Friday, May 16, 2025
Home Blog Page 1273

नौसेना के पर्वतारोही दल के पांच जवान और एक पोर्टर एवलांच की चपेट में

0

उत्तरकाशी। माउंट त्रिशूल के आरोहण के दौरान नौसेना के पर्वतारोही दल के पांच जवान और एक पोर्टर एवलांच की चपेट में आ गए। उत्‍तरकाशी स्थित नेहरू पर्वतरोहण संस्थान (निम) से रेस्क्यू टीम प्रधानाचार्य कर्नल अमित बिष्ट के नेतृत्व में त्रिशूल चोटी के लिए रवाना हो गई है। इस संबंध में कर्नल अमित बिष्ट ने बताया कि उन्हें ये सूचना नेवी की एडवेंचर विंग से आज सुबह करीब 11 बजे मिली, जिसमें उन्होंने निम की सर्च एडं रेस्क्यू टीम से मदद मांगी।

कर्नल अमित बिष्ट ने बताया कि नौसेना के पर्वतारोहियों का 20 सदस्यीय दल करीब 15 दिन पहले 7,120 मीटर ऊंची त्रिशूल चोटी के आरोहण के लिए गया था। शुक्रवार सुबह दल चोटी के समिट के लिए आगे बढ़ा। इसी दौरान हिमस्खलन हुआ है, जिसकी चपेट में नौसेना के पांच जवान पर्वतारोही और एक पोर्टर आ गए। सूचना के बाद उत्तरकाशी से हेलीकाप्‍टर के जरिये निम की सर्च एंड रेस्क्यू टीम रवाना हुई। नेहरू पर्वतरोहण संस्थान (निम) के प्रधानाचार्य कर्नल अमित बिष्ट ने बताया यह घटना शुक्रवार सुबह करीब पांच बजे हुई है, जिसमें नौसेना का पर्वतारोही दल हिमस्खलन की चपेट में आ गया। यह सभी अभी लापता बताए जा रहे हैं।

त्रिशूल चोटी (7,120 मीटर) चमोली जनपद की सीमा पर स्थिति कुमांऊ के बागेश्वर जनपद में स्थित है। इस चोटी के आरोहण के लिए चमोली जनपद के जोशीमठ और घाट से पर्वतारोही टीमें जाती हैं। नौसेना के पर्वतारोहियों की टीम भी घाट होते हुए त्रिशूल के लिए निकली थी। तीन चोटियों का समूह होने के कारण इसे त्रिशूल कहते हैं।
गौरतलब है कि बीते दिनों भारतीय सेना का एक दल स्वर्णिम विजय वर्ष के उपलक्ष्य में गंगोत्री हिमालय की सबसे ऊंची चोटी सतोपंथ (7075 मीटर) के आरोहण के लिए गया था। इस दौरान 22 सितंबर को उन्हें चोटी के पास बर्फ में दबा एक शव मिला था। ये शव साल 2005 में सतोपंथ चोटी के आरोहण के दौरान हुई दुर्घटना में लापता चल रहे सैनिक अमरीश त्यागी का था। वह आर्मी आर्डिंनेस कोर में नायक के पद पर तैनात थे और मोदीनगर गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) के रहने वाले थे।

साइबर ठगों ने उड़ाए खाते से 61 हजार रूपए

0

पौड़ी। बैंक खातों से ऑन लाइन धोखाधड़ी के मामले सामने आ रहे है। पौड़ी में एक व्यक्ति के दो अलग-अलग बैंक खातों से साइबर ठगों ने ऑन लाइन धोखाधड़ी कर करीब 61 हजार रुपए उड़ा दिए। साइबर ठगों ने बैंक से पैसा उड़ाने के लिए एक एप डाउनलोड करवाते हुए यह काम किया। प्रभावित ने इस मामले में पौड़ी कोतवाली पुलिस में तहरीर दी है। जिस पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पौड़ी कोतवाली प्रभारी विनोद गुंसाई ने बताया है कि चमोली निवासी लक्ष्मण सिंह के बैंक खाते से ठगों ने 61 हजार उड़ा दिए। ठगों ने लक्षमण सिंह को मोबाइल केवाईसी को अपडेट करने के लिए कहा। साथ ही एक मोबाइल नंबर भी दिया गया। जिस पर लक्ष्मण सिंह ने कॉल किया। तो बताया गया कि अपने मोबाइल नंबर पर 10 रुपए का रिचार्ज करवा दें। लक्ष्मण सिंह ने 10 रुपए का रिचार्ज किया, लेकिन नहीं हुआ। इस पर ऑन लाइन 10 रुपए का रिचार्ज का ऑपशन दिया गया। लेकिन मोबाइल फिर भी रिचार्ज नहीं हुआ।

इसके बाद साइबर ठगों ने एक एप डाउलोड करने के लिए कहा और इसके जरिए मोबाइल रिचार्ज करने के लिए कहा। लक्ष्मण सिंह ने इस एप का इस्तेमाल किया। साइबर ठगों ने इस एप लिंक के जरिए लक्ष्मण सिंह के बैंक खाते की पूरी जानकारी हासिल की और दो अलग-अलग खातों से 61 हजार 95 रुपए उड़ा लिए। जब लक्ष्मण सिंह के बैंक से पैसा निकला तो तब पता चला कि यह कंपनी का फोन नहीं था। इसके बाद कोतवाली पौड़ी में मामले की जानकारी देते हुए तहरीर दी गई। कोतवाली प्रभारी के मुताबिक तहरीर के आधार पर अज्ञात के विरुद्ध ऑन लाइन धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है। पूरे मामले की जांच उप निरीक्षक कोतवाली किशन दत्त शर्मा को सौंप दी गई है। पुलिस जल्द ही मामले की तफ्तीश पूरी कर लेगी।

राज्य में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, अधिकारियों को दिये सघन जांच चलाने के आदेश

0

देहरादून, राज्य में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। सरकार जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने पर भी गंभीरता से विचार कर रही है।
अब जल्द त्योहारी सीजन आने वाला है। इस दौरान अवांछित तत्व सांप्रदायिक माहौल को बिगाड़ने का प्रयास कर सकते हैं। इसे देखते हुए सरकार ने सभी जिलाधिकारी व पुलिस अधिकारियों को रेलवे स्टेशन, बस अड्डे, धर्मशालाओं व धार्मिक स्थानों के आसपास सघन जांच अभियान चलाने को कहा है। बाहर से आने वाले संदिग्ध व्यक्तियों से कड़ी पूछताछ के निर्देश दिए गए हैं, ताकि अवांछित तत्वों पर नकेल कसी जा सके।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि इस तरह की चेष्टा करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। प्रदेश सरकार अब जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की दिशा में भी कदम आगे बढ़ा रही है। मुख्यमंत्री ने कुछ समय पहले इस संबंध में अध्ययन के बाद उचित कदम उठाने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि राज्य हित में जो भी कानून जरूरी होंगे, उन्हें लागू किया जाएगा।

सूत्रों की मानें तो सरकार ने इस पर होमवर्क शुरू कर दिया है। इसके लिए उत्तर प्रदेश की व्यवस्था का अध्ययन किया जा रहा है। इसी के आधार पर प्रदेश की स्थिति के हिसाब से प्रस्ताव बनाया जाएगा। हालांकि, इस संबंध में फिलहाल कोई भी अधिकारी कुछ कहने को तैयार नहीं है

पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

0

हरिद्वार 1 अक्टूबर (कुलभूषण) पुरानी  पेंशन बहाली मोर्चा उत्तराखंड के आह्वान पर  शुक्रवार को  चिकित्सा स्वास्थ्य के कर्मचारियों ने पुरानी पेंषन बहाली को लेकर पेंषन बंद करने को लेकर काला दिवस घोषित कर काली फीती और काला मास्क पहन कर प्रदर्शन किया।
चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेडा लेब टेक्नीशियन एसओ के प्रदेश सचिव महावीर चौहान प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज वर्मा अध्यक्ष सुरेश बेलवाल उपाध्यक्ष प्रदीप मौर्य  चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य राजेंद्र तेश्वर जिला मंत्री राकेश भँवर के नेतृत्व में काली फीती बांधकर प्रदर्शन किया कहा जब तक पेंसन बहाली नही होती तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
प्रर्दशन करने वालों में डॉ रविन्द्र चौहान नरेंद्र चौहानए प्रदीप मौर्य सुरेश मूलचंद चौधरीए कमलेश कुमार महेश कुमार रजनी इत्यादि ने समर्थन किया।

संस्कृति ही भारत की आत्मा  : प्रो शास्त्री

हरिद्वार 1 अक्टूबर (कुलभूषण) गुरुकुल कांगडी समविश्वविद्यालय हरिद्वार के संस्कृत विभाग द्वारा आयोजित संस्कृत सप्ताह महोत्सव के समापन के अवसर पर जवाहर लाल नेहरु वि वि  दिल्ली के प्रो रामनाथ झा ने कहा कि आधुनिक विज्ञान में प्रत्येक परमाणु में जो गतिशीलता है उसका कारण चेतना ही हैंए इलैक्ट्रान जो परमाणु को गतिशील बनाता है वह अदृश्य चेतना शक्ति का ही कार्य है जिसे प्राचीन वैदिक साहित्य में ब्रह्म कहा जाता है जो कण.कण में व्याप्त है वेदान्त दर्शन में जगत् का कारण ब्रह्म को ही कहा गया हैए आधुनिक विज्ञान भी प्रत्येक परमाणु को अविनाशी मानता है परमाणु कभी नष्ट नहीं होता केवल रूप परिवर्तित होता है।
समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो रूपकिशोर शास्त्री ने कहा कि भारत की आत्मा संस्कृत ही है जिसमें मानवता की रक्षा सम्भव है संस्कृति का आधार संस्कृत ही हैए भारत की मातृभाषा संस्कृत हैए आने वाली जनगणना में प्रत्येक भारतीय को मातृभाषा के कालम में संस्कृत ही भरना चाहिए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान के अध्यक्ष डा वाचस्पति मिश्र ने संस्कृत की महत्ता बताते हुए कहा कि यदि हम मानवता की रक्षा करना चाहते है तो संस्कृत साहित्य में वर्णित ष्सर्वे भवन्तु सुखिनःष् की मान्यता को प्रचारित करने का संकल्प लें।
सातदिन तक चले  संस्कृत महोत्सव में राष्ट्रीय शोध संगोष्ठीए वेदान्त दर्शन कार्यशाला के साथ.साथ शैक्षिक व सामाजिक विषयों पर देशभर के वरिष्ठ विद्वानों के व्याख्यान हुए तथा देश.विदेश से गूगलमीट पर जुड़कर सैकडों प्राध्यापक.प्राध्यापिकाओं व शोधच्छात्र.छात्राओं ने संस्कृत भाषा में वर्णित गूढ़ तत्त्वों का श्रवण किया। इस आयोजन में प्राच्य विद्यासंकाय के अध्यक्ष प्रो ब्रह्मदेव विद्यालंकार विभागाध्यक्ष प्रो  सोमदेव शतांशु  प्रो संगीता विद्यालंकार प्रो विनय विद्यालंकार डा वीना विश्नोई डा मौहर सिंह डा वेदव्रत डा सुनीति आर्या डा प्राची आर्या उपस्थित रहे।
धन्यवाद ज्ञापन प्रो ब्रह्मदेव विद्यालंकार ने किया।

वरिष्ठ नागरिक हमारी धरोहर विषय पर वेबिनार का आयोजन

हरिद्वार 1 अक्टूबर (कुलभूषण) आल इण्डिया सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसायटी एवं राष्ट्रीय मानव अधिकार संरक्षण समिति द्वारा  विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर वरिष्ठ नागरिक हमारी धरोहर विषय पर वेबिनार के माध्यम से वरिष्ठ नागरिकों का एक सम्मान समारोह का आयोजित किया गया। जिसमें लगभग 52 वरिष्ठ नागरिकों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए द्य इस अवसर पर नरेश बंसल राज्यसभा सांसद ने मुख्य अतिथि बतौर कहा कि वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान व स्वाभिमान की रक्षा की जाएगी। तभी आने वाली पीढि़या उनसे अधिक से अधिक लाभ ले सकेगी। प्रदेश सरकार भी वरिष्ठ नागरिकों को समाज के लिए दिए हुए बहुमूल्य योगदान को देखते हुए अनेक सुविधाएं प्रदान कर रही है। इं मधुसूदन आर्य ने अध्यक्षता करते हुये कहा कि आल इण्डिया सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसायटी काफी समय से वरिष्ठ नागरिक सदस्यों के लिए सुख सुविधा के लिए कार्यरत है। उन्होने कहा की बुजुर्गों के लिए अलग से मंत्रालय बनना चाहिए तथा वुजुर्गों को मिलने वाली पेन्सन को बढ़ाकर न्यूनतम 5ए000 किया जाना चाहिए उन्होने रेखा नेगी द्वारा वेबिनार के आयोजन तथा डॉ विशाल गर्ग द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की।

गुरुकुल काँगड़ी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो रूप किशोर शास्त्री ने ने विशिष्ट अतिथि बतौर कहा कि अच्छे संस्कारों की बदौलत ही हम अपने गुणों से पहचाने जाते है और यही संस्कार हमारी संस्कृति को बचाए रखते है। आज हमारे देश की संस्कृति यहां के अच्छे संस्कारों के कारण ही विश्व भर में प्रसिद्ध है। बचपन में माता.पिता और स्कूल में हमें टीचर अच्छे संस्कार देते है। वहीं बड़ों की भूमिका भी अच्छे संस्कार देने में अहम होती है।
वेबिनार का संचालन वेद प्रचारक शैलेश मुनि सत्यार्थी ने किया तथा जितेंद्र कुमार शर्मा ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापन किया  ।

बी.एस. नेगी महिला पॉलिटेक्निक में प्रथम वर्ष की छात्राओं का हुआ भव्य स्वागत

0

देहरादून, बी.एस. नेगी महिला पॉलिटेक्निक सभागार में सत्र 2021 में प्रवेश लेने वाली छात्राओं का भव्य स्वागत हुआ । छात्राओं को ‘आई कार्ड और ‘लाइब्रेरी कार्ड इश्यू किये गये तथा ष्शोभना वाही ब्लॉक, अनुराधा धर ब्लॉक तथा इन्दिरा कोहली ब्लॉकष् की विज़िट करवाई गई साथ ही वाॅल म्यूरल (भित्ति चित्र) भी दिखाये गये । ये वॉल म्यूरल प्रत्येक विभाग की झलक को प्रस्तुत करते हैं जिससे छात्राओं को अपने विभाग के अलावा अन्य विभागों के बारे में भी जानकारी प्राप्त हुई ।
इसके बाद ओरिएंटेशन प्रोग्राम के माध्यम से छात्राओं को संस्थान की डाक्यूमेंट्ी तथा फैशन शो की वीडियो भी दिखाई गई जिसे नवप्रवेशित छात्राअेां ने उत्साहपूर्वक देखा और आनन्द लिया।

कार्यक्रम में प्रेजेंटेशन के माध्यम से ट््रेनिंग एवं प्लेसमेंट तथा विभिन्न कमेटियों के बारे में जानकारी दी गई साथ ही यह भी बताया गया कि संस्थान में सभी कोर्सोंं में डायरेक्ट एडमिशन की प्रक्रिया अभी जारी है तथा ऑनलाइन एडमिशन की सुविधा भी है । संस्थान में उपलब्ध स्कॉलरशिप के बारे में विस्तार से बताया गया। इसके बाद प्रत्येक विभाग की फैकल्टी द्वारा डिपार्टमेंट से संबंधित प्रेज़ेंटेशन प्रस्तुत किया गया। छात्राओं के लिए ओपन सेशन भी रखा गया ताकि सवाल-जवाब किये जा सकें और छात्राओं की समस्याओं का समाधान किया जा सके ।

स्वागत समारोह में बोलते हुए संस्थान के चेयरमेन श्री हर्षमणि व्यास ने प्रथम वर्ष की छात्राओं का स्वागत करते हुए उन्हें संस्थान में सौहार्दपूर्ण वातावरण उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।
दूसरे चरण में संस्थान की अन्तिम वर्ष की छात्राओं हेतु फेयरवेल पार्टी का भी आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित करके किया गया। तदोपरांत प्रत्येक विभाग की छात्राओं द्वारा रैम्प वॉक की गई और मिस डिपार्टमेंट को चुना गया। फैशन डिज़ाइन विभाग से मिस मानसी , टैक्सटाइल डिज़ाइन डिपार्टमेंट से मिस शिवानी बिष्ट ,गारमेंट टेक्नोलॉजी विभाग से मिस रश्मि , फैशन डिजाइन एक वर्षीय पाठ्यक्रम से कु0 मानसी को ष्मिस डिपार्टमेंटष् चुना गया । टैक्टाइल डिजाइन विभाग की कु0शिवानी बिष्ट को मिस पॉलिटेक्निक गॉरमेंट टैक्नोलॉजी की कु0 अकांक्षा साहनी को स्पार्क ऑफ द डेके खिताब से नवाज़ा गया ।

कार्यक्रम के अन्त में संस्थान संस्थापक श्रीमती शोभना वाही द्वारा अनुदानित ष्स्कॉलरशिपष् प्रदान की गई जो कि ज़रूरतमंद एवं मेधावी छात्राओं को प्रदान की जाती है । कु0 नंदिता चौहान तथा कु0 सुरैया को यह पुरस्कार राशि वितरित की गई । आने वाले समय में श्रीमती शोभना वाही द्वारा संस्थान की छात्राओं हेतु ष्स्टूडेंट ऑफ द ईयर एवार्डष् भी आरम्भ किया जा रहा है।
समापन समारोह में बोलते हुए संस्थान के चेयरमेन श्री हर्षमणि व्यास ने अन्तिम वर्ष की छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। सांस्कृतिक प्रस्तुति द्वारा छात्राओं ने समा बांधा। कार्यक्रम के अन्त में जलपान वितरण भी हुआ। कार्यक्रम में संस्थान प्रबंधन के सदस्य, टीचर्स, कर्मचारी एवं छात्राएं मौजूद रहे।

 

एम्स : राज्यभर के लैब टेक्निशियनों की वायरल हेपेटाइटिस प्रशिक्षण कार्यशाला का हुआ समापन

0

सभी 13 जिलों के राजकीय चिकित्सालयों के लैब्रोटरी टेक्निशियनों ने लिया वायरल हेपेटाइटिस जांच का प्रशिक्षण

ॠषिकेश,अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में नेशनल वायरल हेपेटाइटिस कंट्रोल प्रोग्राम के अंतर्गत राज्य सरकार के अस्पतालों में कार्यरत लैब टेक्निशियनों की पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला संपन्न हो गई। जिसमें प्रशिक्षकों द्वारा प्रतिभागियों को वायरल हेपेटाइटिस से संबंधित जांचों से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई एवं उन्हें लैब्रोटरी में जांच के तौर तरीके, इनमें ध्यान रखी जाने वाले सभी बिंदुओं के साथ ही गुणवत्ता का प्रशिक्षण भी दिया गया । गौरतलब है कि विश्व स्तर पर वायरल हेपेटाइटिस को कम करने की मुहिम में भाग लेते हुए भारत सरकार ने जुलाई- 2018 में नेशनल वायरल हेपेटाइटिस कंट्रोल कार्यक्रम शुरू किया था। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य कर्मचारियों का प्रशिक्षित होना काफी महत्वपूर्ण है।

इसी क्रम में अगस्त-2021 में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान,ऋषिकेश में राज्यभर के सरकारी अस्पतालों में तैनात फिजिशियनों के लिए वायरल हेपेटाइटिस कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया था। डॉक्टर्स के प्रशिक्षण के बाद अब नेशनल वायरल हेपेटाइटिस कंट्रोल प्रोग्राम के अंतर्गत, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में लैब टेक्निशियंस को प्रशिक्षित किया गया। वायरल हेपेटाइटिस के इलाज के लिए खून की सही जांच बहुत जरूरी है, किसी भी मरीज में वायरल हेपेटाइटिस के लक्षण देखे जाने के बाद मरीज के खून में हेपेटाइटिस वायरस की जांच की जाती है और इसके बाद ही यह तय किया जाता है कि बीमारी का उपचार किन दवाइयों से किया जाए। लिहाजा वायरल हेपेटाइटिस कंट्रोल कार्यक्रम के तहत राज्य सरकार जिलास्तर पर वायरल हेपेटाइटिस जांच की सुविधा उपलब्ध कराना चाहती है, जिससे कि वायरल हेपेटाइटिस के मरीजों को इलाज पाने में परेशानी नहीं हो।

कार्यशाला के अंतिम दिन आयोजित समापन कार्यक्रम का एम्स निदेशक प्रो. अरविंद राजवंशी जी ने वर्चुअल उद्घाटन किया ।
ट्रेनिंग प्रोग्राम में उत्तराखंड के सभी 13 जिलों से लैब तकनीशियन ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर चमोली से पंकज पंवार, चंपावत से उम्मेद सिंह बसेरा, बागेश्वर से देवेंद्र प्रसाद गौर, टिहरी से संजय सिंह, पौड़ी से अमित मनवाल, रूद्रप्रयाग से मोहित राणा, देहरादून से विजयदीप सिंह, अल्मोड़ा से मनोज कुमार, नैनीताल से मनोज पाल, हरिद्वार से श्रीमती अनु पाल, उधमसिंहनगर से पुनीत माथुर आदि शामिल रहे।

शहर में सुगम एवं सुरक्षित यातायात व्यवस्था के सम्बन्ध में गोष्ठी का आयोजन

0

(अतुल अग्रवाल)

हल्द्वानी, जनपद नैनीताल के पुलिस अधीक्षक अपराध/यातायात हरीश वर्मा की अध्यक्षता में पुलिस बहुउदेदशीय भवन हल्द्वानी के सभागार में सीपीयू एवं यातायात पुलिस अधिकारी कर्मचारी गणों के साथ शहर हल्द्वानी में सुगम एवं सुरक्षित यातायात बनाये जाने के सम्बन्ध में गोष्ठी आयोजित की गई।
उक्त गोष्ठी में शहर हल्द्वानी को सुगम एवं सुरक्षित यातायात व्यवस्था को बनाये जाने हेतु उपस्थित समस्त सीपीयू/यातायात पुलिस अधिकारियों, कर्मचारीगणों को निर्देशित किया गया |

शहर हल्द्वानी में होने वाले वीवीआईपी मूवमेंट होने की स्थिति में जनता को सुगम यातायात व्यवस्था देने एवं राजनीतिक,धार्मिक आयोजनों के दौरान डायवर्जन प्लान के बारे में चर्चा की गई जिसमें कर्मचारी गणों द्वारा डायवर्जन में आने वाली परेशानियों विचार विर्मश किये गये, तथा शहर के निम्न पांच रूट के बारे में जानकारी दी गयी।

+नारी मन काठगोदाम से खेड़ा गोला पुल होते हुए तीन पानी बाईपास बरेली रोड तक
+नारी मन काठगोदाम से सीधे हाइडिल तिकोनिया कालाढूंगी चौराहा गांधी इंटर कॉलेज चौराहा होते हुए मंडी तीन पानी तिराहा
+कॉल टैक्स से पंचक्की होते हुए चंबल पुल लालडॉट कालाढूंगी रोड
+कालाढूंगी तिराहा से अर्बन बैंक मुखानी लाल डांट से कुसुम खेड़ा कमालुआगंजा कालाढूंगी रोड
+सिंधी चौराहे से आईटीआई टीपी नगर पंचायत घर रामपुर रोड

 

शहर के अंदर डायवर्जन वाले स्थान के बारे में चर्चा की गई कि शहर में किसी प्रकार के कार्यक्रम आयोजन होने पर आईटीआई तिराहे से कैंसर अस्पताल लाइव लाइन तिराहा क्रियाशला होते हुए नीलकंड अस्पताल की ओर आईटीआई यह मार्ग वनवे किया जाएगा, इसी प्रकार कैंसर अस्पताल से एसडीएच की ओर निकलने वाले मार्ग को वनवे किया जाएगा।
शहर में कार्यक्रम आयोजन के दौरान पार्किंग व्यवस्था के बारे में विचार-विमर्श किया गया तो ं एमबी इंटर कॉलेज मैदान क्रियाशाला की ओर टीपी नगर से हौंडा के मध्य गांधी इंटर कॉलेज पार्किंग हनुमान मंदिर से नीचे एसबीआई कुसुम खेड़ा से ऊंचा पुल कॉलटैक्स से हाईडिल की ओर टीपी नगर के नीचे रामपुर रोड इसके अतिरिक्त एचएन इंटर कॉलेज की पार्किंग सरगम सिनेमा की पार्किंग उत्थान मंच हीरानगर एवं शिशु मंदिर एफटीआई के सामने पार्किंग व्यवस्था बनाने हेतु संबंधित विभागों से वार्ता की जाएगी।

 

यातायात पुलिस एवं सीपीयू के कर्मचारी गणों द्वारा डायवर्जन पॉइंट में सहयोग हेतु पीएसी के कर्मचारी एवं बैरियर की आवश्यकता के सम्बन्ध में एसपी यातायात नैनीताल को बताया गया तथा उनके द्वारा यातायात व्यवस्था को दुररूत रखने हेतु अतिरिक्त पुलिस की मांग की जायेगी।
शहर में होने वाली जाम की समस्या एवं यातायात के दबाव को कम करने के सम्बन्ध में भी चर्चा करते हुये उपायों के बारे में भी विचार विमर्श किये गये।

वीर चंद्र सिंह गढ़वाली सच्चे सैनिक, उत्तराखण्ड देवभूमि के साथ वीरभूमि और तपोभूमि भी: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

0

देहरादून। रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री श्री अजय भट्ट व अन्य महानुभावों की उपस्थिति में  वीर चंद्र सिंह गढवाली जी की पुण्यतिथि के अवसर पर पीठसैंण, पौड़ी गढ़वाल में उनकी प्रतिमा का अनावरण किया गया। कार्यक्रम में दीनदयाल उपाध्याय योजना के लाभार्थियों को चेक वितरित किए गए और ‘घस्यारी कल्याण योजना’ के लाभार्थियों को किट वितरित किए गए।

वीर चंद्र सिंह गढ़वाली कर्म और धर्म दोनों से सैनिक थे

वीर चंद्र सिंह गढ़वाली को श्रद्धांजलि देते हुए रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि वीर चंद्र सिंह गढ़वाली एक सच्चे सैनिक तो थे ही, साथ ही वे एक प्रखर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भी थे। उन्होंने भारत छोड़ो आंदोलन में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था। वीर चंद्र सिंह गढ़वाली कर्म और धर्म दोनों से सैनिक थे।

उत्तराखण्ड देवभूमि के साथ वीरभूमि और तपोभूमि भी

उत्तराखण्ड की धरती, भारत ही नहीं पूरी दुनिया में देवभूमि के नाम से जानी जाती है। मगर यह देवभूमि, एक वीरभूमि और तपोभूमि भी है। उत्तराखण्ड राज्य का गठन हुए बीस वर्ष ही हुए हैं परंतु यहां का इतिहास और परम्पराएं सदियों पुरानी हैं। वीर चंद्र सिंह गढ़वाली, माधो सिंह भण्डारी और तीलू रोतेली की बहादुरी के गीत गढ़वाल के गांव-गांव में गाए जाते हैं।

पुष्कर सिंह धामी अंतिम ओवर में उतरने वाले धाकड़ बल्लेबाज

रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी ने कहा कि किसी भी देश या राज्य की नियति का फैसला, वहां की सरकार की नियत से तय होता है। पुष्कर सिंह धामी ने बिल्कुल सही नारा दिया है कि सरकार का दृढ़ इरादा, बातें कम काम ज्यादा। बातें कम होनी चाहिए लेकिन काम ज्यादा होना चाहिए। पुष्कर सिंह धामी को उनकी छात्र राजनीति के दिनों से ही जानता हूं। उनके पास ऊर्जा है, क्षमता है और कुछ कर गुजरने की जज्बा भी है। क्रिकेट की भाषा में कहें तो 20-20 के मैच में धामीजी को आखिरी ओवर में उतारा गया है। धामी जी धाकड़ बल्लेबाज हैं। उन पर उत्तराखण्ड के लोगों की बहुत सारी उम्मीदें टिकी हुई हैं। पूरा विश्वास है वे इन उम्मीदों पर खरा उतरेंगे।

अमृत महोत्सव के दौरान गढ़वाली जी की प्रतिमा का अनावरण सुखद संयोग

रक्षा मंत्री ने कहा कि गलवान में मातृभूमि की रक्षा के लिए हमारी सेना के वीर जवानों ने देश के मान सम्मान की रक्षा की। यह सुखद संयोग है कि आज जब वीर चंद्र सिंह गढ़वाली जी की प्रतिमा का अनावरण हो रहा है तो देश अपनी आजादी का अमृत महोत्सव भी मना रहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में पिछले साढे सात वर्षों में मिशन मोड में काम हुआ है। चालीस साल तक देश के पूर्व सैनिकों को ओआरओपी के लिए इंतजार करना पड़ा। मगर मोदी जी ने प्रधानमंत्री बनने के बाद ओआरओपी लागू कर दिया।

प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत बना विकास का पुजारी

उत्तराखण्ड के सामरिक महत्व को देखते हुए बीआरओ द्वारा यहां पर 1000 किमी लम्बी सड़कों के निर्माण पर काम चल रहा है। इन सड़कों के बन जाने से जहां सुरक्षा और सामरिक दृष्टि से देश को लाभ होगा वहां आर्थिक दृष्टि से प्रदेश की जनता को बहुत बड़ा लाभ होने वाला है। भारतीस सीमा के आखिरी गांव माना तक सड़क की ब्लेक टॉपिंग का काम चल रहा है जो जल्द ही पूरा हो जाएगा।

अब लिपुलेख के रास्ते मानसरोवर यात्रा पर जाना सुगम हो गया है। यह रास्ता आर्थिक और सामरिक दुष्टि से भी महत्वपूर्ण है। यह रास्ता भारत और नेपाल को और करीब लाने में सहायक होगा। नेपाल हमारे लिए केवल एक मित्र देश नहीं है बल्कि उसके साथ हमारा परिवार जैसा संबंध है। भारत शांति का पुजारी तो हमेशा रहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी अब भारत को विकास का पुजारी भी बना दिया है।

मुख्यमंत्री स्वस्थ उत्तराखण्ड योजना का शुभारम्भ, मुख्यमंत्री ने की अनेक महत्वपूर्ण घोषणाएं

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में ’मुख्यमंत्री स्वस्थ युवा, स्वस्थ उत्तराखंड योजना का शुभारंभ करते हुए कहा कि राज्य के समस्त 7795 ग्राम पंचायतों में सार्वजनिक स्थानों पर एक-एक ओपन जिम ( मुख्यमंत्री ग्रामीण युवा फिटनेस सेन्टर) खोला जायेगा। ’वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना के अंतर्गत इलेक्ट्रिक लग्जरी बसों की खरीद के लिए 50 प्रतिशत सब्सिडी की मौजूदा अधिकतम सीमा को 15 लाख रूपए से बढ़ाकर 20 लाख रूपए किया जायेगा। पर्वतीय क्षेत्रों में गैर वाहन पर्यटन उद्यम के लिए 33 प्रतिशत सब्सिडी की मौजूदा अधिकतम सीमा को 14 लाख रूपए से बढ़ाकर 20 लाख रूपए किया जायेगा। दीन दयाल गृह आवास योजना के अंतर्गत होमस्टे स्थापित करने वाले उद्यमियों को सब्सिडी कुल लागत की मौजूदा 33 प्रतिशत या रू0 10 लाख, जो भी कम से बढ़ाकर सब्सिडी कुल लागत का 33 प्रतिशत या रू० 12 लाख, जो भी कम हो, किया जाएगा।

हर घोषणा की हो रही क्रियान्विति

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि वीर चंद्र सिंह गढ़वाली जी की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन करते हुए कहा कि हम सभी के लिए गर्व की बात है कि आज हम वीर चंद्र सिंह गढ़वाली जी का स्मरण कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब से उन्होंने मुख्य सेवक के रूप में जिम्मेदारी निभानी शुरू की है तब से सरकार लगातार ही जनहित के फैसले ले रही है।युवाओं को रोजगार से जोड़ते हुए विभिन्न विभागों पर रिक्त चल रहे  24000 पदों पर भर्ती का कार्य 15 अगस्त से शुरू हो गया है। साथ ही मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत प्रत्येक जिले में इच्छुक युवाओं की सुविधा अनुसार कैंप लगाए जा रहे हैं। सरकार जो घोषणा करेगी, घोषणाओं के शासनादेश भी जारी होंगे। उन्होंने कहा राज्य में लंबे समय बाद चार धाम यात्रा शुरू हुई है, ऐसे में यात्रियों को किसी समस्या का सामना ना करना पड़े उसके लिए सरकार कार्य कर रही है। राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत कार्य करने वाले महिला स्वयं सहायता समूहों को कोरोना काल में समस्याओं का सामना करना पड़ा। उनके लिए 119 करोड़ का राहत पैकेज  दिया गया। ग्राम प्रधानों का मानदेय बढ़ाया गया।

रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री श्री अजय भट्ट ने रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह को उत्तराखण्ड आने पर प्रदेश वासियों की ओर से धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने उत्तराखण्ड को बहुत बड़ा सम्मान दिया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। उत्तराखण्ड हर क्षेत्र में आगे बढे, देश के अग्रणी राज्यों में हमारे राज्य का नाम हो इसके लिये वे निरंतर प्रयासरत हैं।

इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन कौशिक, सांसद गढ़वाल श्री तीरथ सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत, श्री सुबोध उनियाल, श्री गणेश जोशी, डा. धन सिंह रावत, जिला पंचायत अध्यक्ष शांति देवी, विधायक महंत दिलीप रावत, श्रीमती रितु खंडूड़ी, श्री मुकेश कोली, श्री महेश जीना, श्री भरत सिंह चौधरी सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित थे।

उक्रांद ने रेलवे प्रोजेक्ट पर की तालाबंदी, स्थानीय लोग भी आंदोलन में कूदे

0

रुद्रप्रयाग- स्थानीय युवाओं व रेलवे प्रभावितो की अनदेखी के चलते आज सुमेर पुर में चल रहे रेलवे प्रोजेक्ट पर पहुंचकर उक्रांद कार्यकर्ताओं व स्थानीय लोगोँ ने जमकर प्रदर्शन किया व कार्यालय पर तालाबंदी की। बाद मे जिला प्रशासन व रेलवे के अधिकारियों के बीच हुई वार्ता के बाद आंदोलनकारियों ने धरना समाप्त किया।

पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुशार आज उक्रांद युवा प्रकोष्ठ की अगुवाई में उक्रांद कार्यकर्ताओं ने सुमेर पुर (रतूड़ा) मे चल रहे रेलवे प्रोजेक्ट पर जमकर नारेबाजी की व प्रोजेक्ट कार्यालय पर तालाबंदी की। उक्रांद युवा अध्यझ तरुण पंवार के नेतृत्व मे सैकड़ो की सख्यां मे पहुंचे उक्रांद कार्यकर्ता व स्थानीय लोगों ने प्रभावितों व स्थानीय वेरोजगारों की अनदेखी के खिलाफ प्रदर्शन किया व प्रोजेक्ट कार्यालय पर धरना दिया।
प्रोजक्ट कार्यालय पर हुई जनसभा में उक्रांद कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने कम्पनी पर आरोप लगाया कि कम्पनी द्वारा रोजगार के नाम पर स्थानीय वेरोजगारों की अनदेखी की जा रही है। उक्रांद के केन्द्रीय प्रवक्ता देवेन्द्र चमोली ने कहा कि प्रदेश सरकार की निश्क्रियता के चलते आज रेलवे का कार्य कर रही कम्पनी स्थानीय प्रभावितों व वेरोजगारों की अनदेखी करने पर तुली है। अभी तक कई प्रभावितों को मुआवजा तक नही दिया गया कम्पनी में रोजगार के नाम पर वेरोजगारों को ठगा जा रहा है जिसे उक्रांद वर्दाश्त नहीं करेगा।

उक्रांद के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र नौटियाल ने कहा कि स्थानीय बेरोजगारों की इस लड़ाई में उक्रांद साथ मे खड़ा है। स्थानीय युवाओं की उपेक्षा बर्दाश नहीं कि जाएगी।
केंद्रीय सचिव पृथ्वीपाल रावत, जिला महामंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि किसी भी प्रोजेक्ट में 70 प्रतिशत स्थानीय युवाओं को रोजगार का प्रावधान है। लेकिन रेलवे में ऐसा कहीं भी नजर नहीं आ रहा। उक्रांद के मुख्य एजेंडे में स्थानीय लोगों को 80 प्रतिशत रोजगार देना शामिल है।
उक्रांद नेत्री सरला खंडूरी, उक्रांद के युवा जिलाध्यक तरुण पंवार, ने कहा कि रेलवे प्रोजेक्ट से स्थानीय लोगों को उम्मीद थी कि अब उन्हें रोजगार मिलेगा। लेकिन रोजगार तो दूर कंपनी के अधिकारी बात करने के लिए भी तैयार नहीं हैं।
उक्रांद नेता मोहित डिमरी ने कहा कि आज हमारे युवा रोजगार के लिए दर-दर की ठोकरे खाने को मौजूद हैं। जबकि रेलवे में उन्हें रोजगार मिल सकता था। लेकिन यहां कार्य रही कंपनियों ने बाहर के लोगो को लाकर स्थानीय लोगों का हक मार रही है।

इस मौके पर उक्रांद के केंद्रीय सचिव गजपाल रावत, सूरत झिंक्वान, नगर महामंत्री सुनील गोस्वामी, आईटी महामंत्री सुमित कठैत, धर्मेंद्र बिंष्ट, बीएस रावत, गुमान सिंह, ब्लाक अध्यझ अंदीप नेगी, कमल रावत, राजकुमार, हिमांशु चौहान, महावीर नेगी, भूपेंद्र चौहान, अनिल रावत, सतेंद्र रावत सहित बड़ी संख्या में स्थानीय युवा मौजूद थे। संचालन जिला उपाध्यक्ष भगत सिहं चौहान ने किया।
बाद मे जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की उपस्थिति में कम्पनी के सझम अधिकारियों से हुई वार्ता के बाद धरना स्थगित किया गया।

फिर पड़ा जेब पर बोझ : पेंशन, एलपीजी गैस सिलिंडर, बैंक चेकबुक सहित एक अक्टूबर से बदल रहे सात नियम

0

नई दिल्ली, अक्टूबर माह से त्योहारों की शुरूआत हो गयी है, लोग अभी से तैयारी में लग गये, कोरोना संक्रमण देश में इस समय घटतेक्रम पर है ऐसे में व्यापारी वर्ग भी इस माह में खासा उत्साहित है, लेकिन इस माह आज एक अक्टूबर से बैंक से लेकर रोजमर्रा से जुड़े कई नियम बदल गए हैं। इन बदलावों का असर आम आदमी से लेकर खास तक के जीवन पर होगा। आज से जो नियम बदल रहे हैं, उनमें कई बैंकों के चेक बुक, ऑटो डेबिट भुगतान, एलपीजी सिलेंडर के दाम और पेंशन से जुड़े नियम मुख्य हैं, अक्टूबर माह से किन किन बदलाव से गुजरना पड़ सकता, आइये जानिये…

महंगा हुआ LPG सिलेंडर

माह अक्टूबर को पेट्रोलियम कंपनियां घरेलू एलपीजी के रेट जारी करती हैं। जिसके तहत आज से एलपीजी सिलेंडर करीब 36 रुपये महंगा हो गया है। राहत की बात यह है कि यह बढ़ोतरी 19 किलो वाले कामर्शियल सिलेंडर में हुई है। दिल्ली में नॉन-सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत अभी भी 884.50 रुपये ही है।

खाने के बिल पर FSSAI रजिस्ट्रेशन नंबर लिखना होगा जरूरी

फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया FSSAI ने एक अक्टूबर तक खाद्य पदार्थों से जुड़े सभी दुकानदारों को रजिस्ट्रेशन कराने का निर्देश दिया था। आज से खाद्य पदार्थों से जुड़े दुकानदारों को सामान के बिल पर FSSAI का रजिस्ट्रेशन नंबर लिखना अनिवार्य हो गया है। अब दुकान से लेकर रेस्टोरेंट को डिस्प्ले में बताना होगा कि वह किन खाद्य पदार्थों का उपयोग कर रहे हैं। ग्राहकों को बिल पर FSSAI का रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं देंने पर दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई होगी, जिसमें जेल जाने तक की सजा है।

 

नहीं चलेगी पुरानी चेक बुक

आज से ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (ओबीसी) , यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया (यूबीआईI) और इलाहाबाद बैंक के पुराने चेकबुक काम नहीं करेंगे। इन बैंकों का विलय दूसरे बैंकों में किया जा चुका है, जिसके बाद खाताधारकों के खाता नंबर, चेक बुक, आईएफएससी व एमआईसीआर कोड बदल गए। अब तक ग्राहक पुराने चेक बुक का इस्तमाल कर ले रहे थे, लेकिन अब 1 अक्टूबर यानी आज से वो ऐसा नहीं कर पाएंगे। ऐसे में खाताधारकों को नए चेकबुक लेना होगा।

पेंशन नियम में होगा बदलाव

आज से डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र से जुड़ा नियम बदल गया है। देश के सभी बुजुग पेंशनर्स जिनकी उम्र 80 साल या उससे ज्यादा है वो देश के सभी प्रधान डाकघर के जीवन प्रमाण सेंटर में डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकेंगे। इसके लिए 30 नवंबर तक का समय दिया गया है।

दिल्ली में प्राइवेट शराब की दुकानें बंद

दिल्ली में निजी शराब की दुकानें आज से बंद हो रही हैं और 16 नवंबर, 2021 तक बंद रहेंगी। तब तक सिर्फ सरकारी दुकानें खुलेंगी। यह बदलाव लाइसेंस के अलॉटमेंट को लेकर किया गया। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के अनुसार नई एक्साइज पॉलिसी राजधानी को 32 जोन में बांटेगी। नई गाइडलाइन के मुताबिक 17 नवंबर से नई नीति के तहत आने वाली दुकानें ही संचालित हो सकेंगी।

निष्क्रिय हो जाएगा डीमैट अकाउंट

सेबी ने डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट रखने वाले लोगों को 30 सितंबर 2021 से पहले केवाईसी डिटेल्स अपडेट करने के लिए कहा था। अगर आपने अब तक अपने डीमैट अकाउंट में केवाईसी अपडेट नहीं किया है तो आपका डीमैट अकाउंट सस्पेंड हो जाएगा और आप बाजार में ट्रेडिंग नहीं कर पाएंगे। यह तब तक चालू नहीं होगा, जब तक आप केवाईसी अपडेट नहीं कर लेते।

म्यूचुअल फंड निवेश में बदलाव होगा

बाजार नियामक सेबी ने म्यूचुअल फंड निवेश के नियम में बदलाव किया है। नए नियम के मुताबिक एसेट अंडर मैनेजमेंट, म्यूचुअल फंड हाउस में काम करने वाले जूनियर कर्मचारियों पर लागू होगा। 1 अक्टूबर 2021 सेएमएससी कंपनियों के जूनियर कर्मचारियों को अपनी सैलरी का 10 फीसदी हिस्सा म्यूचुअल फंड के यूनिट्स में निवेश करना होगा, जबकि 1 अक्टूबर 2023 तक फेजवाइज यह सैलरी का 20 फीसदी हो जाएगा।

ऑटो डेबिट भुगतान का बदलेगा तरीका

1 अक्टूबर से क्रेडिट-डेबिट कार्ड के पेमेंट से जुड़े नियम में बदलाव हो गया है। आज से आपके क्रेडिट/डेबिट कार्ड से होने वाले ऑटो भुगतान का नया नियम लागू किया गया है, जिसके तहत बिना ग्राहक की जानकारी दिए बैंक आपके खाते से पैसा नहीं काट सकेंगे। बैंक आपको इसके लिए पूर्व जानकारी देगा, सभी इसकी पेमेंट आपके बैंक से कटेगी। बैंक उपभोक्ता के खाते से पैसा तभी डेबिट होगा, जब वह इसके लिए अनुमति देगा।