Friday, May 16, 2025
Home Blog Page 1274

दून के अनुराग चौहान को मिला महात्मा पुरस्कार 2021

0

देहरादून,  देहरादून के सामाजिक कार्यकर्ता अनुराग चौहान को आज सामाजिक प्रभाव पहल के अंतर्गत प्रतिष्ठित महात्मा पुरस्कार 2021 से सम्मानित किया गया। अनुराग को यह पुरस्कार नई दिल्ली में स्तिथ इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में डॉ. किरण बेदी व भारत के सीएसआर मैन अमित सचदेवा द्वारा प्रदान किया गया।

अनुराग चौहान को यह पुरस्कार ‘वॉश प्रोजेक्ट – वूमेन, सैनिटेशन, हाइजीन’ के लिए प्रदान किया गया, जो कि 27 वर्षीय अनुराग द्वारा स्थापित संस्था ‘हुमंस फॉर ह्यूमैनिटी’ का एक पायलट प्रोजेक्ट है। इससे पहले वॉश परियोजना को यूनाइटेड नेशंस, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार, यूनिसेफ, इंडियन कौंसिल फॉर यूएन रिलेशन्स, दिल्ली सरकार, व कई अन्य संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया जा चुका है।

अनुराग एक युवा सामाजिक उद्यमी हैं, जो 14 साल की छोटी सी उम्र से ही विभिन्न सामाजिक पहलों पर बड़े पैमाने पर काम कर रहे हैं। वह एक साहित्यिक और कला इम्प्रेसारियो हैं, जो भारतीय विरासत की बुनाई और वस्त्रों के अम्बस्सडोर हैं। वह मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन के क्षेत्र में अपने काम के लिए व्यापक रूप से जाने जाते हैं, और लोकप्रिय रूप से वर्जनाओं को तोड़ने, जागरूकता फैलाने और देश भर में व्यापक कार्यशालाओं का संचालन करने के लिए ‘पैडमैन’ और ‘पैड योद्धा’ के नाम से भी जाने जाते हैं।

अनुराग ने ‘वॉश प्रोजेक्ट – वूमेन, सैनिटेशन, हाइजीन’ की शुरुआत वर्ष 2015 में करी। यह प्रोजेक्ट महिलाओं को मासिक धर्म स्वच्छता, पोषण, मानसिक स्वास्थ्य, रजोनिवृत्ति के बारे में शिक्षित करने, उन्हें सैनिटरी नैपकिन प्रदान करने और उन्हें बायो-डिग्रेडेबल सैनिटरी नैपकिन बनाने का प्रशिक्षण देने की दिशा में काम करता है। इस प्रोजेक्ट को अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना वे कई अन्य जानी मानी हस्तियों का समर्थन मिला है।

अनुराग देश भर के कई गांवों, झुग्गी बस्तियों, सरकारी स्कूलों और कॉलेजों में इस कार्यक्रम का संचालन करते हैं। उनका संगठन पैड बनाने के सत्रों के साथ मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन कार्यशालाओं का आयोजन करता है और भारत में 20 लाख से अधिक महिलाओं तक पहुँच चूका है।

अनुराग कहते हैं, “अगर हम महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए ज़रा भी कुछ करना चाहते हैं, तो हमें पहले उनकी सुरक्षा पर धयान देने की जरूरत है।” एक अध्ययन से पता चला है कि खराब मासिक धर्म स्वच्छता दुनिया में महिलाओं की मृत्यु का पांचवा सबसे बड़ा कारण बन गया है। वॉश परियोजना पिछले छह वर्षों में पूरे देश में 25 लाख से अधिक महिलाओं तक पहुंच गई है।

महामारी के दौरान, अनुराग देश के विभिन्न हिस्सों में 8000 से अधिक परिवारों को 1.5 वर्षों से अधिक समय से सहायता और आवश्यक सहायता प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने विभिन्न समुदायों, निम्न-आय वर्ग के परिवारों, दैनिक वेतन भोगी लोगों जिन्होंने कोविड महामारी के दौरान अपनी नौकरी खो दी, ट्रांसमेन, विधवाओं, नौकरानियों, आदि की सहायता में कोई कसर नहीं छोड़ी है। हुमंस फॉर ह्यूमैनिटी ने विभिन्न समुदायों के उत्थान और सशक्तीकरण के लिए रोजगार सृजन कार्यक्रम शुरू किए हैं, जिससे वे महामारी के दौरान भी आर्थिक रूप से स्थिर और स्वतंत्र बन सकें।

सामाजिक प्रभाव लीडर्स और समाज में परिवर्तन लाने वालों के लिए महात्मा पुरस्कार विश्व का सर्वोच्च सम्मान है। इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के कुछ पूर्व विजेताओं में रतन टाटा, शबाना आज़मी, अजीम प्रेमजी, मनीष सिसोदिया, आदि शामिल हैं।

ब्रेकिंग : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह विशेष विमान से पहुंचे जौली ग्रांट एयरपोर्ट, नेताओं ने किया स्वागत

0

हेलीकॉप्टर से पौड़ी के लिए हुए रवाना

देहरादून, आज अभी कुछ देर पहले केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह वायुसेना के विशेष विमान से पहुंचे जौली ग्रांट एयरपोर्ट मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पूर्व सीएम तीरथसिंह रावत, कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत, विनोद उनियाल, मदन कौशिक जौली ग्रांट एयरपोर्ट पर राजनाथ सिंह का फूल मालाओं से स्वागत किया।

रक्षा मंत्री जौली ग्रांट एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर द्वारा पौड़ी के लिए हुए रवाना। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पौड़ी में वीर चंद्र सिंह गढ़वाली के पैतृक गांव में उनकी प्रतिमा और स्मारक का लोकार्पण करेंगे, वही सहकारिता विभाग द्वारा संचालित दीनदयाल उपाध्याय योजना के तहत पाँच लाख रुपये के ब्याज मुक्त ऋण के चेक वितरित भी करेंगे, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह घसियारी किट योजना का शुभारंभ भी करेंगे। इस असर पर केंद्रीय रक्षा मंत्री के साथ में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत आदि भी मौजूद रहेंगे।

उत्तराखण्ड़ में सख्त भू कानून लागू करने को लेकर भू कानून संघर्ष समिति ने दिया दिल्ली एनसीआर में सांकेतिक धरना प्रदर्शन

0

नई दिल्ली, उत्तराखण्ड़ में सख्त भू कानून लागू करने को लेकर भू कानून संघर्ष समिति दिल्ली एनसीआर द्वारा सांकेतिक धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। जिसमें उत्तराखंड में जमीनों की हो रही खरीद-फरोख्त पर रोक लगाने एवं पड़ोसी राज्य हिमाचल की तरह उत्तराखंड में भी सख्त कानून बनाए जाने की मांग को लेकर दिल्ली स्थित उत्तराखंड स्थानिक आयुक्त के कार्यालय के समुख उत्तराखंड भू कानून संघर्ष समिति के तत्वाधान में एक दिवसीय धरने का आयोजन किया गया इस मौके पर भू कानून संघर्ष समिति के तत्वाधान में एक दिवसीय धरने का आयोजन किया गया इस मौके पर भू कानून बनाए जाने एवं तुरंत लागू किए जाने की मांग को लेकर स्थानीय आयुक्त के माध्यम से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन प्रेषित किया गया।

उत्तराखंड भू कानून संघर्ष समिति द्वारा मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन में कहा गया कि प्रदेश सरकार द्वारा भू सुधार कानूनों में संशोधन करके राज्य में भूमि खरीद की असीमित छूट दे दी गई है इससे राज्य में भूमिहीन हो रहे हैं स्थानीय नागरिकों में काफी रोष है समिति का कहना है कि सरकार द्वारा भूमि खरीद की असीमित छूट दिए जाने से पिछले कुछ वर्षों में बाहरी लोगों द्वारा जमीनों की खरीद-फरोख्त की जा रही है जिसके कारण प्रदेश की संस्कृति सभ्यता आदि को भारी खतरा होने की आशंका के चलते आज स्थानीय लोग अपनी जमीन में चौकीदारी करने को मजबूर हो रहे हैं ज्ञापन में कहा गया कि उत्तराखंड की सामाजिक सांस्कृतिक एवम मूल अवधारणा को बनाए रखने हेतु संघर्ष समिति उत्तराखंड की जनता की ओर से हिमाचल की तर्ज पर सशक्त भू संरक्षण कानून बनाए जाने की मांग करती है।

इस मौके पर धरना देने वालों में भू कानून संघर्ष समिति के अलावा दिल्ली में कार्यरत उत्तराखंड की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के लोग भी शामिल थे। जिसमें मातृभूमि सेवा पार्टी, देव सेना संगठन, उत्तराखंड आवाज मंच, उत्तराखंड जनसंपर्क मंडल, उत्तराखंड एकता समिति इंदिरापुरम, शिक्षा से शिखर तक यूथ फ़ॉर यूके धरने को संबोधित करने वाले वक्ताओं में सम्मानित सदस्य शामिल रहे। उमेश खंडूरी, उत्तराखंड क्रांति दल दल पुरुषोत्तम शर्मा, किसान नेता धीरेंद्र प्रताप जी, कांग्रेस नेता देव सिंह जी, उत्तराखंड आंदोलनकारी शशि मोहन कोटनाला जी श्री हरिपाल रावत कांग्रेस के सचिव एवं उत्तराखंड के जाने-माने कवि भगवती प्रसाद जी उपस्थित रहे।

कैप्टन अमरिंदर सिंह जल्द कर सकते हैं एक नई पार्टी की घोषणा, तैयारी में जुटे

0

चंडीगढ़, पंजाब कांग्रेस में जारी कलह के बीच पार्टी छोड़ने का ऐलान कर चुके कैप्टन अमरिंदर सिंह जल्द ही एक नई पार्टी की घोषणा कर सकते हैं। आगामी विधानसभा चुनाव से ठीक पहले पंजाब में जारी सियासी खींचतान के बीच सूत्रों ने कहा है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह अगले 15 दिन के भीतर एक नई राजनीतिक पार्टी बना सकते हैं। माना जा रहा है कि उनके संपर्क में दर्जनभर कांग्रेस नेता हैं, जो उनकी तरह ही कांग्रेस आलाकमान से नाराज चल रहे हैं।

जानकारी के अनुसार करीब एक दर्जन कांग्रेस नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह के संपर्क में हैं। फिलहाल, अगले कदम को लेकर कैप्टन अमरिंदर सिंह अपने समर्थकों से भी विचार-विमर्श कर रहे हैं। अमरिंदर सिंह के पंजाब के कुछ किसान नेताओं से भी मिलने की संभावना है। बता दें कि बुधवार को अमरिंदर सिंह ने अमित शाह से मुलाकात की थी, जिसके बाद भाजपा में उनके जाने की अटकलों को हवा मिली थी |

पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद से ही जारी कई तरह की अटकलों पर कैप्टन अमरिंदर सिंह ने स्पष्ट किया कि वह भारतीय जनता पार्टी में शामिल नहीं हो रहे हैं। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा है कि वह कांग्रेस छोड़ रहे हैं क्योंकि उनसे इतना अपमान सहा नहीं जा रहा है। अमित शाह के साथ बुधवार को मुलाकात के बाद कैप्टन ने कहा था कि गृहमंत्री के साथ उनकी किसान कानूनों को लेकर बातचीत हुई थी।

कैप्टन ने अमरिंदर ने गुरुवार को स्पष्ट करते हुए कहा कि अभी तक मैं कांग्रेस में हूं लेकिन कांग्रेस में रहूंगा नहीं। मैं अपने साथ ऐसा बर्ताव नहीं होने दूंगा। अमरिंदर सिंह ने यह भी कहा कि वह किसी भी कीमत पर नवजोत सिंह सिद्धू को आगामी पंजाब विधानसभा चुनाव में जीतने नहीं देंगे। बता दें कि इस बीच कांग्रेस ने भी अमरिंदर सिंह से संपर्क करने की कोशिश की है। पार्टी के वरिष्ठ नेता अंबिका सोनी और कमलनाथ लगातार अमरिंदर से बात करने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि, दिल्ली में रहते हुए भी पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से न मिलकर बीजेपी नेताओं से मुलाकात कर के कैप्टन ने भी साफ संदेश दे दिया है।

कैप्टन ने कांग्रेस आलाकमान के कहने पर 18 सितंबर को पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद उन्होंने अपनी नाराजगी खुलकर जाहिर की जिससे यह अटकलें तेज हो गई कि संभवतः वह बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। इस बीच नवजोत सिंह सिद्धू ने भी पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुखिया पद से इस्तीफा देकर कांग्रेस की मुसीबत और बढ़ा दी।

इस त्योहारी सीजन में खर्च बढ़ाएंगे ग्राहक, जानिए किस चीज पर है लोगों का खास जोर

0

नई दिल्ली, जेएनएन। कंपनियों और कारोबारियों को अक्टूबर-नवंबर के त्योहारी सीजन का इंतजार रहता है। कई कंपनियां इन दो महीनों में सालभर के बराबर का कारोबार कर लेती हैं। पिछले साल कोरोना संक्रमण के कारण त्योहारी सीजन उम्मीदों के अनुरूप नहीं बीता था, लेकिन इस बार ऐसा नहीं है। लोकल सर्किल्स के हालिया सर्वेक्षण में सामने आया है कि महामारी से उबरते हुए देश की बड़ी आबादी इस त्योहारी सीजन में खर्च करने को तैयार है। इस सीजन में स्मार्टफोन, कंज्यूमर इलेक्ट्रानिक्स, पूजा के सामान और फैशन प्रोडक्ट की जमकर बिक्री की उम्मीद है।

बदल रहा रुझान

मई, 2021 में किए गए सर्वेक्षण में मात्र 30 फीसद लोग ही अगले 12 महीने में कोई बड़ी खरीदारी करने की बात कर रहे थे। अब यह रुझान बदल रहा है। अब सर्वेक्षण में शामिल आधे से ज्यादा लोगों ने कहा है कि वे त्योहारी सीजन में खर्च करेंगे।

60 प्रतिशत खरीदारी करेंगे

40 प्रतिशन खरीदारी नहीं करेंगे

बजट और सुरक्षा पर रहेगा ध्यान

महामारी के कारण पिछले डेढ़ साल में लोगों की खरीदारी की आदतों में बड़ा बदलाव आया है। लोगों ने तेजी से आनलाइन प्लेटफार्म को अपनाया है। इस त्योहारी सीजन में भी यह बदलाव नजर आएगा। कोरोना संक्रमण से बचाव को देखते हुए खरीदारी का आनलाइन माध्यम लोगों को ज्यादा सुरक्षित लगता है। सुरक्षा के साथ-साथ बजट का भी ध्यान रखेंगे।

इन बातों का रखेंगे ध्यान

18 प्रतिशत – सहूलियत

35 प्रतिशत – बजट

35 प्रतिशत – सुरक्षा

10 प्रतिशत – सेलेक्शन या रेंज

2 प्रतिशत- अन्य

कीमत रखती है मायने

अगर कहीं सब उत्पाद एमआरपी पर मिलें, तो क्या आप खरीदेंगे?

16 प्रतिशत – हां

49 प्रतिशत – नहीं

35 प्रतिशत – कह नहीं सकते

———-

इस त्योहारी सीजन में शापिंग का माध्यम क्या रखेंगे?

40 प्रतिशत – स्टोर या मार्केट जाएंगे

13 प्रतिशत – होम डिलीवरी करने वाले स्टोर से लेंगे

39 प्रतिशत – ऑनलाइ प्लेटफार्म से खरीदेंगे

8 प्रतिशत – तय नहीं किया है

सोने का रेट टूटा, चांदी के दाम में भारी गिरावट, खरीदारी का है सही मौका

0

नई दिल्ली, पीटीआइ। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड की कीमतों में गिरावट के बाद राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को सोना 154 रुपये की गिरावट के साथ 44,976 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। पिछले कारोबार में यह 45,130 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी भी पिछले कारोबार में 58,692 रुपये प्रति किलोग्राम से 1,337 रुपये घटकर 57,355 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना मामूली बढ़त के साथ 1,733 डॉलर प्रति औंस और चांदी सपाट होकर 21.64 डॉलर प्रति औंस पर थी।

HDFC Securities, सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज), तपन पटेल के मुताबिक, यूएस फेड के कमजोर होने की उम्मीद के चलते सोने की कीमतों ने ट्रेडिंग रेंज को 1,730 डॉलर प्रति औंस के करीब रखा है।

शेयर बाजार में गुरुवार को सेंसेक्स 287 अंक लुढ़क कर बंद हुआ। उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में सेंसेक्स 286.91 अंक की गिरावट के साथ 59,126.36 पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 93.15 अंक टूटकर 17,618.15 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में करीब तीन फीसद की गिरावट के साथ पावर ग्रिड सर्वाधिक नुकसान में रहा।

दूसरी तरफ, लाभ वाले शेयरों में बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, एनटीपीसी, सन फार्मा और एचयूएल शामिल हैं। एशिया के अन्य बाजारों में शंघाई और सियोल लाभ में रहे, जबकि हांगकांग और तोक्यो में गिरावट रही। यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर कारोबार में तेजी रही।

गुरुवार को शुरुआती कारोबार के दौरान भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 22 पैसे गिरकर 74.36 पर पहुंच गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले कमजोर रुख के साथ 74.28 पर खुला, और शुरुआती कारोबार में और गिरकर 74.36 पर पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव से 22 पैसे की गिरावट को दर्शाता है।

फ्लिपकार्ट के द बिग बिलियर डेज में आर्टफॉर्म्स ऑफ इंडिया

0

बेंगलुरू ।  ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट अपने त्योहारी फ्लैगशिप इवेंट, द बिग बिलियन डेज़ (टीबीबीडी) के 8वें संस्करण की तैयारी कर रहा है। फ्लिपकार्ट अपने फ्लिपकार्ट समर्थ कारीगरों, बुनकरों और हस्तशिल्प बनाने वालों के साथ सक्रियता से काम कर रहा है। इस टीबीबीडी में फ्लिपकार्ट समर्थ से जुड़े कारीगरों और बुनकरों ने आर्टफॉर्म्स ऑफ इंडिया थीम के तहत उत्पादों की खास श्रृंखला तैयार की है। इस श्रृंखला के ज़रिए वे त्योहारी सीजन के दौरान ऑनलाइन खरीदारी करने वाले भारत भर के ग्राहकों तक पहुंचना चाहते हैं।

कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि फ्लिपकार्ट समर्थ को टैक्नोलॉजी के ज़रिए ई-कॉमर्स का लोकतंत्रीकरण करने और वंचित स्थानीय समुदायों को सस्टेनेबल और समावेशी प्लेटफार्म देने के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह सरकारी संस्थाओं, आजीविका मिशन और एनजीओ भागीदारों के साथ मिलकर काम कर रहा है। पिछले साल से इस कार्यक्रम की बिक्री में 7 गुना बढ़ोतरी हुई है। अब यह बाज़ार तक पहुंचने के बेहतर अवसर और डिजिटल कॉमर्स की समझ देकर 9,50,000 लोगों की आजीविका पर सकारात्मक असर डाल रहा है। पिछले साल, फ्लिपकार्ट के वार्षिक त्योहारी इवेंट में शामिल रहे कारीगरों ने गैर-त्योहारी समय की तुलना में अपनी आय में 2.5 गुना बढ़ोतरी देखी थी।

इस साल, आर्टफॉर्म्स ऑफ इंडिया समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और क्षेत्रीय विशेषता दिखाने वाले उत्पादों को देश भर के ग्राहकों तक पहुंचाएगा। आर्टफॉर्म्स ऑफ इंडिया में 28 उत्पादों के लिमिटेड एडिशन देखने को मिलेंगे। इन्हें पश्चिमी क्षेत्र के सबसे बड़े एम्पोरियमों में से एक, गरवी गुर्जरी जैसे भागीदारों द्वारा क्यूरेट किया गया है। यह पूरे राज्य के करीब 2,000 से ज़्यादा कारीगरों से जुड़ा है। यह देश भर में आदिवासी कारीगरों द्वारा बनाए गए उत्पादों को बढ़ावा देने और उन्हें मार्केट करने के लिए जिम्मेदार और भारत के करीब 3,50,000 आदिवासियों पर असर रखने वाले आदिवासी कल्याण मंत्रालय के अंतर्गत चलने वाले ट्राइब्स इंडिया (ट्राइफेड) और एनयूएलएम, देश भर में आजीविका पैदा करने का कार्यक्रम जो करीब 500 से ज़्यादा स्वयं सहायता समूहों के साथ काम करके हाथ से बने पारंपरिक उत्पादों का प्रचार व सहयोग करता है, के साथ मिलकर काम कर रहा है।

अब अमेजन की दो घंटे में ग्रोसरी और एफएमसीजी डिलीवरी होगी

0

नयी दिल्ली ,। ऑनलाइन मार्केटप्लेस अमेजऩ इंडिया ने अपने नेटवर्क में महत्वपूर्ण विस्तार की घोषणा की, जिसके द्वारा अमेजऩ फ्रेश के लिए विशेषज्ञ इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रदान किया जाएगा और दैनिक जरूरत के सामान एवं ग्रोसरी के लिए अल्ट्रा-फास्ट 2-घंटे की डिलीवरी सेवा शुरू की जाएगी। इस विस्तार के साथ कंपनी ने पिछले साल के मुकाबले अपनी प्रोसेसिंग क्षमता को दोगुना से ज्यादा कर लिया है और अब कंपनी के पास भारत के 14 शहरों में 35 समर्पित साईट्स हैं, जिनमें नई दिल्ली, गुडग़ांव, नोएडा, मुंबई, ठाणे, वाशी, अहमदाबाद, जयपुर, पुणे, बैंगलोर, मैसूर, चेन्नई, हैदराबाद और कोलकाता हैं।

इसने अन्य तरह के भवनों में इन्फ्रास्ट्रक्चर का विस्तार किया है, जो ग्राहकों के ऑर्डर का फुलफिलमेंट संभव बनाते हैं, नौकरी के प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष अवसरों का सृजन करते हैं, जिसके लिए भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
कंपनी ने आज यहां कहा ”हमारे ग्राहक अपने दैनिक सामान की तीव्र व सुरक्षित डिलीवरी के लिए हमारे ऊपर भरोसा करते हैं। अमेजऩ फ्रेश के लिए स्पेशियलाईज़्ड नेटवर्क का विस्तार हमें देश में ज्यादा ग्राहकों तक पहुंचने में समर्थ बनाएगा। इन्फ्रास्ट्रक्चर में यह निवेश 14 शहरों में नौकरियों के अवसरों का निर्माण करेगा, जहां से हम रोज हजारों ग्राहकों को अमेजऩ फ्रेश सामान प्रोसेस करके उसकी आपूर्ति करते हैं।
अमेजऩ फ्रेश सर्विस में इस विस्तार के साथ ग्राहक फलों व सब्जियों, फ्रोजऩ और चिल्ड उत्पादों जैसे डेयरी एवं मीट, ड्राई ग्रोसरी सामान, ब्यूटी, बेबी, पर्सनल केयर एवं पेट उत्पादों की विस्तृत श्रृंखला की शॉपिंग कर सकते हैं और यह सारा सामन उन्हें सुबह 6 बजे से अर्द्धरात्रि के बीच 2 घंटे के डिलीवरी स्लॉट में मिलेगा।

उत्तरांचल प्रधानाचार्य परिषद का प्रतिनिधिमंडल मांगों के संबंध में निदेशक माध्यमिक शिक्षा से मिला

0

देहरादून, उत्तरांचल प्रधानाचार्य परिषद का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश स्तरीय मांगों के संबंध में निदेशक माध्यमिक शिक्षा से मिला | जिसमें सर्वप्रथम 29 सितंबर को निदेशक माध्यमिक द्वारा विद्यालय संचालन के परिवर्तित समय सारणी पर जारी निर्देशों से भ्रम की स्थिति स्पष्ट करने का आग्रह किया गया, जैसा कि निर्देशों में विद्यालय संचालन का समय 9:30 बजे से 3:30 बजे तक उल्लेख किया गया है | निदेशक माध्यमिक शिक्षा द्वारा अवगत कराया गया कि शासन द्वारा जारी एसओपी का पालन करने का भी निर्देश दिया गया है l

अतः एसओपी में जारी निर्देशों के अनुसार विद्यालय में मात्र 4 घंटे शिक्षण कार्य किया जाना है, साथ ही एमडीएम और असेंबली को अग्रिम आदेशों तक स्थगित रखा गया है l जिज्ञासा करने पर निदेशक महोदया द्वारा स्पष्ट कहा गया है, की पूर्व के शासनादेश विद्यालय संचालन का समय शीतकालीन हेतु 9:30 प्रातः से 3:30 अपराह्न तक निर्धारित है किंतु कोविड-19 हेतु जारी एस ओ पी के क्रम में अभी भी मात्र 4 घंटे ही शिक्षण कार्य विद्यालयों में होगा शिक्षक निर्धारित समय तक अपनी उपस्थिति बनाए रखेंगे अतः छात्र छात्राओं के लिए प्रातः 9:30 बजे से 1:30 बजे तक विद्यालय समय निर्धारित होगा अध्यापक साय 3:30 बजे तक विद्यालय में ऑनलाइन एवं अन्य क्रियाकलाप करेंगे ।

इसके अतिरिक्त प्रधानाचार्य परिषद की प्रतिनिधियों द्वारा अवगत कराया गया है कि दीर्घकाल से मंडल स्तर पर लंबित डाउनग्रेड पदोन्नतिओं के निस्तारण के लिए समिति गठित कर 5- 6 वर्षों से प्रभारी रूप में कार्य कर रहे, प्रधानाचार्य को शिथिलता प्रदान करने हेतु शासन को प्रस्ताव भेजकर शीघ्र पदोन्नति प्रदान करने , चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए शासन द्वारा जारी शासनादेश के क्रम में निदेशक महोदय द्वारा वार्ता में स्पष्ट किया गया की विद्यालय चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के लिए मुख्य शिक्षा अधिकारी को प्रस्ताव भेजें और मुख्य शिक्षा अधिकारी जनपद स्तर पर मांगों के अनुरूप शासन से अनुमति प्राप्त करके नियुक्ति हेतु निर्धारित एजेंसी से नियुक्ति प्रक्रिया को प्रारंभ करेंगे अतः आवश्यकता अनुरूप विद्यालय नियुक्ति का प्रस्ताव जनपदों में मुख्य शिक्षा अधिकारी को भेजना सुनिश्चित करेंगे ।

सामूहिक बीमा योजना से राजकीय की भांति अच्छादित किए जाने की मांग के संबंध में अवगत कराया गया कि शीघ्र ही इस पर कार्यवाही की जाएगी परिषद द्वारा अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों को भी समग्र शिक्षा से लाभान्वित कराए जाने के अनुरोध पर आश्वस्त किया गया कि प्रस्ताव शासन को प्रेषित कर दिया जाएगा यद्यपि मुक्त लाभ प्रदेश सरकार द्वारा भी केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजकर स्वीकृत कराया जा सकता है तदर्थ सेवाओं का लाभ सेवानिवृत्त देको में दिलाए जाने की मांग पर निदेशक द्वारा वार्ता में अवगत कराया गया कि राजकीय में भी तदर्थ सेवाओं का लाभ सेवानिवृत्त लाभो में नहीं दिया जा रहा है वर्ष 2018 के पश्चात शासनादेश के फल स्वरुप सेवानिवृत्ति देयक मैं नहीं दिया जा रहा है। वार्ता में संयुक्त निदेशक श्री भूपेंद्र सिंह नेगी , प्रांतीय अध्यक्ष श्री प्रकाश चंद्र सुयाल, प्रांतीय महामंत्री अवधेश कुमार कौशिक, जिला मंत्री देहरादून श्री अवतार सिंह चावला उपस्थित थे ।

बाल गंगा महाविद्यालय में सीटे बढ़ाने को लेकर मकान लाल बेसरियाल ने कुल सचिव को ज्ञापन सौंपा

0

देहरादून, उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव गीताराम जायसवाल ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष मकान लाल बेसरियाल ने बाल गंगा महाविद्यालय सेंटर केयर विज्ञान एवं कला संकाय में सीटे बढ़ाने के सम्बंध में कुल सचिव को ज्ञापन सौंपा |

मकान लाल ने कहा कि घनसाली विधानसभा क्षेत्र का मात्र एक उच्च शिक्षा संस्थान हैं और सीट भर जाने के कारण हमारे क्षेत्र के तमाम नवीन परीक्षार्थी शिक्षण से वंचित रह जाते हैं, क्योंकि घनसाली विधानसभा क्षेत्र में कोई और उच्च शिक्षा का केन्द्र नहीं हैं | विज्ञान और कला संकाय के 15 विषय बाल महाविद्यालय में संचालित है और छात्र / छात्राओं को प्रवेश दिलाने में सभी अभिभावक बहुत परेशान होते है | आज के युग में उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं में निराशा हैं मकान लाल ने कहा कि छात्र छात्राओं को परेशानी नहीं होनी चाहिए क्योंकि घनसाली विधानसभा क्षेत्र में परेशानी को देखते हुए आज मकान लाल व उनके कुछ साथियों ने मिलकर कुल सचिव को पत्र दिया |