Friday, May 16, 2025
Home Blog Page 1275

गांधी जयन्ती के अवसर पर गांवों में रात्रि प्रवास करेंगे कांग्रेस कार्यकर्ता : राजेश धर्माणी

0

देहरादून, उत्तराखंड़ कांग्रेस ने राजीव भवन में प्रेसवार्ता का आयोजन किया, जिसमें उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सह-प्रभारी राजेश धर्माणी ने पत्रकारों को सम्बोधित किया। जिसमें उन्होनें बताया कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेतागण एवं कार्यकर्ता उत्तराखण्ड की विभिन्न 670 न्याय पंचायतों में दो रात और दिन का प्रवास करेंगें।
श्री राजेश धर्माणी ने कहा गांधी जी के विचारों का विरोध करने वाले और गोडसे के समर्थक देश में राज कर रहे हें। इनसे लड़ने का एकमात्र रास्ता गांधीवादी तरीका ही है। इसलिए हमें संगठित होने की जरूरत है। हमें एकजुट होकर गावों में जाकर वहां प्रवास करना होगा और ग्रामीणों के साथ मिलकर कांग्रेस की विचारधारा से लोगों को जोडना होगा। देश चौराहे पर है और भाजपा को देश की जनता की कोई परवाह नही है।

धर्माणी ने कहा कि हमारे पूज्य राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी का यह वक्तव्य कि ‘‘भारत की आत्मा गांवों में बसती है’’ पर सिर्फ कांग्रेस ही मंथन कर सकती है। इसलिए इस गांधी जयन्ती पर उत्तराखण्ड कांग्रेस ने प्रदेश भर में गांव-गांव जाकर रात्रि प्रवास करने का निर्णय लिया है। कांग्रेस नेता प्रदेश भर की 670 न्याय पंचायतों में जाकर दो दिन और दो रात एक गांव में बिताएगें। वर्तमान भाजपा की डबल इंजन सरकार ने सिर्फ जनता के साथ छलावा ही किया है। राज्य में पिछले साढ़े चार साल में प्रदेश की भाजपा सरकार ने एक भी ऐसा उल्लेखनीय काम नही किया है जिसका जनता को लाभ मिला हो। राज्य में स्वास्थय व्यवस्था बद से बदतर हो गयी है। पलायन रूकने का नाम नहीं ले रहा है। बेरोजगारी चरम पर है। यह सरकार विभिन्न सरकारी विभागों में पद रिक्त होने बाद भी युवाओं को नौकरी नही दे पा रही है।

श्री राजेश धर्माणी ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए बताया कि कांग्रेस प्रदेश प्रभारी श्री देवेन्द्र यादव रानीखेत, प्रदेष सहप्रभारी राजेश धर्माणी उत्तरकाशी, प्रदेश सहप्रभारी श्रीमती दीपिका पाण्डे हरिद्वार, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल पौडी, पूर्व मुख्यमंत्री, एवं महासचिव एआईसीसी हरीश रावत कोटद्वार, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह देहरादून, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री किशोर उपाध्याय टिहरी, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष तिलकराज बेहड उधम सिंह नगर, रणजीत रावत रूद्रप्रयाग, प्रो. जीतराम पिथौरागढ़, भुवन कापडी नैनीताल, राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा चम्पावत, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविन्द सिंह कुंजवाल अल्मोडा एवं कोर कमेटी के सदस्य मनीष खण्डूरी चमोली में मौजूद रहेंगे।

प्रदेश कांग्रेस मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तराखण्ड में 670 न्याय पंचायतें हैं। प्रत्येक न्याय पंचायत में करीब 5 से 6 गांव शामिल हैं। इस गांधी जयन्ती पर हमारे नेता प्रत्येक न्याय पंचायत में से एक गांव में दो रात व दिन बिताएगें जिस दौरान प्रथम दिवस में गांव में पहुॅचकर रात्रि प्रवास करना, परिवार के साथ भोजन किया जाएगा और क्षेत्र के कुछ कांग्रेसी नेताओं को भी साथ में रखना होगा। द्वितीय दिवस में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर गांधी जयन्ती का जश्न मनाया जाएगा साथ ही राष्ट्रगान भी गाया जाएगा और वर्तमान राजनीति में गांधी जी के महत्व व व्याख्यान होगा, कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर श्रमदान भी किया जाएगा, कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ सामूहिक भोजन होगा, स्वतंत्रता सेनानी परिवार उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारियों, शिक्षकों और कर्मचारियों के साथ बैठक की जाएगी, गांव की महिलाओं के साथ चौपाल का आयोजन किया जाएगा,

कांग्रेस कार्यकर्ताओं व समर्थकों के साथ रात्रि भोज एवं बैठक का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही तृतीय दिवस में गांव में प्रभात फेरी का आयोजन किया जाएगा, सभी कांग्रेस समर्थकों द्वारा झंण्डों, पैम्पलेट और स्टिकर का वितरण, गांव के युवाओं के साथ युवा चौपाल का आयोजन, स्थानीय निकाय के निर्वाचित व पराजित प्रतिनिधियों के साथ भोजन एवं बैठक, अातिथ्य के लिए ग्रामीण का धन्यवाद समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
प्रेसवार्ता में महामंत्री संगठन मथुरादत्त जोशी, पूर्व राज्यमंत्री अजय सिंह, महामंत्री राजेन्द्र शाह, प्रदेश प्रवक्ता दीप वोहरा, उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री से दिव्यांग तैराक ने की भेंट

0

देहरादून , मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी से गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास में तेनजिंग नोर्गे राष्ट्रीय साहसिक अवार्ड से सम्मानित मध्य प्रदेश के दिव्यांग तैराक श्री सत्येंद्र सिंह लोहिया ने भेंट की। उन्होंने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि उन्होंने इंग्लिश चैनल पार करने के साथ ही अमेरिका में 42 कि.मी. की कैटलीना चैनल को 11.34 घंटे में पार किया है। अब तक वे 7 नेशनल तथा 3 इंटरनेशनल पैरा स्विमिंग चैम्पियनशिप में प्रतिभाग कर चुके हैं तथा अनेक मेडल प्राप्त कर चुके हैं।

मुख्यमंत्री ने श्री सत्येंद्र सिंह को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिव्यांगता की विषम परिस्थितियों को आपने अपने अदम्य साहस एवं जीवटता के बल पर सफलता की मिसाल कायम कर युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत बने हैं। आपने साबित किया है कि मजबूत मानसिक मनोबल के बल पर कोई भी कार्य कठिन नहीं होता है।

तैराक श्री सत्येंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि दिव्यांगों को सहयोग और सम्मान मिलने से उनके मन में दिव्यांगता की सोच समाप्त होती है तथा हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने दिव्यांगों के लिये सहयोगी बनने की भी इच्छा जताई।
इस अवसर पर विधायक श्री देशराज कर्णवाल, डॉ. प्रेम सिंह राणा भी उपस्थित थे।

केदारनाथ यात्रा- बिना ई पास नहीं हो पायेगें बाबा के दर्शन

0
“केदारनाथ यात्रा को लेकर जिला प्रशासन सख्त, भ्रम फैलाने वालों को नहीं बख्शा जायेगा। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सयुंक्त पत्रकार वार्ता कर जानकारी देते हुये बताया कि शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार यात्रा संचालित हो रही है , यात्रियों को वेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना पहली प्राथमिकता है। उन्होंने केदारनाथ आने वाले यात्रियों से अपील करते हुये कहा कि देवस्थानम बोर्ड के पोर्टल पर पंजीकरण कर ई पास के साथ केदारनाथ यात्रा को आये व यात्रा को लेकर किसी के बहकावे में न आये”।

(देवेन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग-केदारनाथ यात्रा को लेकर उपजे भ्रम को देखते हुये जिला प्रशासन ने सख्त रुख अख्तियार कर दिया है। जिलाधिकारी मनुज गोयल व पुलिस अधीक्षक आयुश अग्रवाल ने सयुक्त पत्रकार वार्ता कर जानकारी दी कि केदारनाथ यात्रा को लेकर भ्रम फैलाने व यात्रियों को ई पास के नाम पर गुमराह करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाये जायेंगे।
वतादें कि सरकार द्वारा उच्च न्यायालय के निर्दैशानुशार कुछ शर्तों के साथ चारधाम यात्रा संचालित करने का निर्णय लिया गया। जिसके तहत केदारनाथ धाम में प्रतिदिन 800 लोगों को दर्शन करने की अनुमति प्रदान की गई है, इसके लिये यात्री के पास देवस्थानम बोर्ड के पोर्टल पर पंजीकरण कर ई पास होना जरुरी है। यात्रा के शुरूआती दौर में जारी ई पास के सापेक्ष कम यात्री केदारनाथ दर्शन को आये जिसे देखते हुये विना पास केदारनाथ के बैस कैंप सोनप्रयाग पहुंचे यात्रियों को जिला प्रशासन द्वारा लोकल पास जारी कर केदारनाथ धाम जाने की अनुमति दी गई। लेकिन इस बीच विभिन्न माध्यमों से यात्रा के लिए ई पास की बाध्यता खत्म होने के भ्रामक प्रचार के मामले सामने आये। इस बीच विना ई पास केदारनाथ यात्रा करने को लेकर पुलिस प्रशासन को यात्रियों के गुस्से का भी सामना करना पड़ा। जबकि पुलिस द्वारा विना ई पास हजारों लोगों को वापस लौटाया गया।

जिसे देखते हुये जिला प्रशासन ने यात्रा पर आने वाले यात्रियों से सरकार की गाईड लाईन के अनुसार ई पास के साथ आने का आग्रह किया है। ताकि यात्रा पर आने वाले यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न झेलनी पड़े।
जिलाधिकारी मनुज गोयल ने यात्रियों से अपील करते हुये कहा कि यदि कोई भी ई पास दिलवाने का झूठा आश्वासन देकर गुमराह करता है तो ऐसे ब्यक्ति की तत्काल प्रशासन से शिकायत करें।

पुलिस अधीक्षक आयुश अग्रवाल ने जानकारी देते हुये बताया कि विगत कुछ दिनों से लगभग 95 प्रतिशत यात्री ई पास के साथ केदारनाथ पहुंच रहे है। शुरुआत में विना ई पास के लगभग 2500 यात्रियों को वापस भेजा गया लेकिन अब ई पास प्राप्त करने वाले यात्रियों की सख्यां मे बढ़ोत्तरी हुई है। उन्होंने कहा कि ई पास के नाम पर यात्रियों को गुमराह करने व यात्रियों से ठगी करने का कोई मामला हो तो कंट्रोल रुम नम्बर 112 पर शिकायत दर्ज की जा सकती है । भ्रम फैलाने वालों को बख्शा नहीं जायेगा।
आज 546 पुरुष व 226 महिलाओं सहित 797 यात्रियों ने केदारनाथ के दर्शन किये। जबकि अबतक 9025 लोग केदारनाथ के दर्शन कर चुके है।

डॉ रमा गोयल बनी भारतीय अटल सेना राष्ट्रवादी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष

0

देहरादून। विख्यात समाजसेविका डॉ रमा गोयल जी ने आज भारतीय अटल सेना राष्ट्रवादी की महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया। भारतीय अटल सेना राष्ट्रवादी पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई जी के विचारों और संदेशों को जन जन तक पहुंचाने एवम् इनके अनुरूप राष्ट्र के निर्माण के लिए कार्यरत है। वर्तमान में यह भारत के 19 प्रांतों में कार्य कर रही है। डॉ रमा गोयल समाजसेवा के क्षेत्र में उत्तराखंड में एक जाना माना नाम है। विशेष रूप से दिव्यांगो एवम् हिंसा से पीड़ित महिलाओं के पुनर्वास, किशोर बालिकाओं के मासिक धर्म स्वास्थ्य की देखभाल एवम् महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उनका विशेष योगदान है। वह अन्य कई राष्ट्रीय संस्थाओं से भी जुड़ी है।
डॉ रमा गोयल ने बताया कि भारतीय अटल सेना राष्ट्रवादी के महिला मोर्चा के माध्यम से महिलाओं के सशक्तिकरण पर विशेष बल दिया जाएगा। साथ ही विकास के कार्यों में सभी की समान भागेदारी सुनिश्चित करने का भी प्रयास रहेगा।

10 अक्टूबर को शीतकाल के लिए बंद हो जायेंगे श्री हेमकुंड साहिब के कपाट

0

• अभी तक 5000 ( पांच हजार)से अधिक श्रद्धालु श्री हेमकुंड साहिब पहुंचे।

जोशीमठ।
पवित्र तीर्थ श्री हेमकुंड साहिब के कपाट इस यात्रा वर्ष 10 अक्टूबर को शीतकाल हेतु तीर्थ लिए बंद हो जायेंगे।
श्री हेमकुंड गुरुद्वारा ट्रस्ट गोविन्द घाट के मुख्य प्रबंधक सरदार सेवा सिंह जी ने आज यह जानकारी दी है। कहा कि कोरोना महामारी के कारण श्री हेमकुंड साहिब के कपाट इस वर्ष देर में खुले। अभी तक 5000 अधिक श्रद्धालु मत्था टेकने श्री हेमकुंड साहिब पहुंच गये।

स्वच्छता की अलख जगा रहा पर्यटन विभाग का स्वच्छता अभियान

0

देहरादून । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने अपने आसपास के लोगों को स्वच्छता बनाए रखने संबंधी शिक्षा प्रदान कर राष्ट्र को एक उत्कृष्ट संदेश दिया था। उन्होंने “स्वच्छ भारत” का सपना देखा था जिसके लिए वह चाहते थे कि भारत के सभी नागरिक एक साथ मिलकर देश को स्वच्छ बनाने के लिए कार्य करें। महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के स्वप्न को पूरा करने के लिए, माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 2 अक्टूबर 2014 को स्वच्छ भारत अभियान शुरू किया और इसके सफल कार्यान्वयन हेतु भारत के सभी नागरिकों से इस अभियान से जुड़ने की अपील की।

श्री सतपाल महाराज पर्यटन मंत्री ने बताया कि स्वस्थ जीवन के लिए हमें स्वच्छता को संस्कार बनाना होगा। इसे अपने मनोभाव से जोड़ना होगा। यह मनोभाव अपने घर के साथ ही वार्ड, शहर और प्रदेश तक की स्वच्छता के प्रति होना चाहिए। यदि हम स्वच्छता के प्रति जागरूक रहेंगे तो बीमारियां दूर रहेंगी और बीमारियों पर होने वाला खर्च भी बचेगा। जिस तरह कोरोना काल में पर्यावरण मित्रों ने बेहतर काम किया, उसी प्रकार स्थानीय व वार्ड स्तर पर स्वच्छता समितियां बनाकर हर नागरिक को स्वच्छता अभियान से जुड़ना चाहिए।

श्री दिलीप जावलकर सचिव पर्यटन ने बताया कि पर्यटन उत्तराखंड के आर्थिक विकास का महत्वपूर्ण अंग है। पर्यटन प्रदेश भर के लाखों लोगों का रोजगार और अजीविका का साधन हैं। राज्य सरकार पर्यटन विकास के लिए प्रतिबद्ध है। इसके तहत हम प्रदेश में नए पर्यटन स्थलों को विकसित कर रहे हैं। यूटीडीबी की ओर से प्रदेश भर में चलाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़े में पर्यटन स्थलों को भी चमकाने का काम किया जा रहा है।

श्रीमती पूनम चंद अपर निदेशक उत्तराखण्ड पर्यटन ने बताया कि स्वच्छता पखवाड़े का उद्देश्य देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को उत्तराखंड में स्वच्छ और सुंदर वातावरण उपलब्ध कराना था। विभाग ने स्वयंसेवकों के साथ मिलकर स्वच्छता अभियान चलाया गया था।

स्वच्छ भारत के सपने को पूरा करने के लिए हम सबको आगे आना होगा। इसके लिए बीते 15 दिनों से उत्तराखंड पर्यटन विभाग की ओर से प्रदेश भर में स्वच्छता पखवाड़ा चलाकर स्वच्छता की अलख जगाई गई। प्रदेश भर में चलाए गए स्वच्छता पखवाड़े का आज यानी 30 सितंबर को समापन हो गया।

स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत 17 सितंबर से प्रदेश के सभी जनपदों में स्वच्छता पखवाड़ा चलाया गया जिसमें देहरादून के राजपुर से झड़ीपानी (मूसरी) ट्रेक, गुच्चूपानी, जॉर्ज एवरेस्ट, अल्मोड़ा के करबला से देयोली डाना मंदिर, बागेश्वर में कौसानी के आसपास, चमोली के अनुसुइया ट्रेक, चंपावत में सिलिंग्टन चाय बागान, रूद्रप्रयाग में देवरियाताल ट्रैक, मेहखाना देवी, टिहरी के जिलाधिकारी द्वारा 25 सदस्यीय ट्रेकिंग दल को बौराड़ी के गणेश चौराह से घूत्तू-गंगी-खतलिंग में सात दिन तक विशेष स्वच्छता अभियान के लिए रवाना किया। वहीं उत्तरकाशी में नतीन से दयारा बुग्याल, पौड़ी के मुख्य शहर, नैनीताल में तितली, तयार, क्यारी, रामनगर, ऊधमसिंह नगर में बौर्जलासाय, पिथौरागढ़ में नयाबाजार, निकट केमो स्टेशन और हरिद्वार में चंडीपुल, मनसा देवी में यह अभियान चलाया गया।

विभाग की ओर से 30 सितंबर तक चलने वाले स्वच्छता पखवाड़े में स्वच्छता और ठोस अपशिष्ट निपटान से संबंधित सर्वोत्तम तकनीकों के बारे में राज्य भर में होमस्टे मालिकों, होटल व्यवसायियों और स्थानी समुदायों को जागरूक किया गया।

मुख्य सचिव ने की परिवहन विभाग की समीक्षा

0

देहरादून। मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. सन्धु ने गुरुवार को सचिवालय में परिवहन विभाग की समीक्षा की। मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभाग को अपग्रेड करने के लिए अन्य प्रदेशों द्वारा अपनायी जा रही बेस्ट प्रेक्टिसिस का अध्ययन कर प्रदेश में भी लागू किया जाए।
मुख्य सचिव ने डग्गामारी को रोकने के लिए विशेष प्रयास किए जाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसके लिए सेंट्रलाइज्ड कन्ट्रोल रूम तैयार किया जाए। साथ ही, मॉनिटरिंग एवं सर्विलांस सिस्टम का आधुनिकीकरण करते हुए एनपीआर कैमरा इंस्टॉलेशन कार्य में तेजी लायी जाए।
मुख्य सचिव ने कहा कि पिछले दिनों डग्गामारी पर लगाम लगाए जाने से अच्छे परिणाम देखने को मिले हैं। डग्गामारी रूकने से परिवहन निगम की बसों में यात्रियों की संख्या बढ़ी है। उन्होंने परिवहन निगम को बसों के फेरे बढ़ाए जाने हेतु प्रयास किए जाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मैदानी क्षेत्रों में सी.एन.जी. एवं इलेक्ट्रिक बसें चलाए जाने पर फोकस किया जाए।
मुख्य सचिव ने लीकेजिज को रोकने हेतु विशेष प्रयास किए जाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बिना टिकट यात्रा और डीजल चोरी पर भी लगाम लगाए जाने की आवश्यकता है। इसके साथ ही मेंटेनेंस के लिए वर्कशॉप के मॉर्डनाइजेशन पर भी ध्यान दिए जाने की बात कही।
इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, मनीषा पंवार, सचिव परिवहन डॉ. रंजीत सिन्हा, प्रबन्ध निदेशक परिवहन निगम डॉ. नीरज खैरवाल सहित अन्य उच्चाधिकारी उपस्थित थे।

अनोखी पहल : प्लास्टिक कचरा लाओ और लजीज खाने का लुफ्त उठाओ

0

 

देहरादून, वेस्ट वरियॉर्स संस्था और पैसिफिक मॉल, राजपुर रोड, देहरादून मिलकर कल याने 1 और 2 अक्टूबर को प्लास्टिक कचरा जगरूक कार्यक्रम चला रही हैं, जिसके अंतर्गत घर पर उत्पन्न होने वाला प्लास्टिक कचरा जैसे की चिप्स , नमकीन, बिस्कुट, दाल, मसाले के पैकेट पानी, जूस, कोल्ड ड्रिंक की बोतल, टूटे हुए खिलौने,पॉलीथीन, पैकेजिंग, तेल के डब्बे आदि को मॉल ले कर आना है और उसके बदले में आपको मॉल के फूड कोर्ट पर कही भी खाना खाने के लिए आपको डिस्काउंट कूपन दिए जायेंगे |

तो घर पर जितना भी पुराना प्लास्टिक कचरा है को अलग करना शुरू करे, कृपया कर उसे मॉल में लेकर के आए और डिस्काउंट कूपन पा कर लजीज खाने का लुफ्त उठाएं।

देहरादून में प्रतिदिन 400 मेट्रिक टन कचरा उत्पन्न होता है, जिसमें बहुत बड़ी मात्रा प्लास्टिक कचरे के भी है, इसी प्लास्टिक सूखे कचरे को प्रोसेस करने के लिए देहरादून में स्वच्छता केंद्र उपलब्ध है |
संस्था के नवीन कुमार सडाना ने बताया कि इस मुहिम को चलाने के पीछे हमारा मकसद है कि लोग अपने घर का कचरा अलग करे और देहरादून के हर्रावाला स्थित मटेरियल रिकवरी केंद्र तक उसको पहुँचा सुखा कचरा बचाने में संस्था की मदद करे |

प्रदेश में एक अक्टूबर से स्कूल खुलने का समय बदला, सभी माध्यमिक स्कूल सुबह 9.30 बजे खुलेंगे

0

देहरादून, उत्तराखण्ड़ के स्कूली छात्र छात्राओं के लिए काम की खबर है। प्रदेश में एक अक्टूबर से स्कूल खुलने का समय बदल जायेगा। शुक्रवार से प्रदेश के सभी माध्यमिक स्कूल सुबह 9.30 बजे खुलेंगे।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी द्वारा जारी आदेश के मुताबिक 1 अक्टूबर 2021 से 31 मार्च 2022 तक शीतकाल के दौरान प्रदेश के सभी माध्यमिक स्कूल सुबह 9.30 बजे खोले जाएंगे। स्कूल में दोपहर 3.30 बजे तक पठन पाठन कार्य हो सकेगा। ग्रीष्मकाल में अभी स्कूल सुबह 8 बजे से अपराह्न 1 बजे तक खुल रहे थे।

शिक्षा विभाग द्वारा सभी स्कूलों को निर्देशित किया गया है कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करें। SOP का अक्षरश: अनुपालन करते हुए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। हरिद्वार जिले के लिए हरिद्वार के मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा अलग आदेश जारी किया गया है। आदेश में लिखा है कि विद्यालयों के संचालन के सम्बन्ध में शिक्षक संगठनों द्वारा की गई वार्ता एवं उनके अनुरोध पर जनपद के समस्त माध्यमिक एवं प्रारम्भिक विद्यालयों के संचालन का समय 16 अक्टूबर 2021 से शीतकालीन किये जाने का निर्णय लिया गया है। मतलब की हरिद्वार जिले में 16 अक्टूबर से स्कूल खुलने के समय में परिवर्तन होगा।

मुंबई में 4 से खुलेंगे 8वीं से 12वीं तक स्कूल, जानिए दिल्ली में कब से खुलेंगे निचली कक्षाओं के लिए स्कूल

0

Delhi Mumbai School Reopening News देश में कोरोना के लगातार कम हो रहे मामलों के मद्देनजर कई राज्यों में स्कूल खुल गए हैं. वहीं, मुंबई में भी स्कूलों को खोले जाने की घोषणा कर दी गई है. इधर, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी स्कूलों को खोलने को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. यहां त्योहारी सीजन के बाद निचली कक्षाओं के लिए स्कूल खोलने की अनुमति दी जाएगी.

बीएमसी के कमिश्नर इकबाल चहल ने बुधवार को कहा कि 4 अक्टूबर से मुंबई में 8वीं से 12वीं तक के स्कूल खुलेंगे. बाकी कक्षाओं के लिए बीएमसी नवंबर में फैसले लेगी. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जारी सभी कोरोना के लिए एसओपी को लागू किया जाएगा. बता दें बीएमसी क्षेत्राधिकार क्षेत्र में पांचवें सीरो सर्वेक्षण में मुंबई में 86.64 फीसद कोविड19 के एंटीबाडी पाए गए. 90.26 फीसद लोगों में एंटीबाडी पाए गए, जिन्हें पूर्ण या आंशिक रूप से टीका लगाया गया था. 79.86 फीसद अशिक्षित नागरिकों में एंटीबाडी पाए गए.

वहीं, दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने बुधवार को एक बैठक में यह फैसला लिया कि त्योहारी मौसम के बाद निचली कक्षाओं के लिए स्कूल खोलने की इजाजत दी जाएगी. डीडीएमए ने कक्षा 6वीं-8वीं के स्कूल को त्योहार सीजन के बाद खोलने पर विचार करने का निर्णय लिया है. फिलहाल सिर्फ 8वीं से ऊपर के क्लास के बच्चों को स्कूल आने की इजाजत है. उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में हुई बैठक में मौजूद सूत्रों ने बताया कि डीडीएमए ने कहा कि दिल्ली में कोविड की स्थिति अब काबू में है, लेकिन एहतियात जरूर बरतने चाहिए.

इससे पहले डीडीएमए ने 1 सितंबर से कक्षा 9 से 12 के स्कूलों को फिर से खोलने की अनुमति दी थी. उल्लेखनीय है कि देश में पिछले 24 घंटे के दौरान एक्टिव मामलों में करीब 10 हजार की कमी आई है. 194 दिन बाद सक्रिय केस सबसे कम 2,82,520 हो गए हैं, जो कुल मामलों का 0.84 फीसद है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से बुधवार सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 18,870 नए मामले मिले हैं. जिनमें 11 हजार से ज्यादा सिर्फ केरल में मिले हैं.