Saturday, May 17, 2025
Home Blog Page 1272

मां को सॉरी नहीं बोला तो नाबालिग ने कर दी 11वीं के साथी छात्र की हत्या, आठ माह पूर्व हुआ था दोनों का झगड़ा

0

दक्षिण पूर्व दिल्ली के ओखला इलाके में दसवीं कक्षा के एक छात्र ने 11वीं के छात्र की चाकू मारकर हत्या कर दी। वारदात तेहखंड स्थित सरकारी स्कूल के बाहर हुई। दोनों छात्रों का सात-आठ माह पूर्व झगड़ा हुआ था। उसी दौरान 11वीं कक्षा के छात्र ने आरोपी छात्र की मां को गाली दे दी थी।

शुक्रवार को आरोपी छात्र 11वीं कक्षा के छात्र से सॉरी बोलने के लिए कहने लगा। इंकार करने पर आरोपी ने दूसरे छात्र को चाकू से गोद डाला। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर बाद में आरोपी को हिरासत में ले लिया। आरोपी के पास से वारदात में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया गया है। ओखला थाना पुलिस पकड़े गए छात्र से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।

दक्षिण-पूर्व जिले की पुलिस उपायुक्त ईशा पांडेय ने बताया कि शुक्रवार शाम को ओखला थाना पुलिस का सूचना मिली कि तेहखंड स्थित सरकारी स्कूल के बाहर एक छात्र को चाकू मार दिया गया है। तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची तो छात्र को एम्स ले जाया जा चुका था। वहां पहुंचने पर छात्र की मौत का पता चला।

छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला कि मृतक राहुल (17)(बदला हुआ नाम) परिवार के साथ तेहखंड इलाके में रहता था। इसके परिवार में माता-पिता व अन्य सदस्य हैं। आरोपी इसके पड़ोस में ही रहता है। राहुल तेहखंड के सरकारी स्कूल में 11वीं और आरोपी 10वीं कक्षा का छात्र है।
करीब सात-आठ महीने पूर्व राहुल की आरोपी छात्र से तू-तू-मैं-मैं हुई थी। उस समय राहुल ने आरोपी छात्र की मां को गाली दे दी थी। इसी बात पर दोनों के बीच रंजिश थी। आरोप है कि शुक्रवार को दोनों स्कूल गए। स्कूल की छुट्टी होने के बाद बाहर दोनों एक दूसरे से उलझ गए।

आरोपी छात्र ने राहुल से उसकी मां को गाली देने के लिए सॉरी बोलने के लिए कहा। राहुल ने ऐसा करने से इंकार कर दिया। इसी बात पर आरोपी आग बबूला हो गया और उसने राहुल के पेट में तीन जगह चाकू से वार कर दिया।

गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने बाद में आरोपी 10वीं कक्षा के छात्र को हिरासत में ले लिया। वारदात के समय दोनों ही छात्र स्कूल यूनिफॉर्म में थे।(साभार -अमर उजाला )

पत्नी से झगड़े के बाद स्कूल में ही रहने लगे टीचर, विभाग को लगी भनक तो किया सस्पेंड

0

पत्नी से झगड़े के बाद एक शिक्षक ने घर छोड़ दिया और स्कूल में ही रहना शुरू कर दिया. वहीं, स्कूल में ही शिक्षक ने तमाम सुविधाएं भी जुटा ली और जब विभाग को इसकी खबर मिल गई तो आनन-फानन में उन्हें सस्पेंड कर दिया गया. यह घटना सामने आई है उत्तर प्रदेश के हरदोई से. दरअसल, शुक्रवार को हरदोई का एक वीडियो सामने आया. इसमें दिखा कि बेसिक एजुकेशन डिपार्टमेंट के टीचर ने स्कूल के कमरे में घर बना लिया था. बताया जाता है कि टीचर ने पत्नी से लड़ाई के बाद ऐसा किया.

शिक्षक की करतूत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसके बाद आनन-फानन में शिक्षक को निलंबित करके खंड शिक्षा अधिकारी को जांच सौंप दी गई है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिखाई दिया कि कमरे के अंदर डबल बेड रखा हुआ है. इस पर एक शख्स बैठा है. कमरे में टीवी भी दिखाई दिया. बताया जाता है कि वायरल वीडियो माधौगंज के ब्लॉक के माहिमपुर प्राथमिक विद्यालय का था. इसी स्कूल में प्रधानाध्यापक सुधीर कुमार ने घर बना लिया.

मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जाता है कि सुधीर कुमार ने प्रधानाध्यापक का चार्ज ले रखा था. उनका पत्नी से किसी बात पर झगड़ा हुआ तो उन्होंने स्कूल में ही आशियाना बना लिया. शिक्षक पर आरोप है कि वो स्कूल परिसर में रहने के अलावा शराब भी पीते थे. स्कूल परिसर में शराब की कई खाली बोतलें भी मिली है. हालांकि, स्कूल परिसर में शराब की खाली बोतलें कहां से आई? इस सवाल पर साफ तौर कुछ नहीं कहा जा सका है. जबकि, कई लोगों ने आरोप लगाया है कि शिक्षक शराब पीते थे.

इस मामले में हरदोई के बीएसए वीरेंद्र सिंह का बयान भी सामने आया है. आज तक से बात करते हुए वीरेंद्र सिंह ने बताया कि माधोगंज के प्राथमिक विद्यालय महीमपुर के वायरल वीडियो की खबर मिली है. इस मामले में संज्ञान लिया गया है. आरोपी टीचर को निलंबित कर दिया गया है. वहीं, खंड शिक्षा अधिकारी ने जो रिपोर्ट सौंपी है, उसमें जिक्र है कि आरोपी टीचर दो से तीन दिन के लिए स्कूल में रहने आए थे. अब, सवाल यह है कि वायरल वीडियो में कमरे दिखाया गया साजो-सामान किसका है?

“हरियाली नहीं तो, वोट नहीं” “देहरा-डुम्ड”  “बधाई हो आपने 11,000 पेड़ों की बलि देकर 11 मिनट बचाए”  “आइए वन्यजीव सप्ताह मनाएं..!

0

देहरादून, हरे भरे पेड़ों की अपेक्षा यदि सोने और चांदी से लदे पेड़ हों तो क्या जीवन जीने के योग्य भी रह जायेगा ? इस यक्ष प्रश्न का उत्तर हम सभी जानने के बावजूद इसे अनदेखा कर रहे हैं। वनों पर आधारित वन्य जीवन के बिना पृथ्वी पर जीवन अकल्पनीय है। वन न केवल हमारी भूमि के लिए फेफड़े का काम करते हैं बल्कि वे भूमि की रक्षा एवं पृथ्वी पर विभिन्न प्रकार के जीवन के सृजन में भी सहायक होते हैं। बंजर भूमि को मनुष्य जीवन के लिए अनुकूल बनाते हैं, साथ ही वायु को शुद्ध कर जीवन की गुणवत्ता में वृद्धि करते हैं।

यदि सरल शब्दों में प्राथमिक विद्यालय के छात्रों को समझाया जाए तो इतना ही समझना है कि पेड़ों पर घोंसला बनाने वाले पक्षी मवेशियों के कीट कीटाणु को खा कर नष्ट करते हैं, जिससे वे रोग मुक्त रहते हैं। वृक्षों पर आरी चलाने से इसका सीधा असर जीवन श्रृंखला की प्रक्रिया पर पड़ेगा, कीट जनित रोगों के फैलने से मवेशियों की संख्या में कमी आएगी। एक नाजुक सी दिखने वाली तितली भी न केवल अपनी अलौकिक सुंदरता के लिए कीमती है बल्कि यह पौधों के परागण में सहायता करती है और साथ ही खाद्य श्रृंखला का एक महत्वपूर्ण हिस्सा भी है।

इस श्रृंखला में यदि एक कड़ी को भी हटा दें तो पारिस्थितिकी तंत्र में असंतुलन पैदा होगा, जिसके मानव जाति के लिए गंभीर एवं दूरगामी परिणाम होंगे। प्रतिदिन मानव आबादी की अग्रसर समस्याओं के हल के लिए मनुष्य को जैव विविधता को बढ़ावा देना चाहिए। यदि हमारे हॄदय में प्रकृति के लिए कोई स्थान नहीं है तो प्रकृति से अपेक्षा करना बेमानी है। बादल फटने की घटना, रौद्र बाढ़, भूस्खलन और अनकों जानलेवा बीमारी के रूप में प्रकृति के प्रकोप को आज कौन नकार सकता है ? यदि वन्य जीवन की इसी तरह से उपेक्षा की गई तो जल्द ही हम एक ऐसी दुनिया पाएंगे जो मनुष्य जीवन के अनुकूल नहीं होगी | क्या..? हम एक ऐसी ही दुनिया अपने उत्तराधिकारियों को सौंपना चाहते हैं, आज सवाल करना होगा क्या मनुष्य का लालच, उदासीनत पृथ्वी के विनाश का कारण तो बनते नहीं जा रहे हैं ? क्या आपकी, मेरी और हम सब की ख़ामोशी आने वाली पीढ़ियों के सवालों के जवाब दे पाएगी। “हमें अपनी कारों के लिए चौड़ी सड़कों, और चौड़ी सड़कों की जरूरत है, समय हर व्यक्ति का बहुमूल्य होता जा रहा है, कम से कम समय में दूरी कैसे पार की जाए यही सरकारों की आज प्रथमिकता है। हाईवे और हवाईअड्डों की नित नई परियोजनाऐं कहां तक सार्थक है तब जब वनों को एवं वन्यजीवों को बिना सोचे-समझे नष्ट कर दिया जाता है ?

इसी माह 2 से 8 अक्टूबर 2021 को वन्यजीव सप्ताह के रुप में मनाया जाना है, विडंबना यह है कि देहरादून में हम इसे मोहंड में 11,000 पेड़ों की कटाई के लिए चिह्नित किए जाने की खबर के साथ मना रहे हैं। यह विनाश दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर मात्र ग्यारह मिनटों को कम करने के लिए किया जा रहा है | ध्यान रहे कि जिन लोगों के लिए यह सुविधा दी जा रही है उनमें से बहुत से पर्यटक हैं। दून घाटी का वास्तविक आनंद मोहन्ड के शांत पहाड़ी वनों के मध्य से पक्षियों, हाथियों और तेंदुओं के पदचाप एवं उपस्थित के हैरत अंगेज अनुभव में है। क्या पशु, पक्षियों के आवास को नष्ट कर, परिदृश्य को परिवर्तित कर, अस्वाभाविक कर फिर हम बैठकर सोचेंगे कि हमारे राज्य का पर्यटन क्यों प्रतिकूल रूप से प्रभावित हो रहा है।

उत्तराखंड की सुंदरता मानव निर्मित नहीं है, यह मानवता को प्रकृति का उपहार है, जिसे पोषित और संरक्षित किया जाना अत्यंत ही आवश्यक है। 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर, वन्यजीवों के नरसंहार के खिलाफ शांतिपूर्ण विरोध ‘चलो मोहंड’ का आयोजन किया गया है। उत्तराखंड के जागरूक नागरिक अब इस विनाश लीला में भागीदारी होने से इनकार करते हैं और विकास के नाम पर उनके प्राकृतिक खजाने की लूट के विरोध में एकजुट हैं।

प्रदर्शनकारी सतत् विकास और शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व के लिए अपनी आवाज बुलन्द किए हैं। एक बार इन अमूल्य वृक्षों को काट देने के बाद इसे कोई पूर्ववत नहीं करता है। याद रखें हमें आज अपने लिए गए निर्णयों के साथ ही भविष्य में जीना पड़ता है, यह विरोध उन योजनाकारों से अनुरोध के रुप में है कि वे कीमती वन्यजीवों की बलि देने के बजाय बुद्धिमानी से विचार करें और वैकल्पिक तरीकों के बारे में सोचें। आम नागरिकों के हाथों में तख्तियां कह रहीं हैं – “वृक्ष रहित प्रदूषित, दुषित जलधाराओं एंव कूड़े के ढ़ेर पर बसा पहाड़ी देहरादून में आपका स्वागत है”, “हरियाली नहीं तो, वोट नहीं” “देहरा-डुम्ड”  “बधाई हो आपने 11,000 पेड़ों की बलि देकर 11 मिनट बचाए”  “आइए वन्यजीव सप्ताह मनाएं और देखें कि सड़कों के लिए पेड़ों को काटा जा रहा है और जानवरों के आवास नष्ट हो रहे हैं”, यह आसानी से देखा जा सकता है कि जीवन के विभिन्न क्षेत्रों और सभी उम्र के लोग अपने विरोध से अवगत कराने और इस विनाश भरे कदम को रोकने के लिए एक साथ आए। इस मुहिम में भाग लेने वाले संगठनों में आगास, बीन देयर दून देट, सिटीजन फॉर ग्रीन दून, डीएनए, डू नो ट्रैश, द अर्थ एंड क्लाइमेट इनिशिएटिव, द इको ग्रुप देहरादून, द फ्रेंड्स ऑफ दून सोसाइटी, फ्राईडे फ़ॉर फ्यूचर, आइडियल फाउंडेशन, खुशी की उड़ान चैरिटेबल ट्रस्ट, मैड़ बाए बी टी डी, मिट्टी फाउंडेशन, निरोगी भारत मिशन ट्रस्ट, पराशक्ति, प्रमुख, राजपुर कम्यूनिटी, तितली ट्रस्ट आदि शामिल थे |

एकजुटता पर जोर देते हुए पंजाबी समाज की महत्वपूर्ण भागीदारी: सुभाष कोहली

0

रुद्रपुर, उत्तरांचल पंजाबी महासभा के प्रदेश प्रभारी सुभाष कोहली ने पंजाबी समाज की एकजुटता पर जोर देते हुए कहा है कि एकजुट समाज ही स्वयं को मजबूत कर सकता है। जबकि बिखरा समाज दूसरों को मजबूत करता है। उन्होंने कहा कि पंजाबी समाज को मजबूत बनाने के लिए युवाओं और महिलाओं को पंजाबी सभा से जोड़े जाने का अभियान चलाया जाएगा।

प्रदेश उपाध्यक्ष कोहली रुद्रा होटल में उत्तरांचल पंजाबी महासभा द्वारा आयोजित जिला सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उधम सिंह नगर जनपद में जहां भी उत्तराँचल पंजाबी सभा की शहर इकाइयों का गठन नहीं हुआ है ,उन शहरों में शीघ्र ही इकाइयों का गठन किया जाए तथा पंजाबी सभा में महिलाओं एवं युवाओं को अधिकाधिक जोड़ा जाए ।प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि कोरोना काल में पंजाबी समाज ने धर्म ,जाति से ऊपर उठकर सेवा कार्य किया है जिसकी सर्वत्र प्रशंसा हुई है। उन्होंने कहा कि कोरोना से प्रभावित हुए पंजाबी परिवारों की मदद के लिए पंजाबी सभा को आगे आना चाहिए।

उत्तरांचल पंजाबी महासभा के प्रदेश महामंत्री चिमन लाल छाबड़ा ने पंजाबियों के एक जुट होने की अपील करते हुए कहा कि ब्लॉक, नगर पालिका,विधायक व सांसद स्तर पर पंजाबी समुदाय की अधिकाधिक भागेदारी होनी चाहिए तथा पंजाबी के सामने पंजाबी उम्मीदवार चुनाव ना लड़े ,इस पर ध्यान दिया जाना चाहिए।प्रदेश महामंत्री (गढ़वाल) हरीश नारंग ने कहा कि पंजाबी समाज को एक रहकर अपनी राजनीतिक शक्ति दिखानी होगी। सम्मेलन की अध्यक्षता पंजाबी सभा के जिला अध्यक्ष केवल कृष्ण बत्रा ने की जबकि कार्यक्रम का संचालन दीपक ठुकराल तथा उमेश पसरीचा ने किया ।इस अवसर पर जिला महामंत्री प्रीत ग्रोवर, जिला कोषाध्यक्ष विशाल फुटेला, खटीमा से मनोज छाबड़ा ,हरीश बत्रा, मनोज वाधवा, रमेश ढींगरा, जितेंद्र परुथी, रुद्रपुर से गौरव खुराना, मनोज खेड़ा,संजय जुनेजा, हरीश अरोरा, ओमप्रकाश अरोरा, विजय जग्गा, रवि सिडाना, गदरपुर से कृष्ण लाल सुधा, संजीव झाम, कृष्ण लाल अनेजा, सुरजीत बत्रा, सतीश अनेजा, विनोद ढींगरा, महिला पंजाबी सभा की जिला अध्यक्ष डॉ रचना अरोरा, रेनू अरोरा,शैली फुटेला, रजनीश बत्रा, शारदा नरूला,मंजरी बत्ता,प्रदेश युवा महामंत्री सुनील ठुकराल आदि मौजूद थे।

पंजाबी रत्न से सम्मानित
उत्तरांचल पंजाबी महासभा के जिला सम्मेलन में कोरोना काल में सराहनीय कार्य करने वाली संस्थाओं ,व्यक्तियों को पंजाबी रत्न से सम्मानित किया गया। इस दौरान जिंदगी जिंदाबाद के अध्यक्ष परमजीत सिंह चानना, शहीद भगत सिंह सेवा समिति के अध्यक्ष अरुण चुघ, रुद्रपुर राइजिंग फाउंडेशन के अध्यक्ष विजय आहूजा, जिम्मेदारी डॉट कॉम की अध्यक्ष दिव्यानी गाबा के अलावा हरविंदर सिंह चुघ तथा राजेंद्र चावला को शाल पहनाकर व स्मृति चिह्न देकर पंजाबी रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया।

रोशनी जन सेवा संस्था ने किया संगठन विस्तार, पूजा चौहान बनी वार्ड 9 की अध्यक्षा

0

देहरादून, रोशनी जन सेवा संस्था की एक बैठक संस्था की प्रदेश सचिव कृष्णा चौहान निवास स्थान पर आयोजित की गई |जिसकी अध्यक्षता संस्था के संस्थापक/अध्यक्ष गीताराम जायसवाल ने की और संचालन संस्था के महासचिव संजय कुमार ने किया | मीटिंग में सभी पदाधिकारियों ने अपने अपने विचार रखे और संस्था को मजबूत बनाने पर जोर दिया गया | संस्था के अध्यक्ष गीताराम जायसवाल ने कहा कि संस्था लगातार 6वर्षो से सामाजिक कार्ये कर रही है, कोरोना लाक डाउन में भी संस्था के पदाधिकारियों ने एक साथ मिलकर समाज के गरीब एवं जरूरत मन्द लोगों के लिए काम कर मिसाल कायम की |

संस्था इस दौरान कई जगहों पर गरीब और निर्बल वर्ग के लोगों को राशन किट के साथ साथ मास्क और सैनेटाइजर का वितरण किया | सेवाभाव के रुप संस्था जरूरत मन्द लोगों की मदद में सकारात्मक कार्य करने वाले लोगों पद देकर संगठन को मजबूती प्रदान कर रही है | इसी की सार्थक कड़ी में पूजा चौहान को वार्ड नं 9 की अध्यक्षा नियुक्त किया गया | इस अवसर पर पदाधिकारियों ने पूजा चौहान को बधाई देते हुए संस्था को मजबूत करने का आह्वॎन किया | अपनी नियुक्ति पर पूजा चौहान ने कहा कि मैं सभी युवाओं को संस्था के साथ जोड़ने का काम करुँगी और संस्था को मजबूती प्रदान करने का काम करुँगी, इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष गीताराम जायसवाल, महासचिव संजय कुमार, सचिव जशवंत सिंह, सहसचिव संगीता सैनी गुडडी चौधरी प्रचार सचिव लेखराज कोषाध्यक्ष रीना जायसवाल जोशना रावत आदि लोग उपस्थित रहे |

‘प्लास्टिक कचरा लाओ लजीज खाने का लुफ्त उठाओ’ मुहिम के तहत लोगों ने लिया खानेभका आनन्द

0

देहरादून, देश आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर अमृत महोत्सव मना रहा, आजादी के इस पर्व को यादगार बनाने के लिये केन्द्र सरकार कई योजनाओं को घरातल पर उतारने की तैयॎरी में है | इसी की सार्थक कड़ी में वेस्ट वरियॉर्स संस्था एवं पेसिफिक मॉल द्वारा ‘प्लास्टिक कचरा लाओ लजीज खाने का लुफ्त उठाओ’ जैसी एक सकारात्मक मुहिम की शुरुआत की गई |

इस मुहिम में देहरादून के लोगों ने भरपूर सहयोग किया, एक और 02 अक्टूबर को पेसिफिक मॉल में संस्था द्वारा लोगों को प्लास्टिक कचरे एवं उसके प्रबंधन के प्रति जागरूक करने के लिए एक स्टॉल लगाया गया, जिसमें लोगों द्वारा प्लास्टिक कचरा घर से लाने पर माल में खाना खाने के स्वाद का आनन्द लिया | वेस्ट वाॕरियर्स के नवीन सडाना ने बताया कि इस पूरी मुहिम के पीछे मकसद था कि लोग अपने घर पर उत्पन्न होने वाले प्लास्टिक कचरे को पहचाने और उसके रिसायकल के बारे में भी समझें | संस्था का उद्देश्य है कि दून को प्‍लास्‍टिक मुक्त बनाया जाय ताकि सुन्दर दून स्वच्छ दून का नारा हकीकत में सार्थक हो सके |

स्वच्छ भारत का बापू का स्वप्न अभी अधूरा :  आचार्य बालकृष्ण

0

हरिद्वार 2 अक्टूबर (कुलभूषण)   महात्मा गांधी तथा लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर पतंजलि विश्वविद्यालय के तत्वाधान में स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसका नेतृत्व पतंजलि विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य बालकृष्ण ने किया।

कार्यक्रम में आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी ने देश को गुलामी से मुक्त कराया परन्तु स्वच्छ भारत का उनका सपना अधूरा ही रहा। हमें बापू के अधूरे स्वप्न को पूरा करना है। उन्होने कहा कि स्वच्छता अभियान मात्र एक दिन साफ.सफाई करने से साकार नहीं होगा इसे हमें अपनी दैनिक जीवनचर्या में शामिल करना होगा। इसकी शुरूआत शिक्षण संस्थानों से करना सबसे बेहतर कदम है। देश का युवा सजग होगा तो समाज में जागरूकता स्वतः ही आएगी।

इस अवसर पर प्रति कुलपति डॉण् महावीर ने कहा कि हर व्यक्ति को स्वच्छता का संकल्प लेकर सफाई के प्रति अपने जिम्मेदारी को समझते हुए स्वच्छ भारत अभियान में सहयोग करना चाहिए।
कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के छात्र.छात्रओं ने पतंजलि योगपीठ के आसपास व दिल्ली.हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग के समीप सड़कों व नालियों में फैली गंदगी को साफ किया तथा ग्रामीण क्षेत्रों में घर.घर जाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।
स्वच्छता अभियान में डॉ वेदप्रिया आर्या डॉ निर्विकार डॉ नरेन्द्र डॉ संजय सिंह डॉ अभिषेक भारद्वाज डॉ अंजू त्यागी डॉ आरती डॉ कपिल शास्त्री स्वामी सोमदेव सहित विश्वविद्यालय के छात्र.छात्राओं ने सहभागिता की।

 

कर्मचारियों को किया सम्मानित

हरिद्वार 2 अक्टूबर (कुलभूषण)    गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर नगर निगम हरिद्वार में   एमएनए  दयानन्द सरस्वती    द्वारा  देश की दोनों महान पुरुष के चित्रों  पर पुष्प अर्पित किएण् जिसके पश्चात सभी अधिकारी एवं कर्मचारीगणों द्वारा पुष्प अर्पित किए ए एमएनए  के द्वारा सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई और सभी के साथ बैठकर महात्मा गांधी के प्रिय गीत गाए गएण् इसके पश्चात आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर आजादी के अमृत महोत्सव में स्वच्छता के प्रति किए गए उत्कृष्ट कार्यों के मद्देनजर स्वच्छता सम्मान प्रमाण पत्र भी   मुख्य नगर आयुक्त द्वारा दिए गए
इसके पश्चात सफाई मित्र अमृत सम्मान समारोह के   क्रम में करोना काल मैं फ्रंटलाइन वर्कर के रूप मे कार्य करने वाले समस्त कार्मिको को सम्मानित किया गया

पूरी दुनिया के लिए मिसाल है गांधी दर्शन: महावीर अग्रवाल

0

हरिद्वार 2 अक्टूबर ( कुलभूषण)  पतंजलि योगपीठ के प्रति कुलपति प्रोफेसर महावीर अग्रवाल ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जीवन दर्शन महान है। उनके दिखाए रास्ते पर चलकर ही देश का समग्र विकास और मानवता की सच्ची सेवा की जा सकती है। उन्होंने सभी से महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जीवन आदर्शों का अनुसरण करने का आह्वान किया।

प्रोफेसर महावीर अग्रवाल गांधी जयंती के मौके पर हरिद्वार नागरिक मंच की ओर से सेक्टर एक भेल स्थित गांधी उद्यान में आयोजित कार्यक्रम गांधी एक दर्शन और श्रद्धांजलि समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भारत जब अंग्रेजों की गुलामी सह रहा था तब देश को आजाद कराने के लिए महात्मा गांधी ने अहिंसा का रास्ता दिखाया जिसे पूरी दुनिया की मान्यता मिली। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी का व्यक्तित्व बेहद विराट था अहिंसा परमो धर्म का मूल मंत्र देकर उन्होंने पूरी दुनिया को भारत का महान दर्शन प्रदान किया । उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के व्यक्तित्व पर भी विस्तार से प्रकाश डाला और कार्यक्रम के आयोजन के लिए हरिद्वार नागरिक मंच साधुवाद दिया।
भेल के महाप्रबंधक कुलभूषण बत्रा ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पूरे विश्व के नेता थे । उनके जीवन दर्शन का अनुसरण करके ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकती है। पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जय जवान जय किसान के नारे का जिक्र करते हुए उन्होंने दोनों महापुरुषों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। भेल के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग प्रमुख राकेश मानिकताला ने भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
हरिद्वार नागरिक मंच के संस्थापक अध्यक्ष सतीश जैन ने कहा कि महात्मा गांधी महानायक थे। हरिद्वार नागरिक मंच उनके जीवन आदर्शों के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए सदैव ऐसे ही कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा।
हरिद्वार नागरिक मंच के अध्यक्ष जगदीश लाल पाहवा ने कहा कि देश को सदैव महात्मा गांधी के दर्शन के अनुसरण की जरूरत है। स्वच्छता का संदेश देकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने हम सभी को न केवल गंदगी से मुक्ति दिलाने की बात कही बल्कि विचारों की शुद्धता का भी मंत्र दिया। विचारों की शुद्धता रहेगी तो ही सकारात्मक सोच बनी रहेगी। कार्यक्रम को  देवेन्द्र षर्मा व डा विषाल गर्ग ने भी सम्बोधित किया ।

कार्यक्रम का संचालन आयोजन संस्था के पूर्व अध्यक्ष प्राचार्य एसएमजेएन कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर सुनील बत्रा और हरिद्वार नागरिक मंच के महामंत्री राजेश शर्मा ने किया।
समारोह सचिव विश्वास सक्सेना और कुलभूषण शर्मा ने आगंतुकों का आभार जताया। इस अवसर पर विभिन्न सामाजिक क्षेत्रों में अग्रणीय योगदान कर सहयोग करने वालो लोगो को सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में प्रेस क्लब के  अध्यक्ष राजेंद्र नाथ गोस्वामी कांग्रेस नेता अनिल भास्कर योगाचार्य योगी रजनीश समाजसेवी डॉ महेंद्र आहूजाए डॉ महेश राणा रवि कश्यप प्रमोद शर्मा मनोज खन्ना विकास झा श्रमिक नेता विकास कुमार सिंहए पूर्व पार्षद रवि धींगरा बाबू सिंह आदि ने भी महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
इस मौके पर एसएमजेएन कॉलेज के छात्र छात्राओं अनन्या भटनागर मुकुल कुमारए और लक्ष्य जोशी ने रामधुन और गांधी दर्शन पर आयोजित भजन  प्रस्तुति दी ।

 

अविरल ने किया नगर निगम हरिद्वार के साथ मिलकर वेस्ट टू आर्ट प्रदर्शनी का आयोजन

हरिद्वार 2 अक्टूबर (कुलभूषण)   प्रोजेक्ट अविरल ;अलायंस टू एंड प्लास्टिक वेस्ट जी आई ज़ेड साहस एन जी ओ तथा वेस्ट वैरियर्स सोसाइटी के सहयोग से संचालित पायलट परियोजनाद्ध हरिद्वार शहर में नगर निगम के साथ मिलकर गंगा में प्लास्टिक कचरे के प्रदूषण को कम करने के उद्देश्य से काम कर रहे हैं। इसी साझेदारी के अंतर्गत अविरल ने नगर निगम हरिद्वार के साथ मिलकर वेस्ट टू आर्ट प्रदर्शनी का आयोजन किया।
यह कार्यक्रम भारत सरकार के आज़ादी का अमृत महोत्सव अभियान के अन्तर्गत कराया गया जिसके मुख्य अतिथि के रूप में नगर महापौर अनीता शर्मा के साथ नगर निगम के सभी कर्मचारी एवं आम नागरिक मौजूद रहे । इस कार्यक्रम में स्कूली छात्रोंए स्वयं सहायता समूहों तथा आम नागरिकों द्वारा कचरे से बनी कलाकृतियों तथा वस्तुओं की प्रदर्शनी लगायी गयी ।

जिनमें आनन्दमयी सेवा सदन  म्यु महिला इंटर कालेज डी ए वी पब्लिक स्कूल पन्ना लाल भल्ला इंटर कालेज म्यु इंटर कालेज ज्वालापुर व्हिजकीड्स इंटरनेशल स्कूल के छात्र.छात्राओं तथा हरिद्वार के अन्य प्रतिभागियों ने भाग लिया। कचरे एवं बेकार पड़ी वस्तुओं से बनी इन कलाकृतियों को इस अनूठी प्रदर्शनी में आगंतुकों के लिए नगर निगम स्थित सभागार के पार्क में 1 अक्टूबर से तथा 2 अक्टूबर को सुबह 8 बजे से 11 बजे तक रखा गया। इस कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले स्कूलों को मेयर अनीता शर्मा    द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।  मेयर द्वारा बच्चो के प्रयास की सराहना करते हुए कहा गया कि ऐसे कार्यक्रम लोगों में प्लास्टिक कचरे के प्रति जागरूकता बढ़ाते है तथा कूड़े कचरे को एक अलग दृष्टि से देखने के लिए भी प्रेरित करते है। इस पूरे कार्यक्रम में 250 से अधिक प्रविष्टियां प्रदर्शन के लिए लाई गयी इस कार्यक्रम से लोगो को कचरे को अलग करने के लाभ के साथ साथ उसके मूल्य को समझाने का एक प्रयास टीम अविरल द्वारा किया गया।

इस कार्यक्रम के प्रथम दिन हरिद्वार के जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय नगर आयुक्त दयानन्द सरस्वती सहायक नगर आयुक्त तनवीर मारवाह के साथ साथ सफाई निरीक्षक अर्जुन सिंह सुनीत कुमार विकास आदि ने शिरकत की। कार्यक्रम के दूसरे दिन स्कूली बच्चे तथा शिक्षक शिक्षिकाएं तथा अन्य लोग इस कार्यक्रम को देखने के लिए आए।

तेजस्वनी चैरिटेबल ट्रस्ट एवं बिज़नेस एसो की ओर से चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित

0

देहरादून। दो अक्टूबर गांधी एवं शास्त्री जी की जयंती पर तेजस्वनी चैरिटेबल ट्रस्ट एवं बिज़नेस एसो की ओर से अपने सपने संस्था के साथ चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्वच्छ भारत अभियान के तहत पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए बच्चों ने एक से बढ़ कर एक चित्र बनाये। प्रतियोगिता में 25 बच्चों ने प्रतिभाग किया जिन में से 6 बच्चों को ट्रॉफी दे कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर संस्था की अध्यक्ष प्रिया गुलाटी ने कहा कि चित्रकला प्रतियोगिता बच्चों के मन के विचार जानने का सबसे उत्तम माध्यम है। जो वो बोल कर या लिख कर व्यक्त नहीं कर सकते उनको अपने चित्रों के माध्यम से बता सकते है। इस मौके पर तेजस्वनी बिज़नेस एसो की देहरादून चैप्टर हेड त्रिशला मालिक ने सभी को 2 अक्टूबर के महत्व को साझा किया। वहीं समाजसेवी रमा गोयल एवं अर्चना यादव बतौर मुख्यातिथि मौजूद रहीं। दोनों ने विजेता छह बच्चों सिमरन रावत,अजय, रोहित, माधुरी, देवानंद, अंशिका कुमारी को सर्टिफिकेट एवं ट्रॉफी प्रदान की तथा अन्य सभी को सर्टिफिकेट प्रदान किये। सभी बच्चों के लिए गांधी जयंती के उपलक्ष्य में जलपान का भी इंतेजाम किया गया था। कार्यक्रम में अपने सपने संस्था के अध्यक्ष एवं संस्थापक अरुण कुमार यादव एवं तेजस्वनी चैरिटेबल ट्रस्ट की ट्रस्टी रीता गुलाटी मौजूद रहे।

महात्मा खुशीराम सार्वजनिक पुस्तकालय एवं वाचनालय का 100वीं शताब्दी समारोह, कवि सम्मेलन, जीके क्विज, ओरियंटेशन वर्कशाप का होगा आयोजन

0
देहरादून, उत्तराखण्ड़ सुविख्यात महात्मा खुशीराम सार्वजनिक पुस्तकालय एवं वाचनालय अपने स्थापना 100वें वर्ष में प्रवेश कर गया है, इस गौरवपूर्ण क्षण को साकार करते हुये संस्था 2 अक्टूबर गांधी जयन्ती से 4 अक्टूबर तक अपना स्थापना दिवस समारोह मना रही है | इस अवसर पर कवि सम्मेलन, जीके क्विज, ओरियंटेशन वर्कशाप के आयोजन साथ स्मारिका और वेब साइड भी लाॕच की जायेगी |
स्थापना समारोह के प्रथम दिवस पर वाचनालय के प्रेक्षागृह में श्रद्धांजलि सभा से स्थापना समारोह की शुरूआत हुई | तीन दिन तक चलने वाले इस समारोह में प्रथम दिवस पर पुस्तकालय के दिवंगत संस्थापक ट्रस्टी सदस्यों को याद किया गया और उनके परिवार से आये परिवारिक सदस्य के माध्यम से उन्हें सम्मानित किया गया | उल्लेखनीय हो कि वर्ष 1921 में महात्मा खुशीराम और राय बहादुर उग्रसेन के अथक प्रयास से यह खुशी राम सार्वजनिक पुस्तकालय और वाचनालय अपनी क्रियाशीलता के 100 वर्ष पूरे कर रहा है |
कार्यक्रम में संस्थापक परिवार के सदस्यों में डा. अंजुला सागर और रमन मुलतानी अतिथि के रुप में मौजूद रहे | पुस्तकालय के संस्थापक महात्मा खुशीराम और रायबहादुर उग्रसेन को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी | इस अवसर पर युवा गीतकार आदित्य पंत ने अपनी गायकी से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया, आदित्य ने गांधी जी का प्रिय भजन वैष्णव जन को…! गाकर श्रोताओं का दिल जीत लिया | उनके साथ तबले पर निर्मल से संगत दी |
शताब्दी समारोह पर अपने उद्बोधन में डा. अंजुला सागर ने कहा कि मुझे खुशी है कि हमारे परिवार के द्वारा स्थापित यह वटवृक्ष आज अपनी स्थापना के 100 वर्ष पूरे कर रहा है और मैं इस समारोह की साक्षी बनी हूं | संस्थापक परिवार के सदस्य रमन मुलतानी ने कहा कि यह हर्ष का विषय कि महात्मा खुशीराम और राय बहादुर उग्रसेन जी द्वारा स्थापित इस पुस्तकालय से आज हमारी युवा पीढ़ी लाभान्वित हो रही है, श्री मुलतानी समारोह के आयोजकों को भी आमंत्रण के लिये धन्यवाद दिया |
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये अध्यक्ष विजय बंसल ने कहा कि हमारा प्रयास पुस्तकालय को उत्तरोत्तर आगे की ओर ले जाना है | उन्होंने कहा कि जल्द ही हम इस पुस्तकालय को डिजिटल श्रेणी में लाने की ओर आगे बढ़ रहे हैं | कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय युवा पुरस्कार से सम्मानित जगदीश बाबला ने किया | समापन वक्तव्य सचिव संजय श्रीवास्तव ने दिया, इस अवसर पर कोषा गुंजन नागलिया, दीक्षा पंत, के. जी. बहल, हिमांशु भट्ट, राकेश अग्रवाल, पीताम्बर दत्त जोशी, कवि राजेन्द्र रतूड़ी ‘निर्मल’, सोहन सिह रजवार, विजय पाहवा आदि के साथ बड़ी संख्या में पुस्तकालय में अध्ययन करने आने वाले युवा मौजूद थे |