Saturday, May 17, 2025
Home Blog Page 1340

यूटीडीबी के अधिकारियों ने पैराग्लाडिंग संचालन करने वाली फर्मों के उपकरणों का किया निरीक्षण

0

देहरादून/नैनीताल/। उत्तराखंड में साहसिक पर्यटन की असीम संभावनाओं को देखते हुए साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद (यूटीडीबी) की ओर से लगातार काम किया जा रहा है। सुरक्षा की दृष्टि से यूटीडीबी के अधिकारियों ने भीमताल में पैराग्लाडिंग का संचालन करने वाली विभिन्न कंपनियों के उपकरणों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

यूटीडीबी के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी (साहसिक पर्यटन) कर्नल अश्विन पुंडीर के नेतृत्व में विवेक सिंह चौहान, अपर निदेशक, व अन्य यूटीडीबी के अधिकारियों ने एयरो स्पोर्ट्स में नामित कमेटी के सदस्यों के साथ मिलकर पैराग्लाडिंग संचालित फर्मों के उपकरणों का निरीक्षण किया।

अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी (साहसिक पर्यटन) कर्नल अश्विन पुंडीर ने बताया कि दो दिवसीय निरीक्षण कार्यक्रम के तहत फर्माे द्वारा चलाई जाने वाली पैराग्लाडिंग में सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया गया और पुराने उपरकणों को हटाए जाने की प्रक्रिया चलाई गई। इसके आधार पर सितंबर माह से भीमताल में पैराग्लाइडिंग शुरू करने के लिए परमिट का नवीनीकरण किया जाएगा। उधर विभाग के अधिकारियों ने केएमवीएन भीमताल परिसर में निर्मित साहसिक खेल भवन का भी जायजा लिया और यहां कयाकिंग व एयरो स्पोर्ट्स के लिए उत्कृष्टता केंद्र बनाए जाने पर विस्तार से चर्चा की।

उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद (यूटीडीबी) के अपर निदेशक विवेक सिंह चौहान ने कहा कि सैलानियों को आकर्षित करने और बुनियादी ढांचा विकसित करने के उद्देश्य से विभाग तेजी से काम कर रहा है। देश-विदेश के पर्यटकों को सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराने के लिए पैराग्लाडिंग संचालन के लिए प्रयोग किए जाने वाले उपकरणों का निरीक्षण किया। साथ ही प्रदेश में साहसिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए जल्द ही देहरादून, टिहरी, पिथौरागढ़ और पौड़ी में पैराग्लाडिंग का संचालन करने वाली फर्मों के उपकरणों का निरीक्षण किया जाएगा। इसके अलावा राफ्टिंग परमिटों के नवीनीकरण की कार्यवाही भी की जा रही हैं। विभाग द्वारा सभी प्रकार की सेवाओं को ऑनलाइन किये जाने पर भी कार्य किया जा रहा है।

इस मौके पर थल क्रीड़ा स्पोर्ट्स विशेषज्ञ रणबीर सिंह नेगी, नैनीताल जिला पर्यटन विकास अधिकारी अरविंद गौड़, बीएसएफ के आरके पुनिया और एयरो कमेटी के सदस्य लक्ष्मण सिंह रावत मौजूद रहे।

साहसिक खेलों का हब बनेगा उत्तराखंड का मार्चुला, केएमवीएन ने तैयार की डीपीआर

साहसिक खेल गतिविधियों के माध्यम से प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार की ओर से नए पर्यटन स्थलों की तलाश करने के साथ उन्हें विकसित करने पर तेजी से काम किया जा रहा है। इसके तहत अल्मोड़ा के मार्चुला में एंगलिंग, पैराग्लाइडिंग, ट्रेल रन, माउंटेन बाइकिंग, रिवर, क्रॉसिंग, वॉटर रोलिंग, ऑफ-रोडिंग, हाइकिंग, सफारी जैसे साहसिक खेलों को विकसित करने के लिए उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद (यूटीडीबी) के अधिकारियों ने सोमवार को स्थलीय निरीक्षण किया।

यूटीडीबी के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी (साहसिक पर्यटन) कर्नल अश्विन पुंडीर के नेतृत्व में यूटीडीबी और कुमाऊं मंडल विकास निगम (केएमवीएन) के अधिकारियों ने निरीक्षण किया। अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी (साहसिक पर्यटन) कर्नल अश्विन पुंडीर ने बताया कि मार्चुला से लेकर भिकियासैंण में होने वाले विकास कार्यों के लिए केएमवीएन की ओर से डीपीआर तैयार की गई है। क्षेत्र में पर्यटकों को बेहतर सुविधा देने के लिए विभाग की ओर से कुछ महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए। इसके साथ ही मार्चुला में पर्यटकों को आवास और स्वादिष्ट भोजन के साथ अन्य सभी सुविधाएं दी जाएगी। इससे पहले साहसिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के निर्देशन में यूटीडीबी व जिलाधिकारी अल्मोड़ा के उचित मार्गदर्शन में साहसिक खेलो के लिए पांच दिवसीय मार्चुला एडवेंचर मीट 2021 का द्वितीय संस्क्रण का आयोजन किया गया था।

इस मौके पर केएमवीएन के सहायक अभियंता मनोज महार्षिवाल, यूटीडटी के सुरेंद्र सिंह बोहरा और एंगलिंग विशेषज्ञ संजीव मौजूद रहे।

डिजिटल भुगतान, लेंडिंग और पीओएस समाधानों के लिए लॉन्च किये जाएंगे नए-नए प्रोडक्ट्स

0

देहरादून,  उपभोक्ताओं और व्यापारियों के लिए भारत का प्रमुख डिजिटल परितंत्र, पेटीएम और भारत के सबसे बड़े निजी क्षेत्र के बैंक, एचडीएफसी बैंक ने आज एक महत्वपूर्ण साझेदारी करने की घोषणा की.

इस साझेदारी के साथ दो मार्केट लीडर्स मिलकर बैंकिंग, लेंडिंग (कर्ज देने) और डिजिटल भुगतान के क्षेत्र में अपनी-अपनी शक्तियों का संयोजन करते हुए देश में वित्तीय रूपांतरण के लिए इनोवेटिव डिजिटल समाधानों में तेजी लायेंगे.

एचडीएफसी बैंक के नेटवर्क, प्रोडक्ट्स और ऋण मूल्यांकन क्षमताओं तथा पेटीएम के तकनीकी प्लैटफॉर्म के मेल से भारत के अर्द्ध-शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल रूपांतरण में तेजी आने के साथ-साथ अधिकाधिक लोग औपचारिक बैंकिंग प्रणाली में शामिल होंगे.

पेटीएम भारत का सबसे बड़ा भुगतान प्लैटफॉर्म’ है जिसके 333 मिलियन यूजर्स हैं और 21 मिलियन व्यापारी इससे जुड़े हैं.

लगभग 50 मिलियन कार्डधारक ग्राहकों (क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड, दोनों) के साथ एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड जारी करने और व्यव्साय प्राप्त करने, दोनों में नेतृत्व के साथ भुगतान परितंत्र में एक मजबूत कंपनी है. इसके अधीन दो मिलियन मर्चेंट ऐक्सेप्टेंस पॉइंट्स हैं तथा व्यापारी अधिप्राप्ति परिमाण में इसका मार्केट शेयर 48 प्रतिशत है. यह कार्ड के माध्यम से खर्च करने में 27 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी के साथ देश में क्रेडिट कार्ड जारी करने में प्रथम स्थान पर है.

इस साझेदारी के माध्यम से, पेटीएम और एचडीएफसी बैंक पेमेंट गेटवे, पीओएस मशीन और पेटीएम पोस्टपेड (जो अब बाई नाऊ पे लेटर यानी बीएनपीएल है) समाधान सहित क्रेडिट प्रोडक्ट्स, ईजी ईएमआई और फ्लेक्सी पे एवं अन्य में व्यापक समाधानों का निर्माण करेंगे.

साझेदारी के प्रथम चरण में भारतीय व्यापारी सहयोगियों के लिए पेमेंट गेटवे और पीओएस समाधान सम्मिलित होंगे.

पेटीएम और एचडीएफसी बैंक की साझेदारी का लक्ष्य हाल में ऑनलाइन से जुड़ने वाले ने कारोबारियों को मजबूत करना और उन्हें आगे तरक्की करने में समर्थ बनाना है.

पेटीएम और एचडीएफसी बैंक अपनी साझेदारी में दो सामान्य पीओएस पेश करने वाले हैं :

एचडीएफसी बैंक सम्पूर्ण भारत में व्यापारी साझेदारियों में वृद्धि करेगा जिन्हें पेटीएम अपने वर्तमान एंड्राइड पीओएस उपकरणों की वर्तमान रेंज मुहैया करेगा. इस साझेदारी के माध्यम से एचडीएफसी बैंक के विक्रयकर्ता बाज़ार में पेटीएम के भुगतान समाधानों की बिक्री आरम्भ करेंगे. इसमें एचडीएफसी बैंक भुगतान सहयोगी और पेटीएम वितरण एवं सॉफ्टवेर सहयोगी होगा.

पेटीएम और एचडीएफसी बैंक खुदरा वर्ग में संयुक्त रूप से को-ब्रांडेड पीओएस प्रोडक्ट लॉन्च करेंगे, और पेटीएम को यह विकल्प उपलब्ध होगा कि वह इस उत्पाद को अपने ग्राहक आधार को ऑफर कर सकता है.

इस साझेदारी के विषय में भावेश गुप्ता, सीईओ, पेटीएम लेंडिंग ने कहा कि, “हमें एचडीएफसी बैंक के साथ साझेदारी करके बहुत खुशी हो रही है, जो पिछले दो दशकों से हमारे देश में खुदरा कर्ज के क्षेत्र की अग्रणी कंपनियों में से एक है. हम एक साथ मिलकर उपभोक्ताओं और व्यापारियों को एक समान अभिनव डिजिटल लेंडिंग और भुगतान समाधान प्रदान करना चाहते हैं. इस साझेदारी से हमारी टेक्नोलॉजी और डिजिटल सोल्यूशंस तथा एचडीएफसी बैंक की खुदरा और ऋण कुशलता के एकीकरण के द्वारा वित्तीय सेवाओं का परितंत्र और मजबूत होगा.”

रेणु सत्ती, सीओओ, ऑफलाइन पेमेंट्स ने इस साझेदारी के विषय में कहा कि, “ऑफलाइन और ऑनलाइन व्यापारी क्षेत्र में पेटीएम की पहुंच और खुदरा बैंकिंग में एचडीएफसी बैंक के प्रभाव के सहारे हम मिलकर भुगतान के क्षेत्र में गतिशील वृद्धि के लक्ष्य के लिए काम करेंगे. पेटीएम खोजपरक उत्पाद पेश करता रहा है और इससे विभिन्न व्यापारी सहयोगियों के बीच खुदरा भुगतान अपनाने का रास्ता खुला है. इस साझेदारी का लक्ष्य वहनीयता पर केंद्रित अभिनव उत्पाद प्रस्तुत करना है.”

पराग राव, ग्रुप हेड दृ पेमेंट्स, कंज्यूमर फाइनेंस, डिजिटल बैंकिंग और आईटी, एचडीएफसी बैंक ने कहा कि, “ भारत का सबसे बड़ा निर्गमकर्ता और प्राप्कर्ता बैंक होने के नाते, हमने ग्राहकों-उपभोक्ताओं, व्यावसायिक संगठनों और कॉर्पोरेट ग्राहकों के लिए हमेशा अपने प्रस्तावों को वैयक्तिक बनाने का प्रयाक किया है. इस साझेदारी के सहारे हम संयुक्त रूप से भी बाज़ार को बेहतर स्मार्टहब सोल्यूशंस प्रदान करेंगे. हमें यकीन है कि यह एक शानदार साझेदारी की शुरुआत है और एचडीएफसी बैंक तथा पेटीएम, दोनों की संचयी शक्ति से हमें अपनी-अपनी नेतृत्वकारी स्थिति को मजबूत बनाने में मदद मिलेगी.”

एचडीएफसी बैंक स्मार्टहब सोल्यूशंस एक एकीकृत प्लैटफॉर्म है जो व्यापारियों को उनके सभी व्यावसायिक ज़रूरतों, जैसे कि भुगतान, बैंकिंग, लेंडिंग और वर्ग-विशिष्ट व्यावसायिक समाधानों के लिए वन-स्टॉप सोल्यूशन शॉप का काम करता है.

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कोविड वैक्सीनेशन कैम्प का शुभारंभ किया

0

देहरादून,

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय, राजीव नगर में कोविड-19 वैक्सीनैशन कैम्प का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में दुनिया का सबसे बङा वैक्सीनैशन अभियान भारत मे चल रहा है। उत्तराखण्ड में चार माह के भीतर शत प्रतिशत वैक्सीनैशन कर दिया जाएगा। बागेश्वर और रुद्रप्रयाग जिलों में पूर्ण वैक्सीनेशन किया जा चुका है। मुख्यमंत्री ने उत्तराखण्ड को आवश्यकता अनुसार टीके उपलब्ध कराए जाने पर प्रधानमन्त्री जी को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि देश में न केवल कोविड का स्वदेशी टीका बनाया गया, हमने विश्व कल्याण की भावना से दूसरे देशों को भी उपलब्ध कराया है। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भारत ने विश्व में अपना महत्वपूर्ण स्थान बनाया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा भाव सुरक्षित उत्तराखण्ड स्वस्थ उत्तराखण्ड का है। कोशिश है कि जल्द से जल्द सभी को कोविड की वैक्सीन लगा दी जाए। प्रदेश में 207 प्रकार की स्वास्थ्य जांचें निशुल्क की जा रही हैं। इससे गरीब से गरीब व्यक्ति भी मुफ्त में अपनी स्वास्थ्य जांचे करा सकेगा।
केंद्रीय मंत्री श्री अजय भट्ट ने कहा कि दुनिया में कोविड टीकाकरण सबसे ज्यादा भारत में हुआ है। युवा मुख्यमंत्री के नेतृत्व में जनहित में अनेक योजनाएं लाई गई हैं। जिस गति और तन्मयता से उत्तराखण्ड में काम हो रहा है, उससे अंतिम पंक्ति में खङे व्यक्ति का भी काम हो रहा है।

प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डाॅ धन सिंह रावत ने कहा कि आज देहरादून जिले में एक दिन में रिकार्ड 1लाख के करीब टीके लगाए जाएंगे। अगस्त माह में रायपुर विधानसभा क्षेत्र को 1 लाख वैक्सीन उपलब्ध कराई जाएगी।

विधायक उमेश शर्मा काउ ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश के साथ ही रायपुर विधानसभा क्षेत्र में भी तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं।

इस अवसर पर जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि और क्षेत्रीय जनता उपस्थित थी।

खास खबर : नंदा गौरा कन्याधन योजना के आवेदन जमा करने की 30 नवम्बर अंतिम तिथि, निःशुल्क मिल रहे हैं आवेदन फॉर्म

0

देहरादून, राज्य में पिछले समय से नंदा गौरा कन्याधन योजना छात्राओं को आवंटित नही हो पा रही थी। जिसके क्रियान्वयन हेतु छात्राएं और अभिभावक राज्य सरकार से लगातार मांग करते आ रहे थे। राज्य सरकार ने उन सभी छात्राओं को राहत देते हुए नंदा गौरा कन्याधन योजना छात्रवृत्ति के लाभ लेने की तिथि तय कर दी है। इसके लिए 12 वीं पास छात्राएं 30 नवम्बर तक आवेदन कर सकती है। ऐसी छात्राएं अपने जनपद के बाल विकास परियोजना कार्यालय से आवेदन फॉर्म निशुल्क प्राप्त कर सकती है। आवेदन करने के लिए छात्राओं को निम्न दस्तावेज समिट करने होंगे।

नंदा गौरा कन्याधन योजना छत्रवृत्ति 2021-2022
1-12वीं पास का रिजल्ट ।
2-आवेदक छात्रा का एकल बैंक का खाता।
3-जन्मतिथि प्रमाण पत्र ।
4-आधार कार्ड ।
5-अविवाहित प्रमाण पत्र जो कि प्रधान या आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा जारी किया गया हो।
6-एसडीएम द्वारा जारी स्थायी प्रमाण पत्र और परिवार रजिस्टर की कॉपी।
7-स्कूल प्रधानाचार्य द्वारा संस्तुति।
8-बालिका का नवीनतम फ़ोटो।
9-बालिका की माता का आधार कार्ड।
10-आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा संस्तुति।

नंदा गौरा कन्याधन योजना का लाभ गरीबी रेखा से नीचे, बीपीएल परिवारों, अनुसूचित जातियों, जनजातियों, उत्तराखंड के मूल निवासी तथा जिन अभिभावकों की मासिक आय 6 हज़ार या वार्षिक आय 72 हज़ार से अधिक न हो वे भी 12वी पास अपनी बेटी का आवेदन नंद गौरा कन्याधन योजना के लिए कर सकते है।

ज्ञात हो कि सरकार ने नंदा गौरा कन्याधन योजना साल 2017 से आरम्भ की है। इस दौरान से ही यह तय है कि 12वीं पास करने के बाद अमुक छात्रा को 51 हज़ार रुपये की धनराशि दी जाएगी। मगर हुआ यह कि 2017 के बाद यह योजना बाल कल्याण विभाग के पास स्थान्तरित हो गई। 2020 तक आते आते यह महत्वपूर्ण योजना हिचकोले खाने लग गई। कारण इसके साल 2020 सितंबर माह तक 1889 बालिकाएं इस योजना से वंचित रही गई। इस पर संबधित विभाग का तर्क है कि पर्याप्त बजट न होने से ऐसा हुआ था।

नंदा गौरा कन्या धन योजना का लाभ 12वीं पास लकड़ियां ले सकती है इस हेतु छात्राओं को 51 हज़ार की धनराशि शिक्षा या शादी के लिए दी जाती है। इस तरह इस योजना का लाभ एक परिवार की दो बालिकाओं को मिल सकता है। फलस्वरूप इसके अब लोग अपनी बेटियों को स्कूल भेजने लग गए है।

हरिद्वार खबर एक नजर : शांति कुंज में मनाया गया रक्षा बंधन पर्व, विदेश से आये व आश्रमवासी भाइयों की कलाई में बांधी गई रक्षा डोर

0

हरिद्वार, (कुलभूषण) गायत्री तीर्थ शांतिकुंज की ओर से संचालित देव संस्कृति विवि और अखिल विश्व गायत्री परिवार के अंतेवासी कार्यकर्ताओं ने युग ऋषि पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के विचार क्रांति अभियान को लोगों तक पहुंचाने का संकल्प लेकर रविवार को श्रावणी पर्व पर रक्षा सूत्र धारण किया। शांतिकुंज अधिष्ठात्री शैल जीजी ने देश विदेश से आए व आश्रमवासी भाइयों की कलाई में रक्षा डोर बांधी तो बहनों ने गायत्री परिवार के मुखिया डॉ. प्रणव पण्ड्या को राखी बांधी।
इस अवसर पर शैल जीजी ने कहा कि रक्षासूत्र एक धागा मात्र है। यही धागा श्रद्धा और विश्वास की भावना की शक्ति का समावेश होते ही इतना मजबूत हो जाता है जिसे तोड़ना नामुमकिन है।

डा. प्रणव पण्ड्या ने कहा कि क्रोध के सागर को प्रेम के आंसुओं में बदलने की हैसियत कच्चे धागे की रही है। वैदिक कर्मकांड जितेंद्र मिश्र और दिवाकर पारखे ने संपन्न कराया। शांतिकुंज की ब्रह्मवादिनी बहनों ने 27 कुंडीय यज्ञशाला में गायत्री महायज्ञ में विश्व कल्याण के लिए विशेष वैदिक मंत्रों के साथ यज्ञ कराया। शाम को भव्य दीप महायज्ञ भी हुआ। वहीं श्रावणी पर्व पर किए गए संकल्प का पालन करते हुए वृक्ष गंगा अभियान के तहत उद्यान विभाग प्रभारी सुधीर भारद्वाज व रचनात्मक प्रकोष्ठ के प्रभारी केदार प्रसाद दुबे के नेतृत्व में विभिन्न स्थानों में पौधरोपण किया गया। वहीं विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों को शांतिकुंज स्थित उद्यान विभाग ने तुलसी, बेल एवं आंवला के भी पौधे बांटे।

हरिद्वार : सार्वजनिक आयोजनों के कूडा प्रबंधन पर कार्यशाला का हुआ आयोजन

हरिद्वार (कुलभूषण), जनपद के होटल ली ग्रैंड में सार्वजनिक आयोजनों के कूडा प्रबन्ध हेतु दिशा निर्देशों विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें नगर निगम हरिद्वार एवं प्रोजेक्ट अविरल, अलायंस टू एंड प्लास्टिक वेस्ट जी आई जेड़ए साहस एनजीओ के सहयोग से संचालित पायलट परियोजना पर हरिद्वार शहर में गंगा में प्लास्टिक कचरे के प्रदूषण को कम करने के उद्देश्य से साथ मिलकर काम कर रहे है। जिसमें हरिद्वार शहर की कूड़े एवं सफाई की समस्या भी एक प्रमुख कारण है।May be an image of 2 people and people standing

हरिद्वार शहर अपने बड़े आयोजनों में भंडारों तथा अन्य सार्वजानिक कार्यक्रमों के लिए प्रसिद्ध है और आए दिन ऐसे बड़े आयोजनों के कारण उत्पन्न कूड़ा एक बड़ी समस्या के रूप में सामने आता है। इन्ही समस्याओं को समझते हुए तथा इनके समाधानों को मध्येनजर रखते हुए प्रोजेक्ट अविरल द्वारा ऐसे सार्वजानिक कार्यक्रमों के अपशिष्ट प्रबंधन हेतु कुछ दिशा निर्देशों का निर्माण किया है। इन दिशा निर्देशों को प्रोजेक्ट अविरल की टीम द्वारा होटल ली ग्रैंड में आयोजित एक कार्यशाला में शहर के कुछ प्रमुख होटलों के साथ साथ गंगा सभाए बीइंग भगीरथ रोटरी क्लब, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पर्यावरण संरक्षण समिति, आश्रम संचालकों तथा हरिद्वार के कुछ प्रमुख स्कूलों के करीबन २३ प्रतिनिधियों के समक्ष प्रस्तुत किया गया । इन दिशा निर्देशों का उपयोग कर आयोजक अपने आयोजनों जैसे भंडारे, मेले व शादी जैसे बड़े समारोह से निकले अपशिष्ट को बहुत ही आसानी से प्रबंधित कर उसका उचित निस्तारण कर सकते है।

सभी प्रतिभागियों द्वारा अविरल के इस प्रयास की प्रशंसा करते हुए इसमें अपना सहयोग देने का आश्वासन भी दिया।
बीइंग भगीरथ से शिखर पालीवाल ने धार्मिक अनुष्ठानों से निकलने वाले कूड़े के निस्तारण को लेकर अपने विचार प्रकट किये। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पर्यावरण संरक्षण समिति से विपिन द्वारा कहा गया कि हमें अपनी सांस्कृतिक धरोहर को जिंदा रखने की जरूरत है और अपने आयोजनों में सिंगल यूज़ प्लास्टिक के बजाए पत्तों से बनी पत्तल और इसके अन्य विकल्पों को हर व्यक्ति द्वारा अपनाया जाना चाहिए।

अंत में सभी आगन्तुकों के विचारों तथा सुझावों के साथ उनके द्वारा घर पर कूड़े को अलग करने तथा गंगा को स्वच्छ बनाए रखने में सहयोग देने की शपथ लेते हुएए इस कार्यशाला का समापन किया गया। इस मौके पर अविरल की टीम के साथ साथ नगर निगम हरिद्वार से भी सफाई निरीक्षक सुनीत विकास एवं मनोज भी उपस्थित थे ।

पतंजलि विश्व विद्यालय में राखी प्रतियोगिता का आयोजनMay be an image of 2 people, people standing and indoor

हरिद्वार (कुलभूषण), पंतजलि विश्व विद्यालय में राखी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | जिसमें विश्व विद्यालय के स्नातक स्तर की छात्राओं ने प्रतिभाग किया प्रतियोगिता में दीया प्रथम, प्राची द्वितीय व अदिति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया | सभी प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता के उपरान्त विश्व विद्यालय के प्रति कुलपति प्रो. महावीर का आशीर्वाद प्राप्त किया | इस मौके पर प्रो. महावीर ने कहा कि विश्व विद्यालय स्तर पर इस प्रकार के रचनात्मक आयोजन होते रहने चाहिए इनके माध्यम से छात्र छात्राओं का सर्वागीण विकास संभव है। कार्यक्रम का संचालन डा. वैशाली गौड़ ने किया

द एडवेंट स्कूल में किया गया कोविड वैक्सीनेशनMay be an image of 3 people and people sitting

हरिद्वार (कुलभूषण), द एडवेंट स्कूल राज विहार निकट फुटबाल मैदान जगजीतपुर में कोविड वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजित किया गया जिसमें एक हजार लोगों का टीकाकरण किया गया। तीन दिनों तक चले इस कैम्प में स्कूल के चेयरमैन साजन चौधरी, आशीष चौधरी, एस के झा, के सी पाण्डेय स्कूल प्रधानाचार्य एनजीओ टीम डाक्टर्स फॅार यू के सदस्यों ने उपस्थित हो वैक्सीनेशन के कार्य में सहयोग किया |

महिलाओं और बच्चों ने सेना के जवानों को बाँधी राखी, कहा- इन भाईयों को बहनों की कमी नहीं खलने देंगे

0

Rakshabandhan 2021: आज पूरे दिन देश भर में रक्षाबंधन की धूम रही. बहनों ने भाईयों की कलाई पर राखी बाँधी और एक दूसरे को प्यार बांटा. इस बीच जम्मू कश्मीर में भारतीय सेना के जवानों को स्थानीय लोगों ने राखी बाँधी और तिलक किया.
जम्मू कश्मीर के पूँछ में भारतीय सेना (Indian Army) के जवानों को महिलाएं और छोटी बच्चियां राखी बाँधने पहुंची. यहाँ कई जवानों को राखी बाँधी गई. जवानों को तिलक किया. मिठाई खिलाई गई. जवानों ने भी बच्चों को मिठाई खिलाई.
राखी बाँधने पहुंची रोज़िया काज़मी नाम की महिला ने कहा कि जवान अपनी बहनों को मिस न करें, इसलिए उनकी कमी को पूरा करने के लिए हम राखी बाँधने पहुंचे. रक्षाबंधन के मौके पर हमने राखी बाँधी. सेना के जवान हमारी और सीमा की रक्षा करते हैं. हम सभी इन जवानों की बहनें हैं.

 

Income Tax Portal: वित्त मंत्रालय ने Infosys के CEO सलिल पारेख को किया तलब, जानिए क्या है पूरा मामला

0

नई दिल्ली, एजेंसियां। इनकम टैक्स विभाग के नए ई-फाइलिंग पोर्टल में तकनीकी गड़बड़ियां खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। यही वजह है कि अब वित्त मंत्रालय भी इस मामले पर और सख्त होते जा रहा है। मंत्रालय ने इस पोर्टल को डेवलप करने वाली कंपनी Infosys के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ सलिल पारेख को तलब किया है। मंत्रालय ने पारेख को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के समक्ष यह विवरण देने को कहा है कि लॉन्चिंग के दो माह बाद भी पोर्टल से जुड़ी तकनीकी समस्याएं क्यों नहीं दूर हो पायी हैं।

 

इस महीने की 21 तारीख से पोर्टल के ‘Not Available’ होने के मामले को संज्ञान में लेते हुए इन्फोसिस के शीर्ष अधिकारी को तलब कर यह जानकारी देने को कहा कि अब तक क्यों तकनीकी गड़बड़ियों की वजह से वेबसाइट के कामकाज में दिक्कत आ रही है।

इनकम टैक्स विभाग ने इस बाबत ट्वीट कर कहा, ”वित्त मंत्रालय ने Infosys के एमडी और सीईओ सलिल पारेख को 23 अगस्त, 2021 को वित्त मंत्री को यह जानकारी देने के लिए तलब किया है कि पोर्टल से जुड़ी तकनीकी गड़बड़ियों को लॉन्चिंग के 2.5 माह बाद भी क्यों दूर नहीं किया जा सका है। वास्तव में 21 अगस्त, 2021 से पोर्टल ही उपलब्ध नहीं है।”
उल्लेखनीय है कि नए इनकम टैक्स ई-फाइलिंग पोर्टल ‘www.incometax.gov.in’ की शुरुआत ही काफी खराब रही है। Infosys द्वारा विकसित इस पोर्टल में लॉन्चिंग के दिन से ही किसी ना किसी तरह की दिक्कत आ रही है। इस वेबसाइट को सात जून, 2021 को लॉन्च किया गया था।

जनवरी, 2019 से जून, 2021 के बीच सरकार ने इस पोर्टल को डेवलप करने के लिए Infosys को 164.5 करोड़ रुपये का भुगतान किया था।

मलिन बस्तियों को आगामी 3 वर्षों तक नहीं हटाने के निर्णय पर मुख्यमंत्री धामी का विधायकों ने जताया आभार

0

देहरादून, मलिन बस्तियों में रह रहे नागरिकों के बुनियादी अधिकारों को संरक्षण देते हुए राज्य कैबिनेट द्वारा नगर निकायों एवं प्राधिकरण हेतु विशेष प्रावधान अधिनियम 2018 को आगामी 3 वर्षों तक बढ़ाने के लिए कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के नेतृत्व में देहरादून शहर के विधायकों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उनके आवास में मुलाकात की। बैठक के दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी सहित सभी विधायकों ने मलिन बस्तियों को राहत देते हुए आगामी 3 वर्षों तक नहीं हटाए जाने संबंधी निर्णय के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया।
इस अवसर पर शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत, कैंट विधायक हरबंस कपूर, राजपुर रोड विधायक खजान दास, रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ, धर्मपुर विधायक विनोद चमोली तथा मेयर सुनील उनियाल गामा उपस्थित रहे।

उत्तराखंड बोर्ड : शिक्षा विभाग ने यूनिट टेस्ट के लिये जारी की नई गाइडलाइन

0

देहरादून, देश कोरोना वैश्विक महामारी के चलते शिक्षण संस्थायें बंद रही, अब जबकि कोरोना संक्रमण से राहत मिलने लगी है, तो सरकार ने शिक्षण संस्थानों को खोलने का निर्णय लिया, जिसके तहत उत्तराखंड शिक्षा बोर्ड ने कोरोना काल में कक्षा नौ, दस, 11 व 12वीं कक्षा में इकाई परीक्षाएं यानी यूनिट टेस्ट, अर्द्धवार्षिक, वार्षिक व प्रैक्टिकल आदि परीक्षाएं कराने को नई गाइडलाइन जारी कर दी है।

बोर्ड ने गृह कार्य, प्रोजेक्ट व छात्र-छात्राओं की प्रोन्नति के नियमों का तरीका भी जिले के सभी सीईओ को बताया है। आदेश की कॉफी बोर्ड की वेबसाइट में भी अपलोड कर दी गई है। शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार, कोरोना काल के बीच बोर्ड 2022 में होने वाली हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा की तैयारियां कर रहा है।

बताया कि 2021 में कोरोना संक्रमण को देखते हुए हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं रद्द कर पिछली कक्षाओं में मिले नंबर के आधार पर छात्रों को उत्तीर्ण किया गया। 2022 में परीक्षाएं कराने में आसानी व छात्रों को असुविधाएं न हो, इसके लिए कक्षा नौ, दस, 11 व 12वीं की इकाई परीक्षाएं कराने को नई गाइडलाइन जारी की गई है। इसमें नौ से 12वीं कक्षा में दो इकाई परीक्षा अर्द्धवार्षिक से पूर्व व दो इकाई परीक्षाएं अर्द्धवार्षिक के बाद कराई जाएंगी। इकाई परीक्षाएं अगस्त, सितंबर, दिसंबर, जनवरी और फरवरी के बीच होंगी। ये परीक्षाएं कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए ऑफलाइन या ऑनलाइन कराई जा सकती है |

कोविड को देखते हुए कक्षाओं में इकाई परीक्षाएं व अर्द्धवार्षिक व प्री-बोर्ड परीक्षा में मिले नंबरों को 2022 की बोर्ड परीक्षाओं में शामिल किया जा सकता है। इकाई परीक्षाएं शिक्षण कार्य के आधार पर ही कराई जाएंगी। छात्रों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए इकाई परीक्षाओं में कमजोर छात्रों की सूची तैयार की जाएगी। इकाई परीक्षाएं समापन के तीन दिन बाद ही उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जाएगा। परीक्षार्थियों को प्रथम इकाई परीक्षा में जो रोल नंबर मिलेगा, वह वार्षिक परीक्षा तक रहेगा। विद्यार्थी के अस्वस्थ होने पर यदि वह इकाई परीक्षा नहीं दे सकता तो प्रधानाचार्य उस छात्र के लिए अलग से इकाई परीक्षा का समय निर्धारित कर सकते हैं।

राहुल दरम्वाल बने नैनीताल के जिलाध्यक्ष, दीपिका को हल्द्वानी महानगर की कमान

0

(चंदन बिष्ट)

नैनीताल, वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया संबद्ध भारतीय मजदूर संघ ने शुक्रवार सुबह नैनीताल जिला और हल्द्वानी महानगर की कार्यकारिणी घोषित कर दी है। संगठन प्रदेश महासचिव सुनील गुप्ता द्वारा घोषणा की गई है। राहुल सिंह दरम्वाल को जिलाध्यक्ष बनाया गया है। राहुल अबतक अंतरिम व्यवस्था के तहत जिला संयोजक के रूप में काम कर रहे थे। इनके साथ धीरज जोशी को जिला महामंत्री बनाया गया है। इधर, दीपिका नेगी को हल्द्वानी महानगर अध्यक्ष और ऋषि कपूर को महामंत्री बनाया गया है। बता दें गुरुवार देर शाम दिल्ली में खत्म हुई डब्ल्यूजेआई की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में नैनीताल जिला और हल्द्वानी महानगर कार्यकारिणी सहित सभी जिलों की कार्यकारिणी पर मुहर लगाई गई थी।