के देर रात तक दून पहुंचने की उम्मीद है।

प्रीतम कैंप के कार्यकारी अध्यक्ष भी रहे शामिल:विधानमंडल दल की बैठक में कांग्रेस के नवनियुक्त कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत सिंह रावत, प्रो. जीतराम और भुवन कापड़ी भी मौजूद रहे। ये तीनों प्रीतम कैंप के माने जाते हैं |

सोमवार को ही कार्य मंत्रणा समिति की बैठक दोबारा होगी जिसमें सत्र के आगामी कार्यक्रम तय होंगे। 23 से 27 अगस्त तक चलने वाले सत्र में अनुपूरक बजट के साथ कई विधेयक पटल पर रखे जाने की उम्मीद है। सत्र में कांग्रेस सदस्य देवस्थानम बोर्ड व सख्त भू-कानून के लिए प्राइवेट मेम्बर बिल लाने वाले हैं। भ्रष्टाचार, कुंभ जांच घोटाला, बेरोजगारी और महंगाई को लेकर भी विपक्ष सदन में हमलावर रहेगा।
उत्तराखंड की भाजपा सरकार में हुए नेतृत्व परिवर्तन के बाद विधानसभा का यह पहला सत्र है। सत्र में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बतौर नेता सदन पहली मर्तबा मौजूद रहेंगे तो नेता प्रतिपक्ष के रूप में प्रीतम सिंह। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर पिछले सत्रों की भांति इस बार भी सभामंडप का विस्तार किया गया है। सुरक्षित शारीरिक दूरी के लिहाज से सभामंडप में 40 और प्रकाश पंत भवन स्थित कक्षा संख्या 107 में 30 विधायकों के बैठने की व्यवस्था की गई है। 71 सदस्यीय विधानसभा (70 निर्वाचित व एक मनोनीत) में वर्तमान में दो सदस्यों के पद रिक्त हैं। अधिकारियों के बैठने की व्यवस्था कक्ष संख्या 120 में की गई है।